ad

Sunday, August 27, 2023

खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए - भगवान सिंह चौहानखिलाड़ियों के लिए हमेशा समर्पित रहने का आश्वासन दिया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी हाई सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता वॉलीबॉल कबड्डी थ्रो बॉल आदि प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ने 8 साल से 17 साल के बच्चे - बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे खेलों से गांव शहर मैं छुपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती है और आज के बच्चे बच्चियों में छुपी हुई प्रतिभा का पता चलता है ऐसे खेलों से बच्चों का उत्साहवर्धन भी होता है ऐसे खेल समय-समय पर होते रहना चाहिए हमें खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को देखा गया चौहान ने खिलाड़ियों से हर समय उनके लिए समर्पित रहने की बात कही कार्यक्रम की अध्यक्षता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गयासुद्दीन भट्टी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता गोवारी लाल गुर्जर रहे है आयोजन करताओ ने अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ कोच वकाब खान उनकी टीम के साथियों ने स्वागत अभिनंदन किया आयोजन करताऔ ने भगवान सिंह चौहान को साफा माला पहनाई अतिथियों ने 1-1 खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बधाई दी और उत्साहवर्धन किया चौहान ने एक पारी खेली जीते हुऐ खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए उनके साथ सोहन जी धाभाई राकेश मीणा अभिषेक शर्मा कन्हैया लाल गुर्जर नेवालाल गुर्जर प्रतीक शर्मा मुकेश मीणा चंदन वर्मा शाहिद हुसैन साबिर खान मुकेश मीणा आदि शामिल थे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...