बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि बूंदी निवासी मरीज दीपक को गंभीर बीमार होने पर कोटा मेडिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया था जहा पर मरीज को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त एसडीपी की सख्त जरूरत थी
मरीज के साथ मात्र एक महिला होने की वजह से कही से भी रक्त की व्यवस्था नहीं होने पर
राजेश खोईवाल के फ़ोन कर मदद करने को कहा तो खोईवाल ने कोटा शांति सेवा समिति की अध्यक्ष रविकांत सासना को मामले की गंभीरता से अवगत कराया गया तो शांति सेवा समिति के अध्यक्ष रविकांत ससना कोटा एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचे एवं स्वयं ने 115 वी बार रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया
रविकांत सासना पुर्व में अब तक 98 बार एसडीपी एवं 16 बार रक्तदान कर चुके है
यह 115 बार एसडीपी डोनेशन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है
No comments:
Post a Comment