ad

Monday, May 20, 2024

लूट के प्रकरण में फरार 5000 रूपये का ईनामी अभियुक्त को थाना सीसवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल बारा (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि थाना सीसवाली पर फरियादी हेमंत शर्मा व मोनू मीणा ने दिनांक 17.03.2024 को उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट आशय की पेश की कि दिनांक 15.03.2024 को इंदौर से गांव जाने के लिये रात्री के 08.30 बजे कस्बा सीसवाली नगर पालिका के सामने खडा हुआ था जहां पर मेरे गांव के विनोद व उसका भाई चन्द्रप्रकाश मीणा तथा जितेन्द्र मीणा, दिलखुश मीणा निवासी नलावता के आये जो सभी मेरे लामक झूमा हो गये और चारो ही मेरे साथ लकडी व लोहे के पाईप से मारपीट करने लग गये जिससे मेरे सिर दोनों पैरो, बाये हाथ व बाये तरफ पसली पर चोट आयी है। मारपीट करके ये लोग मेरे पेंट की दायीं तरफ की जेब में रखा मोबाईल ओपो कम्पनी जिसके कवर में 7500 रूपये रखे हुये थे पीछे पेंट की जेब में रखा पर्स जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ATM कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस को जबरदस्ती छीनकर ले गये। जिस पर लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण हाजा के अभियुक्त 1 चन्द्रप्रकाश मीणा निवासी दुधली 2. जितेन्द्र मीणा निवासी नलावता 3. दिलखुश मीणा निवासी नलावता को पूर्व मे गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है एवं प्रकरण हाजा मुख्य अभियुक्त विनोद पुत्र छोटूलाल जाति मीणा निवासी दुधली जिला कोटा ग्रामीण जो वक्त से फरार चल रहा था कि गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अति० पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चौधरी के निर्देशन व श्री सोजीलाल मीणा सीओ अन्ता के सुपरविजन में श्री राजेन्द्र प्रसाद उप निरीक्षक थानाधिकारी सीसवाली के नेतृत्व में गठित टीम श्री तुलसीराम सउनि, श्री महेश कानि 488. द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जाकर तकनिकी सहायता से दिनांक 15.05. 2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया ।

गिरफ्तार मुल्जिमः विनोद पुत्र छोटूलाल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी दुधली जिला कोटा ग्रामीण राज० ।

पुलिस टीम'

1. राजेन्द्र प्रसाद मीणा उ०नि० थानाधिकारी थाना सीसवाली
2. तुलसीराम सउनि 
3. महेश कानि 488

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...