राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का हिंडोली आगमन पर भाजपा नेता ओम धगाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। ओम धगाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पेच की बावड़ी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए जहां से 200 से अधिक चौपहिया वाहनों के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को हिंडोली लाया गया। हिंडोली तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीपी जोशी का स्वागत किया गया। इह दौरान पूरे मार्ग में सीपी जोशी जिंदाबाद की गूंज सुनाई देती रही। भाजपा नेता ओम धगाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया। उन्होंने कहा कि सीपी जोशी की नियुक्ति के पश्चात क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में यह जोश प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। कार्यक्रम के दोहरान ज़िलाअध्यक्ष छितर जी राणा सत्यप्रकाश जी शर्मा महेश जांगिड़ नीमलाल जी खेमराज जी परदीप जैन सीपी गुंजल भगवान गुर्जर घसीलाल गुर्जर अंकुर धागाल लोकेश गुर्जर लोकेश शर्मा पापू गुर्जर खेमराज जी सोजी सरपंच मनोज चौधरी आकाश शर्मा पुलकित गोतम नरेश भड़ाना लोकेश चावड़ी अविषेक लटता आकाश नायक मोहित गुर्जर दिवेश नायक पूर्व सरपंच रामलाल जी गुर्जर सोजी सरपंचदौरान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment