(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी जयपुर नगर निगम ग्रेटर से आए आयुक्त संत लाल मक्खड ने बूंदी नगर परिषद के आयुक्त पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया । आयुक्त मक्खड़ का सभापति सरोज अग्रवाल व पार्षदों , नगर परिषद अधिकारियों ,कर्मचारियों ने पुष्प कुछ भेटकर स्वागत किया । आयुक्त ने कहा कि बूंदी शहर मैं सफाई और बिजली व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्य और शहर को विकसित करने का पूरा प्रयास करेंगे । सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाएंगे । उन्होंने कहा कि बूंदी एक पर्यटन नगरी है और पर्यटन के विकास के लिए वह राज्य सरकार को प्रपोजल बनाकर भेजेंगे ताकि पर्यटन की दृष्टि से शहर का विकास होगा और यहां पर विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएगे । इससे पूर्व संत लाल मक्खन जयपुर व मकराना में भी ऐतिहासिक कार्य कर चर्चा में रहे हैं मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यभार ग्रहण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी , पार्षद ओम जांगिड़ ,मानस जैन, संदीप यादव, नवीन सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी , रंजीत नायक, महावीर मीणा, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, संजय भूटानी ,टिल्लू सोमानी सहित नगर परिषद के आधिकारिक ,कर्मचारी मौजूद रहे ।
ad
Saturday, November 30, 2024
अभिभाषक परिषद् अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने किया कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
1 दिसंबर 2024
अभिभाषक परिषद् बून्दी द्वारा आयोजित खेल सप्ताह 2024 के दौरान कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों का उद्घाटन अभिभाषक परिषद् बून्दी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया
कैरम प्रतियोगिता के संयोजक हैदर अली एडवोकेट ने बताया कि, एकल कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों में चन्द्र प्रकाश जैन ने हैदर अली को 3-1 से,रवि बैरवा ने अय्यूब अली को 3-2 से, और जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला ने अब्दुल मुत्तलिब को 3-1 से हराया एवं कैरम प्रतियोगिता के डब्लस में अजय शुक्ला-संजय जैन की जोड़ी ने गुणवंत महात्मा-अय्यूब अली की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डा. विवेक शर्मा न्यायिक अधिकारी आदित्य वशिष्ठ, अपर लोक अभियोजक शिव तोषनीवाल, मोहम्मद शरीफ, त्रिलोक सरोया, एजाज रिज्वी, शाहरुख अली आदि सहित अनेक अधिवक्तागण मोजूद रहे।
श्री खाटूश्याम बाबा ने किया नगर भ्रमण बाबा के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
1/दिसंबर 2024
ग्राम सथूर में श्री खाटूश्याम जी का विशाल नगर भ्रमण बालाजी महाराज के प्रांगण से सथूर के मुख्य मार्गो से होते हुए सास बहु के कुंड होते हुए वापस सथूर चौराहे होते हुए जगात चौराहे होते हुएं तेजाजी महाराज के चौक में सम्पन्न हुई ।
नगर भ्रमण में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा और ग्राम पंचायत सथूर द्वारा स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा और फल वितरण किया गया।
तथा रात्रि में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुकुट शर्मा, प्रहलाद सोलंकी मुकेश कोटवाल,पंकज शर्मा, बाबूलाल भाट, कुनाल भाट, नितेश कुशवाह, दीपक सैन, हेमराज प्रजापत, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए रिश्वत लेते बिजली विभाग के कर्मचारी और दलाल को रंगे हाथ दबोचा
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
नवंबर 30, 2024
बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के कर्मचारी और दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बूंदी जिले में कोटा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के टेक्नीशियन सहित दलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के केशवरायपाटन निवासी किसान से कृषि कनेक्शन देने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. पहली किस्त के रूप में 15 हजार मांगे तो किसान ने एसीबी को शिकायत की, कोटा एसीबी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैप की कार्रवाई का जाल बिछाया. दलाल ने जैसे ही पैसे लिए तो दलाल किया गिरफ्तार फिर मामले में फोन पर पैसे प्राप्त करने की जानकारी देने पर टेक्नीशियन पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल कोटा एसीबी ने दोनों को केशोरायपाटन थाने में पकड़ा हुआ है. सोमवार को कोटा एसीबी कोर्ट भी में पेश किया जाएगा.
कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन देने के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसीबी इकाई पर बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी परिवादी किसान ने शिकायत दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था की उसकी माताजी के नाम की कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन है. जिसकी फाइल बूंदी जेवीवीएनएल ऑफिस में लगी हुई है. फाइल पास करवाने की एवज में आरोपी ठेकेदार हरिनारायण पांचाल (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता आदि के नाम पर 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
Friday, November 29, 2024
अभिभाषक परिषद द्वारा आयोजित कैरम प्रतियोगिता का एडीजे क्रम 1 डा. विवेक शर्मा ने किया शुभारंभ
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 30 नवम्बर 2024
अभिभाषक परिषद् बून्दी द्वारा आयोजित खेल सप्ताह 2024 के दौरान कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों का उद्घाटन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम 1 डा. विवेक शर्मा एवं अभिभाषक परिषद् बून्दी के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाशचन्द भण्डारी द्वारा किया गया
कैरम प्रतियोगिता के संयोजक हैदर अली एडवोकेट ने बताया कि, एकल कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों में एजाज रिज्वी ने डा. विवेक शर्मा को 2-1 से हराया एवं लूडो में रंजना जोशी, शाहिस्ता परवीन ने कविता कहार, भावना सैनी को हराया
इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला, न्यायिक अधिकारी आदित्य वशिष्ठ, सिद्धांत सक्सेना, अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, सचिव संजय जैन, अपर लोक अभियोजक शिव तोषनीवाल, मोहम्मद शरीफ, त्रिलोक सरोया, अनिस मोहम्मद, शाहरुख अली, जितेंद्र सैनी, अविनाश गोतम, मुत्तलिब अंसारी, आदि मोजूद रहे।
Tuesday, November 26, 2024
भीम आर्मी एएसपी द्वारा बाबा साहब को माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 27 नवंबर 2024
भीम आर्मी एएसपी
बुंदी जिला की टीम द्वारा
खटकड़ चौराहा के पाटन रोड पर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के
चित्रछाया पर माल्यार्पण कर 75 वा संविधान दिवस पर
भारत का संविधान उद्देशिका , पढ़कर
हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-
संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उनके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की
समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली
बंधुता बढ़ाने के लिए
दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मपिरत करते हैं।
जयभीम जय संविधान जय भारत जय आदिवासी जय मुलनिवासी बहुजन समाज के सभी कार्यकर्ता बुंदी जिला अध्यक्ष आजाद प्रेम सिंह बौद्ध, उपप्रधान रामहेत जी बैरवा, मुकेश कुमार मेहरा, वार्ड मेमर कजोड लाल, ठैकेदार गोविंद जारवाल,सुमन कुमारी बैरवा, किस्मत बेरवा, गिरिराज वर्मा, चौथमल, मुकेश कुमार , महावीर वर्मा, बाबा उस्मान भाई, पप्पू,दिपक,जगदीश,राजु रियाणा,मुरादअली, गिरिराज बौद्ध,पहलाद बलदेवपुरा,राजमल बैरवा,रामलछम बैरवा,ओम नागरवाल विनोद जोगी,जोधराज मीणा,लटुर लाल,खाना जी,गीतादेवी,धनी भाई, उर्मिला बौद्ध,कपिल, आदि लोग मौजूद रहे
Monday, November 25, 2024
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 का क्लेम नहीं मिलने पर किसानों ने सौपा ज्ञापन
बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
बूंदी । जिले के सैकड़ो किसानों ने सर्किट हाउस पर एकत्रित होकर जिले की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पूर्ण क्लेम नहीं मिलने पर बीमा कंपनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस के खिलाफ जिला कलेक्टर को कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग का ज्ञापन सोपा इस से पूर्व सर्किट हाउस पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा के नेतृत्व में जिले भर के किसान एकत्रित हुए तथा किसानों ने बीमा कंपनी द्वारा जिले में की किसानों के साथ की जा रही अनियमितताओ की जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष को दी बीमा कंपनी द्वारा 20230 में बूंदी के किसानों की अतिवृष्टि से हुई फसल के नुकसान की भरपाई जानबूझकर नहीं की गई । लगभग 70 हजार किसानों ने कंपनी को टोल फ्री नंबर पर अपनी फसल खराब होने की सूचना देकर सर्वे करने की मांग की गई थी । कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पटवारी व ग्राम सेवक से मिली भगत करके लगभग 40 हजार शिकायतों को रिजेक्ट कर दिया गया तथा सर्वे नहीं किया गया जिनका सर्वे कंपनी द्वारा किया गया है उन किसानों को भी अभी तक कंपनी के द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया । सर्वे कंपनी द्वारा नियुक्त बूंदी जिले के वेंडर को भी कंपनी द्वारा उसका मेहनताने का भुगतान नहीं किया गया । इस कारण लगभग 13 हजार किसानों के सर्वे के फॉर्म अभी भी सर्वे करने वाले वेंडर के पास ही पड़े रह गए और लगभग 30 हजार किसानों के सर्वे किए गए तथा जिनको क्लेम के पात्र माना गया उनमें से भी कंपनी ने मात्र आधे किसानों को ही क्लेम का भुगतान किया गया । आधे किसान अभी भुगतान के लिए दर दर भटक रहे हैं जिला कलेक्टर द्वारा मौखिक रूप से दी जानकारी के अनुसार सत्र 2023 में कंपनी द्वारा 104 करोड रुपए किसानों से प्रीमियम के रूप में किसानों के केसीसी अकाउंट से डायरेक्ट काटे गए थे जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र 8 करोड रुपए का ही भुगतान किसानों को करके और कंपनी के अधिकारी द्वारा इति श्री कर ली गई । पिछले साल से बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के पास में कृषि अधिकारियों के पास में दर-दर भटकने को मजबूर है । लेकिन उनकी किसी प्रकार की कोई सुनवाई कंपनी के अधिकारी नहीं कर रहे हैं । इस कारण से किसानों ने परेशान होकर जिले की प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर से भी मुलाकात कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । राजस्थान की कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा को भी किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है तथा जिला कलेक्टर से किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की तथा कंपनी के प्रतिनिधियों व कंपनी से मिले हुए सरकारी कार्मिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान महावीर गुप्ता के पाटन , सत्यनारायण नागर कापरेन ,महावीर नागर नैनवां, रामावतार मीणा झाली जी का बराना ,दिलबाग सिंह गुर्जर , प्रमोद नागर ,हरिमोहन राठौर ,सांवरा नागर , त्रिलोक गोचर, महावीर मीणा, राधेश्याम बैरागी , पूर्व सरपंच योगेश कुमार शर्मा , पूर्व सभापति महावीर मोदी ,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, युवा नेता भरत शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा खटकड़ भवानी शंकर मीणा ,अशोक जैन , महावीर जैन ,पार्षद मानस जैन ,मोहन कराड मनोज गौतम ,जितेंद्र सिंह हाड़ा, कुलवंत सिंह नायक , उमेश आर्य ,किट्टू सैनी, बबलू जैन सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे
Sunday, November 24, 2024
पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने दिया सभापति व आयुक्त को ज्ञापन सरकार के आदेश की पालना करवाओ।यदि जनता को 3 दिवस में पट्टा देने के आदेश जारी नहीं किए तो बैठेंगे भूख हड़ताल पर
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने सभापति को ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने दिनांक 20/3/24 और दिनांक 12/7/24 और उसके बाद भी आदेश जारी कर जिनकी राशि जमा है और जिनके पट्टे पूर्व में भरे जा चुके हैं उनको पट्टे देने का आदेश जारी किया था लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन कर पट्टे अभी तक जारी नहीं किए हैं जबकि पूर्व में कार्यवाहक आयुक्त भी सिर्फ खानापूर्ति कर राज्य सरकार के आदेश की पालना नहीं की है इसी दौरान उस समय के तत्कालीन कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा ने 7 सदस्य टीम बनाकर दिनांक 8/8/24 तक पट्टे देने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन उनके द्वारा भी गोल गोल कर राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाकर जनता को पट्टे से वंचित रखने का कार्य किया गया ओर फिर आयुक्त की नियुक्ति होने का बहाना बनाया गया लेकिन आज जनता लगभग 1 वर्ष से पट्टों का इंतजार कर रही है इसलिए जनता को जल्द पट्टे दिए जाए जिससे राजस्थान में सरकार की छवि विपरीत प्रभावी ना हो। जनता को उनके पट्टे गत 3 दिवस के अन्दर देकर राज्य सरकार के आदेश की पालना करे अगर ऐसा ना हुआ तो मजबूरी वश हम जनता जनार्दन और जनप्रतिनिधियों को नगर परिषद के बाहर धरना देना होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद बूंदी और जिला प्रशासन की होगी।
Saturday, November 16, 2024
बहुचर्चित मनीष मीना हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुरप्रीत बीकानेर सीमा से गिरफ्तार
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 16 नवम्बर 2024
REEL बनाकर पुलिस को रोजाना चुनौती दे रहा था इनामी सुपारी किलर, ऐसा हुआ गिरफ्तार
REEL बनाकर पुलिस को रोजाना चुनौती दे रहा था इनामी सुपारी किलर, ऐसा हुआ गिरफ्तारहत्या के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को नामजद किया था. इनमें से तीन को तभी गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन एक आरोप फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार का इनाम रखा था.
REEL बनाकर पुलिस को रोजाना चुनौती दे रहा था इनामी सुपारी किलर, ऐसा हुआ गिरफ्तार
बूंदी राजस्थान के बहुचर्चित शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड मामले में बूंदी और डीडवाना पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. हत्या के बाद से फरार मुख्य आरोपी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि वो बचने के लिए वो बार-बार अपना फर्जी सिम कार्ड और लोकेशन बदल रहा था.
IP एड्रेस से पकड़ा गया
आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस को रोज इंस्टाग्राम रील बनाकर चुनौती भी दे रहा था. पुलिस टीम इंस्टाग्राम पर बनाई गई रील के आईपी एड्रेस के सहारे आरोपी के पीछे लगी हुई थी. आखिरकार डीडवाना जिले में लगातार मिल रही लोकेशन के आधार पर डीडवाना पुलिस और बूंदी पुलिस की टीम दबिश देने पहुंची और आरोपी गुरप्रीत को बीकानेर जिले की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया,
बीकानेर बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी
बूंदी सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि 4 नवंबर को लंका गेट स्थित एक ढाबे पर आरोपियों की शिक्षक मनीष मीणा से बहसबाजी हुई थी. इसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद तीन अलग-अलग टीमें का गठन किया गया था. जब रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला कि एक आरोपी पहले भी हत्या जैसे मामलों में जेल जा चुका है. इस पर टीम को अलग-अलग जगह पर भेजा गया. तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी टोंक से होते हुए डीडवाना की तरफ जा रहा है. तुरंत डीडवाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बूंदी से टीम भी लगातार लोकेशन के आधार पर आरोपी का पीछा कर रही थी. जैसे ही आरोपी डीडवाना से बीकानेर जिले की सीमा पर अपने परिचित दोस्त के घर के पास पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ सोनू पुत्र किशन बैरवा, दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक, विशाल पुत्र छितर जाति रेगर पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.
सुपारी किलर है गुरप्रीत उर्फ गोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोपी सुपारी किलर है. 4 नवंबर को आरोपी ने हत्या की और सीधा बूंदी जिला छोड़कर फरार हो गया. वर्ष 2021 में आरोपी ने एक हत्याकांड को अंजाम दिया था और उसे टोंक जेल में रखा गया था. यहां उसकी एक बदमाश से दोस्ती हो गई. शिक्षक हत्या के बाद आरोपी ने इस बदमाश से संपर्क किया और उसने डीडवाना बुलाने की बात कही. इसी बीच आरोपी करीब एक दर्जन सिम कार्ड को लेकर रोज नए-नए रील और फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करता रहा और पुलिस को चुनौती देता रहा. लेकिन बूंदी की साइबर टीम लगातार रील बनाने वाले आईपी एड्रेस के आधार पर लोकेशन को खंगाल दी रही. आज सुबह शनिवार को लगातार मिल रही लोकेशन के आधार पर डीडवाना पहुंचे पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया.
कोटा से ऑपरेट कर रहा था गैंग
आरोपी गुरप्रीत इन दिनों वह कोटा में रहकर गैंग को भी ऑपरेट कर रहा था. बूंदी सहित अन्य जिलों के बदमाशों के रैकेट से जुड़ा है. यह जमीन विवाद, कब्जा हटाने, किसी की भी लड़ाई-झगड़े की सुपारी लेता है. इसने करीब एक माह पहले तालेड़ा थाना क्षेत्र में भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था. हिंडौली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हवाई फायर किए थे. चर्चित बंटा सिंह हत्याकांड में गुरप्रीत आरोपी था. जबकि अन्य तीन आरोपी भी हत्या लूट जैसे प्रकरण में वांछित बदमाश रहे हैं.
Thursday, November 14, 2024
भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी,दिनेश धाभाई
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी । भारतीय जनता पार्टी जिले की "संगठन पर्व कार्यशाला 2024" को जिला चुनाव अधिकारी दिनेश धाभाई ने संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सक्रिय सदस्यों को ही जिम्मेदारी दी जाएगी । जल्द ही बूथ सरंचना का कार्य पूर्ण कर बूथ अध्यक्ष नियुक्त किये जाएंगे । बूथ अध्यक्षों से ही मंडल की सरंचना पूर्ण की जाएगी । इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने कहा कि भाजपा ही सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है । जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बूथ सरंचना को लेकर मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी । इस दौरान जिला महामंत्री योगेन्द्र श्रृंगी,जिला चुनाव सह अधिकारी कालूलाल जांगिड़ , अमित निम्बार्क,सक्रिय सदस्यता अभियान जिला संयोजक शौक़ीनचन्द राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा,कुंजबिहारी बिल्या,भंवरलाल शर्मा,सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल,प्रधान राजेश रायपुरिया, वीरेंद्र सिंह हाड़ा,जिला उपाध्यक्ष सीताराम सैनी,तेजनारायण दुबे,पुरूषोत्तम शर्मा,जिला प्रवक्ता निर्मल मालव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजबाला गुप्ता,डॉ सत्यनारायण गौतम,मंडल अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी,महेंद्र डोई,दुर्गाशंकर चौधरी,उदयलाल गुर्जर, रामस्वरूप नरेडा,रामसिंह चौधरी,रामेश्वर सैनी,अशोक शर्मा,शिवप्रकाश राठौर,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पोखर नागर,एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत वर्मा,मोहन कराड, दिलीप सिंह हाड़ा,जमनाशंकर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश का भविष्य बच्चे बदलेंगे उन्हें उचित अवसर दे: डॉ. निधि प्रजापति
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
100 मीटर, 50 मीटर, लेमन, जम्प, एक टांग रेस, डांस, कविता, भाषण, नाटक, म्यूजिकल चेयर में दिखाया बच्चों ने अपना दम खम
पुरस्कारों और फन से भरा बच्चों चिल्ड्रेन डे
देश का भविष्य नौनिहालों के हाथ में रहता है और चाचा नेहरु के जन्मदिवस पर मनाये जाने वाले बाल दिवस के उपलक्ष में सोसाइटी हैस ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गवर्नमेंट महात्मा गाँधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीमगंज मंडी स्कूल में विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियाँ आयोजित करवाई गई ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की भारत में सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें केवल के अवसर देने की आवश्यकता है ऐसे में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिससे बच्चों में साहित्य, संस्कृति के प्रति लगाव उत्पन्न हो सके और खेलों से एकता, सहयोग, टीम भावना, सद्भावना और खेल भावना जैसे गुणों का विकास हो सके | इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कुसुम लता शर्मा ने माँ सरस्वती व पंडित जवाहर नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए बच्चों को उनके जीवन के सन्दर्भ में जानकारी दी तथा खेलों का हमारे जीवन क्या महत्वपूर्ण योगदान है बताया ताकि भविष्य में इनमे से बच्चे राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन कर सके | कार्यक्रम संयोजक अर्चना नागर और यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौरव भटनागर ने बताया की प्रतियोगिता में कुल 400 बच्चों ने 100 मीटर, 50 मीटर, लेमन, जम्प, एक टांग रेस, डांस, कविता, भाषण, नाटक, म्यूजिकल चेयर में बढ़ चढकर हिस्सा लिया | प्रतियोगिताएं पांच वर्गों में आयोजित की गयी जिसमे नर्सरी से एच के जी प्रथम, फर्स्ट से सेकंड द्वितीय, थर्ड से फिफ्थ तृतीय, छटी से आठवीं चतुर्थ एवं नवी से बहारवी पांचवा वर्ग रहा | कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था बनाने में विद्यालय परिसर के अध्यापकगण लक्ष्मी शाक्यवाल, सजिया बानो, प्रदीप राठौर , कविता महावर एवं अर्चना नागर का विशेष योगदान रहा | 100 मीटर, 50 मीटर, लेमन, जम्प, एक टांग रेस, डांस, कविता, भाषण, और म्यूजिकल चेयर में सुयज्ञ, वैष्णवी, थानवी, मुक्ति, खुशबु, मुस्कान, प्रभा, ममता, हनुमान, रविन्द्र प्रथम, ज़ैद, लिजा, ज्योति, अमन, शिवानी, रेना, नव्या, अमन द्वितीय और हार्दिक, मोहम्मद अर्श, बलराम, कशिश, तेजस, डिंपल, लकी तृतीय रहे नाटक में अमन, रिजवान, अद्वितीय, उदय, बलराम, शिवम, दिव्या, चंचल, सकीना और आफिया का समूह प्रथम रहा अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मैडल, और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
टोंक के बाद अब जहाजपुर में भी बिगड़ा माहौल, मस्जिद की ओर बढ़ रही भीड़ पर लाठीचार्ज, बाजार बंद, 5 लोग हिरासत में
14 नवंबर 2024
टोंक के बाद अब जहाजपुर में भी बिगड़ा माहौल, मस्जिद की ओर बढ़ रही भीड़ पर लाठीचार्ज, बाजार बंद, 5 लोग हिरासत में
: शाहपुरा जिले के जहाजपुर में गुरुवार को फिर माहौल बिगड़ गया. जहां सितंबर महीने में धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है
टोंक के बाद अब जहाजपुर में भी बिगड़ा माहौल, मस्जिद की ओर बढ़ रही भीड़ पर लाठीचार्ज, बाजार बंद, 5 लोग हिरासत में
: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने की घटना से टोंक में भारी बवाल मचा है. इस बवाल के बीच अब राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर में भी माहौल बिगड़ने की खबर सामने आई है. हालांकि यहां दूसरे कारण से माहौल बिगड़ा है.
दरअसल शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में 14 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के दिन जुलूस पर पथराव किया गया था. इस घटना के खिलाफ उस समय भी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था. गुरुवार को फिर से यह मुद्दा गरमा गया.
विवादित धर्मस्थल की तरफ लोगों के बढ़ने से गरमाया माहौल
मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से सटे शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में 14 सितंबर से जलझूलनी एकादशी पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को मामले में नया मोड़ तब आ गया जब ग्रामीण जमा होकर विवादित धर्म स्थल की तरफ बढ़ने का प्रयास करने लगे.
पुलिस ने विवादित धर्मस्थल के बाहर लोगों को रोकने का प्रयास किया. जहां पुलिसकर्मी और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद के बीच पुलिस ने समझाइश की कुछ लोग मान गए मगर कुछ नहीं माने.
पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया
इसके बाद लोगों की भीड़ जबरन विवादित धर्मस्थल की तरफ बढ़ने लगे. जहां से 14 सितंबर को पथराव होने का आरोप लगा है.
इसके बाद पुलिस ने लोगों को लाठी भी भांजना पड़ा. बाद में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. लोग जहाजपुर कस्बे का बाजार बंद कराने लगे पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची तो वहां विवाद खड़ा हो गया.
सूचना मिलने पर शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य व डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक भी मौके पर पहुंचे और जबरन विवादित क्षेत्र में जाते लोगों को जमीन पर डंडे फटकार कर रोका.
पथराव के बाद पीतांबर भगवान के बेवाण नहीं पहुंचा था मंदिर
जहाजपुर में हिंदू संगठनों के लोग कल्याण जी मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए. गौरतलब है कि शाहपुरा जिले की जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी को 14 सितंबर के दिन असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल से पथराव किया था. जिससे पीतांबर भगवान का (कल्याण जी मंदिर) का बेवाण को विरोध स्वरूप ग्रामीण वहीं रखकर बैठ गए थे,
जहाजपुर में पुलिस और विरोध कर रहे लोगों में नोंकझोक.
अब भी पथराव स्थल पर ही है भगवान का बेवाण
अभी भी बेवाण उसी जगह पर विराजमान है जहां 14 सितंबर को पथराव हुआ था. उस दिन हुए पथराव स्थल पर धरने पर बैठने से ग्रामीणों को दोपहर में पुलिस ने रोक दिया था
. बैरिकेट्स लगाए मगर ग्रामीण नहीं माने.
ग्रामीणों ने चौक से काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला. मौके पर डिवाइसपी नरेंद्र पारीक व थाना प्रभारी नरपतराम बाना ने जमा लोगों वार्ता की मगर बात नही बनी.
बवाल के कारण बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात
धरना देने वाले लोग जामा मस्जिद की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर रोका तो वहां से ग्रामीण बाजार में निकल गए. बाजार बंद करवाने लगे. जहां भी पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों में विवाद हो गया. पुलिस ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जबरन बाजार बंद करने पर खदेड़ा. इसके बाद देखते ही देखते दुकाने बंद हो गई. कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Monday, November 11, 2024
भक्ति भाव से सम्पन्न हुईं 77वें वार्षिकनिरंकारी संत समागम की तैयारियां
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आनंद के दिव्य स्वरूप 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन 16 से 18 नवम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एव निरंकारी राजपिता रमित की पावन छत्रछाया में होने जा रहा है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है। निसंदेह इस दिव्य संत समागम में सभी संतों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान, प्रेम और भक्ति का अनुपम संगम दृश्यमान होगा।
महेश चांदवानी ने बताया बूंदी जिले से लगभग 300 श्रद्धालु समागम में भाग लेंगे एक बस सेवार्थ 13 नवंबर को बाबा हरदेव सिंह मार्ग स्थित सत्संग भवन से रवाना होगी
उल्लेखनीय है कि विश्वभर के समस्त श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष इस भक्ति-उत्सव की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा रहती है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अद्भुत संगम अपनी बहुरंगी छठा द्वारा अनेकता में एकता का अनुपम चित्रण प्रदर्शित करते हुए विश्वबन्धुत्व की साकार भावना को दर्शाता है। दिव्यता के इस अनुपम आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर सतगुरु के दिव्य दर्शन और अमूल्य प्रवचनों का लाभ प्राप्त करेंगे।
इस पावन अवसर की तैयारियां पूर्ण समर्पण एवं सजगता के साथ श्रद्धालु भक्तों द्वारा निभाई जा रही है। समागम परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है जिसमें विशाल पण्डालों में सभी भक्तों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा हेतु सम्पूर्ण समागम परिक्षेत्र में अनेक एल. ई. डी. स्क्रीन लगाई जा रही हैं जिससे मंच पर होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक स्पष्ट रूप से देख सके।
समागम व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिवर्ष निर्मित भव्य गेट की संरचना मुम्बई की गोपी एण्ड पार्टी टीम द्वारा निभाई जाती है जो उनकी कला और निष्ठा को जीवंत रूप में प्रदर्शित करती है। इस आकर्षक स्वरूप को देखकर हजारों की संख्या में आये हुए श्रद्धालु भक्त प्रफ्फुलित महसूस करते है।
संपूर्ण समागम परिसर को चार भागों में वितरित किया गया है - ए, बी, सी एवं डी ग्राउंड में। जिसके अंतर्गत ‘ए’ भाग प्रायः मुख्य सत्संग स्थल, निरंकारी प्रदर्शनी तथा संत निरंकारी मण्डल के प्रशासकीय विभागों के कार्यालयों, निरंकारी प्रकाशन, कैंटीन, सेवादल रैली स्थल एवं पार्किंग इत्यादि में वितरित किया गया है। अन्य तीनों भागों में श्रद्धालु भक्तों के लिए रिहायशी टैंट की व्यवस्था की गई है जिनमें पानी, बिजली, सीवरेज इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी हैं। समागम में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समागम परिसर के सभी मैदानों में लंगर बनाने एवं वितरण का भी उचित प्रबंध किया गया है जिसमें निरंकारी सेवादल दिन-रात अपना योगदान दे रहे हैं।
निरंकारी मिशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि समागम संबंधित सारी प्रबंध व्यवस्थाएं सतगुरु के आशीर्वाद द्वारा आयोजित की जा रही हैं क्योंकि सतगुरु माता जी की सदैव यही इच्छा रहती है कि संत समागम में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो। निःसंदेह सतगुरु की दिव्य शिक्षाओं का ही यह सुंदर परिणाम है कि इस पावन संत समागम में हर ओर केवल प्रेम, सदभाव और एकत्व का ही दिव्य संदेश प्रदर्शित हो रहा है। मानवता के इस महा समागम में सभी भाई-बहन आमंत्रित है।
Sunday, November 10, 2024
स्काउटिंग अनुशासन की पाठशाला - सीडीईओ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में दिनांक 6 से 12 नवंबर तक डीएलएड ग्रुप वार्षिक शिविर का आयोजन पेंच ग्राउंड बूंदी में किया जा रहा है। शिविर संचालक C.O. स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि बताया कि शिविर में 104 सहभागी स्काउटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर में पाठयक्रम अनुसार नियम, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, शिविर कला, पायनियरिंग, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत्त सतीश कुमार जोशी, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी राजेंद्र कुमार व्यास रहे। शिविर को संबोधित करते हुए सतीश कुमार जोशी ने छात्र एवं शिक्षक जीवन में स्काउटिंग के महत्व को समझाते हुए अनुशासन को जीवन में उतारकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी राजेंद्र कुमार व्यास ने डीएलएड के छात्रों को स्काउटिंग का जीवन में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया ।
सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने शिविर परिचय देते हुए स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी प्रदान की। ट्रेनिंग काउंसलर जितेंद्र शर्मा,राजेंद्र प्रसाद सरोया एवं लोकेश कुमार सैनी द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी, इतिहास, टोली निर्माण, ध्वजारोहण पद्धतियां आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। रात्रि में प्रशिक्षार्थियों द्वारा केम्प फायर का आयोजन किया गया। सीओ गाइड मधु कुमारी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद किया गया।
समर्पण संस्था का 9 वाँ राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवार्ड समारोह सम्पन्न ।देश भर से चयनित 54 विभूतियों को “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024“ अवॉर्ड से नवाज़ा ।उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान से मिलती है दूसरों को प्रेरणा, के एल बेरवाल
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) जयपुर, 10 नवम्बर । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से आज त्रिवेणी नगर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में आयोजित 9 वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 54 विभूतियों को 15 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवॉर्ड से उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के एल बेरवाल ने कहा कि “ उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से दूसरों को प्रेरणा मिलती है ।समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है ।“
बेरवाल ने कहा कि “ समर्पण का भाव भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है ।इस भाव को और मज़बूत करने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है ।”
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राम अवतार नागरवाल व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया ।
समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमेंटरी) प्रदर्शित की गई जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया ।
समारोह में 15 श्रेणियों में दिए गए अवॉर्ड में मुख्य रूप समाज सेवा में “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “ राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को , शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव “ अनिल खण्डेलवाल को , सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव “ अलवर की सविता गोस्वामी को , चिकित्सा में “ डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव “ रेखा चावला को ,साहित्य में “ मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव “ कुसुम शर्मा को , शोध व आविष्कार में “ डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव “ डॉ. नरेन्द्र बैरवा को , खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव “ सुनील कुमार साहू को , आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव “ सुनील बाली को, पर्यावरण में “ सुन्दर लाल बहुगुणा अवार्ड “ हरियाणा के डॉ. दलजीत सिंह को कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव” शालू सोनी , महिला सशक्तिकरण मे “ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव “ जोधपुर की सिद्धि ज़ौहरी को ,पत्रकारिता में “ कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव “ अरूण कुमार को , बिज़नेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव” रिशिता भार्गव को , योग में “ महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव “ निशा अतुल्य को और दान में “ भामाशाह समर्पण समाज गौरव “ ज्योति कुमार माहेश्वरी को दिया गया ।
समारोह में आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा व सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. महेन्द्र सुराणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने कहा कि भारतीयता की रक्षा आज के समय की बहुत बड़ी चुनौती है ।दुनिया को बचाने के लिए इसकी रक्षा बहुत जरूरी है ।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री एस. शाकिर अली ( मिनियचर पेंटिंग) , विशेष आमंत्रित अतिथि आर. पी. बैरवा ( विशेष आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर सेवा संघ ) , ज्योति कुमार माहेश्वरी ( वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन ,इस्कॉन मंदिर , जयपुर) , विशिष्ट अतिथि सुभाष आर्य ( उप महाप्रबंधक ,राजस्थान राज्य सड़क विकास व निर्माण निगम लिमिटेड RSRDC), डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा ( Director,Centre for Molecular Biology Central University of Jammu Raya Suchini, Samba ,Jammu & Kashmir ), डॉ. अशोक चौधरी ( पूर्व प्रिंसिपल, कन्ट्रोलर, वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग , ज.ला.ने. चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, अजमेर ), जी. पी. वर्मा ( सेवानिवृत्त, अतिरिक्त निदेशक, श्रम एवं रोज़गार विभाग ), आर. के. अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी व मुख्य संरक्षक, परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति), प्रमोद चौरडिया जैन ( प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था व संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान) उपस्थित रहे ।
डायमन्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि मदन लाल वर्मा ( प्रोपराइटर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी), पूर्णिमा पाठक शर्मा ((लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका ), विजेन्द्र कुमार मीना ( Director, Futurewise IT Solutions, Dubai , UAE ), कमलेश बैरवा ( प्रोपराइटर, निरंकारी कन्स्ट्रक्शन्स ) ।गोल्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि एम. के. गोयल ( निदेशक, वित्त AVVNL, अजमेर ), प्रभु लाल बैरवा ( R.Ac.S., महाप्रबंधक (वित्त), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ), पूरन चन्द बैरवा ( सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, राज्य बीमा एवं भविष्य निधि विभाग ), ओम प्रकाश वर्मा , मूर्तिकार ( व्यवसायी,शुभलक्ष्मी मूर्ति आर्ट ), रिम्मु खण्डेलवाल ( संस्थापक, रिम्मु फ़ाउंडेशन व सचिव, अपना घर आश्रम जामडोली ) भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर कोरियोग्राफर रूपल बारूपाल व गहना बारूपाल द्वारा उन्हीं के निर्देशन में उनकी टीम के साथ एक राजस्थानी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई तथा साथ ही लोक कलाकार शिफाली गर्ग ने प्रस्तुति दी । राष्ट्रीय मिमिक्री कलाकार अशोक खेडला ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।
मंच संचालन मीडिया व कला संस्कृतिकर्मी गौरव शर्मा ने किया ।
Saturday, November 9, 2024
अमीन पठान और एएसपी राकेश पाल के खिलाफ मामला दर्जअलग-अलग मामलों में अमीन पठान और ASP राकेश पाल के खिलाफ FIR दर्ज
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) अमीन पठान और एएसपी राकेश पाल के खिलाफ मामला दर्ज
अलग-अलग मामलों में अमीन पठान और ASP राकेश पाल के खिलाफ FIR दर्ज
कोटा में अलग-अलग मामलों में एएसपी और डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर राकेश पाल और कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
कोटा : नयापुरा थाना पुलिस ने धमकाने के दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें एक मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर राकेश पाल और दूसरे मामले में आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ दर्ज किया गया है. हालांकि, दोनों ही कोटा में मौजूद नहीं है, लेकिन उनके नाम से धमकाने के मुकदमे पुलिस में दर्ज किए हैं. इन दोनों मामलों में एसपी राकेश पाल और अमीन पठान दोनों के खिलाफ नयापुरा थाना पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा का कहना है कि पहला मामला 5 नवंबर को दर्ज हुआ है, जिसमें मोहम्मद शफी मुख्य आरोपी है. इसके अलावा राकेश पाल भी मुलजिम है, जिसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. दूसरा मामला 6 नवंबर को दर्ज किया गया है. सना, अर्जुन और अन्य के साथ अमीन पठान भी आरोपी है. दोनों मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें. अमीन पठान का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा छोड़ी इसलिए हो रही मेरे खिलाफ कार्रवाई
गोली मारने की धमकी का आरोप : कुन्हाड़ी निवासी अश्विन शर्मा गोल्डी ने नयापुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि वह 5 नवंबर को सुबह व गार्डन में घूमने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान आकाशवाणी निवासी मोहम्मद शफी उर्फ लंगड़ा कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और राकेश पाल के नाम से उसे धमकी दी. इस मामले में नयापुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में लूटपाट की तैयारी, गंभीर हमला करना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, जबरन वसूली, धमकाना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं जोड़ी गई है.
जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में धमकाने का आरोप : दूसरे मामले में परिवादी बोरखेड़ा निवासी दिव्य प्रताप सिंह हाड़ा ने दर्ज करवाया है. उसका कहना है कि वह बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाता है. 6 नवंबर को वो वहां प्रैक्टिस कर रहा था. आरोप है कि इस दौरान सना, अर्जुन और अन्य कई लोग वहां पर पहुंचे और धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि तू क्रिकेट में नया चुनाव करवाने के लिए मेंबर इकट्ठा कर रहा है. अमीन पठान के खिलाफ मत जा और क्रिकेट से दूर हो जा, वरना तेरा पता भी नहीं चलेगा.
इतने में उनमें से एक आदमी ने परिवादी पर पिस्तौल तान दी. परिवादी वहां से जान बचा कर भाग गया. इसके बाद उसका साथी संजय सिंह भी भागता हुआ बाहर आया. उसने बताया कि उन्हीं लोगों ने उसे भी धमकाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Friday, November 8, 2024
बूंदी में अपराधियों की अब खेर नही,नशे के व्यापारियों पर होगी सख्त कार्यवाही,एसपी मीणा
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी में शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के बाद बढ़े अपराधों के बीच पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की
बैठक में एसपी ने जिले में बढ़ते नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, रात 8 बजे के बाद शराब के ठेकों और सार्वजनिक स्थानों पर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही तेज करने की बात कही। एसपी की यह बैठक जिलेभर में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता
एसपी ने कहा की अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता, इसमें कोई कोताई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने थानाधिकारीयो से थानों में पेंडेंसी कम कर अपराध नियन्त्रण मे बेहतर पुलिसिंग करने, साथ ही गिरफ्तारी स्थायी वारन्टो का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने, असामाजिक तत्वो के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। एसपी ने मीटिंग में कहा कि सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों की बीट कानिस्टेबल से विशेष निगरानी करवाते हुये स्वयं थानाधिकारी गश्त में हिस्ट्रीशीटरों को चेक करे। साथ ही अपराधिक गतिविधियों में पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करते रहे। एसपी ने कहा कि गम्भीर अपराधों पर सम्बंधित बीट कॉस्टेबल की जवाबदेही होगी। अगर कोई बड़ा अपराध होता है तो उसके लिए बीट प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
सोशल मीडिया पर अपराधियो, असामाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी हो
एसपी ने कहा की सोशल मीडिया पर अपराधियो, असामाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी रखी जाये। अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, पोस्ट वायरल करता है उस पर तुरंत एक्शन लेकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। एसपी कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे अपराधी एक्टिव है जो हथियारों के साथ रील और फ़ोटो अपलोड कर रहे है। उन्हें भी चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाये।
शहरी, कस्बो के साथ हाइवे पर ज्यादा गश्त बढ़ाने के दिये निर्देश
एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर क्षेत्र के साथ गांव कस्बो में लगातार गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हाइवे पर मौजूद होटलों, ढाबों पर प्रतिदिन चेकिंग करे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, एएसपी (महिला अनुसंधान) जसवीर मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Thursday, November 7, 2024
कोटा में 10 लाख का लोन अप्रूव कराने के लिए मांगी घूस, हैंडलूम इंस्पेक्टर, CAऔर सहायक रिश्वत लेते ट्रैप
कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में हैंडलूम इंस्पेक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और उसके सहायक को 16,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घूस प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत 10 लाख रुपये के लोन की फाइल को अप्रूव कराने के बदले मांगी गई थी। यह ट्रैपिंग कार्रवाई गुरुवार रात 8 बजे से 11 बजे तक चली, जिसमें एसीबी टीम ने तीनो को गिरफतार कर लिया।
एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना (PMEGS) के तहत उद्योग स्थापित करने के लिए उन्होंने 10 लाख रुपये का लोन आवेदन किया था। फाइल को जिला उद्योग केंद्र से मंजूर कराने के बदले हैंडलूम इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राजावत और उसकी सहयोगी वीनस माहेश्वरी ने 18 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के बाद ऐसे हुई कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद ACB Special Unit के एएसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत की सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक अनीता आर्य और उप निरीक्षक ताराचंद की टीम ने ट्रैपिंग की योजना बनाई। रात के समय इस टीम ने सभी आरोपी, जिनमें सीए वीनस माहेश्वरी, उसका सहायक समीर अली, और हैंडलूम इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राजावत शामिल थे, को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी ने परिवादी को बुधवार को वीनस माहेश्वरी के पास भेजा, जहाँ उसने लोन फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 18 हजार रुपये की मांग की। उसने यह भी कहा कि इस फाइल से उसे ढाई लाख रुपये की छूट भी दिलवा देगी। गुरुवार सुबह, एसीबी टीम के निर्देश पर परिवादी ने सीए के ऑफिस में 8 हजार रुपये दिए, जो उसने स्वीकार कर लिए।
शाम को, परिवादी एसीबी टीम के साथ 10 हजार रुपये लेकर इंद्रविहार स्थित सीए के ऑफिस पहुँचा। सीए ने पैसे लिए और फिर हैंडलूम इंस्पेक्टर को बुलाया, जो 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। एसीबी टीम ने जैसे ही संकेत दिया, वैसे ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। सीए वीनस माहेश्वरी ने हैंडलूम इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के लिए रिश्वत मांगे जाने की बात स्वीकार की। एसीबी टीम ने सीए के सहायक समीर अली की तलाशी ली, जिसके पास से 6,500 रुपये बरामद हुए। समीर ने बताया कि उसने 1,500 रुपये पहले ही खर्च कर दिए थे।
सफाई कर्मचारी भर्ती में निजी क्षेत्र के सफाई कर्मियो के अनुभव प्रमाण पत्र को भी मान्यता दे सरकार, खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी, मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर सफाई कर्मचारी भर्ती में निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मियो के अनुभव प्रमाण पत्रों को मान्य करने और सफाई कर्मचारी भर्ती मे वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग की है।
राजेश खोईवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र मे अवगत करवाया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायो में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की प्रकिया आरम्भ कर दी गई है लेकिन उक्त भर्ती प्रकिया में सफाई कर्मचारी हेतु नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिका में सफाई कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र ही मांगा गया है जो व्यवहारिक नही है।
वाल्मीकि समाज के लोग बडी संख्या में अन्य राजकीय विभागो में संविदा पर, व गैर सरकारी कार्यालयों में ठेके पर सफाई कार्य करते आ रहे है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में दुकानों, अस्पतालों, होटलों, मैसों, बैंकों आदि में सफाई कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे है। वाल्मीकि समाज के गरीब तबके के लोग कई घरो में भी मामूली दाम पर शौचालय की सफाई करने का भी काम करते है। राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायो में सफाई का अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य करने से निजी क्षेत्र में काम करने वाले प्रदेश के हजारों गरीब परिवार के सफाई कर्मचारी इस भर्ती मे चयनित होने से वंचित हो जायेंगे जो वाल्मिकी समाज के निर्धन लोगो के साथ अन्याय होगा।
खोईवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज सैकडों वर्षो से सफाई कार्य में लगा हुआ है आज भी वाल्मीकि समाज की अधिकांश आबादी सफाई के कार्य में लगी हुई है इसलिए राज्य सरकार को सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगो को अधिक से अधिक संख्या में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होने मुख्यमंत्री से वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की शर्त में बदलाव कर निजी क्षेत्र में सफाई के अनुभव प्रमाण पत्र को मान्य करने, भर्ती प्रकिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित करवानें की मांग की है
अशोक चांदना ने रघुवीर मीणा को मनाया, सलूंबर कांग्रेस की कलह हुई खत्म !
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) अशोक चांदना ने रघुवीर मीणा को मनाया, सलूंबर कांग्रेस की कलह हुई खत्म !
बीजेपी के अमृत लाल मीणा के निधन पर सलूंबर सीट खाली हुआ है. वहीं बीजेपी ने अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता देवी को उम्मीदवार बनाया है. यानी बीजेपी ने सलूंबर सीट पर सहानुभूति फैक्टर का कार्ड खेला है.
अशोक चांदना ने रघुवीर मीणा को मनाया, सलूंबर कांग्रेस में अब 'सब ठीक है' !
सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है इसके चलते रेशमा मीणा को कोंग्रेस का टिकट मिलने पर कोंग्रेस के कद्दावर नेता रघुवीर मीणा नाराज हो गए थे. इसी के चलते उनकी नाराजगी को दूर करने के प्रयास किये जा रहे थे इसी के चलते आज इसमें आज रघुवीर मीणा को मना लिया गया है और उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए आज से ही प्रचार की बागडोर सम्भाल ली है.
कांग्रेस पार्टी मेरी मां है- रघुवीर मीणा
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक विधायक, पूर्व मंत्री अशोक चांदना के प्रयास से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के नाराज पदाधिकारीयों ने इस्तीफे वापस लेकर आगामी चुनाव में एकजूट होकर कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प लिया. आज सुबह ही विधायक अशोक चांदना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा के आवास पर पहुंचे और साथ बैठक कर आपसी मन मुटाव को दूर किया और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का संकल्प लिया.
शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त परेड
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त परेड
मुख्य आरोपी अभी तक फरार
बूंदी DSP अरुण मिश्रा ने बताया कि मनीष मीणा की हत्या के मामले में सदर थाना क्षेत्र की तिरुपति नगर निवासी मोनू पुत्र किशन बैरवा, रायथल थानां क्षेत्र के खड़खड़ निवासी दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक और सदर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र छीतर रैगर को गिरफ्तार किया है। हत्या का मुख्य आरोपी बरखेड़ा थाना नमाना निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जरनेल सिंह है। पुलिस टीम मुख्य आरोपी की भी तलाश में जुटी हैं। जल्द गुरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने गुरुवार दोपहर को तीनों आरोपियों को भारी पुलिस लवाजमे के साथ घटना स्थल पर ले जाकर मौके स्थल की शिनाख्त कराकर व शहर में पैदल परेड कराई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई
Tuesday, November 5, 2024
सर्व ब्राह्मण समाज ने किया लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदनभगवान परशुराम के दर्शन कर की देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को बूंदी प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जेतसागर रोड स्थित परशुराम वाटिका पहुंचकर भगवान परशुराम के दर्शन किए व देश व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर ब्राह्मण नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से लोकसभा अध्यक्ष व ओएसडी राजीव दत्ता का माला पहनकर ,साफा बंधवा ,मुह मीठा करवा,आतिशबाजी कर व परसा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। लोकसभा अध्यक्ष को परशुराम वाटिका की कार्य प्रणाली को लेकर जानकारी दी। इस अवसर गणेश भाया, घनश्याम दुबे, महावीर मोदी, राजकुमार श्रृंगी रुपेश शर्मा, हनुमान सहाय राजेश शर्मा ,सुनील गौतम ,पीयूष गुल्लू शर्मा, स्वप्नेश शर्मा, कनिष्क गौतम ,ऋषभ गौतम,धनन्जय शर्मा, नूतन तिवारी, सुनीत शर्मा, भेरू प्रकाश शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, संजय गौतम, सहित बड़ी संख्या में सर्व ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे
Monday, November 4, 2024
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली के उपलक्ष्य पर सोमवार को बूंदी शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली के उपलक्ष्य पर सोमवार को बूंदी शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी । लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आजाद पार्क से रामी-श्यामी प्रारंभ कर सूर्यमल मिश्रण चौराहा होते हुए सब्जी मंडी रोड, कोटा रोड ,एक खंभे की छतरी ,अहिंसा सर्किल, इंदिरा मार्केट ,चौगान दरवाजा ,चोमुखा बाजार ,चूड़ी बाजार तक सभी गणमान्य व्यापारियों ,आम जनों व सामाजिक संगठनो को दीपावली की बधाई दी । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि रामी-श्यामी के दौरान व्यापारियों एवं आमजनों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला का मुंह मीठा करवाकर एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी , सभापति सरोज अग्रवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी , पुर्व शहर मंत्री राजेेेश खाईवााल र्व
जिला प्रमुख राकेश बोयत , भाजपा नेता भरत शर्मा , कुंज बिहारी बीलिया , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव ,एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मीणा , भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक मोजी नुवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर गौतम ,जगदीश राजपुरोहित, महावीर जैन , अशोक जैन , पूर्व शहर अध्यक्ष महावीर खंगार , संजय शर्मा , निर्मल मालव ,अमित निम्बार्क ,पार्षद पप्पू सोनी , ओम जांगिड़ ,रमेश हाडा ,मानस जैन , नवीन सिंह , संदीप यादव ,गोलू नायक , संजय भूटानी , पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा ,टिल्लू सोमानी , जितेंद्र सिंह आमेरा , मनोज गौतम , रामेश्वर मीणा, कौशल त्रिवेदी ,जसविंदर सिंह , संजय लाठी ,रवि शर्मा ,दिलीप सिंह जमुना शंकर, सुरेश गुर्जर, मीनू शर्मा , साधना श्रंगी ,अनिल चतुर्वेदी, रोशन घेघट ,ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामना दी।
SBI के कर्मचारी को एसीबी ने, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
SBI के कर्मचारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया एसीबी की टीम ने यहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
SBI के कर्मचारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार,
राजस्थान के बूंदी में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने यहां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के फील्ड ऑफिसर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फील्ड ऑफिसर ललित पाराशर किसान को लोन पास करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत मिलने पर बूंदी एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रैप की कार्रवाई बड़ा नया गांव पंचायत समिति में की गई है. एसीबी की टीम लगातार फील्ड ऑफिसर से पूछताछ कर रही है. एसीबी की टीम ने किसान द्वारा दी गई शिकायत पर फील्ड ऑफिसर का दो बार गोपनीय सत्यापन करवाया था.
किसान को लोन देने के लिए 20 हजार की रिश्वत
बूंदी एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि पीड़ित के पिताजी फूलचन्द मीणा के नाम से 18-20 बीघा जमीन पर किसान समृद्धि ऋण के लिए एसबीआई बैंक में आवेदन किया गया था. जिस पर पीड़ित के पिता की जमीन पर 8 लाख रूपये का किसान समृद्धि ऋण जारी हुआ. लेकिन फाइल को पास करने की एवज में आरोपी ललित कुमार पाराशर जो फील्ड ऑफिसर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बडा नया गांव में था उसके द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की. वहीं किसान को लगातार फील्ड ऑफिसर परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी ब्यूरो मुख्यालय के माध्यम से 1064 हेल्पलाईन पर दर्ज कराते हुए 18 अक्टूबर को बूंदी एसीबी चौकी पेश की.
Sunday, November 3, 2024
किसी का कटा हुआ सिर, कहीं जमीन में समाधि लिए शरीर; बूंदी में भाई दूज पर घास भैरू महोत्सव में हैरतअंगेज करतब
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) किसी का कटा हुआ सिर, कहीं जमीन में समाधि लिए शरीर; बूंदी में भाई दूज पर घास भैरू महोत्सव में हैरतअंगेज करतब राजस्थान के बूंदी में भाई दूज के दिन हर साल घास भैरू महोत्सव आयोजित किया जाता है. जिसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग आते हैं. इस उत्सव में पूरा गांव बैल के पीछे दौड़ता है.
किसी का कटा हुआ सिर, कहीं जमीन में समाधि लिए शरीर; बूंदी में भाई दूज पर घास भैरू महोत्सव में हैरतअंगेज करतब
बूंदी में भाई दूज पर घास भैरु महोत्सव आयोजित होता है.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में भाई दूज के दिन हर वर्ष की तरह इस बार भी अनूठे घास भैरू महोत्सव का आयोजन हुआ है. हर साल दीपावली के ठीक दो दिन बाद भाईदूज के अवसर पर लोक देवता घास भैरू का उत्सव मनाया जाता है. जहां बैलों को दौड़ाया जाता है और बैलों के पीछे पूरा गावं भागता है.
बूंदी में हजारों की संख्या में ग्रामीण और शहरी लोग इस उत्सव में भाग लेने के लिए ठिकरदा, बड़ौदिया, सथूर सहित दर्जन भर गांवों में एकत्रित होते हैं. जिसमें गांव की मुख्य गलियों में स्थानीय निवासी अलग-अलग रूप बनाकर नाच गाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.
जादुई नगरी बन जाते हैं गांव
यहां गांव की सड़कों पर ऐसा लगता है कि मानो जादुई नगरी में आ गए हो. यहां गलियों में किसी व्यक्ति का सिर कटा हुआ होता है, तो किसी का पैर ही जमींन में होता है. कहीं व्यक्ति का पूरा शरीर जमींन में समाधी लिए होता है तो कोई व्यक्ति नुकीली कांटे की होली खेल रहा होता है. तो कोई जहरीले जानवरों से पुरे गांव में करतब दिखा रहा होता है. आगे कहीं पर कोई कलाकार पति-पत्नी का रूप बनाकर लोकगीत गा रहा होता, तो कुछ बच्चे शराबी का रूप बनाकर बैठे हुए होते हैं.
कांच पर खड़ी हुई JCB
कांच पर खड़ी हुई JCB
सजाई जाती हैं झांकियां
रविवार के दिन गांवों में उल्लास और उमंग का अद्भुत द्रश्य देखने को मिला. इस उत्सव की परंपरा सदियों से चली आ रही है. विभिन्न जादुई करतब और सुन्दर झांकियां इस उत्सव में दिखाते हैं. इन करतबों में कई बड़े हैरत अंगेज करतब होते हैं. हालाँकि ये सभी करतब हाथ की सफाई का कमाल होता है. जिसमें गावं की बावड़ी में भारी वजनी पत्थर पानी में तैराए गए. कहीं पर आसमान की उंचाई पर हैरत अंगेज कलाकारी से पत्थर लटका लटके नजर आए.
महोत्सव के की कलाकारियाँ
महोत्सव के की कलाकारियाँ
राजस्थान भर से आते हैं लोग
इस महोत्सव में जिले के बड़ौदिया, सथूर, ठीकरदा और हिण्डोली में घास भैरू की सवारी देखने के लिए राज्यभर से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भाई दूज के अवसर पर बड़ौदिया में निकाले जाने वाली घासभैरू की सवारी उत्साह और उमंग से निकली है. गांवों में एक पखवाड़े पूर्व ही लोग सवारी की तैयारी में जुट गए थे.
महोत्सव के की कलाकारियाँ
महोत्सव के की कलाकारियाँ
भाई दूज पर होती है बैलों की पूजा
सभी गांवों में पहले बैलों से घास भैरू को घुमाते हैं. गांव के चारों ओर परिक्रमा लगा कर उनकों यथास्थान बालाजी के मंदिर के पास रखा जाता है. इस दिन विशेष तौर पर बैलों की पूजा की जाती है और बैलों के साथ बांधकर लोक देवता घास भैरू की सवारी पूरे गावं में निकाली जाती है. बैलों के पीछे लोक देवता घास भैरू का प्रतीक एक पत्थर रस्सी से खींचा जाता है. ऐसी मान्यता है की इस अनुष्ठान से देवता खुश हो जाते हैं. यह सब आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर ही होते है
पार्षद मोनिका शेरगड़ियां ने वार्ड 13 में सफाई सैनिकों का किया सम्मान
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
वार्ड 13 की पार्षद मोनिका शेरगड़िया द्वारा आज दीपावली के पर्व पर सफाई कर्मियों द्वारा वार्ड में किये गए सफाई कार्यों की प्रशंसा करते हुए माला पहनाकर मिठाई देकर सम्मानित किया
गौरतलब है कि दीपावली पूर्व हर घर सफाई के दौरान बड़ी तादाद में कूड़ा करकट निकलता है जिसे वार्ड से हटाने में कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है
सम्मान के दौरान सफाई इंस्पेक्टर कालू लाल हरित,जमादार लोकेश कचोटिया,जमादार दीपक झावा, सफाई कर्मी,संजय, किशन,श्याम लाल ,राजेन्द्र विक्रम ,मोनू,सुरेखा,ममता आदि का पार्षद मोनिका शेरगड़िया, पूर्व पार्षद राजेश शेरगड़िया रमेश कहार ने माला पहनाकर उपहार मिठाई देकर सम्मानित किया
पार्षद ने बताया कि जब दीपावली पर हर घर मे सफाई होती है तो कर्मियों अधिक मेहनत करके वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरस्त रखी जाती है इनके सम्मान से अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलती है
Saturday, November 2, 2024
स्पीकर बिरला ने रामपुरा-अग्रसेन बाजार में की दीपावली की राम-रामव्यापारियों-दुकानदारों को दी शुभकामनाएं, बड़े-बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) स्पीकर बिरला ने रामपुरा-अग्रसेन बाजार में की दीपावली की राम-राम
व्यापारियों-दुकानदारों को दी शुभकामनाएं, बड़े-बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को शहर के प्रमुख और सबसे पुराने बाजारों में से एक रामपुरा व पुरानी सब्जीमण्डी में दीपावली की रामा-श्यामी करने पहुंचे। बिरला ने व्यापारियों के साथ बाजार में खरीद करने आए आमजन को भी दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के बीच स्पीकर बिरला का स्वागत किया गया। किसी ने माला पहनाई तो किसी ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। स्पीकर बिरला ने भी वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। दीपावली की राम-राम का दौर सब्जी मण्डी से शुरू हुआ तो थोड़ी दूर अग्रसेन बाजार पहुंचते ही जुलूस में बदल गया। बर्तन बाजार व बजाजखाना तक बिरला ने हर व्यापारी-दुकानदार से आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की।
बिरला ने कहा कि पुराने बाजार औऱ यहां की रौनक बचपन की याद दिलाती है। आज भी हाड़ौती के हर कोने से लोग यहां आते हैं। व्यापारी और ग्राहक के बीच जो भरोसे का सम्बन्ध यहां देखने को मिलता है। दीपावली का यह पावन पर्व हमें अपनों से मिलने का अवसर देता है। प्रभु श्री राम सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
*चाय की चुस्की, कचौरी का आनन्द*
स्पीकर बिरला इस बीच कुछ देर के लिए चाय की दुकान पर भी रूके। चाय की चुस्की के साथ चर्चा और संवाद का भी दौर शुरू हो चला। बिरला ने कोटा की कचौरी का भी स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की भी होड़ लगी रही। इस दौरान वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, जिलाध्यक्ष राकेश जैन आदि भी मौजूद रहे
Friday, November 1, 2024
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,भारतीय रत्न सम्मान से सम्मानित हुए बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल
भारतीय रत्न सम्मान 2024 के फाउंडर और डायरेक्टर राम मोहन वाजपेई ने बताया की
बूंदी के समाज सेवी रक्तवीर राजेश खोईवाल ने स्वयं रक्तदान करते हुवे रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता हासिल करने में सफलता हासिल की है
और विपरीत परिस्थितियों और संसाधनो का अभाव होते हुए भी 24×7 गरीबों के लिए हर प्रकार की जरुरती सराहनीय सेवा कार्य करते आ रहे है
रक्तवीर राजेश खोईवाल की रक्तदान के प्रति निष्ठा,लगन और गरीबों के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव रखकर तन मन और धन से की जा रही गरीब की सेवा कार्यों के लिए और मूक जीवों के प्रति दया की भावना रखते हुवे
समय समय पर बेजुबानों की भी सेवा करते आ रहे हैं
संसाधनों का अभाव होते हुवे भी
इनके उच्चतम विचारों एवं समाज में सुधार का बदलाव लाने के लिए संघर्षरत
हमारी संस्था भारतवर्ष के उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्य करने वाले लोगों का ऑनलाइन डाटा निकाल कर
चयन समिति द्वारा यह देखा जाता है कि
भारतवर्ष के दूरदराज के गांव शहर में रहने वाले कोई भी व्यक्ति द्वारा समाज में उत्तम विचार का बदलाव लाने के लिए या, विपरीत परिस्थितियों और जरूरी संसाधनों का अभाव होते हुवे भी रक्तदान करने रक्तदान की अलख जगाने और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी खुद की लगन व निष्ठा से अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोगों का चयन कर
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाता है
राजस्थान में दिवाली पर पटाखों से कई दर्दनाक हादसे, बच्चे की मौत, दुकान में आग और कई लोग झुलसे
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) जयपुर। दिवाली के जश्न के दौरान राजस्थान में पटाखों से कई खतरनाक हादसे हुए, जिनमें एक बच्चे की मौत, कई लोगो के झुलसने और दुकानों में आग लगने की खबरें सामने आईं है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई इन घटनाओं ने खुशियों के पर्व पर कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ने से बच्चे की मौत
जैसलमेर के किशनघाट गांव में एक दर्दनाक घटना में कांच के ग्लास में पटाखा फोड़ने के दौरान एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के समय कांच के टुकड़े बच्चे पोकरराम पर जा लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों ने इस घटना में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलवर में बच्चे की जेब में फटा सुतली बम, गंभीर रूप से घायल
अलवर के वैशाली नगर में दिवाली की रात पटाखे जलाते समय एक 15 साल के बच्चे की जेब में रखे सुतली बम में विस्फोट हो गया। हादसे में बच्चे के पैर और गुप्तांग बुरी तरह से जल गए और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बच्चे के परिजनों ने खुलेआम पटाखे बिकने पर गुस्सा जताया और प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
कबाड़ी की दुकान में भयंकर आग
जैसलमेर के फलसूण्ड कस्बे में एक कबाड़ी की दुकान में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की, जिससे पास की अन्य दुकानों और घरों को सुरक्षित बचा लिया गया।
यह भी पढ़े : जयपुर होटल में फर्जी आईडी से रुके प्रेमी युगल, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ऐसा राज
कोटा में दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की घटनाएं
कोटा में दिवाली की रात दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर आग लगने की खबरें मिलीं। ज्यादातर आग कचरे के ढेर में लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि दमकल विभाग ने रात भर सतर्कता बनाए रखी और मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इन घटनाओं में कुछ मकानों और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
राजस्थान टीवी न्यूज़ चैनल को फॉलो करें।
Subscribe to:
Posts (Atom)
बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...