ad

Saturday, January 20, 2024

हिंदू जागरण मंच जिला बूंदी द्वारा श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक दिन पुर्व संध्या पर दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को के एन सिंह चौराहा पर विशाल सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) जागरण मंच जिला बूंदी द्वारा श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक दिन पुर्व संध्या पर दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को के एन सिंह चौराहा पर विशाल सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है।हिंदू जागरण मंच के जिला सह-संयोजक प्रशान्त मोदी ने बताया कि लगभग 550 वर्ष के उपरांत भगवान् श्री राम जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हो रहा है उसी क्रम में सनातन धर्म प्रेमी माताएं बहनें पुरुष सहित के एन सिंह चौराहा पर स्थित राधा कृष्ण भगवान मंदिर परिसर के बाहर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ करेंगे उसके उपरांत श्री राम स्तुति महाआरती की जाएगी कार्यक्रम के उपरांत श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन सहित प्रसाद वितरण किया जाएगा 
आयोजन को भव्य बनाने को लेकर बुंदी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ आयोजन हेतु महिला पुरुष बच्चों सहित ज्यादा -ज्यादा संख्या में सनातन भक्तजनों को पीले चावल बांटकर सामुहिक बैठके की जा रहा है आयोजन हेतु हिन्दू जागरण मंच के जिला सह- संयोजक प्रशांत मोदी, सह- संयोजक दिनेश आर्य जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष शर्मा, अरूण शर्मा, चित्रेश,प्रेम सुमन,सुरज सुमन, टिकम कहार,सुरज कहार, सुर्या,नवदीप नायक ,सागर,कुंदन वैष्णव, उमेश सैनी, हरिओम सैनी, दीपक सैनी, हर्षित , रवि आदि सदस्य सहयोग कार्य कर रहे हैं।

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को थोक व खुदरा व्यापारियों की ओर से आजाद पार्क में होगा विशाल भंडारा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
थोक व खुदरा व्यापारियों की ओर से अयोध्या में आयोजित होने वाले भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आजाद पार्क में महा प्रसादी के रूप में विशाल भंडारे का होगा आयोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा निमंत्रण पत्र और कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए अधिक से अधिक लोगो तक मीडिया के सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से सूचना पहुचाई जा रही है थोक व खुदरा व्यापारी वर्ग की ओर से बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है

जिसने में 6 कुं टल शक्कर नुक्ति के लिए की गई हैं और शुद्ध देसी घी में केसर, किशमिश के साथ नुक्ति बनेगी साथ ही मूंगफली रिफाइंड में नमकीन और पूरी बनेगी आजाद पार्क में विधिवत झंडे इत्यादि श्री राम भगवान का कट आउट और स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जाएगी साथ ही पूरा थोक एवं खुदरा किराना व्यापार समिति 21 सदस्यों की कार्यकारिणी सहित पूरा समूह वहां उपस्थित होगाऔर अन्य धर्म प्रेमी बंधु अपने-अपने तरीके से ग्रुप के साथ स्थल पर कार्यक्रम को संचालित करने में मदद करने के लिए मोजूद रहेंगे व्यापारियों ने लगभग सभी प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिकों को धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया है

डीजे भी बजेगा और आतिशबाजी भी होगीप्रशासन रामभक्तो की खुशियों में दखलअंदाजी नहीं करे : डोगरा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) भाजपा के पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि 22 जनवरी को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोग अपने अपने तरीके से खुशी मनायेंगे। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि डोगरा ने कहा कि इस दिन लोग घरो में दीपक जलायें, बैण्ड बजाये या डीजे बजाये, आतिशबाजी चलाये उन्हें खुशी मनाने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि बून्दी एसपी डीजे पर रोक लगाकर लोगों के खुशियां मनाने में टांग अड़ा रहे है जिससे जनता बेहद नाराज है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वो लोगों की खुशियों में दखलअंदाजी नहीं करे। उन्होंने टकराव की स्थिति को टालने के लिए इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि या तो प्रशासन हमें डीजे की अनुमति दे या हमे गिरफ्तार करे

नगर परिषद द्वारा अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को एलईडी पर दिखाएंगे लाइव, शहर के विभिन्न दरवाजों,चोराहों व मंदिरों पर विधुत की जायेगी सज्जा,मधु नुवाल

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
नगर परिषद बूंदी द्वारा अयोध्या में होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर बूंदी शहर के विभिन्न दरवाजों,चोराहों व मंदिरों पर विधुत सज्जा की जाएगी और बूंदी के चारभुजा नाथ मंदिर सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा व अहिंसा सर्किल पर एलइडी वॉल लगाकर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा इसी प्रकार 21 जनवरी दोपहर 1:00 बजे नगर परिषद गार्डन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा । जिसमें बूंदी की मंडली द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ करवाया जाएगा बूंदी की आम जनता नगर परिषद कर्मचारी सभी को इस सुंदरकांड पाठ में आमंत्रित  है लगभग 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे विश्व भर में देखा जाएगा और दीपावली पर्व की भांति मनाया जा रहा है इसी कड़ी में सभापति मधु नुवाल के द्वारा नगर परिषद बूंदी द्वारा के विभिन्न दरवाजा ऐतिहासिक इमारतें चौराहा पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है वह बूंदी की जनता को अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए हर चौराहे परबड़ी-बड़ी एलइडी वॉल द्वारा सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा  बूंदी जनता से अनुरोध है कि कार्यक्रम को भव्य बनाएं व दीपावली मनाए

Wednesday, January 17, 2024

राजेश खोईवाल ने दुर्घटना में गंभीर घायल गणेश गुर्जर व हरीश धाकड़ को समय पर चिकित्सालय पहुंचाकर बचाया जीवन थोड़ी देर और हो जाती तो जा सकती थी घायलों की जान

राजेश खोईवाल बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज़) भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया की यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का स्वागत करने के लिए छतरपुरा बालाजी के मंदिर के सामने में हाईवे पर खड़े थे तभी भाजपा कार्यकर्ताओं को जोरदार गाड़ियों के टकराने की जोरदार आवाज आई मौके पर दौड़ कर पहुंचे तो 2 मोटरसाइकल टकराने से हरीश धाकड़ व गणेश गुर्जर को सड़क पर बेसुध घायल होकर पड़े देखते ही दौड़ पड़े राजेश खोईवाल जीतू हाडा अंकुर गौतम विनोद शर्मा,पुर्व सभापति महावीर मोदी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने सड़क पर आवागमन रुकवाया नहीं तो पीछे से आ रहे चौपहिया वाहन घायलों को कुचल देते घायल हरीश धाकड़ मोटरसाइकिल के नीचे मरणासन्न हालत में दबा हुआ था
व गणेश गुर्जर भी बीच सड़क पर गंभीर घायल होकर बीच सड़क पर पड़ा हुआ था
जिसको राजेश खोईवाल जीतू हाडा किट्टू सैनी विनोद शर्मा ने अंकुर की कार में उठाकर डाला व राजेश खोईवाल व गोलू पायलेट द्वारा घायलों को कार में लेटाकर जिला चिकित्सालय लेकर आए जहा पर कार से उतार कर राजेश खोईवाल व सूरज राठौर ने घायलों को अपनी गोद में उठा उठाकर ट्रॉमा वार्ड में लेकर गए जहा पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान पाया की घायल हरीश की बीपी 60 रह गई थी अगर थोड़ी देर और हो जाती तो मौके पर ही जा सकती थी मरीज हरीश की जान समय रहते चिकित्सालय लाने के बाद प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल हरीश धाकड़ व गणेश गुर्जर को कोटा रैफर किया जहा पर दोनो घायलों का उपचार जारी है

Sunday, January 14, 2024

चलो अयोध्या के संदेश पर संक्राति पर उडेंगी राम नाम की पतंगे, डॉ निधि प्रजापति

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) सोमवार को देश भर विभिन्न नामों और त्योहारों के नाम से मनाई जाने वाली मकर सक्रांति के महा पर्व पर सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वुमन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में अजय आहूजा नगर स्थित उड़िया बस्ती में बच्चों और वृद्धों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय परिपेक्ष में मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष में तिल के लड्डू, कम्बल और बच्चों को भगवान राम के नाम पतंगे दी गयी । ट्रस्टी डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की सर्वप्रथम ट्रस्ट की सदस्य गरिमा भटनागर, नीतू मेहता, ज्योति भदोरिया, रीना खंडेलवाल, सोनी नेहलानी,गौरव भटनागर ने बच्चों को बताया की मकर सक्रांति के दिन से ही सूर्य की गति दक्षिण से उत्तर दिशा की और प्रारंभ हो जाती है इसीलिए इसे उत्तरायण भी कहते है और इसी दिन से सर्दी भी धीरे धीरे जाने लगती है । इसके बाद वहां उपस्थित वृद्धों को कम्बल वितरित किये । डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की बच्चों को बताया की इस साल की मकर सक्रांति विशेष इसलिए है क्योंकि इस साल सूर्य की दिशा परिवर्तन के साथ ही 550 सालों से भी कई वर्षों तक अपने स्थान से दूर रहे भगवान राम, जिन्हें अपने स्थान पर विराजित होने से पूर्व 135 वर्षों की कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी उन्ही राम जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में होगी जिससे सम्बंधित कार्यक्रमों की श्रंखलायें मकर सक्रांति से ही शुरू हो रही है । इस मौके पर बच्चों को राम नाम के गीत गवाए गए और 100 ऐसी पतंगें बाटी गई जिन पर हाथों से भगवान श्री राम के नारे जैसे मुझ में राम तुझ में राम जय श्री राम जय श्री राम,एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, चलो अयोध्या, जगत के राम, सबके साथ सीता राम का हाथ, पतंगे दी गयी ताकि जब भी वे पतंगे आसमान में उड़ेगी तो भगवान का नाम आसमान में लहराएगा और काटने के बाद भी लोगों की जुबान पर राम का नाम लायेगा, पतेंगे यह सन्देश भी देंगी की राम सबके है जिसमें कोई भेद भाव नहीं करे क्योंकि एक आदर्श पुरुषत्व के प्रतीक राम जी ने भी अपने जीवन में कभी जाति, वर्ण, ऊँच-नीच के आधार पर भेद-भाव नहीं किया

Friday, January 5, 2024

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार दिल्ली के नाम पत्र लिखकर22 जनवरी 2023 को संपूर्ण राष्ट्र में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की हैं। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि लगभग 500 वर्ष बाद राम लला का अपने जन्म स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जो की दीपावली त्यौहार से किसी भी प्रकार से कम नहीं इसको लेकर घर-घर दीपक जलाए जाएंगे, भजन कीर्तन पूजा प्रतिष्ठा, सजावट आदि का दिन भर वातावरण रहेगा ‌‌। हर घर में श्री राम के नारे गूंजायमान होंगे ‌। अर्थात हमारे देश के संपूर्ण राज्य के नागरिक रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं । तथा इस कार्यक्रम के पूर्णता से साक्षी बनना चाहते हैं। अर्थात हमारे देश में उक्त कार्यक्रम सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। अर्थात राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी मांग करता है कि 22 जनवरी 2023 को संपूर्ण राष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए ताकि राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक अपने परिवारजन के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श मर्यादा संस्कार को आत्मसात कर सके। साथ ही लाइव कवरेज का लाभ प्रत्येक राष्ट्रवासी को मिल सके। पत्र भेजने एवं अनुशंसा में ब्राह्मण नेता संजय शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा गिरधर गोपाल ओझा भूपेंद्र सनाढय, लोकेश सुखवाल, धनंजय शर्मा, पीयूष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रकाश जोशी, अवधेश शर्मा, घनश्याम दुबे, महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी, महामंत्री प्रेमलता दाधीच, आदि द्वारा अनुशंसा की गई ‌‌

Thursday, January 4, 2024

बूंदी में पक्षकारों को एक ही छत के नीचे न्याय मिले ऐसा प्रयास करूंगा-हरिमोहन शर्मा बूंदी जिला पुराने मुकदमों से मुक्त जिला हो ऐसा प्रयास करेंगे-जिला न्यायाधीश

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 अभिभाषक परिषद बूंदी की नवीन कार्यकारिणी ने नव वर्ष 2024 स्नेह मिलन समारोह मनाया।समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री व वर्तमान विधायक हरिमोहन शर्मा,अध्यक्ष जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता,विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष रविंद्र महेश्वरी,पारिवारिक न्यायालय जज अजय शर्मा, पोक्सो न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा, सलीम बदर,मोटर दुर्घटना अधिकरण न्यायाधीश पवन सिंघल,अर्चना मिश्रा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नवीन कार्यकारिणी द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा व सभी न्यायाधीशगण का माल्यार्पण करके स्वागत के साथ हुआ।उसके बाद कार्यक्रम में अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने उपस्थित अतिथियों व अधिवक्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने बार-बार बेंच में मधुर संबंध के साथ-साथ जनता को शीघ्र व सुलभ न्याय मिले इसके लिए सभी अधिवक्ताओं से सहयोग देने का आह्वान किया व बूंदी जिले को इस वर्ष 5 वर्ष से अधिक पुराने सभी मुकदमें निपटाने में बूंदी जिला देशभर में पहले स्थान पर आए इसके संकल्प में सहयोग देने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि मैं यहां पर बूंदी बार द्वारा मेरी विजय में विशेष भूमिका निभाने के लिए आभार व धन्यवाद देने के लिए आया हूं और बूंदी जिला न्यायालय मिनी सचिवालय के रूप में बने,जिला मुख्यालय के सभी न्यायालय व कार्यालय एक ही छत के नीचे आम जन को उपलब्ध हो यह कार्य सिर्फ मुख्यमंत्री के बूते का है इसके लिए मैं और पुरजोर प्रयास करूंगा और मैं इस बात का गौरव अनुभव करता हूं की बूंदी की बार बौद्धिक क्षमता में अपना विशेष स्थान रखती है और बूंदी में बार-बार बेंच के हमेशा मधुर संबंध रहे हैं।शर्मा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और बूंदी के विकास के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार माथुर व राजकुमार दाधीच ने खूब गुदगुदाया व मधुर संगीत व कविता की प्रस्तुति दी, गोपाल गुप्ता व कौशल किशोर शर्मा ने गीत व नवेद केसर लखपति शानदार नज़्म पेश कर खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रंगबल्लभ चतुर्वेदी,प्रकाश भंडारी, रामदत्त शर्मा, कैलाश नामधराणी, विजय मेहता, रमेश भंडारी,दिनेश पारीक, कैलाश गुप्ता, अब्दुल मन्नान,राकेश ठाकोर, हनीफ अंसारी, हरीश गुप्ता, कन्हैयालाल मीणा,महावीर मीणा,योगेश यादव,शिव तोषनीवाल,शिफा उल हक, फिरोज खान व न्यायाधीशगण अपर जिला न्यायाधीश ललिता शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश रेखा वधवा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता,सीजेएम सृष्टि चौधरी,एसीजेएम रेणु शकीत,किशोर न्याय बोर्ड न्यायाधीश डिंपल जंदेल,सिविल न्यायाधीश सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय जैन ने किया व उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रेस को यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा एडवोकेट ने दी

Tuesday, January 2, 2024

जाट लोक सेवा समिति द्वारा बालिका शिक्षा के लिए 2.5 करोड़ की लागत से आधुनिक छात्रावास का किया निर्माण

राजेश खोईवाल
हनुमानगढ़ (राजस्थान टीवी न्युज)
रावतसर(हनुमानगढ़)की जाट समाज की लोक सेवा समिति द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो पॉइंट पांच करोड़ की लागत से आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया है इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि आधे से अधिक दान उन लोगों ने दिया है, जिन्होंने मृत्युभोज का आयोजन नहीं करके बालिका शिक्षा का दायित्व समझा।

खुशी की बात यह है कि इसमें दान सिर्फ जाट समाज के लोगों ने दिया है लेकिन इस छात्रावास में सर्व समाज की बेटियां पढ़ सकेगी।

इस तरह के प्रेरणीय कार्य ही भावी पीढ़ियों के भविष्य की असल बुनियाद तय करते है।समाज के सभी सह्योगकर्ताओं का आभार, यह जानकारी समाजसेवी प्रेमसिंह सियाग ने दी

Monday, January 1, 2024

संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी ने सभापति को दिया ज्ञापनकोटा रोड का डिवाइडर तोड़ने का

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने बताया कि पूर्व में भी कोटा रोड व्यापारियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आपको कोटा रोड का डिवाइडर तोड़ने का आग्रह किया गया हे जिससे अतिक्रमण नहीं हो, यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित रहे और व्यापारियों को राहत प्रदान हो।
संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी ने सभापति जी को जनहित को ध्यान में रखते हुए कोटा रोड का डिवाइडर तोड़ कर अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को देखते हुए डिवाइडर को तोड़ने का पुनः निवेदन किया है और यदि जल्द ही इस पर अमल नहीं किया गया तो आगे आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी।

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...