बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 51 किलो फूलों के हार से स्वागत अभिनंदन किया। सभी अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक भरत शर्मा ने माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया और स्वागत भाषण दिया। आश्रम पहुंचने पर बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति बूंदी के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में समिति पदाधिकारी ने मंदिर प्रांगण में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का दुपट्टा पहनाकर व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया लोकसभा स्पीकर बिरला ने यहां आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि बाबा बजरंगदास के आश्रम में आकर मन आनंदित हो उठता है, आध्यात्मिक ऊर्जा और चेतना की प्राप्ति होती है और यही हमें जीवन जीने की राह दिखाती है, बाबा बजरंगदास का जीवन संघर्ष और परोपकार का पर्याय रहा है। उन्होंने अपने कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया, साथ ही धर्म और आध्यात्म का प्रचार प्रसार किया। हमें उनके विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वयं जीवन में चरितार्थ करना चाहिए कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को ऊनी वस्त्र, शिक्षण सामग्री व बैग भी वितरण किये।
मंचासिन अतिथि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, भाजपा नेता भरत शर्मा, तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया, उपप्रधान राधेश्याम गुर्जर, जिला संगठन महामंत्री सुरेश अग्रवाल, पूर्व सभापति महावीर मोदी, कालूलाल जांगिड़, भंवरलाल शर्मा, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गाशंकर चौधरी, खटकड़ मंडल अध्यक्ष महेंद्र डोई, सुवासा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप नरेडा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, रामबाबू शर्मा संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच व राजेश शेरगढ़िया ने किया। अंत में एडवोकेट पंकज रॉयल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि इस दौरान माहेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष भगवान बिरला, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नरेश जिंदल, कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर शर्मा, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, भाजपा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, पूर्व वाइस चैयरमेन संतोष कटारा, अभिभाषक परिषद के उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड़, महावीर जैन, भील समाज के जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील, मनोज पारेता, रवि मेवाड़ा, सोनू सुवालका, नगर परिषद पार्षद संदीप यादव, मानस जैन, मोनिका शेरगढ़िया, गौरव वर्मा, नवीन चतुर्वेदी, द्वारकालाल मीणा लाडपुर, दुर्गालाल गुर्जर (मेघारावत की झोपड़िया), घांसीलाल गुर्जर, दीपक शर्मा, कालू कटारा, दुर्गलाल मीणा रूपनगर, नंदलाल मीणा अस्तोली, कालू कटारा, मनीष शर्मा, मीनू शर्मा, मोतीलाल नगर, सत्यनारायण सैनी, लोकेश शर्मा, बलवीर सिंह, अनमोल शर्मा, भोलाशंकर शर्मा, बंटी पंचोली, चेतन पंचोली, आशीष प्रजापत, संदीप श्रृंगी आदि उपस्थित रहे।