ad

Friday, May 24, 2024

वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स काउंसलिंग द्वारा राजेश खोईवाल का प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानWHRC ने दुनिया के 100 समाजसेवियों में राजेश खोईवाल का भी किया सम्मान

विश्व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष एमआर अंसारी, व शाइक शाहज़ा द्वारा
दुनिया में रक्तदान व सामाजिक मानव सेवा के कार्य करने वालो व प्रकृति प्रेमियों, जीव प्रेमियों व ग्लोबल वार्मिंग से देश दुनिया को बचाने के लिए सराहनीय कार्य करने वाले 100 समाज सेवियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया है
पहले नेपाल फिर अल्जीरिया व मालद्वीप,अब नाइजीरिया श्री लंका बांग्लादेश के बाद अब विश्व मानव अधिकार परिषद एंड वर्ल्ड हुमन राइट काउंसलिंग द्वारा बूंदी के रक्तवीर समाजसेवी राजेश खोईवाल को वर्ल्ड डे डायवर्सिटी फॉर डायलॉग एंड डेवलपमेंट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत पिछले 8 वर्षों में 7 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान करवा कर गंभीर बीमार मरीजों का जीवन बचाने का सहारनीय कार्य किया है
इसके अलावा भी पक्षियों को बचाने के लिए परिंदा प्यास बुझाओ अभियान, प्रकृति की रक्षा के लिए पौधा लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान, वह जल है तो कल है, बूंद बूंद पानी बचाओ अभियान जैसे सराहनीय जागरूकता कार्यक्रम चलाकर प्रकृति बचाने के लिए लोगो को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वही दुर्घटना में घायलों को समय रहते जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाना, सर्दियों में फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों को कंबल वितरण अभियान चलाने जैसे कई सराहनीय सेवा कार्य किए जाने पर, समाज सेवी राजेश खोईवाल को नेपाल,अल्जीरिया नाइजीरिया द्वारा सम्मानित करने के बाद अब विश्व मानव अधिकार परिषद ने भी बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है
रक्तवीर राजेश खोईवाल अल्जीरिया की इंटरनेशनल स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था (आईएफबीडीओ) इंटरनेशनल फेडरेशन ब्लड डोनेशन ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ चुके हैं, खोईवाल ने अब नाइजीरिया की गौतम बुद्धा गोल्डन पीस रिसर्च मिशन इंटरनेशनल संस्था में भी जुड़ने के साथ साथ, विश्व मानव अधिकार परिषद, (वर्ल्ड हुमन राइट काउंसलिंग) के साथ भी जुड़ कर मानव सेवा के कार्यों में इंटरनेशनल स्तर पर सेवा कार्यों में योगदान देंगे
मानव सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का विदेश में भी हो रहे नाम से मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है एवं इस दौरान विधिक सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा रमेश चंद्र आजाद,शहर अध्यक्ष सूरज राठौर,समाजसेवी रवि कुमार सोनू डगोरिया, हनुमान भील, सूरज प्रकाश बैरागी, शुभम खोईवाल आदि ने हर्ष व्याप्त किया है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...