बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अखिल भारतीय धाकड़ यूवा संघ और छात्र परिषद की संयुक्त बैठक रामगंज बालाजी स्थित राधिका होटल में सम्पन्न हुई बैठक में पांच सितंबर को धरणीधर जन्मोत्सव के अवसर पर बूंदी में भव्य रैली निकालने और रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई जिलाध्यक्ष बद्री लाल धाकड़ ने एकजुटता के साथ आगे बड़ने के लिय कहा, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन धाकड़ ने रैली को भव्य बनाने के लिय युवाओं को आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिय कहा, छात्र संघ अध्यक्ष विजय धाकड ने घर घर जाकर पीले चावल बांटकर निमंत्रण देने को कहा इस दौरान मंडल अध्यक्ष छोटूलाल धाकड, धाकड़ छात्र परिषद उपाध्यक्ष रामदयाल धाकड, दिनेश धाकड़ ने भी अपने विचार रखे बैठक में मोहित धाकड़ धाकड़ छात्र परिषद महासचिव, राहुल धाकड़ धाकड़ छात्र परिषद सचिव ,दिनेश लोकेश धाकड़, दिनेश धाकड़ (डी के सर),राजेन्द्र धाकड़, उमाशंकर धाकड़, अशोक धाकड़,प्रेम धाकड़, कुलदीप धाकड़, सुनील धाकड़, विशेष धाकड़, अजय धाकड़, धर्मराज धाकड़, रवि धाकड़, शिवराज धाकड़,तुलसीराम धाकड़, चेतन धाकड़, चंद्रप्रकाश , धनराज नागर, सियाराम धाकड़, पवन धाकड़,महेश धाकड़,देवेंद्र धाकड़, महादेव धाकड़, कुलदीप धाकड़, शुभम धाकड़, सुदाम धाकड़, महेश धाकड़, दीपक धाकड़, सियाराम धाकड़, सत्यप्रकाश धाकड़ आदि सभी धाकड़ बधु एकत्रित हुए ।
और अंतिम में यह निर्णय लिया गया की बूंदी में इस बार धरणीधर जन्मोत्सव के दिन 5 सितम्बर को भव्य रैली निकाली जाएगी
No comments:
Post a Comment