ad

Friday, June 28, 2024

राजस्थान पैशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम दुबे को किया नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजस्थान पैशनर्स मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टांक ने कोटा संभाग प्रभारी विद्यासागर की सहमति से बूंदी मंच के जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम दुबे को नियुक्त किया है 
उन्होंने दुबे को निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र जिला कार्यकारिणी का गठन करे तथा जिले की सभी उप शाखाओं का गठन भी करें ।
राजस्थान पैंशनर्स मंच के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी दी कि बूंदी जिले में पैशनर आम समस्या से जूझ रहा था उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा था। इन्हीं विषयों को लेकर आज दिनांक 28 जून शुक्रवार को दोपहर एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान पैंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे को पद भार ग्रहण करवाया तथा उनको माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक को पैशनर मंच के सक्रिय सदस्य पं ओमप्रकाश तलवास , भंवर लाल बैरवा , मोहम्मद रफीक, छुट्टनलाल शर्मा, शम्भू दयाल मेहरा, ज्योतिषाचार्य विद्या शंकर शर्मा , नंद प्रकाश शर्मा "नंजी", रवि शंकर गौतम, बृज सुंदर शर्मा, शम्भू दयाल कश्यप, वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम पारीक,सहित पैंशनर समाज के काफी लोगों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बूंदी जिले के पैंशनर काफी समय से अपने आपको अकेला महसूस कर रहे थे उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था । आर जी एच एस के माध्यम से मिलने वाली दवाईयों के लिए पैंशनर्स दर दर भटक रहा था उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा था। मंच के गठन से पैंशनर्स काफी राहत महसूस कर रहा है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। बैठक में अनिल गुप्ता , मेहंदी हसन बोहरा, लीलाधर मिश्रा, मनोज जोशी वेद प्रकाश सीहर, मूल चंद शर्मा, सहित काफी संख्या में पैशनर मौजूद थे। गोष्ठी में मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने कहा कि अब समय आ गया है कि पैंशनर्स जो काफी समय से अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा था उन्हें राहत मिलेगी। मंच उनके लिए चौबीस घंटे तैयार रहेगा । मैं सदैव मन, वचन,कर्म से उनके सुख-दुख में भागीदार रहूंगा । और शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी घोषित करूंगा

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...