ad

Saturday, August 26, 2023

बुंदी बंद करवाने की रणनीति तैयार कर रहे गौसेवक विभिन्न सगंठनों का मिला समर्थन

राजेश खोईवाल 
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गोपाल गौ सेवा संस्थान के अनिश्चितकालीन धरने को विभिन्न संगठनों एवं आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है और विभिन्न संगठनों के सहयोग अपार समर्थन से गौसेवकों का हौसला बुलंद होता है साथ ही शहर के लोग भी अपने तन मन से गौसेवकों का सहयोग कर रहे है 20 दिन से गौसेवकों का धरने पर बेठने से आमजन के मुद्दे पर नगर परिषद की अव्यवस्थाओं की पोल खुल रही है शीघ्र समाधान नहीं होने की स्थिति में गौसेवक धरने को सब समर्थित सगंठनों के साथ मिलकर उग्र रूप देंगे और बुंदी बंद करवाने जैसे बड़े कदम पर रणनीति तैयार कर रहे है जिसके परिणाम नगर परिषद प्रशासन व सभापति को भारी पड़ सकते। 
धरने के 20 वे दिन शहर बुंदी के कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश बिलोची सचिव फणीभुषण सुरलाया, प्रवक्ता अशोक अजवानी साथ ही सदस्यों महावीर जाजू मनीष वरियानी रोशन बिलोची महेश चांदवानी त्रिलोकचंद दासवानी मुरलीमनोहर दासवानी आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर गोपाल गौ संस्थान के धरने का समर्थन किया और कहाँ कि हम गौमाता के सम्मान व रक्षा की लडाई में गौसेवकों के साथ है और प्रशासन से मांग करते है कि गौमाता के मसले को शीघ्र शांति पुर्ण ढंग से हल करें शीघ्र बुंदी बंद करने अथवा गौसेवकों के सुझाव अनुसार रणनीति पर काम करेंगे
साथ ही लोट धातु व्यापार संघ के पदाधिकारी योगेश कसेरा रमेश कसेरा वरुण अग्रवाल प्रकाश कसेरा आदि ने भी अलोट धातु व्यापार संघ की तरफ से गौसेवकों को समर्थन पत्र सौपा और नगर परिषद को कोसते हुए कहाँ कि शहर और गाँव में कौई अंतर देखने को नहीं मिलता देखने में आता है कि गाँव सुविधाओं के अभाव में पिछड़े होते हैं परंतु जिले का बडा़ निकाये होने के बावजूद बुंदी शहर कबाड़खाना सा लगता है बाजारों में गौवंशो की लड़ाई में कई सड़क हादसे हो चुके हैं लोग मर चुके हैं जिससे सबक लेते हुए नगर परिषद को शीघ्र नंदीशाला निर्माण करवाना चाहिए नंदीशाला निर्माण अतिआवश्यक है। व स्टेशनरी व्यापारी प्रतीक रावका ने भी धरने पर पहुँच गौसेवकों का समर्थन किया समाजसेवी नाथूलाल सोनी लखन गौतम नंदसिंह सोलंकी भगवान लाडला लक्ष्मीनारायण श्रृंगी जुनागढ अखाड़ा के महंत मगंलगिरी घनश्याम दास महाराज राजेश गर्ग प्रदीप श्रीमाल पंडित नारायण शास्त्री आदि लोगों ने भी गौसेवकों का पुरा समय समर्थन किया।
गौपाल माहेश्वरी के नैतृत्व में सभी पदाधिकारी व गौसेवकों ने अपनी जी जान से नगर परिषद प्रशासन व सभापति के विरोध में खुलकर नारेबाजी कर सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...