ad

Sunday, April 30, 2023

छोटी काशी बूंदी की पावन धरा पर शत चंडीयज्ञ का जल कलश यात्रा से हुआ प्रारंभ

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
आज छोटी काशी बूंदी की पावन धरा पर शत चंडीयज्ञ का प्रारंभ 3:30 जल यात्रा से हुआ आचार्य प्रमोद शास्त्री ने बताया की 25 पंडितों द्वारा 21 मंगल कलश में जल भरकर मां गंगा का आवाहन मंत्रोचार से किया गया इस जलयात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे बैंड बाजे के साथ धूमधाम से जलयात्रा को यज्ञ मंडप तक लाए तत्पश्चात अरणी मंथन अग्नि प्रज्वलित का प्रधान यजमान अनिल दाधीच ने उनकी धर्मपत्नी श्री मती ज्योत्सना दाधीच के साथ विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कि कल प्रातः 9:00 बजे से हवन प्रारंभ होगा जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा 12:00 से 2:00 के बीच मध्यांतर होगा तत्पश्चात 2:00 से 5:00 तक यज्ञ में आहुतियां दी जायेगी आयोजन समिति ने अपील की है कि इस दिव्य यज्ञ में धार्मिक लाभ लेने के लिए धर्मप्रेमी बंधु माताएं बहने दांपत्य जोड़ें यज्ञ ने शाकल्य की आहुति देने यज्ञ में पधारे आचार्य प्रमोद शास्त्री के अनुसार यज्ञ मंडप के अंदर धोती और कुर्ते में ही प्रवेश है सभी निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में आहुति देने पधार कर धर्म लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य करें आज इस अवसर पर उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी पोखरिया भी बूंदी प्रवास पर आई वह भी यज्ञ में दर्शन लाभ लेने पहुंची उन्होंने कहा की में इस धार्मिक आयोजन में आकर अपने आप में धन्य हुई ये पुनीत कार्य सदैव मेरे जीवन का अमूल्य पल रहेगा ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन होना वास्तव में प्रमाणित करता है की बूंदी छोटी काशी हे कार्यक्रम के अंत मां दधिमती की पंडित अंकुश भारद्वाज ने आरती की
महंत श्री श्री 108 श्री श्रवण दास जी महाराज आयोजन में महेश बल्लभ दाधीच अशोक बना कन्हैया लाल सैनी दाधीच समाज के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश दाधीच सुबोध दाधीच रुद्रेश दाधीच रमेश भारद्वाज तेजमल दाधीच लोकेश दाधीच पाटुंदा ओंकार सिंह हाडा हरिनारायण दाधीच सत्यनारायण गोस्वामी रामप्रसाद सोमानी आशुतोष दाधीच अनंत दाधीच मुन्ना दिनेश अग्निहोत्री भंवर सिंह राठौड़ राजेश आचार्य संदीप व्यास मेघानंद दाधीच सुनील तिवाडी दिनेश तिवाड़ी राजेश तिवाडी महेश दाधीच कैलाश शर्मा सुरेंद्र दाधीच शंभू लाल सैनी सुनीता दाधीच मंजू दाधीच अंजू दाधीच सपना अग्निहोत्री पार्षद बबीता दाधीच दीप्ति दाधीच कृष्णा दाधीच रामकवर मन्नी बाई गोस्वामी शारदा दाधीच रामकन्या सैनी निर्मला सैनी सीता बाई राधा बाई मोहिनी बाई संगीता ज्योति रंजना नुपुर मालव महिमा संध्या नीति दाधीच लोकेश शर्मा रोनक अभयानंद रोहित दाधीच नंद लाल सैनी मोजूद रहे

ब्रम्हाकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बूंदी सेवा केंद्र की पूर्व संचालिका दिवंगत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं भाव सुमनांजली कार्यक्रम तिरुपति विहार स्थित ब्रह्माकुमारीज सभागार में संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, बूंदी विधायक अशोक डोगरा ,बूंदी महाराव महाराजा वंशवर्धन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ,रजनी दीदी ने दिवंगत पूर्व संचालिका कमला दीदी को पुष्पांजलि अर्पित कर की। रक्तदान शिविर में पहुंचे पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। रक्तदान महादान है इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। पंडित बृज सुंदर शर्मा राजकीय चिकित्सालय बूंदी की टीम रक्त लेने के लिए आई व रक्त दाताओं की भुरी-भूरी प्रशंसा की। बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने दिवंगत कमला दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा दीदी हम को राखी पर हर बार राखी बांधी थी उनकी बूंदी में 23 साल की सेवा से हम अवगत हैं ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से उन्होंने दिन समाज में आध्यात्मिकता की लहर फैलाई वह हम सबके लिए अनुकरणीय थी।
केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने बड़ी दीदी कमला दीदी के साथ के अनुभव को साझा करते हुए बताया दीदी सभी के साथ स्नेह से पालना करते कभी भी उन्होंने किसी का भी अवगुण वर्णन नहीं किया हर एक को समस्या का समाधान देते समाधान स्वरूप बना देते ईश्वरीय मार्ग पर उन्हें भी सुख और शांति का रास्ता दिखाते वसदा अलर्ट और एक्यूरेट थे भगवान की सच्ची गोपी का बनकर उन्होंने भगवान से सच्ची प्रीत जोड़ी और अनेकों को ईश्वर का सानिध्य दिया ऐसी समर्पित आत्मा जो सदा एक नवमी और इकोनॉमी के बैलेंस से हर कार्य को सफल किया। ब्रम्हाकुमारी परिवार को एकता के सूत्र में बांधकर रखा और आज बूंदी जैसे छोटे स्थान पर भी उन्होंने सेवा का विस्तार किया। इस अवसर पर नैनवा, बूंदी, केशोरायपाटन ,सुल्तानपुर, इटावा, लाखेरी आदि स्थानों से ब्रह्माकुमारीज़ से जुड़े हुए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और ब्रह्माकुमारी दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस विशाल कार्यक्रम में 500 से ज्यादा भाई बहन उपस्थित हुए। सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया और ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। इस अवसर पर वीनू जाड़ावत, समाजसेवी विनोद न्याति, समाजसेवी रेखा शर्मा, समाजसेवी विनीत शर्मा, नागौर पत्रिका ब्यूरो चीफ नागेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सर्वजीत सिंह केशोरायपाटन, शंभू सिंह सोलंकी, मॉडल स्कूल प्रिंसिपल रामपाल मीणा मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल सहित शहर की विभिन्न प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। नागेश शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किए। चर्मेश शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया एवं आदरणीय दीदी जी के साथ के अनुभवों को साझा किया।

मेघवाल ने हजारों महिलाओं के साथ सुनी मन की बात, नारी शक्ति ने दिखाया मोदी के प्रति अटूट विश्वास

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मेघवाल ने हजारों महिलाओं के साथ केषोरायपाटन, बून्दी में सुनी मन की बात, नारी षक्ति ने दिखाया पीएम मोदी के प्रति अटूट विष्वास
केषोरायपाटन-आज दिनांक 30 अप्रेल रविवार को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के ऐतिहासिक 100 वें एपिसोड कार्यक्रम को केशोरायपाटन, बून्दी  विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 238, वार्ड नं0 7, ग्राम पंचायत चढी कापरेन रोड पर स्थित आनंदम होटल में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने केशोरायपाटन मन की बात प्रवासी प्रभारी मोहिनी पोखरिया प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा उत्तराखंड महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव एवं हजारों महिलाओं, पार्टी कार्यकर्ताओ तथा क्षेत्रीय जनता के साथ कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सुना
मेघवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा कि मोदी के प्रति देष की जनता का जो अटूट विश्वास है वह इस रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद कर ऐसे कार्यों के प्रति जागरूकता बढाता है जिन्होंने देश में विकास के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाया है। उन्होनें मन की बात कार्यक्रम से देश के उन्नयन और नवनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया है। 
आज इस ऐतिहासिक 100 वें ऐपिसोड के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में  जिला मंत्री रमा मालव महिला मोर्चा महामंत्री रंजना जोषी, उपाध्यक्ष आषीश वर्मा, महिमा शर्मा, महिला मोर्चा बून्दी शहर मण्डल अध्यक्ष संध्या शर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा बून्दी जिलाध्यक्ष भरत वर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा बून्दी जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र श्रृंगी, केपाटन नगरपालिका उपाध्यक्ष राजविन्ता गोचर, मण्डल अध्यक्ष केशवरायपाटन ग्रामीण गोपाल नागर, मण्डल वरिश्ठ उपाध्यक्ष दुर्गालाल मीणा, दोलतराम गुर्जर, रामबाबू षर्मा, महामंत्री श्री रामावतार सुमन, महावीर राव, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रमेष कालू गुर्जर, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष केपाटन ईषा काईल्या, केपाटन शहर महामंत्री विनोद नामा, कापरेन वरिश्ट भाजपा नेता राजेन्द्र पाटनी, अम्बरीष व्यास, पार्शद षुभम शर्मा, हरजी केवट, विनोद मेघवाल पार्शद कापरेन, मायजा सरपंच निर्मला कंवर, सरपंच चितावा पूजा बैरवा, घाटका बराना सरपंच कृश्ण मुरारी मीणा, सरपंच बालोद हरिप्रसाद मीणा, सरपंच अरनेठा बजरंगलाल मेघवाल, गुडली सरपंच सत्यनारायण भील, जयस्थल सरपंच षुभांग दोराश्री, किरण केवट पूर्व पार्शद, अनिता अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में महिलायें, पार्टी कार्यकर्ता एंव आमजन उपस्थित रहे

Saturday, April 29, 2023

विश्वकल्याअर्थ 1 से 5 मई तक होने वाले पंच कुंडी शतचंडी यज्ञ के लिए समिति ने बांटी जिम्मेदारियां

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
छोटीकाशी बूंदी की पावन धरा पर विश्वकल्याअर्थ पंच कुंडी शतचंडी यज्ञ के लिए आज आयोजन समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां बाटी इसके निमित्त आज दधिमती माताजी मंदिर में यज्ञशाला का अवलोकन कर उसे भी अंतिम रूप दिया गया यज्ञ आचार्य श्री प्रमोद शास्त्री सहित 21 पंडितों द्वारा शांति पाठ स्वतिवाचन के साथ विनायक आवाहन किया गया आयोजन समिति ने जनता जनार्दन से अपील की है कि इस दिव्य और भव्य यज्ञ में अधिक से अधिक धर्मप्रेमी पधारें इसी के निमित्त कल शाम 3.30 बजे दधिमती माता मंदिर के बाहर से बैंड बाजे के साथ जल यात्रा से यज्ञ का शुभारंभ होगा आयोजन समिति सभी से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में माताएं बहने और पुरुष इस जल यात्रा में शामिल हो और 1मई से 5 मई तक होने वाले हवन में आहुति देने भी अधिक से अधिक जोड़ें पहुंच कर धर्म लाभ ले कल मां दधिमती की विशेष पूजा अर्चना क्षृंगार किया आ जाएगा बैठक में महंत श्री श्री 108 श्री श्रवण दास जी महाराज आयोजन समिति के रुद्रेश दाधीच रमेश भारद्वाज तेजमल दाधीच लोकेश दाधीच पाटुंदा ओंकार सिंह हाडा हरिनारायण दाधीच सत्यनारायण गोस्वामी रामप्रसाद सोमानी आशुतोष दाधीच अनंत दाधीच मुन्ना दिनेश अग्निहोत्री अशोक बना भंवर सिंह राठौड़ राजेश आचार्य संदीप व्यास मेघानंद दाधीच सुनील तिवाडी दिनेश तिवाड़ी राजेश तिवाडी महेश दाधीच सुरेंद्र दाधीच शंभू लाल सैनी उपस्थित रहे।
,,,,,,, समिति के सदस्यों ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला राज्य मंत्री अशोक चांदना बूंदी विधायक अशोक डोगरा पूर्व वित्त राज मंत्री हरिमोहन शर्मा, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा,सभापति श्री मती मधु नुवाल को यज्ञ का निमंत्रण दिया

सीए ख्याति भंडारी बनी बूंदी की प्रथम नेशनल ट्रेनर

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जेसीआई बूंदी ऊर्जा की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश निदेशक ने हाल ही में जयपुर में आयोजित चार दिवसीय नेशनल ट्रेन द ट्रेनर सेमिनार में हिस्सा लिया जिसमें भारत के विभिन्न राज्य से कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस सेमिनार में ट्रेनिंग के नए गुर सिखाए गए एवं अनेक प्रकार के सेशन रखे गए 4 दिन के परफॉर्मेंस के आधार पर नेशनल ट्रेनर का चयन किया गया जिसमें बूंदी से सीए ख्याति भंडारी का भी चयन हुआ इस कार्यक्रम को जेसीआई जयपुर ओएसिस द्वारा संचालित किया गया फैकल्टी के तौर पर निर्मल पारीक रामालक्ष्मी वेदउला प्रीतम गोस्वामी रहे सभी फैकल्टीज द्वारा सीए ख्याति द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन की तारीफ की गई साथी कॉन्फिडेंस लेवल की भी बहुत सराहना की इस उपलब्धि पर बूंदी उर्जा के अध्यक्ष श्वेता भंडारी एवं सभी सदस्यों द्वारा बधाइयां प्रेषित कि बूंदी शहर से प्रथम नेशनल ट्रेनर बनने पर प्रत्येक सदस्य का हृदय गौरवान्वित हो उठा

Thursday, April 27, 2023

भाजपा जनाक्रोश महाघेराव मेंकांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध किया जंगी प्रदर्शन

राजेश खोईवाल बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) भाजपा जनाक्रोश महाघेराव मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का देखने को मिला भारी आक्रोश, भाजपा कार्यकर्ताओ की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई, भाजपा जिला अध्यक्ष राणा व भाजपा नेता अनिल जैन की पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जन आक्रोश महाघेराव में भाजपा विधायक अशोक डोगरा के नेतृत्व में तीनों विधानसभा से बुलाए गए थे कार्यकर्ता
सुबह 11:00 बजे से ही भाजपा कार्यालय में आने लगे थे कार्यकर्ता कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया, जहां पर विधायक अशोक डोगरा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के,पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि
कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है साडे 4 साल सरकार बचाने में लगी रही पायलट और अशोक गहलोत के गुटबाजी के चक्कर में जनता परेशान होती रही और मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि
अब जब चुनाव नजदीक आ गए तो कोंग्रेस राहत बचत कैंप के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट की राजनीति कर रही है
अगर मुख्यमंत्री जनता को राहत देना ही चाहते हैं तो उनके पास पहले से सभी डाटा मौजूद है सीधे जनता को लाभ दे सकते हैं लेकिन राहत बचत के नाम पर थोथी राजनीति कर रहे हैं,
भाजपा कार्यालय से सभा समाप्त होने के बाद सभी कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी भाजपा विधायक अशोक डोगरा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल के नेतृत्व में कार्यालय से पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद था एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की कोशिश में पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक हुई आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाइप के ऊपर चढ़कर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पहले से ही पाइप पर तेल लगा रखा था
जिस वजह से भाजपा कार्यकर्ता पाइप के ऊपर चढ़कर वापस नीचे गिर जाते
आक्रोशित कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को बाहर बुलाकर ज्ञापन देने की मांग करने लगे जिस पर जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने कार्यालय से बाहर आकर कार्यकर्ताओ से मिले और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता अनिल जैन भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन के चोटे आई एवं कपड़े फट गए
अनिल जैन ने कांग्रेस के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने का लगाया आरोप
इस दौरान जिले भर से आए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए
माकूल व चाक चौबंद रहा पुलिस जाब्ता
पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निकट सुपरविजन में डीवाईएसपी हेमंत नोगिया मोर्चा संभाले हुए थे
सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज, शहर कोतवाल सहदेव सिंह तालेड़ा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह हिंडोली थाना अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, डाबी एसएचओ धर्माराम चौधरी एसएचओ रमेश चंद्र मीणा बसोली थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर दबलाना थाना अधिकारी रमेश चंद्र मेरोठा डिंडोली थाना अधिकारी सुरेश गुर्जर सहित 400 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे

वही कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने भाजपा जनाक्रोश को बीजेपी की महज नौटंकी बताया है
सत्येश शर्मा ने कहा की
10 हजार की भीड़ का दावा करने वाले भाजपा नेता 300-400 लोगो की भीड़ बड़ी मुश्किल से एकत्रित कर पाए

Tuesday, April 25, 2023

पुलिस कर्मी बन पैसे ऐंठने वाला शातिर गिरफ्तार अभियुक्त अपने आप को पुलिस कर्मी साबित कर रोड़ पर मोटरसाइकिल रोककर कागज चैक कर पैसे वसूल रहा था

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में खुद को पुलिस कर्मी दिखाकर रास्ते में मोटरसाइकिल को रोक कागज चैक कर पैसे ऐंठने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अधिकारी शाहाबाद किरदार अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ 24 अप्रैल फरियादी अनिल कुमार पुत्र मुरारी जाति किराड़ निवासी घेंसुआ ने पुलिस थाना शाहाबाद में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि व अपनी मोटरसाइकिल से शिवपुरी मध्यप्रदेश जा रहा था। इस दौरान मुंडियर कस्बे में स्कूल के सामने एक व्यक्ति ने फरियादी की मोटरसाइकिल को रोककर कागज चैक किए और पैसों की मांग कर अपने आप को केलबाड़ा थाने का पुलिस कर्मी होना बता रहा था। जिस पर मुकदमा दर्ज कर हेमंत गौतम वृताधिकारी वृत शाहाबाद के निर्देशन में थानाअधिकारी शाहाबाद किरदार अहमद द्वारा टीम गठित कर मुकदमा हाजा के मुलजिम की तलाश शुरू की। इस दौरान मुलजिम कल्लू खान उर्फ इकबाल अहमद पुत्र नियामत खान जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी नाहरगढ़ थाना नाहरगढ़ हाल शाहाबाद जिला बारां (राजस्थान)24 अप्रैल को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय किशनगंज में पेश किया। जिसे जेसी भेजा गया। टीम में शाहाबाद थानाधिकारी किरदार अहमद कॉस्टबल रामचंद सुरेंद्र विरेंद्र आदि मौजूद रहे।

पूर्व पार्षद किशनी गुलाबवानी की चौथी पुण्यतिथि 25 अप्रैल को शहर में कई कार्यक्रम हुए

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिव महिला मंडली की तरफ से सुबह गायों को चारा खिलाया गया कबूतरों को दाना डाला गया एवं बंदरों को चने और सब्जी खिलाई‌ गई समाज के अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी जी ने बताया कि 25 अप्रैल मंगलवार को शिव कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल द्वारा श्री वैद्यनाथ महादेव मंदिर पर किशनी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे हुआ। शिव महिला मंडल द्वारा रखे गऐ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कीर्तन मंडल एवं शिव महिला मंडल के सभी सदस्य मंदिर पर पहुंचें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सींधी समाज के मंगू टेकवानी सहीत सभी उपस्थित पुरुष और महिलाओं ने पूर्व पार्षद किशनी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 

कीर्तन मंडली ओर शिव महिला मंडल की तरफ से सुबह गायों को चारा खिलाया गया, कबूतरों को दाना एवं बंदरों को चने और सब्जी खिलाई। 
वैद्यनाथ मंदिर लंका गेट रोड पर श्रद्धांजलि के बाद फलाहार और ठंडाई एवं नाश्ते का प्रोग्राम रखा गया है। वैद्यनाथ मंदिर पर पुण्यतिथि के उपलक्ष में गीता प्रेस की धार्मिक किताबें आधी कीमत पर दी गई। 

कई वर्षों पूर्व सूरत प्रस्थान कर जाने के बाद भी पूर्व पार्षद स्व. किशनी बाई कीर्तन मंडल बूंंदी से हमेशा जुड़ी रहती थी। जो भी मंडल के विशेष कार्यक्रम होते थे उसमें शोभाराम गुलाबवानी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका बूंदी और स्व. किशनी बाई पूर्व पार्षद दोनों हर प्रोग्राम में उपस्थित होते थे। शोभाराम का एक प्लॉट नवजीवन संघ कालोनी में था उसको शोभाराम द्वारा सिंधी समाज को किसनी बाई की याद में भेंट कर दिया। बूंदी सिंधी समाज द्वारा उस जमीन पर भवन निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। भवन का नाम किशनी भवन के नाम से जाना जाएगा, भवन का निर्माण सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष मंगू टेकवानी ने बताया कि यह भवन पूरा निर्माण होने के बाद एक धर्मशाला का रूप लेगा जहां पर सिंधी समाज के और जरूरतमंद लोगों के लिए ठहरने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था रहेगी।पुण्यतिथि के उपलक्ष में गीता प्रेस की धार्मिक किताबें आधी कीमत पर दी जाएगी। वैद्यनाथ मंदिर पर श्रद्धांजलि के बाद फलाहार और ठंडाई एवं नाश्ते का प्रोग्राम रखा गया है।स्व. पूर्व पार्षद किशनी बाई शिव महिला मंडल की सदस्य थी,
 सूरत के प्रस्थान कर जाने के बाद भी कीर्तन मंडल से हमेशा जुड़ी रहती थी। जो भी मंडल के विशेष कार्यक्रम होते थे उसमें शोभाराम जी और किशनी बाई दोनों हर प्रोग्राम में उपस्थित होते थे। श्री शोभाराम जी का एक प्लॉट नवजीवन संघ में था उसको सिंधी समाज को भेंट किया गया है। बूंदी सिंधी समाज द्वारा उस जमीन पर भवन बनने का काम चल रहा है। भवन का नाम स्व. किशनी भवन के नाम से जाना जाएगा, भवन का निर्माण सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संतोष कटारा,सत्यनारायण सोमानी,कालू कटारा,अमर कालरा, सुरेंद्र कपूर, देवराज चोधरी, जगदीश अनुरागी,प. सूरज शर्मा, महावीर गोतम,भंवर सिह,हुकम चंद,टीकम कुमावत लक्ष्मी चन्द नायक,सरोज सोमानी, रानाबाई, पार्वती,कोशल्या,अंजना शर्मा मोजूद रहे।

जिले के अपराधियों पर रात भर चले ऑपरेशन वज्र के तहत एक रात में 237 जगह दबिश देकर पकड़ें 400 अपराधी

राजेश खोईवाल बुंदी अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर 16 घण्टो में 237 जगहो दबिश देकर
जिले भर में 400 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जिले के सभी शातिर बदमाश, हार्डकोर अपराधियों, स्थई वारंटी को पकड़े
गए। रात भर चली धरपकड़ के दौरान पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया। 56 टीमो के जवानो ने दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया। कोतवाली और सदर थाने में 100 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें अपराध छोड़ने
की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की
अपराधी अपराध करना छोड़ दे या जिला छोड़कर चले जाए। खुद तो अपना जीवन अपराध की ओर धकेल चुके हो, युवाओ को भी अपराधी बना रहे है। आपरेशन वज्र प्रहार निरंतर
जारी रहेगा। इसके पहले भी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विभिन्न थानो में 281 अपराधियों को पकड़ा था पुलिस अधीक्षक द्वारा 1 ही दिन में 400
से अधिक अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही सबसे बड़ी कार्यवाही है। इस कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल
है। अपराधी अब अपराध करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
किशोरी लाल, डिप्टी, हेमंत नोगिया, सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज शहर कोतवाल सहदेव सिंह मौजूद रहें

ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर समाज सेवीयो का किया सम्मानमोबाइल नेट का दुरुपयोग करने से अपराध बढ़ रहे है, एस,पी जय यादव

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय बाहरली बूंदी स्थित सेवा केंद्र के पूर्व संचालिका दिवंगत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के द्वितीय पुण्यतिथि के निमित्त नौ दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत समाजसेवियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ,एसडीएम सोहन लाल जी, समाज सेवी पुरुषोत्तम पारीक, केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी, बालोतरा से पधारी ट्रेनर एवं मोटीवेटर बीके अस्मिता, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने समाजसेवियों का तिलक, उपरना पहनाकर ,तस्वीर भेट कर स्वागत सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक माला पहना कर किया।
ट्रेनर एवं मोटीवेटर बीके अस्मिता ने समाजसेवियों को समस्याएं तो जीवन में आती रहती है समस्या मुक्त जीवन संभव नहीं पर इन सब के बीच में रहते हुए भी खुशनुमा जीवन जीना एक कला है । खुशी की तलाश में हम अपना पूरा जीवन बिता देते हैं इसे सहज प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि खुशी हमारी रचना है आध्यात्मिकता एवं राजयोग का अभ्यास जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण का विकास करता है और विपरीत परिस्थितियों में भी खुशहाल जीवन जीने की क्षमता विकसित करता है । आगे उन्होंने बताया ब्रह्माकुमारी संस्था की बहने सकारात्मक चिंतन द्वारा मनुष्य आत्माओं में एक दूसरे के प्रति समभाव जागृत करने में अहम भूमिका निभा रही है वर्तमान विश्व में भौतिक विकास अपने चरम पर है लेकिन मनुष्य का जीवन अनेक तनाव विजन इन परेशानियों से युक्त है। धन दौलत से हम आराम दाई वस्तुएं खरीद सकते हैं लेकिन खुशी नहीं खरीद सकते खुश रहने के लिए मन बुद्धि सोच की अहम भूमिका है। खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है मन को अपना दोस्त बना लो।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने उद्बोधन देते हुए कहा समाज में आज जो भी अपराध बढ़ रहे उसका कारण मोबाइल का दुरुपयोग नेट का सर्वाधिक उपयोग करना है हमें अपने बच्चों को इससे बचाना चाहिए । आप तो समाज की सेवा कर रहे हैं समाज के लीडर है आप जो करते हैं उसका असर समाज पर दिखाई देता है समाजसेवियों का सम्मान करना हमें अच्छा लग रहा है ब्रह्माकुमारी द्वारा समाज सुधार के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है ।
एसडीएम श्री सोहनलाल जी ने उद्बोधन देते हुए कहा यह हमारा सौभाग्य है जो आप लोगों के बीच में अगर आप सब की सकारात्मक ऊर्जा को हम प्राप्त कर पा रहे हैं जिससे कि हम सबके अंदर अच्छे संस्कारों का निर्माण होता है। सकारात्मक चिंतन ही हमें जीवन में खुशी का अनुभव कराता यह एक आध्यात्मिक ऊर्जा है जो हमें यहां आकर महसूस हो रही है।
मंचासीन सभी अतिथियों ने दिवंगत परम श्रद्धेय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ साथ ही सभी संस्थाओं से पधारे समाजसेवियों ने दीदी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार खुशराज ने किया । ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने संस्थान द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं के बारे में बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
केंद्र प्रभारी रजनी दीदी ने बताया 26 अप्रैल 2023 को शाम 7:00 बजे शहर के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर के लिए वर्क लाइफ बैलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

Monday, April 24, 2023

अंतराष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा का किया स्वागत

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अंतराष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा (सारस्वत) का जयपुर से कोटा जाते हुए बाईपास पेट्रोल पम्प बूंदी पर सारस्वत समाज बूंदी के पधाधिकारियो द्वारा माला व दुपट्टा एवम पगड़ी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया, इस कार्यक्रम में ध्रुव व्यास, शक्ति ओझा, रवि ओझा, शशि ओझा, गिरिश ओझा, यश,शरद,गोपाल ओझा आदी ने भाग लिया। इसके बाद कोटा में बूंदी सारस्वत समाज के संरंक्षक ध्रुव व्यास ने कोटा सारस्वत समाज के पधाधिकारीयो के साथ भी इनका अभिनंदन किया

जैनम ग्रुप ने रेल्वे स्टेशन पर की जल सेवा यात्रियों को गर्मी से मिली राहत


राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्त अक्षय तृतीया के दूसरे दिन 23 अप्रैल रविवार को जैन समाज के अग्रणी संस्था जैनम ग्रुप ने रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को जलसेवा की ।
जेनम ग्रुप के सदस्य लोकेश सेठी ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे से 6 बजे के मध्य आने वाली ट्रेन के यात्रियों को श्रमण संस्कृति को बढ़ाते हुए जल दान किया गया । जैन धर्म में अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व बताया गया है। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान आदिनाथ ने सबसे पहले समाज में दान के महत्व को समझाया था और दान की शुरुआत की थी। भगवान आदिनाथ राज-पाठ का त्याग करके वन में तपस्या करने निकल गए।
कार्यक्रम के सयोंजक शेंकी जैन ,डॉ तरुण जैन,नीलेश छाबड़ा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन पर तीन ट्रैन के लगभग 1100 यात्रियों को 40 केम्पर से जल सेवा की गई । इसके उपरांत ग्रुप में जुड़े नए सदस्य श्री संजय रेखा जैन का स्वागत किया गया । ग्रुप सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करने का निर्णय किया गया । अंत मे ग्रुप सदस्यों की खरेश्वर महादेव मंदिर पर टिफिन गोठ का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम के समापन पर मनीष अजमेरा व कपिल सोगानी ने धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में ग्रुप के डॉक्टर तरुण जैन,राकेश छाबड़ा,लोकेश जैन ,निलेश छाबड़ा,शैंकी जैन ,गौरव शाह ,आशीष पाटोदी ,सुशील शाह ,मनीष अजमेरा ,पवन लुहाडिया,विपिन गोधा,कपिल सोगानी ,संजय जैन आदि सपरिवार शामिल हुए

ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय बाहरली बूंदी स्थित सेवा केंद्र के पूर्व संचालिका दिवंगत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के द्वितीय पुण्यतिथि के निमित्त नौ दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत आज सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पीसीसी सदस्य एवं अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, समाजसेवी वार्ड पार्षद टीकम जैन, समाज सेवी पुरुषोत्तम पारीक, केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी, बालोतरा से पधारी ट्रेनर एवं मोटीवेटर बीके अस्मिता, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने शहर को स्वच्छ रखने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों का तिलक, उपरना पहनाकर ,तस्वीर भेट कर स्वागत सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक माला पहना कर किया।
ट्रेनर एवं मोटीवेटर बीके अस्मिता ने सफाई कर्मियों को उद्बोधन देते हुए कहा हर कार्य का अपना महत्व होता है । कोई भी कार्य छोटा व बड़ा नहीं होता अतः अपना कार्य बड़ी खुशी और सम्मान के साथ करें शहर को साफ सुथरा रखना सफाई सैनिक के रूप में आपकी जवाबदारी निश्चित रूप से सराहनीय हैं । जीवन में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमें अपने संकल्पों को श्रेष्ठ , बोल को मृदुल और कर्म को प्रेरणादाई बनाना अति आवश्यक है । हम जो दूसरों को देते हैं वही लौटकर हमारे पास आता है। इसीलिए सदा सभी को सुख दे, खुशी दे ,प्रेम बाटें।
ब्रह्मा कुमारी रजनी दीदी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा साफ सफाई एक स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है यह हमारे जीवन में उतना ही महत्व रखती है जितना की हवा पानी और रहने के लिए घर । आप सभी शहर को स्वच्छ पर स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं ब्रह्माकुमारीज मनुष्य के मन में विचारों में उत्पन्न गंदगी को दूर करने के लिए सेवारत है । स्वच्छता देवत्व एवं भक्ति के समान है। इस कार्य को श्रद्धा एवं ईश्वर की याद से करते हैं तो यह बहुत बड़ा पुण्य है।
नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने उद्बोधन देते हुए का सफाई कर्मियों का सम्मान करना अनूठी पहल है वास्तव में यही सच्चे सम्मान के अधिकारी हैं। गीता में कर्म करने की विधि बताई हुई है कर्म योग सिखाया है उसी अनुसार हमें हर कर्म को श्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए।
अर्बन बैंक चेयरमैन एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहां यह हमारे स्वच्छता सैनिक है इन्हीं के कारण हम सब स्वच्छ जीवन ,स्वस्थ जीवन जीने का लाभ उठाते हैं आप सभी का आभार जो आपने ऐसा श्रेष्ठ विचार रखा और हमारे सफाई कर्मियों को सम्मान देकर हौसला बढ़ाया। सभी अतिथियों ने दिवंगत ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और 1 मिनट मौन में रहकर मोन श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन बीके खुशराज ने किया।
केंद्र प्रभारी रजनी दीदी ने बताया कल बुधवार 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 3:30 बजे से ब्रह्माकुमारीज, कुऐं वाली गली, बाहरी बूंदी में सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर कार्यक्रम रखा जाएगा

Sunday, April 23, 2023

रसोई घर में नित्य यह उपाय करने से ग्रहो को मजबूती मिलती है, सोमा माहेश्वरी

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवीन्यूज)
एस्ट्रोलॉजर एंड टेरो कार्ड रीडर सोमा माहेश्वरी ने बताया कि ग्रहस्वामिनी द्वारा रसोईघर में यदि नित्य किए जाएंगे तो उनके और उनके परिवार की सदस्यों के ग्रहो को मजबूती मिलती है तो आइए जानते हैं की ऐसे क्या उपाय हैं जिनको करने से हमें लाभ प्राप्त होगा-:
रविवार के दिन आटे में थोड़ा सा गुड और शक्कर के दाने मिलाकर लगाने से परिवार के सदस्यों का सूर्य ग्रह मजबूत होता है
सोमवार को आटे के अंदर थोड़ा सा दूध मिला कर लगाने से परिवार के सदस्यों का चंद्र ग्रह मजबूत होता है मंगलवार को आटे में थोड़ा सा गुड मिलाकर लगाने से परिवार के सदस्यों का मंगल ग्रह मजबूत होता है बुधवार के दिन आटे में थोड़ा सा पालक या फिर थोड़ा सा धनिया मिलाकर लगाने से बुद्ध ग्रह मजबूत होता है 
गुरुवार के दिन आटे में थोड़ा सा बेसन या फिर थोड़ी सी हल्दी डालकर आटा लगाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है 
शुक्रवार के दिन आटे में थोड़ी से शक्कर के दाने या फिर थोड़ा सा शुद्ध घी डालकर आटा लगाने से परिवार के सदस्यों का शुक्र ग्रह मजबूत होता है
 शनिवार के दिन आटा लगाते समय थोड़ा सा सरसो का तेल डाल कर लगाने से परिवार के सदस्यों का शनि ग्रह शुभ परिणाम देता है 
परिवार में सुख शांति और उन्नति होती है

स्वाभिमानी खटीक भीख नहीं मांगता -मंत्री फिल्म व धर्मशाला से तेलंगाना ने इतिहास बनाया-ठगेला जो हो सका हमने किया,अब सरकार करे -श्रीनिवास

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
अखिल भारतीय सूर्य शिवाजी आरे कटिक अन्नदान सत्र (उद्घाटन खटीक धर्मशाला) दिनांक 20 अप्रैल 2023 को 12 ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन श्रीसेलम व शक्तिपीठ पर इसके अध्यक्ष श्रीनिवास, राष्ट्रीय महासचिव, आल इंडिया खटीक फेडरेशन की अध्यक्षता में हुआ/जिसका उद्घाटन डा वीरेंद्र कुमार ठगेला खटीक, केंद्रीय सामाजिक कल्याण व आधिकारिता मंत्री ने श्री कृष्येया, सांसद, श्री नेतराम ठगेला, अध्यक्ष फेडरेशन, श्रीमती कमला वीरेंद्र ठगेला, श्री सुभाष, डिप्टी मेयर, हैदराबाद, श्री राजेन्द्र खितोलिया, दिल्ली अध्यक्ष, तेलंगाना अध्यक्ष श्री मुरली, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण राव, कर्नाटक अध्यक्ष, श्री कालेश राव, श्रीमति बिमला ठगेला, सम्पादक, खटीक सामाजिक उत्थान पत्रिका, श्रीमती उर्मिला मलावालिया, महिला विंग अध्यक्ष, श्री कन्हैयालाल (गोल्डमैन), चितौड़गढ़, जाकनी माता ट्रस्ट, आदि समेत हजारों लोगों की उपस्थिति में किया/
डा वीरेंद्र ने कहां खटीक समाज बहुत आत्म स्वाभिमानी है/आप कहीं भी किसी भी खटीक को भीख मांगते नहीं देखोगे/मैं केंद्रीय मंत्री बना तो पूरे देश के खटीको ने खुशी का इजहार किया था मगर मेरे पास कोई भी खटीक नहीं आया जिसने कहा हो मेरी झुग्गी टुट गई है मकान के लिए मदद देदो/उन्होंने आगे कहा मैं जो यहां व्यवस्था श्रीनिवास ने की है उससे प्रभावित हूं तालियों के बीच उन्होंने कहां एक बार फिर आऊंगा, अपने हिसाब से आकर पुरा दिन यहीं रहुंगा/
  श्री नेतराम ठगेला ने धर्मगुरु धर्म व्याध फिल्म बनाने के बाद धार्मिक नगरी श्रीसेलम में धर्मशाला निमार्ण का एतिहासिक कार्य करने पर बधाई देते हुए बताया कि मेने पहली संस्था खटीक समाज सेवा समिति बनाई थी जिसकी सबसे प्रमुख धर्म स्थलों में से एक हरिद्वार में बड़ी धर्मशाला है, दूसरे महत्वपूर्ण स्थान श्रीसेलम में आपने बनाई है/इसमें धर्म के साथ सामाजिक कार्य करने के लिए इसमें साऊथ इंडिया के समाज से सम्बंधित आंकड़े इकट्ठे करवाकर यहां रखें, उसके अध्धयन से अपने विकास की नीति बनाये/बंगलौर से खटीक समाज के प्रधान, सचिव आदि आये है, उनसे आग्रह है कि जो स्थान उन्हें मिला है उसमे कम्युनिटी सेंटर बनाए और उसमें ट्रैनिंग की व्यवस्था करवाये/उन्होंने आगे कहां तेलुगु फिल्म धर्म व्याध फिल्म का हिंदी अनुवाद करवाये, हिंदी में हम डब करवाने का प्रयास करते हैं/श्री राजेन्द्र खइतओलइयआ, दिल्ली अध्यक्ष ने‌ धर्मशाला ने 41 के टेपरेचर में भी दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के विभिन्न जिलों से आये बंधुओं का फेडरेशन की ओर से आभार व्यक्त किया/ इस अवसर पर अन्नदान सत्र के उपाध्यक्ष श्री नरसिंह राव, मुख्यकार्यदर्शी श्री जी नागेश्वर राव, कोषाध्यक्ष ए राजाराम, श्री कृष्णा राव, श्री शिवा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे/

मंहगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत 24 अप्रेल से लगेंगे शिविर

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़), 19 अप्रेल। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं से आमजन को जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत बूंदी जिले महंगाई राहत कैंप चलाए जाएंगे। बूंदी जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रशासन गांवों, शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंचायत समिति बूंदी में 24 एवं 25 अप्रेल को नमाना, 26 व 27 को गरड़दा, 28 व 29 को रामगंज, 1 व 2 मई को गुढ़ानाथावतान, 3 एवं 4 को लालपुरा, 5 एवं 6 को कालपुरिया, 8 एवं 9 को रिहाणा, 10 एवं 11 को भैरूपुरा ओझा, 12 एवं 13 को गुमानपुरा, 15 एवं 16 को रामनगर, 17 एवं 18 को आमली, 19 एवं 20 को हट्टीपुरा, 22 व 23 को नयागांव, 24 एवं 25 को अथंडा, 26 एवं 27 को मंगाल, 29 एवं 30 को रायथल, 31 मई व 1 जून को खटकड़, 2 एवं 3 को धनातरी, 5 एवं 6 को नीम का खेड़ा, 7 एवं 8 को लोईंचा, 9 एवं 10 को दौलाड़ा, 12 एवं 13 को माटून्दा, 14 एवं 15 को बम्बोरी, 16 एवं 17 को सिलोर, 19 एवं 20 को ख्यावदा, 21 एवं 22 को गादेगाल, 23 एवं 24 को भैरूपुरा बरड़, 25 एवं 26 को अजेता, 27 एवं 28 को उलेड़ा, 29 एवं 30 को जांवटीकलां में शिविर आयोजित होंगे।
इसी तरह तालेडा पंचायत समिति में 24 अप्रेल को अकतासा, 25 को बुधपुरा, 27 को अल्फानगर, 28 को डाबी, 2 मई को बडून्दा, 3 को धनेश्वर, 4 को बाजड़, 5 को डोरा, 9 को बल्लोप, 10 को गणेशपुरा, 11 को बरूंधन, 12 को गोपालपुरा, 16 को देहित, 17 को जवाहर सागर, 18 को देलून्दा, 19 को खड़ीपुर, 23 को गामछ, 24 को लाम्बाखोह, 25 को जाखमूण्ड, 26 को राजपुरा, 30 को जमीतपुरा, 31 को सूतड़ा, 1 जून को केथूदा, 6 एवं 7 को लाडपुर, 8 एवं 9 को लक्ष्मीपुरा, 12 एवं 13 को लीलेड़ा व्यासान, 14 एवं 15 को नौताड़ा भोपत, 16 एवं 17 को सीन्ता, 19 एवं 20 को सुंवासा, 21 एवं 22 को तालेड़ा, 23 एवं 24 को तीरथ, 26 एवं 27 को ठीकरिया चारणान, 28 एवं 30 को रघुनाथपुरा में शिविर आयोजित होंगे।  
उपखण्ड के. पाटन में 24 एवं 25 अप्रेल को गुडली, 26 एवं 27 को भीया, 2 एवं 3 मई को मायजा, 4 एवं 5 को बालोद, 8 एवं 9 को बोरदा काछियान, 10 एवं 11 को चड़ी, 12 एवं 13 को आजन्दा, 15 एवं 16 को रड़ी, 17 एवं 18 को चरड़ाना, 19 एवं 20 को सुनगर, 23 एवं 24 को करवाला की झोपडियां, 25 एवं 26 को करवाला, 30 एवं 31 को चितावा, 1 एवं 2 जून को जलोदा, 5 व 6 जून को हिंगोनिया, 7 एवं 8 को गेण्डोली, 9 एवं 10 को माधोराजपुरा, 12 एवं 13 को फौलाई, 14 एवं 15 को झालीजी का बराना, 16 एवं 17 को लेसरदा, 19 एवं 20 को जयस्थल, 21 एवं 22 को सारसला, 23 एवं 24 को अरनेठा, 25 एवं 26 को रोंटेदा, 28 एवं 30 को बलकासा शिविर लगाए जाएंगे।  
इसी तरह उपखण्ड लाखेरी में 24 एवं 25 अप्रेल को घाट का बराना, 26 एवं 27 को नवलपुरा, 28 एवं 29 को देहीखेड़ा, 2 मई को गुढ़ा, 3 एवं 4 को नोताड़ा धरावन, 5 एवं 6 को मोहनपुरा, 8 एवं 9 को माखीदा, 10 एवं 11 को बाबई, 15 एवं 16 को चाणदाखुर्द, 17 एवं 18 को रेबारपुरा, 23 एवं 24 को दौलतपुरा, 25 एवं 26 को उतराना, 29 एवं 30 को सुमेरगंजमण्डी, 1 जून को बसवाड़ा, 5 एवं 6 को लबान, 7 एवं 8 को बलवन, 12 एवं 13 को खरायता, 14 एवं 15 को सखावदा, 19 एवं 20 को बड़ाखेडा, 21 एवं 22 को पापड़ी, 26 एवं 27 को गुहाटा में शिविर लगेंगे।  
उपखण्ड नैनवां में 24 अप्रेल को सीसोला, 25 को भजनेरी, 27 को बाछोला, 28 को जरखोदा, 2 मई को बांसी, 4 को जजावर, 5 को तलवास, 8 को खानपुरा, 9 को फुलेता, 11 को सुवानिया, 12 एवं 13 को माणी, 15 को दुगारी, 16 को जैतपुर, 18 को गुढ़ासदावर्तिया, 19 को खजूरी, 23 को डोकून, 24 को पीपल्या, 25 को समीधी, 26 को कैथूदा, 29 को डोडी, 30 को गुढ़ादेवजी, 1 जून को बामनगांव, 2 को सहण, 5 को मरां, 6 को कोलाहेड़ा, 8 को बालापुरा, 9 को आंतरदा, 12 को सादेड़ा, 13 को मोडसा, 15 एवं 16 को करवर, 19 एवं 20 को रजलावता, 22 एवं 23 को गंभीरा, 26 एवं 27 को देई में शिविर लगाए जाएंगे।   
उपखण्ड हिण्डोली में 24 अप्रेल को पेच की बावड़ी, 25 को बडगांव, 26 को बड़ानयागांव, 27 को अलोद, 28 को विजयगढ़, 29 को गोठड़ा, 1 मई को खेरखटा, 2 को सांवतगढ़, 4 को चतरगंज, 5 को आकोदा, 8 को सथूर, 9 को अणदगंज, 11 को मेण्डी, 12 को चेंता, 15 को उमर, 16 को रोणिजा, 18 को टोंकड़ा, 19 को धोवड़ा, 23 को काछोला, 24 को दबलाना, 25 को सहसपुरिया, 26 को डाबेटा, 29 को बसोली, 30 को भवानीपुरा, 1 जून को बडौदिया, 2 को रानीपुरा, 5 को नेगढ़, 6 को ठीकरदा, 8 को मांगलीकलां, 9 को छाबड़ियों का नयागांव, 12 को पगारा, 13 को धाबाईयों का नयागांव, 15 को रोशन्दा, 16 को रामचन्द्र जी का खेड़ा, 19 को गोकुलपुरा, 20 को तालाबगांव, 22 को थाना, 23 को गुढ़ा, 26 को ओवण, 27 को डाटून्दा, 28 को खीण्या एवं हिण्डोली एवं 30 को खीण्या एवं हिण्डोली में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
--------

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय , बूंदी सेवाकेंद्र की दिवंगत पूर्व संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर , केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, ब्रह्माकुमारी भारती दीदी, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक , तनाव प्रबंधक विशेषज्ञा बी.के. अस्मिता ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को ब्रह्माकुमारी रजनी जी , ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने भेज तिलक पटका पहनाकर स्वागत करते हुए ईश्वरीय सौगात भेट की बालोतरा से पधारी तनाव प्रबंधक विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी अस्मिता ने प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को तनाव से मुक्त होने के टिप्स बताते हुए कहा अटेंशन को अंडरलाइन कर टेंशन को कम किया जा सकता है समान प्रस्तुति में अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है अर्थात पर चितियां या दूसरे लोग हमारे तनाव का कारण नहीं है हम स्वयं ही हमारी अपनी कमियां ही तनाव का कारण बनती है अतः प्रतिदिन राजयोग के अभ्यास से आंतरिक गुणों का विकास कर अंदर की शक्तियों को जागृत कर हम अपनी आंतरिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और तनाव मुक्त जीवन का आनंद ले सकते हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर बीके अस्मिता ने कहा कि जब हम सड़क पर गाड़ी चलाते हैं, तो अपनी गाड़ी का विशेष ध्यान रखते हैं कि कहीं किसी से लग ना जाए या किसी तरह से उसमें कोई डेंट ना आ जाए. फिर इस संसार की राह में हम इस शरीर रूपी गाड़ी पर विशेष ध्यान क्यों नहीं देते? इस गाड़ी पर गुस्सा, द्वेष, अहंकार व ईर्ष्या जैसे डेंट क्यों लगाते हैं? हमें सबसे पहले अपनी शरीर रूपी गाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. हमारे अंदर एक शक्तिशाली आत्मा है और यह शरीर हमारा है.जब हम इस बात को समझ जाएंगे तभी हम अपने जीवन को सुखी व शांति प्रिय बना पाएंगे ।
केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने बताया पूर्व केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर नौ दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी वर्गों के लिए कार्यक्रम होंगे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम खुशहाल जीवन जीने की कला ,डॉक्टर के लिए वर्क लाइफ बैलेंस,सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह ,जिला कारागृह में कैदियों के लिए शांत मन व्यसनमुक्त जीवन कार्यक्रम ,रक्तदान शिविर, हॉस्पिटल में पेशेंट को फल वितरण, एवं मजदूर दिवस पर कार्यक्रम होंगे। 
रविवार 30 अप्रैल 2023 को विशाल स्तर पर रक्तदान शिविर एवं भाव सुनना अंजलि कार्यक्रम रखा गया है।
उपस्थित सभी प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया

सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती में वाल्मीकि समाज के साथ किया जा रहा कुठाराघात रोके राज्य सरकार , राजेश खोईवाल

बुंदी (राजस्थान टीवीन्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023, में 30, हजार सफाई कर्मचारियों भर्ती की घोषणा थी
लेकिन मात्र 13 114 सफाई कर्मचारियों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है
जिस में भी आरक्षण प्रणाली लागू कर वाल्मीकि समाज के साथ भारी कुठाराघात करने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है
सफाई कर्मचारियों की भर्ती आरक्षण प्रणाली से लागू होने पर 13114 सफाई कर्मचारियों की भर्ती 4 भागों में बट जाएगी एससी एसटी ओबीसी जनरल
इस हिसाब एस सी केटेगिरी के मात्र 3 हजार लोग ही इस भर्ती में लिए जायेंगे जिसमे में एस,सी की 59 जातियां शामिल है इस हिसाब से इस भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगो को पूरे राजस्थान में 1 हजार नोकरिया भी नहीं मिल पाएगी
बूंदी में 69 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है
जिसमे से 18 पदो पर एस,सी समाज के लोगो लिया जायेगा
अब इन 18 पदो पर एस,सी समाज की 59 जातियां के लोग आवेदन करेंगे तो वाल्मीकि समाज के 2 से 4 लोगो को ही बूंदी के नोकरियां मिल पाएगी
और बूंदी सहित पुरे राजस्थान में सफाई की समस्या जस की तस बनी रहेगी
बुंदी सहित पूरे राजस्थान में सर्वे करवाने पर देखने को मिलता है कि सफाई कर्मचारियों के पद पर भर्ती तो सभी समाज के लोग हो जाते हैं लेकिन सफाई का कार्य सिर्फ वाल्मीकि समाज के लोग ही करते आ रहे हैं बाकी अन्य लोग जुगाड़ बैठाकर ऑफिस कार्य में लग जाते है या फिर अन्य कार्यों को करते हुए अपनी पूरी नौकरी कर लेते हैं
पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों के पद पर नौकरी करने वाले ऑफिस कार्य करने में लगे हुए हैं जिस वजह से सफाई कर्मचारियों की कमी होती है और बूंदी शहर सहित राजस्थान में भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है
और जनता सड़ी हुई भरी हुई नालियों के बीच गंदगी में जीवन जीने को मजबूर हो रही है
आम जनता को भी राहत देने के लिए
राज्य सरकार को चाहिए कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती में सत प्रतिशत वाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता देकर सफाई कर्मचारियों की भर्ती करना चाहिए
तभी जाकर पूरे राजस्थान में सफाई व्यवस्था का संतुलन बना रह सकता है
आरक्षण प्रणाली के तहत निकाली गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर कांग्रेस से जुड़े वाल्मीकि समाज के नेताओं का मौन कहीं ना कहीं वाल्मीकि समाज को आगामी समय में गर्त में ले जाने का कार्य करेगा 
और आगे भी इसी प्रकार से वाल्मीकि समाज के साथ कुठाराघात होता रहेगा
इसीलिए मैं कांग्रेस से जुड़े सभी वाल्मीकि समाज के नेताओं से कहना चाहता हूं कि एक साथ इस भर्ती के फैसले का विरोध कर पार्टी से इस्तीफा दें और समाज के साथ खड़े होकर वाल्मीकि समाज की आगामी पीढ़ियों का भविष्य सुधारने में समाज की मदद करें

Saturday, April 22, 2023

खटीक समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 46 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

राजेश खोईवाल 
बिजौलिया (राजस्थान टीवी न्यूज) बिजौलिया में खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन छोटे फील्ड पर हुआ संपन्न जिसमें सर्वप्रथम घोड़े पर बैठने की प्रथम, द्वितीय और तृतीय बोली छुड़ाई गई उसके बाद छोटे फील्ड से बिंदोरी प्रारंभ होकर पंचायत चौक होते हुए सब्जी मंडी, तेजाजी का चौक, रोडवेज बस स्टैंड, बालाजी चौराहा, शक्करगढ़ चौराहा होती हुए छोटे खेल मैदान पर पहुंची जहां खटीक समाज द्वारा जगह-जगह पर भव्य फूलों की वर्षा द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद तोरण की रस्म संपन्न हुई । स्टेज पर वरमाला का कार्यक्रम हुआ फिर अग्नि को साक्षी मानकर 46 जोडो ने सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे। 

 
पूर्व विधायक विवेक धाकड़, बिजौलिया प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी और भंवर लाल धाकड़ का समाज के गणमान्य नागरिक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
साथ ही समाज द्वारा मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय जी धाकड़, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी, बिजौलिया प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल जी मालवीय,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा,रमेश गुरुजी, प्रहलाद सोनी, विशाल गुरुजी,रामेश्वर चितौड़, शांतिलाल जोशी ,शिव चंद्रवाल, सरपंच पूजा चंद्रवाल, उप सरपंच प्रेम देवी मेवाड़ा,शक्तिनारायन शर्मा, सत्यनारायण मेवाड़ा, जगदीश सिंह,अनिल टांक,संजय चौहान, दिलदार सिंह राजौरा, और भंवर लाल धाकड़ का समाज के गणमान्य नागरिक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया । मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, पूर्व विधायक एवं उदयपुर जिला प्रभारी भाजपा बंशीलाल खटीक राजसमंद का समाज के गणमान्य नागरिको द्वारा माला पहना कर सम्मान किया गया ।

सम्मेलन में पधारे समाज के भामाशाह शिव लाल खटीक चेची, शिवलाल डीडवानिया, शैलेंद्र डीडवानिया, बाबूलाल तोसावड़ा, राजमल खींची, मदन चंदेल, जगन्नाथ प्रसाद,राधेश्याम बागड़ी और प्रोफेसर सुनील जी खटीक राजकीय महाविद्यालय सांवलियाँ जी, लादू लाल जी खटीक मांडलगढ़,रतन जी खटीक मांडलगढ़ का सम्मान किया गया साथ ही कार्यक्रम में सम्मेलन कमेटी अध्यक्ष शिवराज सोयल, खटीक समाज अध्यक्ष बिजोलिया सुवालाल बागड़ी, उपाध्यक्ष भंवर लाल बागड़ी,और सभी समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे साथ ही मंच का संचालन सम्मेलन कमेटी के महामंत्री अनिल कुमार खटीक और धर्मराज खटीक ने किया

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...