ad

Thursday, December 5, 2024

मांधाता बालाजी मेला महोत्सव समिति की बैठक में हर्षवर्धन भटनागर मेला संयोजक नियुक्त सहसंयोजकराजेश खोईवाल,मुकुट शर्मा,गौरव वर्मा,लोकेश सुमन,अजय पांडे को चुना गया।

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 श्री मान्धाता बालाजी मेला महोत्सव समिति की बैठक सर्व हिन्दू समाज की उपस्थिति में हनुमान धर्मशाला लंका गेट रोड पर आयोजित हुई ।
बैठक में मानदाता प्राकट्योत्सव महोत्सव 1जनवरी 2025 से 4 जनवरी 2025 तक वानर सेना के तत्वावधान में मनाने का निर्णय हुआ।
मेला संयोजन हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गई व सर्वसम्मति से बाबा रामलखन दास ने हर्षवर्धन भटनागर को माला पहनाकर मेला संयोजक नियुक्त किया गया 
इसके पश्चात मेले को भव्य रूप से भराने के लिए महावीर जी मोदी, टीकम जी जैन राजेश शेरगढ़िया गौरव शर्मा भरत शर्मा ने मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए अपने विचार रखे।
सहसंयोजक
राजेश खोईवाल,मुकुट शर्मा,गौरव वर्मा,लोकेश सुमन,अजय पांडे को चुना गया।
मेला संयोजक हर्षवर्धन भटनागर ने बताया कि मेले के आयोजन हेतु समाजसेवियों व दानदाताओं से विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आग्रह किया जाएगा
 मेले की व्यवस्था वहन सकल हिन्दू समाज में उपस्थित प्रबुद्धजनों से व्यवस्था करवाई जाएगी। सकल हिन्दू समाज के द्वारा यह निर्णय लिया गया हे कि मेले के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था व देखरेख वर्ष 2018 प्रथम मेले से वानर सेना संगठन के द्वारा की जा रही हे इसलिए मेले के आयोजनकर्ता वानर सेना संगठन को नियुक्त किया गया हे। 
दिनांक 1 जनवरी 2025 को 
मानदाता छतरी पर रामायण पाठ होगा 2 जनवरी को पूर्णाहुति 3 जनवरी को विभिन्न सेवा कार्य होंगे
4 जनवरी को मानदाता तलहटी में मान्धाता बालाजी के विशेष चोला श्रृंगार के साथ भव्य मेला भरवाया जाएगा व देश के प्रख्यात भजन गायको द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा 
गगनचुम्भी आतिशबाजी के साथ सांय काल भव्य मेले का समापन होगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए युवाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी जाएगी।
बैठक में संरक्षण मंडल के सभी प्रबुद्धजन व सर्व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।
राजकुमार श्रृंगी, स्वपनैश शर्मा,मनीष सिसोदिया,नितेश शर्मा,संजय शर्मा,अजय शर्मा, पार्षद संजय भूटानी बालकिशन सोनी श्याम शर्मा महेश शर्मा संदीप श्रृंगी,बृजेश गौतम,नीरज पांडे,सर्वदमन शर्मा,पंडित मनोज शर्मा,सूरज राठौर,लखन नामा,भानु शर्मा,हनुमान वर्मा,अंकित शर्मा,चेतन गहलोत, नवदीप नायक, शिवा मेवाड़ा,गज्जू बना,अंकुश जांगिड़,गोल्डी वर्मा,निक्की कुमावत,अभिनव नामा,सुरेश नागर,पूरणमल, रवि राठौड़,जगदीश खत्री,गौरव भटनागर,कुणाल कुमावत,शंशाक कुमावत,सचिन नायक,आदि अन्य सदस्य मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...