ad

Monday, April 3, 2023

खटीक समाज हाड़ौती संभाग की बैठक आयोजित हुई जिस में 30 अप्रैल को युवक युवती परिचय सम्मेलन छकरवा ने छात्रावास भूमि पूजन करने का लिया निर्णय

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़): खटीक समाज हाड़ौती संभाग की संबंधी बैठक संपन्न हुई
आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को संत परमानंद भारतीय खटीक समाज छात्रावास मे संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन जी भलवारा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 9 अप्रेल 2023 को कार्यकारिणी की घोषणा व 30 अप्रेल 2023 को विशाल युवती परिचय सम्मेलन व बालिका छात्रावास निर्माण के लिए नीव पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा बैठक मैं उपस्थित वर्तमान पार्षद दिनेश खटीक ने अपने सुझाव रखे और बताया कि आने वाले समय में संगठन को गांव गांव ढाणी ढाणी पर मजबूत करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता बनाए जाएं संस्थापक अध्यक्ष रामवतार बागड़ी ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही 
पूर्व अध्यक्ष निरंजन मन्दावत पूर्व अध्य्क्ष दिनेश सांमरिया पत्रकार ओमप्रकाश बागड़ी पूर्व पार्षद कृष्ण मुरारी सांमरिया गिर्राज पडीरवाल दीपक खिंची एम एल बेहवाल पुरुषोत्तम खींची हुकम चंद परिहार सत्यनारायण कराड राजेंद्र चेतीवाल विष्णु मंडावत सत्यनारायण चंदेल हरिओम पडीरवाल बसंत कुमार पडीरवाल आदि समाज बन्दुओ ने अपने विचार रखे 
युवा विकास समिति के संभागीय अध्य्क्ष भुपेन्द्र सामरिया ने बताया
[4/2, 8:32 PM] Bhupendra Samariya: खटीक समाज हाड़ौती संभाग की संबंधी बैठक संपन्न हुई
                 प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को संत परमानंद भारतीय खटीक समाज छात्रावास मे संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन जी भलवारा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 9 अप्रेल 2023 को कार्यकारिणी की घोषणा व 30 अप्रेल 2023 को विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन व बालिका छात्रावास निर्माण के लिए नीव पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा बैठक मैं उपस्थित वर्तमान पार्षद दिनेश खटीक ने अपने सुझाव रखे और बताया कि आने वाले समय में संगठन को गांव गांव ढाणी ढाणी पर मजबूत करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता बनाए जाएं संस्थापक अध्यक्ष रामवतार बागड़ी ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही 
पूर्व अध्यक्ष निरंजन मन्दावत पूर्व अध्य्क्ष दिनेश सांमरिया पत्रकार ओमप्रकाश बागड़ी पूर्व पार्षद कृष्ण मुरारी सांमरिया गिर्राज पडीरवाल दीपक खिंची एम एल बेहवाल पुरुषोत्तम खींची हुकम चंद परिहार सत्यनारायण कराड राजेंद्र चेतीवाल विष्णु मंडावत सत्यनारायण चंदेल हरिओम पडीरवाल बसंत कुमार पडीरवाल आदि समाज बन्दुओ ने अपने विचार रखे 
युवा विकास समिति के संभागीय अध्य्क्ष भुपेन्द्र सामरिया ने बताया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...