ad

Saturday, April 8, 2023

रणवीर चौधरी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे ₹25000 की इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,,,आरोपी मनीष साड़ीवाल पिछले 4 वर्षों से फरारी काट रहा था,,

राजेश खोईवाल कोटा  (राजस्थान टीवी न्यूज़) बहुचर्चित रणवीर चौधरी हत्याकांड मामले में फरार चल रहे ₹25000 की इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,,,
आरोपी मनीष साड़ीवाल पिछले 4 वर्षों से फरारी काट रहा था,,
  22 दिसम्बर.2019 को श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास रणवीर चौधरी की फायरिंग कर हत्या कर दी थी,,
रणवीर चौधरी भानू गैंग के सरगना भानुप्रताप की प्रतिद्वन्दी शिवराज गैंग द्वारा गैंगवार में हत्या करने के उपरान्त भानु गैंग का संचालन कर रहा था।,,,
 इसी गैंगवार मे रणवीर चौधरी कि हत्या प्रतिद्वन्दी शिवराज गैंग के द्वारा रणवीर चौधरी के श्रीनाथपुरम स्डेडियम के घूमकर बाहर आते समय कर दी गई थी।,,
इस मामले में इस मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था,,,,
इस सनसनीखेज हत्याकांड मे चार अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे एवं इनकी काफी समय से टीमे गठित की जाकर तलाश कि जा रही थी,,,
चारो आरोपियो का न्यायालय से स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवाये जा चुके हैं,,, आरोपी मनीष साड़ीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
फरार आरोपियों पर  25-25 हजार रूपये के ईनाम घोषित करवाये गये थे,,,
जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा पीछा करके मनीष सको डिटेन करके थाना आरकेपुरम पर लाकर पेश किया जिसको प्रकरण मे वाछित होने पर गिरफतार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है,,
 फरारी के दौरान गैंगस्टर मनीष सारडीवाल द्वारा किए जाने वाले अपराधों के बारे मे भी अनुसंधान के दौरान अपराधी से गहन पूछताछ से खुलासा होने की संभावना है,,,

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...