ad

Tuesday, September 27, 2022

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी का एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 2022 धूमधाम से हुवा संपन्न

(राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
 मंगलवार को दी ग्रांट परमेश्वरी होटल कुंभा स्टेडियम के पास बूंदी  में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी का एक दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 2022 धूमधाम से संपन्न हुआ अधिवेशन में शैक्षिक नवाचार एवं वर्तमान परिस्थिति में शिक्षक की भूमिका पर चिंतनीय मंथन किया गया गया तथा प्रबोधको की लंबित मांगों को राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखकर मांग पत्र राज्य सरकार को पहुंचाया गया एवं निवारण की गुहार गई अधिवेशन में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि मोहन शर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एकीकृत महासंघ के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह चौधरी ने की तथा अति विशिष्ट अतिथि बतौर महाराव राजा साहब वंश वर्धन सिंह रहे इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महा सचिव राखी गौतम अर्बन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास एवं पूर्व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी सी बी ओ बूंदी सतीश जोशी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उदा लाल मेघवाल प्रधानाचार्य डाईट गिरिराज प्रसाद राठोर अतिरिक्त  जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शंभू दयाल मेहरा मानव अधिकार एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हंता त्यागी एकीकृत महासंघ बूंदी के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद एकीकृत महासंघ के प्रदेश मुख्य सलाहकार रविंद्र चतुर्वेदी  अतिथि बतौर मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खाईवाल अतिरिक्त सी.बी.ओ. बून्दी युवराज सिंह रहे । सरस्वती माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ प्रबोधक भाई बहनों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी एवं अधिवेशन संयोजक रणजीत सिंह हाडा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राजावत द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया एवं मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया अतिथियों के समक्ष मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया एवं निवारण की गुहार लगाई गई इन्होंने संगठन को मजबूत करने एवं प्रबोधको को एकता के सूत्र में रहने का आह्वान किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरी मोहन शर्मा ने बताया कि प्रबोधको की मांगों के संबंध में राज्य सरकार के आलाकमान से बात करके निवारण करवाया जाएगा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि समाज में शिक्षक की भूमिका राष्ट्र निर्माता की है शिक्षक ही राष्ट्र की दिशा वह दशा को चिंतन द्वारा बदल सकता है वर्तमान में शिक्षक तमाम गैर शैक्षणिक कार्यों को बखूबी निभा रहा है लेकिन इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है सरकार को इस दिशा में सकारात्मक रूप से विचार कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना चाहिए उन्होंने प्रबोध को की लंबित मांगों पुरानी सेवा की गणना प्रबोध को की पदोन्नति पैरा टीचर्स का नियमितीकरण आदि मांगे पुरजोर तरीके से संघर्ष कर पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार शीघ्र ही प्रबोध को की मांगों को पूरा नहीं करती है तो जयपुर में उग्र आंदोलन किया जाएगा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अति विशिष्ट अतिथि महाराव राजा साहब वंश वर्धन सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत में गुरु का स्थान सर्वोपरि रहा है समाज को नई दिशा दे कर शिक्षक को उसी स्थान को बनाए रखने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने बताया कि प्रबोध को की लंबित मांगों को पूरा करवाने का अथक प्रयास किया जाएगा एवं जल्दी ही राज्य सरकार के उच्च पदाधिकारियों से वार्ता कर प्रबोधकों की लंबित मांगों का निवारण किया जायेगा मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने संबोधन में कहा की आपकी एकता ही आपकी शक्ति है सरकार को एक दिन आपकी सभी मांगे माननी ही पड़ेगी इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास एवं पूर्व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी  ने संबोधित करते हुए बताया कि शैक्षिक अधिवेशन में प्रत्येक शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य की जानी चाहिए ताकि शैक्षिक विषयों पर चिंतन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में    अमूल चुक परिवर्तन लाया जा सके सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम को सहसंयोजक कल्याण लाल वर्मा कोषाध्यक्ष अशोक चोहला धनंजय शर्मा  उपाध्यक्ष अमर सिंह शहर अध्यक्ष जाकिर हुसैन अंसारी उप सभाअध्यक्ष्य बलविन्दर सिंह ढिल्लो उपाध्यक्ष अशोक रावत महेश दाधीच तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भेरूलाल मीणा हिंडोली ब्लॉक अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर नैनवा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पो टर पाटन ब्लॉक अध्यक्ष शीला दा भाई मोहम्मद शहजाद बिरधी लाल मेहरा शीला सनाढ्य उमुलवरा प्रबोधक संघ के मुख्य सलाहकार धनराज मीणा धनराज मोहीपुरा एवं प्रबोधक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोईनुदृदीन अंसारी द्वारा भी प्रबोध को की लंबित मांगें पूरी करवाने एवं संगठन को मजबूत करने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं चन्द्रप्रकाश दाधीच कोषाध्यक्ष अशोक चोहला द्वारा किया गया इस दौरान हामिद रजा अंसारी जूनियर मोहम्मद रफी द्वारा अधिवेशन के दौरान प्रेरणादायक गीतों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की अधिवेशन में पधारे हुए अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबोधक प्रतिभाओं को सम्मान से नवाजा गया वही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया इस दौरान ग्रांट परमेश्वरी होटल में ग्राम ठीकरदा की बैंड पार्टी द्वारा पूरे दिन प्रबोधक अधिवेशन 2022 को अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा अपनी कलाकृति के रंग बिखेरे इस दौरान तुलसीराम वर्मा प्रेम शंकर राठौर हंसराज प्रेम प्रकाश मेहरा राजन शुक्ला विनोद शर्मा  रामावतार शर्मा सम्पत सिंह सोलंकी सत्यनाराण सैन मुकुट मीणा जुगल कराड राजीव नौसाल्या मोहम्मद नफीस फजलुद्दीन रहमान पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष बृजकिशोर सैन  सुनीता शर्मा गायत्री शर्मा सत्यनारायण सेन  दुर्गा लाल आदि द्वारा इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई यह जानकारी जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने दी

Sunday, September 25, 2022

ओ एस डी राजीव दत्ता ने दिए रक्तदान महादान अभियान जारी रखने के निर्देश,अर्जुन कहार ने रक्तदान कर बचाया गंभीर बीमार मरीज का जीवन

 खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति गोल्डी वर्मा ने बताया कि ओ एस डी राजीव दत्ता के निर्देश पर बूंदी में मानव सेवा समिति का रक्तदान महादान अभियान वापस से शुरू कर दिया गया है 
उसी के तहत आज गंभीर बीमार मरीज परमजीत के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर मुझे फोन कर जानकारी दी गई थी जिस पर मेने अपने मित्र अर्जुन कहार को मामले से अवगत कराते ही अर्जुन कहार ने रक्तदान महादान अभियान के तहत बूंदी बल्ड बैंक जाकर  रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया
 रक्तदान कर अर्जुन कहार ने बताया की कुछ दिनों से राजनीतिक कारणों से रक्तदान से संबंधित सेवा कार्यों में कानूनी बाधा आ रही थी जिसके विषय में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओ एस डी राजीव दत्ता से समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल व कार्यकर्ताओ ने मुलाकात कर रक्तदान महादान अभियान में आ रही कानूनी बाधा से ओ एस डी राजीव दत्ता को अवगत कराया गया था
एवम कार्यकर्ताओ ने परेशान होकर रक्तदान महादान अभियान बंद करने की बात कही थी
जिस पर राजीव दत्ता ने तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए की किसी भी कारण वश रक्तदान महादान अभियान बंद नहीं होना चाहिए
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को अगर कोई समस्या आती है तो में उनके साथ खड़ा हू
अगर रक्तदाताओं का सम्मान नही कर सकते तो कोई भी रक्तदाताओं को परेशान भी न करे
रक्तदाता जीवनदाता होता है
उनको किसी कीमत पर परेशान नहीं होने देंगे
राजीव दत्ता से मिले आश्वाशन के बाद मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान को पुन शुरू किया गया है
समिति के कार्यकर्ताओ ने ओ एस डी राजीव दत्ता का आभार जताया है
इस दौरान पूर्व सभापति महावीर मोदी विजयन्त आमेरा व मानव सेवा समिति के विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा रमेश चंद रवि कुमार सोनू डगोरिया मुकेश राव गोविंद टेलर जीतू वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday, September 24, 2022

वाल्मिकी समाज ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी वाल्मीकि समाज के युवाओं के द्वारा आज जिला कलेक्टर महोदय को कुछ दिन पूर्व नैनवा थाने के ताकला गांव में हुए हत्याकांड को लेकर दिया ज्ञापन बताया कि  ताकलागांव में दिनांक 21 तारीख को बुधवार के दिन लड्डू वाल्मीकि जी 50 वर्षीय व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी ,समाज बंधुओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो और मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे एवं परिवार के किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए ज्ञापन देने वालों में वीरू डगोरिया, अर्जुन डागर ,हीरालाल नकवाल, रितेश गोयर, प्रदीप तंबोली विकास डागर, जितेंद्र तंबोली, सुनिल तंबोली, विक्रम झावा ,पार्षद अर्जुन डाबोडीया व अन्य कई वाल्मिकी समाज के युवा मौजूद रहे

Friday, September 23, 2022

जेसीआई बूंदी उर्जा ने मनाया जेसीआई राइस डे

राजेश खोईवाल
राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी
जेसीआई बूंदी ऊर्जा ने जेसीआई राइस डे मनाया जिसके अंतर्गत "वोकल फोर लोकल" का इनिटिवेट लिया हुए छोटी वह फुटपाथ की दुकानों से सामान खरीदने का आगाज किया वही जेसीआई के मेंबर्स ने फुटपाथ की छोटी दुकानें वह छोटे वंडर्स से सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित किया जेसीआई बूंदी उर्जा अध्यक्ष नंदिनी विजय ने बताया की डिजिटलाइजेशन के जमाने में हम छोटी-छोटी चीजें भी ऑनलाइन मंगाने लग गए हैं स्पेशली कोरोना काल के बाद जिसकी वजह से कई छोटी दुकानें और छोटी दुकान चलाने वालों को तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में जेसीआई बूंदी उर्जा के मेंबर्स ने प्रतिज्ञा ली के वह लोकल मार्केट से ही ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदेंगे ताकि यह छोटी दुकान, ठेले व फुटपाथ वाले भी अपने त्यौहार अच्छे से मना पाए छोटी दुकान वाले अपना घर पालने के लिए कमाई करते हैं और त्योहारों के दिनों पर इन से खरीदारी करने पर इनका त्यौहार भी अच्छे से मन पाएगा । जेसीआई बूंदी उर्जा ने सभी से आग्रह किया कि बजाय ऑनलाइन के वह ज्यादा से ज्यादा लोकल दुकानों से ही अपना सामान खरीदें। इस प्रोजेक्ट के दौरान बूंदी ऊर्जा के मेंबर्स ने फुटपाथ पर लगी दुकानों से सामान भी खरीदे इस प्रोजेक्ट के दौरान सचिव नितिका माथुर, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री कंचन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Wednesday, September 21, 2022

गौवंश को लंपी महामारी से बचाव के लिए औषधि युक्त लड्डू खिलाओ अभियान की शुरुआत

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज की प्रेरणा से गोवंश को औषधि युक्त लड्डू खिलाओ अभियान की शुरुआत आज जन्म की बगीची में गौवंश को औषधि युक्त लड्डू खिलाकर की गई
गोवंश में चल रहे लंपी रोग के रोकथाम के प्रयास हेतु धर्म प्रेमियों द्वारा चलाए जाने वाले अभियान को पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल ने गायों को आर्युवेदिक औषधि युक्त लड्डू खिला के किया शुभारंभ
गोवंश में चल रहे लंपी रोग की रोकथाम की दिशा में विश्व हिंदू परिषद के पितांबर शर्मा व उनके सहयोगी धर्म प्रेमियों के द्वारा इस रोग की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक औषधि युक्त लड्डू को गोवंश को खिलाने जिससे इस रोग से ग्रस्त गोवंश को बचाया जा सके हेतु मीरा गेट स्थित जंगम की बगीची गौशाला में इस अभियान को प्रारंभ किया गया जिसमें पुलिस विभाग से जुड़े प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा गोवंश को लड्डू खिला कर शुभारंभ किया गया 
अभियान के प्रभारी पीताम्बर शर्मा द्वारा रोग की रोकथाम के लिए सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज द्वारा अभियान चलाने की प्रेरणा दी गई जिस पर समाजसेवी भरत शर्मा द्वारा इसे हेतू उपयोगी सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था की गई गौशाला के महंत योगी देवेंद्र गिरी, शनि गिरी महाराज ने सभी आगंतुक अथितिओ का स्वागत किया 
अभियान को प्रारंभ करने वाले पितांबर शर्मा के बताए अनुसार आगामी समय निरंतर इस सामग्री का वितरण गोवंश को रोग मुक्त करने की दिशा में बूंदी शहर में विभिन्न टोलियां बनाकर किया जाएगा इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने दोरान पुलिस शहर वृताधिकारी हेमंत नोगिया, सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज, शहर कोतवाल सहदैव सिंह,समाज सेवी भरत शर्मा, कालू लाल जांगिड़, महावीर मोदी, झंडू महेशशर्मा, विश्व हिंदू परिषद के मन मोहन अजमेरा, प्रशांत मोदी, संयुक्त व्यापर महासंघ के प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,अनिल नंदवाना, शक्ति तोषनीवाल, मनीष शर्मा,प्रदीप गिलानी, सर्वेश अग्रवाल, सुनील कुनेटिया, गौरव शर्मा,अतुल शर्मा, पप्पू गुर्जर,अनिल चतुर्वेदी, राजू श्रीमाल,कालू कटारा, महेश शर्मा, नरेंद्र पायलट, संदीप श्रृंगी, पप्पू मेघवाल, मोहित शर्मा, दीपक शर्मा,मेहमूद भाई, पशु चिकित्सा विभाग से डिप्टी डायरेक्टर डॉ राम लाल आदि सदस्यों की उपस्थिति रहे

Tuesday, September 20, 2022

जनता जल योजना में कार्यरत पम्पचालकों ने आज जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बुंदी (मातृभूमि न्यूज)
जनता जल योजना में कार्यरत पम्पचालकों ने आज जिला कलेक्टर बूंदी, अधीक्षण अभियंता बूंदी को जनता जल योजना को जलदाय विभाग में समायोजन करने,5 माह से बकाया वेतन दिलवाने व टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा, जनता जल योजना के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जनता जल योजना को राजस्थान सरकार द्वारा अप्रेल 2022 से पंचायतराज से हटाकर जलदाय विभाग को सुपुर्द कर दिया! जिसके बाद से जलदाय विभाग ने
पम्पचालकों का 5 माह से वेतन नही किया व जलदाय विभाग खंड केशोरायपाटन एवं लाखेरी द्वारा इन योजना को संचालन हेतु निविदा जारी कर ठेकेदारों को संचालन संधारण का कार्य दे दिया हैं जो कि सरासर गलत हैं!पूरे प्रदेश में बूंदी के अलावा कहीं भी इस योजना को ठेके में नही दिया गया जिसका सभी पम्पचालकों में रोष उत्पन्न हैं इसलिए 5 माह के बकाया भुगतान व निविदा निरस्त करने का ज्ञापन सौंपा हैं ज्ञापन में अणदीलाल चितावा, देवलाल चतरगंज,प्रह्लाद सुमन,लेखराज जांगिड़, हेमराज मीणा,गिरिराज शर्मा, प्रहलाद, चौथमल कंडारा,रमेश मीणा, राम सिंह,ओमप्रकाश, मोहनलाल, राधेश्याम भीया, सत्यनारायण जांगिड़, मुकेश सुमन आदि मौजूद रहे!!

बुंदी पुलिस ने किया नवाचार छोटी बच्चियों से अपराध की रोकथाम के लिए सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुवात

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा नवाचार करते हुवे सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुवात ग्राम पंचायत देलुंदा से सुरूवत की गई कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी अथिति पुलिस अधीक्षक जय यादव रहे अति पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह महिला अपराध व एससी एसटी सेल बूंदी के पाटन डीवाईएसपी शंकर लाल थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल महिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार सरपंच दीपक मीना मंचासिन रहे कार्यक्रम की शुरुवात में सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई

सभी ने अपने अपने वक्तव्य में छोटे बच्चे और बालिकाओ की सुरक्षा पर जोर दिया गया माता पिता को बच्चो से समय समय पर दोस्त की तरह बात करना चाहिए जिससे की बच्चे अपनी बात और परेशानी को माता पिता को बता सकें पुलिस अधीक्षक जय यादव ने मिशन सुरक्षित बचपन को सार्थक बनाने के लिए देलुंदा ग्राम को बाल अपराध से मुक्त करवाने की सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई मिशन सुरक्षित बचपन की पहल की काफी सराहना हो रही है इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे,

सर्व ब्राह्मण महासभा महिला शाखा द्वारा डांडिया महोत्सव को लेकर बैठक का किया आयोजन


राजेश खोईवाल
बूंदी ((राजस्थान टीवी न्यूज़)
सर्व ब्राह्मण महासभा बूंदी की महिला शाखा द्वारा अध्यक्ष किरण शर्मा के नेतृत्व में डांडिया कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तैयार करने हेतु हनुमान धर्मशाला बूंदी में बैठक का आयोजन किया गया। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अनुपमा तिवारी को संयोजक एवं रानू शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच द्वारा सम्मानित रेखा शर्मा ,सुलोचना शर्मा पवित्रा शर्मा एवं अरुणा चतुर्वेदी का और नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया। डांडिया कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु सभी ने आपस में विचार विमर्श किया । डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन 4 सितंबर 2022 को हनी होटल ,बहादुर सिंह सर्किल बूंदी में किया जाएगा।
डांडिया में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें ब्राह्मण समाज के 10 वर्ष से कमआयु के बालक/ बालिका, युगल डांडिया नृत्य एवं समूह (ग्रुप )डांडिया की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। युगल नृत्य एवं समूह नृत्य में जूनियर वर्ग में 11 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के एवं सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
 सभी प्रतिभागी अपने नाम की एंट्री संयोजक अनुपमा तिवारी को मोबाइल नंबर 94130 87633 पर सहसंयोजक रानू शर्मा को मोबाइल नंबर 77378 14606 पर नोट करा सकते हैं। सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में अध्यक्ष किरण शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष साधना श्रृंगी संरक्षक पवित्रा शर्मा महामंत्री प्रेमलता दाधीच , अनुपमा तिवारी,रानू शर्मा,
 कुसुम शर्मा, अरूणा चतुर्वेदी ,कीर्ति सुखवाल ,अनीता शर्मा ,भारती शर्मा, नीलिमा शर्मा, इंदु शर्मा हिंदू कुसुम सनाढ्य संध्या शर्मा मोना शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

खुदी हुई सड़कों का निर्माण कराने की मांग को लेकर इंदिरा मार्केट पुरानी धान मंडी व्यापार संघ ने किया नगर परिषद का घेराव

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
संयुक्त व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन ने बताया कि इंदिरा मार्केट और पुरानी धन मंडी की सड़कों के निर्माण के लिए नगर परिषद का घेराव किया गया था जहां पर जल्द ही सड़कों की दुर्दशा सुधारने को लेकर लिखित में लेने पर अड़े व्यापारी
नगर परिषद आयुक्त को गैर जिम्मेदाराना रवेये पर सुनाई खरी-खोटी
कांग्रेस पार्षद टीकम जैन से भी व्यापारियों की हुई तू तू मैं मैं
टीकम जैन के अडेले रवैए से नाराज हुए व्यापारी
30 मिनट तक चली बहस बाजी के बाद नगर परिषद आयुक्त ने
इंदिरा मार्केट व पुरानी धान मंडी व्यापार संघ से जुड़े व्यापारीयों द्वारा सड़क निर्माण व साफ सफाई व्यवस्था के कर्मचारियों को लगाने की मांग को लेकर नगर परिषद का घेराव किया गया नगर परिषद के आयुक्त द्वारा लिखित में 10 तारीख तक इंदिरा मार्केट में पुरानी धानमंडी रोड का पैच वर्क वह कुछ दिनों बाद सीसी रोड निर्माण कराने के आश्वासन के बाद व्यापारी माने । इस दौरान अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, दीपक बायर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरषोत्तम बायर, संरक्षक अशोक मालू, सोहन तोषनीवाल, महबूब करिश्मा, विकास मित्तल, दिनेश बिलोची, महावीर भड़कताया, आगम जैन, शीतल दास, विजय रंगवानी, भानु जैन, सन्नी प्रोविजन, जीतू राजानी, शिंटू जैन, विजयवर्गीय , सुरेंद्र जैन, अक्षय, यश इत्यादि कई व्यापारी मौजूद थै।

Monday, September 19, 2022

राजस्थान विद्यार्थी मित्र राज्यमंत्री अशोक चांदना को सौंपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ हिंडोली द्वारा 27000 विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमितीकरण की मांग को लेकर हिंडोली दौरे पर आए राज्य मंत्री अशोक चांदना को ज्ञापन सौंपा और नियमित करने की मांग की संगठन के भंवर लाल नागर ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक पिछले 15 वर्षों से नियमित करने की मांग कर रहे हैं परंतु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे पंचायत सहायकों में भारी निराशा छाई हुई है सरकार जल्द ही नियमितीकरण की ओर ध्यान नहीं देगी आने वाले समय में हमें पंचायत सहायकों को मंत्री विधायकों का घेराव व विरोध करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी

नैनवा तहसील के लक्षमीपुरा गाँव में नव क्रमोन्नत विद्यालय में संसाधनों की कमी से ग्रामीणों में आक्रोश

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
समाज सेवी हंसराज मीना जी के द्वारा बताया जा रहा है विधालय भवन का मामला हिन्डोली विधानसभा जिला बूंदी तहसील नैनवा गाँव लक्षमीपुरा का मामला है , लक्षमीपुरा विधालय को 12वी तक क्रमोनत कर दिया गया है विद्यालय में संसाधनों की कमी है 5 भी कमरे भी नहीं है ‘ बडे भवन अत्यंत आवश्यकता है बहुत प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है विद्यालय बिल्डिंग की मांग को लेकर बिल्डिन्ग की मांग को ट्विटर् पर 2,3 बार @Fight4RightTeam टीम ने भी मुद्दा उठाया था इसके बाद बिहारी लाल सोलंकी प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान ने मुख्यमंत्री जी को व सचिव जी मेल के जरिय पत्र भेजा है फ़िर हिम्मत सिंह हाडा कोटा आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा हंसराज मीना जी युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद ने लेटरपेड पर मुख्यमंत्री जी को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा है पत्र को मेल भी भेजा हे मुख्यमंत्री जी के नाम पर sdm को मैंने ज्ञापन भी दिया हंसराज मीना जी का कहना है कि अभी तक कोई जवाब नहीं मिला , 22 जून से स्कूलों के खुलने के बाद क्या स्थिति होगी , गंभीर समस्या है विद्यालय में कुल 5भी कमरे नहीं है , गांव मे स्कूल होते हुये भी संसाधनों की कमी के कारण मजबूर होकर बच्चों को अन्य विधालय मे पढ़ाई के लिये जाना पड़ता है ये एक बहुत ही शर्म की बात है
कई बार स्थानीय विधायक को समस्या से अवगत कराया गया है अभी तक कोई भी इस पर ध्यान नहीं दिया है ,
हंसराज मीना जी का कहना है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी अतिशीघ्र ही लक्षमीपुरा विधालय बिल्डिन्ग के लिए फंड स्वीकृत कराए इस मामले को संज्ञान में लीजिए

प्रबोधक शैक्षिक अधिवेशन 23 सितंबर को पूर्व मंत्री हरि मोहन शर्मा होंगे मुख्य अथिति

राजेश खोईवाल


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान धमाका न्यूज)
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी के तत्वधान में दी ग्रांट परमेश्वरी होटल बूंदी में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने की बैठक में प्रबोधक संघ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक रणजीत सिंह हाडा एवं सहसंयोजक कल्याण वर्मा ने बताया कि दिनांक 23 सितंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे दी ग्रांट परमेश्वरी होटल बूंदी में प्रबोधक शैक्षिक अधिवेशन 2022 का आयोजन होगा इस अधिवेशन में निम्न अतिथि पधारेंगे अधिवेशन में मुख्य अतिथि बतौर पूर्व वित्त राज्य मंत्री श्री हरी मोहन शर्मा रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता एकीकृत महासंघ के मुख्य संरक्षक श्री महेंद्र सिंह चौधरी करेंगे अति विशिष्ट अतिथि बतौर महाराव राजा साहब वंश वर्धन सिं ह हाडा बूंदी रहेंगे विशिष्ट अतिथि बतौर श्रीमती राखी गौतम सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी सदस्य राजस्थान सरकार कथा अर्बन बैंक के चेयरमैन सत्य शर्मा अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तेज कवर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राजेंद्र व्यास जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री शिव प्रकाश शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री उदा लाल मेघवाल शंभू दयाल मेहरा प्राचार्य डाइट बूंदी गिर्राज प्रसाद राठौर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बूंदी श्री सतीश जोशी एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद एकीकृत महासंघ के प्रदेश मुख्य सलाहकार रविंद्र चतुर्वेदी रहेंगे अतिथि बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ रमेश शर्मा रहेंगे बैठक मैं प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राजावत एवं कोषाध्यक्ष अशोक चोहला ने अधिवेशन की व्यवस्था एवं समितियों के गठन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष अमर सिंह एवं प्रदेश सभा ध्यक्ष बलविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रबोधक अधिवेशन 2022 में बूंदी जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबोध को एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ कर सेवानिवृत्त होने वाले प्रबोध को का सम्मान किया जाएगा संयोजक और सहसंयोजक ने गठित कमेटियों के नामों का संबोधन कर जिम्मेदारियां सौंपी बैठक में धनंजय शर्मा उपाध्यक्ष अशोक रावत बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा प्रबोधक संघ के सलाहकार धनराज मीणा सभा अध्यक्ष दशरथ शर्मा प्रेम प्रकाश मेहरा राजन शुक्ला हिंडोली अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर तालेड़ा अध्यक्ष भेरूलाल मीणा प्रदेश मंत्री जितेंद्र शर्मा तुलसीराम वर्मा नरेंद्र सिंह सोलंकी रामअवतार शर्मा महेश दाधीच आदि मौजूद रहे बैठक के बाद आमंत्रण पत्र बांटे गए यह जानकारी प्रेस को जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने दी

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...