राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
संयुक्त व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन ने बताया कि इंदिरा मार्केट और पुरानी धन मंडी की सड़कों के निर्माण के लिए नगर परिषद का घेराव किया गया था जहां पर जल्द ही सड़कों की दुर्दशा सुधारने को लेकर लिखित में लेने पर अड़े व्यापारी
नगर परिषद आयुक्त को गैर जिम्मेदाराना रवेये पर सुनाई खरी-खोटी
कांग्रेस पार्षद टीकम जैन से भी व्यापारियों की हुई तू तू मैं मैं
टीकम जैन के अडेले रवैए से नाराज हुए व्यापारी
30 मिनट तक चली बहस बाजी के बाद नगर परिषद आयुक्त ने
इंदिरा मार्केट व पुरानी धान मंडी व्यापार संघ से जुड़े व्यापारीयों द्वारा सड़क निर्माण व साफ सफाई व्यवस्था के कर्मचारियों को लगाने की मांग को लेकर नगर परिषद का घेराव किया गया नगर परिषद के आयुक्त द्वारा लिखित में 10 तारीख तक इंदिरा मार्केट में पुरानी धानमंडी रोड का पैच वर्क वह कुछ दिनों बाद सीसी रोड निर्माण कराने के आश्वासन के बाद व्यापारी माने । इस दौरान अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, दीपक बायर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरषोत्तम बायर, संरक्षक अशोक मालू, सोहन तोषनीवाल, महबूब करिश्मा, विकास मित्तल, दिनेश बिलोची, महावीर भड़कताया, आगम जैन, शीतल दास, विजय रंगवानी, भानु जैन, सन्नी प्रोविजन, जीतू राजानी, शिंटू जैन, विजयवर्गीय , सुरेंद्र जैन, अक्षय, यश इत्यादि कई व्यापारी मौजूद थै।
No comments:
Post a Comment