ad

Wednesday, May 15, 2024

खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत- 14 लोग सुरक्षित निकाले

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 जिंदगी दे गई दगा- खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत- 14 लोगो को सुरक्षित निकाला खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत- 14 लोग बचाए गए रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों द्वारा उनकी डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है नीमकाथाना। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में फंसे 15 अधिकारियों में से एक अफसर की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। 15 अफसरों में से 14 अधिकारी तो बाहर निकाल लिए गए हैं, लेकिन चीफ विजिलेंस ऑफिसर की मौत हो गई है। रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों द्वारा उनकी डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है। बुधवार को राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खेतड़ी खदान के भीतर लिफ्ट की चेन टूटने के बाद भीतर फंसे 15 अधिकारियों में से 14 अफसर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। लेकिन चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे की जो खदान के भीतर फंसे हुए थे की मौत हो गई है
 रेस्क्यू अभियान में लगी पुलिस और प्रशासन की टीमों ने उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। चार राउंड में बुधवार को शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचाएं गए सात अफसरों को जयपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान के भीतर 1875 फीट की गहराई में कॉपर को निकालने में इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की मंगलवार की शाम टूट गई थी। जिसके चलते माइंस के भीतर 15 अधिकारी फंस गए थे। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां एवं फूड पैकेट भीतर भेजे गए। उधर मामले की जानकारी मिलते ही मचे हड़कंप के बीच एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीमों को रात में ही अलर्ट करते हुए बुधवार की सवेरे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...