बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा चलाये जा रहे उदघोषित अपराधी धारा 173 (8)जा.फो., स्थाई वारन्टीयो के तलाश अभियान में पुराने फरार उदघोषित अपराधियों की ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी अरविन्द भारद्वाज पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी द्वारा फरार उदघोषित आरोपी प्रकरण संख्या 76/2005 धारा 332, 353,307, 34 ता.हि. धारा 3/25, 4 / 25 आर्म्स एक्ट
में वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए टीम मे से दो सदस्य रणजीत घटाला कानि, कैलाश कानि,आरोपी तुफान सिह के गांव मे कुण्डालिया मे जीयो नेटवर्क कम्पनी के कर्मचारी बनकर गांव कुण्डालिया मे रहे और फरार आरोपी तुफान सिह के बारे मे गहनता से जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला की मुलजिम शातिर किस्म का अपराधी है
पुलिस से बचने के लिये अलग अगल स्थानो पर जेसीबी चलाने का कार्य करता है पुलिस के हत्थे नही चढने मे मुलजिम सफल रहा है। उक्त परिस्थितियो के मध्यनजर पुलिस टीम के उक्त कानिस्टेबल रणजीत घटाला कानि,
कैलाश कानि,द्वारा ग्राम कुण्डालिया के बंजारा बस्ति व आस पास इलाको मे काफी दिनो तक रहकर मुलजिम की गितिविधियों पर निगरानी रखी और मुखबीर मामूर किये गये। उदघोषित फरार वांछित ईनामी
अपराधी को राकेश कुमार सउनि मय जाप्ता रणजीत कानि, गिरधारी कानि, कैलाश
कानि.द्वारा कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर पहुचे,
मुलजिम की फरार होने का अन्देशा मध्यनजर तुरन्त मौके पर पहुंच गांव के बाहर से उक्त तुफान सिंह पुत्र श्यामसिह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच
(M.P.) को डिटेन कर आज दिनांक 29.6.2023 को गिरफ्तार किया गया।
मुन्नाअली उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर मय जाप्ता के मुकदमा
नम्बर 60/2005 थाना सदर धारा 307, 323, 341,143 ता.हि. व मुक.न. 73/2005 धारा 143,435 ता.हि. के
मुलजिम भुवाना बंजारा व उसके साथियो की तलाश हेतु रवाना होकर अस्तोली पहुंचे जहा मुखबीर की
सूचना पर कुछ दुरी पर पहाड़ी के अन्दर माताजी के नाले मे बबुल के पेड़ के नीचे पत्थरो की आड मे बैठे
मुलजिम भवाना बंजारा व साथी तुफान सिह बंजारा द्वारा पुलिस अधिकारी व जाप्ते पर जानलेवा हमला कर
फायरिगं की गई उसी समय भवाना बंजारा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा एक देशी कट्टा व चाकु
भी बरामद किया गया परन्तु शातिर मुलजिम तफान सिह पुलिस को चकमा देकर घटना स्थल से फरार हो
गया जिस पर प्रकरण संख्या 76/2005 धारा 332, 353, 307, 34 ता.हि. धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट थाना
सदर पर दिनांक 10.3.2005 को दर्ज कर तफ्तीश की गई मुलजिम भुवाना पुत्र भीमा बंजारा निवासी
बांगामाता थाना सदर जिला बून्दी व तोफान सिह पुत्र श्यामसिह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी
कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (M.P.) के जुर्म प्रमाणित पाया गया मुलजिम भुवाना को न्यायालय
पेश किया गया परन्तु तुफान सिह फरार रहने से न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट बून्दी
द्वारा फरार उदघोषित अपराधी घोषित किया गया जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अपराध की
गम्भीरता व काफी तलाश के वाबजुद भी नहीं मिलने से 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी घोषित किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में रणजीत घटाला कानि.की विशेष भूमिका रही
विशेष पुलिस टीम के सदस्य थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज, राकेश कुमार सउनि,
रणजीत घटाला कानि, कैलाश कानि.गिरधारी, की रहें