ad

Monday, July 29, 2024

भारतीय युवा कांग्रेस के पुन; प्रदेश सचिव नियुक्त किए यासीन कुरैशी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भारतीय युवा कांग्रेस " में राष्ट्रीय स्तर से लेकर विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक सांघठानिक पुनर्निर्माण प्रक्रिया के तहत राजस्थान युवा कांग्रेस में मंथन कार्यक्रम के दौरान बूँदी से निर्वाचित हुए यासीन कुरैशी को अपनी कुशल राजनैतिक योग्यता और संघठन में सतत सक्रियता को युवा कांग्रेस के राज्य स्तर के नेतृत्व के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणिक मानते हुए पुन: प्रदेश सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है | 
लोकसभा चुनावो के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्त्वपूर्ण अग्रिम संघठन युवा कांग्रेस में गत 27 जुलाई को जयपुर में मंथन बैठक आयोजित की गयी थी जिसमे सभी निर्वाचित युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की समीक्षा की गयी जिसमे निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त करने का निर्णय लिया गया एवं सक्रीय और योग्य पदाधिकारियो को पुरुस्कृत करते हुए नई जिम्मेदारियां दी गयी थी | 
प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी शाहिद खान.
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर शुरा और सुधिन्द्र मुंड ने यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव यासीन कुरैशी को कुशल संघठनकरता बताते हुए संघठन के कार्यक्रमों में उनकी उपस्तिथि एवं उनकी सक्रियता की प्रशंशा की और आने वाले समय में युवाओ के हक़ की आवाज को और बुलंद करने और समाज के जरूरतमंद तबके की मदद करने के लिए निर्देशित करते हुए नियुक्ति प्रदान की | 
यासीन कुरैशी उर्फ़ मुन्ना ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर युवा कांग्रेस के राज्य नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया और संघठन को आश्वस्त किया है की जैसे पूर्व में कांग्रेस विचारधारा को पोषित किया है वैसे ही भविष्य में भी करता रहूँगा और जाती -धर्म आदि के भेदभाव के बिना हर जरुरत मंद व्यक्ति के हितो की रक्षा के लिए तत्पर रहूँगा

Saturday, July 27, 2024

बांग्लादेश के वर्ल्ड लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर्स काउंसिल द्वारा रक्तवीर राजेश खोईवाल को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल देश विदेश में बढ़ा रहे हे बूंदी का मान

(राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी,,बांग्लादेश के वर्ल्ड ऑल बुडो स्पोर्ट्स फेडरेशन व विश्व काई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स फेडरेशन व वर्ल्ड लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर्स काउंसिल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सैक नवाब मि,बसीर अली खान द्वारा बूंदी राजस्थान भारत के समाज सेवी व रक्तवीर राजेश खोईवाल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुवे रक्त सेवा की श्रेणी में यह प्रमाणपत्र गर्व से प्रदान किया गया है 
अध्यक्ष बसीर खान ने कहा की मार्शल आर्ट राजेश खोईवाल के द्वारा की जा रही रक्त व अन्य सेवा कार्यों में खोईवाल के द्वारा अब तक की गई कड़ी मेहनत के सम्मान में वर्ल्ड लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर्स काउंसिल परिवार की ओर से यह प्रशंसा प्रमाण पत्र राजेश खोईवाल को दिया गया है

मिश्र देश ने नोबेल शांति अवार्ड 2023 से सम्मानित किए बूंदी के रक्तवीर, राजेश खोईवाल खोईवाल वैश्विक स्तर पर कर रहे हे बूंदी का नाम रोशन

(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी, मिश्र देश की ग्लोबल सुप्रीम अलाइंस फॉर हुमन राइट्स एंड वर्ल्ड पीस संस्था की अध्यक्ष वर्ल्ड पीस एम्बेसडर डॉ आईशा फिज्जा द्वारा भारत बूंदी के रक्तविर राजेश खोईवाल को नोबेल शांति अवार्ड से सम्मानित किया है
ग्लोबल सुप्रीम अलाइंस फॉर हुमन राइट्स एंड वर्ल्ड पीस संस्था की अध्यक्ष वर्ल्ड संस्था द्वारा विश्व में शांति के लिए व समाजिक सेवा कार्य करने वाले विश्व के समाज सेवियों को नोबेल शांति पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया है
भारत से बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल द्वारा की जा रही घायल मरीजों की रक्त सेवा व गरीबों की सेवा मूक पक्षियों की सेवा व अन्य सामाजिक सेवा कार्य की वजह से मिश्र देश की ग्लोबल अलायंस फॉर ह्यूमन राइट्स एंड वर्ल्ड पीस संस्था द्वारा बूंदी भारत के रक्तवीर राजेश खोईवाल को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है

हरिभाऊ किशनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, गुलाब चंद कटारिया को बनाया पंजाब का राज्यपाल

राजेश खोईवाल बूंदी राजस्थान 
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं बागड़े, महाराष्ट्र सरकार में रोजगार और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री भी रह चुके हैं बागड़े, महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं हरिभाऊ किशनराव बागड़े, औरंगाबाद जिले के मराठा परिवार से संबंध रखते हैं हरिभाऊ किशनराव बागड़े

ओम माथुर को बनाया सिक्किम का नया राज्यपाल, गुलाबचंद कटारिया को बनाया पंजाब का राज्यपाल, कटारिया को एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ यूनियन टेरेटरी ऑफ चंडीगढ़ की भी दी जिम्मेदारी, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को बनाया असम का नया राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर के राज्यपाल का भी दिया प्रभार, संतोष कुमार गंगवार को बनाया झारखंड का राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन को बनाया महाराष्ट्र का राज्यपाल,सीएच विजयाशंकर को बनाया मेघालय का राज्यपाल, के. कैलाशनाथन को बनाया पुड्डुचेरी का राज्यपाल, जिश्नुदेव वर्मा को बनाया तेलंगाना का राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति

Saturday, July 20, 2024

ओएसडी राजीव दत्ता का किया नागरिक अभिनंदन, जल्द होगा बूंदी की समस्याओं का समधान- राजीव दत्ता

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) बूंदी शहर के देवपुरा स्थित आनंदी रिसोर्ट में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता को दूसरी बार ओएसडी नियुक्त होने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। ओएसडी दत्ता का बूंदी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और समर्थको ने पूर्व सभापति महावीर मोदी और भाजपा नेता महावीर जैन की अगुवाई में आतिशबाजी और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।अभिनंदन कार्यक्रम में सभी समाजों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, शिक्षक संघ, नर्सेज एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, भारतीय मजदूर संघ, राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों, विधि प्रकोष्ठ, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, प्रॉपर्टी व्यवसायी ने दत्ता का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। दत्ता का सम्मान करने के लिए जिले भर से कार्यकर्ता और समर्थक बूंदी पहुंचे। स्वागत भाषण पूर्व सभापति महावीर मोदी ने दिया। 


ओएसडी दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बूंदी शहर से मेरा बहुत पुराना संबंध है यहां के नागरिकों का मुझे हमेशा स्नेह मिलता रहता है। बहुत समय तक मेरी कर्म स्थली भी बूंदी ही रही है। उन्होंने कहा कि शहर की जो भी समस्या है उनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। बूंदी एक पर्यटन नगरी है जिसका देश-विदेश में नाम विख्यात है। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान राजकुमार श्रंगी, राधेश्याम गुर्जर, नूपुर मालव, भरत शर्मा, मोजी नुवाल, नीरज पांडे, सुरेश नागर, रवि जैन, योगेंद्र जैन, सत्यनारायण शर्मा बालिता, मानस जैन, नीरज पुरोहित, कौशल त्रिवेदी, शिवराज खींची, तुषार पारीक, गौरव वर्मा, जसविंदर सिंह, रवि शर्मा, संजय भूटानी, मनोज मंडोवरा, पवन बैरागी, अंकुर गौतम, लोकेश दाधीच, महेंद्र ढोई, रामस्वरूप नरेडा, अनिल चतुर्वेदी, महावीर खंगार, अजय त्यागी, प्रदीप श्रीमाल, चित्रांश तारवान, मोहन कराड, सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजेश शेरगढ़िया व कवि भूपेंद्र ने किया।

Thursday, July 18, 2024

कर्नल विनो देवराज को सेवा रत्न पुरुस्कार से किया सम्मानित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
तमिलनाडु राज्य में करुंगल तमिल संगम की ओर से एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था
इस अवसर पर कर्नल वीनो देवराज को सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अनेक कवि, प्रोफेसर, डॉक्टरों और राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया और सम्मानित किया। तमिल संघ के अध्यक्ष डॉ. रायप्पन ने उत्सव की व्यवस्थाएं आयोजित कीं।
समारोह में कई विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार भी दिये गये।
जनता और राजनीतिक नेताओ द्वारा पुरस्कार विजेता छात्रों और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी जा रही है

अभिभाषक परिषद ने जिला कलेक्टर को अधिवक्तागण पर अन्याय की निष्पक्ष जांच व पार्किंग व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बून्दी अभिभाषक परिषद बून्दी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को अधिवक्तागण के साथ हो रहे अन्याय की निष्पक्ष जांय उचित कार्यवाही एवं पार्किंग के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। अभिभाषिक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि लगभग 40 दिन पूर्व मुकेश उदयवाल के घर दिनदहाडे चोर लाखों रुपये का नुकसान कर गये एवं जेवर चोरी कर ले गये। सीसीटीवी फुटेज भी अधिवक्ता के द्वारा उपलब्ध करा देने के बाद भी कोई कार्यवाही निरंतर सहायता हेतु तत्पर रहने पर अभिभाषक परिषद द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिये जाने के बावजूद आज तक न तो चोरों को पकड़ा गया है न ही कोई स्पेशल टीम गठित की गई। इस मामले में कार्यवाही की गई है। जब अधिवक्ता जो कि समाज हित एवं पक्षकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उनके घर परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जन की सुरखा कैसे हो ये प्रश्न उठता है। इस कारण से उक्त मामले में अधिवक्तागण की ओर से चोरों को पकड़ने का मांग की जाता है अन्यथा आवश्यक कार्यवाही अभिभाषक परिषद् बून्दी की ओर से की जावेगी। दूसरे मामले में कुछ दिनों पूर्व अधिवक्ता सुरेश वर्मा के साथ भी जहरखुरानी की गयी जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही नहीं करने पर अधिवक्ता अत्यधिक नाखुश हैं एवं उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने की मांग की है। तीसरे मामले में अधिवक्ता देवराज गुर्जर जो कि बून्दी शहर में विद्युत एवं पेयजल व्यवत्था हेतु शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे को लेकर पुलिस के द्वारा झूठा आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया जिसका अभिभाषक परिषद् बून्दी धोर निंदा करती है एवं उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच किये जाने हेतु यह ज्ञापन देते है अन्यथा अभिभाषक परिषद् बून्दी की ओर से उक्त मामले में विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। चौथा मामला जिला न्यायालय परिसर के दोनों गेटों से होकर अधिवक्ता, अधिकारीमण, कर्मचारीगण एवं आमजन प्रतिदिन निकलते हैं और उक्त कई वर्षों से कई बार जिला प्रशासन के बीच समझौते भी हुए तथा कई बार अवगत भी कराया गया कि पार्किंग की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सम्बन्ध में माननीय न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश बून्दी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पार्किंग के सम्बन्ध में निर्णय किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही करने की पहल नहीं की गई है। पार्किंग की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से तथा अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश किये जाने से न्यूसेंस बना रहता है ऐसी स्थिति में समझौते अनुसार कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है अन्यथा अभिभाषक परिषद् बून्दी द्वारा पार्किंग व्यवस्था सुचारू नहीं होने के आधार पर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि उक्त चारों ज्वलंत मामलों में ज्ञापन में पेश कर मुकेश उदयवाल अधिवक्ता के प्रकरण में शीघ्र चोरों को पकड़ कर उनसे सामान जब्त कर दिलवाया जावे। अधिवक्ता देवराज गुर्जर के प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जावे। इसी प्रकार पांर्किंग व्यवस्था दिनांक 22.07.2024 तक सुचारू की जावे अन्यथा अभिभाषक परिषद् बून्दी के द्वारा विरोध प्रदर्शन व समुचित कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए पूर्ण रूप से कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने में अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के साथ उपाध्यक्ष नारायण सिंह गॉड, सचिव संजय कुमार जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक, अशोक शर्मा, महावीर मीणा, अजय मीणा, संजय शर्मा, राम कुमार दाधीच, गीतेश पंचोली, अनीस मोहम्मद, शकील अंसारी, कविता कहार, भीमराज गोचर आदि साथ थे। यह जानकारी अभिभाषक परिषद के मीडिया प्रभारी अंचल राठौर ने दी

Sunday, July 14, 2024

वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित हूवे रक्तवीर राजेश खोईवाल यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका हे राजेश खोईवाल का नाम

सुरेन्द्र सिंह (राजस्थान टीवी न्यूज) बूंदी फ्रेंड्स महिला क्लब बारां की संस्थापक व संरक्षक सपना गोयल द्वारा भारतवर्ष में पर्यावरण, समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाले राजस्थान सहित देश अलग अलग राज्य के 151 महारथियों का सम्मान किया है जिसमे बूंदी की रक्तविर राजेश खोईवाल, रक्तविर शिवराज बैरागी,बल्ड डोनर राम लक्ष्मण मीना को
 इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया है
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और गणेश जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, मुख्य अतिथि रविंद्र बंसल मथुरा, राहुल संघवी जयपुर, दीपक जैन अति विशिष्ट अतिथि छिपा बड़ोद,भगवती तेहलायानी, मृदुला मारू मंचासिन रहे
राजेश खोईवाल ने बताया की मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों का जीवन बचाने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। मैं स्वयं अब तक 67 बार रक्तदान कर चुका हूं ओर हमैशा आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करता हूं। रक्तदान कार्य में मै यह नहीं देखता कि यह व्यक्ति किस जाति धर्म का है। मेने मानव सेवा समिति के नाम से एक संस्था बनाई है जो बूंदी जिले के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर 2016 से ही रक्त सेवा का कार्य कर रही है। इस संस्था के माध्यम से रक्तदान कर हमने अब तक 8 हजार यूनिट से भी अधिक रक्तदान करवा कर गंभीर बीमार मरीजों का जीवन बचाया है। कोरोना काल कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को 800 यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध करवाकर जीवन बचाया है। ऐसे ही सराहनीय कार्य से प्रभावित
होकर मुझे पुर्व में भी मिश्र देश सहित नेपाल, अल्जीरिया, इंडोनेशिया, बांगला देश नाईजीरिया, व
यूके जैसे देशों ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी राजेश खोईवाल का नाम दर्ज हो चुका है संयुक्त राष्ट्र महासचिव की संस्था यूनाइटेड नेशन ग्लोबल कॉम्पेक्ट में भी मुझे सदस्य बनाया गया है। यह संस्था वैश्विक शांति व मानव अधिकार के लिए काम करती है। राजस्थान के छोटे से जिले बूंदी से समाज सेवा के कार्य में मुझे विदेशों से भी
सम्मान मिलना, भारत देश के लिए गर्व की बात है
 खोईवाल ने बताया कि मुझे मिले इस सम्मान से राजस्थान के छोटे से जिले बूंदी जिले का नाम विदेशो में भी रोशन हआ है।

फ्रेंड्स महिला क्लब ने 151 राष्ट्र के महारथी को किया सम्मानित14 जुलाई रविवार को 151 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) फ्रेंड्स महिला क्लब ने 151 राष्ट्र के महारथी को किया सम्मानित
14 जुलाई रविवार को 151 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
फ्रेंड्स महिला क्लब बारां की संस्थापिका अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया क्लब के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जुलाई को बारां जिला राजस्थान में इंडियन आइकन अवार्ड का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ ।
सपना गोयल ने बताया कार्यक्रम में मथुरा से रक्त मित्र फाउंडेशन के संस्थापक रविंद्र बंसल मुख्य अतिथि और जयपुर से राहुल संघवी महादेव टैक्स लिमिटेड रहे। अति विशिष्ट अतिथि, 
छीपाबड़ौद से दीपक जैन युवा व्यवसाई व समाज सेवक, बारां से नगर परिषद सभापति ज्योति पारस विशिष्ठ अतिथि, भगवती तेहलयानी अध्यक्ष लायंस क्लब अनुपमविशिष्ठ,अतिथि मृदुला मारू समाज सेविका विशिष्ट अतिथि रहे
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रचलन से हुई ।
कार्यक्रम में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें रेखा शर्मा नई दिल्ली से विजेता रही 
सपना गोयल ने बताया इस कार्यक्रम में पंजाब, लुधियाना, वर्धा महाराष्ट्र, चंडीगढ, होशियार पुर, गांधी धाम कुच्छ, हरियाणा,नई दिल्ली,अमृतसर, बिहार,ग्वालियर,श्योपुर,भरतपुर, चूरु,बालोतरा,उदयपुर,बीकानेर, जालौर,अजमेर,भीलवाड़ा, झालावाड़,जयपुर, केकड़ी, दोसा ,झुंझनू,,बूंदी,कोटा, इटावा बारां,छीपाबड़ौद,अटरू,छबड़ा, अंता, भंवरगढ़ नाहरगढ़ , केलवाड़ा, कवाई आदि सभी जिले से सभी समाज वर्ग महिलाए एवम पुरूष को सम्मनित किया।

Thursday, July 11, 2024

दीक्षांत समारोह में बूंदी की बेटी नियति शर्मा को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
एमएससी ज्योग्राफी में विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक लाकर बूंदी की बेटी और नेनवा की बहु नियति शर्मा ने दो परिवारों का मान बनाया है
नियति शर्मा को महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र के कर कमल द्वारा वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय कोटा के दीक्षा समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है यह गोल्ड मेडल नियति द्वारा एमएससी जियोग्राफी में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया है
नियति शर्मा बूंदी निवासी सुरेश शर्मा एवं मनीष शर्मा की पुत्री व नैनवा पत्रकार सूर्यनारायण शर्मा व गायत्री शर्मा की पुत्रवधू है

बूंदी की बेटी इशिका दासवानी ने CA में सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बनी की बेटी इशिका दासवानी ने CA में सर्वाधिक अंक हासिल कर समाज एवं बूंदी जिले का किया नाम रोशन
राजधानी जयपुर में अध्ययन कर रही बूंदी जिले की होनहार छात्रा प्रहलाद राय दासवानी की सुपोत्री व हीरालाल दासवानी की सुपुत्री इशिका दासवानी ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर CA मे सर्वाधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया।
इशिका के परिजनों व शुभचिंतकों 
समस्त दासवानी परिवार को बधाई व भकामनाएं देने वाालो का लगा तांता

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के रिजल्ट में बूंदी की बेटी वाणी गुप्ता ने सफलता की अर्जित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी । द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के फाइनल रिजल्ट में बूंदी की बेटी की वाणी गुप्ता ने सफलता अर्जित की । वाणी गुप्ता के सफल होने पर परिजनों ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है वाणी के पिता निरंजन गुप्ता (टिल्लू भैय्या) दैनिक अंगद में संपादक हैं । वाणी की सफलता पर सभी परिवारजनों और शुभचिंतकों ने उनके निवास पर जाकर मीठाई खिलाकर कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के फाइनल रिजल्ट में मांहेश्वरी समाज की बेटी की कृति लाठी ने सफलता अर्जित की

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के फाइनल रिजल्ट में बूंदी शहर की मांहेश्वरी समाज की बेटी की कृति लाठी ने सफलता अर्जित की । कीर्ति के सफलता होने पर परिजनों ईष्ट मित्रों ने ने हर्ष व्यक्त किया है । कृति के पिता चंद्रभानु लाठी सार्वजनिक निर्माण विभाग में कार्यरत में और उनकी माता अनीता लाठी माहेश्वरी समाज की संयुक्त प्रदेश मंत्री है । कृति की सफलता पर सभी शुभचिंतकों में उनके निवास पर जाकर वह मीठा कराया और माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

Wednesday, July 10, 2024

जयपुर की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था, 15 से अधिक दमकल मौके पर पहुंची,

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जयपुर की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था, 15 से अधिक दमकल मौके पर पहुंची
जयपुर की ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर शाम तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही। घटना वीकेआई रोड नम्बर 14 के पास की है।
शाम 6 बजे आग लगने के दौरान फैक्ट्री में 16 लोग मौजूद थे। आग फैक्ट्री के एक कोने में लगी थी। इसके बाद जमीन पर फैले तेल के जरिए फैल गई। ट्रांसफार्मर आग में जलने लगे। फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग बाहर निकले। मिट्टी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग कंट्रोल नहीं हुई। इस के बाद दमकल को आग लगने की सूचना दी गई।

फैक्ट्री के एक कोने में लगी आग। धीरे-धीरे हर तरफ फैली।
फैक्ट्री के एक कोने में लगी आग। धीरे-धीरे हर तरफ फैली।
दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची

सीएफएओ गौतम लाल ने बताया- आग शाम करीब 6 बजे लगी। इस पर लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर वीकेआई, बनीपार्क, घाटगेट से 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में फायर फाइटर सिस्टम नहीं मिला। अगर फायर फाइटिंग सिस्टम होता को शायद आग को समय रहते कंट्रोल कर सकते थे।

आग के कारण आसमान में छाया धुएं का गुबार।
आग के कारण आसमान में छाया धुएं का गुबार।
आसपास की फैक्ट्री भी खाली कराई गई

आसपास के इलाकों की लाइट कर्मचारियों ने काट दी है। आसपास की फैक्ट्री से कर्मचारियों को हटा दिया गया है। फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर होने और उनमें ऑयल होने के कारण आग कंट्रोल करने में समय लग रहा है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गूटेरेस के रजिस्टर्ड सदस्य बने राजेश खोईवाल UNGC ने खोईवाल को दी अपनी आईडीआईडी को सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकेंगे,खोईवाल

(राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी युनाइटेड नेशन जनरल सेक्रेटरी (UNGC) सयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कार्ड मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल को अपनी आईडी स्वरूप प्रदान की हे
संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि दुनिया के प्यारे समाज सेवियों जिम्मेदार और सम्माननीय नागरिको को व दुनिया को बचाने और "युद्ध" रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव महामहिम एंटोनियो गुटेरेस के हाथों को मजबूत करने के लिए यूएनजीसी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के समर्थक" की इस आईडी का उपयोग कर स्वतंत्र विश्व हमारी धरती माता रक्षा के लिए धरती माता के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते राजेश खोईवाल को मेरी तरह उपरोक्त आईडी को अपने सोशल मीडिया व फेसबुक की प्रोफ़ाइल तस्वीर के रूप में बनाने का निर्देश दिया जाता है। साथ ही भविष्य में हमारी ओर से सम्मान प्राप्त करने के लिए राजेश खोईवाल को हमें अपनी उपरोक्त आईडी दिखाना होगा ओर 
इस आईडी के माध्यम से ही यूएनजीसी में राजेश खोईवाल की संयुक्त राष्ट्र जनरल सेक्रेटरी के सदस्य के रूप में पहचान होगी
बता दे की पुर्तगाल के मूल निवासी एंटोनिया गुटेरेस वर्ष 2017 से ही संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त है
और दुनिया में शांति कायम करने के लिए प्रयासरत रहते हैं
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनी गुटेरेस ने दुनिया के नाम एक संदेश भी भेज कर कहा की प्रिय भाइयों और बहनों, दुनिया के जिम्मेदार और सम्माननीय नागरिक,की पहचान प्राप्त करने के लिए "यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट और महामहिम,संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस" के पक्ष में अपना समर्थन प्रदान करने के लिए कृपया सोशल मीडिया की टिप्पणियों में अपनी तस्वीर जोड़ें। "यूएनजीसी के समर्थक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव" का कार्ड
हम शांति के दूत, विश्व शांति के नेता और दुनिया के जिम्मेदार और सम्मानित नागरिक होने के नाते "युद्ध मुक्त दुनिया" बनाने के लिए "संयुक्त राष्ट्र" के महासचिव महामहिम एंटोनियो गुटेरेस के हाथों को मजबूत करने के लिए अपना असीमित समर्थन प्रदान करते हैं।आवश्यक कदम उठाने के लिए वैश्विक राजनीति के हस्तक्षेप के बिना दुनिया के प्रत्येक नागरिक के मानवाधिकारों की रक्षा करना असम्भव है, हमारा मकसद मानव अधिकार, श्रम अधिकार, पर्यावरण, भ्रष्टाचार विरोधी मिशनों को दुनिया के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है

राज्य का बजट सभी वर्गों में सौगात के साथ लाभकारी व आशानुरूप रहा , अंचल राठौर

राजेश खोईवाल
बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
बून्दी 10 जूलाई। भारतीय जनता पार्टी बूंदी जिला पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने राजस्थान विधानसभा में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने राज्य का पहला पूर्ण बजट पेश किया जो जनता के लिए ऐतिहासिक योजनाओं छात्रों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गो के अवसरों की सौगात के साथ लाभकारी व आशानुरूप रहा है। पूर्व जिला प्रवक्ता अंचल राठौर ने बताया कि राजस्थान बजट में धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार कार्य योजना में केशवराय पाटन के भगवान केशव मंदिर का मंदिर शामिल, इंद्रगढ़ बीजासन माता मंदिर पर रोप वे की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। आठवीं, 10वीं एवं 12वीं में मेरिट में आने वाले छात्रों को मिलेगा टैबलेट साथ में इंटरनेट कनेक्शन वरदान साबित होगा। अंचल राठौर ने बताया कि बजट में बून्दी के लिए महत्वपूर्ण तुलसी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम शुरू होगा।

Monday, July 8, 2024

कर्नल विनो देवराज ने करुंगल प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का किया उद्घाटनविजेताओं को पुरस्कार किए वितरित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कर्नल विनो देवराज ने करुंगल प्रीमियर लीग बल्लेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए
करुंगल युवाओं द्वारा आयोजित करुंगल #प्रीमियर_लीग #क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज दिनांक 07/07/24 को सुबह किया गया।
 ये मुकाबले आज सुबह से शाम तक हुवे जिसमे छह टीमों ने भाग लिया और खेला
(मिश्रित इलेवन, राइजिंग इलेवन टीम 666, चेन्नई6000028, नई दुनिया और ओलाविलाई)
यह क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचित और अच्छा चला.
चेन्नई 600028 ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
समाज सेवी कर्नल विनो देवराज ने उन्हें 5 हजार रुपये की ट्रॉफी प्रदान की समारोह में अथिति रहे पंचायत अध्यक्ष जनो एवं एमएसएससी सदस्य बर्गिन ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और जश्न मनाया गौरतलब है कि पूर्व एमएसएससी सदस्य सुजीत भी क्रिकेटर हैं
कार्यक्रम का आयोजन विनोद डेनियल द्वारा करवाया गया था

Saturday, July 6, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने टैरो कार्ड रीडर सोमा माहेश्वरी की भविष्यवाणी सत्य होने पर दुपट्टा पहना कर किया स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद सीपी जोशी जी के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीतने पर मतदाता अभिनंदन व आभार कार्यक्रम इन्द्रा प्रियदर्शीनी ऑडिटोरियम, भीलवाड़ा बायपास पर आयोजित हुआ I कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता तथा अनेक विद्वान जन सम्मिलित हुए I कार्यक्रम के दौरान जोशी का चित्तौड़गढ़ के सभी व्यावसायिक संगठनों तथा अनेक संगठन ने हार्दिक स्वागत किया I
कार्यक्रम के दौरान चित्तौड़गढ़ की बहू तथा बूंदी की बेटी सोमा महेश्वरी को लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा की गई तीनों भविष्यवाणियों के( कोटा बूंदी लोकसभा से ओम बिरला की जीतने का, चित्तौड़गढ़ लोकसभा से सीपी जोशी के जीतने का तथा नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर शपथ लेने का) सत्य साबित होने की खुशी में दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया गया I
 यह सम्मान पाकर सोमा माहेश्वरी की परिजनों में खुशी की लहर है

भाजपा महिला मोर्चा की संध्या शर्मा व मोनिका शेरगढ़िया के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का किया भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कोटा बूंदी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद प्रथम बार बूंदी आगमन पर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका शेरगढ़िया के नेतृत्व में सैकड़ो महिला कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भव्य स्वागत किया ओम बिरला के शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा ने तिलक लगाकर स्वागत किया व भाजपा वार्ड पार्षद जिला महामंत्री मोनिका शेरगड़िया ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया
प्रदेश आईटी संयोजक महिमा शर्मा ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
एवं महिला मोर्चा की अन्य कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष का मुंह मीठा करवा कर बधाई देकर स्वागत किया
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री वार्ड पार्षद मोनिका शेरगाडिया शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा जिला मंत्री रजनी छाबड़ा ममता शर्मा सोशल मीडिया सह संयोजक, महिमा शर्मा प्रदेश आईटी संयोजक महिला मोर्चा नेहा गर्ग संजू माथुर प्रियांशी सेन अमित सेन सुनीता शर्मा सहित सैकड़ो महिला कार्यकर्ता मोजूद रही

लोकसभा अध्यक्ष के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी छोटी काशी,सभी व्यापारी संगठनों व समाज बंधुओं ने पग-पग पर ओम बिरला का किया भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी- कोटा-बून्दी लोक सभा सांसद ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार बून्दी आगमन पर बून्दी शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया।
 ओम बिरला के काफिले ने जैसे ही बून्दी शहर में प्रवेश किया स्वागतकर्ताओं की झड़ी लग गई। 
सर्व प्रथम दधिमती माता मंदिर के पास युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गोतम एवं राजेश खोईवाल ने 
सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ओम बिरला का जबरदस्त स्वागत किया। अपने वाहन से उतरकर लोकसभा अध्यक्ष ने मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल से गुलदस्ता लेकर प्रसन्नता जताई। वहीं से 
लोक सभा अध्यक्ष को ओपन गाडी में सवार कराया 
साथ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राजेश खोईवाल, नवीन चतुर्वेदी, अंकुर गौतम साथ रहे।
ओम बिरला ने खुली जीप में सवार होकर बायपास रोड़ से बून्दी में प्रवेश किया। बायपास रोड़ पर जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी की अगवाई में भव्य स्वागत किया गया वाल्मीकि बस्ती बाईपास पर भाजपा नेता व पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिरला का जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद सुर्यमल चोराहे पर वाल्मिकी समाज ने हीरालाल के नेतृत्व में, एवं नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने सभी कर्मचारियों के साथ एवं मीणा समाज ने समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाड़ा के नेतृत्व मे ओम बिरला का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। 
भरत शर्मा भाजपा नेता ने बैन्ड की धुन पर कोटा-बून्दी लोकसभा क्षेत्र के जनप्रिय नेता ओम बिरला का स्वागत कर दुसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। 
ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर
भाजपा नेता रामकल्याण बील्या के नेतृत्व में नागर सागर कुंड पर सेंकड़ों कार्य कर्ताओं ने बिरला का ढोल नगाड़े एवं फूल माला से हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया। इस दौरान के. श्री बील्या ज्वेलर्स के भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी बील्या, बालकिशन बील्या, नवरज बील्या, यथार्थ बोल्या, जयंत बील्या, विनोद कुमार मंत्री, देवर्ष बील्या, नयन बील्या, सत्य प्रकाश वील्या, राघव बील्या, गोरव काला आदित्य भंडारी, आशुतोष तोतला, बबलू शर्मा, भवानी शंकर गुर्जर, विकास शर्मा, पिनाक माहेश्वरी, संयम जैन आदि उपस्थित रहे। लगभग दो किलोमीटर लंबे काफिले में हजारों लोग मौजूद थे। ओम
बिरला के वाहन के पीछे लोकसभा
अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता भी खुली जीप में सवार थे। ओएसडी राजीव दता का भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन से जुड़े लोगों और युवाओं ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। सड़‌कों के दोनों और बून्दी के गणमान्य नागरिक ओम बिरला को
बधाई देते नजर आए। शहर में सैकड़ों जगह स्वागत द्वार बनाकर बिरला का अभिनंदन किया गया। बस स्टैंड के बाहर भाजपा नेता रूपेश शर्मा की अगुवाई में लोकसभा स्पीकर का स्वागत हुआ। ओम बिरला ने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक

जीवन में हाड़ौती से बहुत कुछ सीखने

को मिला है। यहां से मिले अनुभव से राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया, इसलिए लोगों के खेह और आशीर्वाद से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि हाड़ौती के विकास में कोई बाधा
विकास संभव हो सके। बिराला ने कहा कि इस बार युवाओं के रोजगार को लेकर फोकस रखेंगे ताकि लोगों के जीवन स्तर मे अपेक्षित सुध सुधार हो सके। इसके लिए दुनिया भर से कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां देश में उद्योग धंधों में निवेश कर रही है। इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी प्रयासरत है
हाड़ौती मे रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे। खासकर गांवों व छोटे कस्बों के विकास के साथ रोजगार को लेकर काम किया जा रहा है। बिरला ने कहा कि सदन में मेरी कोशिश रहती है कि सभी को अपनी बात कहने का पर्याप्त अवसर मिले तभी चर्चा ओर बहस की
इस दौरान बोयत ने बिरला व ओएसडी राजीव दत्ता को गुलदस्ता देकर स्मृति बिन्ह भेंट किया। इस दौरान पार्षद पति राजेश शेरगड़िया पूर्व सभापति महावीर मोदी राकेश बोयत, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, भगवान लाडला विजयंत आमेरा, रवि कुमार पार्षद पप्पू सोनी, सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Thursday, July 4, 2024

अवैध लेनदेन के मामले में गुजरात पुलिस में कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को किया गिरफ्तार खाते में अवैध लेनदेन मामले में गुजरात पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, गुजरात लेकर हुई

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अवैध लेनदेन के मामले में गुजरात पुलिस में कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को किया गिरफ्तार
खाते में अवैध लेनदेन मामले में गुजरात पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, गुजरात लेकर हुई

बूंदी खाते में अवैध लेनदेन मामले में गुजरात की मेहसाणा साइबर थाना पुलिस ने बूंदी से कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। अचानक गुजरात पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने से शहर में खलबली मच गई बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता कोतवाली थाने में पहुंच गये।

कोतवाली थाने एएसआई राम सिंह ने बताया कि गुजरात की मेहसाणा साइबर थाना पुलिस डेढ़ करोड़ के अवैध लेनदेन के दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने बूंदी पहुंची थी। जिस पर शहर के मधुबन कॉलोनी से कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को डिटेन कर कोतवाली लाई और पूछता शुरू की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के खाते में एक करोड़ 54 लाख रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन हुआ था। जिसका मामला गुजरात के मेहसाणा साइबर थाने में दर्ज था। पूछताछ के बाद गुजरात पुलिस कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को लेकर मेहसाणा के लिए रवाना हो गई। वही बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने अपना खाता किसी व्यक्ति को दे रखा था। जिसने उनके खाते में अवैध लेनदेन किया है। इसके लिए उसे डेढ़ लाख रुपए दिए गए थे। मामले में देवपुरा के एक रेस्टोरेंट मालिक का भाई भी शामिल बताया जा रहा है।

Tuesday, July 2, 2024

वैश्विक संघ एलजीएफ द्वारा स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किए, रक्तवीर राजेश खोईवालविश्व में वैश्विक शांति के लिए कार्य करेंगे बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी) वैश्विक संघ एलजीएफ द्वारा स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किए, रक्तवीर राजेश खोईवाल
विश्व में वैश्विक शांति के लिए कार्य करेंगे बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल
बूंदी,एलजीएफ लीडर्स ग्लोबल फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस द्वारा मानव जाति के हित के लिए किए जा रहे कार्य के लिए बूंदी राजस्थान भारत के रक्त वीर राजेश खोईवाल को स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किया है
लीडर्स ग्लोबल फेडरेशन द्वारा विश्व में वैश्विक शांति के लिए उठाए गए कदम बहुत ही सराहनीय है
ग्लोबल फेडरेशन द्वारा दुनिया में मानव जाति के उद्धार के लिए प्रयासरत सामाजिक कार्यकर्ताओ व विश्व में वैश्विक शांति के लिए कार्य करने वाले लीडर्स को
स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में दुर्घटना में घायल गंभीर बीमार मरीजों गर्भवती महिलाओं के लिए हजारों यूनिट रक्त उपलब्ध करवा कर किए गए मानव हित के कार्य के लिए 
स्टॉप वार ग्लोबल पीस रॉयल अवार्ड से सम्मानित किया है।
लीडर्स ग्लोबल फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस संस्था में विश्व के सभी देशों के सामाजिक कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं
जिनका मुख्य उद्देश्य मानव जाति का कल्याण करना व दुनिया में शांति कायम करना है

डीएम रोड वेज बसों को बस स्टैंड पर प्रतिक्षालय के बाहर खड़ी कराने में भी रही असमर्थ।बस स्टैंड पर रोडवेज की बसें प्रतीक्षालय के बाहर खड़ी हो तो यात्री को मिल सकती है छाया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी- बस स्टैंड पर एक हफ्ते से जमा कचरा डीएम को बताने के बाद भी नहीं हटवाया गया। जिसके कारण कोटा जाने वाली बस के स्टोप पर यात्रियों को बदबू के कारण बस की प्रतिक्षा में खडे होने में भी बड़ी परेशानी हो रही है। बस स्टैंड पर सफाई का ठेका दिया हुआ है, लेकिन बस स्टैंड पर सफाई नहीं हो रही, चारों ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
जो सफाई के दोरान कचरा इकट्ठा किया गया वह भी सफाई ठेकेदार द्वारा नहीं हटाने से कचरा बदबू मारने लगा है। यात्री प्रतिक्षालय में भी सफाई नहीं होने से गंदगी के कारण यात्रियों को प्रतीक्षालय में बैठने में भी परेशानी हो रही है।

डीएम को सफाई ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर नियमानुसार कार्य नहीं करने पर सफाई का ठेका निरस्त कर बस स्टैंड पर सफाई की उचित व्यवस्था की जाना चाहिए।

कोटा जाने वाली बसों को रोड वेज बस स्टैंड के अंदर 
स्थित यात्री प्रतिक्षालय में बसों को खड़ा करवाया जावे तो यात्री गंदगी से भी मुक्त होंगे ओर उन्हें बरसात ओर धूप से बचने के लिए भी इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

महिला टॉयलेट की संख्त आवश्यकता है जों भी काफी समय से हल नहीं होपा रही है। इसलिए महिलाओंको टॉयलेट के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान के जिला अध्यक्ष बने हरिप्रसाद कवरिया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएल डीडवाना ने संविधान से प्रदत्त अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए
बूंदी के रिटायर्ड एडीपी हरिप्रसाद कवरिया को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है
और संगठन की रीति नीति पर चलते हुवे संघटन का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया है
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संस्थान के जिला अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर हरिप्रसाद कांवरिया ने कहा कि हम मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे एवं मानव अधिकारो को सुरक्षित करने के लिए कार्य करेंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन में जो जिम्मेदारी दी है उसको निर्वाह करने के लिए ईमानदारी से कार्य करूंगा
एडवोकेट हरिप्रसाद कांवरिया के जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है और हरिप्रसाद कवरिया को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है,इस दौरान मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल एडवोकेट मुकेश वर्मा एड,रमेश चंद आजाद, पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष एडवोकेट हेमराज मीणा, छात्रावास अध्यक्ष हनुमान भील सूरज प्रकाश वैष्णव सूरज राठौर रवि कुमार आदि ने हर्ष व्याप्त किया है

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...