बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
विकास नगर वार्ड नंबर 6 में आज शॉपिंग सेंटर से लखोटिया जी के मकान तक लगभग 14 लख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भूमि पूजन कर सभापति मधु नुवाल ने निर्माण कार्य शुरू करवाया इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी पूर्व प्रधान भगवान नुवाल क्षेत्रीय पार्षद पार्षद रवि शंकर गौतम शांति सोनी उपस्थिति इस अवसर पर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हारून भाई, यूथ क्लब के अध्यक्ष हिमांशु जैन नवीन पोखरा कुलदीप सिंह हाडा,अरविंद सिंह एडवोकेट,गयासुद्दीन भट्टी,मदन सिंह नरूका रामप्रसाद सेन नारायण झंवर,कमल सैनी,महेश चंद्र मित्तल,गोवर्धन लाल जैन,गिरीश जैन,साकिर भाई शाहिद बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment