ad

Friday, June 30, 2023

भीम आर्मी केकड़ी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) हाल ही में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद पर हुये जानलेवा हमला को लेकर भीम आर्मी केकड़ी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जिसमें एड. चंद्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा व हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में ऐसी और कोई घटना ना हो सके चंद्रशेखर आजाद को टाइम मैगजीन में दुनिया के 100 उभरते नेताओं में शामिल किया गया था जो भारत के एक मात्र शख्स थे। इस मौके पर केकड़ी भीम आर्मी 
 छात्र नेता advocate चतर्भुज खटीक 
विधानसभा अध्यक्ष advocate देवराज बैरवा भानु प्रताप सिंह मीणा
 बनवारी मेहरा ,सिंटू बैरवा, गोविंद बैरवा, शंकर बैरवा, राहुल कांत बोयत, राजू मेघवंशी, ओमप्रकाश, जीवराज, बनवारी बैरवा, चेतन चौहान ,खुशीराम मेघवंशी आदि मौजूद रहे

Thursday, June 29, 2023

18 साल से फरार 20 हजार का ईनामी बदमाश तूफान सिंह गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा चलाये जा रहे उदघोषित अपराधी धारा 173 (8)जा.फो., स्थाई वारन्टीयो के तलाश अभियान में पुराने फरार उदघोषित अपराधियों की ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी अरविन्द भारद्वाज पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी द्वारा फरार उदघोषित आरोपी प्रकरण संख्या 76/2005 धारा 332, 353,307, 34 ता.हि. धारा 3/25, 4 / 25 आर्म्स एक्ट
में वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए टीम मे से दो सदस्य रणजीत घटाला कानि, कैलाश कानि,आरोपी तुफान सिह के गांव मे कुण्डालिया मे जीयो नेटवर्क कम्पनी के कर्मचारी बनकर गांव कुण्डालिया मे रहे और फरार आरोपी तुफान सिह के बारे मे गहनता से जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला की मुलजिम शातिर किस्म का अपराधी है
पुलिस से बचने के लिये अलग अगल स्थानो पर जेसीबी चलाने का कार्य करता है पुलिस के हत्थे नही चढने मे मुलजिम सफल रहा है। उक्त परिस्थितियो के मध्यनजर पुलिस टीम के उक्त कानिस्टेबल रणजीत घटाला कानि,
कैलाश कानि,द्वारा ग्राम कुण्डालिया के बंजारा बस्ति व आस पास इलाको मे काफी दिनो तक रहकर मुलजिम की गितिविधियों पर निगरानी रखी और मुखबीर मामूर किये गये। उदघोषित फरार वांछित ईनामी
अपराधी को राकेश कुमार सउनि मय जाप्ता रणजीत कानि, गिरधारी कानि, कैलाश
कानि.द्वारा कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर पहुचे,
मुलजिम की फरार होने का अन्देशा मध्यनजर तुरन्त मौके पर पहुंच गांव के बाहर से उक्त तुफान सिंह पुत्र श्यामसिह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच
(M.P.) को डिटेन कर आज दिनांक 29.6.2023 को गिरफ्तार किया गया।
 मुन्नाअली उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर मय जाप्ता के मुकदमा
नम्बर 60/2005 थाना सदर धारा 307, 323, 341,143 ता.हि. व मुक.न. 73/2005 धारा 143,435 ता.हि. के
मुलजिम भुवाना बंजारा व उसके साथियो की तलाश हेतु रवाना होकर अस्तोली पहुंचे जहा मुखबीर की
सूचना पर कुछ दुरी पर पहाड़ी के अन्दर माताजी के नाले मे बबुल के पेड़ के नीचे पत्थरो की आड मे बैठे
मुलजिम भवाना बंजारा व साथी तुफान सिह बंजारा द्वारा पुलिस अधिकारी व जाप्ते पर जानलेवा हमला कर
फायरिगं की गई उसी समय भवाना बंजारा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा एक देशी कट्टा व चाकु
भी बरामद किया गया परन्तु शातिर मुलजिम तफान सिह पुलिस को चकमा देकर घटना स्थल से फरार हो
गया जिस पर प्रकरण संख्या 76/2005 धारा 332, 353, 307, 34 ता.हि. धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट थाना
सदर पर दिनांक 10.3.2005 को दर्ज कर तफ्तीश की गई मुलजिम भुवाना पुत्र भीमा बंजारा निवासी
बांगामाता थाना सदर जिला बून्दी व तोफान सिह पुत्र श्यामसिह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी
कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (M.P.) के जुर्म प्रमाणित पाया गया मुलजिम भुवाना को न्यायालय
पेश किया गया परन्तु तुफान सिह फरार रहने से न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट बून्दी
द्वारा फरार उदघोषित अपराधी घोषित किया गया जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अपराध की
गम्भीरता व काफी तलाश के वाबजुद भी नहीं मिलने से 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी घोषित किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में रणजीत घटाला कानि.की विशेष भूमिका रही
विशेष पुलिस टीम के सदस्य थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज, राकेश कुमार सउनि,
रणजीत घटाला कानि, कैलाश कानि.गिरधारी, की रहें

Wednesday, June 28, 2023

व्यापारी प्रशांत मोदी ने मूक बधिर बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी इंदिरा मार्केट व्यापार संघ, तिरुपति विहार मंदिर सेवा समिति सचिव प्रशांत मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापारी भाईयों मित्रजनों ने समाज में जागरूकता स्वरुप अच्छी पहल का परिचय देते हुए वाणी विशेष मुखबघिर विद्यालय में बच्चों के बीच पहुंच कर उनके साथ जन्मदिन मनाया इसी के साथ बच्चों को उपहार बांटे कर मुंह मीठा कराया इसके साथ ही मित्रों सहित पोधा रोपण कर पोधौ को वर्ष बनने तक पालन करने का संकल्प लिया गया व थैलेसीमिया पीड़ित परिवार को राशन किट वितरित किया।
  संयुक्त व्यापार महासंघ के सदस्यों ने जन्मदिन के अवसर पर इस तरह के सामाजिक सरोकार से पुर्ण सेवा कार्य करके समाज में अच्छे उदाहरण देने का प्रयास किया जाता रहा है इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, प्रवक्ता पितांबर शर्मा,सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, प्रदीप गलानी,रवि जयसिंघानी,रोबिन जैन,सुधांशु वधवा,परिश जैन, यश ओझा, सर्वेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे

जिले की सातवीं रायथल तहसील के कार्यालय हुआ शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य बजट में घोषणा के बाद बुधवार को जिले की सातवीं तहसील रायथल के कार्यालय का श्रीगणेश हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा रहे। अध्यक्षता बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने की कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने तहसील कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास बहुत बड़ी आवश्यकता है। शीघ्र ही रायथल में अन्य कार्यालय भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को गति मिले इसके लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। आमजन को मंहगाई राहत कैंप के माध्यम से बडी राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कल्याण्कारी योजनाओं से आमजन को बडी राहत मिल रही है। बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि तहसील कार्यालय शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने कार्य के लिए बूंदी नहीं जाना पडेगा और उनके कार्य सूहलियत के साथ यहीं पूरे हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि रायथल में तहसील कार्यालय के शुभारंभ से 17 पटवार मंडल के ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य आसानी से यहीं पर हो सकेंगे और उनके समय और धन की भी बचत होगी। इस दौरान उन्होंने 5 लाख खेल मैदान तथा शमशान घाट के लिए 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की। 
जिला कलक्टर ने कहा कि तहसील कार्यालय शुरू होने से आमजन के कार्य यहीं हो सकेंगे। राज्य सरकार का प्रयास है कि आमजन को सभी लाभ सुविधाजनक तरीके से मिले। सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान करने तथा कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से शेष नहीं रहे, इसका सभी ध्यान रखें।
 इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस मोहित, तहसीलदार प्रीतम मीणा सीएमएचओ ओ.पी.सामर, पुलिस उपअधीक्षक राजेश, पार्षद टीकम जैन, जिला परिषद सदस्य अनिता मीना, सरपंच शिमला मीणा ,चेयरमैन कैलाश, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, भंवर मीणा, रामस्वरूप मीणा,धनराज,मेघवाल ,जोधराज मीणा, मुकेश दाधीच, इश्तियाक अली सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन आदि मौजूद रहे

Monday, June 26, 2023

बॉडीबिल्डर संघ के अध्यक्ष बने रविंद्र चांदना, राकेश मीणा बने सचिव

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बून्दी-जिला बॉडीबिल्डर एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें चुनाव भी करवाया गया। चुनाव में रविंद्र चांदना को अध्यक्ष व राकेश मीणा को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। इस दौरान राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव, सचिव अशोक औदीच्य व नॉर्थ जोन के उपाध्यक्ष मुकेश यादव भी मौजूद रहे। वही बैठक में जिले के 22 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नव निर्वाचित सचिव मीणा ने कहा कि कुछ वर्ष से मिस्टर बून्दी बॉडीबिल्डर चैंपियनशिप नहीं हो पा रहा था। जिसे हम आगे से निरंतर हर वर्ष जारी रखेंगे तथा आने वाले समय में राज्य व‌ नेशनल प्रतियोगिता भी यहां पर करवाने का प्रयास किया जाएगा

Sunday, June 25, 2023

बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन मे चलाऐ जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार चौथी बार बड़ी कार्यवाही

राजेश खोईवाल बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज़) जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन मे चलाऐ जा रहे  ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार चौथी बार बड़ी कार्यवाही पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये गये राज्य स्तरिये विशेष अभियान के तहत सक्रिय अपराधियो तथा वांछित फरार अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही ।
➢ जिले मे 300 पुलिस अधिकारियो / जवानो के साथ अलग – अलग 67 टीमों द्वारा की गई दबिश व छापेमारी की कार्यवाही ।
➢ टीमों द्वारा 258 स्थानो पर दबिश देकर कुल 342 अपराधियो को गिरफ्तार कर दो हजार रुपये के ईनामी अपराधी सहित कुल 31 स्थाई/ गिरफ्तारी वारन्टीयो को गिरफ्तार कर 09 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये ।
➢ बून्दी पुलिस इस ध्येय पर काम कर रही की या तो "अपराधी अपराध छोड़ दे या बून्दी छोड़ दे"
➢ उक्त अभियान मे अवैध मादक पदार्थ तस्कर, अवैध शराब तस्कर,  आर्म्स एक्ट मे तथा न्यायालय से फरार चल रहे स्थाई/ गिरफ्तारी वारन्टीयो को गिरफ्तार किया गया ।
➢ बून्दी में दहशतगर्दी व अपराधिक गतिविधियो के खिलाफ बून्दी पुलिस का दबिश, गिरफ्तारी व तलाशी अभियान ।
➢ दिनांक 24.06.2023 मध्य रात्री से अपराधियों के ठिकानो पर दबिश व तलाशी अभियान है जारी....
बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की में पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये गये राज्य स्थरीय विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बून्दी जिले में ऐसे अपराधी जो चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती, गम्भीर अपराधो के प्रकरणो मे वांछित अपराधी न्यायालय द्वारा प्राप्त स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टो मे वांछित, हथियारों के साथ वारदात करते हैं, गली मोहल्लो में भय पैदा करते हैं, जमीन एवं संपति के विवादों को निपटाने मे भय का माहोल पैदा करते हैं, आपराधिक गतिविधिया करते हैं और आपराधिक गैंग के सदस्य है जो गम्भीर अपराध करते हैं जिनकी आपराधिक गतिविधियो मे लगाम लगाने के लिए व उन पर सक्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारीगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियो एवं उनकी टीमो द्वारा दिनाक 24.06.2023 को ऑपरेशन वज्रप्रहार के तहत 67 टीमे बनाकर 300 अधिकारी/जवानो द्वारा 258 ठिकानो पर एकसाथ दबिश देकर अपराधियो को घेरा तथा अपराधिक ठिकानो की गहन तलाशी ली गई। पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही मे पुलिस थाना तालेडा के प्रकरण मे वान्छित दो हजार रुपये के ईनामी अपराधी सहित 31 स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टी गिरफ्तार कर 09 आपराधिक  प्रकरण दर्ज कर अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त रहे कुल 342 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।  इस प्रकार बून्दी पुलिस द्वारा अवांछित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों फरार स्थाई / गिरफ्तारी वारन्टीयो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ के तस्कर, अवैध शराब के तस्कर व अवैध आर्म्स के तस्कर भी पकड़े गये।
 विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव द्वारा सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा सम्पुर्ण अभियान मे समस्त पुलिस थानो के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान का उद्धेश्य :- अभियान का मुख्य उद्देश्य बून्दी जिले में अपराधो पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम करना है। अपराध पर लगाम लगाने हेतु अभियान में पुलिस टीमों की कार्रवाई जारी है। अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना गैंग अपराधो पर अंकुश लगाना आर्म्स के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीमो द्वारा जिले मे कार्यवाहियो जारी है।
अभियान में की गई कार्यवाही के परिणामः पुलिस जाब्ते के साथ अपराधियों के ठिकाने पर दी गई दबिश के कारण जिले भर के अपराधियों में खौफ पैदा हुआ और इस कार्रवाई के दौरान अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पुलिस टीमों द्वारा पूछताछ की जा रही है। अभियान में पकड़े गए अपराधियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है जिससे और वारदातो का खुलासा तथा फरार मुलजिमो की गिरफ्तारी की संभावना है अभियान लगातार जारी है ।

Friday, June 23, 2023

रामगढ़ विषधारी वन्य जीवन अभयारण्य में शुरू हुई जंगल सफारी, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने झंडी दिखाकर की शुरुआत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) पर्यटन के क्षेत्र में जिले को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बूंदी के रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभयारण्य में पहली जंगल सफारी की शुरुआत हुई। युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने दलेलपुरा स्थित वन नाके से जंगल सफारी को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री चांदना ने कहा कि टाईगर सेंचुरी में सफारी का शुभारंभ पूरे जिले के लिए जीवनदान है। आने वाले समय में युवा पीढी के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। यह रहेगा किराया,जंगल सफारी के लिए देसी पर्यटकों के लिए ₹780, विदेशी पर्यटकों के लिए 1150 रुपए तथा विद्यार्थियों के लिए ₹700 प्रति व्यक्ति रहेगा

Tuesday, June 20, 2023

भाजपा शहर मंडल ने योग कर मनाया योग दिवस

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा शहर मंडल द्वारा आज नवल सागर स्थित गणेश व्यायामशाला में योग दिवस मनाया गया योग गुरु अनुराग शर्मा और नन्हीं बालिका दृष्टि गौतम ने बारी बारी से योग की क्रियाएं संपन्न करवाई योग गुरु ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी खडगासन प्राणायाम कपालभाती शशांक मुद्रा पद्मासन शयन आसन सहित योग की पूर्ण रुप से योग करवाया कार्यक्रम के अंत में योग करने वालो को पोस्टिक आहार वितरित किया गया । शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर विधायक अशोक डोगरा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल शहर अध्यक्ष महावीर खंगार नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव शहर महामंत्री मोहन कराड महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा पार्षद मनीष सिसोदिया त्रिलोक कुमावत महेश गौतम दिलीप सिंह मनोज गौतम करण शंकर सैनी जमुना शंकर राजेश शेरगढ़िया संजय तारवान लल्लू नामा निर्मल मालव बीना नायक भोला शंकर सहित गणेश व्यायामशाला के कार्यकर्ता मौजूद रहे

Sunday, June 18, 2023

गौरव शर्मा हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग कर दी श्रद्धांजली

राजेश खोईवाल
 बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बारां निवासी गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर आज शहर के मुख्य बाजार अहिंसा सर्किल बूंदी में सर्व समाज की ओर से कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई 
गौरतलब हे की गत 7 जून को भूमाफियाओं द्वारा मृतक गौरव शर्मा को षडयंत्र कर धोके से बुलाकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जिसके विरोध में आज श्रद्धांजलि अर्पित कर सीबीआई जांच व आरोपियों को फांसी की मांग की गई। उपस्थित लोगो ने निर्णय किया यदि केस में संतोषजनक कार्यवाही नही होती हे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान परिजन भानु शर्मा रितेश सोनी मिथलेश दाधीच पुरूषोत्तम पारीक गोल्डी वर्मा नरेन्द्र कंपाउंडर रविन्द्र चौबे घनश्याम दुबे रितेश सनाढ्य प्रेम प्रकाश एवरग्रीन प्रशांत मोदी अवधेश शर्मा संदीप श्रृंगी हनुमान सहाय शर्मा धनंजय शर्मा महेश शर्मा सुनीत शर्मा नूतन तिवारी विकास सनाढ्य पीयूष शर्मा स्वनेश शर्मा राजेश शर्मा तरुण पंचोली विकास दीक्षित आदि मौजूद रहे यह जानकारी प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी

20 जून को CM अशोक गहलोत का बूंदी दौराः- 11 सूत्रियों माँगो को लेकर मिलेंगे,भाजपाइयों ऩॆ पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 20 जून को CM अशोक गहलोत का बूंदी दौराः-*
11 सूत्रियों माँगो को लेकर मिलेंगे,भाजपाइयों ऩॆ पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी
BJP नेता रुपेश शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपाइयों ने विकास की रफ़्तार में बूंदी शहर व ग्रामीण क्षेत्र को पीछे रखने का लगाया राजस्थान सरकार पर आरोप,*
मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत घोषणाओं पर वित्तीय स्वीकृति देने,शहरी व ग्रामीण प्रमुख सड़कों को गड्डों से मुक्त कर पक्का ॿनान॓,जेतसागर नाले से सम्पूर्ण अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न विकास से जुड़ी 11 सूत्रीय प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग लेकर मिलने की रखी भाजपाइयों ने माँग*
*अगर बताया नही विकास को लेकर कोई ठोस निर्णय तो भाजपाइयों ने की मौके पर विरोध जताने की बात,*

*शहर के धानमंडी धर्मशाला में आयोजित हुई भाजपाइयों की प्रेस वार्ता में,पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपेश शर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवान लाड़ला,जनसंघ के वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदत राजोरा,भाजपा पूर्व पार्षद व शहर उप्पाध्यक्ष भँवर सिंह,भाज्यूमों के पूर्व ज़िला उप्पाध्यक्ष पप्पू गुर्जर,पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया,गड्डों से मुक्त करो समिति के नरेंद्र पायलेट,पूर्व भाज्यूमों शहर महामंत्री विकास शर्मा,यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन,भाजपा युवा नेता दयाराम गुर्जर मोज़ुद रहे*

प्रस्तावित पशुधन आयात एवं निर्यात विधेयक 2023 को तत्काल निरस्त करें केंद्र सरकार - सुनील जैन


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जैन मुनि सुधासागर जी महाराज के आह्वान के बाद हरकत में आए जैन समाज बंधुओं ने विधेयक के खिलाफ ईमेल के जरिए दर्ज करवाई आपत्ति केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित पशुधन आयात एवं निर्यात विधेयक 2023 (ड्राफ्ट) के तहत जिंदा पशुओं को निर्यात करने के मामले को लेकर देश, प्रदेश के जैन समाज बंधुओं के साथ बूंदी के जैन समाज बंधुओं में रोष उत्पन्न हो गया। जैन मुनि सुधा सागर जी महाराज द्वारा झांसी के करगंवा में एक धर्म सभा के दौरान प्रस्तावित विधायक का कड़ा विरोध करने का आह्वान किए जाने के पश्चात जगह-जगह जैन समाज बंधुओं द्वारा इस विधेयक का विरोध किया जा रहा है। वही बड़ी तादाद में इस विधेयक के खिलाफ जैन समाज बंधुओं द्वारा आपत्ति भी दर्ज करवाई गई है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक को तुरंत निरस्त करने की मांग करते हुए शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक को लेकर मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव को ईमेल के माध्यम से आपत्तियां दर्ज करवाई गई है। 
सुनील जैन ने कहा कि जिंदा पशु-पक्षियों एवं मवेशियों को हेरा-फेरी कर उनके एक्सपोर्ट को इस तरह से पुश करना, संविधान के प्रावधानों एवं भावना के खिलाफ है। 
वर्तमान में दुनिया भर में भी जिंदा पशुओं के एक्सपोर्ट की प्रथा की आलोचना कर, जिंदा पशुओं के एक्सपोर्ट को बंद करने की मांग की जा रही है। इस विधेयक के पारित होने से राष्ट्रीय पशु संपत्ति के हितों पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जबकि भारत से बड़े पैमाने पर मांस निर्यात के चलते, पशु-पक्षी वर्ग तो पहले से ही सरकार और इसकी मशीनरी की घोर उपेक्षा एवं उदासीनता का शिकार है। 
सुनील जैन ने कहा कि मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा यह विधेयक लाया गया है जबकि इस मंत्रालय का क्षेत्राधिकार केवल पशुओं के आयात से संबंधित मामलों तक ही सीमित है और निर्यात मामला डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए उपरोक्त प्रस्तावित विधेयक में लाया गया निर्यात का मसला, संपूर्ण विधेयक की कानूनी वैधता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। शीलोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री सुनील जैन ने केंद्र सरकार से प्रस्तावित पशुधन आयात एवं निर्यात विधेयक 2023 तत्काल रद्द करने की मांग की है

डिफेंस प्रतिभा खोज परीक्षा सम्पन्न

राजेश खोईवाल
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज)
डिफ़ेन्स सेकंडेरी स्कूल, बूंदी में डिफ़ेन्स प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन आज रविवार को प्रातः सम्पन्न हुआ । परीक्षा में बूंदी के सभी विद्यालयों के कक्षा 6-10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यार्थियों ने अपने अनुभव से बताया की परीक्षा के माध्यम से हमें हमारी प्रतिभा को परखने का एक अच्छा मोका मिला । विद्यालय के निर्देशक अर्पित रावत ने बताया की डिफेंस विद्यालय बूंदी के शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा तथा विध्यार्थियो एवं अभिभावको की आशाओं पर पूर्ण रूप से कार्य करके आशानुरुप खरा उतरेगा विद्यालय से जुड़ी संस्था GW के ट्रेनिंग एंड रीसॉर्स हेड एम बी शर्मा परीक्षा के दोरान उपस्थित रहे । शर्मा ने बताया की GW तथा डिफ़ेन्स स्कूल मिलकर बूंदी में उचित अध्ययन शुल्क में अच्छी शिक्षा पर कार्य कर रहे है, जिसका परिणाम जल्दी ही सामने आएगा। परीक्षा के दोरान लगभग 150 से अधिक विध्यार्थियो ने भाग लिया। परीक्षा का परिणाम जल्दी ही घोषित कर, प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।बूंदी के इतिहास में पहली बार स्कूल स्तर पर आईआईटी, एनआईटी तथा आईआईएम जेसे देश के महानतम संस्थानो से पढ़ी टीम के सानिध्य में अध्ययन कर अपनी स्कूली शिक्षा को नवाचार देंगे

Friday, June 16, 2023

लम्पी रोग के पशुपालकों के खातों में 92 लाख की सहायता का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण समारोह में पशुपालकों के खातों में राशि 92 लाख की आर्थिक सहायता का हस्तांतरण
राज्य स्तरीय समारोह का कार्यक्रम में हुआ लाइव प्रसारण
 राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत लम्पी रोग के संक्रमण के कारण मृत गौवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रति दुधारू गाय पर 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देन के लिए शुक्रवार को जयपुर में राज्य स्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बूंदी के जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह का भी राज्य स्तरीय समारोह से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडाव रहा। 
बूंदी के नैनवां रोड़ स्थित शुगन रिसोर्ट में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले के 227 पशुपालकों के 230 गौवंशों के 40 हजार प्रति दुधारू गाय के हिसाब से कुल राशि 92 लाख की आर्थिक सहायता लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के द्वारा हस्तान्तरण की गई। 
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कन्हैयालाल युगल, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, जिला पशु क्रूरता निवारण समिति कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम पारीक, पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विठ्ठल सनाढ्य मौजूद रहे

राजीव लोचन कांग्रेस के अग्रणी संघटन जवाहर बाल मंच के प्रदेश समन्वयक नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अग्रणी संघटन जवाहर बाल मंच जिसका गठन सात साल से सत्रह साल तक की उम्र के बच्चो किशोर किशोरियो को वैचारिक रूप से मजबूत करने के लिए किया गया हे के राष्ट्रीय चेयर पर्सन डॉ. जी. बी. हरि ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पार्षद राजीव लोचन गौतम को राजस्थान के प्रदेश समन्वयक के रूप में नियुक्त किया हे गौतम ने बताया की जवाहर बाल मंच के माध्यम से किशोर वर्ग के बच्चो में देश के इतिहास महापुरषो के योगदान एव उनको कांग्रेस विचार धारा से जोड़ने के प्रति रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से कार्य किआ जायेगा क्योकि इस उम्र के वर्ग को ही वर्तमान में सबसे ज्यादा भर्मित किया जा रहा हे गौतम की नियुक्ति से बून्दी के युवा नेताओ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गिर्राज मीना सचिव यासीन कुरेशी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुरेश मीना युवा नेता मयंक सुवालका पूर्व पीसीसी सदस्य नवेद केसर पूर्व प्रदेश सचिव छात्र कांग्रेस हितेश खींची युवा नेताआशु गुर्जर आदि अनेक नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया हे व विश्वास व्यक्त किया हे कि गौतम जो कुशल संघटन क्षमता के लिए जाने जाते हे तथा पूरे जिले में समाज के हर तबके में विशेष पकड़ रखते हे उनको मिली इस चुनोतिपूर्ण जिम्मेदारी से अब पूरे राजस्थान में युवा वर्ग कांग्रेस विचारधारा के प्रति प्रेरित होगा

Thursday, June 15, 2023

लाइफलाइन रक्तदाता ग्रुप ने मनाया विश्व रक्तदाता दिवससामरिया ने 59वी बार और उनके पुत्र ने पहली बार किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप जो अब लाइफ लाइन फेडरेशन ऑफ इंडिया हो गया है ने विश्व रक्तदाता दिवस पर जागरूकता संदेश की रैली राजकीय अमृतकौर ब्लड बैंक से पीएमओ डॉ सुरेंद्रसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जिसमें संस्था के संस्थापक लक्ष्मण सामरिया जनरल सेक्रेटरी मनोज बारूपाल एवं राजकीय नर्सिंग इंस्टिट्यूट व रूप रजत नर्सिंग इंस्टिट्यूट की छात्राओं के द्वारा शहर के प्रमुख मुख्य मार्गों से गुजरी नगर परिषद के बाहर मतदान दिवस एवं रक्तदान दिवस की प्रतिज्ञा शपथ उपखंड कार्यालय के प्रभारी सीताराम प्रजापत कल्याणमल सोनल द्वारा दिलाई गई शहर के मुख्य मार्गों पर संस्था के जनरल सेक्रेटरी मनोजबारूपाल द्वारा रक्तदान का स्लोगन गली-गली गांव-गांव रक्तदान की लहर चली को गाने के रूप में प्रस्तुत किया चली चली रक्तदान की लहर चली नर्सिंग छात्राएं एवं संस्था के वॉलिंटियर नृत्य करते हुए रक्तदान जागरूकता का संदेश दिया समस्त नर्सिंग छात्राओं को संस्था के संस्थापक लक्ष्मण सामरिया द्वारा जागरूकता रैली के समापन पर रक्तदान की महत्ता समझाते हुए द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ लक्ष्मण सामरिया द्वारा अपना 59 वा रक्तदान एवं उनके पुत्र दिग्विजय सामरिया का प्रथम रक्तदान कराकर की जिसमें संस्था के महासचिव मनोज बारूपाल द्वारा अपना 31 वा रक्तदान किया जिसमें कुल 31 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया इसी उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एवं ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ मुकेश भागवत द्वारा सामरिया दंपत्ति को सम्मानित किया गया
साथ ही लाइफलाइन फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा डॉक्टर भागवत को साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में संस्था की समन्वयक निर्मला सामरिया शिविर प्रभारी गौरव सक्सेना आशीष माहेश्वरी विष्णुप्रकाश कुमावत कपिलशर्मा जय पालडिया सुमन पालडिया नटवरसिंह नरेशघावरी एडवोकेट मोहनराम गुर्जर बलाड़ा आदि ने रक्तदान कर अपनी सेवाएं दी गौरतलब है की लाइफ लाइन रक्तदाता ग्रुप को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जनवरी में सम्मानित किया है जो प्रदेश की एकमात्र रक्तदान की संस्था है

Sunday, June 11, 2023

बुधपुरा में की ओएसडी राजीव दत्ता जनसुनवाईजन समस्याओं का 7 दिन में निवारण

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
डाबी /बरड़ क्षेत्र के बुधपुरा गांव में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने की जनसुनवाई रविवार को दत्ता ने समस्याओं का सात दिन में समाधान करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया 
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बिजली पानी की समस्याओं दत्ता के सामने रखी दत्ता ने कहा कि 7 दिन के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा
दत्ता का धनेश्वर डाबी बुधपुरा में क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत रविवार किया इस दौरानसरपंच मनीषा देवी,जीवन मूलचंदानी,अमित भाट,दुर्गा लाल मीणा,पूर्व सभापति महावीर मोदी, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा,विजयंत सिंह आमेरा,सत्यनारायण शर्मा बालिता,महावीर जैन,अभिषेक जैन,मनोज गौतम,मौजूद रहे

पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ पर किए सेवा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा की 61 की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर शर्मा एवं धर्मपत्नी राधा मोहन शर्मा द्वारा सेवा कार्यों मे अपना दिन व्यतीत किया 
इस दौरान शर्मा दंपत्ति द्वारा नैनवा रोड स्थित रामद्वारा गौशाला पहुंचकर गो पूजन किया इसके पश्चात गायों को हरा चारा एवं लापसी खिलाकर गौ सेवा की शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सभी सेवा कार्य अपनी धर्मपत्नी राधा मोहन शर्मा की प्रेरणा से किए हैं और आप सभी लोगों का प्रेम स्नेह हमें मजबूती प्रदान करता है 
इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा शर्मा का सिक्का 51 किलो की माला पहना कर स्वागत सम्मान किया सभी के साथ किया वृक्षारोपण
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष शर्मा द्वारा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद बूंदी की सभापति मधू नुवाल , पूर्व प्रधान भगवान नुवाल वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बूंदी के अध्यक्ष रामकरण मीणा ,तालेड़ा अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौड़ पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, आडतिया संघ के अध्यक्ष अनिल जैन तेजाजी मंदिर परिषद अध्यक्ष पप्पू कांग्रेस नेता गिरधर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मनवीर सिंह पार्षद ममता शर्मा,इरफान इलू बनवारी किराड़, यशवंत शर्मा,शुभ दाधीच,विट्ठल,पुरुषोत्तम पारीक बाबूलाल वर्मा सुदामा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राघव शर्मा नित्य कृष्ण शर्मा अरनव शर्मा, नंदकिशोर रावल विजय सिंह गहलोत मुकेश मीणा प्रेम शंकर राठौड़ राजेंद्र राठौड़ कैलाश सिंह जादौन राकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Tuesday, June 6, 2023

विधायक कोष से खरीदी गई 16,50 लाख की डायलिसिस मशीनों का विधायक अशोक डोगरा ने किया शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 जिला अस्पताल स्थित डायलिसिस वार्ड में मंगलवार को विधायक कोष से 16 लाख 50 हजार की लागत से खरीदी गई दो डायलिसिस मशीनों का विधायक अशोक डोगरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से विधायक डोगरा ने बातचीत की और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की । विधायक डोगरा ने बताया कि पूर्व में वार्ड में दो मशीनें थी जो पर्याप्त नहीं थी मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए कोटा या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था डायलिसिस कमी को देखते हुए विधायक पोस्ट दो डायलिसिस मशीन वार्ड में लगवाए गई ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा और शहर से बाहर भी जाना नहीं पड़ेगा । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल , शहर अध्यक्ष महावीर खंगार , नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी , पीएमओ डॉ प्रभाकर विजय , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव , शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाड़ा , भाजयुमो शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम , एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोशन घेघट , शहर अध्यक्ष कुलवंत सिंह नायक , पार्षद पप्पू सोनी , रमेश हाड़ा , मानस जैन , नवीन सिंह , संजय शर्मा , भंवर कंवर , मोनिका शेरगढ़िया , गोलू नायक , ओम जांगिड़ , कमलेश रेगर , सूरज बाई बिरला , महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा , जिला प्रवक्ता निर्मल मालव , माया गोस्वामी , संजय भूटानी , दिलीप सिंह , मनीष सेन , जमुना शंकर , प्रेम प्रकाश जांगिड़ , किट्टू सैनी राजेश शेरगढ़िया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे । यह जानकारी शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने

Monday, June 5, 2023

विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड लगाने व प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का दिया संदेश

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़),5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल संकुल में जन जागरुकता गतिविधियाँ आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने खेल संकुल मे पौधारोपण कर आमजन से पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
खेल संकुल में पर्यावरण संरक्षण आधारित रंगोली बनाकर लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने से होने वाले नुकसानों के बारे में चेताया गया। साथ ही कपड़े से बने थैलों का भी वितरण किया गया। खेल संकुल में मौजूद लोगो को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पौधारोपण के कार्यक्रम के माध्यम से पेडों से होने वाले फायदों और उनकी कमी से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया।  
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल निधि खण्डेलवाल, सहायक वन संरक्षक सुनील धाबाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संगीता मीणा एवं खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह, पुरूषोत्तम पारीक ने भी पौधारोपण किया।
 विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी की ओर से गत सप्ताह में भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में संघ द्वारा संचालित अभिरुचि कौशल विकास शिविर में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, कला प्रतियोगिता एवं नुक्कड नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को जिला कलक्टर ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार जीतने वालों में तनिश्का योगी, रिशिका शर्मा, प्रतिज्ञा राठौड़, शिविका माहेश्वरी, अधिराज देवगन, सिद्धी नामा, आरोही राठौड़, मीता स्वामी, कृतिका प्रजापत, चेष्टा सेन, पूर्वी जैन, भव्य गुप्ता, यश गुप्ता, पुर्वा नायक इत्यादि शामिल रहे।
*वन विभाग, बून्दी द्वारा भी किये गए विशेष आयोजन*
वन मण्डल बून्दी द्वारा डॉ. टी मोहनराज उप वन संरक्षक बून्दी के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस 2023 हेतु मिशन लाईफ के तहत पिछले 20 दिनों से 29 नाके 5 रेंज ऑफिस तथा 8 नर्सरी स्टॉफ द्वारा लगभग 300 से ज्यादा एक्टीविटी करवाई गई। जिनमें मुख्यतः प्लास्टिक मुक्त कार्यालय परिसर बनाकर प्लास्टिक प्रदूषण नहीं करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त वन्य जीवों के पेयजल हेतु आसपास के वेटलेन्ड्स, तालाब, झीले आदि की सफाई तथा सभाऐं आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।
---00---

विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने किया पौधारोपण,

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) वृक्षों से ही है बचा यह ख़ुशियों का संसार।
वृक्ष लगा कर दीजिये दुनियाँ को उपहार॥
पर्यावरण की शुद्धि में है वृक्षों का ही हाथ।
जन्म से लेकर मृत्यु तक देते हैं यह साथ:- जिला न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा  युवा साथी सेवा संस्थान के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधरोपण। संस्थान के मीडिया इंचार्ज अभय सिंह मीणा ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर न्यायाधीश कॉलोनी में पौधरोपण किया पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने इस अवसर पर पौधरोपण किया एवँ अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवँ उनकी सुरक्षा का संकल्प लेने का आग्रह किया।
इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष राजाराम गोचर, होमगार्ड स्वयंसेवक कुलदीप सिंह ,बाबूलाल, महावीर हेड कांस्टेबल मुकेश जी ,आबिद हुसैन सहित आमजन उपस्थित रहे।

Saturday, June 3, 2023

बालासोर ट्रेन हादसे में लगभग 300 लोग जान गवा चुके हैं एवं सैकड़ों घायल हैं घायलों का जीवन बचाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं रक्त वीर, यही सच्ची मानवता है, राजेश खोईवाल

(राजस्थान टीवी न्यूज़) मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने  कहा की बालासोर ट्रेन हादसे मे लग भग 300 लोगोके जान जाने की सूचना, काफी दुखद व दर्दनाक हादसा है मृतकों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते है
खोईवाल ने बताया की जानकारी के अनुसार सैकड़ों लोगो गंभीर घायल अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, भर्ती घायलों के लिए रक्तदान करने के लिए युवा रक्तवीर लाइनों में खड़े है
 यही तो सच्ची मानवता हैं बाकी सब दिखावा मृतजनों के परिवार वालो को इस संकट की घड़ी मे प्रकृति माँ आत्मसम्भल दे व घायलों को जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही इस संकट की घड़ी मे सभी रक्तवीर आगे आये ओर रक्तदान कर उजड़ते परिवारो की मदद को तत्पर रहे

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...