ad

Saturday, July 29, 2023

विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर महाराजा वंशवर्धन सिंह के संरक्षण में द नाहर फाउंडेशन का किया गठन

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गणेश वंदन के साथ की गई इस अवसर पर घोषित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य , उपाध्यक्ष महाराजा बलभद्र सिंह, सचिव संजय खान ने द नाहर फाउंडेशन के भविष्य में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी इस अवसर पर "बून्दी में बाघ संरक्षण व इको टूरिज्म की सम्भावना" विषय पर संगोष्ठी रखी गयी आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एस डी एम सोहन लाल (IAS), विशिष्ट अतिथि डीसीएफ रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व संजीव शर्मा, डीसीएफ बून्दी तरुण कुमार मेहरा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने की इस अवसर पर अतिथि संजीव शर्मा व तरुण कुमार मेहरा ने वन्यजीव संरक्षण, बाघ संरक्षण पर विस्तार से सरकारी कार्यक्रमों की बात की एवं स्वयंसेवी संस्थाओं/NGO के सहयोग की अपेक्षाएं जतायी पूर्व मानद वन्यजीव पृथ्वी सिंह राजावत ने अन्तराष्ट्रीय बाघ दिवस के उद्देश्य, आमजन को बाघों के संरक्षण के लिए जागरूक करने और उन्हें इस गम्भीर मुद्दे के बारे में सोचने प्रेरित करने की बात की अध्यक्षता कर रहे द नाहर फाउंडेशन के संरक्षक महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने बाघों की आबादी के प्रभावी प्रबंधन व इको टूरिज्म के लिए फाउंडेशन के सहयोग से हरसम्भव प्रयास करने व युवाओं को फाउंडेशन से जुड़ने की अपील की सर्वदमन शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, विकास पांचाल, अश्वनी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर पूर्व रेंजर रामप्रसाद बोयत,वनरक्षक चौथमल साहू,पुरषोत्तम पारीक, डॉ नरेश शर्मा, टूरिज्म से जोगेंद्र सिंह,अश्विनी शर्मा,महेंद्र सिंह, विजय सिंह सोलंकी, महावीर प्रसाद शर्मा Bsnl, व्याख्याता हरिओम शर्मा,व्याख्याता अशोक किराड़, सिल्वन क्वार्डस,पृथ्वी सिंह खींची गुड़ा फार्म,भानुप्रताप सिंह गुड़ा फार्म,डाबेटा सरपंच भानुप्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह खींची गुड़ा,नंजी शर्मा, सुनील जांगिड,भानुप्रताप सिंह सोलंकी नारायणपुर, पूरणमल, सुमित आर्य, सरदार मलकीत सिंह, हर्षवर्धन सिंह सोलंकी, डॉ जुनैद, एडवोकेट शिफाउल हक़ सर्वदमन शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, विकास पांचाल,सागर जैन, रवि, कृष्णकांत नारायण सिंह राजकुमार राठौर, राजेश खटीक, गोविंद सिंह हाड़ा,राजवीर सिंह, रक्खी राज सिंह,राम नरेश, सरदार संदीप सिंह आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संजय खान ने किया कापरेन महाराजा बलभद्र सिंह ने अतिथियों व संगोष्ठी में उपस्थित सदस्यों का आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...