ad

Saturday, May 11, 2024

मुनि श्री के मंगल प्रवेश के दौरान मुनिश्री आदित्य सागर महाराज का शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर में अत्यधिक भव्यता से हुआ स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मुनि श्री का मंगल प्रवेश नैनवा रोड में मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ मंगल प्रवेश आज दिनांक 11 5.2024 को श्री संभावनाथ दिगंबर जैन मंदिर देवपुरा से श्री शीतल नाथ दिगंबर जैन मंदिर नैनवां रोड बूंदी में प्रातः काल अत्यधिक भव्यता के साथ हुआ जगह-जगह स्वागत द्वार एवं चरण प्रक्षालन के माध्यम से भक्तगण मुनि की अगवानी कर रहे थे तत्पश्चात मुनि श्री के द्वारा शांति धारा परिवार महावीर जैन कपूर जैन टीकम जैन एवं पदम कुमार ऋषभ कुमार सिलोर वालों के द्वारा करवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की पश्चात भव्य पंडाल में मुनि श्री के समक्ष जिन देव के चित्र अनावरण का पुण्य विनोद अलोद वाले बूंदी एवं शास्त्र भेट रजत महिला मंडल बूंदी तथा पाठ प्रक्षालन संजय कुमार जैन बूंदी एवं प्रकाश प्रवीण के द्वारा किया गया मुनिश्री ने अपने मंगल प्रवचन में उपदेश दिया कि हमें अपने अंदर दिव्यता लाने के लिए ईर्ष्या को छोड़ना होगा एवं स्वंय को निर्मल करना होगा तभी आपका जीवन सफल हो सकता है सकारात्मक की ओर बढ़ने से आप उन्नति की ओर अग्रसर होंगे भगवान राम का उदाहरण देते हुए मुनिश्री ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम दिव्य पुरुष के रूप में अत्यधिक निर्मल थे इस प्रकार रावण जो पंडित महायोद्धा था उसे भी उन्होंने हरा कर मान मर्दन का उपदेश दिया अर्थात मानहमारा शत्रु है मुनि श्री के मंगल प्रवचन में संपूर्ण जैन समाज बूंदी महिलाएं बच्चे के साथ ओम प्रकाश, तरुण, टीकम जैन,कपुर जैन,आदि व्यक्ति मोजूद थे स्वागत एवं आभार बिरधी लाल जैन अध्यक्ष कॉलोनी बूंदी के द्वारा किया गया मंचसंचालन संजय जैन एडवोकेट ने किया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...