ad

Friday, September 29, 2023

संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन होना समाज की एकता और अखंडता की जीत है, राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन संघर्ष समिति के प्रदेश सहसंयोजक राजेश खोईवाल ने बताया कि आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से पीछड रहा राजस्थान का खटीक समाज पिछले 3 वर्षों से खटीक समाज विकास बोर्ड बनाने की राज्य सरकार से मांग करता आ रहा था
राजस्थान के सभी जिलों से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिए गए प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें जोधपुर बूंदी टोंक जयपुर में बड़ी संख्या में प्रदर्शन हुए
बूंदी विधायक अशोक डोगरा बाबूलाल नागर सहित एक दर्जन से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री को अपने लेटर पैड पर पत्र भी लिखकर दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन करने की मांग भी की
अंत मे जाति हुई सरकार पर दबाव बनाने के लिए यूपी से भाजपा सांसद व राजस्थान चुनाव प्रभारी सांसद भोला सिंह द्वारा राजस्थान से 11 सदस्य की टीम गठित कर संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें जोधपुर से कांतिलाल चंदेल को अध्यक्ष बनाया गया एवं टोंक से सोनू परिडवाल को मीडिया प्रभारी एवं बूंदी से राजेश खोईवाल को प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त किया संयोजक अमृतलाल सांवरिया को बनाया गया था राष्ट्रीय प्रधान सचिव सीपी महिंद्रा के अनुसार
3 अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान भर के खटीक समाज को बुलाने का आह्वान किया था
संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड संघर्ष समिति के इस आवाहन से खटीक समाज के युवाओं में काफी जोश देखने को मिला और राजस्थान में 30 लाख की संख्या में रह रहे खटीक समाज के 5 लाख से अधिक युवाओं के जयपुर पहुंचने की आशंका नजर आ रही थी
खटीक समाज द्वारा स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई थी कि अगर सरकार ने जाते जाते भी अगर खटीक समाज के विकास के लिए संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड का गठन नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में राजस्थान के खटीक समाज के 30 लाख वोटर राज्य सरकार का बहिष्कार करेंगे
जिसके परिणाम स्वरुप आगामी चुनाव को देखते हुए एवं खटीक समाज के 30 लाख वोटो की हानी से बचने के लिए साढ़े 4 साल से घोर निंद्रा में सो रहे मुख्यमंत्री जी नींद से जागे और जाते जाते ही सही मुख्यमंत्री जी ने आनन फानन में संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड का गठन कर समाज की मांग पर मोहर लगाई इसके लिए खोईवाल ने राजस्थान के खटीक समाज की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया है
और राजस्थान के सभी खटीक समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, हमारी एकता और अखंडता की वजह से आज हमारी आगामी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा
और संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन होने से आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से पीछे रहे खटीक समाज के विकास की गति को तेजी मिलेगी

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...