ad

Sunday, June 30, 2024

कर्नल विनो देवराज को बेस्ट सोशल वर्क के लिए किया सम्मानितस्व, सुगादेव की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 रोटरी क्लब मार्तंडम हनीसिटी की ओर से स्व, सुगादेव की स्मृति में करुंगल नगर में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया प्रतियोगिता में विजेताओं को स्व, सुगादेव की पत्नी मिनु सुगादेव ने पुरस्कार दिए कार्यक्रम विधायक रूबी आर मनोहरन विषष्ट अतिथि रही
 कार्यक्रम में रोटरी क्लब के नेताओं और सदस्यों ने भाग लिया और खेल प्रतियोगित के बारे में प्रकाश डाला..
प्रथम पुरस्कार के लिए शिवा हॉस्पिटल इटालामोझी मिला
द्वितीय पुरुस्कार केवी जूड देव को मिला जिन्होंने हाथ की कुश्ती प्रतियोगिता जीती और इंटरनेशनल सोशल मोटीवेटर कर्नल विनोददेवराज को उनकी उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए।
रोटरी क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गये।
विजेता और पुरस्कार विजेता रोटरी क्लब के सदस्य और अन्य हैं 
सभी विजेताओं को पुरस्कार मिलने पर व समाजसेवी ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट कर्नल विनो देवराज को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है

रोटरी सत्रारंभ कार्यक्रम पर आज संभालेगे पदभार

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)। रोटरी क्लब  के प्रेसिडेन्ट रोटे. महेश पाटोदी एवं सेक्रेटरी रोटे. सुरेश जागेटिया नव सत्र का कार्यभार 01 जुलाई, सोमवार को ग्रहण करेगें इस अवसर पर प्रातः 7ः30 बजे खोजागेट गणेश जी मंदिर  में श्री गणेश पूजन एवं अन्नक्षेत्र हेतु अनुदान के पश्चात् 8ः00 बजे पं0 बृजसुन्दर शर्मा, सामान्य चिकित्सालय में डॉक्टर्स-डे के अवसर पर चिकित्सकों को उनके द्वारा समाज एवं देश दी जा रही सेवाओं हेतु सम्मान किया जावेगा इसके बाद प्रातः 10ः00 बजे रोटरी सामुदायिक भवन बाईपास रोड़  पर सी.ए.-डे के अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े व्यक्तियों का सम्मान किया जावेगा कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ होगा।

देश में आज से आएगा बड़ा बदलाव, आज से लागू हुए नए कानून, नए कानूनों की हर एक बात जानिए..


राजेश खोईवाल नई दिल्ली: (राजस्थान टीवी न्यूज)
देश में सोमवार, 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे. कानून की यह संहिताएं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) हैं. नए कानूनों में कुछ धाराएं हटा दी गई हैं तो कुछ नई धाराएं जोड़ी गई हैं. कानून में नई धाराएं शामिल होने के बाद पुलिस, वकील और अदालतों के साथ-साथ आम लोगों के कामकाज में भी काफी बदलाव आ जाएगा. 

वे मामले जो एक जुलाई से पहले दर्ज हुए हैं, उनकी जांच और ट्रायल पर नए कानून का कोई असर नहीं होगा. एक जुलाई से सारे अपराध नए कानून के तहत दर्ज होंगे. अदालतों में पुराने मामले पुराने कानून के तहत ही सुने जाएंगे. नए मामलों की नए कानून के दायरे में ही जांच और सुनवाई होगी. अपराधों के लिए प्रचलित धाराएं अब बदल चुकी हैं, इसलिए अदालत, पुलिस और प्रशासन को भी नई धाराओं का अध्ययन करना होगा. लॉ के छात्रों को भी अब अपना ज्ञान अपडेट करना होगा.  लॉ के छात्रों को भी अब अपना ज्ञान अपडेट करना होगा.  






कैदियों के लिए अधिकतम सजा काट चुके कैदियों को प्राइवेट बॉन्ड पर रिहा करने की व्यवस्था है.
कोई भी नागरिक अपराध होने पर किसी भी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करा सकेगा. इसे 15 दिन के अंदर मूल जूरिडिक्शन, यानी जहां अपराध हुआ है, वाले क्षेत्र में भेजना होगा.
सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अथॉरिटी 120 दिनों के अंदर अनुमति देगी. यदि इजाजत नहीं दी गई तो उसे भी सेक्शन माना जाएगा.
एफआईआर दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर आरोप पत्र दायर करना जरूरी होगा. चार्जशीट दाखिल होने के बाद 60 दिन के अंदर अदालत को आरोप तय करने होंगे. 
केस की सुनवाई पूरी होने के 30 दिन के अंदर अदालत को फैसला देना होगा. इसके बाद सात दिनों में फैसले की कॉपी उपलब्ध करानी होगी.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में पुलिस को उसके परिवार को ऑनलाइन, ऑफलाइन सूचना देने के साथ-साथ लिखित जानकारी भी देनी होगी.
महिलाओं के मामलों में पुलिस को थाने में यदि कोई महिला सिपाही है तो उसकी मौजूदगी में पीड़ित महिला का बयान दर्ज करना होगा.   
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में कुल 531 धाराएं हैं. इसके 177 प्रावधानों में संशोधन किया गया है. इसके अलावा 14 धाराएं खत्म हटा दी गई हैं. इसमें  9 नई धाराएं और कुल 39 उप धाराएं जोड़ी गई हैं. अब इसके तहत ट्रायल के दौरान गवाहों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हो सकेंगे. सन 2027 से पहले देश के सारे कोर्ट कम्प्यूरीकृत कर दिए जाएंगे.

भारतीय साक्ष्य अधिनियम   (BSA) में आया परिवर्तन
भारतीय साक्ष्य अधिनियम में कुल 170 धाराएं हैं. अब तक इंडियन एविडेंस एक्ट में 167 धाराएं थीं. नए कानून में 6 धाराएं निरस्त कर दी गई हैं. इस अधिनियम में दो नई धाराएं और 6 उप धाराएं जोड़ी गई हैं. इसमें  गवाहों की सुरक्षा के लिए भी प्रावधान है. दस्तावेजों की तरह इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी कोर्ट में मान्य होंगे. इसमें ई-मेल, मोबाइल फोन, इंटरनेट आदि से मिलने वाले साक्ष्य शामिल होंगे.

भारतीय न्याय संहिता  (BNS) में किए गए बदलाव
आईपीसी में जहां 511 धाराएं थीं, वहीं बीएनएस में 357 धाराएं हैं. 

महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध : इन मामलों को धारा 63 से 99 तक रखा गया है. अब रेप या बलात्कार के लिए धारा 63 होगी. दुष्कृत्य की सजा धारा 64 में स्पष्ट की गई है. सामूहिक बलात्कार या गैंगरेप के लिए धारा 70 है. यौन उत्पीड़न को धारा 74 में परिभाषित किया गया है. नाबालिग से रेप या गैंगरेप के मामले में अधिकतम सजा में फांसी का प्रावधान है. दहेज हत्या और दहेज  प्रताड़ना को क्रमश : धारा 79 और 84 में परिभाषित किया गया है. शादी का वादा करके यौन संबंध बनाने के अपराध को रेप से अलग रखा गया है. यह अलग अपराध के रूप में परिभाषित किया गया है.

हत्या : मॉब लिंचिंग को भी अपराध के दायरे में लाया गया है. इन मामलों में 7 साल की कैद, आजीवन कारावास या फांसी का प्रावधान किया गया है. चोट पहुंचाने के अपराधों को धारा 100 से धारा 146 तक में परिभाषित किया गया है. हत्या के मामले में सजा धारा 103 में स्पष्ट की गई है. संगठित अपराधों के मामलों में धारा 111 में सजा का प्रावधान है. आंतकवाद के मामलों में टेरर एक्ट को धारा 113 में परिभाषित किया गया है.

वैवाहिक बलात्कार : इनमामलों में यदि पत्नी 18 साल से अधिक उम्र की है तो उससे जबरन संबंध बनाना रेप (मैराइटल रेप ) नहीं माना जाएगा.  यदि कोई शादी का वादा करके संबंध बनाता है और फिर वादा पूरा नहीं करता है तो इसमें अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है. 

राजद्रोह :  बीएनएस में राजद्रोह के मामले में अलग से धारा नहीं है, जबकि आईपीसी में राजद्रोह कानून है. बीएनएस में ऐसे मामलों को धारा 147-158 में परिभाषित किया गया है. इसमें दोषी व्यक्ति को उम्रकैद या फांसी का प्रावधान है.   

मानसिक स्वास्थ्य : मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने को क्रूरता माना गया है. इसमें दोषी को 3 साल की सजा का प्रावधान है.

चुनावी अपराध : चुनाव से जुड़े अपराधों को धारा 169 से 177 तक रखा गया है.   

यह भी पढ़ें -

1 जुलाई से नए आपराधिक कानून होंगे लागू, जानें क्या-क्या बदल जाएगा

1 जुलाई से आ रहे नए कानून न्याय संहिता में पेपर लीक करने वालों का पूरा इंतजाम, जानिए क्या-क्या सजा होगी

10 साल जेल, 1 करोड़ जुर्माना... रात से लागू हो गया नया पेपर लीक कानून, जानिए इसमें है क्या

बदल गए न्याय संहिताओं के नाम
इंडियन पीनल कोड (IPC) अब हुई भारतीय न्याय संहिता  (BNS)
कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (CrPC) अब हुआ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
इंडियन एविडेंस एक्ट (IEA) अब हुआ भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में हुए अहम बदलाव
भारतीय दंड संहिता (CrPC) में 484 धाराएं थीं, जबकि  भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में531 धाराएं हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑडियो-वीडियो के जरिए साक्ष्य जुटाने को अहमियत दी गई है. 
नए कानून में किसी भी अपराध के लिए अधिकतम सजा काट चुके कैदियों को प्राइवेट बॉन्ड पर रिहा करने की व्यवस्था है.
कोई भी नागरिक अपराध होने पर किसी भी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करा सकेगा. इसे 15 दिन के अंदर मूल जूरिडिक्शन, यानी जहां अपराध हुआ है, वाले क्षेत्र में भेजना होगा.
सरकारी अधिकारी या पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अथॉरिटी 120 दिनों के अंदर अनुमति देगी. यदि इजाजत नहीं दी गई तो उसे भी सेक्शन माना जाएगा.
एफआईआर दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर आरोप पत्र दायर करना जरूरी होगा. चार्जशीट दाखिल होने के बाद 60 दिन के अंदर अदालत को आरोप तय करने होंगे. 
केस की सुनवाई पूरी होने के 30 दिन के अंदर अदालत को फैसला देना होगा. इसके बाद सात दिनों में फैसले की कॉपी उपलब्ध करानी होगी.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में पुलिस को उसके परिवार को ऑनलाइन, ऑफलाइन सूचना देने के साथ-साथ लिखित जानकारी भी देनी होगी.
महिलाओं के मामलों में पुलिस को थाने में यदि कोई महिला सिपाही है तो उसकी मौजूदगी में पीड़ित महिला का बयान दर्ज करना होगा.   
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में कुल 531 धाराएं हैं. इसके 177 प्रावधानों में संशोधन किया गया है. इसके अलावा 14 धाराएं खत्म हटा दी गई हैं. इसमें  9 नई धाराएं और कुल 39 उप धाराएं जोड़ी गई हैं. अब इसके तहत ट्रायल के दौरान गवाहों के बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हो सकेंगे. सन 2027 से पहले देश के सारे कोर्ट कम्प्यूरीकृत कर दिए जाएंगे.

भारतीय साक्ष्य अधिनियम   (BSA) में आया परिवर्तन
भारतीय साक्ष्य अधिनियम में कुल 170 धाराएं हैं. अब तक इंडियन एविडेंस एक्ट में 167 धाराएं थीं. नए कानून में 6 धाराएं निरस्त कर दी गई हैं. इस अधिनियम में दो नई धाराएं और 6 उप धाराएं जोड़ी गई हैं. इसमें  गवाहों की सुरक्षा के लिए भी प्रावधान है. दस्तावेजों की तरह इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी कोर्ट में मान्य होंगे. इसमें ई-मेल, मोबाइल फोन, इंटरनेट आदि से मिलने वाले साक्ष्य शामिल होंगे.

भारतीय न्याय संहिता  (BNS) में किए गए बदलाव
आईपीसी में जहां 511 धाराएं थीं, वहीं बीएनएस में 357 धाराएं हैं. 

महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराध : इन मामलों को धारा 63 से 99 तक रखा गया है. अब रेप या बलात्कार के लिए धारा 63 होगी. दुष्कृत्य की सजा धारा 64 में स्पष्ट की गई है. सामूहिक बलात्कार या गैंगरेप के लिए धारा 70 है. यौन उत्पीड़न को धारा 74 में परिभाषित किया गया है. नाबालिग से रेप या गैंगरेप के मामले में अधिकतम सजा में फांसी का प्रावधान है. दहेज हत्या और दहेज  प्रताड़ना को क्रमश : धारा 79 और 84 में परिभाषित किया गया है. शादी का वादा करके यौन संबंध बनाने के अपराध को रेप से अलग रखा गया है. यह अलग अपराध के रूप में परिभाषित किया गया है.

महेश बहेडिया बने इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
महेश बहेडिया बने इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष
इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन का 3 वर्ष का कार्यकाल सफलतम ऐतिहासिक पूरा हुआ इसलिए अध्यक्ष प्रेम प्रकाश के निवेदन पर आज दिनांक 30/6/24 को इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए धानमंडी धर्मशाला खोजा गेट रोड पर साय 7 बजे मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से महेश बहेडिया जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जिस पर पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने महेश बहेडिया का माला पहनाकर सम्मान किया मीटिंग में मधुसूदन यादव, महबूब भाई करिश्मा, सोहन तोषनीवाल, विमल अग्रवाल, दिनेश बिलोची, राकेश जैन, जब्बार भाई, एडवोकेट पदम कासलीवाल, जलु भाई, महावीर जाजू, नीरज भार्गव, अशोक मालू इत्यादि मौजूद थे।

Friday, June 28, 2024

बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल का नाम यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड् में हुआ शामिलइंटरनेशनल पत्रिका लीजेंड अचीवर फोरम में प्रदर्शित होंगे राजेश खोईवाल के रक्तसेवा कार्य

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी, डॉ इवान गेचिमा यूरोपियन यूनियन हेड रिपब्लिक ऑफ वर्ल्ड ने बताया की यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नेतृत्व, राजनीति, मनोरंजन, खेल, उद्यमिता, नवाचार, कला,रक्तदान, और संस्कृति, विज्ञान, सामाजिक कार्य, सामाजिक सुधार, स्वास्थ्य देखभाल, सीएसआर, सामुदायिक विकास जैसे मान्यता के विविध क्षेत्रों के साथ एक प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांड है। , जो साहित्यिक, शिक्षा, रोजगार सृजन और भी बहुत कुछ दुनिया में अलग हटकर पहचान बनाने राजेश खोईवाल जेसे संघर्षशिल व्यक्तियों का नाम व इनके किए गए महान कार्यों को शामिल करता है
हमारा अस्तित्व दुनिया भर के इन लोगों की वजह से है जिनके लिए हालात और संसाधनों की कमी कभी भी अपने लक्ष्य हासिल करने में चुनौती नहीं बनी।
हम दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपने मंच पर ऐसे लोगों की सराहना करते हैं। जेसे बूंदी राजस्थान भारत के रक्त वीर राजेश खोईवाल ने अपने जीवन में कड़ी चुनौतियों के आने के बावजूद कभी हार मानना नहीं सीखा।
मुश्किल वक्त का सामना करते हुवे राजेश खोईवाल ने 25 वर्षो में स्वयं 67 बार रक्तदान किया एवम पिछले 8 वर्षों से मानव सेवा समिति नामक संगठन बनाकर रक्तदान की महिम चलाकर 7 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान करवा कर गंभीर बीमार मरीजों का जीवन बचाने का सराहनीय कदम है व खोईवाल की रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने की भावना कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
इस प्रकार, राजेश खोईवाल की उपलब्धियों ने हमें उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बाध्य किया है। राजेश खोईवाल के पास ऐसे महान ट्रैक रिकॉर्ड हैं 
और जो इन्हें असाधारण बनाता है।
विशेषज्ञता रक्तदान के क्षेत्र में समाज में राजेश खोईवाल के अपार योगदान को प्रदर्शित करने के लिए इन सभी उपलब्धियों को इस मंच पर लाना हमारे संगठन के लिए सौभाग्य की बात है।
रिकॉर्ड तोड़ना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्यों में से एक है और यह दृढ़ संकल्प, समर्पण और धैर्य से भरा एक दूरदर्शी छेत्र है। इस प्रकार, रक्तविर खोईवाल की प्रेरणादायक यात्रा का हिस्सा बनना हमारा सौभाग्य बन जाता है।
तथ्य यह है कि यह मंच इन अविश्वसनीय लोगों के बिना महज एक परिकल्पना बनकर रह जाएगा जो एक व्यक्ति या एक टीम के रूप में रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते रहते हैं, हम उनकी सभी उपलब्धियों का जश्न मनाने में बहुत गर्व महसूस करते हैं।
यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद, राजेश खोईवाल और उनकी कहानियों को हमारी पत्रिका - लीजेंड अचीवर फोरम में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके दुनिया भर में पाठकों की एक विस्तृत श्रृंखला है।
हमारी मान्यता श्रेणी में भारत से ही कुछ बेहतरीन नाम अन्ना हजारे, सोनू सूद और सचिन तेंदुलकर हैं।
हम मिलकर दुनिया में शांति कायम करने व समाजिक बदलाव लाने वाले लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

राजस्थान पैशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम दुबे को किया नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजस्थान पैशनर्स मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टांक ने कोटा संभाग प्रभारी विद्यासागर की सहमति से बूंदी मंच के जिलाध्यक्ष पद पर घनश्याम दुबे को नियुक्त किया है 
उन्होंने दुबे को निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र जिला कार्यकारिणी का गठन करे तथा जिले की सभी उप शाखाओं का गठन भी करें ।
राजस्थान पैंशनर्स मंच के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम पारीक ने जानकारी दी कि बूंदी जिले में पैशनर आम समस्या से जूझ रहा था उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा था। इन्हीं विषयों को लेकर आज दिनांक 28 जून शुक्रवार को दोपहर एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान पैंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे को पद भार ग्रहण करवाया तथा उनको माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक को पैशनर मंच के सक्रिय सदस्य पं ओमप्रकाश तलवास , भंवर लाल बैरवा , मोहम्मद रफीक, छुट्टनलाल शर्मा, शम्भू दयाल मेहरा, ज्योतिषाचार्य विद्या शंकर शर्मा , नंद प्रकाश शर्मा "नंजी", रवि शंकर गौतम, बृज सुंदर शर्मा, शम्भू दयाल कश्यप, वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम पारीक,सहित पैंशनर समाज के काफी लोगों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बूंदी जिले के पैंशनर काफी समय से अपने आपको अकेला महसूस कर रहे थे उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था । आर जी एच एस के माध्यम से मिलने वाली दवाईयों के लिए पैंशनर्स दर दर भटक रहा था उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा था। मंच के गठन से पैंशनर्स काफी राहत महसूस कर रहा है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। बैठक में अनिल गुप्ता , मेहंदी हसन बोहरा, लीलाधर मिश्रा, मनोज जोशी वेद प्रकाश सीहर, मूल चंद शर्मा, सहित काफी संख्या में पैशनर मौजूद थे। गोष्ठी में मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने कहा कि अब समय आ गया है कि पैंशनर्स जो काफी समय से अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा था उन्हें राहत मिलेगी। मंच उनके लिए चौबीस घंटे तैयार रहेगा । मैं सदैव मन, वचन,कर्म से उनके सुख-दुख में भागीदार रहूंगा । और शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी घोषित करूंगा

Tuesday, June 25, 2024

आपातकाल की बरसी पर मुख्य मंत्री ने लोकतंत्र सेनानी सुरेन्द्र भंडारी का किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
आपातकाल की बरसी पर मुख्य मंत्री निवास पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
मुख्य मंत्री निवास पर 25जून को आपात काल की बरसी पर मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा लोकतंत्र स्वत्रंता सेनानी सम्मान प्रदान किया बूंदी से भी आपात काल में सत्याग्रह में जनसंघ की विचारधारा वाले सुरेंद्र भंडारी भी कोटा जेल में रहे थे उनको भी मुख्य मंत्री द्वारा लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानी सम्मान प्रदान किया 
25जून 1975के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंद्रा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा कर सभी के मौलिक अधिकारों का हनन किया था कांग्रेस ने अपने विरोधियों को दबाने के लिए देश में आपातकाल लगाया और जनसंघ से लेकर एक विचारधारा वाले लोगो को जेल में ठूंस दिया,मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया भाजपा आज के दिन को सम्पूर्ण देश में काला दिवस के रूप में मना रही है यह लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है आज के दिन लोकतंत्र को रौंदा गया था

25 जून भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिवस, संदीप शर्मा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा धान मंडी धर्मशाला में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें 25 जून 1975 को कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए । इस मौके पर मुख्य वक्ता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रहे । पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिलिया , एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, कार्यक्रम संयोजक अमित निंबार्क, बृजबाला गुप्ता मंच पर विराजमान रहे । इस मौके पर पूर्व मीसा बंदियों जो कि दिवंगत हो चुके हैं उनके सुपुत्र भूपेंद्र सक्सेना व गोपाल गुप्ता को माला पहनकर सम्मानित किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 का काला दिवस अब भारतीय राजनीतिक इतिहास का काला दिवस बन चुका है जिसमें लोकतंत्र की हत्या की गई थी चाहे न्यायालय हो ,चाहे पत्रकार हो, चाहे समाज से भी हो राजनेता हो सभी को टूस ठूस कर जेल में डाल दिया गया था । वह पारिवारिक राजनीति को आरक्षण देने के लिए उन्होंने भारतीय जनता पर जियाज्ती की थी । मीसा बंदी रघुनंदन शर्मा का घर जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। जिला प्रवक्ता निर्मला मालवाने बताया कि इस दौरान
पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत,अशोक जैन, रामेश्वर मीणा, रंजना जोशी, कविता कहार, पार्षद मानस जेन ,नवीन सिंह, सूरज बिरला, पप्पू सोनी ,कमलेश रैगर , पूर्व पालिका अध्यक्ष सूर्यकांत राणावत , अमित शर्मा,मनोज गौतम,जमना शंकर, प्रेम जांगिड़, दिनेश यादव, मुकेश जोशी ,अनिल जांगिड़, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया ने किया

Sunday, June 23, 2024

बूंदी के 783वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक निधि( इंटैक) द्वारा विरासत जानो प्रतियोगिता की आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
छोटी काशी बूंदी के 783 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक निधि( इंटैक) द्वारा केबीसी की हुबहु तर्ज परआयोजित "विरासत को जानो "प्रतियोगिता मे शहरवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और नकद पुरूस्कार जीते। 
इंटेक चेप्टर संयोजक राज कुमार दाधीच ने बताया कि
ऐतिहासिक तारागढ़ के साए में नवलसागर झील के किनारे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ थे ।विशिष्ट अतिथि शहर कोतवाल तेजपाल सैनी रहे। राठौड़ ने महाकवि सूर्यमल मिश्रण की तसवीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत परवी त्रिपाठी की कथक नृत्य की मनोहरी गणेश वंदना से हुई । इस मौके पर खुशी दाधीच ने चीरहरण, प्रियांसी सेन विभा सेन के ने राजस्थानी लोक नृत्य से समा बांध दिया।, आयुष दत्त मेहता ने गायन से उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। प्रोजेक्ट
 डायरेक्टर ऋतुराज दाधीच ने ज्यों ही अतिथियों को हॉट सीट पर बैठाया और एक-एक कर प्रत्येक प्रतिभागियों को बुलाना प्रारंभ किया तो लोगों की उत्सुकता एकदम से बढ़ गई । प्रतिभागी केबीसी की संगीतमय धुन से हॉट सीट पर आने के लिए अपनी बारी के इंतज़ार मे टकटकी लगाकर ताकते रहे। और भाग्य पर्ची के लिए प्रार्थना करते देखे गए।प्रतियोगिता महिला, पुरुष और विद्यार्थी तीन वर्गों में आयोजित की गई थी ।कार्यक्रम में सभी वर्गों में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पुरस्कार की राशि बटोरी। निशा जैन ने महिला वर्ग में समस्त 10 सवालों का जवाब देकर 3000 रुपए की राशि का पुरस्कार जीता जबकि डा सुलोचना दोराश्री , पुरुष वर्ग में अजय चौधरी हरीश तिवारी, विद्यार्थी वर्ग में , अतिका खानम , मनीषा कुमारी मीणा और प्राक्या ने पुरस्कार प्राप्त किए। प्रतिभागियों से टीवी स्क्रीन पर सवाल किए गए जिनका जवाब प्रतिभागियों ने माइक के माध्यम से पारदर्शिता के साथ दिया।बूंदी से कौन बनेगा करोड़पति मे भाग ले चुकी सुलोचना शर्मा ने भी प्रतियोगिता भाग लेकर पुरुस्कार बटोरे और इस आयोजन को आदर्श और नयापन लिए बताया। प्रतिभागियों ने इस बूंदी की वर्षगांठ पर आयोजित नायाब और रोचक प्रतियोगिता के पुरुस्कार विश्व भारती माध्यमिक विद्यालय के संचालक विश्व नाथ भारद्वाज द्वारा प्रायोजित किए गए ।इस इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक राठौड़ ने कहा कि यह प्रतियोगिता अपनी विरासत को पहचानने के लिए, उससे रूबरू होने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने प्रश्नों के चयन को लेकर भी आयोजकों को साधुवाद दिया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए राठौर ने कहा हारने वाले निराश ना हो और आगे अपनी विरासत के बारे में अध्ययन करें राठौर ने कहा की विरासत जानो प्रतियोगिता ने बंदी के 783 में स्थापना दिवस के आयोजन को पूर्ण रूप से सार्थक किया है। इस मौके पर इंटेक् सदस्य कवि पियूष पाचक ने भी अपनी हास्य व्यंग रचनाओं से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष और बच्चो ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ़ उठाया। इंटेक् सदस्यों ने बूंदी वासियों को बूंदी के 782 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी अर्पित की मंच पर आशीष सैनी ने टीवी स्क्रीन पर सवालों को कंप्यूटर से दर्शाया इस अवसर पर सह संयोजक राजेंद्र भारद्वाज, आयोजन समिति के सदस्य जय प्रकाश त्रिपाठी, मनीष सिसोदिया पियूष पाचक इंटेक सदस्य नंद प्रकाश शर्मा ननजी, दोस्त अहमद , अशोक शर्मा, , बेभव राज माथुर, प्रदीप हरसोरा, समाज सेवी मन मोहन अजमेरा , मान मल सिकलीगर , मिथिलेश दाधीच , जय प्रकाश जैनआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Friday, June 21, 2024

15 दिन पहले हुई थी सगाई, करंट लगने से युवक की मौत, परिजन बोले- डॉक्टरों ने समय पर नहीं किया इलाज, भारी हंगामा


राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 15 दिन पहले हुई थी सगाई, करंट लगने से युवक की मौत, परिजन बोले- डॉक्टरों ने समय पर नहीं किया इलाज, भारी हंगामा
15 दिन पहले हुई थी सगाई, करंट लगने से युवक की मौत, परिजन बोले- डॉक्टरों ने समय पर नहीं किया इलाज, भारी हंगामाBundi News: राजस्थान के बू्ंदी जिले में शुक्रवार को एक युवक की करंट लगने से हुई मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया. परिजन इतने आक्रोशित थे कि पुलिस से धक्कामुक्की करते हुए युवक के शव को सरकारी से निजी हॉस्पिटल में ले गए.
15 दिन पहले हुई थी सगाई, करंट लगने से युवक की मौत, परिजन बोले- डॉक्टरों ने समय पर नहीं किया इलाज, भारी हंगामा
बूंदी में युवक की करंट से मौत पर हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा
 15 दिन पहले जिस युवक की सगाई हुई थी, उसकी शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया. मामला इतना बढ़ा कि युवक के परिजन पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए उसकी लाश को सरकारी से निजी हॉस्पिटल में ले गए. मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है. शुक्रवार को बूंदी शहर के नैनवा रोड इलाके में करंट लगने से एक युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल में खूब हंगामा हुआ. परिजनों ने डॉक्टरों पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. हंगामे की सूचना पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा भी पहुंचे.
विधायक ने बिजली विभाग की लापरवाही को बताया वजह
विधायक ने विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते युवक की जान चले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने विधायक कोष से हर संभव मदद का भरोसा परिजनों को दिलाया है. हंगामे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डॉक्टर द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद परिजन अक्रोशित थे और वह युवक के शव को पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए निजी अस्पताल ले गए. परिजनों का कहना था कि डॉक्टरों ने युवक का इलाज नहीं किया. युवक घर से घटना के समय बोलता हुआ अस्पताल पहुंचा था, इसलिए निजी अस्पताल में ले जाकर इसका उपचार करवाएंगे. लेकिन निजी अस्पताल में भी युवक को मृत घोषित कर दिया. 
हॉस्पिटल में रोते-बिलखते युवक के परिजन
युवक को परिजन वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक हेमराज मीणा की 15 दिन पहले ही सगाई हुई थी. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. 
मामले में
सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नैनवा रोड इंदिरा कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक हेमराज मीणा करंट से चिपकने से अस्पताल पहुंचा है. सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां हेमराज की मौत हो चुकी थी. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों द्वारा समय पर इलाज नहीं करने के चलते उसकी मौत हो गई. परिजन लाश को लेकर निजी अस्पताल में लेकर गए थे लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. फिर अस्पताल में वापस परिजन लाश को लेकर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम करवाया गया है. 
छत पर सफाई करते हुए युवक को लगा करंट
वहीं मृतक के पिता राधेश्याम ने बताया कि उनका बेटा हेमराज छत पर सफाई कर रहा था तभी ऊपर से निकल रही हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसे अस्पताल लेकर लेकर आए जहां तक हेमराज उनसे बातचीत कर रहा था होश में था. अस्पताल में लाने के दौरान ना तो डॉक्टर मिले केवल चपरासी के भरोसे ही इलाज चल रहा था. इधर-उधर भटकने के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई. इलाज नहीं मिलने के चलते और निजी अस्पताल लेकर गए वहां पर भी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

इलाके में घर से ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार
घरों से ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार
वहीं अस्पताल में हंगामे और मौत की सूचना पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा भी अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों से मामले की जानकारी ली. फिर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन विभाग इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आज फिर एक नौजवान युवक की मौत सामने आई है. क्षेत्र में घरों के ऊपर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है बार-बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी आज दिन तक विद्युत लाइन में शिफ्ट नहीं की है जिसके चलते यह दुर्घटना हुई. 

बूंदी शहर में पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी सरकार के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जनता में आक्रोश पानी व बिजली की नियमित जलापूर्ति व 24 घंटे बिजली देने की सरकार की घोषणाओं पर अमल करें लापरवाह अधिकारियों की बदली करे

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बून्दी 21 जून। भारतीय जनता पार्टी बून्दी पूर्व जिला प्रवक्ता एडवोकेट अंचल राठौर ने कहा ने कहा पानी व बिजली की नियमित जलापूर्ति व 24 घंटे बिजली देने की सरकार की घोषणाओं पर अमल करें लापरवाह अधिकारियों की बदली करे। पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने बताया कि बूंदी शहर की सभी पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी है कांग्रेस राज के लगे सहायक कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ अभियंता जानबूझकर शहर में पेयजल संकट पैदा करके भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों सामने जनता का आक्रोश बढ़ाने के लिए नई चाल चली है। भारतीय जनता पार्टी बून्दी पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने बताया डिपार्टमेंट में यही हाल है बिजली विभाग में भी यही हाल है निचले स्तर के अधिकारी बिगाड़ रहे हैं व्यवस्था राजस्थान सरकार बजट पास करने में लगी है केंद्र सरकार अपने संसद सत्र शुरू करने में लगी है केंद्र और राजस्थान सरकार का ध्यान कहीं और होने के कारण जनता के बीच ऐसी स्थिति पैदा करना एक सोची समझी चाल है। तहसील में पटवारी तहसीलदार सब अपने मनमर्जी के हिसाब से जनता के कामों पर उदासीन हो रहे हैं। कोटा में जनप्रतिनिधि जनता के साथ जुड़े हुए रहते हैं उनके हर दुख सुख में साथी बनकर काम करते हैं जबकि बूंदी जिले में तो तीनों विधनसभा के जनप्रतिनिधियों की हार होने के कारण जनता के बीच उनके आम जन समस्याओं के प्रति रुचि नहीं निभा रहे हैं। बून्दी शहर पानी और बिजली से त्राहि-त्राहि हो रहा है। जबकि जागरुक पार्षद जलदाय विभाग के निक्कमे अधिकारियों खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कम दबाव से पानी की सप्लाई देने के साथ ही पानी की सप्लाई में भी भेदभाव बरतना इनका रोज का काम हैं। दूसरी और टैंकर से पानी भी आम जनता तक समय पर नहीं पहुंच पा रहा है। पानी का टैंकर से भी पूरे शहर में बढ़ती पानी की मांग के कारण उनकी पूर्ति करना संभव नहीं है। पिछली भाजपा सरकार में पेयजल व्यवस्था के माहौल प्रबंधन के लिए शहर में हर इलाके में हर पानी की टंकी के नीचे पानी का बोरिंग लगाया हुआ है जिससे पानी की टंकी भरकर नियमित सप्लाई शहर में सभी को दे सकते हैं। मगर जलदाय विभाग के अधिकारी मांगली नदी के पंप हाउस मोटर जलने आदि का बहाना करते हे जिसके कारण पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है यह रेट शब्द है।
पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने बताया कि पानी की नियमित जलापूर्ति सप्लाई समय पर की जानी चाहिए आमजन को पानी का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके। आमजन को नियमित बिजली कटौती बंद हो।

Thursday, June 20, 2024

लूट की वारदात का पर्दाफाश। फरियादी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रची साजिश।  अन्य लोगो को फंसाने का इरादा था।

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बून्दी जिला पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद आई0पी0एस0 ने बताया कि  जिलें लूट, चोरी, व नकबजनी की घटनाओं पर अकुंष लगाने व वारदातों का खुलासा करने के लिये जिले के समस्त अधिकारीगण को निर्देषित कर रखा हैै। इसी के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देषन में वृताधिकारी हिण्डोली श्री घनष्याम मीना त्च्ै के सुपरविजन में थानाधिकारी हिण्डोली पवन कुमार मीना व डीएसटी प्रभारी मुकेष कुमार पुलिस निरीक्षक पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस कर गठित टीम द्वारा दिनांक 10.06.2024 को फरियादी हरिसिंह मीना के साथ को हुई लूट का पर्दाफाष कर माल मषरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की।
घटना का विवरणः- दिनांक 10.06.2024 को जरिये मोबाईल सूचना मिली कि फरियादी श्री हरिसिंह मीना पुत्र भोलाषंकर ग्राम फालेण्डा थाना हिण्डोली के साथ गुढा गोकुलपुरा एनीकट के पास अज्ञात व्यक्तिओं द्वारा आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को काारित किया। उक्त घटना पर पवन मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना हिण्डोली मय जाप्ता मौके पर पहुंच फरियादि हरिसिंह को ईलाज हेतु रवाना किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो रोड से नीचे मिर्ची बिखरी हुई मिली एवं पेट्रोल की खाली बोतल मिली। बाद प्राथमिक उपचार फरियादि हरिसिंह मीना ने बताया कि मेरी बीओबी बैंक बीसी है। जिस पर मैं पेसे देने का कार्य करता हूं। दिनांक 10.06.2024 को करीब 2.35 पी.एम. पर मोटर साईकिल लेकर हिण्डोली बीओबी बैंक से पैसे निकलाने गया मैने बीओबी बैंक से 5,35000/- रूपये निकालकर बेग में रख रवाना हुआ। रास्ते में गाडी खराब हो गई थी। जिसको स्टार्ट करके चैनपुरिया टरडकीया गांव से निकला फिर ब्राम्हणों की झोपडिया से गोकुलपुर होते हुये नदी पार की तो बीच रास्ते में पीछे से गाडी में से मेरे उपर मिर्ची फेक दी व पेट्रोल डाला और धक्का देकर खाई में गिरा दिया, मेरे बेग में रखे पेसे ले गये व लेपटाॅप व जरूरी कागज छोड कर चले गये। मेरे जोर-जोर से चिल्लाने पर आस-पास के लोगो मुझे खाई में से निकालकर मेरी आंखों पर पानी डाला व घी लगाया व बाद में एम्बुलेंस में हिण्डोली अस्पताल ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना पर प्रकरण सं. 287/2024 धारा 394 ता.हि. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 
पुलिस कार्यवाहीः-उक्त रिपोर्ट पर वृताधिकारी हिण्डोली श्री घनष्याम मीना के नेतृत्व में थानाधिकारी हिण्डोली पवन कुमार एवं डीएसटी प्रभारी मुकेष कुमार द्वारा घटनास्थल का अवलोकन कर आवष्यक साक्ष्य जुटाये। फरियादी द्वारा बैंक से राषि निकलवानें से लेकर घटनास्थल के रास्ते का अवलोकन किया। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी माध्यम से लूट की साजिष में शामिल फरियादी हरिसिंह मीना व उसके साथी ई-मित्र संचालक देवराज मीना एवं ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त घटना का पर्दाफाष हुआ। 
       आरोपी हरिसिंह मीना बी.सी. का कार्य करता है। ई-मित्र संचालक देवराज व ग्राम विकास अधिकारी नितिन शर्मा तीनों आपस में मित्र है। आरोपी द्वारा चैपहिया वाहन की किष्ते बकाया होने व अन्य लोगो को कर्ज का भुगतान किया जाना था।  पूर्व में फरियादी के साथी नितिन शर्मा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जयपुर से एक लडकी का भगा कर ले जाने पर नितिन शर्मा ग्राम विकास अधिकारी, ई-मित्र संचालक देवराज एवं फरियादी हरिसिंह के विरूद्व थाना षिप्रा-पथ मानसरोवर जयपुर में अपहरण व बलात्कार का प्रकरण दर्ज है। उक्त प्रकरण की पीडिता के परिजनों का दिनांक 10.06.2024 को हिण्डोली आने का प्रोग्राम था, जिस पर तीनों साथियों ने मिलकर पीडिता के परिजनों को फंसाने के लिए साजिष रची। किन्तु किसी कारणवष जयपुर से पीडिता के परिजन आ नही सके। फरियादी हरिसिंह द्वारा बैंक से राषि निकाल कर अपने साथी ई मित्र संचलाक देवराज मीना को रास्ते में दे दी। फरियादी द्वारा एक दिन पूर्व मिर्ची पावडर व पेट्रोल पम्प से बोतल में पेट्रोल खरीदा व अपने बेग में रखकर सुनसान जगह पहुंच कर लूट की घटना होना बताया। फरियादी द्वारा तीसरे दिन अपने साथी से कथित लूट की राषि घर जाकर प्राप्त करली। जिसमें से 1,50000 रूपये लोगों के बकाया चुका दिये तथा 3,85000 रूपये अपने साथी नितिन शर्मा ग्राम विकास अधिकारी को दे दिये। नितिन शर्मा ग्राम विकास अधिकारी से उक्त राषि जप्त कर ली है। साजिष में अन्य लोगों के शामिल होने बाबत अनुसंधान किया जा रहा हैै।
पुलिस टीमः-       1.  श्री पवन कुमार मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना हिण्डोली।
            2. श्री मुकेष कुमार मीना पुलिस निरीक्षक प्रभारी मय जिला स्पेषल टीम।
            3. श्री इन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना हिण्डोली।
            4. श्री दुर्गा लाल सहायक उप निरीक्षक थाना हिण्डोली।
            5. श्री टीकम हैड कानि0 224 प्रभारी डीसीआरबी शाखा कार्यालय हाजा। 
            6. श्री अषोक कुमार श्रृंगी कानि0 878 डीसीआरबी शाखा कार्यालय हाजा।
            7. श्री नेतराम कानि0 548 पुलिस थाना हिण्डोली।
            8. श्री हीरा लाल कानि0 956 पुलिस थाना हिण्डोली।
            9. श्री रमेष सिंह कानि0 863 पुलिस थाना हिण्डोली।
            10. श्री हरजीत सिंह कानि0 1245 पुलिस थाना हिण्डोली।

Tuesday, June 18, 2024

AMP का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न, 300 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

राजेश खोईवाल
भीलवाड़ा (राजस्थान टीवी न्युज)
समाज के प्रशासनिक अधिकारियों ने दिए स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स
 अपना मित्र परिषद द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय, द्वितीय राज्य स्तरीय, 6ठा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेन्स सेमिनार समाज के अपार आशीर्वाद से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
टाउन हॉल ने भी महसूस की विवशता
           कल टाउन हॉल का विहंगम दृश्य बड़ा ही अद्भुत था जहाँ समाज के आदरणीयजन व छात्र छात्राओ ने टाउन हॉल को एहसास कराया कि तुम्हारी बैठक क्षमता हमारे हौसलों से बहुत कम है। खचाखच भरा टाउन हॉल समाजजनोँ व प्रतिभाओं के उत्साह व अनुशासन का परिचय दे रहा था। हॉल में न सिर्फ कुर्सियां बल्कि दोनो साइड की गैलरी व बीच रास्ते में अतिरिक्त कुर्सियां लगने के बावजूद आधे से ज्यादा समाज बंधुओं ने चारों तरफ़ गेट पर खड़े रहकर कार्यक्रम के क्षणों को अपनी निगाहों में कैद किया तथा बाहर हॉल व गार्डन में भी रूके और समारोह को अपने समर्थन का आशीर्वाद दिया। समाज ने कल टाउन हॉल को अपनी बैठक क्षमता पर इतराना बन्द कर खुद के विस्तार पर चिंतन करने का संदेश दिया।
समाजजनों का मिला अपार आशीर्वाद
            कल टाउन हाल में आदरणीय समाजजनों ने जिस अद्भुत संख्या में पहुच कर AMP के नेक मिशन को जिस प्रकार से आशीर्वाद प्रदान किया वह दृश्य अभी तक आँखोँ से ओझल नहीं हो पा रहा है। समाज से मिले अपार स्नेह रूपी आशीर्वाद से हम AMP परिवार अभिभूत है, समाज के इस आशीर्वाद के लिए सभी आगंतुक आदरणीयजनों का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते है। आप सब की उपस्थिति ने AMP शैक्षिक मिशन को सम्बल प्रदान किया तथा समाज की प्रतिभाओं को अहसास कराया कि समाजजन समाज की शैक्षिक उन्नति हेतु प्रतिबद्ध हो चुके है तथा समाज की किसी भी अभावग्रस्त/ जरूरतमंद प्रतिभा को सफलता रूपी आसमान में उड़ान भरने से वंचित नही रखेंगे।
अतिथिगण-
             समारोह को समाज के प्रशासनिक अधिकारियों मानमल दाहिमा से.नि. IAS, अंकित सामरिया RAS, मुकेश साँखला RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुरेश राजोरे से.नि. जिला आबकारी अधिकारी, बंशीलाल डीडवानिया से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी, अशोक खोईवाल अधिशाषी अभियंता, डॉ. हेमन्त चंदेल MD फिजिशियन, राधेश्याम चंदेल से.नि. सीनियर मैनेजर, गजानन्द सामरिया से.नि. आवासीय अभियंता, सुरेश खोईवाल AAO, ही नहीं वरन समाज के वरिष्ठजनों ओमप्रकाश चांवला, शांतिलाल चांवला, नाथूलाल डीडवानिया, मदनलाल डीडवानिया, मिश्रीलाल खोईवाल, कैलाश खोईवाल, जगदीश डीडवानिया ने भी अपनी गौरवमयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।  
साथ ही पूरे टाउन हॉल में भीलवाड़ा शहरी क्षेत्र ही नहीं वरन जिले के साथ साथ पूरे राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, दिल्ली व गुजरात से भी समाजजनोँ ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति से समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।
उदबोधन
रिटायर्ड IAS ऑफिसर मानमल दाहिमा. ने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास के लिए बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए सरकारी सेवाओं में उच्च पद को टारगेट बनाकर प्रतिभाओं से तैयारी करने को कहा। उन्होंने शुरुआती स्तर से सीखने की ललक और कड़ी मेहनत को ध्येय बनाते हुए एएमपी द्वारा 10 सालों से शैक्षिक उन्नयन के लिए की जा रही गतिविधियों की सराहना की!
RAS ऑफिसर श्री अंकित जी सामरिया सा.ने अनुशासित जीवन के बिंदु बताते हुए सफलता के प्रति फोकस रखते हुए मेहनत करने को कहा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं से पढ़ाई को ध्येय बनाते हुए सब कुछ लक्ष्य तक पहुचने में बाधक चीजों को त्यागने पर जोर दिया। उन्होंने लक्ष्य हासिल करने के बाद बेहतर इंसान बनने और समाज के विकास में सहयोग देने के लिए आगे आने को कहा।
RPS ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला सा. ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को बार-बार रिवीजन करने और लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनूनू हमेशा रखने को कहा। साथ ही कहा कि जिनके 10वीं या 12वीं में कम % अंक आने पर हतोत्साहित न होवें, 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक आना अच्छी बात है लेकिन यह सफलता की गारंटी नहीं है बल्कि प्रतियोगी परीक्षा में अगर आपका प्रदर्शन श्रेष्ठ है तभी आप सफल हो पाएंगे अतः लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर मेहनत करने हेतु कहा तथा मंचासीन अतिथियों का समाज में व्याप्त कुरीति मृत्युभोज पर पूर्ण पाबंदी लगाने का दायित्व बताया।  
सेवानिवृत जिला आबकारी अधिकारी सुरेश राजोरे सा.ने अपने जीवन के संघर्षों व अनुभवों से सफलता के मंत्र दिए तथा समाजजनों को समाज के ऐसे संगठनों जो शैक्षिक कार्यों में लगे उन्हें पूरा सपोर्ट व आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की। देशभर में कार्य कर रहे AMP के निस्वार्थ व ईमानदार प्रयासों की भरसक सराहना की।
हाल ही में उद्योग व वाणिज्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त आयुक्त श्री रामकरण जी आमेरिया सा. ने अपने अनुभवों को बताते हुए स्टूडेंट्स को उनके लक्ष्य को हासिल करने के टिप्स दिए।
सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल डीडवानिया सा. ने भी अपने जीवन के अनुभव बताते हुए अधिक से अधिक शिक्षक बनने पर जोर दिया।
समाज के वरिष्ठजन ओमप्रकाश चांवला. ने समाजजनों को समाज के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में हर सम्भव सहयोग हेतु आगे आने हेतु अपील की तथा अपना मित्र परिषद के 10 वर्षों से किए जा रहे शैक्षिक कार्यों का उल्लेख करते हुए सराहना की।
MD फिजिशियन डॉ. हेमंत जी चंदेल ने अपने अनुभवों को बताते हुए स्टूडेंट्स को प्रशासनिक सेवाओं के साथ साथ मेडिकल सेवा की ओर भी अपना कैरियर बनाने हेतु मोटिवेट किया। तथा मेडिकल सेवा में केरियर बनाने वाली इच्छुक आशार्थियों को हर सम्भव मदद करने का आस्वासन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को दृष्टि IAS अकेडमी के निदेशक डॉ. विकास दिव्यकिर्ती जी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि बच्चों को कम से कम 2-3 वर्ष आईएएस या आरएएस परीक्षा की तैयारी जरूर करने के बारे में कहा इससे भले ही आप IAS IPS RAS RPS न बने लेकिन आप जीवन में कुछ न कुछ जरूर बन जाएंगे। उच्चतर स्तर की परीक्षा की तैयारी से मिले अनुभव से एलडीसी, अंकाटेंट, पटवारी, SI सहित अन्य पदों की परीक्षाओं को आसानी क्रैक कर सकोगे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला (भीलवाड़ा) स्तर वरीयता में स्थान बनाने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय स्तर पर-सीनियर वर्ग में भरतपुर की शालू किराड़ पुत्री सतीश किराड़ प्रथम, भीलवाड़ा की ममता पुत्री ज्ञानमल खोईवाल द्वितीय और जूनियर वर्ग में ब्यावर की प्रतिष्ठा पुत्री कैलाश नागौरा प्रथम और नसीराबाद की सुश्री दिव्यांशी पुत्री श्री महेश नागौरा द्वितीय रही। 
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम को नगद 8-8 हजार और द्वितीय को 7-7 हजार रुपए, नामजद मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र (फ्रेम सहित) देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर वर्ग के समस्त नगद पुरुस्कार राशि 31,000/- रू. सुरेश राजोरे इंदौर Retd जिला आबकारी अधिकारी की तरफ से प्रदान की गई!
राज्य स्तर पर-सीनियर वर्ग में नाहरगढ़ के भैरू पुत्र श्यामलाल खटीक प्रथम और टोडारायसिंह की राखी पुत्री अमरचंद पहाड़िया द्वितीय रही।
जूनियर वर्ग में बिगोद के सुमित पुत्र नंदलाल पहाड़िया प्रथम और कोदुकोटा के प्रिंस पुत्र लादूलाल चंदेल द्वितीय रहे। 
          प्रथम व द्वितीय को 5-5 व 4-4 हजार रुपए, नामजद मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र (फ्रेम सहित) देकर सम्मानित किया गया। 
जूनियर वर्ग के समस्त नगद पुरुस्कार राशि 18000/- रू. श्री सुरेश जी खोईवाल, AAO नगर विकास न्यास भीलवाड़ा की तरफ से प्रदान की गई!
भीलवाड़ा जिला स्तर पर- सीनियर वर्ग में भीलवाड़ा के अभिषेक पुत्र प्रहलाद खींची प्रथम, नाहरगढ़ के नैराज पुत्री श्यामलाल बड़गोता द्वितीय और सचिन पुत्र शंभूलाल बागड़ी तृतीय रहे। 
जूनियर वर्ग में जहाजपुर के रवि पुत्र श्री शंकरलाल खींची प्रथम, बोराणा रायपुर के सिद्धार्थ पुत्र बिरदीचंद बोलिवाल द्वितीय, शाहपुरा के शुभम पुत्र श्री सत्यनारायण चांवला तृतीय रहे। विजेताओं को एएमपी कोष से प्रथम द्वितीय तृतीय को क्रमशः 3 हजार, 2 हजार, 1 हजार रू नगद राशि, नामजद मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र (फ्रेम सहित) देकर सम्मानित किया गया।
10th, 12th प्रतिभा सम्मान-
          समारोह में सम्मानित अतिथियों द्वारा वर्ष 2023 व 2024 बोर्ड परीक्षाओं में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाली कुल 222 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाकर प्रोत्साहित किया गया।
भामाशाहो का सम्मान- AMP मिशन को दिए आर्थिक सहयोग के लिए भामाशाहों को मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।
RAS-2021 में चयन पर अभिनंदन-
          RAS 2021 में चयनित अंकित सामरिया का RAS पद पर नियुक्ति होने व विकास सोलंकी की उप अधीक्षक जेल पद पर नियुक्ति होने पर AMP की ओर से मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
बड़ा सहयोग-टाउन हॉल, भोजन व अल्पाहार- इस समारोह में रमेश खोईवाल पार्षद. द्वारा टाउन हॉल बुकिंग से लेकर भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
समारोह के बीच कुल्फी का आनंद- समारोह के दौरान खचाखच भरे टाउन हॉल में बैठे समाजजनों के लिए अम्बालाल पटेल व ईश्वर पटेल द्वारा भीलवाड़ा की मशहूर दिलबहार कुल्फ़ी खिलाकर एयर कंडीशनर हॉल में ठंडक प्रदान की गई।
जन्मदिन व पुण्यतिथि पर नियमित सहयोग की घोषणा-
        समारोह के दौरान राधेश्याम चंदेल सा. Retd बैंक मैनेजर ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष उनके पौते ध्रुशील के जन्मदिवस (16 जून) पर 5100/- रू प्रतिवर्ष AMP के शैक्षिक मिशन को भेंट करेंगे।
      साथ ही शाहपुरा निवासी श्री कालूराम जी सोलंकी सा. ने उनकी दिवंगत पत्नी स्मृत्ति शेष सीता देवी की पुण्यतिथि (23 जनवरी) को प्रतिवर्ष 2100/- रू AMP मिशन को भेंट करने की घोषणा की।
मातृ शक्ति ने भी दिखाया उत्साह-
           समाज की महिला शिक्षिकाओं द्वारा वीक्षक दायित्व निर्वहन करने पर इन्हें मोमेंटो प्रदान कर इनका अभिनन्दन किया गया। समारोह में समाज के पुरूषों, छात्र व छात्राओं के साथ साथ मातृ शक्ति ने भी बढ़चढ़ कर संख्या देकर AMP के मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर संदेश दिया कि समाज के नेक मिशन में महिलाएं हमेशा साथ थी, है और रहेंगी।
सरकारी नोकरीं लगने वाली प्रतिभाओं का बहुमान-
             भीलवाड़ा जिले की लगभग 100 प्रतिभाएं जो विभिन्न विभागों में सरकारी पदों पर नियुक्त हुए है, को स्मृत्ति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन कर उन्हें बाबा साहेब के पे बेक टू सोसायटी के सिद्धांत को आत्मसात करने का संदेश दिया तथा समाज की शैक्षिक उन्नति मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर अपना टाइम व टेलेंट देने का आग्रह किया गया।
पूरा समयदान- समारोह में अतिथियों, समाज बंधुओ, छात्र व छात्राओं, नवनियुक्त कर्मचारियों, मातृ शक्ति ने पूरे समारोह में समारोह नहीं छोड़ा व टाउन हॉल को प्रत्येक क्षण खचाखच भरे रखा तथा पूर्ण अनुशासन, धैर्य से समारोह के सफल आयोजन में भागीदारी दी इसके लिए हम AMP परिवार आप सभी का आभार व्यक्त करते है। 
संचालन-कार्यक्रम के संचालन का कार्य AMP राष्ट्रीय संरक्षक सत्यप्रकाश खोईवाल ने किया।
आभार- समारोह में अपने कीमती समय से समय निकाल कर पधारे सभी अतिथिगणों, समाज बंधुओं, मातृ शक्ति को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त करते है तथा भविष्य में भी आपसे इसी सहयोगरूपी आशीर्वाद की अपेक्षा करेंगे।
बधाई व आभार-पूरे AMP परिवार को सफल आयोजन की ढेरों बधाई व समाजजनों के अपार आशीर्वाद के लिए हृदय की गहराइयों से आभार

Monday, June 17, 2024

रक्तकोष फाउंडेशन का राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह 2024 जयपुर में आयोजित (संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने किया 82वीं बार रक्तदान

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़
जयपुर। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह 2024 जयपुर के होटल रोयल ऑर्किड में ज़िला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने सहभागिता दर्ज की। मुख्य अतिथि ज़िला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन से राजस्थान के 25 ज़िलों और राजस्थान के बाहर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, हैदराबाद आदि महानगरों के रक्तवीर जुड़े हुए है इसके सामूहिक प्रयासों से केवल 6 वर्षों में ही 1200 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर 1 लाख 13 हज़ार यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया जाना प्रेरणादायी कदम है। संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा सतत रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर नजदीकी ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए किसी भी शुभ दिवस, महापुरुषों की जयंती अथवा त्यौहार- उत्सव के दिन रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाते हैं। इसके साथ जो प्रतिदिन एमरजेंसी में रक्त की मांग प्राप्त होती है, उसके लिए राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी और जिला शाखाओं का गठन करके सक्रिय युवाओं और समाजसेवी व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। इससे रक्तदान का कार्य बड़े सुगमता से पूरा हो जाता है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने रक्तकोष फाउंडेशन की प्रगति और कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा देशभर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते हुए इण्डिया बुक ऑफ़ रिकोर्ड और वर्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। समारोह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार, राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल मर्मिट ने भी संबोधित किया। रक्तकोष फाउंडेशन का प्रतिवेदन राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा ने प्रस्तुत किया और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीतिशा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल मेडल से सम्मानित और रक्तकोष फाउंडेशन की पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अनीता व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को अनुकरणीय बताया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा रक्तदान जागरूकता कॉफ़ी टेबल बुक, रक्तकोष फ़ाउंडेशन विवरणिका 2024 और पर्यावरण जागरूकता हेतु वन से जीवन अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें राज्यभर के कला कलाकारों की रक्तदान विषयक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया और समें रक्तदान की जानकारी और सावधानियों को साझा किया गया जिसे अतिथियों और सभी आगुंतकों द्वारा रोचक और मनभावन बताया गया। साथ ही रक्तसंग्रहण वाहिनी में कई रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने 82वीं बार रक्तदान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा संस्थागत श्रेणी में रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राज्य स्तरीय रक्तदान ज़िला सम्मान 2023 में श्रीगंगानगर ज़िले को प्रथम स्थान, बाड़मेर ज़िले को द्वितीय स्थान एवं चूरु ज़िले को तृतीय स्थान से और 2024 में श्रीगंगानगर ज़िले को प्रथम स्थान, बारां ज़िले को द्वितीय स्थान एवं हनुमानगढ़ ज़िले को तृतीय स्थान से नवाज़ा गया। व्यक्तिगत श्रेणी में रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित कार्ल लैण्डस्टिनर रक्तदान अवार्ड 2023 लोकेश प्रजापति कोटा को एवं कार्ल लैण्डस्टिनर रक्तदान अवार्ड 2024 सीए रोहित शर्मा जयपुर को दिया गया। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा कला चर्चा ट्रस्ट के सहयोग से ललित कला अकादमी जयपुर में आयोजित रक्तदान आधारित लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिक पटेल को प्रथम, शकुंतला को द्वितीय व हिमाक्षी को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। 
राज्य स्तरीय रक्तदान आधारित पोस्टर पेंटिंग, निबंध, कविता / गीत लेखन और रिल्स मैकिंग प्रतियोगिता- 2024 के अन्तर्गत पोस्टर पेंटिंग श्रेणी में अलका शर्मा सीकर, जसवंत जीनगर जालोर, दृष्टि मीणा जयपुर, निबंध लेखन श्रेणी में भीमराज मीणा बारां, रक्ष्मि नामदेव कोटा, हितेश केसरी बारां, कविता/गीत लेखन श्रेणी में रविन्द्र मकवाना सिरोही, शाइस्ता खान टोंक, शायरी बिश्नोई बाड़मेर, रिल्स मैकिंग श्रेणी में मिताली सिंह जयपुर, रोहित शर्मा जयपुर, रूपम चौधरी जोधपुर, प्राची गौड़ जोधपुर को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय रक्तदान आधारित पोस्टर पेंटिंग, निबंध एवं गीत गायन प्रतियोगिता- 2023 के अन्तर्गत पोस्टर पेंटिंग श्रेणी में रिंशु वर्मा अंबेडकर नगर उ.प्र., जीविका अत्री जम्मू कश्मीर, प्रियंका दाधीच जयपुर, निबंध लेखन में उमाकांत मीणा बारां, अंजलि श्रीवास्तव सीतापुर उ.प्र., मोनिका यादव अलवर, गीत गायन में साक्षी नई दिल्ली, शालू मिश्रा हनुमानगढ़, रीता शर्मा झालावाड़ को सम्मानित किया गया।                                      

Sunday, June 16, 2024

रक्तवीर राजेश खोईवाल राज्य स्तरीय कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से हुवे सम्मानितरक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक IAS डॉ,जितेंद्र कुमार सोनी ने खोईवाल को किया सम्मानित

राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी, राष्ट्रिय रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवम सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम का जयपुर के एक निजी वीवीआईपी होटल में आयोजन किया गया जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल, शिवराज बैरागी रवि कुमार गोंद का रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की वजह से कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से सम्मानित किया,अधिवेशन में मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित रहे व अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने की। रक्तकोस फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र कुमार सोनी व जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा राष्ट्रीय सय्योजक डॉ अनिल मर्मिट,राष्ट्रीय प्रवक्ता नितिशा शर्मा मंचासिन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती,रक्तदान के जनक कार्ल लैंडस्टिनर व स्व,अनिता व्यास की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई व कार्यक्रम में रक्तकोष फाउंडेशन की पुर्व कोषाध्यक्ष स्व,अनिता व्यास को 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की, मंचासिन अथितियो का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया बूंदी रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया व रक्तकोष फाउंडेशन संस्थापक iAS डॉ जितेंद्र कुमार सोनी का स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। संस्थापक जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी को रक्तदान करने व अपने रिश्तेदार व परिचितों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई, इसी क्रम में डॉ सोनी ने टेबल कॉफी पोस्टर का विमोचन व रक्तकोष फाउंडेशन विवरणिका का विमोचन किया,
प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वन से जीवन मुझे अपनाओ, सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम, पोस्टर का विमोचन किया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रक्तदान जागरूकता को लेकर अपने विचार प्रकट किये
वह रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा जन सेवा के कार्य के साथ जनमानस का जीवन बचाने के लिए, रक्तदान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की,राजस्थान के सभी जिलों से जिला अध्यक्षों व कार्यकारणी ने कार्यक्रम में भाग लिया सभी ने रक्तकोष की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उसके पश्चात रक्तदान निबंध,रील व अन्य प्रतियोगिताओ में प्रथम द्वितीय तृतिय आने वालों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया
राजस्थान के 25 जिलों से आए रक्त कोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्षों का कार्यकारिणी से संस्थापक डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने वन टू वन बात कर
जनसेवार्थ जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने व जिला कार्यकारिणी का ब्लॉक स्तर पर विस्तार करने के निर्देश दिए
जालोर जिला कलेक्टर रहने के दौरार डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्त की कमी से जूझ रहा जालोर जिले में रक्त की कमी को दूर करने के लिए 14 जून 2018 में रक्तकोष फाउंडेशन की स्थापना की थी तब से रक्त सेवा करते रहे और कारवा बढ़ता गया और आज देश प्रदेश में रक्तकोष फाउंडेशन के कार्यकर्ता व परिवार रक्त सेवा में काम कर रहे है
रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा देश भर में 6 साल में 1 लाख 13 हजार यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है। ओर राजस्थान के 25 जिलों में और देश के 7 राज्यों में रक्त कोष फाउंडेशन की कार्यकारिणी काम कर रही है
एवं डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्तकोष फाउंडेशन का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिलने व, लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी

Friday, June 14, 2024

जिला कलेक्टर की पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त हुआ संग्रहण

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान शिविर का अवलोकन विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की पहल पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को रेडक्रास भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 
 जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदानकर्ताओं का हौसला बढाते हुए उनके योगदान के लिए उनकी सराहना की। साथ ही रक्तदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। 
 इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आमजन और सभी राजकीय कर्मियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया, जो एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को मानव कल्याण के लिए पुनीत कार्यों में बढचढकर सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हुए रक्तदान से जिला चिकित्सालय में रक्तदान उपलब्धता होगी और गंभीर प्रकृति रोगियों का जीवन सुरक्षित हो पाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं का उत्साह सराहनीय है। आगे भी इस तरह के आयोजन में आमजन रेड़क्रास सोसायटी की ओर करवाया जा रहा परामार्थ का यह कार्य बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही महादान है। पूर्व राजपरिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह ने भी रक्तदानकर्ताओं का उत्साह बढाया।
 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला कलक्टर की अपील पर राजकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढचढकर सहभागिता निभाई। शिविर में जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के कार्मिकों, पुलिस विभाग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, चिकित्सा विभाग, के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।  
 इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव अशोक विजय, कोषाध्यक्ष ध्रुव व्यास वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य त्रिलोक चंद जैन, ओमप्रकाश जैन इदरीश बोहरा, के सी.वर्मा दुर्गाशंकर शर्मा ने शिविर की व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से संभाला। सामाजिक कार्यकर्ता चर्मेश शर्मा, शुभम गोयल ने भी लोगों को प्रेरणा देकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। 
शिविर में 70 यूनिट रक्तदान संग्रह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी रक्तदान शिविर संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। इस दौरान कार्यक्रम में जेसीआई बूंदी ऊर्जा अध्यक्ष मेघा नुवाल, पूर्व अध्यक्ष नंदिनी विजय, तृप्ति गर्ग ,तरंग नुवाल, कविता नुवाल डॉ. मंजू युगल ने जेसीआई की ओर से अपना सहयोग दिया। मेडिकल कॉलेज बूंदी के डॉ. विजय नायक (शर्मा) प्रोफेसर हेड ने मेडिकल कॉलेज की ओर से रक्तदान शिविर में सराहनीय योगदान दिया। ब्लड बैंक की ओर से डॉ. ऋषि कच्छावा, डॉ.सीमा शर्मा, उमा अजमेरा ,अमित, गौतम ,अविनाश शर्मा , किरण सुमन, अजय, सुमन, तजेंद्र कौर एवं स्टाफ ने सहयोग दिया

Thursday, June 13, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस परबूंदी के नियमित रक्तदाता राजेश खोईवाल अब तक 66 बार रक्तदान कर चुके हे खोईवालपिछले 8 वर्षों से चला रखी है रक्तदान की मुहिम,

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्पेशल बूंदी के नियमित रक्तदाता रक्तवीर राजेश खोईवाल,मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बूंदी जिले में रक्तदान जागरूकता अभियान की निरंतर मुहिम चला रखी है
 रक्तदान की यह मुहिम संजीवनी बनकर जिला चिकित्सालय बूंदी में भर्ती होने वाले मरीजो को आसानी से रक्त उपलब्ध करवा कर जीवन बचा रही है
राजेश खोईवाल ने पहली बार 1994 में रक्तदान किया तब से ही निरंतर साल में दो से तीन बार रक्तदान करते आ रहे हैं खोईवाल अब तक स्वयं 66 बार रक्तदान कर चुके है,और सौ बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाकर, रक्त शतकवीर बनने की इच्छा है,खोईवाल वर्ष 2017 से मानव सेवा समिति नामक संस्था बनाकर संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं से प्रति दिन 1 से 3 यूनिट रक्तदान करवा कर मरीजो का जीवन बचा रहे है,और
पिछले 8 वर्षों में 50 से अधिक रक्तदान शिविर लगवा चुके हैं
और बूंदी जिले सहित प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में भी मरीजो के लिए ऑन कॉल डोनेशन करवा कर अब तक 7 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान करवा चुके हैं
यहां तक की कोरोना महामारी में भी राजेश खोईवाल ने स्वयं नियमित रक्तदान किया और संस्था के लोगों से भी रक्तदान व प्लाज्मा दान करवरकर 1 हजार से अधिक मरीजों का जीवन बचाया है
मानव सेवा समिति व रक्तकोष फाउंडेशन की पहल पर चलाए जा रहे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान से राजेश खोईवाल देश-विदेश में अपनी रक्त दानवीर की पहचान बना चुके हैं, एवम 
भारत के कई राज्यों और नेपाल,नाईजीरिया अल्जीरिया सहित विदेशो में भी सम्मानित हो चुके हैं
राजेश खोईवाल के रक्तदान करने के इस जज्बे से प्रेरणा लेकर कई नए नौजवान युवा रक्तदाता रक्तदान करने के लिए जागरूक हो रहे हैं
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राजेश खोईवाल ने बताया कि भारत सहित पूरे विश्व में मात्र एक प्रतिशत लोग ही स्वेच्छिक रक्तदान करते हैं जो की जरूरत के हिसाब से काफी कम है 
रक्त की इस कमी को दूर करने के लिए मानव सेवा समिति रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत हर-घर,रक्तदाता,
घर-घर रक्तदाता तैयार करने का अभियान शुरू करने वाले हैं
जिसके तहत प्रत्येक घर में परिवार से एक व्यक्ति को हर तीन माह में स्वेच्छिक रक्तदान करने के लिए संकल्पित किया जाएगा
शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को रक्तदान से होने वाले फायदे बताएंगे, जैसे की रक्तदान नहीं करने वाले का खून गाढ़ा हो जाता है और हार्ट अटैक आने की संभावना बन जाती है, वही रक्तदान करने वालों को हार्ट अटैक आने की संभावना न के बराबर होती है
क्योंकि नियमित रक्तदान करने से रक्त पतला होता है
जो की हार्ट के लिए और फेफड़ों के लिए राहत प्रदान करता है
इसके अलावा रक्तदान करने पर एड्स हेपेटाइटिस जैसी कई बीमारियों की निशुल्क जांच भी हो जाती है
रक्तदाता के एक बार रक्तदान करने से तीन लोगों को जीवन दान मिलता है
एक यूनिट रक्तदान से एसडीपी, आरडीपी, व पीवीसी बनाई जाती है जो की तीन अलग अलग, मरीजों का जीवन बचाती है
रक्तदान करने के बाद हमारे शरीर में 24 घंटे में रक्त की पूर्ति हो जाती है लेकिन सेल्स बनने में 3 माह का समय लगता है इसलिए डॉक्टर हमें हर तीन माह में रक्तदान करने की सलाह देते हैं
बीपी शुगर वाले लोग अक्सर रक्तदान करने से कतराते हैं लेकिन अगर बीपी सुगर कंट्रोल में हो तो वह भी रक्तदान कर सकते हैं
रक्तदान क्यों जरूरी है

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का जीवन बचाने के लिए महीने में एक या किसी को दो बार रक्त चढ़ाना जरूरी होता है
तभी जाकर वह पूरा जीवन जी पाते हैं या यूं कहें कि रक्तदाता के ऊपर ही थैलेसीमिया बच्चों का जीवन आश्रित होता है
इसके अलावा दुर्घटना में गंभीर घायल हुए घायलों का जीवन बचाने के लिए आवश्यकता होने पर एक मरीज को 1 से 4 यूनिट तक रक्त चढाया जाता है
और आजकल गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी होना आम बात हो गई है इसलिए मासूम बच्चे व गर्भवती माता का जीवन बचाने के लिए भी रक्तदान एक संजीवनी का काम कर रहा है
दुनिया में रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए चाहे शादी समारोह हो वैवाहिक वर्षगांठ को जन्मदिन हो या कोई त्यौहार हो हर किसी के मौके पर आत्म संतुष्टि के लिए रक्तदान जरुर करना चाहिए
रक्तदान कर किसी अनजान का जीवन बचा कर मनाई गई खुशी या त्योहार से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता है

Wednesday, June 12, 2024

60 वर्ष महिन्द्रा व 40 लाख संतुष्ट किसान महोत्सव में रक्तविर राजेश खोईवाल का किया सम्मानमहिंद्रा फर्म के नेशनल हेड आशीष कुंद्रा ने किया रक्तविर राजेश खोईईवाल का सम्मान

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी- महिंद्रा के चेयरमैन सुनील नुवाल ने बताया की महिंद्रा उत्सव नीजी रिसोर्ट गार्डन में धूमधाम से मनाया गया है श्री रंगबाड़ी बालाजी महाराज की असीम कृपा से और किसान भाइयों के अटूट विश्वास, स्नेह और सहयोग से बून्दी महिन्द्रा ट्रेक्टर्स परिवार के गौरवशाली 15 वर्ष पूर्ण होने के साथ दस हजार संतुष्ट एवं समृद्ध किसानों के विशाल परिवार एवं देश में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के गौरवशाली और सफलता के 60 वर्ष एवं 40 लाख संतुष्ट एवं समृद्ध किसानों, अन्न देवता का विशाल परिवार पूरे भारत वर्ष में होने पर एक भव्य कार्यक्रम और लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या मे किसान भाई मोजूद रहे 
कार्यक्रम में रक्तविर राजेश खोईवाल का सामाजिक सेवा कार्य व रक्तदान के क्षेत्र में गरीबों वंचितों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने जैसा पुनीत कार्य करने पर खोईवाल का नेशनल हेड आशीष कुंद्रा द्वारा मोतियों की माला पहना कर व महिंद्रा परिवार का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया
रक्त वीर राजेश खोईवाल ने महिंद्रा परिवार व बूंदी नुवाल परिवार को सम्मान करने के लिए आभार जताया एवं देश में महिंद्रा के 60 वर्ष 40 लाख ट्रैक्टर के संतुष्ट किसान व बूंदी महिंद्रा के 15 वर्ष पूर्ण होने पर 10000 संतुष्ट किसान होने पर बधाई शुभकामनाएं दी
मुंबई से पधारे आशीष कुन्द्रा (नेशनल हेड, फार्म मशीनरी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि ने लगभग 50 किसानों को कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर की किसानों को चाबियां सौंपी, किसानों ने कार्यक्रम में नारे भी लगाऐ, जूनून लाल है महिन्द्रा ट्रैक्टर कमाल है। महिंद्रा ट्रैक्टर पाकर किसान बहुत खुश नजर आ रहे थे।
सुनील नुवाल ने महिन्द्रा ट्रैक्टर लेने वाले किसानों को महिंद्रा कंपनी‌ बूंदी की ओर से कूपन दिए गए वह कूपन एक बाल्टी में डालकर उनमें से पर्ची निकाल कर लक्की ड्रा में मोटरसाइकिल, फ्रिज, यूपीएस सिस्टम, टीवी आदि किसानों को इनाम में दिए गए।
मुंबई से पधारे आशीष कुन्द्रा (नेशनल हेड, फार्म मशीनरी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि ने महिंद्रा ट्रैक्टर के बारे में बताया कि हमने 55 वर्ष में 30 लाख ट्रैक्टर विक्रय किये। और गत 5 वर्ष में 5 लाख ट्रैक्टर विक्रय
कर अब तक 60 वर्ष में 40 लाख महिंद्रा ट्रैक्टर विक्रय कर किसानों का भरोसा जीता। 
कार्यक्रम में दीपक गुप्ता (स्टेट हेड राज. (E), महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि., मुम्बई), सभापति मधु नुवाल, निदेशक कृषि विभाग बूदी,अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, मनन नुवाल, निशांत नुवाल, सहित नुवाल परिवार के सदस्य भी मोजूद रहे। 

Tuesday, June 11, 2024

ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन चरण माझी शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

राजेश कोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) ओड़ीसा मोहन चरण माझी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
कौन हैं? ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी
माझी 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
प्रभाती परिदा और केवी सिंग देव उस राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे, जहां भाजपा ने नवीन पटनायक के 24 साल के शासन को समाप्त किया।
मोहन चरण माझी कौन हैं?

53 वर्षीय मोहन माझी आदिवासी समुदाय से हैं।

क्योंझर विधानसभा सीट से चार बार विधायक चुने गए हैं। एक मजबूत आदिवासी चेहरा, माझी अपनी सार्वजनिक सेवा और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने जाते हैं।

MSSC ने 9 लाख की लागत का 11वाँ घर बनाकर लाभार्थियों को सौंपा

राजेश खोईवाल
बूंदी राजस्थान (राजस्थान टीवी न्युज)
MSSC का 11वाँ घर खोला गया और लाभार्थियों को सौंपा 
केरल के तिरुवनंतपुरम के पास तनवाचापुर में कैंसर से पीड़ित परिवार से ताल्लुक रखने वाली और अपनी आजीविका खो चुकी अल्फोंसा नाम की एक गरीब बहन के लिए 9 लाख रुपये की लागत से एक घर बनाया गया था। 
घर का उद्घाटन एमएसएससी (माननविलई स्पोर्ट्स एंड सर्विस क्लब के अध्यक्ष कर्नल वीनो देवराज) ने किया।
इस अवसर पर एमएसएससी के सदस्य 
आरोग्यराज, वीजी, ने भाग लिया। और यूट्यूबर नितिन और करुंगल मिस्टर जॉर्ज, जस्टस अमिरथियन, कप्पियारा रायप्पन, जोशुआ, रेनिटस, अम्सी ऐलकुमार, रेमजीस और जीके ग्रेनाइट के मालिक कन्नन ने भाग लिया और बात की।
इस सेवा के लिए बुजुर्गों और समुदाय की ओर से एमएसएससी के सदस्यों को बधाई और सराहना दी जाती है।
गौरतलब है कि यह एमएसएससी संस्था भारत के अलावा विदेशों में भी कई सेवाएं मुहैया करा रही है.
कर्नल विनोददेवराज और गांव के लोगों की ओर से भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया

Sunday, June 9, 2024

भारत भूटान नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित होंगे राजेश खोईवाल,,,,G3 समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे बूंदी के राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
मानव सेवा समिति के विधिक सलाहकार एडवोकेट रमेश चंद ने बताया की राजधानी जयपुर में आयोजित G3 समरसता सम्मेलन में बूंदी से मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल शामिल होंगे, और भारत नेपाल भूटान समरसता सम्मेलन में तीनों देश के आपसी समन्वय को बढ़ाने के लिए अपने विचार रखेंगे, G3 सम्मेलन में रक्तवीर राजेश खोईवाल को रक्तदान, मानव सेवा व बेजुबान जीवो की सेवा करने जेसे सराहनीय कार्य करने पर भारत भूटान नेपाल समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा
राजेश खोईवाल ने बताया की भारत की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच, एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित G3 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में एक सांस्कृतिक शिष्टमंडल स्व पोषित वित्तीय व्यव योजना के अंतर्गत जयपुर से भूटान के लिए प्रस्थान करेंगे
इस अवसर पर मंच की चयन समिति ने
महननिय एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों को
विशिष्ट कार्य योजना को मृत रूप देने के लिए आमंत्रित किया है
भारत- भूटान - नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रजेटेंशन 2024 दिशा- निर्देश,
नियम, आचार संहिता अध्यन करने हेतु प्रेषित है
1. राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्जोनाईजेशन के संयुक्त तत्वाधान में भारत-भूटान नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन जयपुर शहर में भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्वान्त को वैश्विक स्तर पर पहुचाने के लिए किया जा रहा है।
2. स्व0 पोषित वित्तिय व्यय योजना के अन्तर्गत आयोजित सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक
कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, 
भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरु के आसन पर पद स्थापित
हो, 
भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के
उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा में प्ररेरित अभियान, 
अयोध्या में संयुक्त राष्ट्र संघ
का मुख्यालय हो,
श्री विवेक रामा स्वामी भारतीय उद्योगपति अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र संघ का नेतृत्व
मिलने जेसी कार्य योजना को मूर्त रूपे देने, कार्य निष्पादन में नैतिक समर्थन, सहयोग 
 इण्डो-नेपाल समरसता आर्गनाईजेशन द्वारा समरसता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है
3. सम्मेलन एवं भारत-भूटान समरसता सोशल मिशन यात्रा को 22 राष्ट्रो भारत, नेपाल, भुटान,
अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रेट्रिया, क्रोएशिया, फिनलैण्ड, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल,
मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, श्रीलंका, मालदीव ने
अपना नेतिक समर्थन प्रदान कर रखा है ।
4. सम्मेलन मे.प्रतिभाओ का मंच पर भारत नेपाल भूटान समरसता उत्साह वर्द्वन अवार्ड, अभिनन्दन पत्र, शाफा, शॉल, स्मृति चिन्ह फोल्डर, श्रीफल
द्वारा सम्मान किया जायेगा यह सेवा है दावा नही समस्त निर्णय मंच का सर्व मान्य रहेगा।
5 प्रतिभाये शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाजसेवा,
औद्यौगिक क्षेत्र, प्रशासनिक, राजनेतिक क्षेत्र, अन्य क्षेत्र में क्षेत्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप मे कार्य
करने वाले व्यक्तियों का चयन होगा

Saturday, June 8, 2024

अधिवक्ता रमेश चंद आजाद को न्यायालय परिसर में आने पर चाकू से मारने की दी धमकी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजेश खोईवाल न्युज)
अधिवक्ता रमेश चंद (आज़ाद) ने बताया की अदालत परिसर बून्दी में वकालत का कार्य करता हैं तथा आज दिनांक 08-06-2024 को दिन के 12.23 पर राकेश सुमन (मोबाईल नंबर-8302416428) आत्मज खेमराज जाति माली निवासी देवपुरा जिला बून्दी ने रमेश चंद (आज़ाद) एडवोकेट के मोबाईल नंबर 9664387645 पर फोन करके माँ-बहिन की गंदी गंदी गालियां निकासी और कहा कि तू कहा हैं, तू अदालत बून्दी में आ तो रमेश चंद (आज़ाद) एडवोकेट अदालत बून्दी में 1.30 आया-इतने में ही उक्त मुलजिम मोटर साईकिल पर सवार होकर आया जो मुझे अदालत परिसर बून्दी में पी.पी. ओफिस के पास मिला, जो अपने हाथ में बटनदार चाकू लेकर अदालत परिसर बून्दी में आया व माँ-बहिन की गाली गलोच करते हुये कहा कि तू मेरी बहिन राजलक्ष्मी के दहेज के मुकदमे व धारा 9 हिन्दू मैरिज एक्ट व घरेलू हिंसा की कार्यवाही की फाईल दे तो मैंने आते ही उसकी फाईल देदी तो उक्त मुलजिम ने माँ-बहिन की गंदी-गंदी गालियां निकाली तथा लातो हाथो से मुझ प्रार्थी के साथ मारपीट की तथा अपनी जेब में से चाकू निकाल कर रमेश चंद (आज़ाद) एडवोकेट की हत्या करने को आमादा हुआ तथा वकील की जाति रेगर होने से वकील को जातिगत अपशब्द डेढया डेढया कह कर अपमानित किया और कहा कि डेढया तू तो वकील नहीं हैं केटर्स बन जा तथा उसने कहा कि मैंने पहले ही 16 मर्डर कर रखे हैं अब 17वां मर्डर तेरा ही होगा, देखता हूं तू अदालत में कैसे बैठता हैं। उस समय मुझ वकील ने बड़ी मुश्किल से मुलजिम से अपना बीच-बचाव किया, नहीं तो मुलजिम अनहोनी घटना कारित कर देता

Thursday, June 6, 2024

नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, सपा-बीजेपी दोनों को हराया, अकेले अपने दम पर जीत कर यूपी में नई राजनीतिक पार्टी का उदय किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) चंद्रशेखर आजाद को लेकर पहले अटकलें थी कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते है. लेकिन गठबंधन में शामिल नहीं होने के बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, सपा-बीजेपी दोनों को हराया नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद जीते: उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट का रिजल्ट जारी हो गया है, इस सीट पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने जीत हासिल की है. इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद का मुकबला भाजपा के ओम कुमार सपा के मनोज कुमार और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह से था. वहीं इस सीट पर चंद्रशेखर ने सपा, बसपा और बीजेपी तीनों के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए इस सीट पर जीत हासिल की है.
नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद को कुल 512552 वोट मिले और उन्होंने इस सीट पर 151473 वोटों से जीत हासिल की. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम कुमार को 361079 वोट मिले. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार को 102374 वोट मिले और बसपा को सुरेंद्र पाल सिंह को 13272 वोट मिले.
क्या बोले चंद्रशेखर आजाद
नगीना सीट से जीत दर्ज कर चंद्रशेखर आजाद ने 1 लाख से अधिक वोटों से जीतकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं नगीना की महान जनता जिसने मुझे आशीर्वाद दिया मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं और जिसने मेरी आलोचना की मैं उन सभी लोगों को ध्यान देता हूं जिसने मेरे खिलाफ जाकर दूसरे पार्टी में प्रचार प्रसार किया. देशभर से आए मैं उन साथियों का भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए यहां रहकर काम किया. कई साथी तो मेरे ईद पर भी घर नहीं गए.उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के नेता यदि समझदारी दिखाते तो और भी अच्छे फैसले आते, मैं अपनी जीत का श्रेय नगीना की जनता भीम आर्मी के कार्यकर्ता और देश भर से आए अपने साथियों, नगीना की माताओं और बहनों का भी धन्यवाद देना चाहता हूं.
साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने तो 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की थी. चंद्रशेखर आजाद को लेकर पहले अटकलें थी कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते है. लेकिन गठबंधन में शामिल नहीं होने के बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. 


Wednesday, June 5, 2024

रक्त दानवीर राजेश खोईवाल का किया सम्मानखिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास से सफलता जरूर मिलती है,खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी 3 जून 2024 जिला बैडमिंटन संघ के चल रहे बच्चो के निशुल्क बैडमिंटन प्रशिक्षण समर कैंप में आज अंतर्राष्ट्रीय रक्त दानवीर राजेश खोईवाल का बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट,सचिव गुरुदत्त शर्मा ने शटल भेट कर श्री राम दुपट्टा धारण कराके सम्मान किया वही खोईवाल ने शिविर में मौजूद सभी बच्चों को बैडमिंटन संघ द्वारा निर्मित सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट में लगाए निशुल्क समर कैंप में अच्छी दक्षता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए बैडमिंटन संघ द्वारा बूंदी में प्रथम बनाए गए सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट के कार्य की प्रशंसा की वही रक्तदान के महत्व को बच्चों को समझाते हुए बताया किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को हमें रक्तदान करके उसका जीवन बचाना चाहिए जब आप इस देश के जिम्मेदार नागरिक बन जाए तब इस कार्य को अपने जीवन में अमल करने का प्रयास करें यही सच्ची समाज सेवा है। मेने अब तक 66 बार रक्त देकर इस पुण्य को कमाया है।
संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने खोईवाल को बूंदी ही नहीं बल्कि एक देश की धरोहर बताते हुए उनके द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ रक्तदान आंदोलन और सामाजिक सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए शिविर में आकर बच्चो को आशीर्वाद देने के लिए उनका आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर समाज सेवी रवि कुमार प्रशिक्षक मुकेश दाधीच ,आशीष गुप्ता, शक्ति तोषनीवाल, सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी बाटी मिठाईयां

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला की जीत पर बूंदी विधानसभा में भाजपा शहर महामंत्री मोहन किराड व राजेश खोईवाल के नेतृत्व में भाजपा शहर के कार्यकर्ताओं ने चौहान गेट दरवाजे पर भव्य आतिशबाजी कर वह मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई
व एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की शुभकामनाएं दी
भारी बारिश में भी कम नहीं हुआ कार्यकर्ताओं का जोश,की जोरदार नारेबाजी ओम बिरला जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद बीजेपी जिंदाबाद के लगाए नारे
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ जोरदार नजीबाजी करते हुए भव्य आतिशबाजी की
राजेश खोईवाल ने कहा की केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है, और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के तीसरी बार विजय प्राप्त करने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, इस दौरान पूर्व सभापति भगवान लाडला पुर्व पार्षद, पेंसु सिंह, भील समाज जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील, मीणा समाज जिला उपाध्यक्ष रामदयाल मीणा, पूर्व पार्षद शिवराज सिंह राजावत, पूर्व पार्षद महावीर हल्दिया रोहित गॉड,छात्रावास अध्यक्ष हनुमान भील सोनू डगोरिया, बजरंग लाल आर्य, समाज सेवी रवि कुमार, कमलेश बातकी, सुरेश गुर्जर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा से विजय होने पर मनाई खुशियां

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
 जिला बूंदी ग्राम खटकड़ में भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद को नगीना लोकसभा चुनाव में 1 लाख 51 हजार 443 वोटो की बंपर वोटो से जीत नए अंबेडकर वादी युग की पहल की इसी खुशी में आजाद समाजवादी पार्टी बूंदी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा द्वारा बाबा साहब चोक पर बाबा साहब अम्बेडकर तस्वीर पर माला पहना फटाके फोड़ भीम आर्मी जिंदाबाद चंद्र शेखर आजाद जिंदाबाद के नारे लगा मिठाई खिलाकर सभी स्थानीय निवासी और भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...