ad

Friday, December 29, 2023

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 28 दिसंबर गुरुवार को नृसिंह आश्रम बाणगंगा, बूंदी आये और यहां रामलला, बालाजी महाराज व बाबा बजरंगदास (लाल लंगोट वाले बाबा) के दर्शन किए और संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए।

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 51 किलो  फूलों के हार से स्वागत अभिनंदन किया।  सभी अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक भरत शर्मा ने माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया और  स्वागत भाषण दिया। आश्रम पहुंचने पर बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति बूंदी के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में समिति पदाधिकारी ने मंदिर प्रांगण में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का दुपट्टा पहनाकर व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया लोकसभा स्पीकर बिरला ने यहां आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि बाबा बजरंगदास के आश्रम में आकर मन आनंदित हो उठता है, आध्यात्मिक ऊर्जा और चेतना की प्राप्ति होती है और यही हमें जीवन जीने की राह दिखाती है, बाबा बजरंगदास का जीवन संघर्ष और परोपकार का पर्याय रहा है। उन्होंने अपने कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया, साथ ही धर्म और आध्यात्म का प्रचार प्रसार किया। हमें उनके  विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वयं जीवन में चरितार्थ करना चाहिए कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को ऊनी वस्त्र, शिक्षण सामग्री व बैग भी वितरण किये।
 मंचासिन अतिथि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, भाजपा नेता भरत शर्मा, तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया, उपप्रधान राधेश्याम गुर्जर,  जिला संगठन महामंत्री सुरेश अग्रवाल, पूर्व सभापति महावीर मोदी, कालूलाल जांगिड़, भंवरलाल शर्मा, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गाशंकर चौधरी, खटकड़ मंडल अध्यक्ष महेंद्र डोई, सुवासा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप नरेडा,  महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, रामबाबू शर्मा संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच व राजेश शेरगढ़िया ने किया। अंत में एडवोकेट पंकज रॉयल ने  कार्यक्रम में पधारे सभी  अतिथियों व लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया  एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान माहेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष भगवान बिरला, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश जिंदल, कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर शर्मा, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, पूर्व वाइस चैयरमेन संतोष कटारा, अभिभाषक परिषद के उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़, महावीर जैन, भील समाज के जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील, मनोज पारेता, रवि मेवाड़ा, सोनू सुवालका, नगर परिषद पार्षद संदीप यादव, मानस जैन, मोनिका शेरगढ़िया, गौरव वर्मा, नवीन चतुर्वेदी, द्वारकालाल मीणा लाडपुर, दुर्गालाल गुर्जर (मेघारावत की झोपड़िया), घांसीलाल गुर्जर, दीपक शर्मा, कालू कटारा, दुर्गलाल मीणा रूपनगर, नंदलाल मीणा अस्तोली, कालू कटारा, मनीष शर्मा, मीनू शर्मा, मोतीलाल नगर, सत्यनारायण सैनी, लोकेश शर्मा, बलवीर सिंह, अनमोल शर्मा, भोलाशंकर शर्मा, बंटी पंचोली, चेतन पंचोली, आशीष प्रजापत, संदीप श्रृंगी आदि उपस्थित रहे।

Thursday, December 28, 2023

बाबा की तपोस्थली पर आकर मिलती है आध्यात्मिक ऊर्जा* - स्पीकर बिरला ने नरसिंह आश्रम में लिए दर्शनलाभ

राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) एकदिवसीय दौरे पर बून्दी आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को बाणगंगा स्थित नरसिंह आश्रम में रामलला, बालाजी महाराज व बाबा बजरगंदास जी दर्शन किए। स्पीकर बिरला ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बाबा बजरंगदास जी की तपोस्थली पर आकर मन आनंदित हो उठाता है, आध्यात्मिक ऊर्जा और चेतना की प्राप्ति होती है और यही हमें जीवन जीने की राह दिखाती है। बिरला ने कहा कि बाबा बजरंगदास जी का जीवन संघर्ष और परोपकार का पर्याय रहा, उन्होंने अपने कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया साथ ही धर्म और आध्यात्म का प्रचार प्रसार किया। हमें उनके विचारों-कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वयं जीवन में चरितार्थ करना चाहिए।   

सर्किट हाउस में की जनसुनवाई 
बूंदी प्रवास के दौरान स्पीकर बिरला ने आमजन से भेंट की । इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को यथा संभव समाधान के निर्देश दिए। चावल उद्योग संघ के सदस्यों ने स्पीकर बिरला को प्रदूषण नियंत्रण विभाग के निए आदेशों से उद्मियों पर आ रहे अतिरिक्त भार के बारे में भी जानकारी दी।

Monday, December 25, 2023

सांसद बिरला की प्रेरणा से चिकित्सालय में कम्बल निधि प्रकल्प का शुभारम्भ - मरीजों के परिजनों को मिलेगी सर्दी से राहत


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन सहयोग से शुरू हुईं सेवा
  बून्दी जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों के परिजनों को अब बदलते मौसम में सर्दी व ठिठुरन से जूझना नहीं पड़ेगा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संचालित कम्बल निधि प्रकल्प की सुविधा सोमवार से बून्दी चिकित्सालय में मिलने लगी है। सोमवार को बून्दी जिला चिकित्सालय परिसर में उपभोक्ता भंडार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला व विधायक अशोक डोगरा व 
कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, महामंत्री महेश खंडेलवाल ने 
तीमारदारों को कंबल व रजाई वितरित कर प्रकल्प का शुभारंभ किया। बून्दी जिला चिकित्सालय में पूरे सर्दी के मौसम में मेडिसिन बैंक सोसायटी की देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा। इस सुविधा की शुरुआत के बाद से अब प्रत्येक दिन मरीजों के परिजन अमानत राशि जमा किए बिना केवल रोगी की पर्ची दिखाकर निःशुल्क कंबल व रजाई प्राप्त कर सकेंगे। निःशुल्क कंबल निधि केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर बिरला ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीज के उपचार के लिए उनके साथ आने वाले परिजनों को धन के अभाव व अन्य किसी भी परिस्थिति में सर्दी के मौसम में रात्रि में खुले में सोने को मजबूर न होना पड़े, इसके लिए कम्बल निधि के माध्यम से निःशुल्क कम्बल व रजाई की व्यवस्था की जाएगी।   
विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कोटा शहर में मानव सेवा के इस प्रकल्प को 17 वर्ष पूरे हो रहे हैं, और बूंदी में इस तीन वर्ष पूर्ण  हो रहे है।यह स्पीकर बिरला के अपने क्षेत्रवासियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बून्दी में  इस प्रकल्प का संचालन बेहतर ढंग से हो, इसके लिए सारे प्रबन्ध किए जाएंगे। कम्बल निधि शुरू होने से इसका लाभ विशेष रूप से ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों को मिलेगा। इससे पहले निःशुल्क कम्बल निधि केंद्र की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में तीमारदार केंद्र पर पहुंचे।  
कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, जित्तेंद्र सिंह हाड़ा, मोहन कुराड, शहर उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, युवा मोर्चा जिला महामंत्री संदीप यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक नुपुर मालव, महामंत्री मोनिका शेरगडिया, शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, पार्षद नवीन सिंह, दिलीप सिंह, कमलेश वर्मा, हरिशंकर सैनी, मोहन बिरला, डॉ विश्वनाथ माहेश्वरी, चुन्नी  लाल चंदोलिया, रणजीत नायक, राजेश खोईवाल, शहर उपाध्यक्ष श्याम सुंदर   सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे

Saturday, December 23, 2023

पंजाब के भटिंडा में राजेश खोईवाल को मानवता बचाओ राष्ट्रीय अवार्ड से किया सम्मानित

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) मानव सेवा समिति के विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा ने बताया कि पंजाब के भटिंडा में सेव ह्यूमैनिटी का राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह आयोजन निडी फाउंडेशन के आनंद जैन द्वारा आयोजित किया गया था
जिसमें हिंदुस्तान सहित अन्य देश के लोगों को भी मानवता बचाने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य करने पर सम्मान करने के लिए पंजाब के भटिंडा में इनविटेशन कार्ड भेज कर सम्मानित करने बुलवाया गया था
जिसमें मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा किए जा रहे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत अब तक 7000 से अधिक यूनिट रक्तदान करवा कर लोगों का जीवन बचाने व प्रकृति की रक्षा के लिए पौधा लगाओ प्रकृति बचाओ अभियान चलाने व गर्मी में पक्षियों के लिए परिंदा प्यास बुझाओ अभियान के तहत परिंडे बांधने का अभियान चलाने व सर्दियों में फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाने व जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के उपचार में मदद करने व प्रकृति व मुक जीवन की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने जैसे कार्यक्रम करने पर पंजाब के भटिंडा में रजिस्ट्रड संस्था निडी फाउंडेशन द्वारा राजेश खोईवाल को (सेव ह्यूमैनिटी अवार्ड) मानवता बचाओ राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है
राजेश खोईवाल ने यह सम्मान मानव सेवा समिति के सभी रक्तवीरों, व समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवीयो को समर्पित करते हुए कहा है कि
दुनिया में मानव जाति ही एक ऐसा जीव है
जिसको ईश्वर ने प्रकृति संस्कृति व सभी जीवो की सुरक्षा करने के लिए सोचने व समझने की शक्ति प्रदान की है
आज के आधुनिक दौर में प्रकृति व संस्कृति व प्रत्येक जीवो पर प्राकृतिक खतरा मंडरा रहा है, कोरोना महामारी की तरह अन्य कई तरह की प्राकृतिक समस्याएं आपदाए व बीमारियां प्रत्येक जीवो के जीवन को खतरे में डाल रहे है
इनको बचाने का जिम्मा मानव समाज के पास है
किंतु आज के भागम भाग व महंगाई भरे इस जीवन में लगभग सभी के पास समय का व धन का अभाव होता है 
लेकिन फिर भी आधुनिक दौर व दिखावे की दुनिया से अलग एक मानव समाज का तबका ऐसा भी है,जो प्रकृति संस्कृति एवं मानव जाति सहित जीवो पर मंडरा रहे खतरे से सभी को बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं
ऐसे लोग पद प्रतिष्ठा की लालसा नहीं रखते हैं
और सादगी से अपना जीवन जीते हैं
और हर वक्त हर समय मानव जाति संस्कृति प्रकृति व जीवों की सुरक्षा के बारे में चिंतन करते रहते हैं
और सोशल मीडिया के इस दौर में इस प्रकार की सोच वाले समाजसेवी एक मंच पर आकर एक साथ मिलकर मानवता बचाने का कार्य कर रहे हैं जो की वैश्विक महामारी कोरोना में भी बहुत ही सराहनीय एवं कारगर साबित हुआ है
राजेश खोईवाल ने कहा की पंजाब के भटिंडा की धरती पर निडी फाउंडेशन द्वारा मानवता बचाओ राष्ट्रीय अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित कर सभी समाज सेवियों को एक मंच पर लाने का जो कार्य किया है इसके लिए आनंद जैन व पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करता हू।
इस दौरान रक्तदान जीवनदान टीम के ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर राम लक्ष्मण मीणा एडवोकेट रमेश चंद वर्मा रवि कुमार राकेश वर्मा सूरज राठौर हेमराज सैनी हनुमान भील शुभम खोईवाल मांगीलाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है

Saturday, December 16, 2023

सांगोद से भाजपा विधायक हीरालाल नागर का सर्किट हाउस में किया भव्य स्वागत


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सांगोद विधायक हीरालाल नागर का सर्किट हाउस पहुंचने पर शनिवार को पूर्व विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने विधायक नागर को पुष्पगुच्छ बैठकर स्वागत किया और जिले की समस्याओं से अवगत करवाया शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान राजेश खोईवाल भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया के पाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी जिला महामंत्री योगेंद्र श्रंगी जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया शहर अध्यक्ष महावीर खंगार शहर महामंत्री मोहन कराड रमेश हाड़ा पार्षद नवीन सिंह मानस जैन ,संजय शर्मा संजय भूटानी मोजि नुवाल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव जिला महामंत्री रंजना जोशी पंचायत समिति सदस्य अर्चना हाडा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव नीरज बिलोची अमित निंबार्क , डॉ सतनारायण गौतम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे

प्रेमचंद बेरवा के डिप्टी सीएम बनने पर बैरवा समाज ने आतिशबाजी कर मुंह मीठा कर जाहिर की खुशी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान की 14वी विधानसभा में बैरवा समाज के दूदू से विधायक डॉ प्रेमचन्द बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाए जानें पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वाधान में आतिशबाजी करके एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रेस समाचार जारी कर महर्षि बालीनाथ छात्रावास के प्रभारी उमेश कुमार आर्य एवम सहप्रभारी दिनेश कुमार लोरतिया ने बताया कि समाज के लिए यह गौरव की बात है की बैरवा समाज के व्यक्ति को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है, इससे समाज का मान, सम्मान बढ़ा है। समाज को सरकार में उच्च पद पर रहकर कार्य करने का मौक़ा मिला है। इससे राजस्थान का सम्पूर्ण बैरवा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी के चलते आज बायपास रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर एवम महर्षि बालीनाथ छात्रावास परिसर में समाज के लोगो ने आज आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया है।

इस दौरान अखिल भारतीय बैरवा महासभा के जिला प्रवक्ता शंकर लाल बैरवा, जितेन्द्र जारवाल, दीपक जोनवाल, पुजारी रामकरण बैरवा, विष्णु बैरवा, मनमोहन, शुभम, अंकित, लेखराज, राकेश, आकाश, महेश, विनोद, टिंकू,फोरूलाल, अजय, प्रदीप, खुशीराम, सोमदत्त, नेतराम, हेमंत, हरिराम, धर्मराज, जोधराज, जितेंद्र, विजेंद्र,मुकेश, आशाराम, रमेश, सूरज आदि।

Friday, December 15, 2023

चंदा खटीक को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल का टोंक जिला अध्यक्ष महिला नियुक्त किया

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्युज)
देवली। देवली निवासी सुश्री चंदा खटीक को मानव समाज के प्रति आपकी जनसेवा की भावना, पर्यावरण के प्रति जन चेतना, राष्ट्र के प्रति देशभक्ति, निष्ठा, ईमानदारी के साथ आपकी सक्रियता व बेहतर कार्य को देखते हुए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया ने सुश्री चंदा खटीक को नियुक्ति पत्र जारी कर परिचय पत्र सौपा गया। जिसमें यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राजस्थान राज्य के टोंक के जिला अध्यक्ष सुश्री चंदा खटीक को नियुक्त किया है। डॉ तरुण बांकोलिया ने बताया कि आमजन के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु एवं अपराधों को रोकने के साथ-साथ जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने के उद्देश्य से काउंसिल की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रो.डॉ सुमन मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर पी चंद्र आईएएस रिटायर्ड, ओ.पी.लांग्यान आईएएस रिटायर्ड, महासचिव डॉ इलियास अहमद व प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रराज मीना व महासचिव देवनारायण खोलिया, प्रदेश संगठन मंत्री रामलाल दबकिया, जिलाध्यक्ष टोंक रूपेंद्र ठागरिया, सुनिल कुमार वर्मा व समस्त कार्यकारिणी ने विचार करने के बाद सुश्री चंदा खटीक को तत्काल प्रभाव से संगठन का जिला अध्यक्ष महिला नियुक्त करने का फैसला किया है। चंदा ने नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंप गई है, इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ बखूबी से निभाऊंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बांकोलिया ने बताया कि चंदा समाज में व्याप्त अत्याचार, उत्पीड़न और शोषण को दूर करने एवं मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु जनहित में कार्य करेंगे, साथ ही जल्दी जिला कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। चंदा ने बताया कि अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन का समर्थन करना संगठन की प्राथमिकता रहेगी। सुश्री चंदा खटीक को टोंक जिला अध्यक्ष महिला नियुक्ति मिलने पर दिग्विजय सिंह, राम सिंह मीणा, मुकेश कुमार वर्मा, शिवराज ठागरिया, नीरज वर्मा, विशाल ठागरिया, नंदराम बचेतिया, विक्रम ठागरिया, इंद्रजीत चंद्रशेखर, चंदा खटीक, रामराय शर्मा, अनीता शर्मा, सीताराम मीणा, चंद्र प्रकाश वैष्णव, मुकेश कुमार धाकड़, दीपक ठागरिया, गौतम ठागरिया सहित जिले के सभी ब्लॉकों में खुशी व्यक्त करते हुए तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया का आभार प्रकट किया गया।

Tuesday, December 12, 2023

भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर जोरदार आतिशबाजी कर मनाया जश्न

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी। जयपुर सांगानेर से भाजपा विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही बूंदी जिले में जश्न का माहौल है। भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित ब्राह्मण समाज द्वारा आतिशबाजी कर व मुंह मीठा करा कर एक दूसरे को बधाई देते हुए जश्न मनाया जा रहा है। इसी क्रम मैं बूंदी के पूर्व विधायक अशोक डोगरा व ब्राह्मण नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में बढ़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं ने शहर के एक खंभे की छतरी पर जोरदार आतिशबाजी कर व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जश्न मनाया व एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च पद पर आसीन करती आई है। इसका उदाहरण हमें राजस्थान सहित देश के तीनों प्रदेशों में देखने को मिला है। जहां एक बार के जीते हुए विधायक को प्रदेश के सर्वोच्च पद पर बिठाया है। भजनलाल जी शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। उन्होंने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर शीर्ष आला कमान का धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्राह्मण नेता संजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को 33 वर्ष बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह जी का आभार व्यक्त करते हैं भजनलाल शर्मा जी के मुख्यमंत्री बनने से ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहरें है। इस मौके में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता ब्राह्मण समाज के युवा मौजूद रहे।

जयपुर: तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का टूटा सपना, जानें वसुंधरा राजे के सीएम नहीं बनने के 5 बड़े कारण

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)जयपुर( विद्याधर आजाद) राजस्थान को आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल ही गया। भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे। इसके साथ ही उन तमाम चर्चाओं और अटकलों पर विराम लग गया जो दो बार की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे को तीसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे थे।

*तीसरी बार सीएम नहीं बन पाने के 5 बड़े कारण:*

*1. तीनों राज्यों में नया चेहरा:*
केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार तीनों ही राज्यों में नए चहरे को मुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही संकेत मिल गए थे कि राजस्थान में भी नए चहरे पर दांव खेला जाएगा। हुआ भी वही। नए चेहरे के इस नए फॉर्मूले के कारण वसुंधरा राजे का तीसरी बार मुख्यमंत्री का सपना टूट गया।

*2. उम्र का फैक्टर:*
केंद्रीय नेतृत्व ने इस बात के पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस बार तीनों चुनावी राज्यों में 70 वर्ष से कम उम्र का ही मुख्यमंत्री बनाएंगे। मध्य प्रदेश में 58 वर्षीय मोहन यादव को और छत्तीसगढ़ में 59 वर्षीय विष्णुदेव साय को नया मुख्यमंत्री चुना गया है। इसके बाद भी ये लगभग तय हो गया था कि राजस्थान को भी 70 वर्ष से कम मिलेगा। हालांकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की वर्त्तमान उम्र ठीक 70 वर्ष है लेकिन लगभग तीन माह बाद मार्च में ही वे इस पड़ाव को पार करा जाएंगी।

*3. खुद के लिए 'बाड़ाबंदी:*
वसुंधरा का सीएम नहीं बन पाने का सबसे बड़े कारणों में से एक। दरअसल, हालिया चुनाव परिणाम आने और नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद के बीच वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र पर भाजपा के कुछ चुने हुए विधायकों कई बाड़ाबंदी के आरोप लगे थे। एक नवनिर्वाचित विधायक के पिता ने तो कोटा संभाग के विधायकों को जयपुर के एक रिज़ॉर्ट में रखे जाने की मीडिया के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी थी। जयपुर में हुईं ये तमाम हलचलों की अपडेट्स ज़ाहिर है दिल्ली तक पहुंचीं, जो शीर्ष नेतृत्व की नाराज़गी का कारण भी बनी और उन्हें इस रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

*4. इस बार नहीं थीं सीएम फेस:*
लगता है केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार वसुंधरा राजे को तीसरी बार सीएम नहीं बनाने का इरादा ठान ही लिया था। शायद यही वजह रही कि राजे को इस बार के चुनाव में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल के निशान पर चुनाव लड़ा और कमीशन जीत लिया। बिना वसुंधरा के चेहरे से मिली जीत ने राजे को इस दौड़ में काफी पीछे छोड़ दिया।

*5. आलाकमान को दिखा चुकीं 'आंखें':*
राजे पूर्व में कई बार केंद्रीय नेतृत्व को आंख दिखा चुकीं हैं। माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति 5 वर्ष में ना आये इसलिए राजे केंद्रीय नेतृत्व के पसंदीदा नामों में शामिल नहीं रहीं। वैसे राजे राष्ट्रीय संगठन में उपाध्यक्ष भी हैं, ऐसे में उनकी भूमिका को संगठन में ज़्यादा उपयोगी मानी जा रही है।

नर्सिंग ऑफिसर रजनीश खंडेलवाल ने 11वीं बार डोनेट की एसडीपी - कोटा शिक्षा के साथ रक्त नगरी के रूप में बनाए पहचान

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)–नर्सिंग ऑफिसर रजनीश खंडेलवाल ने 11वीं बार डोनेट की एसडीपी 
- कोटा शिक्षा के साथ रक्त नगरी के रूप में बनाए पहचान
कोटा रक्तदान के क्षेत्र में अव्वल हो, मानवीय सेवा के कार्यों में निरंतर प्रगति हो ऐसा प्रयास करने की आवश्यकता है, तभी शहर शिक्षा नगरी के साथ साथ रक्तनगरी के रूप में पहचान बना सकेगा। ये बात रजनीश खंडेलवाल ने 11वीं बार जरूरतमंद के लिए एसडीपी डोनेशन करते हुए कही। खंडेलवाल ने आरटीयू में प्रोफेसर रंजन माहेश्वरी के पिता इन्द्र लाल माहेश्वरी के लिए एसडीपी डोनेट की। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब इंटरनैशनल के डिस्ट्रिक्ट ब्लड चैयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती इन्द्रलाल माहेश्वरी की प्लेटलेट गिरती जा रही थी, चिकित्सकों ने एसडीपी की तुरंत व्यवस्था के लिए कहा।
  रंजन माहेश्वरी परेशान हो गए। उन्होंने कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली, इधर समय व्यतीत होने से उनकी चिंताएं बढ़ती जा रही थी। उसके बाद टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया तो तुरंत प्रयास किए गए।  
बी पॉजीटिव के लिए मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभाग के आईसीयू में नर्सिंग आॅफिसर *रजनीश खंडेलवाल* को कॉल किया तो वह सहज ही तैयार हो गए और अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और एसडीपी डोनेशन की। वह *25 बार ब्लड डोनेशन भी कर चुके हैं और कुल 36 बार डोनेशन* कर चुके है
रजनीश खंडेलवाल कहते हैं कि कोटा का नाम रक्तदान के क्षेत्र में सबसे आगे होना चाहिए। उन्होंने एक वाट्सअप ग्रुप बना रखा है, जिसके माध्यम से वह सेवा करते हैं। अस्पताल में *ड्यूटी के दौरान मरीज के नजदीक रहकर दर्द को समझने वाले* रजनीश का कहना है कि वे ड्यूटी के बाद भी मानव सेवा के इन्ही कार्य को करते रहते है। उनकी इसी प्रेरणा से मेडिकल क्षेत्र के काफी लोग अब आगे आकर रक्तदान के पुनीत कार्य में रुचि लेने लगे है

राजस्थान प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी बूंदी के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी बूंदी के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्ष
जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में बूंदी के मुख्य चौगान बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई। मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा की जय के लगे नारे. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर आम जनता एवं शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया महिला अध्यक्ष नूपुर मालव शहर अध्यक्ष महावीर खंगार खटखट अध्यक्ष महेंद्र डोई युवा नेता भरत शर्मा महिला शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा
युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम रंजना जोशी सूरज बिरला मनीष सिसोदिया दिलीप सिंह संजय भूटानी बालकृष्ण सोनी मानस जैन हरिशंकर सैनी राजेश शेरगढ़िया करण शंकर मनीष सेन संजय शर्मा रमेश हाडा महावीर मीणा ओम जांगिड़ नवीन सिंह कमलेश वर्मा गोलू नायक मोहन किराड विनोद शर्मा मेक किराड निखिल हाडा शांतनु वशिष्ठ कुलवंत नायक चुन्नीलाल चंदोलिया जमुना शंकर निर्मल मालव विनोद गर्ग निखिल श्रृंगी संचित अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

Friday, December 8, 2023

चंद्रशेखर अध्यक्ष,नारायण उपाध्यक्ष,संजय सचिव व लाठी कोषाध्यक्ष निर्वाचितपांचों सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी 
 अभिभाषक परिषद बूंदी की चुनाव संचालन समिति के सोहनलाल जैन,अब्दुल हनीफ अंसारी,अनुराग शर्मा,रवि कुमार शर्मा व कन्हैयालाल मीणा द्वारा आज मतदान के पश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई जिसमें चंद्रशेखर शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश गुप्ता को 80 वोटो से पराजित किया।उम्मीदवार चंद्रशेखर शर्मा को 174,जगदीश कुमार गुप्ता को 94,दिलीप सिंह गौड़ को 51 व नगेंद्र सिंह हाडा को 31 मत प्राप्त हुए।इसी प्रकार उपाध्यक्ष में नारायण सिंह गौड़ ने पवन कुमार मलिक को 120 वोटो से पराजित किया,नारायण को 232 व पवन को 112 वोट प्राप्त हुए।सचिव पद में संजय कुमार जैन ने प्रदीप कुमार शर्मा को 200 वोटो से पराजित किया। संजय को 266 व प्रदीप को सिर्फ 66 मत प्राप्त हुए। सहसचिव पद पर कविता कहार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किशन लाल वर्मा को 11 मतों से पराजित किया।कविता को 130,किशन लाल वर्मा को 119,अभिमन्यु सिंह हाडा 64 व सुरेश कुमार मेघवंशी को 35 मत प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र कुमार लाठी लगातार दूसरी बार जीते वे 29 मत से विजेता घोषित हुए।सुरेंद्र लाठी को 165,संजय शर्मा को 126 व रणधीर सिंह को 58 मत प्राप्त हुए।पुस्तकालय सचिव पद पर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कृष्ण मुरारी दाधीच को 28 मतों से पराजित किया।वर्मा को 188 व दाधीच को 160 मत प्राप्त हुए।कुल 392 सदस्यों में से 354 ने मतदान किया। पांच सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच नामांकन अजय सिंह मीणा,उमाशंकर नागर,जितेंद्र कुमार जैन,शाइस्ता परवीन व नईम हुसैन ने नामांकन प्रस्तुत किया था इसलिए पांचों सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।प्रेस को यह जानकारी चुनाव संचालन समिति सदस्य अनुराग शर्मा एडवोकेट ने दी

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...