ad

Saturday, August 26, 2023

रामेश्वर तिराया के महंत सनी गिरी जी महाराज को देवलोक मगन हो जाने पर अखाड़े के साधु संत महंत किया चादर विधि का कार्यक्रम विधि विधान के साथ किया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) रामेश्वर तिराया के महंत सनी गिरी जी महाराज को देवलोक मगन हो जाने पर  अखाड़े के साधु संत महंत किया चादर विधि का प्रोग्राम विधि विधान के साथ किया गया इसी दौरान मीडिया प्रभारी सूरज राठौर ने बताया कि जिसमें अखाड़े के सभी साधु संत एवं सभी ग्राम वासी द्वारा महंत मनोज गिरी जी महाराज को नियुक्त किया गया उसमें सभी अखाड़े महंत देवेंद्र गिरी जी महाराज रामेश्वर महादेव के महंत बालक दास दास के सानिध्य में कार्यक्रम का आगाज किया गया इसी दौरान   लक्ष्मण गिरि जी महाराज मंगल पुरी जी महाराज सूरज गिरी जी महाराज महावीर दास जी महाराज बालक दास जी महाराज रामदास जी महाराज उपस्थित हुए और रामेश्वर तिराहा के महंत मनोज गिरी जी महाराज को वीर हनुमान मंदिर की जिम्मेदारी कार्यभार सोपा गया         इसी दौरान रामदेव गुर्जर नंदलाल राठौर प्रभु जी गुर्जर भेरुलाल जी गुर्जर दुर्गा शंकर राठौर योगेश पंचोली सैकड़ो की संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिए सर दयाल वह साधु संतों की भारी भीड़ आश्रम पर मौजूद रही  शाम को माह आरती की गई वह भोजन प्रसादी का कार्यक्रम किया गया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...