ad

Tuesday, May 21, 2024

फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के अंचल राठौर सचिन बने बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन होगा

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) बूंदी 21 मई। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी के सचिव पद पर अंचल राठौर की विधिवत्त घोषणा की।बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान जिला बूंदी का रविवार को सायं 6 बजे आजाद पार्क हंसा देवी माता मंदिर प्रांगण में फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। 
       प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बैठक में बताया कि जून माह में बूंदी में फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का आयोजन करने के बारे में चर्चा की गई। मास्टर क्लासेस अपने कैमरे से समझने के लिए यदि आप कभी भी अपनी फोटोग्राफी को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं और अपनी पहचान के साथ काम का एक समूह बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए है। हमने आपकी शैली विकसित करने और आपकी छवियों को अलग दिखाने में मदद करने के लिए यह मास्टरक्लास बनाई है। आजकल फोटोग्राफर वीडियोग्राफी का क्रेज बढ़ने लगा है। हर छोटे से बड़ा इस और अपना फोकस कर रहा है ताकि उनके प्रयास से वह बेहतर कर सके ऐसा हुनर सीखने के लिए फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान बूंदी में पहले बहुत बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं। फोटोग्राफी वेडिंग मास्टर क्लासेस का कार्यक्रम बूंदी में करने के बाद कोटा में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन जून माह में किया जाएगा। बैठक में फोटोग्राफर सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव बताएं साथ ही संगठन को मजबूत करने का विचार प्रकट किया। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बूंदी जिलाध्यक्ष मितलेश श्रृंगी व सचिव अंचल राठौर को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करने के बारे में निर्देश दिए। वरिष्ठ छायाकार शिव कुमार का हाड़ा लेब के मानसिंह हाडा के द्वारा स्वागत किया गया। शिवकुमार ने मिथिलेश व अंचल राठौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी ने नवनियुक्त सचिव अंचल राठौर के मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त किया। अंचल राठौर ने सभी का आभार प्रकट किया। बहुत जल्दी बूंदी में फोटोग्राफी मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। बैठक में लक्ष्मीकांत पाराशर, विजय परोहित, रूद्रेश शर्मा, किशन शर्मा, नवीन योगी, जितन्द्र कुमार जीतू गौंड, विनोद नायक लोकेश गुर्जर, शादिक भाई, गिर्राज शर्मा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...