ad

Thursday, September 26, 2024

अर्चना कंवर हाडा रसद विभाग आवंटन सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान सरकार द्वारा की गई राजनीतिक नियुक्तियां में अर्चना कंवर हाड़ा पंचायत समिति सदस्य हिंडोली को
 हिंडोली तहसील से रसद विभाग में आवंटन सलाहकर समिति का सदस्य मनोनित किया है
रसद आवंटन सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत होने पर अर्चना कंवर हाडा सहित सभी शुभ चिंतकों व छेत्र वासियों ने पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है
और पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा के रसद विभाग आवंटन समिति सदस्य नियुक्त होने पर पंचायत समिति छेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...