ad

Monday, September 30, 2024

रायथल हल्का पटवारी हेमंत पालीवाल को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बून्दी ईकाइ द्वारा कार्यवाही करते हुये पटवारी हेमन्त पालीवाल को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी हेमन्त पालीवाल पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल परिवादी से उसकी भूमि को गैर खातेदारी भुमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में 5 हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड कर परेशान कर रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया ए.सी.बी.बूंदी इकाई को परिवादी ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी गैर खातेदारी भूमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में आरोपी पटवारी हेमन्त पालीवाल पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद मीना द्वारा मय टीम के यह ट्रेप कार्यवाही रायथल तहसील में की।
एसीबी की टीम ने आरोपी हेमन्त पालीवाल को 4 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 1 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल किए गए थे। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है

Sunday, September 29, 2024

समृद्धि हाडा, दृष्टि खुराना, नेत्रा चोबीसा, चेष्ठा गोड ने राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में लिया भाग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बूंदी की ओर से भीलवाड़ा में समृद्धि हाडा, दृष्टि खुराना, नेत्रा चोबीसा, चेष्ठा गोड ने प्रतिनिधित्व किया। बास्केटबॉल में अच्छा प्रदर्शन कर बूंदी आगमन पर अभिभावको ने स्वागत सत्कार किया और आगे भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा में अपने हुनर, खेल की बारीकियों को लक्ष्य बनाकर अपनी खेल प्रतिभा में सफलता की ओर बढ़ते रहे सभी अभिभावकों ने आशीर्वाद दिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आई खिलाड़ियों का बूंदी अभिभावकगणों प्रियांशु सक्सेना, नमन जैन, एडवोकेट नागेंद्र सिंह हाडा, अनीता जादौन, आशीष खुराना, आदित्य, मानसिंह हाडा, ओमप्रकाश जैन, कमलेश जैन, संस्कृति हाडा, पार्थ राठौर आदि ने देवपुरा में बूंदी खिलाड़ियों का डोल नगाड़ों की थाप पर फूलमाला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल की खिलाड़ी समृद्धि हाडा, दृष्टि खुराना, नेत्रा चोबीसा, चेष्ठा गोड ने जिला स्तर से राज्य स्तर पर प्रतिभा में भाग लेने में सभी अभिभावकों को जिम्मेदारी से सहयोग करने के लिए धन्यवाद देकर खेल अधिकारियों, निर्णायकों का आभार व्यक्त किया

गुर्जर समाज के निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनित हुवे रामस्वरूप धगाल

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गुर्जर समाज की मासिक जिला बैठक देवनारायण मंदिर बुन्दी बाइपास रोड पर संपन्न हुई
जिसमे गुर्जर समाज के संरक्षक के निर्देश पर पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यनारायण खाटरा व पन्ना लाल धाभाई ने प्रस्ताव रखा जिसने सर्वसमिति से समाज के सेकड़ो लोगो ने रामस्वरूप धगाल को जिलाध्यक्ष मनोनीत कर माला साफा पहना कर स्वागत कर बाजार के मुख्य मार्ग में जुलूस के साथ निकाला।
पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक श्योजी धगाल ने बताया की जब से मंदिर की स्थापना हुई है तब से जिलाध्यक्ष समाज की सर्वसमति से बनाया गया है समाज कभी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं रहा समाज में एकता का परिचय हो किसी प्रकार मतभेद ना समूह ना बने इसलिए कभी समाज में चुनाव कर अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ।
पूर्व जिलाध्यक्ष स्व देव लाल चाँदना के स्वर्गवास के बाद नए जिलाध्यक्ष की घोषण ना होने तक गणेश लाल हूंन को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था जो मंदिर,छात्रवास व अन्य व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गए जिनका कार्यककाल खत्म होने पर आज दूसरी मासिक बैठक में समाज के लोगो ने जिलाध्यक्ष को मनोनीत किया व तय किया की जिसका कार्यकाल केवल 2 वर्ष का होगा जिस से समाज के हर वर्ग व हर क्षेत्र के लोगो को समाज की सेवा करने का मौका मिलेगा 
कार्यकारणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा व आगामी भगवान देवनारायण ज्यंति की तैयारी व कन्या छात्रवास,छात्रावास में भोजन के लिए मेस की वयवस्था व विभिन मुद्दों पर की जाएगी।
नवनिर्मित जिलाध्यक्ष धगाल ने समाज के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया,अपने जिम्मेदारी को पूर्ण जिम्मेदारी व ईमानदारी से निभाने का वचन दिया व समाज को एकता सूत्र बँधाने बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके रहने भोजन की वयवस्ता करने को कहा।
बैठक में तालेरा पूर्व सरपंच रामकिशन चाँदना,पन्ना लाल धाभाई,सत्यनारायण खाटरा,गणतंत्र गुर्जर,अनिल तंवर,उदयलाल गुर्जर,नैनवा पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रेम गोचर,बछराज कोली,हरिशंकर मोटसर,शिवराज डोई,अर्जुन गुर्जर,एडविकेट गोपाल गुर्जर,किशन भातडिया,भीमराज गुर्जर,सरपंच सोजी गुर्जर,खेमराज गुर्जर,भेरू गुर्जर,सरपंच राम लाल गुर्जर,मोहन भड़ाना,घासी लाल गुर्जर,हर लाल गुर्जर,हीरा लाल सुहरी,सोजी महाराज,रामेश्वर गुर्जर,पप्पू धगाल,मनोहर गुंजल, जगदीश बागड़ी,मुकेश गोचर,राम लाल गुर्जर,रामेश्वर गुर्जर,पूर्व, छात्र संघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर,विष्णु गुर्जर,भेरू खटाना,किशन गुर्जर,लक्ष्मन धगाल,हेमराज उमरवाल,महावीर गुर्जर,भंवर डोई,शंभु तंवर, रंगलाल गुंजल, नीमलाल धांगड, भेरू लाल भड़ाना, कन्हैयालाल चाड मौजूद रहे

Thursday, September 26, 2024

नशा मुक्ति जागरूकता के लिएश्रीनगर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा की पोस्ट का विमोचन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 सूरतगढ़ के गोल चौक पर सूरतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कलवा की अध्यक्षता में पोस्टर का विमोचन किया गया श्रीनगर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा 70 वर्षीय रघुवीर सिंह भारतीय युवाओं को नशे से दूर रहने भारतीयों को आयुर्वेद पर बढ़ावा देने और भारतीय एकता को संदेश देने के लिए यात्रा करेंगे यह यात्रा 5 अक्टूबर 2016 को श्रीनगर की टीम के द्वारा श्रीनगर के लाल चौक छिदवाना की जाएगी और कन्याकुमारी तक लगभग 30 दिनों में है यात्रा पुरी की जाएगी इस यात्रा में जो भी खर्च होगा वह भारत के सामाजिक कार्यकर्ता आर्थिक सहयोग से उनकी यात्रा पूरी करेंगे इस यात्रा के दौरान नार्वे से कुलदीप सिंह राठौड़ एक महान सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनेसमैन साथ में ही राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश सिंह उत्तर प्रदेश से इंडसवीवा के सफायर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शंकर लाल शर्मा नर्सिंग अधिकारी पीबीएम हॉस्पिटल से अनिल चौधरी और इस यात्रा को को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं पीबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग अधिकारी समाजसेवी मेवा सिंह के माध्यम से हर जिले में होगा स्वागत रघुवीर सिंह की साइकिल लेकर के जिस भी रास्ते से गुजरेंगे वहां पर मुख्य-मुख्य शहरों में हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश खोईवाल द्वारा दी गई

अर्चना कंवर हाडा रसद विभाग आवंटन सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान सरकार द्वारा की गई राजनीतिक नियुक्तियां में अर्चना कंवर हाड़ा पंचायत समिति सदस्य हिंडोली को
 हिंडोली तहसील से रसद विभाग में आवंटन सलाहकर समिति का सदस्य मनोनित किया है
रसद आवंटन सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत होने पर अर्चना कंवर हाडा सहित सभी शुभ चिंतकों व छेत्र वासियों ने पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है
और पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा के रसद विभाग आवंटन समिति सदस्य नियुक्त होने पर पंचायत समिति छेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है

हेमंत माथुर को अमेरिका में मिशेलिन वन स्टार रेटिंग अवार्ड से किया सम्मानित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय मूल के नार्वे यूरोप निवासी कुलदीप सिंह राठौर ने बताया की दुनिया के जाने माने सैफ हेमंत माथुर को मिशेलिन वन स्टार रेटिंग अवार्ड से किया सम्मानित हे
 अमेरिका के न्यूयोर्क में तुलसी रेस्टोरेंट के सह-मालिक और शेफ हेमंत माथुर देश के शीर्ष तंदूर मास्टर्स में से एक के रूप में जाने जाते हैं, 
सैफ हेमंत माथुर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, व पुर्व प्रधान मंत्री स्व, अटल बिहारी वाजपेई, सहित भारत की महान हस्तियों के करीबी माने जाते है
हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी ने सैफ हेमंत माथुर से उनके निजी आवास पर जाकर की थी पारिवारिक मुलाकात
हेमंत माथुर राजस्थान में मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हे
अमेरिका के न्यूयोर्क में
 सैफ हेमंत माथुर किसानों के बाजारों से स्थानीय फलों, सब्जियों और जड़ी-बूटियों के ढेरों बैग का उपयोग करके वास्तव में प्रामाणिक स्वाद वाले भारतीय व्यंजन तैयार करते हैं। 
NYC में देवी रेस्टोरेंट के पूर्व शेफ माथुर भारत के अपने गृहनगर जयपुर से संयुक्त राज्य अमेरिका आए थे, 
हेमंत माथुर इस बात पर जोर देते हैं कि ताजा उपज उनके देश के व्यंजनों जैसे 
भारतीय व्यंजनों के स्वाद को फिर से हासिल करने की कुंजी है। 
हेमंत माथुर की खास शैली व्यंजन में युवाओं के प्रामाणिक स्वादों के लिए जुनून ही है, 
जो अमेरिका में भारतीय भोजन में परिष्कार और नवीनता का एक नया स्तर लाती है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स, न्यूयॉर्क मैगज़ीन, द न्यू यॉर्कर, न्यूयॉर्क ऑब्जर्वर, टाइम आउट न्यूयॉर्क और बॉन एपेटिट जैसे मीडिया से अनुकूल समीक्षा और ध्यान प्राप्त करने के बाद, माथुर के रेस्तरां को पुर्व 2008 और 2007 में मिशेलिन वन-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया और यह देश का एकमात्र मिशेलिन-स्टार भारतीय रेस्तरां बन गया।

Tuesday, September 24, 2024

युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत नुवाल ने कैंसर पीड़ित महिला को लिया गोद

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोइवाल ने बताया कि
खुन की कमी से गंभीर बीमार मेडिकल वार्ड में भर्ती कैंसर पीड़ित महिला मरीज को एक यूनिट रक्त की सख्त जरूरत थी
लेकिन कही से भी व्यवस्था नहीं होने पर
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल को फोन किया गया कार्यकर्ताओ के साथ
बल्ड बैंक पहुंचे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल को जब पता लगा कि कैंसर पीड़ित महिला मरीज को हर महीने 4 यूनिट रक्त चढ़ता है तो
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल ने केंसर पीड़ित महिला को गोद लिया और
कैंसर पीड़ित महिला के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अनिरुद्ध गुर्जर से रक्तदान करवा कर कहा की
हर माह युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान कर महिला को रक्त उपलब्ध करवाएंगे इस दौरान पत्रकार कमलेश बातकी सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

27 सितंबर को सर्वोदय ग्रुप करेगा ओएसडी राजीव दत्ता का सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी:सर्वोदय कैंपस मातूंदा बूंदी में 27 सितंबर प्रातः 10 बजे लोकसभा अध्यक्ष के OSD राजीव दत्ता का अभिनंदन किया जायेगा
ग्रुप के चेयरमैन ए जी मिर्जा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही ग्रुप के शिक्षक गणों का भी सम्मान किया जायेगा।कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं के अभिभावक गण,जिले के जन प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्र छात्राओं,खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा

Monday, September 23, 2024

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही अवैध बजरी परिवहन करवाते 03 वाहन मालिक गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया की अवैध बजरी परिवहन पर खनिज विभाग व
सदर थाना पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन
में वृत्ताधिकारी वृत्त बून्दी अमरसिंह राठोड के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर भगवान सहाय
पुनि के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.05.2024 को 10 अवैध बजरी से भरे ट्रेलर / डम्पर जब्त
कर 10 चालको को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 171 / 2024 धारा 379, 120 ताहि 4 ( 21 )
एमएमडीआर एक्ट थाना सदर जिला बून्दी में दर्ज किया गया। जिसमें बाद अनुसंधान दिनांक 22.09.2024
को 03 वाहन मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। प्रकरण में अनुंसधान जारी है ।
घटना विवरण- पुलिस थाना सदर में प्रकरण संख्या 171 / 24 धारा 379,120 बी ता.हि., 4(21)
एमएमडीआर एक्ट व 113,114 / 194 एमवी एक्ट थाना सदर जिला बून्दी में दिनांक 08.05.2024 को
जब्तशुदा 10 अवैध बजरी से भरे ट्रेलर / डम्पर के वाहन मालिकान द्वारा अपने-अपने डम्परो में अवैध बजरी
परिवहन करवा रहे थे। जो वक्त घटना गिरफ्तार नही होने से तलाश की गयी जिनको दिनांक 22.09.2024
को 03 वाहन मालिक 1. मोहम्मद आसिफ 2. जहरुद्दीन 3. शमशेर खान को गिरफ्तार करने में सफलता
प्राप्त की हैं। प्रकरण में दिगर अनुंसधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र बाबूद्दीन जाति गद्दी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी
होली का खुट, मीरां गेट वार्ड नं. 21 बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी.
जहरुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन जाति गद्दी मुसलमान उम्र 33 साल निवासी तालाब गांव थाना हिण्डोली जिला
बून्दी राज.
 शमशेर खान पुत्र सब्बीर खान जाति गद्दी मुसलमान उम्र 34 साल निवासी जे.पी. कोलोनी, रंगपुर
रोड़ कोटा जंक्शन थाना रेलवे कोलोनी कोटा राज.
पुलिस टीम के सदस्य राजेन्द्रसिंह स.उ.नि., कृष्णकुमार कानि. नं. 855, गजेन्द्र यादव
कानि. नं. 1123 थाना सदर शामिल रहे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का साफा पहनाकर स्वागत किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का राजस्थानी रीति रिवाज के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर आतिशबाजी के धमाका के बीच चुनरी का साफा पहनाकर राठौर तेली समाज द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बूंदी प्रथम आगमन पर राठौर तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष शौकीन चंद राठौर, राठौर तेली समाज के प्रदेश मंत्री सौभाग्य बिहार राठौर, जिला उपाध्यक्ष निहालचंद सालीवाल, जिला उपाध्यक्ष तरुण राठौर, नगर परिषद बूंदी पार्षद रामराज अजमेरा, राठौर तेली समाज छात्रावास पूर्व अध्यक्ष गणेश नेनावां, पूर्व सरपंच बाबूलाल राठौर, प्रभु लाल राठौर, महावीर राठौर आदि समाज बंधुओ ने बाईपास हाईवे रेलवे स्टेशन के सामने शमशान के बालाजी के पास साफा पहनाकर फूलमाला पहनाकर समाज बंधुओ ने स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर से समाज बंधुओ ने करीब 10 मिनट तक बातचीत की। समाज के कार्यक्रम में आमंत्रित का निमंत्रण दिया। सभी उपस्थित समाज बंधुओ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने हाल-चाल पूछे और समाज के कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया।

Sunday, September 22, 2024

राजस्थान कर्मचारी महासंघ के सत्यवान शर्मा निर्विरोध जिला अध्यक्ष बने

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा बूंदी के चुनाव, चुनाव अधिकारी पूर्व महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक की देखरेख में संपन्न हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पारीक ने बताया कि महावीर शर्मा, प्रदेश अध्‍यक्ष ,अखिल राजस्‍थान राज्‍य संयुक्‍त कर्मचारी महासंघ, के निर्देश पर बूंदी जिला अखिल राजस्‍थान राज्‍य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न कराए गए जिसमें सत्यवान शर्मा निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने गए । पूर्व महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने सत्यवान शर्मा,जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ को पद एवं गोपनीयता के साथ- साथ जिले के कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं उनके हितार्थ कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी लीलाधर मिश्रा,पूर्व जिलाध्‍यक्ष, राजस्‍थान ग्राम विकास अधिकारी संघ भी मौजूद रहे । इस मौके पर महासंघ के जिला बून्‍दी के सभी सम्‍बद्ध घटक संगठन राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ से जिलाध्‍यक्ष हीरालाल सैनी,जाकिर हुसेन,त्रिलोक चन्‍द गुप्‍ता,राजस्थान पंचायती राज एवं माध्य.शिक्षा संघ से जिलाध्‍यक्ष गोपाल मीणा,वेदप्रकाश गौत्‍तम,रामवीर प्रजापत, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ(आर्थिक एवं सांख्यिकी) से जिलाध्‍यक्ष सुरेन्‍द्र कुमार मीणा,महेश वर्मा, राजस्थान पटवार संघ से जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश चोपदार,भूपेन्‍द्र सिंह सोलंकी,रमेश कुमार सोमाणी , राजस्थान पंचायती राज अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ से जिलाध्‍यक्ष राजेश कुमार गौत्‍तम,गोपाल लाल वर्मा,संतोष गोपाल सिंह, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ से जिला मंत्री केवल कुमार सैनी,शंकर लाल अग्रवाल, राजस्थान एलएचवी /एएनएम संघ ऑफ राजस्थान से शबनम आरा,गिरजेश हाडा, राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ से जिलाध्‍यक्ष धमेन्‍द्र जांगिड,अवधेश तिवारी,सुनिल गढवाल, राजस्थान नर्सेज एसोसिएसन बून्‍दी से जिलाध्‍यक्ष अंकित दाधीच,शिव दाधीच,गिरिराज बसुवाल,अखिल राज. राज्य कृषि पर्यवेक्षक संघ से जिलाध्‍यक्ष एवं महासंघ महामंत्री सुरेन्‍द्र सिंह सोलंकी,हरिराम चौधरी,रोडूलाल रेगर, राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ से जिलाध्‍यक्ष रघुनाथ सिंह,कालूलाल गुर्जर,रामस्‍वरूप गोस्‍वामी, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ से जिलाध्‍यक्ष रामप्रसाद गोचर,कैलाश मेघवाल,राजस्थान काननूगो संघ से राजेन्‍द्र गुप्‍ता,मनोज पारीक, राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ से जिलाध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह,हीरालाल गुर्जर,दुर्गालाल मालव, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला बूँदी आदि के जिला अध्यक्ष /जिला मंत्री तथा तृतीय प्रतिनिधि महासंघ के जिला अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी रहे।

26 -27, अक्टूबर 2024 को उदयपुर में होगा वैश्विक क्षत्रिय सम्मेलन (प्रतिनिधी)(सर्व क्षत्रिय संगठनो का सामुहिक आयोजन

राजेश खोईवाल
उदयपुर (राजस्थान टीवी न्यूज़)
वैश्विक क्षत्रिय सम्मेलन
वैश्विक क्षत्रिय सम्मेलन (प्रतिनिधी)
(सर्व क्षत्रिय संगठनो का सामुहिक आयोजन)
दिनांक : 26-27, अक्टूबर 2024
स्थान : विवेकानन्द सभागृह, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) भारत 

 सानिध्य एवं आशीर्वाद 
 हजूर महाराणा महेंद्र सिंह सा. मेवाड़ 
एवं 
महाराणी निरूपमा कंवर जी मेवाड़ 
        
*उद्देश्य*

1. समस्त क्षत्रिय संगठनो के मध्य पारस्परिक समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक विकास 
2. वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में क्षत्रिय समाज की भूमिका 
3. क्षत्रिय समाज के आर्थिक विकास पर पहल
4. क्षात्र: एवं सनातन धर्म रक्षार्थ क्षत्रिय समाज की जिम्मेदारी 
 
मुख्य संयोजक कु, जालम सिंह राठौड़ (दांतडा)
मो, 9660920211  
        
*आयोजक*                                                                   
समस्त क्षत्रिय समाज एवं सर्व संगठन                              
प्रबन्धन- प्रोफेसर डॉ. दरियाव सिंह चूंडावत                                    


सहयोग - मेवाड़ क्षत्रिय महासभा

*मार्गदर्शन मंडल* 
1) महाराज रणधीर सिंह भीण्डर 
2) अशोक सिंह मेतवाला                                                             
3)  बालू सिंह कानावत                                          
4)  गणपत सिंह राणावत, DYSP 
5) प्रताप सिंह झाला (इतिहास विज्ञ)
6) शिव सिंह कछेर (Vice Chancellor)

स्मारिका प्रकाशन
 डॉ कमल सिंह राठौड़- 9828325713


*प्रबंधन मंडल -*

 चेन्नई- हरी सिंह चौहान, दिल्ली- वेद प्रकाश सिंह, मुंबई- शिव सिंह भुरटिया, बीकानेर- सूरजमल सिंह चौहान, इंदौर- निर्भय सिंह राणावत, दिल्ली- जित्नेद्र नारायण सिंह, जयपुर- राजवीरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह मेहरोली, उत्तर प्रदेश- नरेश सिंह वत्स, नॉर्वे (यूरोप)- कुलदीप सिंह राठौड़, कंबोडिया- निवासना, मलेशिया- युवराज सिंह, आसाम- संजय सिंह,नागपुर अनुरमा सिंह, तमिल नाडु- MK गुना , रांची- सोनू सिंह
उदयपुर- डॉ जय सिंह जोधा, हेमेंद्र सिंह दवाणा, भानुप्रताप सिंह, महिप सिंह झाला, देवी सिंह खरका, श्रीमती बसंत कँवर देवड़ा, प्रतीक सिंह राणावत, डॉ गोविन्द सिंह

बैरवा समाज के सामने भादवा दोज जयंती का दिया हिसाब किताब

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) बाबा रामदेव मंदिर बाईपास रोड बूंदी में दिनांक 6 सितंबर 2024 भादवा दोज बाबा रामदेव जयंती में हुए आय- व्यय का ब्योरा बैरवा समाज के सामने जयंती सहयोजक प्रकाश बैरवा ने प्रस्तुत किया l जिसमे कुल आमदनी 6,09,232 रूपये हुई जिसमे जयंती का कुल खर्चा 3,34,028 रूपये का हुवा जिसमे कुल शुद्ध बचत राशि 2,75,204 रूपये की रही l यह हिसाब किताब सभी बैरवा समाज के भामाशाह, पदाधिकारी गण और नवयुवक मंडल के सामने रखा गया l जिसमे बैरवा समाज की सर्व सहमति से जयंती संयोजक प्रकार बैरवा ने अभी तक के लेखा जोखा पूरा दिखा चुके है और बाकी के दो डायरी और कुछ राशी रूपये जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश फोजी साहब के पास बाकी रहा है जो आगामी मीटिंग में प्रस्तुत किया जायेगा l इस बैठक में सर्व सहमति से जयंती में बच्चे हुई राशी को मंदिर के पिछे और साइड में टीन सेट निर्माण में लगाए जाने का निर्णय लिया गया है l 
 इस बैठक में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष श्री देव लाल फाेजी साहब, नाथू लाल बैरवा सरपंच छपावदा, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार बैरवा, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण मेहरा, जय भीम शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बेनिवाल, घासी लाल बैरवा पुर्व महामंत्री, सुखविंद्र बैरवा, लेखराज बैरवा, राजेंद्र बैरवा, ओमराज बैरवा, कन्हैया लाल बैरवा, शिव राज बैरवा, सुरेश कुमार, राजेंद्र बैरवा खानिका, महादेव बैरवा, तुलसीराम बैरवा, रामरतन बैरवा, चोथमल बैरवा, धर्मराज बैरवा, नाथू लाल बैरवा छपावदा, रामप्रसाद, रत्न लाल बैरवा, कल्याण लाल वैरवा, गोपाल बैरवा, गोबरी लाल बैरवा, पांचू लाल बैरवा, दिनेश कुमार लोडतिया , उमेश आर्य, जय कुमार बैरवा, जितेंद्र जारवाल, महेन्द्र बैरवा, प्रेमशंकर बैरवा, बद्री लाल बैरवा, शंकर लाल बैरवा, रमेश बैरवा आदि सदस्य मौजूद रहे

Wednesday, September 18, 2024

में अवाम का काजी हूँ जिस दिन अवामफैसला करेगी में पद त्याग दूंगा,शहर काजी गुलाम गौस

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की
गई प्रेस वार्ता का खंडन करता हूँ। मुझे शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्ता की कोई जानकारी
नही मिली और इस तरह से कोई भी व्यक्ति किसी अन्य
व्यक्ति को मात्र प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसी पद से हटा
नही सकता 
 मेरे साथ जन समर्थन है ओर न ही मुझमें
कोई शराई कमी है जिसके लिए मुझे पद से हटाया जा
सके। 
शहर क़ाज़ी को पद से हटाने के लिए शराई कानून
है जिसके बिना शहर काजी को पद से मुक्त नही किया
जा सकता।
में अवाम का काजी हूँ जिस दिन अवाम
फैसला करेगी में पद त्याग दूंगा । में आज भी शहर काजी
के पद पर फ़ाइज़ हूँ

अब्दुल शकूर कादरी होंगे फिर से बूंदी शहरकाजी, गुलाम गोस को किया गया कार्यमुक्तशादी में डीजे की पाबंदी, निकाह की 1100 रुपए फीस होगी, नियम तोड़ने वालो पर होगी कार्रवाई – कादरी पूर्व शहरकाजी चमन कादरी के पुत्र है अब्दुल शकूर कादरी

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 18 सितम्बर। पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी फिर से बूंदी शहरकाजी होंगे। कार्यवाहक शहरकाजी गुलाम गोस को उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। शहर के आजाद पार्क के सामने स्थित कादरी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए काजी काउंसिल के सरपरस्त अब्दुल शकूर कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों से मिल रहे हैं फीडबैक आधार पर कार्यवाहक शहर काजी गुलाम गोस को उनके पद से कार्य मुक्त किया गया है। शहरकाजी पहले में ही था लेकिन मैंने उन्हें अपनी कज्जात संभलाई हुई थी। 5 साल पूर्व कुम्भा स्टेडियम में आयोजित हुए मुस्लिम समाज के सम्मेलन में शहर काजी पद की कुछ शक्तियां देते हुए नायब काजी गुलाम गोस को अपना कार्यवाहक पद संभलाया था और उनसे समाज को नई दिशा देने की उम्मीद की थी लेकिन 5 साल बाद जब उनके कार्यकालों की समीक्षा की गई तो वह कई मोर्चों पर खतरे नहीं उतरे। जिस पर मैंने उन्हें पद से कार्य मुक्त करने की इच्छा जताई। उन्होंने पत्रकारों और जिला प्रशासन से अपील की है कि शहर काजी शब्द का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों चिन्हित किया जाए ताकि बेवजह इस पद को बदनाम नहीं हो। 

शहरकाजी अब्दुल शकूर कादरी ने कहा की पिछले 50 सालों से मेरे पिता चमन कादरी बूंदी शहर काजी पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम किया। पिछले 15 सालों से में बूंदी शहर काजी रहते हुए समाज को एकजुट करने का काम कर रहा हूं। कुछ लोगों का यही काम होता है कि वह विरोध करें मेरे पिता जब शहर काजी हुआ करते थे तब भी उनका लोग विरोध करते थे और आज मैं शहरकाजी हूं तब भी लोग मेरा विरोध कर रहे हैं मुझे अपना काम करना है। समाजो को लड़ाने वाले लोगों को सबक सिखाना है ताकि हमारे देश में आपसी भाई चारा बना रहे। 

शादी में डीजे की पाबंदी, निकाह पढ़ाया तो मौलाना का रजिस्ट्रेशन रद्द

शहर काजी का पद वापस संभालने के बाद अब्दुल शकूर कादरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व में जब शहर काजी था तब शरीयत के अनुसार शादी में डीजे की पाबंदी लगाई थी अब वापस से जब अपना पद संभाल रहा हूं तो मैं समाज बंधुओ से निवेदन करना चाहता हूं कि वह निकाह में डीजे नहीं बजाये। यदि कोई डीजे बजाएगा तो संबंधित निकाह में कोई भी मौलाना या काजी निकाह नहीं करवाएंगे। यदि नियम तोड़ने की जानकारी मेरे पास आई तो संबंधित मौलाना या काजी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दूंगा। उन्होंने कहा की शादी में अमन चैन होना चाहिए मुस्लिम समाज में शरीयत के अनुसार इस प्रकार से डीजे बजाकर निकाह करने पर साफ मना किया हुआ है। 

1100 रुपए की फीस निर्धारित, ज्यादा वसूला तो कार्रवाई

शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी ने कहा कि लोगों से मिले फीडबैक के अनुसार कई बार सामने आया कि मौलाना निकाह करने के दौरान मनचाहे निकाह की राशि को वसूलते है। यही नहीं बाद में जब विवाह सर्टिफिकेट बनाने के लिए पहुंचता है तो साइन करने की एवज में भी पैसे की मांग की जाती है जिस पर आज से यह फैसला लिया है कि बूंदी शहर या जिले में कहीं पर भी निकाह आयोजित होगी वहां मौलाना 1100 की ऑफिशियल राशि को लगा, यदि नेक के तौर पर कोई ऊपर से देना चाहे तो वह निकाह करने वाले की मर्जी है। लेकिन 1100 की राशि को लेकर कोई मना नहीं करेगा यदि हमारे पास इसकी कोई सूचना आती है तो संबंधित मौलाना पर कार्रवाई की जाएगी। 

कादरी परिवार का रहा है अमन चैन का इतिहास

बूंदी जैतसागर रोड स्थित कादरी परिवार का अमन चैन को लेकर काफी पुराना इतिहास रहा है। मरहूम पीरजादा चमन कादरी लंबे समय तक बूंदी में शहर काजी रहे और उन्होंने अमन चैन को लेकर लोगों में अलख जगाई। बूंदी में कौमी एकता सोसायटी का गठन कर सभी समाजों के लोगों को जोड़ा। आज भी उनके मुरीद देशभर से आज भी उनके आस्थाने पर आते हैं। हर वर्ष उनके पुण्यतिथि पर लोग जुटते है। यही नहीं पूर्व में बड़े राजनेताओं का भी इस परिवार में आना-जाना लगा रहा। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता परिवार के संपर्क में रहे। पूर्व शहर काजी चमन कादरी का निधन होने के बाद से उनके पुत्र अब्दुल शकूर कादरी शहर काजी का पद संभाल रहे है। 

शहरकाजी बनने पर लगा बधाई देने वाले का तांता

अब्दुल शकूर कादरी का शहर काजी बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जैसे लोगों को शहर काजी बनने की सूचना मिली तो आजाद पार्क स्थित कादरी कार्यालय पर लोगों का जुड़ना शुरू हो गया, लोगों ने अब्दुल शकूर कादरी का माला पहनकर स्वागत किया। यहां जिला वक्फ बोर्ड के सचिव मौलाना असलम, कौमी एकता समिति के उपाध्यक्ष महमूद अली, एडवोकेट शिफाउल हक, कांग्रेस पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, इदरीश बोहरा, राशिद भाई, नासिर मुल्तानी, मुकेश जैन, गुड्डू कादरी, तनवीर कादरी सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।

Sunday, September 15, 2024

मानसी गौड़ ने 16वीं बार डोनेट की एसडीपी , डेंगू पीड़ित मां को बचाने का किया प्रयास - महिलाओं के लिए प्रेरणादाई है मानसी की जिंदादिली

 राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानसी गौड़ ने 16वीं बार डोनेट की एसडीपी , डेंगू पीड़ित मां को बचाने का किया प्रयास* 
- महिलाओं के लिए प्रेरणादाई है मानसी की जिंदादिली
कोटा. टीम जीवन दाता द्वारा डेंगू के प्रकोप के चलते लोगों को एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है, ऐसे में पिछले दिन से अभी तक में 7 से अधिक बी पॉजिटिव एसडीपी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। ऐसे में एक बार फिर चित्तौड़ से आई मरीज को कोटा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

💧 *टीम जीवनदाता ने निभाया साथ*
विजय कुमारी शर्मा की प्लेटलेट निरंतर गिरती जा रही थी। चित्तौड़ में टीम जीवनदाता का कार्य देख रहे धीरज धाकड़ ने कोटा टीम जीवनदाता के संस्थापक संयोजक भुवनेश गुप्ता को कॉल किया । इसी दौरान अपना ब्लड सेंटर तलवंडी इंदिरा शर्मा पहुंची जो कोटा अपनी मां से मिलने आई थी। भुवनेश गुप्ता ने कहा कि *बी पॉजिटिव एक दिन में 7 एसडीपी* की व्यवस्था पहले ही करवाई जा चुकी थी, ऐसे में एक और एसडीपी को कराया जाना चेलेंज था।

💧 *मातृशक्ति आई आगे* : मानसी
  जब मानसी गौड़ को इन पूरी परिस्थितियों से अवगत कराया तो वह *शीघ्र ही तैयार हो* गई और अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंची और उन्होंने 16वीं बार एसडीपी डोनेट की है। वह इससे पूर्व पांच बार ब्लड डोनेशन कर चुकी है।

*मेरा कर्तव्य : मेरा मानवीय अधिकार* मानसी
 *शिक्षिका* होने के नाते उन्होंने कहा कि यह मेरा नैतिक दायित्व है और युवाओं को भी अपना नैतिक दायित्व निभाना चाहिए यही। नैतिक शिक्षा घर-घर पहुंचे ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।


द्वारा 
 *भुवनेश गुप्ता* 
मदद के हर अवसर की तलाश में
 *हेल्पलाइन : 9414000800*

अपना मित्र परिषद खटीक समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न, AMP खटीक समाज व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने रक्तवीर राजेश खोईवाल का किया सम्मान।


बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2023 परितोषिक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान और कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया गया
जिला अध्यक्ष गोपाल लाल वर्मा द्वारा बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि राहुल मल्होत्रा उपखंड अधिकारी , अध्यक्षता सुभाष खोईवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना मित्र परिषद खटीक समाज, विशिष्ट अतिथि अशोक निर्माण सेवा संस्थान दिल्ली किस्मत खींची को- ऑपरेटिव इंस्पेक्टर, सुभाष असवाल, मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल समाजसेवी सुरेंद्र चंदेल,गोपाल डीडवानिया, रघुनंदन भलवाला संभागीय अध्यक्ष कोटा, विशाल खींची, निश्चय निर्भीक लेखा अधिकारी रहे 
सम्मान समारोह के दौरान द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में मेरिट में आए हुए 10 -10 छात्र छात्राओं जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग को मोमेंटो प्रशस्ती पत्र और नकद पुरस्कार से नवाजा गया
 साथ ही 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया 
साथ ही साथ नव नियुक्त अधिकारी -कर्मचारीयो और भामाशाह जिन्होंने अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी को आर्थिक सहयोग प्रदान किया सम्मान किया गया ।
अपना मित्र परिषद खटीक समाज व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने 
बूंदी के रक्तवीर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर समाजसेवी मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल का मोमेंट भेट कर सम्मान किया
एवं रक्तदान के क्षेत्र में देश प्रदेश व विदेशो में भी खटीक समाज का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की
समारोह में 82 प्रतिभाओं के साथ 123 समाज के भामाशाहों को सम्मानित किया गया तथा 22 समाज के नवनियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया
सेमिनार के दौरान समस्त अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने केरियर को बनाने के लिए किस -किस तरह से अध्ययन करना है अपना टारगेट बनाकर पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर पूर्ण रूप से तन मन और धन से सहयोग करने की बात कही 
कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर किस्मत खींची ने सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र छात्र-छात्राओं को दिए
इस दौरान अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के समस्त कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जन एवं विभिन्न जिलों के अपना मित्र परिषद के पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु महिला -पुरुष और छात्र-छात्राएं मोजूद रहे 
मंच संचालन जिलाध्यक्ष गोपाल लाल वर्मा, बजरंग लाल खरेडिया एवं राधेश्याम बागड़ी ने किया

पुरुषोत्तम राठौर के जन्मदिन पर आयोजित शिविर में 31 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राठौर रक्तदाता ग्रुप संरक्षक, समाज सेवी पुरुषोत्तम राठौर ने अपने मित्रों सहित 31 युनिट रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राठौर रक्तदाता ग्रुप संरक्षक पुरुषोत्तम राठौर ने अपने मित्रों सहित प्रातः 8 बजे जंगम की बगीची में गौ माता को चारा डाल सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी को देखते हुए अपने मित्र समाज सेवी राजेन्द्र नैनावा , दिनेश मेहरानिया सहित 31 युनिट रक्तदान किया। पुरुषोत्तम राठौर ने बताया की मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल की रक्तदान महादान जागरूकता अभियान की प्रेरणा से 10 वर्षो से निरन्तर रक्त की कमी से पीड़ित जरूरत मंदों एवं विभिन्न आयोजनों पर अब तक 21 वीं बार कर चुके एवं सभी युवा पीढ़ी को 1 वर्ष में 3 से 4 बार रक्त की कमी से पीड़ित जरूरत मंदों को रक्तदान करते रहने का संदेश दिया
इसी तरह राजेन्द्र नैनवा का 23 वीं बार, दिनेश मेहरानिया ने 8 वीं बार रक्तदान किया कई नव युवा रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया इस दौरान राठौर छात्रावास अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, उपाध्यक्ष मनीष राठौर , रामावतार राठौर, मानव सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने रक्तविरो का हौसला बढ़ाया शिविर में मुरली अजमेरा, निखिल नैनवा, महावीर डोडरिया, सीताराम राठौर, रामचरण राठौर, पुरुषोत्तम इन्दौरा, लोकेश गुलानिया, सत्यनारायण राठौर,सुरज राठौर , विनोद मेहरानिया राम बाबु सालीवाल मौजूद रहे

Saturday, September 14, 2024

जहाजपुर में निकल रही राम रेवाड़ी पर पथराव नगर पालिका ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में मस्जिद के दस्तावेज पेश करने का किया आदेश

राजेश खोईवाल
जहाजपुर (राजस्थान टीवी न्यूज़) जहाजपुर में निकल रही राम रेवाड़ी पर पथराव
किले से आ रहे भगवान पिताम्बर राय बेवान के ऊपर जामा मस्जिद के बाहर हुआ पथराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ते में ही रूका बेवान, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी पहुंचे मौके पर, विधायक गोपीचंद मीणा भी ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर, पथराव की घटना के बाद दोनों पक्ष हुए आमने-सामने, बनी तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया बचाव, जहाजपुर में पथराव की घटना के बाद ग्रामीणों ने किए बाजार बंद, मौके पर DYSP अजीत सिंह मेघवंशी, तहसीलदार रवि मीणा, थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित पुलिस बल हैं तैनात नगर पालिका ने नोटिस जारी कर 24 घंटे मांगे मस्जिद के दस्तावेज

बून्दी स्टेशन पर यात्री गाड़ी के दो कोच पटरी से उतरने की सूचना* *रेलवे एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त सफल मॉक ड्रिल अभ्यास*


राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़),14 सितम्बर | कोटा मंडल के बूंदी स्टेशन पर दिनांक 14 सितम्बर को रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे में जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबन्धन एजेन्सियों की संरक्षा के प्रति जागरूकता व सजगता को परखने हेतु 6 वीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल बटालियन की टीम एवं रेलवे विभाग की टीम द्वारा संयुक्त फुल स्केल मॉक ड्रील अभ्यास का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत काल्पनिक दुर्घटना का घटनाक्रम दर्शाया गया एवं घटना से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों का कौशल दक्षता जाँचने हेतु एनडीआरएफ की टीम के साथ रेलवे में होने वाली आपदाओं से किस तरह निपटा जाए इसका संयुक्त अभ्यास किया गया। इस संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत काल्पनिक गाड़ी सं. 02945 डाउन के एक स्लीपर एवं जनरल कोच अवपथित होकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ना दर्शाया गया व 15 व्यक्ति चोटिल एवं 04 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसकी सूचना बूंदी के ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर द्वारा समय 06:50 बजे कंट्रोल ऑफिस कोटा को प्राप्त होने पर डीआरएम श्री मनीष तिवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी सड़क मार्ग द्वारा एवं चिकित्सा टीम के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे। साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं रेलवे कर्मियों द्वारा बोगियों में फंसे घायल यात्रियों को निकालने व चिकित्सा मुहैया कराने का अभ्यास किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात घटना को समय 08:20 बजे श्री विनोद कुमार मीना-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, कोटा द्वारा मॉक ड्रिल घोषित किया गया।
 बून्दी जिला परिषद सीईओ रवि वर्मा, बूंदी उपखंड अधिकारी एच.डी. सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर, तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा सहित आपातकालीन आपदा प्रबन्धन से जुड़ी एजेन्सी जैसे एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, फायर ब्रिगेड सेवा, चिकित्सा एजेन्सी, सिविल पुलिस इत्यादि भी अभ्यास में सम्मिलित हुए। मॉक ड्रिल के इस अभ्यास में एनडीआरएफ. की टीम का नेतृत्व ई/6, अजमेर कंपनी के डिप्टी कमांडेंट श्री योगेश कुमार मीना द्वारा किया गया।
मॉक ड्रिल अभ्यास में रेलवे के संरक्षा विभाग, परिचालन विभाग, संकेत एवं दूर संचार विभाग, विद्युत विभाग (सामान्य), याँत्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, अभियान्त्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग, कार्मिक विभाग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों, मंडल की सांस्कृतिक टीम, स्काउट एवं गाइड टीम इत्यादि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आयोजन का क्रियान्वयन श्री प्रभात कुमार प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री मनीष तिवारी- मंडल रेल प्रबंधक कोटा, श्री आशीष कुल्हाड़ा मुख्य चल शक्ति अभियंता, श्री विनोद कुमार मीना वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री रोहित मालवीय-वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री अजय शर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. (टीआरडी), श्री गौरव श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. (टीआरओ), श्री धर्मेन्द्र कस्तवार-वरि. मंडल विद्युत इंजी.(सामान्य), श्री राहुल जारेडा- वरि. मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता (समन्वय) एवं मंडल अभियंता (मध्य) एवं अन्य सहायक मंडल अधिकारी घटना स्थल एवं श्री आर.आर.के.सिंह-अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री सौरभ जैन-वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री संजय यादव-वरि. मंडल अभियंता (समन्वय), डॉ० मनीषा शर्मा वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी रेलवे कंट्रोल कक्ष कोटा में उपस्थित रहकर किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा के समय आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों की सजगता, सतर्कता एवं समय पालन को परखना एवं पाये गए दोषों एवं कमियों को सुधारना है।

मालदीप राष्ट्रीय दिवस पर 5 देशों की टीमों के बीच मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता हुई आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (भारत टीवी न्यूज)
मालदीव कर्नल विनो देवराज ने बताया कि मालदीव के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में देसी फुटबॉल टीम के तत्वाधान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता आयोजित किया गया
इस प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और मालदीव समेत कई देशों के विदेशी खिलाड़ियों समेत 16 टीमों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सुबह से रात तक चले इस फुटबॉल मैच में रॉयल टाइगर टीम ने चैंपियनशिप जीती
इसके संस्थापक और अध्यक्ष कर्नल वीनो देवराज और मालदीव फुटबॉल फेडरेशन के अधिकारियों और अध्यक्षों ने चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिए रॉयल टाइगर टीम को बधाई दी और प्रशंसा की।
एवं भाग लेने वाली सभी टीमों एवं खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये 
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भी विदेश में रहने वाले लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी

जिला स्तरीय 68 वी जूडो प्रतियोगिता में कार्तिक पहाड़िया ने तृतीय स्थान किया प्राप्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जूडो कुश्ती प्रतियोगिता कोच शुभम सैनी ने बताया कि
खटावदा में राज्य सरकार द्वारा 8 से 14 सितंबर तक जिला स्तरीय 68वीं अंडर 14 छात्रों के बीच जूनियर जूडो कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
जिसमें एक निजी स्कूल में अध्यनरत प्राइमरी क्लास का छात्र कार्तिक पहाड़िया आत्मज शंकर पहाड़िया का चयन हुआ था
 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर जूडो कुश्ती 40 किलो वेट प्रतियोगिता में कार्तिक पहाड़िया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जीत हासिल करने पर
मुख्य अतिथि बूंदी महाराज वंश वर्धन सिंह द्वारा गले में जीत का मेडल पहना कर व सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया
कार्तिक पहाड़िया के जूनियर जूडो कुश्ती में जीत हासिल करने पर परिजनों व शुभ चिंतकों में खुशी की लहर है
एवं बधाई व शुभकामना देने वालों का ताता लगा हुआ है

Friday, September 13, 2024

15 सितंबर को AMP द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस का होगा आयोजन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी की बैठक आयोजित की गई
15 सितंबर रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह और कैरियर गाइडेंस का आयोजन होगा
 समारोह को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सोपी गई
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी की बैठक निजी आवास पर जिला प्रभारी गोपाल लाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में आगामी रविवार को अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह और कैरियर गाइडेंस सेमिनार को लेकर चर्चा की गई साथ ही समस्त पदाधिकारीयो और सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सोपी गई
अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के मीडिया प्रभारी मनोज खटीक ने बताया कि 15 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 9:30 बजे शिवम मैरिज गार्डन मे अपना मित्र परिषद खटीक समाज बूंदी के बैनर तले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा
समारोह में मुख्य अतिथियों मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया तथा अध्यक्षता सुरेश कुमार सामरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड सेंटर कोटा एवं विशिष्ट अतिथि भामाशाह कन्हैया लाल गोल्डन मेन चित्तौड़गढ़, सुभाष खोईवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना मित्र परिषद व भामाशाह रमेश चंद पहाड़िया रहेंगे
साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में जिला स्तर पर टॉप मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का एवं दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्र 2022 -23 एवं 2023 -24 में 75% या अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का सहित शैक्षणिक गतिविधियों खेलकूद, एनसीसी एवं स्काउट, आदि में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा 
आर्थिक सहयोग करने वाले सामान्य भामाशाहों का भी सम्मान किया
पिछले दो वर्ष में नवनियुक्त हुवे खटीक समाज के अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा
बैठक में वीरेंद्र बंबेरवाल, मोतीलाल वर्मा ,तुलसीराम गूगलिया, शंकर लाल बसवाल, रमेश चंद टेपन, राजेश खोईवाल, बजरंग लाल खरेडिया कस्तूर चंद चंदेल, रामलाल खरेडिया, हेमराज खरेडिया, फूलचंद सुहल, लोकेश कराड ,विष्णु बागड़ी, तोलाराम बागड़ी, मुकेश सुहल ,राधेश्याम बागड़ी, बबलू बसवाल रमाकांत शिव प्रकाश वर्मा समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे

Monday, September 9, 2024

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ भारत के संरक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ भाजपा में हुवे शामिल

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नार्वे यूरोप निवासी राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ भारत के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संरक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के प्रवास पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला व नितिन गडकरी के निजी सहायक राजेश सिंह बेस ने कुलदीप सिंह राठौड़ को भाजपा का दुपट्टा पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई
भारत में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कुलदीप सिंह राठौड़ नार्वे यूरोप निवासी है लेकिन भारत में कई सामाजिक सेवा कार्यों से सरोकार रखते हैं
और भारत के आमजन में अच्छी पकड़ बना रखी है
कुलदिप सिंह राठौड़ राजस्थान में आंचल छाया वृद्ध आश्रम व बाल आश्रम के भी संरक्षक है
जहां पर बुजुर्गों को आसरा देने के साथ-साथ असहाय लावारिस बच्चों की पढ़ाई लिखाई व परवरिश व पालन पोषण की जाती है
कुलदीप सिंह राठौड़ (नार्वे) पिछले 15 वर्षो से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बच्चियों की शिक्षा में मदद करते आ रहे हैं गरीब परिवार की बेटियों का विवाह करवाना व
विधवा महिलाओं का विवाह करवाने जैसे सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं
कुलदीप सिंह राठौर विदेश में फंसे भारतीयों की मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी महासंघ में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
इनकी यह संस्था 47 से अधिक देशों में विदेश में फसे भारतीयों की मदद करने का कार्य करती है
कुलदीप सिंह राठौड़ भारतीय हिंदू महासंघ से भी जुड़े हुए हैं
एवं यूरोप की सामाजिक संस्थाओं में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं
कुलदीप सिंह राठौर के भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा को राजस्थान मध्यप्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों में भी आगामी चुनावों में सामाजिक व राजनीतिक फायदा होगा
इस दौरान मुंबई से सुरजीत सिंह दिल्ली से राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ भारत के संस्थापक जगदीश सिंह सुश्री पूनम सिंह, समाज सेवी नितिन कक्कड, डॉक्टर महावीर हुड्डा, राजस्थान से बनवारी लाल रणवा प्रसिद्ध शिक्षाविद व गणमान्य प्रबुद्ध जन व दूरभाष पर बीकानेर से समाजसेवी मेवा सिंह बूंदी से रक्तवीर राजेश खोईवाल मौजूद रहे

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...