ad

Monday, April 3, 2023

सर्व ब्राह्मण महिला मंडल बूंदी शाखा की परशुराम जयंती के सप्त दिवसीय कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करने हेतु बैठक हुई आयोजित

राजेश खोईवाल बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) सर्व ब्राह्मण महिला मंडल बूंदी शाखा की परशुराम जयंती के सप्त दिवसीय कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करने हेतु पंडित मोतीलाल सुखवाल विद्यालय में बैठक का आयोजन किया ।बैठक में मंडल की बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रमों की श्रंखला में दिनांक 16 अप्रैल को ब्राह्मण महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता एवं दिनांक 21 अप्रैल साय 6:00 बजे से परशुराम वाटिका में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य (8 से 18 वर्ष के बालक /बालिका) और (19 वर्ष से अधिक आयु की बालिका एवं महिलाएं), युगल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य( कम से कम 4 सदस्य ) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करने पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम सांस्कृतिक प्रभारी अरुणा चतुर्वेदी को मोबाइल नं 9413087842 पर ,कीर्ति सुखवाल को 82333 96303पर एवम सुनयना दाधीच को 95717 27910मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। अध्यक्ष किरण शर्मा ने समाज की महिलाओं पुरुषों को सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया। बैठक में किरण शर्मा ,प्रेमलता दाधीच, अरुणा चतुर्वेदी, कीर्ति सुखवाल, अनीता शर्मा, कुसुम शर्मा , अनुपमा तिवारी,इंदु शर्मा ,संध्या शर्मा, मीनाक्षी दाधीच , सुनयना दाधीच कुसुम सनाढ्य,अंजना शर्मा, नम्रता व्यास,कमलेश दाधीच,आशा शर्मा, विमला शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रही। यह जानकारीप्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...