ad

Saturday, August 26, 2023

जीतो कनेक्ट 2023 शिखर सम्मेलन के फोल्डर का किया विमोचन एवं दी गई जानकारी

राजेश खोईवाल
 बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (jito) के प्रमुख पदाधिकारी बूंदी आए एवं उन्होंने सकल जैन समाज की एक मीटिंग ले कर इस आर्गेनाइजेशन के बारे में जानकारी प्रदान की ।
    उन्होंने जयपुर में होने जा रहे 6 से 8 अक्टूम्बर के जीतो कनेक्ट आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की। यह आयोजन होटल में किया गया।
   इस आयोजन में जीतो के कोटा से डॉ.जे.के. सिंघवी कोटा चैप्टर अध्यक्ष, इंजीनियर पंकज सेठी चैप्टर उपाध्यक्ष , प्रज्ञा मेहता चैप्टर सचिव, जे बी न कन्वीनर आदित्य भंडारी इन्ही के साथ जयपुर सेअरुण पालावत उपाध्यक्ष राजस्थान जोन, जीतो कनेक्ट के राजस्थान संयोजक राजीव पालावत, एवं प्रमुख सचिव जीतो जयपुर चैप्टर,सनी जैन एग्जीक्यूटिव जीतो यूथ विंग, अभय जैन एग्जीक्यूटिव जीतो यूथ विंग, विवेक लुणावत सदस्य जयपुर चैप्टर, एवम कमलेश बंत मैट्रिमोनी समिति सदस्य अपेक्स ब्यावर मौजूद रही आयोजन का मंच संचालन अंशुल जैन एवम ख्याति भंडारी ने किया। इस अवसर पर पधारे हुए समस्त पदाधिकारी ने इस आर्गेनाइजेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अनेक गतिविधियों से सभी को अवगत कराया साथ ही उन्होंने बताया कि जयपुर में होने जा रहा आयोजन जैन समाज के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस संगठन के माध्यम से अब अपने व्यापार को और उन्नतशील बना सकते हैं। 
इस अवसर पर जीतो कनेक्ट जयपुर के आयोजन के फोल्डर का विमोचन किया गया यह विमोचन समस्त प्रमुख पदाधिकारी एवं सकल जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बड़जात्या सचिव रामविलास जैन समाज के वरिष्ठ त्रिलोक जैन , रमेश जैन एडवोकेट ,कार्यक्रम संयोजक महेंद्र जैन ,शुभम जैन कार्यक्रम के सह संयोजक रवि गंगवाल ,रोबिन जैन एवं समाज के संजय जैन ,जैनेन्द्र छाजेड़ , राजीव भंडारी मोहित छाजेड़, पारस छाबड़ा,दिनकेश जैन, डॉ मोहित डॉ पंकज ,अभिषेक जैन आशीष भंडारी,सौरभ भंडारी , उत्कर्ष गंगवाल आदि द्वारा किया गया मौजूद पदाधिकारी ने जीतो के विषय में विशेष प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि जयपुर में जो जीतो कनेक्ट का आयोजन हो रहा है वह नॉर्थ जोन में पहला आयोजन है इस आयोजन से इसमें सभी तरह के मनोरंजन के साधन एवं समस्त प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद लिया जा सकेगा एवं इसमें बॉलीवुड संगीत आदि का भी आयोजन होगा अलग-अलग कैंपस इसमें बनाए जाएंगे जिसमें यह आयोजन चलेंगे उन्होंने कहा कि हम सभी से यह अपील करते हैं कि इस आयोजन से सभी जुड़े साथ ही अपने व्यापार आदि को भी उन्नति की ओर बढ़ाएं। इसी के साथ मैट्रिमोनी प्रमुख ने बताया की इस आयोजन में आप अपने बच्चों के संबंध वगैरा भी देख सकते हैं यहां लगभग हजारों की संख्या में बायोडाटा उपलब्ध रहेंगे। जो आज की महत्ती आवश्यकता है जिसके माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों के लिए योग्य संबंध तलाश सकेंगे।
    पधारे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत मौजूद सदस्यो द्वारा किया गया।
      यह रहे मौजूद 
  इस आयोजन में श्री जैन सोशल ग्रुप बूंदी के सदस्य भारतीय जैन संगठना के सदस्य मौजूद रहे। आयोजन के अंत में आदित्य भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...