ad

Friday, December 30, 2022

चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या से अक्रोषित ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख कर लगाया जाम

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 30 दिसंबर 2022 जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र में लबान स्टेशन तिराहे के निकट   लगे एक शराब ठेके के पास अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया  हमले में कोटा खुर्द निवासी 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। करीब डेढ़ महीने पहले एक युवक द्वारा किए गए सुसाइड मामले को लेकर रंजिश यह हत्या करना बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सूचना पर पहुंची देईखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर, मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कोटा-दोसा मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया आरै हमलावरों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की जा रही है।

पुलिस अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही लाखेरी पुलिस उप अधीक्षक नतिशा जाखड़ भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। साथी मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। दिन दहाड़े हुई उक्त घटना से इलाके में सनसनी फेल गई। ग्रामीण आक्रोश व्यक्त कर रहे है।


बाईक स्टार्ट नहीं हुई तो मौके पर हुए छोड़ फरार
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 के करीब देई खेड़ा थाना क्षेत्र के लबान स्टेशन तिराहे पर लगे शराब ठेके के निकट एक युवक पर 2 बाईक लेकर पहुंचे 4-5 हमलावरों ने चाकू से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर उसके शरीर गोद दिया जिससे कोटा खुर्द निवासी हरिओम मीणा उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दुध डेयरी की गाड़ी चलाता था। हमलावरो की एक बाईक स्टार्ट नहीं हुई जिसे वे मौके पर ही छोड़ फरार हो गए है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...