ad

Thursday, April 6, 2023

10 अप्रैल डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 268 वीं जयंती पर लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 होम्योपैथिक नोडल अधिकारी, मूकेश कुमार मीना बूंदी ने बताया कि होम्योपैथिक निदेशालय के आदेशानुसार होम्योपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 268 वीं जयंती, विश्व होम्योपैथिक दिवस दिनांक 10/04/23 के शुभ अवसर पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, रजत ग्रह बूंदी में सुबह 8:00 से 2:00 तक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
स्पेशलिटी क्लीनिक में त्वचा संबंधी रोग, दाद, खुजली, सोरायसिस, सफेद दाग, चेहरे पर झाइयां, फुंसियां, श्वसन संबंधी रोग खांसी जुखाम, एलर्जी जुकाम, उदर रोग मैं गैस बनना, खट्टी डकार आना, कब्ज रहना, पाइल्स की समस्या, महिला संबंधी रोग सफेद पानी की शिकायत, पेशाब में जलन, पीसीओडी, गुर्दा/पथरी रोग, तनावग्रस्त रोग, शिशु संबंधी रोग एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन दी जाएगी एवं समस्त प्रकार के रोगों का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...