ad

Wednesday, May 17, 2023

13 सो बीघा में नंदीशाला बनाने की घोषणा से गौ भक्तों में खुशी की लहर आतिशबाजी कर चांदना जिंदाबाद के लगाए नारे

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गोपाल गो सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी में बताया कि
जिले में बेसहारा नंदी गोवंश की हो रही दुर्दशा से आम जन को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था
जिसके लिए गोपाल गो सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से संघर्ष करता आ रहा था कई बार धरना प्रदर्शन ज्ञापन देकर नंदी शाला खोलने की मांग करते आ रहे थे पिछले दिनों हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर गोपाल गो सेवा संस्थान द्वारा नंदी शाला निर्माण की मांग को लेकर 1 माह तक धरना दिया गया था यहां पर खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना पहुंचे थे और संस्थान के प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में काफी बड़ी नंदी शाला खोलने का आश्वासन दिया था बेसहारा नंदी गोवंश का दर्द समझते हुए एवं आम जन की समस्या का समाधान करने के लिए राज्यमंत्री अशोक चांदना द्वारा रेण में 13 सो बीघा मैं नंदी गौशाला खोलने की घोषणा की है
जिससे जिले के समस्त बेसहारा गोवंश को आसरा मिल सकेगा
नंदी गौशाला खोलने की सूचना मिलने पर गोपाल गौ सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर गई और आज कार्यकर्ताओं द्वारा अहिंसा सर्किल पर आतिशबाजी कर अशोक चांदना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए अशोक चांदना जिंदाबाद हमारा नेता कैसा हो अशोक चांदना जैसा हो के नारे लगाए, एवं जोरदार आतिशबाजी कर व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशियां मनाई इस दौरान गोपाल गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा सचिव गोपाल माहेश्वरी कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर भवानीशंकर मेघवाल एड.ओम मेघवाल कौशल यादव शिवराज गुर्जर मधु यादव शिवराज यादव अभिमांशुसिंह सोनू गुर्जर विक्रम बंजारा राजेंद्र सिंह रमेश सैनी कुलदीप गुर्जर लटुर मेघवाल मोहित मीणा दीपचंद मीणा नरेंद्र मीणा मनोज प्रजापत रामबाबू श्रृंगी खाना जी मुकेश वर्मा जगदीश मेघवाल भीम शंकर सैनी तुलसीराम सैनी बनवारी यादव आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...