फिलहाल रेल्वे स्टेशन के सामने अनाधिकृत कालोनीयो पर की कार्यवाही, पूर्व में दिए जा चुके थे नोटिस।
जिन कालोनाइजर को पूर्व में दिए जा चुके हैं नोटिस शहर की उन सभी अनाधिकृत कालोनीयो पर होगी कार्यवाही
बूंदी- नगर परिषद आयुक्त रूही तरन्नुम के नेतृत्व में शहर में काटी गई अनाधिकृत कॉलोनीयों पर एका एक की गई कार्यवाही से कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।नगर परिषद बूंदी क्षेत्र में अनाधिकृत काटी गई कॉलोनीयो के खिलाफ पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन किसी कालोनाइजर ने नोटिस का कोई भी जवाब अभी तक नहीं दिया था। इस पर नगर परिषद ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। बूंदी शहर में ओर भी जितनी अनधिकृत कालोनियां है उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। उसी संदर्भ में यह कार्यवाही की गई है और आगे भी अनाधिकृत रूप से काटी गई सभी कॉलोनीयों पर इसी प्रकार कार्यवाही होगी।
आज सवेरे शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के सामने बरसाना सिटी, अमृत कलश नामक कॉलोनीयो पर रेलवे स्टेशन के सामने नगर परिषदके अतिक्रमण दस्ते के सह प्रभारी राजेंद्र हाडा, सतीश, किशन, महेश आदि की मौजूदगी में कार्रवाई की है। साथ ही नगर परिषद आयुक्त रूही तरन्नुम ने शहर की अनाधिकृत कॉलोनी काटने वाले कालोनाइजरों को निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र ही नगर परिषद में उपस्थित होकर नअपनी जमीन का भू परिवर्तन करवा ले, क्योंकि जिस कालोनाइजर ने कॉलोनी का भू परिवर्तन करवा लिया है वो ही कालोनी मान्य होगी। शहर में जितनी भी अनधिकृत कॉलोनियां है ओर नगर परिषद बूंदी ने पूर्व में जिन कालोनाइजरों को नोटिस दे चुकी है उन सभी पर लगातार कार्रवाई की जावेगी। आज की कार्यवाही से
कालू लेजर में हर काम मच गया।
No comments:
Post a Comment