ad

Monday, April 3, 2023

सयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत का ऐतिहासिक अधिवेशन हुआ संपन्नअधिवेशन में मुख्य मांग संविधान निविदा मानदेय प्लेसमेंट ठेका कर्मचारियों को नियमित करें सरकारखेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़ बुंदी) संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत का संभागीय अधिवेशन हुआ आयोजित हुआ संगठन के प्रवक्ता अमित गौतम ने बताया कि अधिवेशन के आरंभ में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया उसके बाद संगठन के महामंत्री अरुण शर्मा द्वारा संगठन कार्यकलापों एवं कार्यों का लेखा-जोखा सभी के समक्ष रखा गया जिसमें संविदा निविदा मानदेय नियमित कर्मचारी के लिए संगठन के द्वारा सरकार के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत करवाया गया और समाधान की मांग की जिसमें समस्त घटक संगठनों की मांगे प्रमुखता से रखी गई जिस पर बहुत सी मांगों पर सरकार के द्वारा अधिकारियों के द्वारा समाधान किया गया जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने समस्त अतिथियों के समक्ष और अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत पिछले कई वर्षों से कर्मचारियों जिनमें समस्त संविदा निविदा मानदेय प्लेसमेंट ठेका और नियमित कर्मचारियों की मांगों को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष में अग्रणी रहा है और इसी विश्वास के साथ कर्मचारियों का सहयोग महासंघ एकीकृत पर बना हुआ है
 इस अधिवेशन के माध्यम से कर्मचारी महासंघ एकीकृत के संभाग संयोजक एवं जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारी कल्याण की कुछ मांगे दी थी उनको पूरा किया जाए जिनमें संविदा निविदा मानदेय कर्मचारियों को नियमित करने की मांग ,सम्मानजनक मानदेय देने ,समान काम समान वेतन देने ,संविदा सेवा नियम 2022 के तहत समस्त संविदा निविदा मानदेय कर्मचारियों को शामिल करते हुए नियमित किया जाए नियमित कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने और 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू की गई उसके लिए धन्यवाद परंतु वेतन विसंगति सातवें वेतन आयोग की दूर की जाए खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए राजस्थान के समस्त कार्मिकों को चिकित्सा मुहैया कराने हेतु आरजीएचएस की घोषणा करना प्लेसमेंट कोर्मिको के लिए ठेका प्रथा पूर्णत बंद करने, शिक्षा विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण करने ,सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग में कार्यरत सूचना सहायक में सहायक प्रोग्रामर पदों की वेतन विसंगति दूर करने, जिनमें सभी संगठन पीएचइडी ,राजस्थान नर्सेज ,राजस्थान विद्यार्थी मित्र ,पंचायत सहायक / विद्यालय सहायक संघ, मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ, राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक संघ, राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन, राजस्थान आशा सहयोगिनी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,राजस्थान शिक्षक संघ ,कांग्रेश समग्र शिक्षक संघ ,शिक्षक संघ राधाकृष्णन ,एनएमएचपी प्रकोष्ठ, सी एच ओ संघ, संविदा निविदा कर्मचारी संघ , संविदा एवं निविदा लैब टेक्नीशियन संघ एकीकृत , प्रबोधक संघ ,अस्थाई कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग एएनएम एवं एलएचवी संघ, प्रेरक संघ, प्रबोधक संघ , वन मित्र संघ , जेल प्रहरी संघ आदि की मांगों को पूरा किया जाए सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन कर्मचारियों को नियमित करने में समस्या समाधान का आश्वासन दिया था अतिथियों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोबदार , अध्यक्षता पूर्व वितमंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, ने कहा कि सरकार में पुरानी पेंशन चालू करके कर्मचारियों के हित में जो फैसला लिया वह ऐतिहासिक फैसला है और अगर कर्मचारियों का सहयोग रहा तो निश्चित रूप से जो मांगे इस सरकार से रह गई है उनको भी पूरा करवाया जाएगा बस आवश्यकता है कि कर्मचारी भी सरकार का सहयोग पूर्ण निष्ठा से देते रहे मुख्य अतिथि एम डी चोबदार रहे सत्येश शर्मा अर्बन कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन, चरमेश शर्मा भरत शर्मा ने भी संबोधित किया पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ,दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक भगवान सिंह , सचिव पीसीसी ,महासंघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता अवधेश पारिक डॉ लक्ष्मण गुर्जर, डॉ.वीएन माहेश्वरी ,शकील नवाज साहब राजस्थान प्रभारी अल्पसंख्यक कांग्रेस, रियाज फारुकी सदस्य राजस्थान हज कमेटी सदस्य ,इकरामुद्दीन बबलू जिला अध्यक्ष राजस्थान वक्फ बोर्ड ,ने भी कर्मचारियों को अधिवेशन में संबोधित किया डॉक्टर महेश जोशी कैबिनेट मंत्री एवं अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड राज्यमंत्री ने दूरभाष से संबोधित किया एवं पत्र का संदेश पढ़कर सुनाया
इस दौरान पीएचईडी संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश चंदोलिया, नर्सेज एसोसिएशन की नगीना सोनी , संरक्षक नर्सिंग एसोसिएशन अवधेश शर्मा, ममता अजमेरा ,विद्यालय सहायक संघ के मनोज खटीक, मदरसा शिक्षक संघ के संजय खान , लैब टेक्नीशियन संघ के मुस्तकीम बहरीन, कृषक मित्र संघ के रामलाल गुर्जर ,कंप्यूटर शिक्षक संघ के हंसराज चौधरी, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कमाल , कायस्थ महासभा के अरुण सक्सेना , आशा सहयोगिनी संघ की रेखा पाराशर, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष नूतन तिवारी ,शिक्षक संघ राधाकृष्णन के संजीव भारद्वाज, अस्थाई कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग के राकेश शर्मा प्रेरक संघ के तेजराज सिंह हाड़ा ,लैब सहायक संघ के चंदन शर्मा , एजाजुद्दीन अंसारी, सीएचओ संघ के देवराज गुर्जर ,संविदा एवं निविदा लेब टेक्नीशियन संघ के अमित गौतम कर्मचारी महासंघ एकीकृत के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की अंकित दाधीच, सहित सैकड़ों कर्मचारी महिला पुरुष उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ रेनू श्रीवास्तव ने किया अधिवेशन के दौरान सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...