ad

Friday, September 29, 2023

बूंदी की बेटी तथा चित्तौड़गढ़ की बहू सोमा महेश्वरी को मिला दिल्ली में ज्योतिष के क्षेत्र में गोल्ड मेडल-:

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
28 सितंबर गुरुवार को फ्यूचर फेस पॉइंट संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित हुआ थर्ड  इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन  वैदिक कल्चरल एस्ट्रोलॉजी एंड प्राइड ऑफ ग्लोबल अवार्ड..
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य   एच भारद्वाज जी द्वारा की गई.
यह कार्यक्रम भारतीय विद्या भवन  ( विश्व में ज्योतिष कि प्रथम पाठशाला ) मे आयोजित हुआ
कार्यक्रम में अनेक प्रसिद्ध  ज्योतिषगण तथा विद्वानगण सम्मिलित हुए
इस कार्यक्रम में बूंदी की बेटी तथा चित्तौड़गढ़ की बहू सोमा महेश्वरी को ज्योतिष क्षेत्र के अंतर्गत किए गए अध्ययन के लिए गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया ...
इस कार्यक्रम में उन्हें ज्योतिष महा महोपाध्याय(ज्योतिष की व्याख्याता) अवार्ड की उपाधि दी गई साथ ही उनकी संस्था फ्यूचर फेस पॉइंट द्वारा उन्हें फ्यूचर फेस ज्योतिष दैवज्ञ सम्मान दिया गया
इन उपलब्धियां को  प्राप्त करने के बाद सोमा माहेश्वरी के परिवार मे हर्षोल्लास का माहौल है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...