ad

Sunday, October 30, 2022

संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी ने लोकसभा अध्यक्ष से ऑनलाइन मार्केटिंग के उचित मापदंड व जयपुर, अजमेर, मुंबई से बूंदी रेल लाइन को जोड़ने का ज्ञापन दिया।

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
 संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के बूंदी आगमन पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कालू लाल जांगिड़ के निजी आवास पर तिरुपति विहार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को साफा बांध माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार को बात पहुंचाने का प्रयास किया जिसमें वर्तमान में सबसे गम्भीर समस्या ऑनलाइन मार्केटिंग जिससे बाजारों से जुड़े दुकानदारों छोटे-मोटे व्यापारियों पर बेरोजगारी बढ़ने के साथ - साथ दुष प्रभाव पड़ रहा है इसके कारण सभी छोटे-मोटे रोजगार व व्यापार समाप्त हो रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष जी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन मार्केटिंग पर उचित मापदंड निर्धारित कर इस पर अंकुश लगाने व उचित समाधान की मांग संयुक्त व्यापार महासंघ ने की ।
बूंदी शहर के लिए राष्ट्रीय रामगढ़ अभ्यारण की घोषणा करवाने एवं पैलेस ऑन व्हील के रुकाव पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा मांगी कि गई की बूंदी में पर्यटन व विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसकी कनेक्टिविटी अजमेर जयपुर लाइन सहित मुंबई से जुड़ना सबसे महत्वपूर्ण है अतः बूंदी का इन सभी मार्गो से जुड़ाव प्रारंभ किया जाए इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, संयुक्त व्यापार महासंघ सलाहकार जगदीश राजपुरोहित, प्रोविजन व्यापार संघ अध्यक्ष रवि जयसिंघानी, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम स्वामी, आईटी एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश योगी उपाध्यक्ष अभिषेक वधवा, खाईलैंड व्यापार संघ उपाध्यक्ष भंवर सिंह टेलर, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन सलाहकार मुकेश जैन, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप गलानी ,उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बेहेडिया, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल,फुटवियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर,सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना,

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...