राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 28 फरवरी। अभिभाषक परिषद बूंदी में ई लाइब्रेरी का वर्चुअल उद्घाटन, संभाग स्तरीय अधिवक्ता टूर्नामेंट में बूंदी बार के क्रिकेट,कैरम व बैडमिंटन में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान व पारिवारिक न्यायाधीश अजय शर्मा के सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन मंगलवार को देवपुरा के एक मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, अध्यक्षता जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त होने वाले पारिवारिक न्यायाधीश अजय शर्मा थे। सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।बूंदी बार कार्यालय के लिए बूंदी बार के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल शर्मा की स्मृति में एसी भेंट करने पर उनकी धर्मपत्नी रेखा शर्मा का व ई लाइब्रेरी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय रविंद्र सहाय सक्सेना की स्मृति में एसी भेंट करने पर उनके पुत्र भूपेंद्र सहाय सक्सेना एडवोकेट व प्रिया सहाय का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात बार अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने उद्बोधन दिया, पोक्सो न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने स्वरचित कविता सुनाई, जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बूंदी शहर को हेरिटेज से संपन्न बताया लेकिन सफाई व्यवस्था में कमी व प्रशासनिक अव्यवस्था बताई। मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा ने बूंदी शहर के सुधार के प्रयास का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले ने न्यायाधीश अजय शर्मा ने बूंदी बार द्वारा इस आयोजन के लिए अभिभूत होते हुए अपने ह्रदय के गहन तल से आभार जताया।बार उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार जैन ने किया। पूर्व अध्यक्ष कैलाश नामधराणी, दिनेश पारीक, कैलाश गुप्ता, राजकुमार माथुर, प्रेम शंकर गोचर, अब्दुल मन्नान, पदम कासलीवाल, रंगबल्लभ चतुर्वेदी, राजेंद्र जैन, उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड, सयुक्त सचिव कविता कहार, पूर्व सचिव मुकेश शर्मा, सदस्य अजय सिंह मीणा, मनोनीत सदस्य शिवराज नागर, मीडिया प्रभारी अंचल राठौर, अनुराग शर्मा, अमर सिंह राठौड़, शिफाउल्लक अली, फिरोज खान, ओराक़ नय्यर, पंकज दाधीच, शिव तोषनीवाल, हैदर अली, मोहम्मद शरीफ, पदम जैन, शुभम जैन, हिमांशी शर्मा, सुनीता जैन, शाइस्ता परवीन आदि मौजूद थे।
ad
Tuesday, February 27, 2024
Monday, February 26, 2024
अमृत भारत योजना के अंतर्गत बूंदी रेलवे स्टेशन कापुनर्विकास कार्य हुआ शुरू 7.82 करोड़ की लागत से होंगे कार्य, बिरला
अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य, केशवराय पाटन और कापरेन के 122 पर अंडर पास का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया
जिसके निर्माण पर 5.9 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि कोटा बूंदी में रेलवे की बेहतरीन कनेक्टिविटी हो रही है।
विस्तार हुआ है यही नहीं बूंदी जिले के कापरेन के पाटन में लोगों की मांग पर ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में रेल सुविधाओं का बेमिसाल विस्तार हुआ है। रेल्वे द्वारा वंदे मातरम ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है वंदे मातरम ट्रेन भारत में निर्मित की गई है। कोटा
अजमेर रेलवे लाइन से जुड़ेगा सर्वे करवाया जा रहा है बजट आवंटन करवा दिया गया है कोटा से अजमेर रेलवे लाइन के लिए सर्वे करवाया जाने के लिए बजट आवंटन हो गया है बूंदी वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है बूंदी में रेल की कनेक्टिविटी बड़ेगी, जो ट्रेन अजमेर से जयपुर होकर सवाई माधोपुर से चलकर कोटा पहुंचती है वह ट्रेन सीधा अजमेर से बूंदी पहुंचेगी उसमें
समय की भी बचत होगी और यात्री को किराए में भी बचत होगी। यह प्रयास काफी समय से हो रहे थे। कोटा अजमेर ट्रेन से जुड़ने के बाद यात्रीगण को समय और पैसे की बर्बादी नहीं होगी | बूंदी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 7.82 करोड़ की लागत से हो रहा है। कार्यक्रम संपन्न
होने से पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान दौरान बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा और पूर्व विधायक अशोक डोगरा, ओएसडी लोकसभा स्पीकर
राजीव दत्ता, भाजपा शहर मंत्री राजेश खोईवाल, भाजपा नेता युवा नेता तुषार पारीक, जितेंद्र हाडा,अशोक
जैन पार्षद मानस जैन, पार्षद नवीन सिंह चौहान, पूर्व पार्षद संजय भूटानी, दिलीप सिंह सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Sunday, February 25, 2024
SP हनुमान प्रसाद ने शहर में पैदल भ्रमण कर सुरक्षाव्यवस्था का लिया जायजा, आमजन से किया संवाद
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी, जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने रविवार रात्री को पुलिस बल के साथ पैदल शहर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने
आमजन से संवाद किया नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने शहर बूंदी में शांति व
कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को शहर में पैदल भ्रमण किया। पैदल भ्रमण के दौरान उन्होंने बून्दी शहर कोटा रोड, इन्द्रा मार्केट, चोमुखा बाजार,
सदर बाजार, पुरानी कोतवाली आदी प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह रुककर एसपी हनुमान प्रसाद ने आमजन से संवाद किया। उन्होने लोगो से यहां कि पुलिसिंग, रात्री गश्त यातायात व्यवस्था के बारे जानकारी ली। उन्होने आमजन से संवाद कर आमजन में विश्वास मजबूत करने का प्रयास किया है। इस मौके पर प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान
सेल बून्दी, नरेन्द्र पारिक वृताधिकारी वृत बून्दी व अन्य
पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
रेडक्रॉस भवन में आयोजित निशुल्क मल्टी चिकित्सा शिविर में 267 लोग हुवे लाभान्वित
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी रेड क्रॉस भवन में लगे मल्टी चिकित्सा शिविर में बूंदी एवं गांव से आए लोगों ने चिकित्सकों से चिकित्सा सलाह ली । रोटरी अध्यक्ष घनश्याम जोशी ने बताया कि रेड क्रॉस भवन में लगे चिकित्सा शिविर में कोटा हार्ट से आए चिकित्सको से शहर एवं समीप के गांव से आए स्त्री पुरुष और बच्चों ने चिकित्सा सलाह ली । कई व्यक्तियों ने अपने पुराने रिकॉर्ड के आधार पर भी सुझाव लिए। सर्वाधिक रोगी न्यूरो, अस्थि रोग ,हृदय रोग एवं नाक कान गला के आए आए कुल मिलाकर 267 रोगी निशुल्क चिकित्सा सलाह से से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर रोटरी सचिव इदरीश बोहरा , सहायक प्रांत पाल लोकेश ठाकुर , त्रिलोकचंद जैन ,लक्ष्मी चदं गुप्ता , चंद्रप्रकाश सेठी , नारायण झंवर , हाशिम भाई , ऋतुराज दाधीच , ध्रुव व्यास ,राकेश सुवालका ,असरार अहमद , सिद्धार्थ माथुर, नरेश जिंदल ,चंद्रभानु लाटी आदि उपस्थित थे
शिक्षा मंत्री दिलावर ने ब्रह्माजी के दर्शन कर की पूजा अर्चना, आसोतरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को भी सुना
बालोतरा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बालोतरा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एक दिवसीय यात्रा पर बालोतरा पहुंचे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आसोतरा में जगत पिता ब्रह्माजी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने खेतेश्वर महाराज के समाधि स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना की। साथ ही ब्रह्मधाम गादीपति संत तुलसाराम महाराज का आशीर्वाद लिया। आसोतरा धाम की यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को सुना। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आसोतरा पहुँचने पर तीर्थ ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया।
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खेतेश्वर गुरुकुल संचालन समिति में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम शिरकत की और प्रतिभाओं का सम्मान किया।
इस दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु, सभापति सुमित्रा जैन, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, जोगेंद्र सिंह सिलोर, दुर्गसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।
Friday, February 23, 2024
खेल संकुल महिला पुरुष सांझा शौचालय प्रकरण में खेल अधिकारी ,जिला कलेक्टर को न्यायालय ने माना दोषी
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
न्यायालय स्थाई लोक अदालत बूंदी के के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता सदस्यान हिमांशी शर्मा, सुनीता जैन ने पीड़िता अलीना शेख की याचिका को स्वीकार करते हुए जिला खेल अधिकारी एव जिला कलेक्टर बूंदी पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद को आदेश दिया है कि पीड़िता को ₹1,00,000 मानसिक संताप ₹10,000 मुकदमा खर्च अदा करें साथ ही विवादित साझा शौचालय को पुरुष शौचालय घोषित करें एवं तीन माह के अंदर पृथक महिला शौचालय बनाकर उसमें महिला चित्र एव महिला अंकन कर रिपोर्ट पेश करें शौचालय की साफ सफाई की माकूल व्यवस्था रखें तथा पीड़िता दोषियों के विरुद्ध फौजदारी कार्यवाई पृथक से करने को स्वतंत्र रहेगी
अधिवक्ता अजय नुवाल ने पीड़िता अलीना शेख एडवोकेट की ओर से पैरवी करते हुए दलील दी की पूरे देश में मात्र खेल संकुल बूंदी में ही सांझा महिला पुरष शौचालय एक ही कमरे में है जिसके दरवाजे के एक और सुविधाएं पुरुष एवं इसी दरवाजे की दूसरी तरफ सुविधाए महिलाएं लिख रखा है ,और महिला पुरुष के चित्र इसी क्रम में बनाए हुए हैं अंदर की स्थिति जर्जर गंदगी से परिपूर्ण बीमारियां परोसने वाली एव बच्चियों व महिलाओं को लज्जित करने वाली है ,इस प्रकार एक सांझा शौचालय में महिला को पुरषों के साथ उपयोग हेतु रखा गया है ।इस बाबत कई बार खेल अधिकारी ,जिला कलेक्टर महोदय पदेन अध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद बूंदी को अवगत कराया गया सार्वजनिक अखबारों में भी यह पीड़ा खबरें के रूप में प्रकाशित हुई किंतु जानबूझकर इस स्थिति को निरंतर रखा गया इसी के कारण से पीड़िता जो खेल संकुल में घूमने आई और शौचालय के लिए उक्त प्रकार अंकित महिला शौचालय पढ़कर अंदर चली गई किंतु वहां पहले से पेशाब कर रहे हैं पुरुषों को देखकर शर्म सार , लज्जित हुई रोती हुई बाहर आई ऐसा अन्य महिलाओं के साथ भी हुआ है किंतु यहां पीड़ित वकील थी इसलिए उसने इस बेज्जती को जड़ से समाप्त करने और दोषियों को दंडित करवाने के लिए याचिका माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करी जिसमें अपर्थिगण द्वारा याचिका के नोटिस तामील हो जाने के उपरांत विवादित शौचालय में अंकित महिला शब्द व चित्र को खुरेज कर मिटाने का प्रयास किया गया जो स्पष्ट दर्शित है किंतु मिटाया गया एव चित्र की चोटी स्पष्ट दर्शित हो रही है जो कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट से भी स्पष्ट है और अपने आप अपराध बोध दर्शाता है। अपराधियों के मौजूद सरकारी जूता को सुनकर माननीय न्यायालय ने जनहित का यह निर्णय पारित किया इसका समस्त खिलाड़ियों एव अधिवक्ता जगत ने स्वागत किया है
Monday, February 19, 2024
सीएम भजनलाल की सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध,विभाग में आने वाला कोई भी गरीब ना हो परेशान, राजेश खोईवाल
बूंदी भाजपा शहर मंत्री व मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने
समाज कल्याण अधिकारी राकेश कुमार वर्मा से मुलाकात कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की ओर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण करने व बीपीएल परिवारों को समय समय पर सरकार से नियमानुसार आर्थिक संबल दिलवाने को लेकर वार्ता की खोईवाल ने बताया कि पुर्व की सरकार में समाज कल्याण विभाग में आने वाले
गरीबों व दिव्यांग जनों को सरकार से नियमानुसार सहायता प्राप्त करने में बार-बार विभाग के चक्कर काटने पड़े थे उसके बावजूद गरीबों को लाभ नहीं मिल पाया था
लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा मुख्यमंत्री भजनलाल की सरकार गरीबो के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है
कोई भी दिव्यांग या गरीब समाज कल्याण विभाग में या आए तो एक ही बार में उसका कार्य अपूर्वड होना चाहिए
इस पर समाज कल्याण विभाग अधिकारी राकेश कुमार वर्मा ने आस्वस्त किया कि हम सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिकता से विभाग में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की डिमांड को सरकार तक भेजते हैं
एवं मेरे द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि विभाग में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति यहां से संतुष्ट होकर जाना चाहिए
इस दौरान समाज सेवी रवि कुमार सूरज राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Sunday, February 11, 2024
मुख्यमंत्री ने दी युवाओं को सौगात- कनिष्ठ सहायक के 3,552 पदों पर होगी भर्ती
जयपुर, (राजस्थान टीवी न्युज) मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 3 हजार 552 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। इससे युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सकेंगे और उनका भविष्य सुरक्षित होगा। इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2 हजार 788 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि लेखानुदान (बजट) 2024-25 में राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसकी क्रियान्विति पर राज्य सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है। बजट में प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई हैं। साथ ही, भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाले अकारण विलम्ब को समाप्त करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वार्षिक भर्ती कलेण्डर जारी करने का भी फैसला लिया गया है
Saturday, February 10, 2024
स्व, गीता देवी जैन की 9वी पुण्यतिथि पर किए विभिन्न सेवा कार्य
भाजपा नेता अशोक जैन की धर्मपत्नी स्वर्गीय गीता देवी जैन की 9वी पुण्यतिथि पर आज विभिन्न सेवा कार्य किए गए भाजपा नेता अशोक जैन ने बताया कि स्वर्गीय गीता देवी जैन सामाजिक सेवा कार्यों से हमेशा सरोकार रखती थी एवं दान पुण्य करने में हमेशा आगे रहती थी आज स्व,गीता देवी जैन की 9वी पुण्यतिथि पर आज सुबह ब्रह्ममांडेश्वर गौ शाला में गोवंश को चारा खिलाया गया एवम खोजा गेट गणेश जी के मंदिर में बेसहारा गरीबों को भोजन करवाया गया इसके उपरांत पक्षियों को दान डालकर सेवा कार्य किए गए
इस दौरान पुत्रवधू योगिता जैन
पुत्र अतुल जैन पोत्र बालादित्य
पोत्री हर्षिता जैन भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, उर्वशी मोर्चा जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चंदोलिया, भाजपा नेता दिलीप सिंह राजावत, वार्ड पार्षद कमलेश वर्मा भाजपा नेता सुरेश गुर्जर शहर महामंत्री मोहन किराड़, शहर मंत्री राजेश खोईवाल, विनोद गर्ग कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम पारीक आदि ने सेवा कार्य किए
Thursday, February 8, 2024
राज्य सरकार का बजट विद्यार्थियों, बेरोजगारों,महिलाओं,किसानों, बुजुर्गों, आमजन,व ग्रामीणों,के सपनो को साकार करने वाला है, राजेश खोईवाल राज्य के स्वराज सिद्धि के संकल्प को सिद्ध करने वाला बजट है, राजेश खोईवाल
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अंतरिम बजट में राजस्थान के आर्थिक विकास के लिए राजस्थान इकोनामी रिवाइवल टास्क फोर्स का गठन किया है।
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़
।वित्त मंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित करती हूं।
प्रदेश के 20 मंदिरों पर 300 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण
वित्त मंत्री ने कहा, प्रदेश की गौरवशाली विरासत को सुरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के 20 मंदिरों पर 300 करोड़ रुपए खर्च कर उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इनमें जयपुर का गोविंद देव जी मंदिर, बांसवाड़ा का मानगढ़ धाम, दौसा का मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, पाली का रणकपुर जैन मंदिर, टोंक का डिग्गी कल्याण जी, डूंगरपुर का विनेश्वर धाम, जैसलमेर का रामदेवरा, नागौर का तेजाजी मंदिर, भीलवाड़ा का देव नारायण जी, धौलपुर का मछकुंद, राजसमंद का जलदेवी मंदिर, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर स्थित पूछरी का लौटा, कोटा का श्री बड़े मथुरेश जी, रणथंभोर के नेत्र गणेश जी मंदिर आदि का नाम शामिल है। ये कार्य आगामी वर्षों में कराए जाएंगे।
लाडली सुरक्षा योजना शुरू करने का ऐलान
दीया कुमारी ने कहा, ‘क्योंकि राजस्थान सिर्फ मर्दों का प्रदेश नहीं है, इसीलिए प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करने के साथ शेष रहे 174 पुलिस थानों में वुमेन हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी। बालिकाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में प्राथमिकता के आधार पर सार्वजनिक स्थलों, गर्ल्स होस्टल एवं नारी निकेतनों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के उद्देश्य से लाडली सुरक्षा योजना शुरू किए जाने की मैं घोषणा करती हूं।’
मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी
वित्त मंत्री ने कहा, ‘राज्य में सुशासन स्थापित करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के इम्प्लिमेंटेशन में मानदेय कार्मिकों तथा नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्ष समस्त मानदेय कर्मियों यथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, सहयोगिनी, मिड-डे मील कुक हेल्पर, लांगरी, होमगार्ड रेक्सीको कर्मियों तथा नगरीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान करती हूं।’
डीपीसी के लिए 2 वर्ष की छूट
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा, ‘राजकीय कर्मचारियों की महती भूमिका को देखते हुए आगामी वर्ष कर्मचारियों को पदोन्नति के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध करवाने के लिए डीपीसी हेतु 2 वर्ष की छूट दिया जाना प्रस्तावित है। साथ ही कार्मिकों को वेतन तथा जीपीएफ सम्बन्धी सभी सूचनाएं मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाएंगी। रिटायरमेंट के बाद भी कार्मिकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसलिए रिटायरमेंट डे पर ही पेंशन के परिलाभों पर एवं पारिवारिक पेंशन पर की स्वीकृतियां ऑनलाइन जारी की जाएंगी। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर घर से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आरजीएचएस के अंतर्गत कार्मिकों एवं पेंशनर्स कॉनफिट के माध्यम से दवाइयों को डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।’
बुजुर्गों के लिए रोडवेज बसों में आधा किराया माफ
वित्त मंत्री ने कहा, ‘प्रदेश में 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाना भी प्रस्तावित है।’
श्रमिकों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पेंशन योजना का ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा, ‘श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को भी वृद्धावस्था में सम्बल प्राप्त हो सके, इसके लिए 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग वाले श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करती हूं।’ उन्होंने आगे बताया कि इस योजना में 60 से 100 रुपए मासिक प्रीमियम देने पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 2000 रुपए पेंशन प्रतिमाह प्राप्त होगी। शेष लगभग 400 रुपए प्रतिमाह प्रति व्यक्ति का प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। ये पेंशन मुख्यमंत्री सम्मानजन पेंशन के अतिरिक्त होगी। इस योजना हेतु 350 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।
मासिक सुरक्षा पेंशन की धनराशि बढ़ाई गई
वित्त मंत्री ने कहा, ’30 जनवरी 2024 को सदन में सीएम शर्मा ने जरूरतमंदों के लिए 1500 रुपए मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने के हमारे संकल्प को पूरा करने की ओर एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रथम चरण में वर्तमान में देय राशि 1 हजार रुपए मासिक पेंशन को बढ़ाकर आगामी वर्ष से 1150 रुपए करने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए 1800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
गम्भीर बीमारी की स्थिति में IPD और डे-केयर पैकेज जोड़ने का ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, ‘केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के कोने-कोने में आम आदमी को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। हमारी गत सरकार द्वारा प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चिकित्सा सुविधा सरकारी व साथ ही निजी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध कराए जाने की पहल की गई थी। आज कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज भी नई तकनीक से OPD में सम्भव हो रहा है, इसीलिए आम जनता को गम्भीर बीमारी की स्थिति में और अधिक राहत देने की दृष्टि से अब मैं प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में IPD के साथ-साथ डे-केयर पैकेज जोड़ने की घोषणा करती हूं।
गर्भवती महिलाओं को अब मिलेंगे 6500 रुपए
वित्त मंत्री ने कहा, ‘वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रथम बच्चें के लिए 2 किश्तों में 5 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है। आगामी वर्ष, प्रथम चरण के रूप में इसे बढ़ाकर 6 हजार 500 रुपए किए जाने की घोषणा करती हूं। इस पर 90 करोड़ रुपये व्यय प्रस्तावित है।’
गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड
नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि ‘बालिकाओं को प्रारम्भ से ही समुचित शिक्षा एवं सम्बल प्राप्त हो, जिससे वह उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर समाज-देश की में अपना योगदान दे सकें। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड करने हेतु लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ किए जाने की घोषणा करती हूं।’
मिशन ओलम्पिक्स 2028 की घोषणा
वित्त मंत्री ने कहा कि ओलम्पिक्स में भाग लेने के लिए प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली युवाओं को ट्रेनिंग किट, कोच सहित सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से मिशन ओलंपिक्स 2028 की मैं घोषणा करती हूं। इसके लिए जयपुर में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही जयपुर, भरतपुर, उदयपुर में बालिकाओं के लिए रेजिडेंट गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट 25-25 करोड़ रुपए की राशि से स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित करने की घोषणा
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘आज देश के बड़े शहरों में जहां एक और बढ़ती आबादी के कारण अत्यधिक भार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके समाधान के लिए कई राज्यों ने सैटेलाइट सिटी विकसित कर सफलता प्राप्त की है। पीएम मोदी द्वारा लाए गए गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत केन्द्र सरकार भी मदद उपलब्ध कराती है। हमारे प्रदेश में जयपुर शहर 40 लाख आबादी से जूझ रहा है। इस क्रम में मैं जयपुर के निकट हाईटेक सिटी विकसित करने की घोषणा करती हूं। इस हाईटेक टाउनशिप में आईटी, फिनटेक, फाइनेंसिशल मैनेजमेंट, IAIMN समेत कई संस्थानों और कम्पनियों को स्थापित करने हेतु स्पेशल इन्सेन्टिव दिए जाएंगे। साथ ही यहां वर्ल्ड क्लास सिटी के अनुरूप समस्त सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेंगी।
70 लाख विद्यार्थियों को हर साल 1 हजार रुपये की सहायता
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा, ‘आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राएं स्कूल में हीन भावना से आहत न हों तथा उन्हें भी शिक्षा के लिए आवश्यक स्कूल बैग, किताबें तथा यूनिफॉर्म उपलब्ध हो सकें, इस दृष्टि से राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को आगामी वर्ष से प्रतिवर्ष 1 हजार रुपए की सहायता दी जाने की मैं घोषणा करती हूं। इससे 70 लाख विद्यार्थी लाभांवित हो पाएंगे।
KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा का ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी वंचित वर्गों तक शिक्षा की पहुंच को सुलभ करने की दृष्टि से मैं आगामी वर्ष अल्प आय वर्ग, लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों एवं खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्राओं को KG से PG तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा करती हूं।
प्रदेश संभाग में लगेगा रोजगार मेला
प्रदेश संभाग में रोजगार मेलों के आयोजन के साथ, अच्छे और बड़े कॉलेजों में केम्पस प्लेसमेंट के अलावा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जाएंगे।
70 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान
वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी वर्षों में युवाओं के लिए करीब 70 हजार पदों पर भर्तियां किए जाने की मैं घोषणा करती हूं।
एक लाख तक का ब्याज मुक्त लोन
ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले परिवार कृषि के साथ-साथ डेयरी उत्पादन पर भी अत्यधिक निर्भर हैं। हमारी सरकार प्रदेश में गौवंश संरक्षण के साथ ही ऐसे परिवारों को सहायता देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। इसी दृष्टि से डेयरी से सम्बन्धित गतिविधियों तथा गौवंश शेड का निर्माण कराने के लिए व उपकरण खरीदने के लिए 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म लोन उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना प्रारम्भ करने का ऐलान करती हूं।
मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाएगी सरकार
मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए आगामी वर्ष 12 लाख किसानों को मक्का, 8 लाख किसानों को बाजरा, 7 लाख किसानों को सरसों, 4 लाख किसानों को मूंग एवं 1 लाख किसानों को ज्वार के उच्च गुणवत्ता के बीच उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।
राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन के लिए 2 हजार करोड़
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को अत्यधिक संबल देने की दृष्टि से राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन को शुरू किया। प्रारम्भ में 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने की घोषणा करती हूं। इसके अंतर्गत 20 हजार फार्म पोंड्स, 10 हजार किमी सिंचाई पाइप लाइन, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी जैसे कार्य कराए जाएंगे। ड्रोन जैसी नई तकनीक भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई
पीएम किसान सम्मान निधि को प्रतिवर्ष 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपए किया जाएगा।इसके लिए 1400 करोड़ रुपए वार्षिक प्रस्तावित है।
अरावली हिल्स के 30 हजार हेक्टेयर में पौधरोपण।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में ऐलान किया कि अरावली हिल्स को सुरक्षित रखने के लिए इसके आसपास के 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा टनल निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा
बूंदी पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार:: 10 इनामी बदमाश सहित 210 अपराधियों को किया गिरफ्तार
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी पुलिस ने वांछित आरोपियों पकड़ने और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन वज्र प्रहार शुरू किया है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अभियान के तहत जिले में ऐसे अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे थे, उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बूंदी पुलिस ने एक साथ कई अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर गहन तलाशी ली.
पुलिस टीमों ने लगातार दो दिन तक दबिश देकर अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार 10 इनामी अपराधियों समेत 210 वांछित फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान में 305 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 95 टीमों ने एक साथ 258 स्थानों पर दाबिश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इन मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने
25 अपराधियों को आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट,आबकारी एक्ट, हत्या और हत्या का प्रयास, लूट, डकैती व अन्य जघन्य अपराधों के मामले में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया.
24 अपराधियों को न्यायायल की ओर से जारी स्थाई वारंटी के तहत पकड़ा गया है,
जबकि अन्य अपराधियों को सामान्य प्रकरणों में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया है
Saturday, February 3, 2024
मालदीव में तमिल महोत्सव कला रात्रि कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन इसमें लगभग 2500 लोगों ने भाग लिया
बूंदी हिन्दुस्तान (मातृभूमि न्युज)
संगीत प्रतिभा श्रीकांत देवा ने शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाई और अभिनेता बाला अरन्थांगी निशा अनिथासम्बाथ जैसी कई हस्तियों ने समारोह में भाग लिया और कलात्मक प्रदर्शन करके सभी का मनोरंजन किया
समारोह में श्रीकांतदेव उपस्थित थे और उन्होंने अभिनय किया और अभिनेता बाला अरन्थांगी निशा अनिथासम्बाथ जैसी कई हस्तियों ने भाग लिया और कलात्मक प्रदर्शन करके सभी का मनोरंजन किया।
समारोह में कर्नल विनो देवराज ने अध्यक्षता की श्रीलंका के राजदूत एएमजे सादिक और उप वाणिज्य दूत और भारतीय वाणिज्य दूतावास अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह पहली बार है कि मालदीव में एक रात का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का आयोजन हेब्रोन प्राइवेट लिमिटेड और रॉयल टायर स्पोरा द्वारा किया गया था मुख्य अतिथियो ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह पहली बार है कि मालदीव में एक रात का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
हेब्रोन प्राइवेट लिमिटेड और रॉयल टायर स्पोर्ट्स क्लब ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिन लोगों ने इन कार्यक्रमों को ऑनलाइन और लाइव देखा है वे अपनी खुशी और प्रशंसा व्यक्त करते हुवे नजर आ रहे थे।
மாலத்தீவு நாட்டில் தமிழர் திருவிழா கலை இரவு நிகழ்ச்சி நேத்து சிறப்பாக நடந்து முடிந்தது சுமார் 2500 பேர் கலந்து கொண்டு
Bundi (Rajsthan TV NEWS) (Rajsthan,india)ராஜேஷ் கோய்வால்
பூண்டி (ராஜஸ்தான்
இந்தியா)
மாலத்தீவு நாட்டில் தமிழர் திருவிழா கலை
இரவு நிகழ்ச்சி நேத்து சிறப்பாக நடந்து
2500 பேர் கலந்து கொண்டு
சிறப்பித்தார்கள் தமிழகத்தில் இருந்து நடிகர் நடிகைகள் மற்றும்
இசை மேதை ஸ்ரீகாந்த்தேவா கலந்து கொண்டு சிறப்பித்தார் மற்றும் நடிகர் பாலா அறந்தாங்கி நிஷா அனிதாசம்பத் என பல பிரபலங்கள் கலந்து கொண்டு கலை நிகழ்ச்சிகளை நடத்தி அனைவரையும் மகிழ்வித்தார்கள்
விழாவிற்கு கர்னல் வினோ
தேவராஜ் அவர்கள் தலைமை தாங்கினார்கள்
சிறப்பு விருந்தினராக இலங்கை நாட்டு தூதர் ஏ எம் ஜே சாதிக் மற்றும் துணை தூதர் மற்றும் இந்திய தூதர அதிகாரிகள் கலந்து கொண்டு சிறப்பித்தார்கள் மாலத்தீவு நாட்டில் ஒரு இரவு நிகழ்ச்சி நடைபெறுவது இதுவே முதல் முறை ..
விழாவை ஹெப்ரன் பிரைவேட் லிமிடெட் மற்றும் ராயல் டயர் ஸ்போர்ட்ஸ் கிளப் இணைந்து சிறப்பாக நடத்தி முடித்தனர்
இந்த நிகழ்ச்சிகளை ஆன்லைனிலும் நேரடியாகவும் கண்டு களித்தவர் மகிழ்ச்சியை பாராட்டுகளையும் தெரிவித்து வருகிறார்கள்..
தியா மாலத்தீவு அரசியல் குழப்பம் நடக்கும் நேரத்தில் இப்படி ஒரு மாபெரும் நிகழ்ச்சி நடைபெற்றது இரு நாட்டு மக்கள் மத்தியிலும் பல வரவேற்புகளை ஏற்படுத்தி உள்ளது...
Friday, February 2, 2024
राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे बने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव
जयपुर (राजस्थान टीवी न्युज)
जयपुर, 2 फरवरी। केन्द्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त किया है। वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जस्टिस विजय विश्नोई को गोहाटी हाईकोर्ट व जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का सीजे भी नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिसंबर महीने में सीजे पद पर नियुक्ति के लिए जस्टिस श्रीवास्तव के नाम की अनुशंसा की थी। इसके अलावा जस्टिस विजय विश्नोई को गोहाटी हाईकोर्ट व जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का सीजे बनाए जाने की भी अनुशंसा की थी। राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद पूर्व सीजे जस्टिस एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा था और श्रीवास्तव ही एक्टिंग सीजे का कार्यभार संभाल रहे थे। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव 18 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर होकर नियुक्त हुए थे। वहीं जस्टिस विजय बिश्नोई व जस्टिस अरुण भंसाली को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर 8 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया था
बस स्टेंड के सुलभ कंपलेक्स पर महिलाओं से टॉयलेट के 5 रुपए लेकर की जा रही हे अवैध वसूलीजबकि केंद्र सरकार महिला शक्तिवंदन पर करोड़ो रुपए कर रही हे खर्च
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी - बस स्टैंड पर स्थित सुलभ कंपलेक्स पर महिलाओं से 5/- रूपए टायलेट के लिए जा रहे हैं। जो बिल्कुल उचित नहीं है।जब सुलभ कंपलेक्स संस्था जयपुर से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि बस स्टैंड पर स्थित शौचालयों को बस स्टैंड प्रबंधन द्वारा ही संचालित किया जाता है । राजस्थान के अन्य बस स्टैंड पर स्थित सुलभ काम्प्लेक्स पर भी महिलाओं से टायलेट के 5/- लिये जा रहैं है।
कई महिलाओं के पास ₹5 खुल्ले नहीं होने की वजह से खुले में ही टॉयलेट करने को मजबूर होती है
जिसकी वजह से केंद्र सरकार की महिला शक्ति करण की योजना एक मखौल बनकर रह गई।जबकि केंद्र सरकार महिला शक्तिकरण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन सुलभ कांपलेक्स पर महिलाओं से 5/-रुपये टॉयलेट के लिए जाना एक गंभीर मामला है । यह एक जांच का विषय है इसमें रोडवेज डिपो के कर्मचारियों की मिली भगत की नजर आ रही है। क्योंकि बस स्टैंड के अघिकांश सुलभ शौचायलयों को बस स्टैंड प्रबंधन ही संचालित कर रहे हैं। ओर यह सब गडबड बस स्टैंड एवं अस्पतालों में संचालित सुलभ कांपलेक्स में ही हो रहा हैं। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला शक्ति करण को बल मिले।
दूसरी ओर नगर परिषद से जानकारी ली तो पता चला कि बूंदी बस स्टैंड पर नया सुलभ शौचालय इसलिए नहीं बन पाया कि बस स्टैंड के प्रबंधक यह चाहते थे कि इसका संचालन रोडवेज डिपो प्रबंधक के अधीन हो जबकि नगर परिषद नियमों के अंतर्गत सुलभ कांपलेक्स शौचालय बनाने वाला कोन्टेक्टर ही 5 साल तक सुलभ कांप्लेक्स का संचालन व मेंटेनेंस करेगा। कांन्टरेक्ट इसी शर्त पर दिया जाता है
बस स्टैंड के संचालकों की हठधर्मिता से यहां पर नया सुलभ कांपलेक्स नहीं बन पाया। और नगर परिषद को सुलभ कांप्लेक्स के लिए आया हुआ बजट वापस भेजना पड़ा।
कार्यवाहक रोडवेज डिपो प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा हो रहा है तो गलत है रिपोर्ट दे कार्रवाई करूंगा
Thursday, February 1, 2024
सोमा माहेश्वरी को फ्यूचर फेस पॉइंट भृगु ज्योतिष सम्मान से किया सम्मानित
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
सोमा महेश्वरी को मिली एक और बड़ी उपलब्धि सोमा माहेश्वरी को फ्यूचर फेस पॉइंट भृगु ज्योतिष सम्मान से किया सम्मानित
ज्योतिष संस्था फ्यूचर फेस पॉइंट द्वारा 1 फरवरी को वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर में पांचवा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन वेदिक कल्चर एस्ट्रोलॉजी सेमिनार आयोजित किया गया.. इसमें भारतवर्ष के अलावा नेपाल, वर्मा, नार्वे ,श्रीलंका, अमेरिका, कनाडा की ज्योतिष हस्तियां सम्मिलित हुई..
सभी ने ज्योतिष एवं आध्यात्मिक विषयों पर अपने-अपने अनुभव सांझा किया ज्योतिष के पितामह कहे जाने वाले अनिल वत्स भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए इस सम्मेलन में श्री श्री 108 विश्वेश्वर दास महाराज भी सम्मिलित थे इस बार ज्योतिष और भक्ति इस विषय पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किया..
इस कार्यक्रम में सोमा माहेश्वरी को ज्योतिष की महत्वपूर्ण उपाधियां में से एक उपाधि से सम्मानित किया गया, जिसका नाम है फ्यूचर फेस पॉइंट भृगु ज्योतिष सम्मान
सोमा महेश्वरी को उनके टैरो कार्ड से संबंधित ज्ञान के लिए टैरट एक्सपर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया समा माहेश्वरी के परिजनों में खुशी की लहर और उमंग दौड़ पड़ी है हम सभी बूंदी की बेटी तथा चित्तौड़गढ़ की बहू के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)
बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...