ad

Thursday, July 18, 2024

कर्नल विनो देवराज को सेवा रत्न पुरुस्कार से किया सम्मानित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
तमिलनाडु राज्य में करुंगल तमिल संगम की ओर से एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था
इस अवसर पर कर्नल वीनो देवराज को सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनेक कवि, प्रोफेसर, डॉक्टरों और राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया और सम्मानित किया। तमिल संघ के अध्यक्ष डॉ. रायप्पन ने उत्सव की व्यवस्थाएं आयोजित कीं।
समारोह में कई विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार भी दिये गये।
जनता और राजनीतिक नेताओ द्वारा पुरस्कार विजेता छात्रों और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी जा रही है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...