ad

Saturday, August 26, 2023

गौतम महिला मंडल द्वारा जिले में शांति समृद्धि एवं बरसात की कामना को लेकर किया श्री नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक पाठ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 गौतम महिला मंडल बूंदी द्वारा जिले में शांति समृद्धि एवं बरसात की कामना को लेकर श्री नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक पाठ पंडित देवेंद्र जी शर्मा के द्वारा किया गया गौतम महिला मंडल ने जिले में बरसात नहीं होने से समस्त किसानो की दुर्दशा को देखते हुए भोलेनाथ से प्रार्थना की साथ ही नंद उत्सव को लेकर एक साधारण बैठक भी आयोजित की गई जिसमें श्रीमती श्वेता शर्मा को संयोजक एवं श्रीमती भावना गौतम को सहसंयोजक चुना गया जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया एवं आगमी कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा अनीता शर्मा श्वेता शर्मा नीलिमा शर्मा भावना गौतम दीप्ति शर्मा उमा गौतम हेमा गौतम कल्पना शर्मा आशा शर्मा रिचा शर्मा शोभना तिवारी एवं अन्य महिलाएं मौजूद रही

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...