ad

Friday, December 20, 2024

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्यक्षता में मातृभूमि न्यूज कोटा संभाग के पत्रकारों का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल को पत्रकारिता में ईमानदारी से निष्पक्ष सराहनीय कार्य करने पर संभागीय स्तर पर सम्मानित किया गया
बारां ब्यूरो चीफ राजेंद्र नामा ने बताया कि
समारोह मे बतौर अतिथि बूंदी जिला ब्यूरो चीफ राजेश खोईवाल बारां ब्यूरो चीफ राजेन्द्र नामा कोटा ब्यूरो चीफ फिरोज खान व नईम खान, मंचासीन रहे
समारोह मे मातृभूमि न्यूज से जुड़े हाड़ौती संभाग के सभी पत्रकार शामिल हुवे
सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुवे
चैनल हेड रहीम खान सर ने अपने संबोधन में पत्रकारिता में ध्यान रखने वाली बारीकियां समझाई तो पत्रकार राजेश खोईवाल ने अपने सम्बोधन में सभी से कहा की पत्रकारिता पैसा कमाने के जरिया नहीं होना चाहिए
पत्रकारिता गरीब पीड़ित शोषित लोगो की आवाज को अधिकारियों और सरकार तक ईमानदारी से पहुंचाने का एक पुनित सेवा कार्य का जरिया है
पत्रकारिता को पैसा कमाने का संसाधन ना समझते हुए सेवा कार्य के तौर पर ईमानदारी से दबंगता से निष्पक्ष पत्रकारिता करें और आमजन की आवाज बने
तभी जाकर हम जनता के बीच में पत्रकारिता की विश्वनीयता बरकरार रख सकते है
आजकल किसी भी गलत काम करने वालो या संवैधानिक तौर पर अपना कार्य सही तरीके से नहीं करने वालों के खिलाफ
जब हम खबर चला कर 
व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास करते हैं तो 
जिम्मेदारी से काम नहीं करने वाले नेता और अधिकारी उनके कार्य में सुधार के लिए लगाई गई खबर की वजह से हम से निजी दुश्मनी रखने लग जाते है
कई बार तो थाने जाकर झुटी रिपोर्ट तक दर्ज करवाने पहुंच जाते है
और आपके ऊपर उनके द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों के खिलाफ खबर नहीं छापने का दबाव बनाते हैं
ऐसे में किसी भी असवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ अपने पास पुख्ता सबूत रखने के बाद ही खबर को प्रकाशित करे
और किसी भी पत्रकार के ऊपर अगर झूठी कार्यवाही होती है तो एकजुट होकर हाड़ौती संभाग के सभी पत्रकार समर्थन में खड़े हो जाए और न्याय के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की स्वतंत्रता बरकरार रखने के लिए
अपनी एकजुटता का परिचय जरुर दें
तभी जाकर हम दबंगता से निष्पक्ष पत्रकारिता कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को सुरक्षित रख पाएंगे
जरूरी नहीं की आपके साथ कोई अन्याय हो और हर बार हर जगह जनता या प्रशासन आपकी मदद कर पाए
इसलिए हमारी मदद हमको मिलकर ही करना होगा
हमे एक दूसरे की ताकत बनकर 
आमजन के हित में स्वतंत्रता से निष्पक्ष कार्य करना होगा
यह आज की जरूरत है
बारां से राजेंद्र नामा व फिरोज खान, नईम खान ने भी अपने-अपने विचार रखें
इसके उपरांत हाड़ौती संभाग के सभी पत्रकारों को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
मंच संचालन मातृभूमि न्यूज़ के विधिक सलाहकार एडवोकेट हसन खान ने किया
इस दौरान पत्रकार प्रेम शंकर शांत,अकील खान महावीर मुंडली,संभाग के पत्रकार मोजूद रहे

झालावाड़ में जेल के संतरी ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक सुरक्षा कर्मी घायल

राजेश खोईवाल
बूंदी ( राजस्थान टीवी न्यूज़)
झालावाड़ जिला जेल में कहासुनी के बाद एक संतरी ने आपा खो दिया और साथियों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक प्रहरी घायल हो गया.
झालावाड़ जिला जेल
झालावाड़ः जिला कारागृह के बाहर गुरुवार रात को सुरक्षा में तैनात दो जेल प्रहरियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्साए एक प्रहरी ने अपने अन्य साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जबकि अन्य साथियों ने पास स्थित तालाब में कूद कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई. बाद में साथियों की मदद से प्रहरी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. घायल जेल प्रहरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि गुरुवार रात जिला कारागृह के बाहर सुरक्षा में तैनात दो संतरियों रामसिंह व अशोक के बीच हथियार जमा करने को लेकर कहांसुनी हो गई. इस बीच संतरी रामसिंह ने अपना आपा खो दिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना से जेल के बाहर अफरा तफरी मच गई. ड्यूटी पर तैनात अन्य संतरियों ने जैसे तैसे पास के तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई. बाद में अन्य साथियों की मदद से राम सिंह को काबू में किया गया.
जेल के संतरी ने साथियों पर की फायरिंग.
उन्होंने बताया कि इस दौरान रामसिंह ने अपनी राइफल से 6 से 7 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली प्रहरी अशोक के हाथ में लगी है. उसका जिला अस्पताल में इलाज इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी रामसिंह को हिरासत में ले लिया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले को अनुसंधान में ले लिया है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी प्रहरी किसी प्रकार के तनाव में तो नहीं था.

Wednesday, December 18, 2024

280 करोड़ रुपए का कर्ज लेकर नगर परिषद करेगी बूंदी का विकास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी नगर परिषद लेगी 280 करोड़ का कर्ज 
 नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर मुहर लगी
बूंदी नगर परिषद विकास कार्यों के लिए हुडको से 280 करोड़ का कर्ज लेगी। 
आज बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव पारित किया गया है।
 राजस्थान के बूंदी शहर में विकास कार्यों के लिए 280 करोड़ का कर्ज लिया जाएगा। आज नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हुडको से ऋण लेने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। हालांकि स्थानीय कांग्रेस विधायक सहित कांग्रेस पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि अगर ऋण लिया गया तो इसका बोझ जनता पर पड़ेगा।
विकास के लिए 280 करोड़ का लेंगे कर्ज
बूंदी में आज नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बूंदी शहर में विकास कार्यों के लिए हुडको से 280 करोड़ का कर्ज लेने के प्रस्ताव को पारित किया गया। हालांकि बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने कर्ज के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नगर परिषद को कर्ज की जगह सरकार से अनुदान लेना चाहिए। डबल इंजन की सरकार होने पर भी कर्ज लेना स्थानीय नेताओं की नाकामी है।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी नगर परिषद के हुडको से लोन लेने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने नगर परिषद की बैठक में इसके दुष्परिणाम भी बताए। विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, यहां तक की सभापति भी भाजपा का ही है। इसके बावजूद हुडको से 280 करोड रुपए का लोन लेना पड़ रहा है। 
नगर परिषद को कर्ज की जगह सरकार से अनुदान लेना चाहिए। जनता को कर्ज में डुबोकर किस तरह का विकास करवाया जा रहा है? यह सोच से परे है।
280 करोड़ की राशि से होंगे विकास कार्य
नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में बताया गया कि हुडको से मिलने वाली ऋण राशि से सड़क, इंटरलॉकिंग, अंडरग्राउंड पार्किंग, पार्क डेवलपमेंट, स्ट्रीट लाइट मेंटिनेंस, हैरिटेज पोल, नाला रेस्टोरेशन, हैरिटेज रेस्टोरेशन, टूरिज्म फैसिलिटी व प्रमोशन ऑफ टूरिज्म जैसे कई विकास कार्य हो सकेंगे। इससे पहले बोर्ड मीटिंग में पट्टे नहीं मिलने पर भी कांग्रेस पार्षदों की ओर से हंगामा किया गया।

Friday, December 13, 2024

सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार,

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 13 दिसंबर 2024
जिला पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तस्कर रामलक्ष्‍मण उर्फ पप्‍पू को गिरफ्तार कर परिवहन मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है 
कार्यवाही पुलिस  जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया की अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये थे । उक्त निर्देशो की पालना मे श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी व अरुण कुमार आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में  रमेश चन्द आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर बून्दी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा लगातार मुखबिरान से प्राप्त जानकारी, सघन गश्त एवं निगरानी की जा रही थी । दौराने नाकांबदी दिनांक 13.12.2024 की रात्री को ग्राम रामनगर पुलिस चौकी के सामने मुलजिम रामलक्ष्‍मण उर्फ पप्‍पू पुत्र कल्‍याण जाति रेगर, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम गुढा मगदू थाना रायथल जिला बूंदी हाल निवासी गेट नं. 10, ITI के पीछे नैनवां रोड, पुलिस थाना सदर जिला बूंदी को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 5 किलोग्राम जप्त कर परिवहन मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल प्‍लसर भी जप्त की गई। प्रकरण दर्ज कर मुलजिम से अनुसंधान जारी है ।  
गिरफ्तार आरोपी रामलक्ष्‍मण उर्फ पप्‍पू पुत्र कल्‍याण जाति रेगर, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम गुढा मगदू थाना रायथल जिला बूंदी हाल निवासी गेट नं. 10, ITI के पीछे नैनवां रोड, पुलिस थाना सदर जिला बूंदी
पुलिस टीम के सदस्यः रमेश चन्द आर्य पु. नि. थानाधिकारी थाना सदर,  राजाराम जाट उ०नि०, शिवराज सिह सउनि, विरेन्द्र सिह हैड.कानि. जेठाराम कानि. नेतराम कानि. हनुमान कानि. गजेन्द्र कानि. तेजप्रकाश कानि. भीमराज कानि. शेलेन्द्र कानि. हरिशँकर कानि. कृष्ण कानि.855 
उक्त कार्यवाही में नेतराम कानि. हनुमान कानि. की विशेष भूमिका रही।

Thursday, December 12, 2024

हिंदू युवा संगठन के संस्थापक वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बूंदी में किया संगठन का विस्तार

(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी। हिंदू युवा संगठन का कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह गुरुवार दोपहर को रामगंज बालाजी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। समारोह में शामिल होने पहुंचे हिंदू युवा संगठन के संस्थापक एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र सिंह शेखावत का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। समारोह के दौरान शेखावत मीडिया से भी रूबरू हुआ। उन्होंने कहा कि देश में जात-पात की राजनीति को खत्म कर हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य के साथ सन 2012 में योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में हिंदू युवा संगठन का गठन किया गया था। संगठन के संस्थापक वीरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देश के विभिन्न प्रांतो में हिंदू युवा संगठन लगातार कार्यशील है। उन्होंने बताया कि हिंदू युवा संगठन के 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता देश भर में हिंदू समाज को संगठित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। शेखावत ने यहां बूंदी में संगठन का विस्तार करते हुए परीक्षित गोड को हिंदू युवा संगठन का जिला अध्यक्ष, अभिषेक कठेरिया व शुभम तंबोली को जिला उपाध्यक्ष तथा एकलव्य शर्मा को जिला सचिव नियुक्त किया। इस दौरान यहां मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। वहीं संगठन के संस्थापक वीरेंद्र सिंह शेखावत ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को संगठन हित में कार्य करने तथा जिले में शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए है।

Wednesday, December 11, 2024

दिवंगत पिता मुन्ना जोशी को बेटी किरण जोशी ने मुखाग्नि दी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपने समय के भावभट्ट अखाड़े के प्रसिद्ध पहलवान रहे विजय जोशी मुन्ना (62) का कल शाम आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार सुबह उनकी शवयात्रा निवास काला महलों की गली से रोटरी मुक्तिधाम पहुंची। उनकी एकमात्र संतान पुत्री किरण जोशी ने घर से श्मशान तक समस्त क्रियाकर्म पंडित महावीर शर्मा के आचार्यत्व में किए और उपस्थित जनसमूह के बीच मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी। विजय जोशी के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जोशी, भतीजी दैनिक भास्कर पत्रकार प्रीति जोशी,एडवोकेट राजकुमार दाधीच, भावभट्ट अखाड़ा अध्यक्ष महेश गौतम, मूलचंद पहलवान, दयाकृष्ण विजय एडवोकेट,अनुराग शर्मा एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट, पुरूषोत्तम पारीक, यशवंत शर्मा, रोहिताश्व शर्मा सहित परिवार जन व गणमान्य लोग मोजूद रहे

मांधाता बालाजी मेले का गणेश जी को निमंत्रण देकर कियापोस्टर का विमोचन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
1 जनवरी से 4 जनवरी तक आयोजित होने वाले मांधाता बालाजी मेले को लेकर बुधवार को मनसा पूर्ण गणेश मंदिर पर विधिवत रूप से गणेश जी महाराज को निमंत्रण देकर पोस्टर का विमोचन किया गया । संयोजक हर्षवर्धन भटनागर ने बताया कि 1 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे अखंड रामायण पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा । 2 जनवरी को टाइगर हिल पर रामायण जी की पूर्णाहुति और कन्या भोज दोपहर 2:00 बजे होगा । 3 जनवरी को जेट सागर तलहटी पर श्रमदान और 4 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे भाव चोला दर्शन दोपहर 2:00 बजे भजन संध्या सम्मान समारोह और साइन 6:00 बजे महा आरती और भव्य आतिशबाजी के साथ में लेकर समापन होगा । मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि पोस्टर विमोचन के दौरान संरक्षक पूर्व सभापति महावीर मोदी, विजयंत सिंह आमेरा ,राजकुमार श्रंगी ,सुनील हाडोती ,अशोक शर्मा, मोजी नुवाल ,महावीर जैन ,सहसयोजक राजेश खोईवाल, अजय पांडे, लोकेश सुमन,गौरव वर्मा, मुकुट शर्मा,एवम जसविंदर सिंह, राजेश शेरगड़िया, संदीप श्रंगी, सर्वदमन शर्मा, नितेश शर्मा, महेश शर्मा,स्वप्नेश शर्मा, मनीष सिसोदिया, करण शंकर सैनी, गौरव भटनागर ,अशोक शेरगड़िया ,सूरज राठौर ,रोहित बैरागी, अनिल चतुर्वेदी कमलेश बातकी ,मनमोहन अजमेरा सहित मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे

Monday, December 9, 2024

जिला जज टेबल टेनिस चैंपियन,ज्यूडिशियरी इलेवन क्रिकेट चैंपियन व पोक्सो जज सलीम बदर शतरंज चैंपियन बने

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 09 दिसंबर 2024
अभिभाषक परिषद बूंदी में चल रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत रविवार देर शाम तक क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा, अध्यक्षता अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला जज अजय कुमार शुक्ला रहे।पहला मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब व जुडिशरी इलेवन के बीच खेला गया। ज्यूडिशियरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों को बुरी तरह धो डाला और 172 रन ठोक डाले।172 रनों के विशाल स्कोर का सामना करने उतरी टीम 30 रन का आंकड़ा भी पार ना कर सकी और 144 रनों से बड़ी हार हुई। ज्यूडिशरी इलेवन की ओर से शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए किशन कुमार ने 67 रन बनाए व 2 विकेट लिए जिन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मैच रॉयल इलेवन क्लब व वारियर्स क्लब के बीच हुआ।रॉयल क्लब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए।74 रन का पीछा करने उतरी वॉरियर्स टीम को लक्ष्य हासिल करने में पसीने छूट गए लेकिन 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके विजय हासिल की।
फाइनल मैच वॉरियर्स क्लब व ज्यूडिशरी इलेवन के बीच खेला गया। ज्यूडिशरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 142 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स क्लब की टीम 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई।ज्यूडिशरी की ओर से अजहरुद्दीन ने धुआंधार 56 रन बनाए नैनवा एडीजे डूडाराम पोखर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए, न्यायिक मजिस्ट्रेट एक सिद्धांत सक्सेना ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बैटिंग,बोलिंग और चुस्त फील्डिंग करके विरोधी टीम को पस्त कर दिया।मैन ऑफ द मैच अजहरुद्दीन रहे।क्रिकेट की कंमेंट्री वरिष्ठ अधिवक्ता वहीद अहमद शेख ने की,अल्पाहार व मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार भी वहीद अहमद शेख की ओर से ही दिया गया। क्रिकेट संयोजक अशोक शर्मा बाबा एडवोकेट व सह संयोजक नफीसुर्रहमान के संयोजन में प्रतियोगिताएं हुई। अंपायर गुरूदत्त शर्मा, संजीव भारद्वाज व तुलसीराम शर्मा थे।
इसी प्रकार टेबल टेनिस प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि टेबल टेनिस मुकाबलों में जिला जज अजय कुमार शुक्ला ने शिव तोषनीवाल को व प्रकाश चंद भंडारी ने त्रिलोक सरोया को हराया।फाइनल में जिला जज अजय कुमार शुक्ला ने प्रकाश चंद भंडारी को 11-9,11-4 से हराकर चैंपियन का ताज पहना।
शतरंज प्रतियोगिता प्रभारी अनुराग शर्मा व सहसंयोजक औराक नय्यर ने शतरंज मुकाबले करवाए जिसमें दिलीप जैन ने कन्हैयालाल शर्मा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पोक्सो जज सलीम बदर ने दिलीप जैन को हराकर शतरंज प्रतियोगिता की चैंपियनशिप हासिल की।
महिला शतरंज मुकाबले में पारिवारिक न्यायाधीश सुमन गुप्ता ने एमएसीटी न्यायाधीश नीरजा दाधीच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला बैडमिंटन प्रभारी कविता कहार ने बताया कि महिला युगल में रंजना जोशी कविता कहार ने नुपुर मालव शिखा पंचौली को हराया।
कैरम प्रतियोगिता प्रभारी हैदर अली व अय्यूब अली ने बताया कि कैरम डबल्स में अनीस मोहम्मद व अविनाश गौतम की जोड़ी ने मुरली रायका व जितेंद्र सैनी को 3-2 से हराया। प्रेस नोट मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा एडवोकेट ने जारी किया

Friday, December 6, 2024

बूंदी जिला चिकित्सालय हे या पोपा बाई का रावला ड्यूटी डॉक्टर को उपचार करना नही आया तो बिना जांच के पर्ची पर मरीज को लिख दिया साइको

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी जिला चिकित्सालय में हो रही अव्यस्थाओ को देखकर मरीज और परिजन कहने लगे है की
चिकित्सालय हे या पोपा बाई का रावला है
एक दो नए नवेले डॉक्टर तो मरीजों और परिजनों से लड़ने भिड़ने को तैयार बैठे रहते हैं
जिनमें नो सर्जन डॉ आशीष व्यास का नाम सबसे पहले आता है
बूंदी चिकित्सालय में छोटी सी बीमारी पर ही मरीज के मरने का भय दिखाकर कोटा या प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने पर मजबूर किया जाता है
कल बूंदी शहर से ही परिजन मरीज को दिखाने जिला चिकित्सालय लाये थे
जहा अनुभवी डॉक्टर सईद खान द्वारा मरीज की सोनोग्राफी करवाई जाती है
जिसमें सोनोग्राफी के डॉक्टर द्वारा सलाह दी जाती है की
मरीज को पेशाब बंद हो रहा है
इसके पेशाब की नली लगवाना भर्ती करना अति आवश्यक है
अन्यथा मरीज की जान भी जा सकती है
इस वजह से सोनोग्राफी की जांच भी अर्जेंट 10 मिनिट दे दी जाती है
ताकि समय रहते मरीज का उपचार किया जा सके
लेकिन जेसे ही सोनोग्राफी की जांच लेकर 5 नंबर कमरे में पहुंचते हे
वहा मौजूद डॉ आशीष व्यास जांच देखते ही ट्रॉमा में स्थित फीमेल स्टाफ से मरीज को पेशाब नली लगाने की कहते है
जब फीमेल स्टाफ अपना कार्य करने वाली ही होती है
तभी वहा पर डॉ आशीष व्यास आते हे और कहते है
की नली में लगाऊंगा पहले मरीज को बेहोश करने का इंजेक्शन लगाऊंगा जिससे मरीज को कुछ भी हो जाता है
मरीज मर जाता है
तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी
ऐसा परिजनो को पर्ची पर लिखकर देना होगा।
या फिर कोटा लेकर जाओ इस पर
परिजनों ने डॉ आशीष व्यास से कहा की सिर्फ पेशाब नली लगाने से ही मरीज मर सकता है तो फिर आप गंभीर बीमार मरीजों का इलाज कैसे करते होंगे
आप घर पर भी तो फीस लेकर आराम से शालीनता से मरीज को देखते हो यहां भी सर सरकार आपको फीस दे रही है
 वैसे ही यहां भी तसल्ली से मरीजों को देखा करो मरीजों को और परिजनों को मरने का भय दिखाकर डराते क्यों हो
इतने में ही डॉ आशीष व्यास भड़क गए और
भागकर पुलिस चौकी में चले गए 
ओर वहा जाकर मरीज के परिजनों की शिकायत करने लगे
जब वहा समझाइश की तो डॉक्टर साहब का गुस्सा शांत हुआ
और मरीज के सामने ही मरीज को पागल बता दिया और बिना मस्तिक की जांच किए ही मरीज को साइको बता दिया
 ओर टिकिट पर भी लिख दिया की मरीज को साइको का इलाज के लिए पूर्व में भर्ती किया गया था
जब की पूर्व में मरीज को पांव में हुवे जख्म के इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था
ओर डॉक्टर ने तीन दिन की दवाई लिखकर मरीज को घर ले जाने को कहा 
जिस मरीज के परिजनों ने कार्यकारी पीएमओ सुरेश अग्रवाल से शिकायत की तो उन्होंने सीनियर डॉक्टर पुखराज मीना को बुलवाया और मरीज को डॉ पुखराज मीना ने जांचा तो उन्होंने शालीनता से मरीज की जांच करते हुवे कहा की मरीज को नली लगाने की जरूरत ही नही है
आप बार बार मरीज को पानी पिलाते रहो मरीज को पेशाब भी आ जायेगा
परिजन यह सुनते ही राहत में आए अन्यथा
मरीज की छोटी सी बीमारी पर डॉक्टर आशीष व्यास ने इलाज करने की जगह मरने तक का भय दिखा दिया था
यहां तक की मरीज को साइको भी बता दिया
पोपा बाई के रावले में मरीजों को उपचार के लिए नहीं 
मरीजों और परिजनों से लड़ने के लिए लगाए गए ऐसे डॉक्टर की देश की शरहद पर जरूरत है
ना की हॉस्पिटल में जरूरत है
 जहा दुखी परेशान पीड़ित लोग आते है
ओर डॉक्टर साहब के प्यार भरे दो शब्द सुनकर भी आधे ठीक हो जाते थे
इसलिए डॉक्टर भगवान कहलाए जाए थे

रमेश चंद्र आर्य ने संभाला सदर थानाधिकारी का पदभार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी- रमेश चंद्र आर्य थानाधिकारी ने सदर थाना में थानाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। पत्रकारों से बात करते हुवे उन्होंने ने बताया कि
अपराधियों में भय व आम जन में विश्वास लाने के उद्देश्य से कार्य करेंगे
थाने में कोई भी पीडित व्यक्ति आकर बिना डर भय के अपनी पीडा बता सकता है। 
पीड़ित को न्याय दिलाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी
निरंतर जनसुनवाई कर के आम लोगों के बीच विश्वास कायम करेंगे
सदर थाना क्षेत्र के एक्टिव हिस्टिशिटरो व अपराधियों पर निरंतर नजर बनाए रखेंगे
समय समय पर अपराधियों को पाबंद किया जायेगा
हमारे थाने में जो भी चुनौतियां हैं
उनका सोच समझकर गुप्त सूचना एकत्रित कर सुलझाएंगे । जानकारी के अनुसार सदर थाने में सबसे बड़ी समस्या बजरी माफिययाओ की है।
उसे चुनौती स्वरूप स्वीकार कर दूर करेंगे। 
हमारी कोशिश होगी कि हमारे थाना एरिया में क्राइम खत्म हो। इसके लिए भरसक प्रयत्न करेंगे।
रामनगर कंजर कॉलोनी में होनेवाली लूट पाट को खत्म करने के हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इससे पूर्व रमेश चंद आर्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपराध शाखा में कार्यरत थे
एवं एसीबी कोटा में भी पुलिस निरीक्षक के पद पर भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य कर चुके हैं
दबंग थानाधिकारी रामेश चंद्र आर्य जिस भी थाने में रहे वहा के अपराधी उनके नाम से ही खाते हे खौफ और
आमजन व शहर वासियों का जीत लेते हैं विश्वास

Thursday, December 5, 2024

मांधाता बालाजी मेला महोत्सव समिति की बैठक में हर्षवर्धन भटनागर मेला संयोजक नियुक्त सहसंयोजकराजेश खोईवाल,मुकुट शर्मा,गौरव वर्मा,लोकेश सुमन,अजय पांडे को चुना गया।

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 श्री मान्धाता बालाजी मेला महोत्सव समिति की बैठक सर्व हिन्दू समाज की उपस्थिति में हनुमान धर्मशाला लंका गेट रोड पर आयोजित हुई ।
बैठक में मानदाता प्राकट्योत्सव महोत्सव 1जनवरी 2025 से 4 जनवरी 2025 तक वानर सेना के तत्वावधान में मनाने का निर्णय हुआ।
मेला संयोजन हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी गई व सर्वसम्मति से बाबा रामलखन दास ने हर्षवर्धन भटनागर को माला पहनाकर मेला संयोजक नियुक्त किया गया 
इसके पश्चात मेले को भव्य रूप से भराने के लिए महावीर जी मोदी, टीकम जी जैन राजेश शेरगढ़िया गौरव शर्मा भरत शर्मा ने मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए अपने विचार रखे।
सहसंयोजक
राजेश खोईवाल,मुकुट शर्मा,गौरव वर्मा,लोकेश सुमन,अजय पांडे को चुना गया।
मेला संयोजक हर्षवर्धन भटनागर ने बताया कि मेले के आयोजन हेतु समाजसेवियों व दानदाताओं से विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आग्रह किया जाएगा
 मेले की व्यवस्था वहन सकल हिन्दू समाज में उपस्थित प्रबुद्धजनों से व्यवस्था करवाई जाएगी। सकल हिन्दू समाज के द्वारा यह निर्णय लिया गया हे कि मेले के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था व देखरेख वर्ष 2018 प्रथम मेले से वानर सेना संगठन के द्वारा की जा रही हे इसलिए मेले के आयोजनकर्ता वानर सेना संगठन को नियुक्त किया गया हे। 
दिनांक 1 जनवरी 2025 को 
मानदाता छतरी पर रामायण पाठ होगा 2 जनवरी को पूर्णाहुति 3 जनवरी को विभिन्न सेवा कार्य होंगे
4 जनवरी को मानदाता तलहटी में मान्धाता बालाजी के विशेष चोला श्रृंगार के साथ भव्य मेला भरवाया जाएगा व देश के प्रख्यात भजन गायको द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा 
गगनचुम्भी आतिशबाजी के साथ सांय काल भव्य मेले का समापन होगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए युवाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी जाएगी।
बैठक में संरक्षण मंडल के सभी प्रबुद्धजन व सर्व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।
राजकुमार श्रृंगी, स्वपनैश शर्मा,मनीष सिसोदिया,नितेश शर्मा,संजय शर्मा,अजय शर्मा, पार्षद संजय भूटानी बालकिशन सोनी श्याम शर्मा महेश शर्मा संदीप श्रृंगी,बृजेश गौतम,नीरज पांडे,सर्वदमन शर्मा,पंडित मनोज शर्मा,सूरज राठौर,लखन नामा,भानु शर्मा,हनुमान वर्मा,अंकित शर्मा,चेतन गहलोत, नवदीप नायक, शिवा मेवाड़ा,गज्जू बना,अंकुश जांगिड़,गोल्डी वर्मा,निक्की कुमावत,अभिनव नामा,सुरेश नागर,पूरणमल, रवि राठौड़,जगदीश खत्री,गौरव भटनागर,कुणाल कुमावत,शंशाक कुमावत,सचिन नायक,आदि अन्य सदस्य मोजूद रहे।

बूंदी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप, जबरन बिल पास करवाने के लिए सरकारी इंजीनियर से की मारपीट थप्पड़ खाने के बाद अपना गाल दिखाते हुए सहायक अभियंता.

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 5 दिसंबर 2024, बूंदी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप, जबरन बिल पास करवाने के लिए सरकारी इंजीनियर से की मारपीट
थप्पड़ खाने के बाद अपना गाल दिखाते हुए सहायक अभियंता.
राजस्थान में बूंदी के तालेड़ा पंचायत समिति के सहायक अभियंता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसमें दो भाजपा कार्यकर्ताओं पर सहायक अभियंता को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जबरन विकास कार्य का बिल पास करने के नाम पर अभियंता पर दोनों युवक दबाव बना रहे थे. जिसका इनकार करने पर उन्होंने सहायक अभियंता को थप्पड़ मार दिया.

इधर सहायक अभियंता ने डाबी थाने में सौंपी रिपोर्ट दर्ज कारवाई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. वहीं इस घटना के बाद पंचायत समिति से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों में आक्रोश है. इसके साथ ही पीड़ित सहायक अभियंता ने बूंदी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा को रिपोर्ट सौंपकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की है. 

सरकारी कार्य का करने गए थे मूल्यांकन
पीड़ित सहायक अभियंता रमेश मेघवाल ने बताया कि में तालेड़ा पंचायत समिति में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थापित हूं. डोरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार के मुझे और कनिष्ठ तकनीकी सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल को डोरा पंचायत में विभिन्न योजनाओं में करवाये गये निर्माण कार्यों का मूल्यांकन और भौतिक सत्यापन करवाने के लिए अपने साथ लेकर गए थे. जिसके बाद विकास अधिकारी पंचायत में विकास कार्यों में व्यस्त रहने के कारण का हवाला देते हुए पंचायत में रुक गए.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिकायत देते हुए सहायक अभियंता. 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिकायत देते हुए सहायक अभियंता.

विकास कार्य मिला अधूरा 
सहायक अभियंता ने आगे बताया कि इसके बाद विकास अधिकारी ने मुझे और कनिष्ठ तकनीकी सहायक दीपक अग्रवाल को विकास कार्यों के सत्यापन के लिए ग्राम पंचायत के ठेकेदार पप्पूलाल और अर्पित से मिलवाया. इसके बाद हमने कार्यों की जांच शुरू की जी पुस्तिका में दर्ज थे. जिसमें राज्य वित्त आयोग ने विभिन्न स्थानों पर 15 मोटर डलवाई गई थी. जिसमें से दो कार्य स्थल पर नहीं पाई गई थी. इसी प्रकार क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा में स्वीकृत ग्रेवल सड़कों का निरीक्षण करने गए तो कार्य समय पर पूरा नहीं किया गया और ना ही कार्य नियम अनुसार बनाया गया था. केवल ग्रेवल डालकर सड़क बना दी गई थी. 

जबरन पास करवा रहे थे बिल
रमेश मेघवाल ने आगे बताया कि इस घटिया निर्माण की जानकारी जब हमें लगी तो हमने सड़क को दोबारा बनाने की कही. जिसेक बाद ठेकेदार ने सड़क बनाने से मना कर दिया और कहा की आप सड़क का बिल पास कीजिए. इसके बाद बिल के लिए मेरे द्वारा मना करने पर पप्पू लाल और अर्पित ने गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट की और मुझे थप्पड़ मार दिया. इसके साथ ही उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि हिसाब से काम लिया कर. जिसकी मैने डाबी थाने में रिपोर्ट दी है. 
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि तालेड़ा पंचायत समिति के सहायक अभियंता रमेश मेघवाल ने डाबी थाने में एक रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट पर प्रकरण को पंजीबद कर लिया गया है और दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है विधि संवत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
इधर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि सहायक अभियंता रमेश चंद्र मेघवाल ने चेंबर में उपस्थित होकर एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसको संबंधित थाने में भेज दिया गया है. रिपोर्ट में बताया कि वह विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गए थे तभी वहां मौजूद कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की और मारपीट करने के बाद सभी वहां से फरार हो गए.

राजस्थान रोडवेजः गुजरात मॉडल पर चमकेंगे 8 बस स्टैंड, बूंदी बस स्टैंड पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 5 दिसंबर 2024
पहले चरण में भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, ब्यावर, और बूंदी बस स्टैंड को शामिल
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अपने पुराने और जर्जर बस स्टैंडों की स्थिति को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। गुजरात मॉडल की तर्ज पर राजस्थान के आठ प्रमुख बस स्टैंडों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इन बस स्टैंडों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि वे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान कर सकें। इसके लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत कार्य किया जा रहा है, जिसमें हर बस स्टैंड को तैयार करने में 150 से 200 करोड़ रुपये तक का खर्च होगा।
आधुनिक सुविधाओं की परिकल्पना
इन बस स्टैंडों को इस प्रकार डिज़ाइन किया जा रहा है कि वे न केवल यात्रियों के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सकें। चार मंजिला इमारतों में रेस्टोरेंट, कैफे, एसी वेटिंग हॉल, एटीएम, और सुलभ शौचालय जैसी सुविधाएं होंगी। ठहरने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे बस स्टैंड केवल एक यात्रा का माध्यम नहीं रहेगा, बल्कि एक संपूर्ण सेवा केंद्र के रूप में उभर सकेगा।
साथ ही, इन बस स्टैंडों को स्थानीय संस्कृति और हैरिटेज के आधार पर सजाया जाएगा जिससे इनका डिज़ाइन न केवल आधुनिक होगा, बल्कि स्थानीय पहचान को भी दर्शाएगा। मॉल जैसी सुविधाएं और व्यावसायिक केंद्र बनाने की भी योजना है, जो आय के साधन को बढ़ावा देंगे

Wednesday, December 4, 2024

13 वर्षीय बालक संस्कार जैन के वैराग्य पथ की पूज्य मुनि नीरज सागर महाराज ने अनुमोदना एवं सराहना की वैरागी की कोई उम्र नहीं होती यह एक छोटे से 13 वर्षीय बालक संस्कार जैन ने साबित कर दिया।

राजेश खोईवाल
कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) 4 दिसंबर 2024
 13 वर्षीय संस्कार नामक बालक ने 10 वर्ष की उम्र में ही वैराग्य की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए ग्रह का त्याग कर दिया और वर्तमान में आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज के संघ में रहकर बालक ज्ञान प्राप्त कर रहा है।
 आज तलवंडी जैन मंदिर में पूज्य मुनिश्री 108नीरज सागर जी महाराज ने अपने आशीर्वचन मे बालक को बहुत बड़ा वैरागी कहते हुए बालक के त्याग का बहुमान करते हुए प्रशंसा की
पूज्य मुनि श्री नीरज सागर महाराज ने कहा कि कुछ भी किसी से संबंध नहीं है केवल एक मात्र आत्म तत्व है। जिसने इस आत्म स्वभाव तत्व को जान लिया वह इस गृहस्थ को छोड़ वानप्रस्थ की और गमन कर देता है। वह वन की ओर चला जाता है और वह उन गुरुओं के सामने जाकर कहता है प्रभु मेरी आत्मा का कल्याण करो। संस्कार की ओर जिक्र करते हुए महाराज जी ने कहा कि बेटे का नाम संस्कार और एक छोटी सी उम्र में इसने वानप्रस्थ आश्रम को स्वीकार कर लिया और छोटी सी उम्र में 21 ग्रंथो का पठन-पाठन कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने बच्चों को संस्कार के जैसे संस्कार देने चाहिए जैसे इसके माता-पिता ने दिए जो गीली मिट्टी में घड़े का रूप दिया, जो सभी को तृप्त करेगा। 

महाराज श्री ने कहा कि हम भी अतरंग में हमारे बच्चों को ऐसे ही संस्कार दें क्योंकि यह श्रमण श्रमण परंपरा का प्रभाव कैसे आगेबढ़ेगा। श्रमण कोई पेड़ से नहीं आता। वह हमारी माताओ की कोख से ही जन्म लेता है। आज हमारे संस्कारों में अर्थ का ही प्रयोजन रह गया है। हम उसे संसार में ही लगे रहने देते हैं। उन्होंने यथार्थ रूप बताते हुए कहा कि कोई भी मा अपने बेटे को मोक्ष मार्ग में लगाना नहीं चाहती। 
 समाज जन ने भी उनका सम्मान किया।
 इसी के साथ आज तलवंडी जैन मंदिर में आने वाले समय में दीक्षा लेने जा रहे दो ब्रह्मचारी दीदियों और एक ब्रह्मचारी भैया का गोद भराई कर बहुमान किया।
 धन्य है ऐसे वैराग्य पथ पर अग्रसर होने वाले जीव।।

Sunday, December 1, 2024

भुवनेश गुप्ता ने 176 वि बार किया रक्तदान, 108 बार रक्तदान,और 68 बार एसडीपी डोनेट कर चुके हे,भुवनेश गुप्ता

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 1 दिसंबर 2024
कोटा.टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने शुरू किया एक छोटा सा अभियान अब जनआंदोलन के रूप में कोटा शहर के जरूरतमंद लोगों की मदद में कारगर साबित हो रहा है। यह ही नहीं जहां एक ओर वह लोगों को मोटिवेट करते हैं तो दूसरी ओर स्वयं भी रक्तदान और एसडीपी डोनेट कर सार्थक उदाहरण पेश करते हैं। भुवनेश गुप्ता ने 108 वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्त के प्रति जागृत किया
 भुवनेश गुप्ता का कहना है कि 1994 से वह लगातार रक्तदान करते चले आ रहे हैं, उनकी माताजी शकुंतला गुप्ता को रक्त की आवश्यकता थी, उस समय दो लोगों ने रक्तदान किया जिसमें वह स्वयं भी थे और तभी उन्हें रक्त का महत्व पता चला । उस दिन ऐसा था जब प्रण लिया गया कि जीवन भर जब तक रक्तदान किया जा सकता है रक्तदान करेंगे और इस परिपाटी को वह निरंतर जन जन को जोड़कर निभाते आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति से सम्मानित गुप्ता को गत तीस वर्षी की विश्वसनीय सेवा की बदोलत लगभग एक हज़ार से भी अधिक बार जिला , राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हो चुका है 
पूरा परिवार का सहयोग रहता है उनके इस समर्पण में
गुप्ता की पत्नी डॉ क्षिप्रा गुप्ता ने बताया पूरा परिवार उनका चोबिसो घंटे आने वाली कोई भी मदद के लिए सहयोग करते है । मुंबई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे पुत्र नमन भी इस अभियान में जुड़ चुके है पहले वह छोटे-छोटे रक्तदान शिविर लगाया करते थे। उन्होंने सांस्कृतिक , साहित्यिक , मूवी शो व संगोष्ठियों जैसी गतिविधियों से शहरी , रामीण और कस्बो में लोगों में जागृति पैदा की । धीरे-धीरे यह पौधा वट वृक्ष बन गया और कुछ लोगों द्वारा शुरू किया गया अभियान एक जनआंदोलन के रूप में सेवा कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके है । अब कोटा ही नहीं कोटा बूंदी, बारां, झालावाड़ और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती शहरों से आने वाले लोगों की मदद करते हुए उन्हें रक्त एवं एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि अब लगातार युवाओं को जोड़कर इस अभियान को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है साथ ही अन्य शहरों में भी लोगों की मदद संभव हो सके ऐसा प्रयास व नवाचार किया जा रहा है। इस कार्य में उनका पूरा परिवार टीम जीवनदाता और साथी निरंतर सेवा करते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। 
रक्तदान के पर्याय बन गए है
भुवनेश गुप्ता अब शहर में एक ऐसा नाम है जो रक्त का नाम आते ही लोगों की जुबान पर स्वत: ही आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जन-जन तक पहुंचे ऐसा उनका निरंतर प्रयास रहता है, लोग आॅफिस जाने से पहले और आने के बाद नियमित रक्तदान करें ऐसी जन जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। हर तीन माह में लोग स्वत: ही रक्तदान शिवरों में एवं ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करें, इस अभियान को कारगर करने का प्रयास किया जा रहा है।जब भी लोगो की रक्त व्यवस्था सरलता से नहीं हो पाती तो शहरवासी गुप्ता का नंबर देकर निश्चिंत हो जाते है 

चोबीसों घंटे सेवा के लिए सक्रिय है भुवनेश
सूत्र बताते है कि गुप्ता को देर रात जब भी कॉल किया फोरन मदद के लिए सक्रिय हो जाते है डेंगू व कोरोना काल में प्लेटलेट्स व प्लाज़मा की व्यवस्था करने में गुप्ता ने मरीजों को उम्मीदों को पूरा किया और सेकड़ो लोगो की जान बचाई

डॉ निधि प्रजापति ने विश्व एड्स दिवस पर निकाली 100 किलोमीटर की जागरूकता साइकिल यात्रा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 1दिसंबर 2024
कोटा पूरे विश्व में 1 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व एड्स दिवस पर कोटा में एक अनूठा नवाचार हुआ डॉ निधि प्रजापत ने शहर से लेकर गांवों तक किया लोगो को रिबिन बांध कर जागरूक  
सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. निधि प्रजापति ने कोटा से लेकर बूंदी जिले में स्थित धनेश्वर टोल प्लाजा व वहाँ से पुन: कोटा तक की 100 किलोमीटर की साइकिल यात्रा लोगों को जागरूक करने के लिए की | इस दौरान रास्ते में उन्होंने मिलने वाले राहगीरों को चाहे वह शहर के थे या ग्रामीण परिवेश के सबको एड्स के बारे में रिबिन लगाकर जागरूक भी किया | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की साइकिल यात्रा सुबह 6 बजकर 30 मिनट से स्वंय के निवास महालक्ष्मी पुरम बारां रोड से प्रारंभ करके बोरखंडी तिराहा से फोर लेन नेशनल हाईवे 27 से होते हुए धाकड़खेडी बाई पास, हैंगिंग ब्रिज, गरड़िया महादेव बाई पास से धनेश्वर टोल प्लाजा तक व वहां से इसी मार्ग से वापसी करते हुए 5 घंटे 10 में 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की | इस यात्रा को अब वर्ल्ड रेकोद में दर्ज करने हेतु भेजा जायेगा क्योंकि आज तक पुरे विश्व में किसी ने भी अकेले एड्स जैसे गंभीर विषय पर इतनी लम्बी साइकिल यात्रा एड्स जागरूकता दिवस के दिन नहीं की है | वापसी में वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्षा नीतू मेहता और यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौरव भटनागर ने माला पहनकर हौसला अफजाई की

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...