ad

Sunday, March 31, 2024

भीलवाड़ा हिंडोली लोकसभा क्षेत्र से दामोदर अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर ग्रामपंचायत सांवतगड़ मुख्यालय पर पटाखे चलाकर मुंह मीठा करवाकर बधाई दी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) भीलवाड़ा हिंडोली लोकसभा क्षेत्र से श्री दामोदर अग्रवाल जी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर ग्रामपंचायत सांवतगड़ मुख्यालय पर पटाखे चलाकर मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।
बस स्टैंड पर सैकड़ो कार्यकर्ता इकट्ठे होकर भाजपा जिंदाबाद , नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
अर्चना कंवर हाड़ा पंचायत समिति सदस्य के नेतृत्व में लोकेश किराड़ शक्ति केंद्र प्रभारी, दुर्गालाल मीणा बूथ अध्यक्ष, कमल जैन, शंकर सिंह, लक्ष्मण नागर, रामरतन नागर, मदन नागर, पुष्कर राज शर्मा, नरेंद्र बंगाली, शोजिलाल मीणा,हरिसिंह किराड़, नारायण शर्मा, प्रशन मीणा,नंद सिंह हाड़ा, दौलतराम साहू,दुर्गाशंकर राठौर ,गिरिराज सैनी,राजेश सैन, मोतीलाल प्रजापत, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saturday, March 30, 2024

भाजपा जिला कार्यालय प्रांगण में शहर मंडल की बैठक हुई आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
शहर के रंजीत निवास स्थित भाजपा जिला कार्यालय प्रांगण में शहर मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक से पूर्व अतिथियों का कार्य कर्ताओं ने दुपट्टा पहन कर स्वागत किया
बैठक में मंचासीन अतिथियों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला को भारी मतों से विजय बनाएं । 3 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली को सफल बनाने के लिए सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाएं, सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अबकी बार 5 लाख पर का नारा साकार करते हुए भाजपा प्रत्याशी बिरला को विजय बनाकर दिल्ली भेजें , ताकि केंद्र में 400 पर का नारा सरकार हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करें
मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक को जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,लोकसभा सहसंयोजक शंकर लाल ठाडा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला प्रभारी जुगल किशोर शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बीलिया , पूर्व सभापति महावीर मोदी ने संबोधित किया । मंच पर शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, सीताराम सैनी, भरत शर्मा, पूर्व कोटा उप जिला प्रमुख बृजबाला गुप्ता, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा भी मंचासीन रहे । बैठक में पूर्व शहर अध्यक्ष,जिला व शहर पदाधिकारी,पूर्व पालिका अध्यक्ष ,पूर्व उपसभापति ,मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी ,नगर परिषद पार्षद , पूर्व पार्षद ,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, पन्ना प्रमुख सहित शहर के कार्यकर्ता मौजूद रहे शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी ने आभार जताया मंच का संचालन लोकेश दाधीच ने किया

Thursday, March 28, 2024

गौतम समाज की जयंती में शामिल होने के लिए पीले चावल बाटकर दिया निमंत्रण

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गौतम समाज महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने अलग-अलग समूह बनाकर घर-घर जाकर जयंती में पधारने के लिए पीले चावल देकर निमंत्रण दिया एवं सभी से विशेष आग्रह किया की जयंती के सम्पूर्ण कार्यक्रमों में भाग ले एवं शोभा यात्रा में सभी महिलाएं को चुंदड़ी व पुरुषो को धोती कुर्ता पहनकर आने को कहा इस दौरान राधा मोहन शर्मा सुधा शर्मा जयंती सहसंयोजक नीलिमा शर्मा महिला जिला अध्यक्ष ममता शर्मा शोभना तिवारी, उमा गौतम,हेमा जी गौतम, दीप्ति शर्मा, अवंतिका शर्मा मौजूद रहे

कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बूंदी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति तालेड़ा में आने वाले गांवो में पहुंचकर जनसंपर्क किया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने गुरुवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति तालेड़ा में आने वाले गांवो में पहुंचकर जनसंपर्क किया । बिरला ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत जाखमुंड गांव से की । इसके पश्चात भोतपुरा, नौताड़ा , ब्लॉप, लाबा पीपल, नया बर्धा, केथुदा, सीतापुरा, बरता बावड़ी ,लक्ष्मीपुरा, देवरिया, बरुंधन,लालपुरा , लीलेड़ा व्यावसान, अन्थड़ा मैं पहुंच कर जनसंपर्क किया और ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं ने बिरला का फूल माला पहनकर स्वागत किया । बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटी । उन्होंने कहा मोदी सरकार ने आम जिनके लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाइए उसी से सभी को लाभ पहुंचा है । पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में एक नई जागृति आई है । देशवासी अपने अधिकारों के लिए अधिक मुखर हुए हैं । वंचित और अभावग्रस्त वर्ग जो आज तक अपनी परीस्थिति जे परेशान था उसके भी खुशहाल जीवन की राह खुली है । बिरला ने 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है । इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ,तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर पटेल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, भरत शर्मा, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, पार्षद संदीप यादव, राजेंद्र चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे । यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी ।

Wednesday, March 27, 2024

मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने नेपाल देश में किया स्वैच्छिक रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने नेपाल देश के कांतिपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तवीर राजेश खोईवाल नेपाल देश में अंतरराष्ट्रीय ब्लड कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे दो दिन ब्लड कॉन्फ्रेंस के समय मन में विचार आया कि मुझे नेपाल देश में भी रक्तदान करना चाहिए इसी सोच के साथ राजेश खोईवाल ने नेपाल देश के कांतिपुर हॉस्पिटल में पहुंच कर स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदान के समय राजेश खोईवाल के साथ राजस्थान के चार रक्तवीर राम लक्ष्मण मीणा,डॉ.अनिल मर्मिट, रक्तवीर संजय मेघवाल नर्सिंग ऑफिसर, रक्तवीर अजय मेहरा नर्सिंग ऑफिसर कांतिपुर हॉस्पिटल नेपाल में मौजूद रहे।
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल का विदेश में 66वी बार रक्तदान करना नवयुवकों के लिए जागरूकता अभियान है ताकि इससे मेरे बूंदी जिले के और भारत देश के नवयुवक प्रेरित होकर के ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि हो रही ब्लड की कमी को दूर किया जा सके

रक्तवीर राजेश खोईवाल काखटीक समाज ने पंचायती पगड़ी बांधकर किया स्वागत। खोईवाल ने देश विदेश में खटीक समाज का नाम किया रोशन,शंकर पहाड़िया

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी खटीक समाज महासचिव वीरेंद्र चोहाला ने बताया कि मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल का रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया है
 खोईवाल के नेपाल पहुंचने पर इंटरनेशनल ब्लड डोनर्स सोसायटी व ब्लड डोनर एसोसिएशन (ब्लोदान) नेपाल के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति द्वारा खटीक समाज के जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल का जो ऐतिहासिक स्वागत किया गया है
उसको देखकर खटीक समाज के साथ साथ पूरे बूंदी जिले के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
आज तक जिले के किसी भी व्यक्ति का इतना भव्यता के साथ विदेश में सम्मान व स्वागत नहीं हुआ है
राजेश खोईवाल द्वारा बूंदी जिले ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान सहित देश का नाम रोशन किया है
इसी खुशी में आज कागदी देवरा स्थित खटीक मोहल्ले में खटीक समाज द्वारा राजेश खोईवाल का पंचायती पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया है
वही राजेश खोईवाल ने भी समाज के प्रबुद्ध जनों व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं समाज को विश्वास दिलाया कि आगे भी समाज व जिले को गौरवान्वित करने के लिए परोपकार के कार्य करता रहूंगा और समाज के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति के सामने भी हमारे सेवा कार्य की चर्चा होगी तो वहा भी समाज बंधुओ का सीना गर्व से चौड़ा होगा, मेरी वजह से कभी भी समाज को या बूंदी जिले के किसी भी व्यक्ति को शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा इस दौरान खटीक समाज जिला उपाध्यक्ष छीतर लाल चंदेल, कस्तूर चंद खटीक, रामजीवन चोहला, शंकर पहाड़िया सुरेश गुगलिया, नरेंद्र खटीक निर्मल बसवाल, राकेश खटीक सोनू खटीक शुभम खोईवाल धर्मेंद्र पहाड़िया,आतिश खटीक,सुरेश खटीक, सहित खटीक समाज के गणमान्य लोग मोजूद रहे

नेपाल में सम्मानित होकररक्तवीर राजेश खोईवाल ने बूंदी व देश का मान बढ़ाया है,गोपाल माहेश्वरी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि
रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल का ब्लड डोनर्स एसोसियेशन ब्लोदान नेपाल द्वारा प्रधानमंत्री हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है
बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल ने देश-विदेश में बूंदी का नाम रोशन किया है
जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है एवं बूंदी हाड़ौती के लिए बहुत ही गर्व की बात है
राजेश खोईवाल पिछले 5 से 6 वर्षो से गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़कर गौ माता की सेवा में भी समय समय पर हाजिर रहते है
साथ ही साथ रक्तदान के छेत्र में भी स्वयं 65 बार रक्तदान कर चुके है
एवम हर दिन जरूरत मंद मरीजों के लिए रक्तदान करवा कर अंजान मरीजों का जीवन बचाने का सराहनीय कार्य करते है
 आज नेपाल से सम्मानित होकर वापस बूंदी आने पर गोपाल गौ सेवा संस्थान व गौ भक्तो ने मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल का मंत्र उच्चारण के साथ तिलक लगाकर साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया है
इस दौरान गोपाल गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, लोकतंत्र गुर्जर रामबाबू शरंगी भवानी शंकर मेघवाल सोनू डगोरिया,शंकर पहाड़िया पत्रकार पुरषोत्तम मीना राजकुमार राठौर अनंत मूंदड़ा, सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे

रक्तवीर राजेश खोईवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में हुवे सम्मानित।इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस से विश्व में स्वेच्छिक रक्तदान का बढ़ेगा प्रतिशत,खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी। मानव सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ता रवि कुमार ने बताया की समाज सेवी व रक्तवीर राजेश खोईवाल को स्वयं 65 बार रक्तदान करने पर व रक्तदान महादान जागरूकता अभियान चलाकर देश प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में 7 हजार से अधिक रक्तदान करवाने पर  ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ( ब्लोदान), नेपाल एफिलिएटेड टू इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड ऑर्गेनाइजेशन (आईएफबीडीओ) द्वारा अंतर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया नेपाल में आयोजित कोंफ्रेस में स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरनेशनल ब्लड कान्फ्रेंस का आयोजन 9 और 10 मार्च 2024 को काठमांडू नेपाल देश में किया गया। कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथियों ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर नेपाल का राष्ट्रीय गान किया। इस अंतरराष्ट्रीय ब्लड
कांफ्रेंस में राजस्थान भारत के रक्तवीर मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश खोईवाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचण्ड के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया। इस कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार एवं सूचना मंत्री नेपाल रेखा शर्मा एवं अल्जीरिया डॉ अब्दुल मलिक शाह, मेयर ललितपुर चिरी बाबू माहर्जन, डिप्टी मेयर काठमांडू सुनीता दंगोल, मदन कृष्णा श्रेष्ठ,प्रेसिडेंट आईएफबीडीओ डॉ अब्दुल मलिक शाहा, जनरल सेक्रेट्री आईएफबीडीओ इंडिया अपुर्बा घोष, सूर्या कुमारी, मेयर कृष्णा हरि, डॉ रंजन राज भट्ट, डॉ
प्रसाद अधिकारी, डॉ सुंदर प्रसाद
हयेजू, तिरथा महार्जन, दीपक पनेरू,बाबूरतन महार्जन, दुर्गा पहाड़ी, राहुल गेरैया, किरण श्रेष्ठा, जगदीश और सुलोचना आदि मुख्य अतिथि मंचासिन रहे। कार्यक्रम में राजेश खोईवाल ने कहा कि पूरे विश्व में मात्र 1 प्रतिशत लोग ही स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं। इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने व रक्तदान जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया हैं।
बल्ड कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वैश्विक रक्तदाता एक मंच पर आने से वैश्विक स्तर पर हो रही रक्त की कमी को दूर किया जा सकेगा और समय समय पर इस प्रकार के आयोजन कर स्वेच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाना रक्तदान का प्रतिशत बढ़ाने में मिल का पत्थर जैसा कदम साबित होगा
कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों ने रक्तदान वैश्विक स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के अंत में सभी भामाशाहो व स्वेच्छिक रक्तदाताओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया गया इंटरनेशनल कांफ्रेंस का ओर्गेनाईजर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन नेपाल ( ब्लोदान) के
प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति ( ब्लोदान), वाईस प्रेसिडेंट एण्ड फोरेन अफेयर्स ऊजोल के सी. वाईस प्रेसिडेंट राजेश श्रेष्ठा, जनरल महार्जन, ट्रेजर
सेक्रेट्री केशब मेकबकाजी महर्जन,सेक्रेटरी बिशनु राज श्रेष्ठा व पुरुषोत्तम खत्री, जनक कुमार खडका आदि पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
मानव सेवा समिति का वैश्विक स्तर पर सम्मान होने पर मानव सेवा समिति के एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट रमेश चंद आजाद, हनुमान भील शुभम खोईवाल, राकेश वर्मा कार्यकर्ता गौरव शर्मा  सहित सभी कार्यकर्ताओं ने नेपाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है

खोईवाल ने अल्जीरिया IFBD प्रेसिडेंट डॉ अब्दुल मलिक का तिरंगा पेन भेंटकर किया स्वागत अल्जीरिया IFBD के प्रेसिडेंट मलिक ने खोईवाल के सेवा कार्य को सराहा

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नेपाल, ब्लड डोनर्स एसोशियन ब्लोडान नेपाल द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बल्ड कोंफ्रेस में भाग लेने नेपाल पहुंचे मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की विश्व में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए वैश्विक स्वेच्छिक रक्तदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू में ब्लड डोनर एसोशियन ब्लोडान के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति व संस्था द्वारा तो दिवसीय इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेपाल सरकार में केंद्रीय सूचना एवं संचार मंत्री रेखा शर्मा, विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल फेडरेशन बल्ड डोनेशन अल्जीरिया के इंटर्नेशनल प्रेसीडेंट अब्दुल मलिक शाहा ललीतपुर के चेयरमेन चीरी बाबू महाजन, ब्लोडान नेपाल के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति, जिला पुलिस अधिकारी, ललितपुर मंचाशीन रहे। प्रसिडेंट अब्दुल मलिक शाहा ने मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत वैवाहिक वर्षगांठ,जन्मदिन,पुण्यतिथि महापर्व,या किसी भी खुशी के मौके पर रक्तदान शिविर लगाने की जागरूकता को व ऑन कॉल डोनेशन की सराहना की
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने अल्जीरिया ( IFBD) के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ अब्दुल मलिक शाहा को भारत का दुपट्टा पहना कर व भारतीय स्मृति स्वरूप तिरंगा पेन भेट कर स्वागत व अभिवादन कर भारत आने का निमंत्रण दिया
इस दौरान रक्त कोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल मर्मिट नर्सिंग ऑफिसर ब्लड डोनर राम लक्ष्मण मीणा अजय वर्मा संजय मेघवाल राजेंद्र मीणा आदि मौजूद रहे

नेपाल की केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रेखा शर्मा का खोईवाल ने तिरंगा दुपट्टा पहना कर किया स्वागतखोईवाल ने केंद्रीय मंत्री रेखा शर्मा को भारत आने का दिया निमंत्रण

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नेपाल ब्लड डोनर एसोशियन ब्लोडान नेपाल द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बल्ड कोंफ्रेस में भाग लेने नेपाल पहुंचे मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की विश्व में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू में ब्लड डोनर एसोशियन ब्लोडान के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति व संस्था द्वारा तो दिवसीय इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं संचार मंत्री रेखा शर्मा का मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा अहमदाबाद से महेंद्र रक्त क्रांति वैशाली पांडे हरियाणा से निलेश द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रेखा शर्मा का स्वागत कर तिरंगा ध्वज भेट किया
राजेश खोईवाल ने नेपाल की केंद्रीय मंत्री रेखा शर्मा को भारत का दुपट्टा पहना कर स्वागत व अभिवादन कर भारत आने का निमंत्रण दिया
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ ब्लड डोनर सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर अब्दुल मलिक शाह, जिला पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मेयर जनक खड़का आदि मंचासीन रहे
इस दौरान रक्त कोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल मर्मिट नर्सिंग ऑफिसर ब्लड डोनर राम लक्ष्मण मीणा अजय वर्मा संजय मेघवाल राजेंद्र मीणा आदि मौजूद रहे

Friday, March 22, 2024

अभिभाषक परिषद बूंदी का होली मिलन समारोह संपन्नमधुर गीतों से अधिवक्ताओं ने मंत्रमुग्ध किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 अभिभाषक परिषद बूंदी का होली मिलन समारोह अभिभाषक सभागार में संपन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश दिनेश गुप्ता, अध्यक्षता अध्यक्ष अभिभाषक परिषद बूंदी चंद्रशेखर शर्मा, विशिष्ट अतिथि पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्र एवं न्यायिक अधिकारी गण रहे। कार्यक्रम की शुरुआत एडवोकेट कौशल किशोर शर्मा ने गीत से की। एडवोकेट गोपाल गुप्ता दे दे प्यार दे, फिरोज खान प्यार मांगा है तुम्ही से ना इकरार करो, प्रवीण सिंह व अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती गीत ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। बालकृष्ण मिश्र पोक्सो न्यायाधीश ने कविता सुनाई। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने किया। जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता को माला पहनाकर किया। जिला जज दिनेश कुमार गुप्ता ने होली के पावन पर्व में सभी अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में अभिभाषक परिषद के अधिवक्ता दिनेश पारीक, कैलाश गुप्ता, जगदीश गुप्ता, रवि कुमार शर्मा, संजय शर्मा, हरीश गुप्ता, सह सचिव कविता कहार, कार्यकारिणी सदस्य शाइस्ता परवीन, नईम हुसैन, पुस्तकालय सचिव सुरेंद्र वर्मा, उमाशंकर नागर, अजय सिंह मीणा एवं शिव तोषनीवाल कमलेश शर्मा राजेंद्र जैन सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे

Wednesday, March 20, 2024

अवैध देशी शराब के साथ आरोपीमहावीर व प्रधान गिरफ्तार278 पव्वे बूंदी बरामदकर बिक्री राशी 400 जप्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 
बूंदी। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी
हनुमान प्रसाद द्वारा आगामी लोकसभा
आम चुनाव 2024 के मध्यजनर
आदर्श आचार संहिता एवं अपराध
नियंत्रण के निर्देशो की पालना में
अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा
शर्मा के मार्गदर्शन व घनश्याम
वृताधिकारी वृत हिण्डोली के
सुपरविजन में थानाधिकारी थाना
हिण्डोली पवन कुमार पुनि के
नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुये गठित
टीम द्वारा अवैध शराब के साथ
आरोपी प्रधान पुत्र कैलाश देव डुंगरी
काछौला से रघुनाथपुरा रोड, महावीर पुत्र लोडक्या निवासी
बेता पुलिस थाना हिण्डोली जिला
बून्दी को गिरफ्तार कर अवैध देशी
शराब जप्त करने मे सफलता हासिल
की है। कार्यवाही पुलि
इस प्रकार रही
दिनाक 19-03-2024 को गस्त,
अवैध कार्य चैकिग एंव नाकाबन्दी
के दौरान आरोपी प्रधान
कैलाश देव डुंगरी काछौला से
रघुनाथपुरा रोड से कुल 230 पब्वे
देशी सादा मदिरा जप्त की गई तथा
आरोपी महावीर पुत्र श्री लोडक्या
निवासी बेता पुलिस थाना हिण्डोली
जिला बून्दी से कुल 48 पब्वे देशी
सादा मदिरा व विक्री राशी 400/-
रुपये जप्त किये गये तथा आरोपीगण
को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा
रहा है।

कोटा से छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) विज्ञान नगर इलाके से कोचिंग छात्रा काव्या धाकड़ (20) के अपहरण के मामले का पुलिस ने तीसरे दिन बुधवार को ही सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। ‌दरअसल, अपहृत मानी जा रही इस छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था, इसने ही अपने दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। यह साजिश उसने विदेश में पढ़ने के लिए रची थी। वहीं, इस छात्रा के साथियों ने ही उसके पिता रघुवीर धाकड़ के वॉट्सएप पर उनके द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मैसेज भेजा था। साथ ही छात्रा की विभिन्न एंगलों से ली गई फोटो भी भेजी थी। इसमें लड़की के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए दिखाई दे रहे थे। इनमें से उसके एक साथी को इंदौर से पकड़ा था। उसी ने पूछताछ में सारी जानकारी दी।

काव्या के इन साथियों ने अपने वॉट्सएप मैसेज में उसे छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। रकम नहीं देने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी गई थी। काव्या मध्य प्रदेश के शिवपुरी के बैराड़ की रहने वाली है। यह मैसेज मिलने के बाद काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ ने कोटा पुलिस को यह सूचना दी और खुद भी कोटा पहुंच गए। इससे पहले ही पुलिस उसे छात्रा के बंधक हालत में मिले फोटुओं के आधार अपनी कार्रवाई शुरू कर चुकी थी। काव्य के पिता ने कोटा पहुंचकर विज्ञान नगर थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में ऐसे आया था मोड़
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो इस कथित अपहृत छात्रा काव्या धाकड़ का सीसीटीवी फुटेज जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पर मिला। इसमें वह बिलकुल सहज भाव से दो लड़कों के साथ जाती हुई दिख रही थी। उसके हाव-भाव से उस पर किसी प्रकार का कोई दबाव नजर नहीं आ रहा था। यह सीसीटीवी फुटेज 18 मार्च का बताया गया है। इस मामले में यह बड़ी जानकारी भी सामने आई है कि काव्या जयपुर बस में इंदौर से पहुंची थी, ना कि कोटा से। उस समय उसके साथ बस में एक लड़का भी था। दूसरा लड़का इनसे जयपुर पहुंचने के बाद मिला। ‌बता दें कि कोटा एसपी ने काव्या के सम्बन्ध में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

कोटा एसपी ने यह दी जानकारी

कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि काव्या 3 अगस्त 2023 को अपनी मां के साथ कोटा आई थी। मामले में हर फेक्ट को चेक करने के बाद क्लियर हो गया है कि उसके साथ किसी तरह की कोई वारदात नहीं हुई है। वह अपने दो दोस्तों के साथ थी। अभी तक काव्या और उसका एक दोस्त पुलिस को नहीं मिला है। एसपी अमृता दुहन ने छात्रा और उसके दोस्त से अपील की है कि वह जहां भी हो नजदीकी पुलिस से सम्पर्क करें। छात्रा की सुरक्षा को लेकर परिजन और प्रशासन चिंतित है।

18 मार्च को कोटा में हुई थी रिपोर्ट दर्ज

शिवपुरी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दी थी। रघुवीर बैराड़ में लॉर्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। रिपोर्ट में रघुवीर ने पुलिस को बताया था कि, मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20) का अपहरण कर लिया गया है। 18 मार्च को अपराह्न 3 बजे मेरे वॉट्सएप पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए फोटो भी बदमाशों ने भेजे थे। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है।

किडनैपिंग का मैसेज आया था। उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए फोटो भी बदमाशों ने भेजे थे। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है।


अपहरण करने वालों ने बेटी को छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी, वरना उसे मार देने की धमकी दी गई थी। साथ ही खुद के बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था। पिता ने शिकायत में कहा था कि, मैंने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा है। इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। मैंने फौरन कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस को फोटो और मैसेज भेजकर मैं खुद शिवपुरी से कोटा के लिए रवाना हो गया था।

कोचिंग संस्थान में एडमिशन कराने का दावा

रघुवीर धाकड़ ने रिपोर्ट में बताया था कि बेटी को सितम्बर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे। विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था। इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था। आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। उससे रोज फोन पर बात होती थी।

कोचिंग संस्थान ने अपना स्टूडेंट मानने से किया था इनकार

पीडब्ल्यू कोचिंग संस्थान के कोटा हेड दिनेश जैन ने कहा था- लड़की के नाम (काव्या धाकड़) से कोचिंग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। उधर, लड़की के पिता रघुवीर ने कहा था कि काव्या का एडमिशन उन्होंने इसी कोचिंग संस्थान में कराया था। अब कोचिंग संस्थान इससे इनकार कर रहा है। काव्या टेस्ट देने गई थी। टेस्ट के लिए कोचिंग से मैसेज आया था। वहीं, इस पर कोचिंग संस्थान के प्रबंधन ने कहा था कि कोचिंग संस्थान से ऐसा मैसेज नहीं भेजा गया था। वहीं, हॉस्टल संचालक पारस कुमार ने भी काव्या नामक किसी लड़की के अपने यहां रुकने की बात से ही साफ इनकार किया था।

इंदौर में धमकी मिलने से कोटा किया था शिफ्ट

छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि दो साल पहले बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वहां जरियाखेड़ा गांव का रहने वाला रिंकू धाकड़ बेटी को परेशान करता था ।इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के नम्बर पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी दी थी। इस पर काव्या को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था। इसके छह महीने बाद सितम्बर 2023 में नीट की तैयारी के लिए उसे कोटा भेज दिया था।

Thursday, March 7, 2024

सुरेश अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओ में भारी उत्साहअग्रवाल को शुभकामनाएं देने वालो का लगा ताता


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल को प्रदेश नेतृत्व ने बूंदी जिले की जिम्मेदारी देते हुए जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अग्रवाल का पूर्व विधायक अशोक डोगरा के निवास पर विधायक अशोक डोगरा ने साफा बंधवाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया ।  नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल  ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा उन्होंने कहा कि बूंदी ,हिंडोली, के पाटन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे और डबल इंजन की सरकार में सहयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनको गांव ढाणी तक पहुंचाएगे और आम जन को उसका लाभ दिलाएंगे । अग्रवाल का जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया । इस मौके पर पूर्व सभापति महावीर मोदी ,जिला प्रवक्ता निर्मल मालव ,भाजपा नेता भरत, शर्मा अशोक जैन, पार्षद मानस जैन ,नवीन सिंह चौहान, संदीप यादव ,गोलू नायक ,कमलेश रेगर ,पूर्व पार्षद संजय भूटानी ,महावीर जैन, शिवराज सिंह राजावत ,सुरेश गुर्जर ,टिल्लू सोमानी, चुन्नीलाल चंदोलिया, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी

Friday, March 1, 2024

सहायक कलक्टर भावना सिंह ने नगर परिषद आयुक्त का सम्हाला कार्यभार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी-जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आदेश जारी कर नगर परिषद में देनिक कार्यों के सुचारू रूप से संपादन की दृष्टि से नगर परिषद आयुक्त के रिक्त पद का कार्यभार सहायक कलक्टर भावना सिंह को सौंपा है। सहायक कलक्टर भावना सिंह उनके पदीय कार्यों के साथ-साथ नगर परिषद आयुक्त के पद का कार्य भी संपादित करेंगी।

उक्त आदेश की पालना में सहायक कलेक्टर भावना सिंह ने दोपहर बाद नगर परिषद आयुक्त का कार्यभार शुक्रवार को संभाल लिया है। कार्य भार संभालते ही 
आमजन की शिकायतों का अंबार लगने लगा। वार्ड पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के लिए मिले तो।
ओम एन्क्लेव कॉलोनी देवपुरा वासी महिलाएं नेता प्रतिपक्ष माघवानी के नेतृत्व में कालोनाइजर द्वारा डराने धमकाने को लेकर मदद की उम्मीद से आयुक्त से मिली , साथ ही नंदी शाला के लिए धरने पर बैठे पदाधिकारीयों ने भी आयुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और नंदी शाला में निराश्रित नंदी को पहुंचाने की मांग को लेकर अपनी बात आयुक्त के समक्ष रखी। आयुक्त ने सभी को आश्वासन दिया कि जो भी कार्य होगा,नियमों के अंतर्गत ही होगा ।

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...