बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी- रमेश चंद्र आर्य थानाधिकारी ने सदर थाना में थानाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। पत्रकारों से बात करते हुवे उन्होंने ने बताया कि
अपराधियों में भय व आम जन में विश्वास लाने के उद्देश्य से कार्य करेंगे
थाने में कोई भी पीडित व्यक्ति आकर बिना डर भय के अपनी पीडा बता सकता है।
पीड़ित को न्याय दिलाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी
निरंतर जनसुनवाई कर के आम लोगों के बीच विश्वास कायम करेंगे
सदर थाना क्षेत्र के एक्टिव हिस्टिशिटरो व अपराधियों पर निरंतर नजर बनाए रखेंगे
समय समय पर अपराधियों को पाबंद किया जायेगा
हमारे थाने में जो भी चुनौतियां हैं
उनका सोच समझकर गुप्त सूचना एकत्रित कर सुलझाएंगे । जानकारी के अनुसार सदर थाने में सबसे बड़ी समस्या बजरी माफिययाओ की है।
उसे चुनौती स्वरूप स्वीकार कर दूर करेंगे।
हमारी कोशिश होगी कि हमारे थाना एरिया में क्राइम खत्म हो। इसके लिए भरसक प्रयत्न करेंगे।
रामनगर कंजर कॉलोनी में होनेवाली लूट पाट को खत्म करने के हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इससे पूर्व रमेश चंद आर्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपराध शाखा में कार्यरत थे
एवं एसीबी कोटा में भी पुलिस निरीक्षक के पद पर भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य कर चुके हैं
दबंग थानाधिकारी रामेश चंद्र आर्य जिस भी थाने में रहे वहा के अपराधी उनके नाम से ही खाते हे खौफ और
आमजन व शहर वासियों का जीत लेते हैं विश्वास
No comments:
Post a Comment