ad

Sunday, September 29, 2024

गुर्जर समाज के निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनित हुवे रामस्वरूप धगाल

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गुर्जर समाज की मासिक जिला बैठक देवनारायण मंदिर बुन्दी बाइपास रोड पर संपन्न हुई
जिसमे गुर्जर समाज के संरक्षक के निर्देश पर पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यनारायण खाटरा व पन्ना लाल धाभाई ने प्रस्ताव रखा जिसने सर्वसमिति से समाज के सेकड़ो लोगो ने रामस्वरूप धगाल को जिलाध्यक्ष मनोनीत कर माला साफा पहना कर स्वागत कर बाजार के मुख्य मार्ग में जुलूस के साथ निकाला।
पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक श्योजी धगाल ने बताया की जब से मंदिर की स्थापना हुई है तब से जिलाध्यक्ष समाज की सर्वसमति से बनाया गया है समाज कभी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं रहा समाज में एकता का परिचय हो किसी प्रकार मतभेद ना समूह ना बने इसलिए कभी समाज में चुनाव कर अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ।
पूर्व जिलाध्यक्ष स्व देव लाल चाँदना के स्वर्गवास के बाद नए जिलाध्यक्ष की घोषण ना होने तक गणेश लाल हूंन को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जो मंदिर,छात्रवास व अन्य व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गए जिनका कार्यककाल खत्म होने पर आज दूसरी मासिक बैठक में समाज के लोगो ने जिलाध्यक्ष को मनोनीत किया व तय किया की जिसका कार्यकाल केवल 2 वर्ष का होगा जिस से समाज के हर वर्ग व हर क्षेत्र के लोगो को समाज की सेवा करने का मौका मिलेगा 
कार्यकारणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा व आगामी भगवान देवनारायण ज्यंति की तैयारी व कन्या छात्रवास,छात्रावास में भोजन के लिए मेस की वयवस्था व विभिन मुद्दों पर की जाएगी।
नवनिर्मित जिलाध्यक्ष धगाल ने समाज के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया,अपने जिम्मेदारी को पूर्ण जिम्मेदारी व ईमानदारी से निभाने का वचन दिया व समाज को एकता सूत्र बँधाने बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके रहने भोजन की वयवस्ता करने को कहा।
बैठक में तालेरा पूर्व सरपंच रामकिशन चाँदना,पन्ना लाल धाभाई,सत्यनारायण खाटरा,गणतंत्र गुर्जर,अनिल तंवर,उदयलाल गुर्जर,नैनवा पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रेम गोचर,बछराज कोली,हरिशंकर मोटसर,शिवराज डोई,अर्जुन गुर्जर,एडविकेट गोपाल गुर्जर,किशन भातडिया,भीमराज गुर्जर,सरपंच सोजी गुर्जर,खेमराज गुर्जर,भेरू गुर्जर,सरपंच राम लाल गुर्जर,मोहन भड़ाना,घासी लाल गुर्जर,हर लाल गुर्जर,हीरा लाल सुहरी,सोजी महाराज,रामेश्वर गुर्जर,पप्पू धगाल,मनोहर गुंजल, जगदीश बागड़ी,मुकेश गोचर,राम लाल गुर्जर,रामेश्वर गुर्जर,पूर्व, छात्र संघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर,विष्णु गुर्जर,भेरू खटाना,किशन गुर्जर,लक्ष्मन धगाल,हेमराज उमरवाल,महावीर गुर्जर,भंवर डोई,शंभु तंवर, रंगलाल गुंजल, नीमलाल धांगड, भेरू लाल भड़ाना, कन्हैयालाल चाड मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...