ad

Monday, October 30, 2023

आगामी विधानसभा चुनावो के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन मे बून्दी पुलिस की बडी कार्यवाही भारी मात्रा मे नगदी, अवैध शराब अवैध खनन मे प्रयोग मे लिये जाने वाले उपकरण बरामद हिण्डोली पुलिस व डीएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुये 1 करोड़ रुपये अनुमानत कीमत की 9408 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब की जप्त

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी आगामी विधानसभा चुनावो के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक  जय यादव के निर्देशन मे बून्दी पुलिस की बडी कार्यवाही 
      भारी मात्रा मे नगदी, अवैध शराब अवैध खनन मे प्रयोग मे लिये जाने वाले उपकरण बरामद हिण्डोली पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध सयुक्त कार्यवाही करते हुये 1 करोड़ रुपये अनुमानत कीमत की 9408 लीटर  अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त
 पुलिस थाना डाबी द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हये 40 पेटी (1920 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानत किमत 8,00,000रुपये  मय परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक जप्त किया गया । 
      
    • पुलिस थाना लाखेरी द्वारा विशेष नाकाबन्दी अभियान के तहत एक संदिग्ध वाहन मे सवार व्यक्ति के पास से 7,50,000 रुपये की नगदी बरामद परिवहन मे प्रयुक्त वाहन जप्त कर चालक गिरफ्तार
 पुलिस थाना नमाना की अवैध खनन के विरुद्ध बडी कार्यवाही भारी मात्रा मे अवैध खनन मे प्रयोग मे लिये जाने वाले उपकरण जप्त नमाना थाना क्षैत्र के ग्वार गावं मे अवैध खनन कर रहे पप्पु निवासी बिजोलिया को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 हाइड्रा मशीन, 1 क्रेन, 1 ट्रेलर, 1 स्वराज ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर मशीन, 1 जनरेटर, 1 कटर मशीन के जप्त किया गया  पुलिस थाना के. पाटन द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध बजरी बजरी परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर ट्रोली जप्त तथा पत्थरो से भरी हुयी 6 ट्रेक्टर ट्रोली जप्त की गई  पुलिस थाना दबलाना द्वारा कार्यवाही करते हुये राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर ले जा रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार। तथा शंकर पुरा गावं मे अवैध हथकड शराब तैयार करने के उपकरण मय शराब के जप्त कर भारी मात्रा मे वाष्प नष्ट की गई । तथा आपरेशन शिकंजा के तहत काफी समय से फरार चल रहे 2 वारन्टीयो को किया गिरफ्तार पुलिस थाना कोतवाली की कार्यावाही अवैध पत्थर परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर ट्रोली जप्त कर आरोपी गिरफ्तार तथा एक ओर अन्य प्रकरण मे अवैध हथियार विक्रय करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार पुलिस थाना इन्द्रगढ द्वारा अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 71 बीयर बोतल , 05 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 96 पव्वे अवैध देशी शराब मय 1220 रुपये बिक्री राशी के आरोपी गिरफ्तार  पुलिस थाना नैनवा की अवैध बजरी माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही अवैध बजरी से भरा हुआ एक12 चक्का ट्रक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कानुन व्यवस्था एवं शान्ति पुर्ण एवं निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने हेतु निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये दिशानिर्देशो तथा आदर्श आचार सहिंता की पालना में बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव के निर्देशन अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब तस्करी, अवैध खनन, फरार वारन्टीयो तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सक्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार कस्वां के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर समस्त वृताधिकारीगण के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली डाबी, लाखेरी, नमाना, दबलाना, कोतवाली , नैनवा द्वारा टीमे गठित कर विशेष अभियान के दौरान कार्यावाही कर भारी मात्रा मे नगदी, अवैध शराब व अवैध खनन मे प्रयोग मे लिये जाने वाले उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस थाना हिण्डोली व डीएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये फालेण्डा चौराया ग्राम देवजी का थाना मे सूचना के मुताबिक एक अवैध शराब की दुकान मे से विभिन्न ब्राण्ड की 9408 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जप्त शूदा अवैध शराब की बाजार कीमत 1 करोड रुपये की है। पुलिस थाना डाबी द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये 40 पेटी (1920 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के मय परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक जप्त किया गया ।
पुलिस थाना लाखेरी द्वारा विशेष नाकाबन्दी अभियान के तहत एक संदिग्ध वाहन को चैक किया तो वाहन मे सवार मुन्ना पुत्र रज्जाक के कब्जे से 750000 रुपये मिले जिसमे पुछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही देने से रुपये मिलना संदिग्ध प्रतित होने से 750000रुपये को जप्त किया गया ।
पुलिस थाना नमाना द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध बडी कार्यवाही नमाना थाना क्षैत्र के ग्वार गावं मे अवैध खनन कर रहे अपराधी पप्पु निवासी बिजोलिया को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 हाइड्रा मशीन, 1 क्रेन , 1 ट्रेलर, 1 स्वराज ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर मशीन, 1 जनरेटर, 1 कटर मशीन को जप्त किया गया ।
पुलिस थाना कोतवाली के मुकदमा नं. 351/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार मुलजिम असफाक पुत्र श्री फेजुद्विन निवासी सब्जी मण्डी के पिछे घसियारा मोहल्ला बू्न्दी थाना कोतवाली बून्दी के पास से देशी कटा व 2 जिन्दा कारतुस जप्त किये जाने के उपरान्त उक्त आरोपी उक्त हथियार कहा से लाया इसके सम्बन्ध में अनुसंधान कर हथियार विक्रय करने वाले आरोपी को दस्तियाब करने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के द्वारा गठित टीम द्वारा घटना मे शामिल हथियार विक्रय करने वाले आरोपी थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर बब्बु उर्फ इकबाल कुरेशी को गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त  की है।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विशेष अभियान के तहत शहर बूंदी से बाहर टनल के पास में अवैध बजरी परिवहन व अवेध पत्थर खनन  की कार्यवाही हेतू थाना कोतवाली बूंदी थानाधिकारी थाना कोतवाली  के नेतृत्व में टीम गठीत की गई । टीम द्वारा बूंदी टनल के पास  नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान अवैध खनन कर पत्थर से  भरे ओवरलोड ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त करने में सफलता अर्जित कर ट्रेक्ट्रर चालक लेखराज के विरुध थाना हाजा पर सुसंगत धाराओ मे प्रकरण में प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना नैनवा व एफएसटी टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये विशेष अभियान के तहत नाकाबन्दी करके अवैध बजरी परिवहन करते हुये अवैध बजरी से भरा हुआ 12 चक्का ट्रक जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया । थाना दबलाना द्वारा दबिश देकर काफी समय से फरार चल रहे 2 गिरफ्तारी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया इसके अतिरिक्त दबलाना पुलिस द्वार राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर ले जा रहे अभियुक्त करण सिंह को मय मृत मोर के गिरफ्तार किया जाकर सुसंगत धाराओ मे पंजीबद्ध किया एवं शंकरपुरा में अवैध हथकड शराब के निर्माण की रोकथाम हेतु दबीश देकर शराब का निर्माण करने वाले उपकरणों व अवैध देशी शराब को जप्त किया जाकर एक्साईज एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया

Sunday, October 22, 2023

सर्व ब्राह्मण महासभा समिति महिला शाखा द्वारा आयोजित डांडिया रास धूमधाम से हुआ संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
सर्व ब्राह्मण महासभा समिति महिला शाखा बूंदी के तत्वाधान में शगुन होटल बूंदी में रात्रि काल को डांडिया रास कार्यक्रम 2023 धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया किइस कार्यक्रम में अतिथि बतौर समाजसेवी हरिमोहन शर्मा, समाजसेवी अशोक डोगरा, समाजसेवी रुपेश शर्मा, समाजसेवी चरमेश शर्मा , राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला बूंदी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, ज्योति शंकर,विकास शर्मा ,गिरधर शर्मा, रघु शर्मा,गुंजन शर्मा, रहे पधारे हुए अतिथियों का जिलाध्यक्ष किरण शर्मा,संयोजक अरुणा चतुर्वेदी सह संयोजक कीर्ति सुखवाल कार्यकारी अध्यक्ष, साधना श्रृंगी,उप संयोजक शशि गौतम ,अनीता शर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी हरिमोहन शर्मा एवं समाजसेवी अशोक डोगराने माता रानी का पूजन करसभी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। ‌‌,विधिवत दुर्गा माता की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डांडिया रास कार्यक्रम के अंतर्गत युगल डांडिया, ग्रुप डांडिया, बेस्ट डांडिया ड्रेस, डांडिया क्वीन आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर बालक बालिकाएं, महिला पुरुष, एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । डांडिया में पंखिड़ा तू उड़ ना जाना, ढोलीरा ढोल रे, जय अंबे जगदंबे मां,गुजराती गरबा गानों पर जमकर नृत्य किया एवं डांडिया खनकाए। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य देख दर्शक थिरकनेपर मजबूर होउठे। महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । निर्णायकों के निर्णय के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति से हर्षिता शर्मा डांडिया क्वीन2023 बनी।कार्यक्रम का संचालन सुनयना दाधीच एवं नीलिमा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक बतौर सुरभि शर्मा, कोमल शर्मा, डॉ ममता शर्मा ने निभाई ‌‌। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी, महामंत्री प्रेमलता दाघीच ,श्वेता शर्मा अनुपमा तिवारी, सुलक्षणा शर्मा, मयूरी शर्मा, कामिनी शर्मा, तृप्ति शर्मा, मोना शर्मा, प्रिया दाधीच अनीता व्यास कांता श्रृंगी सुलोचना दोराश्री ममता शर्मा भारती शर्मा एवम सर्व ब्राह्मण महासभा की समस्त कार्यकारिणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संयोजक अरुणा चतुर्वेदी एवं कीर्ति सुखवाल ने बताया की डांडिया कार्यक्रम 2023 में युगल डांडिया प्रतियोगिता वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षित शर्मा व अपूर्वा दाधीच रही। द्वितीय स्थान पर हार्दिक दाधीच, हर्ष दाधीच रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सुप्रिया दाधीच और राधिका दाधीच रही एवं द्वितीय स्थान पर लोकेश शर्मा, भानुप्रिया शर्मा रहे। ग्रुप डांडिया डांस प्रतियोगिता में चोखर गुजराती, ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जय श्री ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया‌‌। सीनियर वर्ग में गौतम समाज ग्रुप प्रथम एवम श्रृंगी महिला मंडल ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे। बेस्ट ड्रेस डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वस्ति दाधीच,, सुप्रिया दाघीच रहे ‌। इस दौरान लोकेश सुखवाल राजेश शर्मा, महामंत्री राजेंद्र भारद्वाजजिला मंत्री रामदत्त जोशी, चंद्र प्रकाश जोशी धनंजय शर्मा धनंजय शर्मा, अवधेश शर्मा, पीयूष शर्मा राजेश चतुर्वेदी लोकेश दाधीच,सुनित शर्मा अरुण श्रृंगी, भी मौजूद रहे

श्रीसंत कंवरराम सेवा समिति के निर्विरोध बने अध्यक्ष अशोक तन्ना

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) 22/10/23 को श्रीसंत कंवरराम सेवा समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु भगवान झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी में मीटिंग आयोजित की गई जिसमे अध्यक्ष पद हेतु अशोक तन्ना, संजय लेखवानी, किशन जैसानी तीन आवेदन प्राप्त हुए और समाज हित में किशन जैसानी, संजय लेखवानी ने अपने नाम वापस ले लिए जिससे अशोक तन्ना निर्विरोध श्रीसंत कंवरराम सेवा समिति के अध्यक्ष चुने गए और अध्यक्ष के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष पद पर मनोज जैसवानी, कोषाध्यक्ष संजय लेखवानी, सचिव देवानंद टेकवानी को नियुक्त किया गया इस अवसर पर भगवान झूलेलाल मंदिर में समाज के कई व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमे राम होतवानी, मंगूमल टेकवानी, गौरव जैसानी, अमर कालरा, हरीश कालरा, महेश जैसानी, प्रदीप गलानी, गोपेश वरयानी, गगन प्रथवानी, श्याम होतवानी, निखिल मूलचंदानी, शकर लाल तीर्थयानी, गिरधर जसोतनी, किशन नागदेव, लालचंद सिहानी,शंकरलाल माधवानी, राम बच्चानी, नरेंद्र, अश्वनी, मनोज राजानी जय पेशवानी एवम् समाज के कई व्यक्ति मौजूद थै ये जानकारी चुनाव प्रभारी प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने दी

Saturday, October 21, 2023

अन्तर्राजीय अमन बाछडा गैंग के तीन सदस्य अमन बाछडा, प्रदीप उर्फ पिंटू, भरत को पुलिस ने किया गिरफ्तारराजेश खोईवालबूंदी (मातृभूमि न्युज)सत्तूर स्थित रक्तदंतिका माता जी मन्दिर में हुई सेवक की हत्या सहित डकैती की वारदात का खुलासा अन्तर्राजीय लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या करने वाली गैंग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
सत्तूर स्थित रक्तदंतिका माता जी मन्दिर में हुई सेवक की हत्या सहित डकैती की वारदात का खुलासा अन्तर्राजीय लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या करने वाली गैंग। गिरोह का सरगना ईनामी अपराधी अमन बाछडा पहले ही सिरोही व राजगढ एमपी में वांछित मध्य रात्रि के बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम सथूर में श्री रक्तदंतिका माताजी मन्दिर मे पुजारियो व सेवक के साथ गंभीर मारपीट करके माताजी व भैरूजी के श्रृंगार के सोने चॉदी के जेवरात व चढावे के पैसे लुट कर ले गये। इस घटना में सेवक राजू प्रजापत को गंभीर चोट लगी थी, जिसे चिकित्सको द्वारा पहले कोटा फिर जयपुर रैफर कर दिया गया था परन्तु जीवन एव मृत्यु के संघर्ष में सेवक राजू प्रजापत हार गया, जिसकी मौत की खबर सुनकर ईलाके में मातम पसर गया एवं लोगो में आक्रोष व्याप्त हो गया, जिसके फलस्वरूप सेवक राजू की लाश को रखकर गांव वालों ने उग्र प्रदर्शन भी किया गया जिसमे आन्दोलनकारियो से निपटने के लिये जिले के तेजतर्रार एव अनुभवी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी रामकुमार कस्वा को मौके की स्थिति को संभालने के लिये रवाना किया गया जिन्होने अपने कौशल से उग्र आन्दोलन को टाला एवं लोगो को घटना का जल्द खुलासे का आश्वासन देकर आन्दोलन को समाप्त करवाया। अज्ञात बदमाश माताजी के मन्दिर में सोने चादी के जेबर व माताजी के चढावे रूपये के हजारो रूपये लूटकर ले गये। इत्यादि घटना पर प्रकरण सं 397/2023 धारा 394,302 ताहि में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। 

बून्दी पुलिस ने दिया अभूतपूर्व टीम भावना का परिचय

 घटना की गंभीरता का आंकलन कर जय यादव जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अपने स्वंय के निकटतम सुपरविजन में तेज तर्रार एवं ऐसी घटनाओ के खुलासे में सिद्वहस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार कस्वा एवं कोटा रैज के दो अनुभवी भगवत सिहं हिगंड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एव अनुसंधान सैल बून्दी एव प्रवीण जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल के नेतृत्व में सज्जनसिहं पुलिस उप अधीक्षक वृत हिण्डोली, हरि सिह उप अधीक्षक पुलिस एससीएसटी सैल, मनोज सिकरवार पु.नि.थानाधिकारी हिण्डोली , अरविन्द भारद्वाज पु.नि.थानाधिकारी थाना सदर, थानाधिकारी के. पाटन की एसआईटी गठित की गयी। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर जयपुर की तरफ पेच की बाबडी टोल प्लाजा तक एवं बून्दी की तरफ तलाब गांव,टनल, चितौड चौराहा तक 200 कैमरो के फुटेज चैक किये गये एव तकनीकि अनुसंधान किया गया जिला क्षैत्र एव आसपास जिले के चालानषुदा अपराधियो से पूछताछ की गयी एवं प्रकरण के संबन्ध में सदिग्ध जिला बून्दी एवं आसपास के जिले एवं राज्यो में मुखविर मामूर किये गयें। 
घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी बूंंदी ने घटनास्थल पहुचकर मोका मुआयना किया एफएसएल की टीम , एमओबी टीम डॉग स्कॉड टीम को बुलाया गया। घटनास्थल से फिगंर प्रिन्ट व फुट प्रिट डीजीपी व एडीजी क्राईम व आईजी ने लगातार मॉनीटिरिग की एवं घटना के खुलासे के लिये एसपी साहब ने इस घटना के लिये 25 हजार रू व के पाटन वाली घटना लिये 20 हजार रूप्ये का इनाम घोषित किया था।  
एक बार फिर काम आई परम्परागत पुलिसिंग:- जब सभी प्रकार की इलैक्ट्रोनिक सर्विलास एवं तकनीकि अनुसंधान काम न आ सका तब एसआईटी टीम के सदस्य मुकेन्द्रपाल सिहं हैड कानि 697 को मुखविर ने एक सटीक सूचना दी इस सूचना को उच्चाधिकारियो को साझा किया गया जिस पर सूचना का सत्यापन करने हेतु टीम रवाना की गयी। जिस पर बाद सत्यापन यह निष्कर्ष निकाला गया कि रक्त दंन्तिका माताजी मन्दिर सथूर बून्दी में लूट करने वाले अज्ञात मुलजिम मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पिपलिया हाडी की अमन बाछडा गैेग है जो अपने साले भरत के साथ मिल कर गैग चलाता है जो अंतरराज्यीय लूट,नकबजनी,डकैती करने वाली गेैंग हेै जो भारत के विभिन्न राज्यो राजस्थान,मध्यप्रदेष,गुजरात,महारास्ट्र ,गोवा विहार में मारपीट कर चोरी नकबजनी लूट डकैती की वारदात करती है ।

 गैग पर निकटतम निगरानी रखते हुये गैग के प्रत्येक मूवमेन्ट को नोटिस किया गया। जिस पर ज्ञात हुआ कि अमन बाछडा एवं उसकी गैग के सदस्यो द्वारा ही उक्त वारदात को अंजाम दिय गयां है। चूंकि अमन बाछडा वहुत ही चालाक किस्म का दुर्दान्त अपराधी है तथा इस पर एवं गैग के सदस्यो पर विभिन्न राज्यो में करीब 40-50 मुकदमे विचाराधीन एवं कई राज्यो में यह विभिन्न प्रकरणो में फरार चल रहा है। जरिये मुखविर श्री मुकेन्द्रपाल सिह हैड कानि 697 को सटीक सूचना मिली कि आज यह गैग निजी वाहन सहित भीलवाडा जिले में किसी प्रसिद्व मन्दिर में बडी बारदात को अंजाम देने के लिये निकला है। इस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी द्वारा बहुत की साबधानी एव रणनीति पूर्वक उक्त गैग के सरगना अमन बाछडा को मय दो गैग साथी सहित मय वाहन टाटा पंच के गिरफ्तार करने में सफलजा प्राप्त की गयी। मुलजिमो से सथूर माताजी घटना एवं जिले अन्य घटनाओ के बारे मे की जायेगी विस्तृत पूछताछ की जावेगी। 
 गैग के बारे में जानकारी की तो पता चला कि इस गैग का सरगना अमन बाछडा है जिसने अपने गांव व उसके आसपास के क्षैत्र के गांव के 25-30 चोर लुटेरो की एक गैग बना रखी है। इनके पास 8-10 लक्जरी वाहन है। जिनमें बेैठकर ये राजस्थान सहित आस पास के राज्यो में चोरी लूट डकैती की गंभीर वारदात करते है। अमन ने एक दर्जन साथियो के साथ दिनांक 12-13 फरवरी की रात्रि को श्रीनाथ अग्रवाल के घर में डकैती की घटना 70 किलो चादी 40 तोला सोना एक गाडी व लाखो रूपये नकद लूट कर फरार हो गये इस प्रकरण पें अब तके 7 मुलजिम ही गिरफ्तार हुये । अमन बाछडा पर राजगढ पुलिस ने ईनाम भी घोषति कर रखा हे अमन बाछडा ने इसी अपनी गैग के सदस्यो के साथ स्वरूपगंज जिला सिरोही में भी डकैती की वारदात की व सोना चादी व लाखो रूपये लूट लिये इस प्रकरण मे भी अमन बाछडा एव इसके कुछ साथी फरार चल रहे हें
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपीगण ने बताया कि सथूर मन्दिर में लूट करने के पहले मन्दिर व मन्दिर के आसपास के ईलाके की रैकी की थी। यह भी जानकारी प्राप्त की थी मन्दिर में कितने व्याक्ति रात्रि में मौजूद रहते है व कितना माल मिलेगा।
पूछताछ पर आरोपीगणो ने अपने साािथयो के साथ थाना के पाटन रायथल दबलाना बून्दी सदर में भी नकबजनी की कई वारदाते करना स्वीकार किया है। 
आरोपीगण बहुत ही शातिर व चालक किस्म के है। घटना करते समय कभी मोबाईल का उपयोग नही करते है। सीसीटीवी कैमरे व टोल से भी बचने का प्रयास करते है। बारदात करते समय बातचीत नही करते अपनी अलग तरह की आवाज निकाल कर संकेत दे देते हे। मोबाईल मंे कोई भी नाम कोडवर्ड में सेब करते है। अपराधी इतने शातिर थे कि सोषल मीडिया एवं अखवारो में नकबजनी व लूट से संबन्धित घटनाओ पर नजर रखते हैं।  
डकैती एवं लूट मे जो रूपये हिस्से में आते हेै उसको ये मौज मस्ती व ऐषो आराम पर खर्च करते है। अमन बाछडा अभी एक सप्ताह पहले ही अपने साथियो के साथ मौज मस्ती करने गोवा गया था। अमन बाछडा सहित गैग के सदस्यो ने लूट के पेसो से खरीदी है गिरोेह के सदस्य कभी भी वाहन अपने नाम नही खरीदते है अमन बाछडा ने अभी 4-5 माह पूर्व एक गाडी टाटा पंच नं आर जे 09 सीडी 6591 भैरूलाल बंजारा गरास्या खेडी मनासा नीमच के नाम खरीदी। अमन बाछडा घटना में अपने साले भरत कंजर को भी अपने साथ रखता था। 
 अपराधी इतने बैखोफ है कि इन्होने 18-19 की रात्रि को सथूर में माताजी के मन्दिर में हत्या सहित डकैती करन के बाद ही अगले दिन एक टीयूवी गाडी में आकर नकबजनी की बारदात कर लाखो रूपये के जेबरात लेकर गये। उसमें कुछ सदस्य इस मन्दिर वाली घटना के व कुछ अन्य सदस्य थे।   
1. अमन बाछडा पुत्र विजय जाति बाछडा उम्र 22 साल निवासी हाडी पीपलिया थाना मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेष
2. प्रदीप उर्फ पिन्टू पुत्र रामलाल जाति बाछडा उम्र 25 साल निवासी हाडी पीपलिया थाना मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेष
    3. भरत पुत्र श्यामलाल जाति कंजर उम्र 20 साल निवासी दुध तलाई विजयपुर थाना विजयपुर चित्तोडगढ को गिरफतार कर लिया गया है तथा 
  1. भीमा पुत्र बसन्ती लाल जाति बाछडा निवासी हाडी पीपलिया थाना मनासा नीमच 2. षिवा पुत्र रामविलास बाछडा निवासी हाडी पीपलिया थाना मनासा नीमच 3. कपिल पुत्र निवासी गरासिया का खेडा थाना मनासा जिला नीमच 4. पप्पू बाछडा निवासी तलाउ थाना कुकडेष्वर जिला नीमच फरार है जो जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे

Saturday, October 14, 2023

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का बूंदी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का बूंदी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के एक निजी रिजॉर्ट में संपन्न हुआ।
एससी मोर्चा के महामंत्री उमेश कुमार आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष भारत कुमार बेरवा एडवोकेट सहित मुख्य अतिथि विधायक अशोक डोगरा, अध्यक्षता हिमाचल के विधायक व बूंदी चुनाव प्रभारी विनोद कुमार, विशिष्ट अतिथि तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल मंचासीन रहे मुख्य अतिथि अशोक डोगरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है हमारा चुनाव चिन्ह कमल का फूल है पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाकर भेजे ,हमें बिना किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के पार्टी प्रत्याशी को जिताना है
अध्यक्षता करते हुए विधान सभा चुनाव प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा राजस्थान की भ्रष्ट,युवा,दलित विरोधी सरकार को आगामी 25 नवंबर को उखाड़ फेंकने का आव्हान करते हुए,इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर के पार्टी हित में कार्य करना होगा
कार्यक्रम को प्रधान राजेश रायपुरिया, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा बूंदीजिलाध्यक्ष भारत कुमार बेरवा एडवोकेट ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में एससी मोर्चा महामंत्री उमेश कुमार आर्य जिला उपाध्यक्ष निखिल हाडा रामराज बलाई रोशन घेंघट, महावीरानंद महाराज, बूंदी शहर मंडल अध्यक्ष कुलवंत नायक, नमाना मंडल अध्यक्ष सुल्तान, सुवासा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण बेरवा, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष रमेश मेघवाल ,केशवराय पाटन मंडल महामंत्री मुकेश मेघवाल, धनराज मेघवाल मीडिया प्रभारी, शिव वर्मा, कमलेश वर्मा, महावीर, मोहन मेघवंशी, कापरेन मण्डल से महावीर मेघवाल, लोकेश नरवाल, जिला मंत्री देवीशंकर नायक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें
यह जानकारी महामंत्री उमेश कुमार आर्य ने दी

कुटुम्ब प्रबोधन एवं गायत्री शक्तिपीठ का सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 कुटुंब प्रबोधन एवं गायत्री शक्तिपीठ बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में श्राद्ध पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या दिनांक 14 अक्टूबर शनिवार को अपने पितरों एवं देश के बंटवारे के समय के गुमनाम शहीदों तथा श्री राम जन्मभूमि के लिए शहीद हुए कार सेवको,देश की सीमाओं की रक्षार्थ शहीद हुए अमर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सपरिवार सामूहिक तर्पण संस्कार, गायत्री यज्ञ के साथ पुरातन केदारेश्वर महादेव के निकट स्थित प्रसिद्ध तीर्थ बाणगंगा बूंदी में संपन्न हुआ
कार्यक्रम संयोजक मन मोहन अजमेरा ने बताया कि अपने पूर्वजों पितरों की आत्मशांति के साथ गुमनाम सहित सभी अमर शहीदों के लिए भी सामूहिक तर्पण का आयोजन धार्मिक संगठनों के सानिध्य में यह आयोजन हुआ कई परिवार आर्थिक व अन्य समस्याओं के कारण यह सर्व पितृ तर्पण नहीं करवा पाते है उनके सहयोगार्थ सामूहिक तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ के साथ सामूहिक भोज सहित यह आयोजन किया जा रहा है जिसकी सहयोगी संस्थाएं श्री चौथमाता विकास समिति, भारत विकास परिषद,सेवा भारती, विद्या भारती आदि रही आयोजन चौथमाता पावन धाम के निकट पुरातन केदारेश्वर महादेव मंदिर स्थित तीर्थ बाणगंगा बूंदी में सम्पन्न हुआ जिसमें बूंदी जिले के सभी सनातनी इस में समलीत हुए सवेरे से ही बाणगंगा में धार्मिक वातावरण बनने लग गया था समाज के सभी सनातनी सदस्यों मातृ शक्ति के साथ सामूहिक रूप से अपने पूर्वजों पितरों माता पिता,दादा दादी, नाना नानी, पर दादा दादी, नाना नानी,बन्धुओं,अपने घनिष्ठ मित्र,अमर शहीदों, कार सेवकों सहित कई के लिए यह समुहिक तर्पण संस्कार कार्यक्रम किया
गायत्री शक्तिपीठ के लोकेश नारायण शर्मा व आचार्य ब्रह्मदत्त शर्मा ने अन्य पंडितो के साथ यह तर्पण विधि विधान से सम्पन्न किया
लोकेश नारायण शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि पितरों को तर्पण श्राद दे वह आपको शक्ति देंगे उन्होंने तर्पण संस्कार के महत्त्व की समझाया सर्व पितृ अमावस्या को प्रातः स्नानादि के पश्चात गायत्री मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को जल अर्पित कर लौटे में तिल डालकर दक्षिण मुखी होकर पितरों को जल अर्पित किया,पंचबली अर्थात गाय,कुत्ते, कोए,देव एवं चिटियो के लिए भोजन का अंश निकालकर दिया एवं पितरों से मंगलकामना की
तर्पण संस्कार कार्यक्रम के पश्चात् गायत्री शक्तिपीठ की रीति नीति से गायत्री महायज्ञ भी किया सभी ने सामूहिक रूप से अपने पूर्वजों,परिवारजनों स्वजनों मित्रगणों की सुख समृद्धि शांति के साथ देश की सुख समृद्धि के लिए 
कुटुम्ब प्रबोधन के जिला संयोजक ब्रह्मदत्त शर्मा ने कुटुम्ब प्रबोधन के बारे में जानकारी दी ओर उसके क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला ओर आधुनिकता के इस युग में उसकी महत्ता बताई 
गायत्री शक्तिपीठ की केलाश देवी ने सत्संकलप पाठ करवाया 
डॉ संजय भल्ला ने यज्ञ में आहुति के आव्हान किया
आयोजन को लेकर आयोजन समिति के कुटुम्ब प्रबोधन जिला अध्यक्ष ब्रह्मदत्त गोत्तम,गायत्री शक्तिपीठ के प्रतिनिधि लोकेश नारायण शर्मा,संयोजक मन मोहन अजमेरा, समन्वयक डॉ एन के जेतवाल , मनीष सिंह सिसोदिया,सेवा भारती के मनीष शर्मा आयोजन समिति सदस्य देवी लाल जागींड ,अजय शर्मा,जितेंद्र गोत्तम, वार्ड पार्षद राम राज अजमेरा,लोकेश ठाकोर ,भवानी शंकर मोटसर,राकेश राठौर,बाबू लाल जोगी,काजोड तंवर,कैलाश, आदि उपस्थित रहे
सभी को आभार कार्यक्रम संयोजक मन मोहन अजमेरा ने किया

Friday, October 13, 2023

16 साल से फरार गबन के आरोपी 20 हजार के ईनामी अभियुक्त मनीष सिंह को पटना, बिहार से किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
उद्घोषित अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा
20 हजार का था ईनाम
आरोपी ने वर्ष 2007 में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना मे किया था 12 लाख रुपये के
इलेक्ट्रानिक सामान का गबन
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव द्वारा चलाये जा रहे उदघोषित अपराधी, धारा
173 (8)/299 जा. फो., ईनामी अपराधियो, स्थाई वारन्टीयो के तलाश अभियान में पुराने फरार उदघोषित
अपराधियो की ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार
कस्वा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी नरेन्द्र पारीक, आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर
बून्दी अरविन्द भारद्वाज पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुक. न. 350/2007 धारा 406,408, 120बी. में वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी उदघोषित आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम के सदस्य
श्यामसुन्दर सउनि रणजीत घटाला कानि.भीयाराम कानि द्वारा मुलजिम मनीष सिंह पुत्र आर.पी.
सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 42 साल निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार हाल मुकाम उषा
कुंज फ्लेट नं. 403 अम्बेडकर पथ थाना राजीव नगर पटना, बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
घटना का सक्षिप्त विवरण अनुसार दिनांक 20.09.2007 को फरियादी परशुराम गोयल निवासी खेङली फाटक
कोटा ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आश्य कि पेश की कि राजीव गांधी योजना के अन्तर्गत गांवों में बिजली के तार लगाने
हेतु मैसर्स जिनियस ओवरसिज नाम की कम्पनी को बून्दी जिले मे ठेका दिया गया था बून्दी जिले मे स्टोर एवं समस्त
कार्यों का इंचार्ज मनीष सिंह पुत्र आर.पी. सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला
ओरंगाबाद बिहार को रखा था जिसने दिनांक 31/07/2007 को मनीष सिंह ने अपने अन्य सहयोगी कर्मचारी
सत्यनारायण नागर निवासी उमरच के साथ मिलकर कम्पनी का करीब 12 लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक माल का गबन
कर दिया
इसकी रिपोर्ट पर थाना सदर पर प्रकरण संख्या मुक.न. 350/2007 धारा 406,408, 120बी. मे दर्ज किया गया अनुसंधान शुरु किया गया दौराने अनुसंधान सह आरोपी सत्यनारायण नागर को प्रकरण मे
दिनांक 02.11.2007 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। किन्तु गिरफ्तारशुदा वारंटी मनीष सिहं
की काफी तलाश करने के बाद भी सकुनत एंव सम्भावित स्थानो पर नहीं मिलने पर अतिरिक्त
सिविल न्यायाधीश ( व.ख.) एव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी द्वारा दिनांक 14.07.2010 को मफरुर
घोषित किया गया।
गिरफ्तारी का तरीका आरोपी मनीष सिंह काफी चालाक एवं शातिर किस्म का अपराधी है आरोपी के बारे मे गहनता से जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला की आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने मूल गांव सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार से अपना मकान अपने भाई प्रवीण को सुपुर्द कर काफी वर्षों से
सकुनत से परिवार सहित फरार हो गया। और फरारी के दौरान आरोपी ने सिरोही, कारगिल, जम्मू कश्मीर, कोलकत्ता, पटना आदि स्थानो पर फरारी काटी और अभी वर्तमान में बिहार किसी राजनैतिक दल से जुड़कर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते हुए स्थान बदलकर अलग अलग जगह बिहार में निवास कर रहा था। उक्त आरोपी इतना
शातिर है कि इसने समस्तीपुर बिहार के एक व्यक्ति के नाम से सिम लेकर यूज कर रहा था व परिवारजनो के सम्पर्क मे
नहीं था। व आरोपी के खिलाफ बिहार राज्य के अलग अलग थानो मे प्रकरण दर्ज है उक्त उदघोषित आरोपी की काफी
वर्षों से तलाश थी जिसकी टीम के सदस्य रणजीत घटाला कानि द्वारा उक्त फरार अपराधी के बारे मे
जानकारी प्राप्त की व मुखबिर सक्रिय कर पतारसी की जिससे उक्त आरोपी के द्वारा पटना मे फरारी काटने की जानकारी मिली
जिस पर पुलिस टीम के कानिस्टेबल रणजीत घटाला कानि, भीयाराम कानि. दिनांक
03.10.2023 रवाना होकर पटना पहुचे जहा मुताबिक सूचना के उक्त मुलजिम की पटना में सम्भावित स्थानों
राजापार्क, रूपसपुरा, रेल्वे स्टेशन, जगनपुरा, गांधी मैदान, मिठापुर बस स्टैण्ड, पाटलीपुत्र, मोकामा रोड़, आदि
स्थानो पर कानि. गणों द्वारा आस पास के मन्दिरों बस स्टैण्ड एवं अन्य सावर्जनिक स्थानों पर अपना हुलिया व पहचान
बदलकर स्वयं को आम बिहारी पत्थर काटने वाले मजदूरों के रूप में परिवेष बदलकर तलाश किया और आरोपी के फ्लैट का पता लगने पर मुल्जिम के मोहल्ले में स्थित महिमा मंदिर जहा पर आरोपी मनीष सिंह का परिवार सेवा पूजा करने आता था वह आरोपी मनीष सिंह एक विशेष प्रकार के गुटखा खाने का आदी है और नजदीक ही स्थित दुकान से
गुटखा लेता है जिसकी जानकारी जुटाकर कानि. रणजीत द्वारा आरोपी की गतिविधियो व आने जाने वाले रास्ते की रेकी की व नजर रखी और आरोपी की पहचान सुनिश्चित होने पर मौके से हालात उच्चाधिकारीयो को
निवेदन किये व इमदाद चाही जिस पर दिनांक 09.10.2023 को थाना हाजा से श्यामसुन्दर सउनि रवाना होकर
पूर्व मे रवाना टीम सदस्यों के पास पहुंचे व टीम ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की। इसी दौरान दिनांक 11.10.23 को
कानि. रणजीत को मुखबीर खास ने पुनः सूचना दी की उक्त व्यक्ति मनीष सिंह अभी अभी उषा कुंज से
निकल कर महिमा मन्दिर के पास प्ले स्कूल की ओर जा रहा है व हुलिया बताया, मुताबिक सूचना मुखबीर के मन
स.उ.नि. मय जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक सूचना के प्ले स्कूल के बाहर पहुंचे तो मुखबीर द्वारा बताये हुलिया का
व्यक्ति रोड़ पर गली में जाता हुआ मिला, जिसे हमराह कानिगणो की मदद से नाम पता पुछा तो अपना नाम मनीष
सिंह पुत्र आर.पी. सिंह ( राजेन्द्र प्रसाद सिंह) उम्र 42 साल निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार
हाल मुकाम उषाकुंज फ्लेट नं. 403 अम्बेडकर पथ थाना राजीव नगर पटना, बिहार का होना बताया। उक्त व्यक्ति को
मन स. उ.नि. ने उसके खिलाफ जारी स्थाई वारण्ट के बारे में बताकर डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसमें 
विशेष भूमिका रणजीत घटाला कानि.की रही
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का नाम पता मनीष सिंह पुत्र आर.पी. सिंह उर्फ राजेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 42 साल
निवासी सनाथुआ, थाना रिषयप जिला ओरंगाबाद बिहार हाल मुकाम उषा कुंज फ्लेट नं. 403 अम्बेडकर पथ थाना
राजीव नगर पटना, बिहार
पुलिस टीम के सदस्य थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज, श्यामसुन्दर सउनि, रणजीत
घटाला कानि. भीयाराम कानि. थाना सदर शामिल रहे

Monday, October 9, 2023

बूंदी में ब्लड सेपरेशन यूनिट का प्रारंभ होना ऐतिहासिक कार्य होगा- चर्मेश शर्मा बीज निगम की ओर से बूंदी सेपरेशन यूनिट को मिलेंगे उपकरण

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान बीज निगम की ओर बूंदी ब्लड बैंक की ब्लड सेपरेशन यूनिट प्रारंभ करने के एक डॉनर कॉच और एक ट्यूब सेलर उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। सोमवार प्रातः11 बजे राजकीय सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ओर से चिकित्सालय ब्लड बैंक में उपकरण उपलब्ध करवाने के आदेश के प्रति चिकित्सालय के कार्यवाहक पीएमओ डॉ सुरेश अग्रवाल व ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र व्यास को सौंपी
इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि ब्लड सेपरेशन यूनिट प्रारंभ होना बूंदी में एक ऐतिहासिक कार्य होगा।इससे डेंगू के रोगियों को एसडीपी और आरडीपी उपलब्ध हो पायेगी। साथ ही एक यूनिट ब्लड तीन भागों में प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और ब्लड के रूप में तीन व्यक्तियों का जीवन बचा पायेगा। शर्मा ने उम्मीद जतायी कि यूनिट के लाइसेंस की प्रक्रिया नई दिल्ली से जल्द ही पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने भी भविष्य में भी बूंदी ब्लड बैंक को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
जाँच टीम ने लगाया था आक्षेप
चिकित्सालय के कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बूंदी ब्लड बैंक को बूंदी से चर्मेश शर्मा के राजस्थान बीज निगम के निदेशक बनने का लाभ मिला है। ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र व्यास ने कहा कि जब ब्लड सेपरेशन यूनिट के लाइसेंस के लिये जांच करने आई टीम ने ब्लड बैंक में ट्यूब सेलर और डॉनर कोच नहीं होने का आक्षेप लगाया तो ब्लड बैंक स्टाफ ने बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा से उपकरण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था।
सभी को मिलेगा लाभ -नुवाल
विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल ने कहा कि बीज निगम की ओर से उपलब्ध करवाये गये उपकरणों का लाभ सभी को मिलेगा।नुवाल ने कहा कि चर्मेश शर्मा सदैव मानवता के प्रति समर्पित रहे है।विशिष्ट अतिथि पार्षद अंकित बूलीवाल,साबिर खान,अर्जुन डाबोडिया,एडवोकेट वसीम,रोहित बैरागी,वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष हारून खान ने भी विचार व्यक्त किये।ब्लड बैंक स्टाफ की ओर से तकनीकी सहायक नारायण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया संचालन नर्सिंग ऑफिसर अंकित दाधीच ने किया।इस अवसर पर अकाउंटेंट तुलसीराम मीणा ब्लड बैंक स्टाफ की ओर से पूर्णानन्द चितौड़ा,,महेश कुमार, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अमन राठौर आदि भी उपस्थित रहे। कार्यवाहक पीएमओ डॉ सुरेश अग्रवाल ने बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चिकित्सालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया

जेसीआई की जोन कॉन्फ्रेंस 2023 में बूंदी ऊर्जा के नाम 24 अवार्ड एवं कई उपहारश्वेता भंडारी बनी सुपरस्टार प्लैटिनम प्रेसिडेंट ऑफ़ जोन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जेसीआई द्वारा आयोजित जॉन कॉन्फ्रेंस 2023 मैं मैं बूंदी ऊर्जा ने फिर से अपना परचम लहराया दो दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत अपने नाम 24 अवार्ड कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया इसके अतिरिक्त और भी कहीं उपहार भेंट मिले इस कार्यक्रम में बुंदी ऊर्जा से अध्यक्ष श्वेता भंडारी को सुपरस्टार प्रेसिडेंट के खिताब से नवाजा गया सचिव मेघा नुवाल को वर्ष भर किए गए अथक प्रयासों के लिए सराहा गया सहसचिव कविता नुवाल द्वारा विभिन्न गेम्स के अंदर उपहार जीते उपाध्यक्ष कुलजीत कौर को जेसीआई वीक के अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया प्रियंका कालिया मुंदड़ा द्वारा इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता मैं प्रस्तुति दी गई एवं प्रियंका जाजु द्वारा फोटो डिस्प्ले तैयार किया गया फ्री जोनकोंन एक्टिविटीज के अंतर्गत नीतिका माथुर एवं अनुकृति विजय भी विजेता रही, पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य उपाध्यक्ष नंदिनी विजय को सर्वश्रेष्ठ उपाध्यक्ष के अवार्ड से नवाजा गया पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य निदेशक ख्याति भंडारी को सर्वश्रेष्ठ ऑफिसर के अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही अवार्ड नाइट कि होस्टिंग का कार्यभार भी संभलाया गया ऊर्जा को तीन कैटिगरीज के अंदर सर्वश्रेष्ठ ऑर्गेनाइजेशन का खिताब प्राप्त हुआ, पूर्व अध्यक्ष साधना न्याति को भी जेसी वीक कोऑर्डिनेटर कि भूमिका निभाने के लिए निखिल गुप्ता विनीता पाटोदिया सुशील महेश्वरी द्वारा सम्मानित किया गया सभी पुरस्कार राजस्थान अध्यक्ष नम्रता जोशी द्वारा वितरित किए गए  एवं उनकी वार्षिक रिपोर्ट में भी बूंदी ऊर्जा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को बहुत सराहा गया,‌इसका आयोजन करने की जिम्मेदारी जेसीआई कोटा अचीवर्स को दी गई, विभिन्न श्रेणियां में बूंदी ऊर्जा को अवार्ड दिए गए जैसे की वार्षिक प्रोजेक्ट अभ्यास, महिला सप्ताह, मेंसुरेशन सप्ताह, बिजनेस बुलेटिन, जूनियर जैसी एक्टिविटीज, इंडिविजुअल डेवलपमेंट प्रोग्राम इत्यादि इस वार्षिक उत्सव में राजस्थान के 12 विभिन्न जिलों से पधारे जैसी सदस्यों ने हिस्सा लिया

Sunday, October 8, 2023

फोटोग्राफर का जुनून ही उसे मंजिल तक ले जाता है :- मधु नुवालफोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन ने वरिष्ठ छायाकारों का सम्मान किया

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवीन्यूज) फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान के द्वारा हरियाली रिसोर्ट बूंदी पर रविवार वरिष्ठ छायाकार सम्मान। समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बून्दी नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल और विशिष्ट अतिथि बून्दी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज रहे मुख्य अतिथि बून्दी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने कहा कि फ़ोटोग्राफी एसोसिएशन का कार्यों का निर्णय मैं दिल से प्रसन्नता करती हूं।आप सभी फोटोग्राफर वरिष्ठजनों के सहयोग से युवा पीढ़ी के फोटोग्राफर का जुनून ही उसे उसकी मंजिल तक ले जा सकता है। जज्बात और ख्वाब ही आम इंसान को कलाकार बनाते हैं। कैसे तस्वीरें दुनिया की विभिन्न कठोर वास्तविकताओं को व्यक्त करने के लिए एक प्रभावी माध्यम के रूप में कार्य करती हैं। अच्छी तस्वीरें अपने पीछे जो प्रभाव छोड़ती हैं, वह बहुत बड़ा योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि बून्दी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि घटनाओं की रिपोर्टिंग करना अब पर्याप्त नहीं है और पत्रकारिता के लगातार विकसित हो रहे क्षेत्र के साथ फोटोग्राफी समय की मांग है, जैसा कि आज है। जैसा कि पुरानी कहावत है, एक तस्वीर हजारों शब्द बोलती है! इसलिए, पाठकों (या दर्शकों) को सीधे कहानी के मर्म तक ले जाने के लिए, रणनीतिक रूप से शब्दों को संबंधित छवियों के साथ जोड़ना आवश्यक है। इससे पाठकों के साथ तुरंत गहरा जुड़ाव बनेगा। प्रेस फोटोग्राफर द्वारा ली तस्वीर अख़बार पेज पर प्रकाशित होने के बाद महत्वपूर्ण सजगता का प्रतिक हाेती है। अध्यक्षता कटते हुए संगठन अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि 
फ़ोटोग्राफ़ी वर्कशॉप एक ऐसी जगह है। जहाँ फ़ोटोग्राफ़ी में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति को समय-समय पर अवश्य आना चाहिए। विशेष रूप से प्रसिद्ध पेशेवरों द्वारा आयोजित कार्यशालाएँ। यह देखने और सीखने के लिए एक शानदार जगह है। जहां वरिष्ठ जनों का सम्मान होता है। संस्था की ओर से नई तकनीक की जानकारी के लिए जयपुर और रतलाम से मेंटल बुलाए गए जिन्होंने नई तकनीक की जानकारी शहर के छायाकारों को उपलब्ध कराई कई कंपनी का प्रजेंटेशन रखा गया। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन बूंदी जिलाध्यक्ष मिथिलेश श्रृंगी ने बताया कि
50 सालों से अधिक फोटोग्राफी क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान में कहा कि फोटोग्राफी के कार्य में पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते रहना चाहिए। जिस कार्य हमें सौंपा गया है उस कार्य में समर्पण जरूरी है। संस्था की ओर से इस तरह का प्रथम आयोजन किया गया है आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे छायाकार साथियों ने मॉडल शूट किया और कैमरे की बारीक जानकारी को समझा संस्था की ओर से कैमरा रिपेयरिंग की व्यवस्था भी की गई नए कैमरे खरीदने बेचने की व्यवस्था भी उपलब्ध रही।
विभिन्न कंपनियों ने स्टाल लगाकर फोटोग्राफरों को अपनी ओर आकर्षित किया गया। सभी फोटोग्राफरों को लाइट सेटिंग, लाइट पेंटिंग, वेडिंग फोटोग्राफी, माडल सूट, कैमरे की बारीकियां बताई गई। दो मॉडल आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें लगभग सैकड़ों फोटोग्राफरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समापन पर संगठन अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने सभी का धन्यवाद दिया

Saturday, October 7, 2023

जल्द प्रारंभ होगा बूंदी के 19 तालाबों का जीर्णाेद्धार का काम*-स्पीकर बिरला के प्रयासों से जारी हुई वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा, 7 अक्टूबर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी जिले में 19 तालाबों, एनिकट और वर्षा जल संचयन संरचनाओं के जीर्णाेद्धार का काम जल्द प्रारंभ होगा। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से स्वीकृति के बाद इनके जीर्णाेद्धार के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। 

स्पीकर बिरला का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी के संसाधनों को मजबूत किया जाए ताकि हमारे किसान सशक्त हों और उनकी आय बढ़ सके। इसी के तहत उन्होंने बूंदी जिले में 19 तालाब, एनीकट तथा वर्षा जल संचयन संरचनाओं को किसानों और ग्रामीणों से चर्चा कर चिन्हित किया था जिनकी मरम्मत व जीर्णाेद्धार आवश्यक था। यह काम होने के बाद अब क्षेत्र व खेतों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।

स्वीकृती के अनुसार केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 53.68 लख रुपए की लागत से मोहनपुरा तालाब, 51.49 लाख रुपए की लागत से बलवन तालाब, एक करोड रुपए की लागत से लबान तालाब, एक करोड़ की लागत से देईखेड़ा तालाब, 50 लाख की लागत से चरडाना का तालाब, 50 लाख की लागत से बड़ाखेड़ा का तालाब, 50 लाख की लागत से बलकासा का तालाब तथा 50 लाख की लागत से जालोदा तालाब का जीणोद्धार होगा

इसी प्रकार बूंदी विधानसभा क्षेत्र में रामनगर एमआईपी का जीर्णाेद्धार 1.61 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके अलावा तालेड़ा तहसील के लांबाखोह टैंक का जीर्णाेद्धार 2.20 करोड़, डाबी एमआईपी का जीर्णाेद्धार 1.77 करोड़, केवड़िया महादेव वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का जीर्णाेद्धार 2.17 करोड़, डोरा वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का जीर्णाेद्धार 1.26 करोड़, गणेशपुरा बरफू टैंक का जीर्णाेद्धार 1.44 करोड़, धनेश्वर टैंक का जीर्णाेद्धार 1.82 करोड़, गुवार टैंक का जीर्णाेद्धार 3.45 करोड़, पलका अपर टैंक का जीर्णाेद्धार 1.66 करोड़ तथा पलका लोअर टैंक का जीर्णाेद्धार 1.48 करोड़ रूपए से किया जाएगा डोरा एनिकट की भी 61 लाख रुपए की लागत से दशा सुधारी जाएगी।

---
*वित्त विभाग को भेजा चांदा तालाब का प्रस्ताव*
तालेड़ा तहसील में आने वाले चांदा का तालाब का कार्य भी 7.66 करोड़ रूपए की लागत से होना है। जीर्णाेद्धार कार्य की राशि 5 करोड़ से अधिक होने के कारण इसे स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इसका तालाब का काम भी प्रारंभ हो जाएगा।

बूंदी में केंद्रीय सड़क नीधि से बनेंगी 183 करोड़ की सड़कें*-स्पीकर बिरला के प्रयासों से कार्य आदेश जारी, जल्द शुरू होगा कम

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा, 7 अक्टूबर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी जिले के लोगों की बरसों पुरानी सड़कों की मांग पूरी होने जा रही है। स्पीकर बिरला की कोशिशों से केंद्रीय सड़क निधि से 183.17 करोड रुपए की लागत से तीन बहुप्रतिक्षित सड़कों के निर्माण का कार्यादेश जारी हो गया है। अब जल्दी इसका निर्माण कार्य भी प्रारंभ होगा।

बूंदी और केशोरायपाटन क्षेत्र के लोग लंबे समय से स्टेट हाइवे संख्या 37-ए पर भैरूपुरा ओझा से रोटेदा सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए स्पीकर बिरला ने केंद्रीय सड़क निधि से इसकी स्वीकृति करवाई थी। अब भैरूपुरा ओझा से जखाना, करवाला, जायस्थल, अरनेठा, अनंतपुरा बालोद होते हुए रोटेदा 46.50 किमी लम्बी इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का जल्द प्रारंभ होगा।

इसी प्रकार केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र की बांसी-इंदरगढ़ सड़क का भी चौड़ीकरण व सुदृढ़िकरण का काम जल्द प्रारंभ होगा। इसे 26.15 किमी लम्बी सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य 63.76 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके बाद बांसी से देई, खजूरी, पीपरवाला, करवर होते हुए इंद्रगढ़ आना-जाना काफी सरल हो जाएगा।

केशवरायपाटन क्षेत्र में ही अरनेठा से गेंडोली तक 19.90 किमी लंबी सड़क भी 42.87 करोड़ की लागत से बनेगी। यह सड़क अरनेठा से जयस्थल, करवाल की झोपड़ियां झाली जी का बाराना तथा इंद्रगढ़ को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दर्शनों के लिए इंद्रगढ़ माता जी जाने वाले श्रद्धालुओं का इस सड़क पर काफी आवागमन रहता है। इससे उन्हें भी सहूलियत मिलेगी।

सुदामा सेवा संस्थान में नेत्रजांच और चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

राजेश खोईवाल बूंदी (मातृभूमि न्यूज) सुदामा सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम आसरा में शनिवार को रोटरी क्लब एवं नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल के तत्वाधान मे वृद्ध जनों के हितार्थ आंखों की कंप्यूटर जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा वितरित किया । साथ ही जिनकी आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत थी , उन्हें 10 अक्टूबर को ऑपरेशन की तारीख दी गई । 
  इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम जोशी , सचिव इदरीश बोहरा , ध्रुव व्यास उपस्थित रहे ।नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल के जितेंद्र सिंह छाबड़ा ने मानव सेवा के इस कार्य का शुभारंभ किया। डॉ मृत्युंजय विश्वकर्मा एवं रवि अहिरवार तथा नर्सिंग स्टाफ सुषमा उपाध्याय ने अपनी सेवाएं दी। 
  संस्था के संयोजक गिरधर शर्मा , घनश्याम दुबे , मंत्री छुटृन लाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया ।

Friday, October 6, 2023

गौ भक्तों ने जिला कलेक्टरेट पर जंगी प्रदर्शन करनंदीशाला निर्माण व बीमार गौवंशो को शिफ्ट करवाने की मांग का सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
गौ भक्तो ने नंदीशाला की आवंटित भूमि का पुन सीमाज्ञान करवा कर शीघ्र नंदीशाला निर्माण करवाने व पशु चिकित्सालय के बीमार
दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो को शिफ्ट करवाये जाने मांग का सोपा ज्ञापन किसान नेता राकेश गोस्वामी ने बताया कि 4,जुलाई,2022 को गौसेवकों की मांग पर नंदीशाला निर्माण हेतु नगर परिषद बूंदी को 28 बीघा भूमि आवंटित की गई है जिस पर नगर परिषद बुंदी द्वारा दुर्भावनापूर्ण उक्त भूमि पर अधूरा कब्ज़ा सम्हाल कर नंदीशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन कर भूमि के चार दिवारी निर्माण का दिनांक 8 सितंबर को कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन उक्त आवंटित भूमि में से नगर परिषद द्वारा अपने चहेते अवैध काबिज लोगों को फायदा पहुचाने हेतु 30 फीट की रास्ता छोड़कर नंदीशाला भूमि संकुचित कर दी हैं जो कतई उचित नहीं है तथा नियम विरुद्ध है। नंदीशाला निर्माण कर गौमाता के स्थाई समाधान कि मांग को लेकर गौ सेवक गत 2 महीने से धरने पर बैठे हुये है परन्तु सभापति अथवा अन्य जिम्मेदार अधिकारीयों ने गौ सेवकों से समाधान हेतु कोई वार्ता
नहीं की नंदीशाला हेतु आवंटित भूमि पुर्न सीमाज्ञान करवाकर शीघ्र नंदीशाला निर्माण करवाया जावे पशु चिकित्सालय से बीमार, दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो को शिफ्ट करवाये ताकि निराश्रित गौमाता का स्थायी समाधान हो सके इस दौरान गोपाल गौसेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे धरने के 61वें दिन कांग्रेस नेता राकेश गौस्वामी,महेंद्र गोस्वामी, आकाश गोस्वामी, लखन गोस्वामी, जीतराज,नंदकिशोर, विकास मेघवाल, हनुमान, रामराज,राकेश गोस्वामी, शिवराज मीणा,विजय राज, दिनेश मीणा,रामगोपाल, धनराज प्रजापत, रमेश, कमलेश, भगत सिंह, चेतन कुशवाह, मुकेश, श्याम, नितेश, आकाश मेघवाल, दुर्गेश कुशवाह, किशन मीणा, बाबूलाल आदि ने समर्थन देते हुए जिला कलेक्टर रविन्द्र गौस्वामी को नन्दी शाला निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया, धरने पर समाजसेवी प्रमोद शर्मा, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, पं० नारायण शास्त्री, नाथूलाल सोनी,लखन शर्मा,भगवान लाडला ने समर्थन दिया तथा सभी गौ सेवक धरने पर मौजूद रहे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रोटरी सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
शहर के विकास नगर स्थित रोटरी क्लब परिसर में रोटरी कम्युनिटी सर्विस सोसायटी द्वारा राज्यसभा सांसद विजय गोयल और विधायक कोष से बनाए गए रोटरी सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह गुरुवार शाम को आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे के अध्यक्षता विधायक अशोक डोगरा ने की । कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया कम्युनिटी समिति अध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा , सचिव महेंद्र जैन , सहायक प्रांत पाल लोकेश ठाकुर द्वारका बिरला महेश पटौदी रोटरी अध्यक्ष घनश्याम जोशी रोटेरियन ऋतुराज दाधीच त्रिलोक चंद जैन ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कम्युनिटी समिति अध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा ने भवन का प्रतिवेदन और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो समाज सेवा के निरंतर कार्य करती है । उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा पूरे विश्व में असहाय , निर्धनों और सामाजिक क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने सुव्यवस्थित मुक्तिधाम का भी निर्माण कराया है जिसके लिए रोटरी क्लब बधाई का पात्र है । कार्यक्रम के अंत में परियोजना निदेशक बलभद्र सिंह हाड़ा ने आभार जताया रोटरी क्लब , इनर व्हील क्लब के सदस्य सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Monday, October 2, 2023

पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा वभाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन ने शहीद सीताराम को दी श्रद्धांजलि


राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) तालेड़ा उपखंड के जमीतपुरा निवासी आर्मी के जवान सीताराम बैरवा का 2 दिन पहले हार्ट अटैक से लखनऊ में निधन हो गया था सोमवार को शहीद सीताराम की पार्थिव देह को जमीतपुरा गांव में लाया गया ।
इस दौरान पूर्व मंत्री भाजपा नेता बाबूलाल वर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा, भाजपा नेता नरेंद्र मीणा,के.पाटन के पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबू सिंह जादौन सहित कई भाजपाइयों ने जमीतपुरा पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा पोक्सो कोर्ट 2 ने किया श्रमदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत न्यायाधीश आवासीय कॉलोनी पर श्रमदान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा पोक्सो कोर्ट 2 बूंदी, ने कहा की स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत का आधार है, इसलिए आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर हमने स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया है इस दौरान गिरिराज शर्मा, मुंशी, स्वयंसेवक शिव शंकर प्रजापत ,कुलदीप सिंह, राजाराम गोचर, रघुराज सिंह आदि ने श्रमदान करके पौधों की निराई गुड़ाई करके इनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया

Sunday, October 1, 2023

खटकड़ क्षेत्र के विकास में नहीं रखी कोई कमी :–हरिमोहन शर्मा5.5 करोड़ से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा द्वारा 5.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटकड़ के नवीन भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया
इस दौरान शर्मा द्वारा विधिवत रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद मैंने खटकड़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी और पूर्व के विधानसभा चुनाव में भी क्षेत्र की जनता ने 7000 से अधिक मतों से मुझे विजय बनाकर भेजा 
सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि खटकड़ चौराहे से लेकर केशोरायपाटन तक बनने वाले 14 करोड़ की लागत की नवीन सड़क ,20 करोड़ की लागत से पेयजल एवं सिंचाई हेतु बनने वाले एनिकट ,खटकड़ में इंग्लिश मीडियम स्कूल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न ऐसे ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं जिससे कि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लाया गया है चिरंजीवी योजनाओं के माध्यम से 25 लाख की लागत का इलाज ,किसानों के लिए 2000 तक फ्री यूनिट, सहित विभिन्न से सामाजिक सर्वेकर के कार्य राज्य सरकार ने किए हैं जो की इतिहास में ऐतिहासिक हैं 
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निशांत निवल ने कहा कि हरिमोहन शर्मा एक विकास के विजन वाले नेता है ऐसे नेता बहुत कम मिलते हैं 
पंचायत समिति बूंदी की प्रधान प्रेम भाई मीणा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल,पूर्व प्रधान करण सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तालेड़ा के अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौर, बूंदी अध्यक्ष रामकरण मीणा ,पूर्व अध्यक्ष चेतराम मीणा ,जिला परिषद सदस्य किशन गोपाल मीणा, उप प्रधान रमेश बैरवा सहित अन्य लोगों द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया 
शर्मा ने किया भामाशाह का सम्मान
पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य हेतु भूमि देने वाले परिवार श्री रमेश चंद्र जैन ,दुर्गा शंकर जैन ,मोहित जैन का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह बैठकर उनका सम्मान किया 
मंच का संचालन युवा नेता यशवंत दाधीच ने किया !!
मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया 
इस दौरान वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन , डा परमानंद मीणा मंडल कांग्रेस कमेटी रामगंज के अध्यक्ष मनवीर सिंह ,राकेश मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रकाश दाधीच, भोजराज डोई, सरपंच महावीर मीणा,मोहनलाल बेरवा मनमल मीणा, मदन लाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप मीणा प्रेम भाई बेरवा, पूर्व प्रधान सावित्री मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पा बाई, युवा कांग्रेस सचिव गिर्राज मीणा, कांग्रेस नेता शिवराज गुर्जर ,मुकुट शर्मा ,सरपंच जगदीश मीणा , कमलेश मीणा ,मनोज जैन,प्रकाश मीणा,लेखराज मीणा, रायथल सरकारी के अध्यक्ष विजय मीणा, सहकारी अध्यक्ष गिरिराज पंचोली, राम अरोड़ा पंचायत अध्यक्ष,अनिल शर्मा ,दीपक गौतम, मुकेश मीणा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे

राजस्थान में सीएम की रेस में वसुंधरा राजे की वापसी.अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेताओं पर एक बार फिर भारी पड़ी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेअमित शाह से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, कहा- भगवान के घर देर, पर अंधेर नहीं..राजस्थान चुनाव पर BJP की बैठक

राजेश खोईवाल 
दिल्ली (राजस्थान टीवी न्यूज़),1 अक्टूबर 2023
*राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की लगातार बैठकर आयोजित हो रही है। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी के साथ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की लगातार चर्चाएं हो रही है।*
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर राज्य में हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 
*इस विषय पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थक पार्टी आलाकमान से राजे को प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का लगातार दबाव बना रहे हैं।*
शुक्रवार को एक बार फिर से इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला। 
*दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हुई। आधा घंटे हुई इस महत्वपूर्ण मुलाकात में अमित शाह ने प्रहलाद जोशी के साथ राज्य से चर्चा की।* 
केंद्रीय चुनाव समिति सूत्रों ने बताया कि चर्चा में अमित शाह, प्रहलाद जोशी ने आरएसएस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री राजे की राजस्थान में बहुमत की ताकत को परखा है।
*सूत्रों ने बताया कि आरएसएस पदाधिकारी की चर्चा के बाद अमित शाह और प्रहलाद जोशी ने भी राजस्थान में एक बार फिर से वसुंधरा राजे को मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव में प्रमुख चेहरे के तौर पर आगे लाने का अच्छा जताई है।* 
सूत्रों ने बताया कि वसुंधरा की कुशल रणनीति के तहत ही भाजपा को उम्मीद है कि राजस्थान में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है। *इस विषय पर आरएसएस पदाधिकारी ने भी सहमति जताई है।* 
जिससे अब एक बार फिर वसुंधरा राजे, बीजेपी में ही प्रदेश में अन्य विपक्षी नेताओं पर भारी पड़ गई है।
*यही कारण रहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की सरकार बनेगी।* 
गौरतलब है कि बीते दिनों राजे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
*राजस्थान की सीएम रेस में हुई वसुंधरा की वापसी?*
राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा बीजेपी की सबसे बड़ी नेता हैं। प्रदेश में अब भी उनको भीड़ जुटाने वाली नेता के तौर पर जाना जाता है।
*पार्टी पॉलिटिक्स में वो भले ही खुद को साइड लाइन समझ रहीं थीं, लेकिन समर्थकों के बीच उनकी लोकप्रियता बनी हुई है और माना जा रहा है कि इसी लोकप्रियता की बदौलत उन्होंने चुनावी रेस में वापसी की है।*
माना जा रहा है कि आरएसएस नेताओं ने वसुंधरा की पैरवी की है।
*संघ का भी मानना है कि बिना क्षेत्रीय क्षत्रप को आगे रखे सिर्फ प्रधानमंत्री के नाम पर विधानसभा का चुनाव नहीं जीता जा सकता। कर्नाटक की हार के बाद संघ के मुखपत्र में ये बातें कही गईं थीं। राजस्थान में आरएसएस की जड़ें गहरी हैं।*

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...