ad

Monday, April 29, 2024

अपना मित्र परिषद स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण 10 वर्षो में AMP ने शिक्षा के छेत्र में रचा इतिहास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) अपना मित्र परिषद खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने कहा की 29 अप्रैल को अपना मित्र परिषद स्थापना दिवस पर मैं पूरे भारत की AMP टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ। 10 वर्ष पूर्व जो AMP रूपी पौधा लगाया गया था जो आज आप सभी की तन-मन-धन से समर्पित भाव से की गई मेहनत से विशाल वटवृक्ष बन चुका है। जिसके सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहे है। आप सभी की मेहनत अब रंग लाने वाली है अपना मित्र परिषद आज जिस स्तर पर है उसके लिए समाज के सभी भामाशाहों के सहयोग रूपी आशीर्वाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, अतः हम AMP परिवार सभी भामाशाहगण को कोटि कोटि प्रणाम करते हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही साथ अपना मित्र परिषद को पूरे भारतभर के समाज के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजबंधुओं,नारी शक्ति,अभिभावकों, युवाओं ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगरूपी भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर इसे सींचा है जिसके कारण ही AMP की प्रत्येक गतिविधि (ऑफलाइन व ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा, प्रतिभा सम्मान समारोह द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन, केरियर गाइडेन्स सेमिनार प्रशासनिक अधिकारियों से उचित मार्गदर्शन, ऑनलाइन प्रशासनिक सेवा सेमिनार, निःशुल्क कोचिंग, 18 AMP पुस्तकालय स्थापना कर स्टूडेंटस को अध्ययन हेतु निःशुल्क बुक्स अवेलेबल कराना,, लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु निःशुल्क सीट, IAS RAS कोचिंग फीस जमा करवाना, RAS ऑनलाइन कोचिंग कोर्स अवेलेबल कराना, प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बुक्स भेजना, विभिन्न परीक्षाओं में देशभर में स्टूडेंट्स के रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करवाना, प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से स्टूडेंटस व कार्मिकों की समस्याओं का निवारण करवाना इत्यादि शैक्षणिक गतिविधियों) का सफल संचालन हो पाया है। आप सभी का कोटि कोटि आभार AMP के मिशन से देशभर के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने विश्वास कर स्वीकार किया इसके लिए सभी स्टूडेंट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनन्दन करते है। AMP सदैव समाज के स्टूडेंट्स के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। समाज के सहयोग से स्टूडेंट्स की हरसम्भव मदद कर विद्यार्थियों को उनकी तय मंजिल तक पहुचाने में तत्तपर रहेगा। हम समाज के सभी समाजबंधुओं, भामाशाहों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिभावकों, नारी शक्ति, युवाओं से करबद्ध निवेदन करते है कि आप अपना सहयोगरूपी आशीर्वाद अपना मित्र परिषद पर युहीं बनाए रखें जिससे AMP टीम हर कदम नई ऊर्जा व जोश के साथ समाज की शैक्षिक उन्नति मिशन को और तीव्रता प्रदान कर सकें। अपन सब मिलकर समाज की प्रतिभा प्रोत्साहन व जरूरतमंद प्रतिभाओं की यथासंभव मदद का अभियान ऐसे ही अनवरत संचालित करते रहें पुनः AMP की राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी सहित देशभर के गांव गांव ढाणी ढाणी में समर्पित भाव से सेवारत प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई देते हुए व आभार प्रकट करता हूँ। तथा समाज के सभी आदरणीय भामाशाहों व AMP को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नारी शक्ति, युवाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते है खोईवाल ने कहा की देशभर के समाज बंधुओ से निवेदन की इसी प्रकार समाज को शिक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए समाज में शिक्षा क्रांति लाने के लिए समाज के युवाओं को आईएएस आईपीएस सरकारी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मदद करते रहे

Friday, April 26, 2024

शुभम खोईवाल ने पहली बार किया मतदानमतदान दल ने सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित


राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
नव युवा शुभम खोईवाल ने लोकसभा में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया
मतदान के बाद मतदान केंद्र की टीम द्वारा शुभम खोईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
मतदान कर शुभम खोईवाल ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहा की विश्व में दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले हमारे भारत देश की यही खूबसूरती है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हम सबको अपनी सरकार चुनने का अवसर मिलता है हमारे यहां लोकतंत्र के इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जाता है, और लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी मतदान कर अपनी भागीदारी निभाते हैं और अपनी मन पसंद की सरकार को चुनते है,आज मुझे भी पहली बार राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रीय के लिए देश की सुरक्षा के लिए मतदान करने का मौका मिला है
मुझे बहुत खुशी हो रही है
और अन्य युवाओं में भी मतदान करने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

Sunday, April 21, 2024

शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम की अध्यक्षता में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी भाजपा युवा मोर्चा के नवीन चतुर्वेदी ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय धान मंडी धर्मशाला में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा रहे विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, बूंदी युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी ओम दगाल युवा मोर्चा शहर महामंत्री संदीप यादव पूर्व भाजपा शहर मंत्री राजेश खोईवाल मंचाचीन रहे, बैठक में कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई मुख्य अतिथि रामकेश मीणा ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष तरह के फार्मूला बताया वही जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव देश की दिशा और दशा के करने वाला चुनाव है, ओम धगाल ने कहा कि हम सभी युवाओं को मिलकर घर घर जाना है और नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराते हुए भाजपा की समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करवाना है वही राजेश खोईवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश की सुरक्षा के साथ-साथ हमारे हमारे परिवार की सुरक्षा का चयन करने का भी चुनाव है, एक तरफ तो हमारी और हमारी सुरक्षा के लिए 24 में से 18 घंटे काम करने वाले अबकी बार 400 पार का नारा देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर देश को दुनिया में विश्व गुरु बनाने की सोच वाले मोदी है तो वहीं दूसरी टुकुर टुकड़ों में बटा हुआ इंडि गठबंधन है जिसमें कोई भी दल सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा है
उनका देश के विकास से या देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है
उन सब का मकसद सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को हराना है
इसलिए हम सबको इस बार कड़ी मेहनत कर घर-घर जाकर एक-एक वोट निकालकर वोट प्रतिशत बढ़ता है और भारी मोहम्मद से कोटा बूंदी लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला को जीतकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए सभी को संकल्पित किया
कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा नेता राजेश शेरगड़िया द्वारा किया गया इस दौरान भाजपा के संचित अग्रवाल भाजपा नेता विनोद शर्मा आशीष पीयूष गौतम महावीर राठौर लोकेश सुमन योगेश खंगार प्रियांसु मंगल,सहित सैकड़ो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Friday, April 12, 2024

मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी ने मुख्य ईदगाह नवल सागर तालाब पर ईद उल फितर की नमाज अदा कराई

राजेश खोईवाल बूंदी रा (जस्थान टीवी न्यूज)आज दिनांक 11/4/2024 को मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी ने मुख्य ईदगा नवल सागर तालाब पर ईद उल फितर की नमाज अदा कराई और ईद की नमाज के बाद खुदबा पढ़ा गया और इसके बाद दुआ मांगी गई मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी ने हिंदुस्तान मैं अमनों सुकून की दुआ मांगी और काजी काउंसिल के सरक्षक अब्दुल शकूर कादरी ने कहा बूंदी जिले में कोमी एकता बनी रहे और आपस में मिल जुल कर रहे दुआ की  
भाई चारे ओर अमन चैन की दुआ मांगी ईद की नमाज के बाद प्रशासन का इस्तकबाल किया गया जिसमें एसपी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा साहब,जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा साहब, एएसपी जसवीर जी, शहर कोतवाल तेजपाल साहब और हरी मोहन शर्मा जी बूंदी विधायक, शमरद शर्मा जी, पेंसुल शर्मा साहिबा पूर्व पार्षद, मोइनुद्दीन जी फारवर्ड पार्षद, मौलाना असलम जी बूंदी ज़िला वक्फ कमेटी सचिव, मेहमुद अली जी सेवादल, इश्तियाक अली जी पूर्व जिला महासचिव कॉन्ग्रेस कमेटी बूंदी, सेजाद अंसारी जी मीडिया प्रभारी का माला पहनाकर और साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया और सभी मीडिया प्रभारियों को ईद की बधाई दी गई और एक दूसरे से गले लग कर ईद की बधाई दी आप सभी देशवासियों को आप सभी बूंदी वासियों को मौलाना गुलामें गोस शहर काजी बूंदी की तरफ से ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद

वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. कपूर चंद नुवाल की पुण्य स्मृति में न्यायिक अधिकारियों एवं अभिभाषकों ने बांधे परिंडे

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी 12 अप्रैल 2024 वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय कपूर चंद नुवाल की 35 वी पुण्य स्मृति में आज न्यायालय परिसर में स्थित जस्टिस दवे गार्डन में न्यायिक अधिकारियों अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंचला शर्मा, अतिरिक्त न्यायाधीश क्रम 1 सिद्धांत सक्सेना , अतिरिक्त न्यायाधीश क्रम 3 विष्टि विज एवं अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक,राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय सिंह गुर्जर ,अधिवक्ता अजय नुवाल ,सचिव संजय जेन,समाज सेवी पुरषोत्तम पारीक ने मूकबधिर पक्षियों के लिए शीतल जल के परिंडे बांधे वही गणेश मंदिर आश्रम स्थित अन्नशाला में निराश्रितो को भोजन करवाया
 गया ।
एडीजे ललिता शर्मा ने कहां की इस पुण्य कार्य को करने का पिछले वर्ष भी उन्हें अवसर मिला था जो निरंतर इस वर्ष भी इस पुण्य का अवसर उन्हें मिला साथ ही अधिवक्ता नुवाल द्वारा स्वर्गीय पिता की स्मृति किए जा रहे पुण्य कार्यों की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के मुकेश दाधीच, ध्रुव व्यास,अधिवक्ता चंद्र प्रकाश जेन,कुणाल कुमार शर्मा,शुभम जैन,सुमित पारीक,वसीम, रईस खान एवं कई गुड मॉर्निंग एवं न्यायिक कर्मी मौजूद रहे । अंत में अधिवक्ता नुवाल ने सभी का आभार प्रकट किया

Thursday, April 11, 2024

भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व जैन,बौद्ध और सिख धर्म को हिन्दू नहीं मानती - हरिमोहन शर्मा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी विधायक व पूर्व राज्य मंत्री हरिओम शर्मा ने बताया की धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2023 गुजरात के अनुसार पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार  बौद्ध, जैन और सिख धर्म को हिंदू नहीं मानती इन धर्मो के अनुसार पूजा पद्धति अपनाने वालों को धर्म परिवर्तन माना जाएगा और सरकार से स्वीकृति लेना पड़ेगा। गुरु गोविंद सिंह के त्याग को भूल गई अनेक सनातनी धर्म वाले जैन धर्म के शीर्ष मुनी बने हैं अब नही बन पाएंगे । जो सनातन धर्मी अन्य राजनीतिक दलों के अनुयायी है उन्हें राम भक्त नहीं माना जाएगा केवल मात्र मोदी भक्त ही राम भक्त और सनातनी कहलाए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का मानसिक दिवालियापन और सनातन धर्म विरोधी और हिंदू धर्म को विभाजित करने वाला। अगर संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर आज जिंदा होते और वह बौद्ध धर्म अपनाते तो उन्हें भी मोदी के कानून के अनुसार स्वीकृति लेना पड़ता।
विधायक हरी मोहन शर्मा ने इस कानून की कड़े शब्दों में निंदा है

Tuesday, April 9, 2024

चिकित्सालय परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में दूसरे दिन डॉक्टर्स ने बढ़-चढ़कर किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर विजय द्वारा बूंदी ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए चिकित्सालय परिवार से रक्तदान करने की लिखित में अपील की थी, इसी क्रम में बूंदी ब्लड बैंक में 8 व 9 अप्रैल को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा गया था जिसमें 9 अप्रैल को दोपहर तक 24 यूनिट टोटल 42 यूनिट रक्तदान हो हुआ, चिकित्सालय परिवार के डॉक्टर रेजिडेंस डॉक्टर सहित नृसिंग कर्मियो ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया, जेसीआई बूंदी ऊर्जा जिला परिषद शिक्षा विभाग का भी सहयोग मिला 
डॉ. राकेश, डॉ पवन भारद्वाज,
प्रतिमा भारद्वाज,दीपक, सेन,जितेन्द्र प्रजापत संजय पासवान,दिनेश मीणा,डॉ आनन्द
डॉ० भेघा, मीना मीणा, डॉ. गोविन्द गुप्ता, डॉ राज चौधन, डॉ. सत्यनारायण,डॉ प्रतीक प्रतिहार- डॉ. रेखा जगरावाल,डॉ. अमर शर्मा, डॉ प्रभाग खिलेरी, डॉ. राजकुमार काबरा, जिला प्रशासन से दीक्षिता पाण्डे, मुकेश मीणा,स्वागत गोस्वामी,जि.प.से, रणधीर सिंह,सासद कार्यालय से शिवचरण मीणा,शिक्षा विभाग से मनोज दाधीच ने रक्तदान किया
ब्लड बैंक स्टाफ से डॉक्टर सीमा शर्मा डॉक्टर मधु सेन स्टाफ इंचार्ज नारायण सिंह हाड़ा, लैब टेक्नीशियन पूर्णानंद चित्तौड़ा, दिव्या शर्मा विमला किरण सुमन ने रक्त संग्रहित किया

Monday, April 8, 2024

जांबाज पुलिस कर्मियों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा सम्मानित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी- तीन बत्ती तिराहे पर पेट्रोल पंप पर वैन में लगी आग को अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिस कर्मियों ने वैन को पेट्रोल पंप से धक्का देकर बाहर निकाल कर एक बहुत बड़ा हादसा होने से बचाया । इसलिए सामाजिक संगठनों एवं मानव सेवा समिति एवं गणमान्य लोग ओर वरिष्ठ जनो द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया था। पत्रकार द्वारा मांगी गई जानकारी पर
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि हमारी ओर से भी जांबाज पुलिस कर्मियों की होंसला अफजाई के लिए उपनिरीक्षक राधाकिशन एवं हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। क्योंकि दोनों पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक बहुत बड़े हादसे को टाला है। 
समय रहते अगर जलती हुई वैन को पेट्रोल पंप से बाहर नहीं किया जाता तो बहुत बडा हादसा हो सकता था। दोनों पुलिस कर्मियों की होंसला अफजाई
के लिए उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा सम्मानित करेंगे

Saturday, April 6, 2024

चिकित्सालय परिवार द्वारा 8 व 9 अप्रैल को आयोजित होगा रक्तदान शिविररक्त की कमी को दूर करने के लिए आयोजित होगा रक्तदान शिविर

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) बूंदी ब्लड बैंक प्रभारी ऋषि कच्छावा ने बताया कि वर्तमान में बूंदी ब्लड बैंक में हो रही रक्त कमी से जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है
वर्तमान में ब्लड बैंक में सभी तरह के बल्ड ग्रुप शॉट चल रहे हैं
इसलिए मरीज के परिजनों को देवली या कोटा जाकर रक्त लाना पड़ रहा है
वर्तमान में आचार संहिता लगने की वजह से रक्तदान शिविर भी नहीं लग पा रहे हैं इसलिए मरीज को आ रही परेशानी को देखते हुवे एवं बूंदी ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए बूंदी चिकित्सालय परिवार द्वारा बूंदी ब्लड बैंक में 8 व 9 अप्रैल को दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है
जिसमे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर विजय द्वारा एक लेटर जारी कर चिकित्सालय परिवार से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों से दो दिवसीय रक्तदान शिविर में बढ़-चढ कर रक्तदान करने की अपील की गई है
यह जानकारी लैब टेक्नीशियन नारायण सिंह हाडा द्वारा दी गई

Tuesday, April 2, 2024

ब्राह्मण महिला के साथ मारपीट व लूटपाट करने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांगब्राह्मण महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
शहर के रजत गृह कॉलोनी गेट नंबर 6 पर महिला दुकानदार कमलेश दाधीच के साथ मारपीट कर गल्ले में से पैसे निकाल कर 6000 रुपए की राशि लेकर महिला को घायल करके चला गया महिला के परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से ब्राह्मण समाज में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। यह अशोभनीय घटना है ‌। अर्थात राजस्थान ब्राह्मण महासभा इस घटना की घोर निंदा करता है। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि महिला के साथ जो घटना घटित हुई वह दुखद घटनाहैं उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर महिला के साथ न्याय किया जाए और राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी प्रशासन से मांग करता है कि एक सप्ताह के अंदर दोषी को पकड़े एवं महिला के साथ न्याय करें। अगर दोषी को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। तथा राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी प्रशासन से मांग करता है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर महिला के साथ न्याय करें। घटना की निंदा एवं कार्यवाही की मांग की अनुशंसा में ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी, प्रवक्ता नूतन तिवारी, दाधीचसमाज के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दाधीच एडवोकेट मुकेश जोशी, देशबंधु दाधीच, कन्हैया दाधीच, धनंजय शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष किरण शर्मा, प्रेमलता दाधीच, निशा तिवारी, साधना श्रृंगी, अरुण श्रृंगी, सुलोचना दोराश्री, आदि द्वारा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई

श्री शीतला मन्दिर में रात्रि के 2 बजे से ही पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाएंहजारों महिलाओं ने किए माता के दर्शन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 खोजागेट रोड़ स्थित माता श्री वैष्णोदेवी मन्दिर में श्री शीतला माता के मन्दिर में सूर्योदय से पूर्व  ही  रात्रि के 2बजे से ही महिलाओं की भीड़ आना प्रारम्भ हो गई ज्यो ज्यो दिन  बढ़ता गया महिलाओं की भीड़ बहुत बढ़ गयी भीड़ नियंत्रित नही हो रही थी तब मन्दिर के प्रमुख पुजारी कर्मकांड साधक पं. संदीप चतुर्वेदी ने महिलाओं  को एक पंक्ति बनाकर  पूजा करने को कहा तब भी महिलाएं पहले पूजा करने के चक्कर मे आगे पीछे होती रही फिर पंडित संदीप चतुर्वेदी जी ने खड़े होकर पंक्ति लगवाई  उसके बाद सभी महिलाओं ने  अपना नम्बर आने पर पूजा अच्छे से सम्पन्न की महिलाओं की कतार इतनी लंबी थी कि महिलाओं को  लगभग  दो घण्टे की प्रतीक्षा करनी पड़ी। कतार इतनी लंबी थी कि मन्दिर से प्रारम्भ होकर मुख्य द्वार से होते हुए बाहर धानमंडी धर्मशाला केआगे ओसवाल मेडिकल ,रामनारायण जी मीणा के घर के बाहर तक कतार लगी हुई थी। इस अवसर पर महिलाओं ने सजधज कर ठण्डे बासी  पकवानों का भोग जैसे पूड़ी,चने,मीठे च,मीठा दलिया, औलिया,पुए,पकौड़ी,दही,मक्खन आदि का भोग लगाया,आपस मे बैठकर कहानी सुनी तथा परिवार व देश की कुशल मंगल की प्रार्थना की

3 अप्रैल को मनाया जाएगाजैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान का जन्म जयंती महोत्सव

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान का जन्म जयंती महोत्सव तीन अप्रैल बुधवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र समिति सिलोर के तत्वाधान में तीर्थ क्षेत्र पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा तीर्थ क्षेत्र समिति की ओर से इस अवसर पर तीर्थ क्षेत्र पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें l
       तीर्थ क्षेत्र समिति के अध्यक्ष टीकम जैन के अनुसार संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परम पूज्य शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से तीर्थ क्षेत्र पर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं प्रात: 8 बजे 108 कलशों से मस्तकाभिषेक, दोपहर को 1 बजे 48 महामंडलीय संगीतमय भक्तामर महामंडल विधान, 3 बजे श्रीजी अभिषेक व श्रीमाल, सायं 04:30 वात्सल्य भोज व रात्रि 7 बजे संगीतमय भक्तामर पाठ और महाआरती का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर ध्वजारोहण कर्ता विमल कटारिया बूंदी व मुख्य विधान पुण्यार्जक कर्ता मनोज कोटिया अलोद वाले रहेंगे l यह जानकारी तीर्थ क्षेत्र समिति के मंत्री सुनील जैन ने दी

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...