राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) तालेड़ा व बूंदी पंचायत समिति में केंद्रीय सड़क निधि, सांसद निधि, सीएसआर मद, माडा योजना तथा पंचायत समिति की ओर से करवाए गए 25 करोड से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह शनिवार दोपहर बाद के पतन चौराहा स्थित एक निजी रिसोर्ट में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ते हुए विभिन्न विकास कार्यों को आमजन को समर्पित करने के साथ ही कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यक्रम में शामिल होना था परंतु आवश्यक कार्य आ जाने के कारण लोकसभा अध्यक्ष बूंदी से सीधे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए। समारोह में रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने की। प्रधान राजेश रायपुरिया ने स्वागत भाषण के दौरान सभी अतिथियों एवं आगंतुक महानुभावों का आभार प्रकट किया वहीं उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से तालेड़ा पंचायत समिति के सभी क्षेत्रों में लगातार चहूंमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधान रायपुरिया ने लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से शंभू पुरिया में बन रहे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को तालेड़ा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि एयरपोर्ट बनने के पश्चात तालेड़ा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भले ही देश की सबसे बड़ी पंचायत के अध्यक्ष बन गए हो लेकिन फिर भी उनका मन क्षेत्र के लोगों के बीच ही रचा बसा रहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के आमजन के दुख तकलीफ को दूर करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जो योजनाएं चलाई है वह पूरे देश के लिए अनुकरणीय है। अध्यक्षता कर रहे बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने भी लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बूंदी विधानसभा क्षेत्र को दी गई विभिन्न विकास कार्यों की सौगातो पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से बूंदी विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से अटके विभिन्न विकास कार्य गति पकड़ पाए हैं। उप प्रधान राधेश्याम गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, राधेश्याम बैरागी, पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर चौधरी, डाबी मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, खटकड़ मंडल अध्यक्ष महेंद्र डोई, सुवासा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप नारेडा, नमाना मंडल अध्यक्ष शिवराज पूनिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवान लाडला, माैजी नुवाल आदि मंचासीन रहे। इससे पूर्व यहां तालेड़ा पहुंचने पर मुख्य बाजार में जगह-जगह लोगों द्वारा राजेश कृष्ण बिरला व अशोक डोगरा का माल्यार्पण व साफे बंधवाते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू सिंह सोलंकी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवलाल फागणा, सींता सरपंच ओम प्रकाश मीणा, धनेश्वर सरपंच सत्तू खटीक, राजपुरा सरपंच अंबालाल बैसला, केथूदा सरपंच पप्पू खटाना, लांबाखोह सरपंच विक्रम सिंह हाडा, किसान मोर्चा संयोजक भरत पुनिया, महामंत्री राजेंद्र चौधरी, जसवीर सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री मोहन मेघवंशी, मोहित बिरला, मनोज सुमन, पवन धाकड़, नंद बिहारी चौधरी, नवीन चौधरी, महावीर ऐरवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे
ad
Saturday, September 30, 2023
शिव शक्ति सेवा समिति का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्नकुल 78 प्रतिभाओं का बहुमान कर दी प्रेरणा
आसींद (राजस्थान टीवी न्यूज)
शिव शक्ति सेवा समिति आसींद द्वारा दिनाँक 28-09-2023 को भीलवाड़ा जिले के तहसील आसीन्द मुख्यालय आसीन्द में शिव शक्ति सेवा समिति खटीक समाज आसीन्द बदनोर क्षेत्र की 10th व 12th में उत्कर्ष अंक लाने वाली 33 प्रतिभाओ व वर्ष 2023 में नवनियुक्त 45 कर्मचारियों सहित कुल 78 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया उक्त समारोह में मुख्य अतिथि अपना मित्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल रहे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपना मित्र परिषद के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल डीडवानिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराम खोईवाल को आमंत्रित किया गया शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी द्वारा आज सफलतम कार्यक्रम का उत्कृष्ठ व सराहनीय व प्रभावशाली संचालन भगवानपुरा निवासी वरिष्ठ अध्यापक श्यामलाल चांवला (वरिष्ठ अध्यापक) ने किया।श्यामलाल के संचालन में कार्यक्रम को पूरी तरह बांधे रखा।
उद्बोधन में
खातोला निवासी कैलाश पहाड़िया(अध्यापक) सचिव शिव शक्ति सेवा समिति ने कार्यक्रम में पधारे समस्त समाज बंधुओं व छात्र छात्राओं का स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
कटार निवासी संपत खींची (प्राध्यापक) ने प्रतिभाओं का, उनकी मेहनत-लगन का बहुत ही बेहतरीन तरीके से बखान कर उपस्थित प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। तथा AMP की गतिविधियां जैसे प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र, OMR भरना सीखना आदि किस प्रकार से समाज के स्टूडेंट्स के लिए हितकर है बताया। साथ ही अपना मित्र परिषद को सम्मान देते हुए भीलवाड़ा का आनंद कुमार बताकर की इज्जत अफ़जाई की,
बदनोर निवासी वयोवृद्ध ताराचंद चंदेल साहब (सेवानिवृत प्रधानाध्यापक) ने बच्चो में शिक्षा के साथ साथ संस्कार के महत्व पर जोर दिया तथा नवनियुक्त कार्मिकों को कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी तथा अपना मित्र परिषद की देशभर में संचालित शैक्षिक मिशन के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया,धौलाभांटा निवासी कैलाश सोलंकी (अध्यापक) ने बच्चो को शैक्षिक उन्नति हेतु प्रेरित कर समाज की शैक्षिक प्रगति के क्रम को न टूटने देने का संकल्प दिलाया।
बदनोर निवासी कैलाश चंदेल(वरिष्ठ अध्यापक) हाल भीलवाड़ा ने बच्चों को पे बेक टू सोसायटी सिद्धांत को आत्मसात कर पालन करने हेतु प्रेरित किया। तथा जीवन के लक्ष्य के प्रति प्रेरित किया।
मोड़ का निम्बाहेड़ा निवासी उदयलाल सुईल (समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि) ने उपस्थित स्टूडेंट्स व अभिभावकों को कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाडेगा कहकर सबमें जोश भर दिया तथा समाज में शैक्षिक विकास पर और अधिक जोर देने का आग्रह किया। हर सम्भव सहयोग का आस्वासन दिया।पाटन से राधेश्याम बागड़ी(उप प्रधानाचार्य) ने बच्चो को प्रोत्साहित कर अगले वर्ष उनकी ओर से सिल्वर मेडल की घोषणा की। रघुनाथपुरा से कैलाश सुईल(शारीरिक शिक्षक) ने पाखंड, अंधविश्वास से परे रहते हुए शैक्षिक विकास पर जोर दिया।
गोविंदपुरा से भेरूलाल पहाड़िया(सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक), ने शिवमंदिर विकास पर जानकारी दी। तथा बच्चो को प्रेरित किया। गोविंदपुरा से चुन्नीलाल पहाड़िया(सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता) ने शिक्षा के साथ साथ संस्कार गोष्ठी का विचार दिया तथा समाज में AMP की शैक्षिक जागृति की सराहना की।
छात्र-छात्रा प्रतिभाओं का उद्बोधन
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल के आग्रह करने पर सेवा समिति कार्यकारिणी व संचालक ने आग्रह को सहर्ष मानकर समाज की छात्र छात्राओं को मंच के माध्यम से अपने अनुभव व मन की बात समाज के समक्ष रखने/कहने का अवसर प्रदान किया।
डॉ. हेमन्त चंदेल, खुशी, मुस्कान, मोनिका, रिंकू, सुनील, पायल, आरती, रमेश आदि छात्र छात्राओं ने मंच के माध्यम से अपने मन की बात समाज के समक्ष रखी, प्रतिभाओं ने मंच पर बात रखने का अवसर मिलने पर बहुत गर्व व खुशी का अहसास किया।
एएमपी अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने अपने उद्बोधन में जय भीम के उदघोष के साथ सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा समाज में शैक्षिक आयोजनों,गतिविधियों को अपने आर्थिक सहयोग से मजबूती प्रदान करने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त कर सम्मानित होने वाली समस्त प्रतिभाओं को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए ज्ञापित की। समाज की प्रतिभाओं को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन में छिपे महत्व को बताकर समाज के प्रत्येक स्टूडेंट्स को कम से कम 2-3 वर्ष सेलेबस अनुसार सिविल सर्विसेज की तैयारी का आव्हान कर अभिभावकों को अपने बच्चों को सही दिशा का मार्गदर्शन व उन्हें सही शैक्षिक वातावरण में रखने व देने का निवेदन किया। AMP परिवार समाज के भामाशाहों के सहयोग समाज की किसी भी प्रतिभा को किसी भी अभाव के कारण उनकी मुक्कम्मल मंजिल तक पहुचने में कोई बाधा नही आने देगा ऐसा आस्वस्त किया, बाबा साहेब के पे बेक टू सोसायटी सिद्धांत के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी देकर उपस्थित समाज जनों को अपना टाइम,टेलेंट व ट्रेजरी समाज के शैक्षिक उन्नति मिशन में लगाने का आव्हान किया। देशभर के समाजबंधुओं द्वारा AMP परिवार को दिए जा रहे सहयोगरूपी आशीर्वाद के लिए परिषद परिवार की ओर से उनका कोटि कोटि आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम बहुत ही अनुशासित व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित होकर सम्पन्न हुआ। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी समाजबंधु व प्रतिभाएं कार्यक्रम के शुरूआत से अंत तक बने रहे व धैर्य से सबको सुना व कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर कोई नहीं गए। तटस्थता के साथ कार्यक्रम में बने रहे। कार्यक्रम में अंत में सेवा समिति के अध्यक्ष छगन सोलंकी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे
Friday, September 29, 2023
संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन होना समाज की एकता और अखंडता की जीत है, राजेश खोईवाल
संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन संघर्ष समिति के प्रदेश सहसंयोजक राजेश खोईवाल ने बताया कि आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से पीछड रहा राजस्थान का खटीक समाज पिछले 3 वर्षों से खटीक समाज विकास बोर्ड बनाने की राज्य सरकार से मांग करता आ रहा था
राजस्थान के सभी जिलों से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिए गए प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें जोधपुर बूंदी टोंक जयपुर में बड़ी संख्या में प्रदर्शन हुए
बूंदी विधायक अशोक डोगरा बाबूलाल नागर सहित एक दर्जन से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री को अपने लेटर पैड पर पत्र भी लिखकर दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन करने की मांग भी की
अंत मे जाति हुई सरकार पर दबाव बनाने के लिए यूपी से भाजपा सांसद व राजस्थान चुनाव प्रभारी सांसद भोला सिंह द्वारा राजस्थान से 11 सदस्य की टीम गठित कर संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें जोधपुर से कांतिलाल चंदेल को अध्यक्ष बनाया गया एवं टोंक से सोनू परिडवाल को मीडिया प्रभारी एवं बूंदी से राजेश खोईवाल को प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त किया संयोजक अमृतलाल सांवरिया को बनाया गया था राष्ट्रीय प्रधान सचिव सीपी महिंद्रा के अनुसार
3 अक्टूबर को जयपुर में राजस्थान भर के खटीक समाज को बुलाने का आह्वान किया था
संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड संघर्ष समिति के इस आवाहन से खटीक समाज के युवाओं में काफी जोश देखने को मिला और राजस्थान में 30 लाख की संख्या में रह रहे खटीक समाज के 5 लाख से अधिक युवाओं के जयपुर पहुंचने की आशंका नजर आ रही थी
खटीक समाज द्वारा स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई थी कि अगर सरकार ने जाते जाते भी अगर खटीक समाज के विकास के लिए संत दुर्बल नाथ विकास बोर्ड का गठन नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में राजस्थान के खटीक समाज के 30 लाख वोटर राज्य सरकार का बहिष्कार करेंगे
जिसके परिणाम स्वरुप आगामी चुनाव को देखते हुए एवं खटीक समाज के 30 लाख वोटो की हानी से बचने के लिए साढ़े 4 साल से घोर निंद्रा में सो रहे मुख्यमंत्री जी नींद से जागे और जाते जाते ही सही मुख्यमंत्री जी ने आनन फानन में संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड का गठन कर समाज की मांग पर मोहर लगाई इसके लिए खोईवाल ने राजस्थान के खटीक समाज की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया है
और राजस्थान के सभी खटीक समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, हमारी एकता और अखंडता की वजह से आज हमारी आगामी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा
और संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन होने से आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से पीछे रहे खटीक समाज के विकास की गति को तेजी मिलेगी
बूंदी की बेटी तथा चित्तौड़गढ़ की बहू सोमा महेश्वरी को मिला दिल्ली में ज्योतिष के क्षेत्र में गोल्ड मेडल-:
28 सितंबर गुरुवार को फ्यूचर फेस पॉइंट संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित हुआ थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन वैदिक कल्चरल एस्ट्रोलॉजी एंड प्राइड ऑफ ग्लोबल अवार्ड..
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एच भारद्वाज जी द्वारा की गई.
यह कार्यक्रम भारतीय विद्या भवन ( विश्व में ज्योतिष कि प्रथम पाठशाला ) मे आयोजित हुआ
कार्यक्रम में अनेक प्रसिद्ध ज्योतिषगण तथा विद्वानगण सम्मिलित हुए
इस कार्यक्रम में बूंदी की बेटी तथा चित्तौड़गढ़ की बहू सोमा महेश्वरी को ज्योतिष क्षेत्र के अंतर्गत किए गए अध्ययन के लिए गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया ...
इस कार्यक्रम में उन्हें ज्योतिष महा महोपाध्याय(ज्योतिष की व्याख्याता) अवार्ड की उपाधि दी गई साथ ही उनकी संस्था फ्यूचर फेस पॉइंट द्वारा उन्हें फ्यूचर फेस ज्योतिष दैवज्ञ सम्मान दिया गया
इन उपलब्धियां को प्राप्त करने के बाद सोमा माहेश्वरी के परिवार मे हर्षोल्लास का माहौल है
गणेश महोत्सव समिति की ओर से गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गणेश महोत्सव समिति की ओर से गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व भूरा गणेश मंदिर पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा शुरू हुई जो कोटा रोड, नागर सागर कुंड,चौगान दरवाजा, इंदिरा मार्केट होते हुए मांगली नदी पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का मार्गभर में जगह जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मांगली नदी पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना और महा आरती के साथ गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया की महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन, संरक्षक विजयंत आमेरा, अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा , गोपाल सिंह ,आनंद चंदेल , संजय शर्मा, प्रदीप श्रीमाल, मनोज गौतम , विनोद सिंह, दिनेश राठौर, रोहित बैरागी , नितेश शर्मा, अनिल शर्मा, राजेश शेरगढिय़ा,रोशन भड़कतिया, राजकुमार श्रंगी,योगेश जैन, हर्षवर्धन भटनागर, अशोक शेरगड़िया , लोकेश दाधीच, संजय भूटानी, मनोज मंडोवरा ,यश मोदी , अर्जुन गुर्जर , सुनील जैन , मनमोहन अजमेरा , मानस जैन , नवीन पोखरा , सहित पदाधिकारी और आम जन जुलूस में मौजूद रहे।
Thursday, September 28, 2023
जैन समाज के 10 लक्षण पारु समाप्त होने पर तीन उपवास करने वाली त्यागीव्रति प्रियल अजमेरा का पारणे का जुलूस निकाला
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैन समाज के 10 लक्षण पारु समाप्त होने के पश्चात शुक्रवार को 10 लक्षण पर अवसर पर तीन उपवास करने वाली त्यागी व्रति प्रियल अजमेरा का शुक्रवार को पारणे का जुलूस निकाल गया पारणे आज जुलूस मधुबन कॉलोनी स्थित मुनिसुव्रत नाथ स्वामी के मंदिर से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ जैन दादाबाड़ी होते हुए आरके पुरम स्थित निवास पर पहुंचा जहां पर समाज बंधुओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया प्रियल अजमेरा खुली कार में सवार थी जुलूस में महिलाएं और युवतिया नृत्य करती हुई और भगवान के जय कार्य लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान नरेंद्र अजमेरा पारस पाटनी ,योगेंद्र जैन नरेश बागलीवाल सुभाष बागलीवाल विनोद बड़ा बोहरा पदम पाटनी दिनेश पाटनी , बंटी मंडोवरा देवी सिंह मोहित जैन अरुण जैन राजेंद्र रावका ,सुरेंद्र छाबड़ा नरेंद्र कासलीवाल पारस छाबड़ा विक्की पाटनी लक्ष्य रूपम छुट्टन बाकलीवाल सुनील बाकलीवाल ,सुनीता अजमेरा आशा पाटनी एकता कासलीवाल अनिल पाटनी अनीता बाकलीवाल मंजू कासलीवाल सीमा सोनी सहित समाज बंधु मौजूद रहे
Tuesday, September 26, 2023
आर एस फाउंडेशन द्वारा स्व, रघुनाथ सैन की पुण्य स्मृति पर आयोजित शिविर में 160 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
आर एस फाउंडेशन द्वारा श्री रघुनाथ जी सैन की पुण्य स्मृति में झीगर छोटी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 160 युनिट रक्तदान हुआ
शिविर संयोजक किशोर सैन झीगर ने बताया कि सभी रक्तदाताओं के सहयोग से 160 युनिट रक्तदान किया गया, रक्तदान शिविर में पति-पत्नी, भाई-बहन, कई भाइयों ने एक साथ रक्तदान किया
रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र और हेलमेट भेंट किया तथा काफी, जूस और अल्पाहार की व्यवस्था की गई, सभी ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा
इस अवसर पर झीगर छोटी सरपंच प्रतिनिधि सुभाष झीगर, पूर्व सरपंच बीरबल मुंशी, कार्यक्रम संयोजक किशोर सैन, प्रभुदयाल सेवदा, आनंद झीगर, पूर्व प्रधानाचार्य नेमीचंद भामू, जयपाल झीगर, बीरबल छबरवाल, करणीराम, ओमप्रकाश, डा. शशिकांत शर्मा, डा. शिल्पा महरिया, अब्दुल मुनान, बूटीराम, भंवरी देवी, गीता, ललिता, सुशीला, संदीप, बी एल मील, सत्येन्द्र कुड़ी, बनवारी लाल बिजारणियां, दीपक सैन, निखिल सैन, असलम, अंकित सैन, प्रभुदयाल सैन, मनोज गोदारा, संदीप सैन, विकास सैन सिंहासन, रणवीर, मोहित सैन किरडोली, अंशु पंवार, महेश वर्मा, महेंद्र सैन, पवन सैन फागलवा, दिनेश कुड़ली, दिनेश चिराणीया, दिनेश सेवदा, सुधीर, भंवरलाल, महेंद्र, बनवारी लाल, ललित सैन, राजाराम सैन, विजय दिनोदिया, अब्दुल रहीम, संदीप थालौड़, प्रेम, अरूण, सुरेश परिहार, ओमकार मावतवाल, सम्पति सैन, नितीश बुरड़क सहित सैकड़ों ग्रामवासी और रक्तदाता मौजूद रहे, आर एस फाउंडेशन के निदेशक दिनेश सैन झीगर ने सभी रक्तदाताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया
Sunday, September 24, 2023
जामिअतुल मदीना में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
दावते इस्लामी, इण्डिया के डिपार्टमेण्ट जामिअतुल मदीना की शाख़ बूँदी (राज.) में गत 18 सितम्बर 2023 से अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन जारी है। जो कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 27 सितम्बर 2023 तक जारी रहेगी।
देश भर में जामिअतुल मदीना की
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों के 156 व छात्राओं के 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सभी 265 परीक्षा केन्द्रों पर 22 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
जामिअतुल मदीना में वार्षिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का संचालन केन्द्रीय स्तर पर किया जाता है।
सम्पूर्ण भारत के छात्र-छात्राओं के लिए केन्द्रीय स्तर पर समान प्रश्नपत्र जारी किए गए हैं
अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं चैक हो जाने पर परीक्षा परिणाम जामिअतुल मदीना की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा
प्रदीप श्रीमाल बृजवासी गौ रक्षक सेना के सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बृजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत दास महाराज ने प्रदीप श्रीमाल को बृजवासी गौ रक्षक सेना का सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया । श्रीमाल ने बताया कि जो मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपी गई है उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा और गौ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा । उन्होंने बताया कि को हमारे हिंदू धर्म में पूजने मानी जाती है इसकी सभी महिला ,पुरुष बच्चे पूजन करते हैं । गौ माता के लिए विशेष स्थान निर्धारित किया जाएगा जहां पर गोवंश सुरक्षित रह सके
श्रीमाल का स्वागत करने वालों में पूर्व सभापति महावीर मोदी समाजसेवी प्रमोद शर्मा अनिल चतुर्वेदी लक्ष्मण गुर्जर अक्षय शर्मा चित्रांश तारवान मौजूद रहे
मानव सेवा समिति के नृसिंह नायक ने दुर्घटना से गंभीर घायलो को पहुंचाया चिकित्सालय
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि मानव सेवा समिति का प्रत्येक कार्यकर्ता आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहता है
इसी क्रम में आज लगदरिया भेरुजी मोड पर जा रहे 2 युवकों की मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ जाने पर एक खंभे से टकराकर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटे थी उधर से गुजर रहे मानव सेवा समिति के रक्तवीर नरसिंह नायक की जब सड़क पर बेहोश पड़े घायलों पर नजर पड़ी तो नायक ने राजेश खोईवाल के फोन कर मामले की गंभीरता से अवगत करवाया
जिस पर खोईवाल द्वारा अविलंब दोनों घायलों को चिकित्सालय लाने को कहा तो नरसिंह नायक ऑटो में डालकर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर राजेश खोईवाल ने यातयायंक जवान संगत सिंह व पुलिस चौकी पर तैनात केशव चौधरी की मदद से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया
मानव सेवा समिति द्वारा अब तक सड़क दुर्घटना से 50 से अधिक घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जा चुका है
बेटी स्वरूप मानसी गौड़ ने अनजान मां के लिए डोनेट की एसडीपी,, टीम जीवन दाता के कार्य से प्रभावित होकर मानसी गौड़ ने किया देर रात डोनेशन
राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा में लगातार एसडीपी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। लगातार सेवाभावी लोग भी आगे आकर मदद कर रहे हैं लेकिन बहुत कम ऐसा देखा जाता है कि जब कोई महिला या युवती एसडीपी डोनेशन के लिए आगे आई हो। लेकिन एक अनजान मां स्वरूप महिला के लिए एक बेटी स्वरूप बालिका मानसी गौड़ आगे आई और उसने पहली बार बी पॉजिटिव एसडीपी डोनेट की है
टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती महिला आशा देवी जो लखनऊ से कोटा ही थी और यहां आते ही उन्हें डेंगू हो गया। उसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई, प्लेटलेट घटकर 9000 रह गई। निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के पश्चात परिजन दहशत में एसडीपी के लिए इधर उधर दौड़ते रहे। किसी मेडिकल स्टोर पर कार्यरत युवा ने भुवनेश गुप्ता के हेल्पलाइन नंबर दिए। गुप्ता से बात होते हो मेसेज वायरल हो गया । मैसेज को पढ़कर मानसी गौड (28) ने एसडीपी डोनेशन की इच्छा जाहिर की।उसके बाद वह अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंची और सभी प्रक्रियाओं और मापदंड को पूरा कर पहली बार एसडीपी डोनेट की है।
भुवनेश गुप्ता ने कहा कि पूरे शहर में संभावित 20 के करीब महिलाएं ऐसी होगी जो केवल एसडीपी डोनेशन कर पाती है। महिलाओं की अपनी समस्याओं और एसडीपी के मापदंड पूरा नहीं कर पाने के कारण इस तरह के सेवा कार्यों में वे कम ही आ पाती है, लेकिन मानसी की सोच जोश और जुनून ने उन्हें एसडीपी के लिए प्रेरित किया और उन्होंने सफलतापूर्वक एक अनजान महिला के लिए एसडीपी डोनेट की। मानसी का मानना है कि _उन्हें देखकर अगर महिलाए आगे आए तो निश्चित ही प्रेरणा का सकारात्मक संदेश जाएगा और हर क्षेत्र की भांति महिलाए इस क्षेत्र में भी अग्रणी होंगी।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज की प्रेरणा से नवयुवकों ने श्री बालाजी गौ रक्षा दल का किया गठन
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अरविंद भारद्वाज की प्रेरणा से श्री बालाजी गौ सेवा समिति देवरिया धाम उमरच के तत्वाधान में रामगंज बालाजी सेक्टर के नवयुवकों को संगठित कर श्री बालाजी गौ रक्षा दल का गठन कर राजेश प्रजापत को अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसी क्रम में नवयुवकों ने सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज को माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेसहारा सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंशों का स्थाई निवारण होना अति आवश्यक है
गौ रक्षा दल का गठन कर युवाओं द्वारा अच्छी पहल की है
सड़क पर बैठने वाले गोवंशों की वजह से कई बार बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है जिसमें कई लोगों की जान भी गई है एवं कई बार गोवंश की भी मौत हो जाती है
युवाओं को चाहिए कि जितने भी बेसहारा घूम रहे हैं नंदी गौवंश को पड़कर नदीशाला या गौशाला में पहुंचाने का कार्य करें जिससे कि गोवंश की रक्षा तो होगी ही साथ ही दुर्घटना में आम जानकी जनहानि होने से भी बचाया जा सकेगा कार्यक्रम को श्री बालाजी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी संबोधित कर नवयुवकों का उत्साह वर्धन किया श्री बालाजी गौ सेवा समिति के सचिव पप्पू लाल मेघवाल ने गोरक्षा दल को को किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा गोरक्षा दल में धनराज अजय देवराज सोनू अभिषेक कार्तिक भूपेंद्र कन्यालाल विजय मनोज लोकेश बुधराज रघुराज मनीष दिनेश ललित आकाश बद्री विशाल सुरेंद्र वर्मा बलिराम अन्य कहीं युवाओं ने अपने भागीदारी निभाने की सहमति दी
संत श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड गठन संघर्ष समिति के प्रदेश सह संयोजक बने,राजेश खोईवाल
अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) नई दिल्ली S-31375 रजिस्टर्ड कार्यालय
14, फिरोज शाह रोड,नई दिल्ली
अखिल भारतीय खटीक समाज रजिस्टर्ड नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सिप्पी महेन्द्रा
के निर्देशानुसार राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष कान्ति लाल चन्देल ने राष्ट्रीय संत के नाम पर "संत शिरोमणि श्री दुर्बल नाथ विकास बोर्ड" गठन करवाने के वास्ते 11 सदस्यों की एक संघर्ष समिति का गठन किया है।
जिसमें समाज के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए बूंदी से राजेश खोईवाल को संघर्ष समिति का सह संयोजक नियुक्त किया है
प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल चंदेल ने संत श्री दुर्बल नाथ आयोग संघर्ष समिति की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में लगभग सभी समाजों के कल्याण बोर्डों के गठन हो गए हैं, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री से कई बार मुलाकात कर के खटीक समाज के आराध्य राष्ट्रीय संत दुर्बलनाथ के नाम से कल्याण बोर्ड गठन के लिए आग्रह किया गया। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज तक हमारी मांग नहीं मानना और खटीक समाज के लिए विकास बोर्ड का गठन ना करना, यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री को खटीक समाज की कोई परवाह नहीं है जबकि पूरे राजस्थान में खटीक समाज की जनसंख्या 30 लाख के करीब है,अगर मुख्यमंत्री शीघ्र अति शीघ्र हमारे समाज के विकास बोर्ड का गठबंधन नहीं करते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान का खटीक समाज कांग्रेस उम्मीदवारों का विरोध करेगा प्रदेश अध्यक्ष कान्ति लाल चंदेल ने संगठन के अजमेर सम्भाग अध्यक्ष नागौर निवासी अमृतलाल सामरिया को प्रदेश संघर्ष समिति का संयोजक नियुक्त किया है।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सवाई माधोपुर निवासी जय प्रकाश सामरिया और युवा प्रकोष्ठ के ही प्रदेश उपाध्यक्ष बूंदी निवासी राजेश खोईवाल को इस संघर्ष समिति में सह संयोजक बनाया गया है।
संघर्ष समिति के अन्य सदस्यगण इस प्रकार है: प्रदेश महासचिव (संगठन) भरतपुर से संजय बुटोलिया, फलोदी जोधपुर से सुरेश सामरिया, सीकर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष राम अवतार सांखला,उदयपुर से संजय चंदेल,
झुंझुनू से शंभू नेहरा, केकड़ी से पूरन खटीक,जोधपुर से कैलाश सामरिया टोंक से पंचायत समिति में डायरेक्टर सोनू परीडवाल संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी होंगे यह जानकारी
नरेन्द्र कुमार खीची जोधपुर से
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई है
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में विश्व बेटी दिवस के पर बेटी है तो कल है़ कार्यक्रम आयोजित
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय बाली बूंदी स्थित ब्रह्मा कुमारीज केंद्र के तत्वावधान में विश्व बेटी दिवस के उपलक्ष पर बेटी है तो कल है़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने बेटी पर प्रकाश डालते हुए कहा घर में किसी को कोई तकलीफ हुई, परिवार पर कोई संकट आया, बेटियां विचलित हो जाती हैं। अपनों की तकलीफों को दूर करने के लिए, उनकी खुशी के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है। बेटियां परिवार में ही नहीं समाज में भी कोई विपदा आने पर अपनी महत्व भूमिका निभाती है। अब तो बेटियां अंतरराष्ट्रीय जगत में देश का गौरव बन रही है। साबित कर रही है कि वे किसी से कम नहीं है। बेटियां कैसी-कैसी मिसाल कायम कर रही हैं, कैसे हमारी ताकत है। बचपन से लेकर सयाने होने तक बेटियां अपनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरती रहती हैं। उनके होने से घर में रौनक रहती हैं। बेटियां घर आंगन की खुशियां होती हैं। घर में कोई संकट आ जाए तो बेटियों के रहते ज्यादा समय तक ठहरता नहीं। क्योंकि वह हर मुश्किल घड़ी में अपनों के साथ खड़ी हो जाती है। बेटियां अपनों का संबल बनती है। उनका प्यार, भरोसा, माता पिता और भाई की एक ताकत बनती है। ऐसे में किसी भी संकट को दूर होते देर नहीं लगती। साथी अपनी उपलब्धियों से भी बेटियां अपनों के जीवन को खुशियों से भर देती है। बेटी दिवस उनकी इसी भूमिका, उपलब्धियों को याद करने का दिन है। सिर्फ इस दिन नहीं हर दिन बेटियों की अहमियत को स्वीकारना चाहिए, क्योंकि उनसे ही घर-आंगन रोशन होता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका एवं सभी सेवा केदो की इंचार्ज बहाने ही है और आज यह संस्थान विश्व के 140 से भी ज्यादा देशों में भारतीय संस्कृति एवं प्राचीन राज योग को प्रचारित करने का कार्य कर रहा है। परमपिता परमात्मा ने माता बहनों पर ज्ञान का कलश रख संसार में नारी का सम्मान बढ़ाया है,कोरोना संक्रमण की शुरुआत में एक बेटी ज्योति कुमारी अपने बीमार पिता को साइकिल पर गुरुग्राम से बिहार तक ले आई। इस बेटी के हौसले ने सबको हैरान कर दिया था। कुछ इस तरह उड़ीसा के कटक की रहने वाली एक कॉलेज छात्रा विष्णु प्रिया अपने परिवार का संबल बनी। दरअसल उसके ड्राइवर पिता की नौकरी कुछ महीनों पहले ही लॉकडाउन के चार कारण चली गई थी। विष्णु प्रिया ने घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभाली। वह नामी फूड डिलीवरी एप के लिए के लिए खाना डिलीवर करने का काम करने लगी। इस काम के लिए बाइक चलाना भी विष्णु प्रिया ने सीखा। ऐसी कई मिसाले कोरोना काल में देखने सुनने को मिली, जहां संकटकाल में बेटियां अपनों का संबल बनी हैं। बेटियां सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को लेकर ही संवेदनशील नहीं होती, वह जहां भी किसी को दुखी परेशान देखती है, मदद के लिए हाथ थामती है। वे पूरे समाज को अपने परिवार मानती है, अपनी सामर्थ्य अनुसार मदद करने के लिए आगे आती है। आज ये सभी बेटियां सबके लिए प्रेरणा हैं। आज बेटी दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि बेटियों को हर तरह से सबल-सशक्त बनाएंगे। उनकी राह में आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे। उनको ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। तभी सही मायने में बेटी दिवस की सार्थकता है। इस अवसर पर कुमारी लक्षिता ने मेरे भारत की बेटी..... कुमारी महक ने बेटी है मेरी... गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर बेटी के महत्व को प्रदर्शित किया। एक ड्रामा के माध्यम से राजीव बहन कुमारी अंकिता कुमारी निकिता कुमार अर्णव, ने बेटी को आने का संदेश दिया
जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज सुगंध दशमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज सुगंध दशमी के पावन पर्व धूमधाम से मनाया।
गुरु नानक कॉलोनी बूंदी में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सकल दिगंबर जैन समाज के बंधुओं के द्वारा सुगंध दशमी पर्व पर सबसे पहले भगवान पार्श्वनाथ स्वामी के दर्शन करने के पश्चात। शांतिनाथ भगवान की शांति धारा से आज के इस सुगंध दशमी पर्व का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रभारी सुरेन्द्र छाबड़ा ने बताया की शांतिधारा का सौभाग्य चांदमल,नरेंद्र कुमार योगेंद्र कुमार ,स्पर्श कासलीवाल के साथ साथ महेन्द्र कुमार,विमल कुमार आदिश कुमार वेद, विमल कुमार विप्लव कुमार ,समृद्ध कुमार कटारिया एवं महेंद्र
पापड़ीवाला परिवार को सौभाग्य मिला। सभी समाज के बंधुओं के द्वारा सुगंध दशमी पर्व की पूजा अर्चना की ।पूजा में बैठने वाले राजेंद्र कुमार, पारस कुमार अशोक कुमार, अंश छाबड़ा सहित खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पाटनी सुरेश लुहाड़िया, पदम पाटनी ,विनोद जैन रमेश कासलीवाल, राजीव जैन ,राजेंद्र ढगारिया सहित समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे । पूजा पाठ धूमधाम से संगीत में की गई कार्यक्रम के अन्त में उपवास करने वालों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष प्रद्युम्न पाटनी के द्वारा सबका धन्यवाद दिया
Saturday, September 23, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्षा सूत्र बांध संकल्प प्रपत्र सौपे
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा नेत्री अर्चना कंवर हाडा ने बताया कि शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुचकर रक्षा सूत्र बांधे व संकल्प प्रपत्र सौपे
पंचायत समिति सदस्य व भाजपा नेत्री अर्चना कंवर हाड़ा के नेतृत्व में शनिवार को बूंदी जिले महिला मोर्चा जयपुर पहुंची थी व पुरे प्रदेश से भी हजारों की संख्या में महिलाएं जयपुर पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची व वसुंधरा राजे सिंधिया को कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। व उनके दीर्घायू होने की मनोकामना की व नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने की बधाई दी व संकल्प पत्र सौपे इस दौरान कार्यक्रम में बूंदी से ललिता नुवाल पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,अर्चना कंवर पंचायत समिति सदस्य,माया माहेश्वरी,कुसुम महावर आदि कार्यकम में मोजूद रही
मालनमासी बालाजी मंदिर में 15 से 26 अक्टूबर तक नवरात्रा के अवसर पर श्रीरामचरित मानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ का होगा आयोजन
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) श्री मालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति, बूंदी द्वारा मालनमासी बालाजी मंदिर प्रांगण में दिनांक 15 अक्टूबर रविवार से 26 अक्टूबर गुरुवार तक नवरात्रा के पावन पर्व के अवसर पर श्रीरामचरित मानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। दिनांक 15 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे बालाजी महापूजन, कलश व महाध्वज स्थापना एवं सुंदरकांड पाठ प्रारंभ होगा, जो 26 अक्टूबर गुरुवार तक प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ चलेगा। दिनांक 27 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवन एवं पूर्णाहूति कार्यक्रम होगा, सायं 7 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
श्री रामचरितमानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ अनुष्ठान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन दिनांक 22 सितम्बर 2023 को सायं 5.15 बजे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 बजरंगदास जी महाराज (लाल लंगोट वाले बाबा) की प्रेरणा से व परम पूज्य गुरुदेव श्री 108 बालक दास जी महाराज रामेश्वरधाम पीठाधीश्वर के पावन सानिध्य व राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बृजेश गौतम, रामेश्वर मीणा, पार्षद संदीप देवगन, हरिओम शर्मा, एडवोकेट जगदीश गुप्ता, एडवोकेट नारायण सिंह गौड़, कालू कटारा, रामअवतार गुप्ता, निरंजन जिंदल, महेश जिंदल, माधवप्रसाद विजयवर्गीय, प्रदीप जोशी , मनीष शर्मा, बंटी गौतम, शांतिलाल जैन, हरिओम शर्मा, लोकेश श्रंगी, सुरेश श्रंगी, टिल्लू नुवाल, विजय सिंह, राकेश शर्मा, लीला सोमानी, मोनिका जाजू, रुकमणी जाजू, दीपक पंचोली, मनीष तिवारी, मोहित शर्मा, यशवंत शर्मा, भोलाशंकर दुबे, चेतन पंचोली सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी मौजूद रहे। यह जानकारी एडवोकेट पंकज रॉयल ने दी।
Friday, September 22, 2023
पूजा खोईवाल का सब इंस्पेक्टर में हुआ चयन पूजा ने अपनी मेहनत से किया स्वयं व माता-पिता का सपना साकार
भीलवाड़ा (राजस्थान टीवी न्युज)
सरकारी सेवा में आते ही दिया "पे बेक टू सोसायटी" का दिया संदेश, AMP शैक्षिक उन्नति मिशन को 5100/- रू भेंट करने की, घोषणा की
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के ग्राम बनेड़ा के निवासी गणपत लाल खोईवाल (सेवानिवृत सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय बनेड़ा) की सुपुत्री पूजा खोईवाल का सब इंस्पेक्टर पद पर अंतिम चयन होने पर पूजा व गणपत खोईवाल, सहित पूरे परिवार को अपना मित्र परिषद परिवार ने शुभकामनाएं देकर पूजा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी है
अपना मित्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि मेघावी छात्रा पूजा ने RAS-2021 की प्री परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। और आगे भी RAS अधिकारी बनने का सपना लेकर उसके प्रति दृढ़ संकल्पित है। मेघावी छात्रा पूजा, अपना मित्र परिषद के मिशन IAS, RAS, प्रशासनिक सेवा से जुड़ी हुई है। इस मिशन से जुड़े तमाम स्टूडेंट्स के नम्बर को मैंने उनके नाम के आगे अफसर लिख कर सेव कर रखा है, और इन सब स्टूडेंट्स को कह रखा है कि इस अफसर शब्द को आपको अपनी मेहनत से अफसर बनकर साकार करना है खटीक समाज आपके साथ सदैव है, यथा सम्भव मदद समाजजनों के माध्यम से मुहैया कराई जाती रहेगी।
पूजा ने अपनी मेहनत से सफ़लता की पहली सीढ़ी हासिल कर अपने माता-पिता का सपना साकार किया है और AMP परिवार अपेक्षा रखेगा कि पूजा अपने सफ़लता के सफर को और अधिक मजबूती प्रदान कर प्रगति पथ पर ऐसे ही अग्रसर होती रहें, व एक दिन RAS अफसर बनकर स्वयं, परिवार व समाज का मान व गौरव बढ़ाएंगी!
सब इंस्पेक्टर में चयन होने के बाद पूजा खोईवाल ने संघर्ष व सफ़लता की कहानी, बयां करते हुवे कहा की
अफसर अपने माता - पिता और परिवार के सहयोग व प्यार और मेरी मेहनत से मेने आज राजस्थान सब-इंस्पेक्टर पद पर अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है और
विशेष धन्यवाद मैं AMP टीम और संस्थापक सुभाष खोईवाल सर को देना चाहूंगी
जिन्होंने हमेशा हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और हमारा मार्गदर्शन किया
कहते है की जैसी संगत हो वैसी ही रंगत आती है ,
और मैं इस बात के लिए AMP टीम की आभारी हूं की हमें ऐसा माहौल दिया जिसमे इनके द्वारा आयोजित करवाए गए ऑनलाइन सेमिनार का भी विशेष योगदान रहा ।
AMP द्वारा उपलब्ध करवाई गई अध्ययन सामग्री से भी मैने मदद प्राप्त की जो की AMP द्वारा किया जाने वाला एक बेहतरीन कार्य है , और मैं स्वयं भी इस कार्य मैं अपना योगदान सुनिश्वित करूंगी ,
Dr. भीमराव अंबेडकर के पे बैक टू सोसाइटी सिद्धांत का पालन करूंगी
इस तैयारी के दौरान मेने जो धैर्य रखा उसका परिणाम मुझे प्राप्त हुआ ।
वर्तमान मैं अध्यनरत अपने समाज के सभी भाई बहनों को मैं यही कहना चाहूंगी की सच्ची मेहनत, आत्मविश्वास और धैर्य के साथ अपने कर्म पथ पर चलते रहे, राह मैं आने वाली असफलता से टूटे नहीं बल्कि उस से सीख ले और अपनी गलतियों को सुधारे ।
मेने भी असफलताएं देखी , दुख भी हुआ लेकिन मेने हमेशा अपनी असफलता से सीखा की मुझसे कौनसी कमी रही और मेने उसमे सुधार किया ।
अतः मेहनत करते रहे और आगे बढ़े ।
क्यूंकि मंजिल एक दिन मैं नहीं लेकिन एक दिन जरूर मिलेगी।
देखने पर रास्ते भले मुश्किल लगे
भले आपको मंजिल दूर लगे ,
लेकिन यदि आप संघर्ष रत होकर अपना कर्म करते जाओगे ना तो
ये रास्ते भी आसान हो जायेगे
और मंजिल भी मिल जायेगी।
पूजा खोईवाल ने सभी का धन्यवाद कहा है
और पूजा खोईवाल ने बाबा साहब के सिद्धांत का अनुसरण कर इस सफलता के सुअवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पे बेक टू सोसायटी सिद्धांत को आत्मसात करते हुवे अपना मित्र परिषद शैक्षिक उन्नति मिशन को 5100/- भेंट करने की घोषणा कर पुजा खोईवाल ने अनुकरणीय पहल का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। सुभाष खोईवाल ने समाज के प्रशासनिक अधिकारियों व भामाशाहों का आभार व्यक्त कर अपना मित्र परिषद परिवार की ओर से मैं समाज के उन सब प्रशासनिक अधिकारियों क्रमशः IAS उर्मिला राजोरिया, RAS सुरेश खींची RPS रोहित साँखला सर, RDS अनिल पहाड़िया सर, इंस्पेक्टर रोशन सामरिया (राष्ट्रीय संयोजक AMP) एवं राणावत सिविल सर्विसेज क्लासेज के निदेशक कमलजीत सिंह राणावत का हृदय की गहराइयों से आभार किया है जिन्होंने सिविल सर्विसेज की जुनूनी तौर पर तैयारी करने वाले समाज के छात्र छात्राओं का आप सभी ने पे बेक टू सोसायटी सिद्धांत के अनुसरण में AMP द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेमिनार में मार्गदर्शन कर सही दिशा निर्देश प्रदान कर इनका मनोबल बढ़ाया जिसके सकारात्मक परिणाम व सुखद संकेत समाज के सम्मुख है।
Wednesday, September 20, 2023
मजबूत नही मजबूर सरकार खटीको को पुरा आरक्षण देंगी -ठगेला उत्तर मे आरक्षण दक्षिण मे क्यो नही
आज दिनांक 20 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय महासचिव श्री डेब्बीकर श्रीनिवास के नेतृत्व मे दक्षिण भारत के पदाधिकारीगण फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्यालय हरी नगर दिल्ली मे पधारे/इसमे श्री मुरलीधर, तेलेंगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव राम बाबाजी, आंध्रप्रदेश, प्रभारी , फेडरेशन श्री वेणुगोपाल, श्री जे ननंदेशवर आदि पधारे/इस दौरान समाज की समस्याओ पर चर्चा करते हुऐ श्री बालाजी ने कहा खटीक समाज उत्तर भारत मे अनुसूचित जाति मे है तो दक्षिण मे क्यो नही? श्री ठगेला ने बताया केवल दक्षिण ही नही ब्लिक पशि्चम मे गुजरात व पूर्व विहार आदि मे भी खटीक अनुसूचित जाति मे नही है, जब अनुसूचित जाति की गणना की जा रही थी जिन्होने वास्तविकता बताई वो एससी मे आ गये बाकी नही आ पाऐ/
पिछली सरकार मे हम दक्षिण पशि्चम मे अनुसूचित जाति का दर्जा देने की बाबत काफी आगे पंहुच गऐ थे/बाद मे मजबूत सरकार आई हमारा कैस हवा हो गया/जनता के हित मे मजबूर व पूंजीपतियो के हित मे मजबूत सरकार काम करती है/
Tuesday, September 19, 2023
अंकित का सार्वजनिक उत्पीड़न करने पर आयुक्त महावीर सिसोदिया को गिरफ्तार करने की मांग
नगर परिषद पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने एक लेटर जारी कर कहा कि मैं हमारे साथी पार्षद साबिर खान का सार्वजनिक अपमान करने व ईमानदारी से जिम्मेदारी नही निभाने के सार्वजनिक आरोप से दुखी हूँ।
जब हम 8 पार्षदों पर जब हमारे क्षेत्र की जनता और बूंदी की जनता के दुख दर्द की आवाज उठाने पर झूठे मुकदमे दर्ज हुये तब बूंदी शहर कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि शहर कांग्रेस को व स्थानीय कांग्रेस नेताओं हम बूंदी शहर के 8 पार्षदों के साथ खुलकर सामने आना चाहिए था लेकिन कोई बात नही कोई मजबूरी रही होगी। लेकिन अब जिस प्रकार की स्थिति चल रही है मेरा निवेदन है की बूंदी शहर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ नेताओ को भी मिलकर एक निंदा प्रस्ताव पास कर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को भेजकर अंकित बुलीवाल द्वारा पूर्व आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया पर जो मुकदमा दर्ज करवाया गया था उसमे उनकी गिरफ्तारी की मांग करनी चाहिए ये समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षदगण के साथ न्याय होगा अन्यथा कोई भी अधिकारी झूठी रिपोर्ट देकर कांग्रेस कार्यकर्ता का दमन कर सकता है यदि हम हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए खड़े नही होंगे तो जनता में क्या संदेश जाएगा और हम सब कांग्रेस पार्षदगण और कांग्रेस कार्यकर्ता के स्वाभिमान न्याय के लिए खड़े हो और उस अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग शहर कांग्रेस के नेतृत्व में हो और हमारे साथी पार्षद साबिर खान के विरुद्ध जो सार्वजनिक आरोप लगाया गया है उसकी भी निंदा की जानी चाहिये।
अतः शहर कांग्रेस अध्यक्ष से निवेदन किया है की अंकित बूलीवाल की रिपोर्ट पर पूर्व आयुक्त की गिरफ्तारी की मांग कर गिरफ्तारी करवाने की कार्यवाही करे।
गजानंद की भव्य शोभा यात्रा निकाली जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने विधिवक रूप से की पूजा आराधना
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार रात्रि को गणेश महोत्सव समिति की ओर से गजानन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई । बालचंद पाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर से मुख्य यजमान शौर्य जन जागरण यात्रा के अक्षय सिंह हाडा , जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी व एसपी जय यादव ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना व आरती करने के बाद शोभायात्रा शुरू हुई जो राम प्रकाश टॉकीज , सूरज जी का बड़ , रावला चौक , नाहर का चोहटा ,तिलक चौक , सदर बाजार , चोमुखा बाजार , चौगान दरवाजा , इंदिरा मार्केट होती हुई भूरा गणेश प्रांगण पहुंची जहां पर महा आरती हुई ।
शोभायात्रा में जय गणेश जय गणेश देवा , गणपति बप्पा मोरिया , देवा ओ देवा गणपति देवा भक्ति गीतों ने शहर को भक्ति मय म बनाए रखा । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया की शोभायात्रा में डेड दर्जन से झांकियां , ऊठ , घोड़े , बग्गी , बैंड शामिल थे । शोभायात्रा में निकाली गई झांकियो को देखने के लिए शहर के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । लक्ष्मी नाथ नारायण मंदिर ,दमदमा मस्जिद और घरों की छतो पर महिला , पुरुष , बच्चे शोभा यात्रा की झलक पाने के लिए अपनी पलके बिछाकर अटे रहें । बैंड बाजे और मशक बेंड भजनों और धुनों की स्वर लहरिया बिखेरते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह रंगीन आतिशबाजी और सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । शोभायात्रा में शामिल गजानन की मूल नायक प्रतिमा की जगह-जगह शहर वासियों ने आरती उतारी ।
यह झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
शोभायात्रा में लेटा हुआ समरासुर राक्षस , नरसिंह भगवान , कमल फूल में श्री राधा कृष्ण , पुष्पक विमान पर राम सीता , 12 ज्योतिर्लिंग , खाटू श्याम बाबा , शिव बारात , पद्मावती के 16 स्वप्न , विष्णु लक्ष्मी शयन शैया , श्री कृष्ण राधा नोखा वीहार , अमरनाथ शिव स्वरूप , भोलेनाथ नृत्य , राधा कृष्ण संघ सखियों द्वारा घूमर नृत्य सहित जीवंत व इलेक्ट्रॉनिक झाकिया आकर्षण का केंद्र रही ।
शोभायात्रा में यह रहे शामिल
गजानंद की मूल नायक प्रतिमा के आगे महोत्सव समिति के अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी संयोजक महावीर जैन, संरक्षक विजयंत सिंह आमेंरा सभापति मधु नुवाल , महेंद्र जैन ,रोशन भड़कतिया , अशोक जैन , तुषार पारीक , टीकम जैन , रुपेश शर्मा , गौरव शर्मा , शोभा चद करवा , मनोज गौतम , राजकुमार श्रंगी , प्रदीप श्रीमाल , मनोज मंडोवरा, चित्रांश तारवान , अनिल चतुर्वेदी , केसी वर्मा , अशोक शेरगड़िया , राजेश शेरगड़िया , पवन बैरागी , रोहित बैरागी , संजय शर्मा , दिनेश राठौर , अनिल शर्मा , नितेश शर्मा , गोपाल सिंह , आनंद चंदेल , रामबाबू शर्मा , राजकुमार दाधीच , पूर्व प्रधान भगवान नुवाल , नीरज पांडे , सुरेश नागर , राजेंद्र दाधीच , नारायण सिंह हाडा , हर्षवर्धन भटनागर , शिवराज खींची , भंवर सिंह ट्रेलर , महावीर खंगार , रमेश हाडा , रंजीत गुर्जर , महावीर मीणा , योगेश जैन , मनमोहन अजमेरा , मनीष सिसोदिया , जितेंद्र दाधीच , कैलाश शर्मा , ललित जैन , संजय दाखेड़ा , बंटी जैन , गौरव वर्मा , संजय तारवान महावीर हल्दिया , शु गुर्जर , मानस जैन , नवीन सिंह , ओम जांगिड़ , संजय भूटानी , डॉ वी एन महेश्वरी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति अभिवादन करते हुए चल रहे थे ।
अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने लोकेश वर्मा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं निति आयोग भारत सरकार ,एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया के समस्त संरक्षक मंडल , ईएसओ इंडिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में संगठन के व्यापक विस्तार कार्यक्रम को संचालित करते हुए ईएसओ इंडिया के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अनिल याग्निक एवं राजकुमार चक्रवर्ती के द्वारा राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लोकेश कुमार वर्मा को राजस्थान प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है यह नियुक्ति आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से लागू होगी |
रक्तदंतीका माताजी मंदिर में पुजारी पर हमला कर सोने चांदी के आभूषण लूट ले गए चोर,अलग-अलग टीम बनाकर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
ग्राम पंचायत सतुर रक्तदंतिका माताजी मंदिर पुजारी के अनुसार अर्ध रात्रि में सीढ़ी लगाकर मंदिर में घुसे आधा दर्जन से अधिक लुटेरो ने मंदिर में चद्दर ओढ़कर सो रहे पुजारीयो के हाथ पैर बांधकर बंधक बनाकर जानलेवा हमला कर सतुर माता जी मंदिर में से 5 से 6 किलो चांदी के छत्र वह 40 से 50 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर ले गए
एक पुजारी ने लुटेरों का सामना करने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया
लुटेरे इतने शातिर थे कि जाते जाते पुजारीयो के हाथ पैर बंधे होने के बाद भी उनके मोबाइल तोड़ गए जिससे कि वह किसी को फोन कर मदद नहीं मांग सके
जैसे तैसे एक पुजारी ने गांव में पहुंचकर लोगों को जगाया एवं घटना की जानकारी दी सूचना पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और
हमले में घायल तीनों पुजारी को सामान्य चिकित्सालय में बूंदी में भर्ती करवाया गया
जहां से राजू प्रजापत की हालत गंभीर होने पर कोटा रैफर किया गया है
2 पुजारियों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है
मंदिर में पुजारीयो पर हमला कर लूट की वारदात की सूचना पर एक्शन में आया पुलिस प्रशासन।
पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा हिंडोली उप अधीक्षक सज्जन सिंह बूंदी उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिकरवार सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज सहित मौके पर पहुंचा पुलिस अमले ने घटनास्थल का लिया जाएगा
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फुटेज में संदिग्ध नजर आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई
रात में ही आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को पड़कर पूछताछ कर रही है पुलिस
आधुनिक उपकरणों का सहारा लेकर पुलिस आईटी सेल भी अज्ञात चोरों की जानकारी जुटाने में लगा
Sunday, September 17, 2023
बून्दी में तीन दिन प्रवास के बाद शौर्य यात्रा ने किया कोटा जिले में प्रवेश
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गगनभेदी जयकारों के बीच माखीदा चंबल पुलिया पर किया कोटा के लिए विदा
हिन्दु युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गोरव का भाव जाग्रत करने और अमर बलिदानियों के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा बून्दी में तीन दिन के प्रवास के बाद रविवार को गैंता माखिदा पुलिया के रास्ते कोटा जिलें में प्रवेश कर गई। माखिदा सिथत चंबल पुलिया पर जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा, जिला मंत्री संजय नागर, बजरंग दल जिला संयोजक व शौर्य यात्रा संयोजक लक्की चौपड़ा, जिला सहमंत्री शंकर गुर्जर, पवन गौतम, बृजेश राठौर सैंकड़ो विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भव्य पुष्पवर्षा सहित श्रीराम के गगनभेंदी जयकारों के बीच कोटा जिले के लिए विदा किया। शौर्य जागरण यात्रा में शामिल रामरथ का विधिवत पूजन कर और मां चर्मण्यवती में श्रीफल भेंट कर कोटा जिलें के लिए विदा किया।
बून्दी जिलें में शौर्य जागरण यात्रा संयोजक लक्की चौपड़ा ने बताया कि बून्दी में तीन दिन के प्रवास के बाद शौर्य जागरण यात्रा लाखेरी के गैंता माखिदा पुलिया पर कोटा जिलें के बजरंगियों को सौंपा गया। यहां से यह यात्रा गैंता होते हुए इटावा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी। चौपड़ा ने बताया कि माखिदा स्थित चंबल पुलिया पर कोटा जिलें के विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा की विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा और बजरंग दल विभाग संयोजक रवि स्वामी की मौजूदगी सैंकड़ों विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से श्री राम के जयकारों के साथ अगवानी की।
शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन रही बूंदी में
जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा व जिला मंत्री संजय नागर ने ने बताया कि 15 सितम्बर को कैशोराय पाटन से रवाना होने के बाद शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन बून्दी जिलें के प्रवास पर रही। इस यात्रा ने बून्दी, हिण्ड़ोली, दबलाना, रानीपुरा, जजावर, नैंनवां बामनगांव, करवर, इंद्रगढ़, लाखेरी माखिदा होते हुए कोटा जिले में प्रवेश किया। इस यात्रा का जिलें में विभिन्न स्थानों सहित गांव गांव में बड़े जोश व उत्साह के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। संपूर्ण जिले में यात्रा ने श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व राम मय वातावरण निर्माण का प्रयास सार्थक किया।
जिले वासियों का किया आभार प्रकट
जिला सहमंत्री शंकर गुर्जर ने जिला कार्यकारिणी की ओर से जिले में तीन दिन के प्रवास पर रही शौर्य जागरण यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत अभिनन्दन के लिए जिले के समस्त हिन्दू जनमानस सहित सभी वैचारिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं व्यापारिक संगठनों का आभार प्रकट किया। शौर्य यात्रा में शामिल रामरथ में मौजूद श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति सहित श्री राम दरबार के साथ से साधु सन्तों और हुतात्माओं के परिजन व कारसेवकों सहित सैंकडों की संख्या में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता दुपहिया व चौपहिया वाहनों में सम्मिलित रहें
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से मेरी पाठशाला का हूवा शुभारंभ
बून्दी (राजस्थान टीवी न्युज) भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा मेरी पाठशाला का शुभारंभ ग्राम पंचायत आजन्दा के कालबेलिया एसी बस्ती बांजडली रेलवे फाटक पर वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से किया। पंचायत समिति सदस्य धर्मराज गुर्जर ने बताया कि बस्ती पर 27 बच्चो का नामांकन हुआ। उन्हें शिक्षा सामग्री स्कूल यूनिफॉम कॉफी पैन पेंसिल पानी की बोतल बैग सहित उपलब्ध कराया इस अवसर पर श्री ओम बिरला जी ने बस्ती के बच्चो से लाइव संवाद किया बच्चो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बृजेश लावड़ा, पूर्व सरपंच जुगराज चौहान, शिक्षक मुकेश मीणा बच्चे बच्चो के माता पिता उपस्थित रहे
Saturday, September 16, 2023
के.पाटन में प्रधान रायपुरिया ने दिखाई ताकत सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन यात्रा का किया स्वागत, परिवर्तन का मन बना चुका राजस्थान का मतदाता, प्रचंड बहुमत से आएगी बीजेपी सरकार -केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़ (
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के केशवरायपाटन पहुंचने पर यहां कापरेन रोड पर तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया की अगुवाई में एकत्रित हुए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, यात्रा प्रभारी गरासिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, विधानसभा प्रभारी डॉ भरत लाल मथुरिया आदि का माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर भावबीना स्वागत एवं अभिनंदन किया। परिवर्तन यात्रा का रथ कापरेन रोड पर पहुंचा तो यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारो से माहौल को गूंजायमान कर दिया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी साथी नेताओं के साथ रथ से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। यहां हर तरफ बीजेपी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद की गूंज सुनाई देती रही। प्रधान रायपुरिया ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी एवं अन्य नेताओं को तिलक लगाकर राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात यहां स्वागत सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि राजस्थान का मतदाता परिवर्तन का मन बना चुका है। केंद्र में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है उसी प्रकार प्रदेश का मतदाता राजस्थान को भी आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है। मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं जगह-जगह आमजन द्वारा मिल रहा समर्थन साफ बता रहा है कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ पुनः सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान लाखेरी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राकेश सैनी, भाजपा नेता नरोत्तम शर्मा कापरेन, अमित शर्मा लाखेरी, रामेश्वर मालव, सुरेंद्र सिंह लेसरदा, इन्द्रगढ ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबलू सैनी, गिरिराज सैनी सुमेरगंजमंडी, अरुण गौतम इन्द्रगढ, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, केशोरायपाटन मंडल अध्यक्ष गौरव मालिक, तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण गोतम, विधानसभा संयोजक तेज नारायण दुबे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव, महावीर चौधरी कंवरपुरा, राम प्रकाश मीणा बलकासा, जयप्रकाश शर्मा काप्रेन, राधेश्याम मीणा चितावा, मेघवाल समाज पूर्व जिलाध्यक्ष नंदालाल मेघवाल, घनश्याम मेघवाल पाटन, महेंद्र मेघवाल पाटन, रमेश मेघवाल हांडीहेड़ा, बजरंग लाल मेघवाल अरनेठा, भाजपा नेता राजेंद्र चौधरी, देवलाल फागणा, मनोज गौतम, जसवीर सिंह, पप्पू खटाना, ओमप्रकाश मीणा, रजत मीणा, नवरत्न गुर्जर, पवन धाकड़, नवीन चौधरी, नंद बिहारी चौधरी, मांगीलाल वैष्णव, महावीर ऐरवाल, हेमराज मेघवाल, मोहन मेघवंशी, मनोज सुमन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तेज बारिश के बावजूद भी डटे रहे कार्यकर्ता
परिवर्तन संकल्प यात्रा को दोपहर 12:00 बजे करीब स्वागत स्थल पर पहुंचना था लेकिन मार्ग में देरी के कारण 2:00 बजे करीब परिवर्तन यात्रा केशवरायपाटन पहुंची। इस बीच कापरेन रोड स्थित स्वागत स्थल पर तेज बरसात हुई लेकिन उत्साहित कार्यकर्ताओं का बारिश के बावजूद जोश कम नहीं हुआ। कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते नजर आए। केशवराय पाटन में हुए अलग-अलग स्वागत समारोह में सबसे अधिक भीड़ काप्रेन रोड पर प्रधान रायपुरिया के नेतृत्व में हुए स्वागत में देखी गई
18वीं ऑल इंडिया स्व. श्री हनुमान सिंह पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब एसबीआई ने जीता
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बीएसएफ़ ने शुक्रवार को बूंदी में संपन्न एसबीआई 18वीं ऑल इंडिया स्व. श्री हनुमान सिंह पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया। फाइनल मुक़ाबले में बीएसएफ़ ने पंजाब को 21-17 से हराया। मध्यांतर तक विजेता टीम ने 10-08 की बढ़त बना रखी थी। प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस व इंडियन रेलवे संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पंजाब का हरजिंदर पंजेटा रहा, जिसे ट्रॉफी एवं नक़द पुरस्कार से सम्मानित किया। भारतीय रेलवे के मलकीत को इमर्जिंग खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में 25 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन सभी खिलाड़ियों का भी शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया। इससे पहले खेले गये सेमीफ़ाइनल मैचेज में बीएसएफ़ ने राजस्थान पुलिस को 21-13 (15-09) से तथा पंजाब ने पूरे समय 17-17 व अतिरिक्त समय तक 21-21 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से इंडियन रेलवे को हराया। रंगारंग एवं भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता थे। अध्यक्षता हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के उपाध्यक्ष मुकुल कुमार यादव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एसोसियेट उपाध्यक्ष ललित कुमार कलाल व राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष मयंक भाटिया थे समापन समारोह के दौरान जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय कलाकार ग़ाज़ी ख़ान बरना की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी
Friday, September 15, 2023
जरूरतमंद को उपलब्ध कराई दुर्लभ ओ नेगेटिवरक्तकोष फाउंडेशन के दिनेश प्रजापति आए तीसरी बार आगे ।
राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बाद लगातार एसडीपी और आरडीपी की आवश्यकता हो रही है। रक्तकोष फाउंडेशन वह अन्य टीम मिलकर कार्य कर रही है वहीं अन्य संस्थाएं भी आगे आकर लोगों को एसडीपी उपलब्ध करा रही है।
रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा बताया कि देर रात निजी अस्पताल में भर्ती मरीज पृथ्वीराज (28) की तबियत खराब होने पर उसकी प्लेटलेट 5 हजार रह गई। उसके बाद एसडीपी की आवश्यकता होने पर चिकित्सकों ने एसडीपी के लिए कहा तो परिजनों को पता लगा की पृथ्वीराज का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है , इसे में उन्होंने अपने मिले वालो को फोन किया तो पिंटू गुर्जर ने अपने मित्र को बताया की एसडीपी की जरूरत है डोनर नही मिल रहा है ऐसे में कपिल विजय को फोन कर बताया कपिल ने रक्तकोष फाउंडेशन के ग्रुप में ओ नेगेटिव डोनर के लिए जैसे ही मैसेज भेजा तो उस पर तुरंत लोकेश कुमार प्रजापति ने रिप्लाई कर बताया की अपने भाई से बात कर के बता रहे हैं प्रजापति ने अपने छोटा भाई दिनेश प्रजापति से कहा तो वह सहज तैयार हो गए और उन्होंने 15 मिनट में कृष्णा ब्लड बैंक पहुंचकर ओ नेगेटिव एसडीपी तीसरी बार डोनेशन की। वह इससे पूर्व 11 बार रक्तदान कर चुके है। इस दौरान कपिल पांचाल , गगन मिश्रा , लोकेश प्रजापति , पिंटू गुर्जर , मोजूद रहे ।
गगन मिश्रा ने बताया कि डेंगू के सीजन में आमजन को आगे आकर एसडीपी के लिए नियमानुसार अपनी वेन को चेक कराना चाहिए, ताकी जरूरत हो तो किसी की मदद की जा सके। लोकेश प्रजापति ने बताया कि डेंगू के समय लोगों की मदद को लोग आगे तो आ रहे हैं लेकिन एसडीपी करने में और डोनर को तलाश करने में समय अधिक लगता है, यदि आमजन आगे आए तो समस्या का समाधान सहज हो सकता है।
Thursday, September 14, 2023
18वी ऑल इंडिया स्वर्गीय हनुमान सिंह पुरुष हेंडबाल प्रतियोगिता को लेकर हैंडबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता ने की प्रेस वार्ता
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
शहर के हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान में चल रही तीन दिवसीय 18वी ऑल इंडिया स्वर्गीय हनुमान सिंह पुरुष हेंडबाल प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में लोकसभा ओएसडी हैंडबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता ने पत्रकारों से बातचीत की उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हैंडबॉल प्रतियोगिता 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर की पार्टी में भाग ले रही है उन्होंने बताया कि इंडियन रेलवे पंजाब बीएसएफ गुजरात उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान पुलिस और राजस्थान टीम ओके 25 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे । शुक्रवार शाम 5:00 बजे प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण के साथ समापन होगा । दत्ता ने कहा कि बूंदी शहर में अभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई है आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि स्वर्गीय हनुमान सिंह लोकप्रिय कर्मचारी नेता एवं कुशल खेल प्रशासक भी रहे हैं स्वर्गीय सिंह राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ जलदाय विभाग कर्मचारी संघ के भी प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं । दत्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य हैंडबॉल संग वी राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष भी रहे राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव भी रहे प्रतिवर्ष उनकी याद में यह अखिल भारतीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ आरती में भाग लेती है । पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सभापति महावीर मोदी विजयंत सिंह अमीर सत्यनारायण शर्मा बालिता सुरेंद्र सिंह सोलंकी नारायण सिंह हाड़ा प्रदीप श्रीमाल अनिल चतुर्वेदी दिनेश राठौर नीरज पांडे चित्रांश तार्रवान गौरव वर्मा तुषार पारीख भंवर सिंह अंकित भाट सुरेश नागर महावीर हल्दिया ललित जैन आदि मौजूद रहे
राजकीय विद्यालय आमली में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर आमली के तत्वाधान मैं आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। विजेता टीमों को शील्ड एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। शिर्डी प्रकार विजेता प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान विद्यालय के बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहन प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। प्रतियोगिता प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर ग्राम पंचायत आमली सरपंच सुरेश कुमार मीना रहे। कार्यक्रम कीअध्यक्षता पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित ने की। विशिष्ट अतिथ़ि शूटिंग बॉल एसोसिएशन बूंदी के सचिव राशिद भाई शारीरिक शिक्षक संघ बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रताप सिंहरहे। प्रतियोगिता संयोजक वेणीशंकर साहू एवं शाला परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा बांधकर अभिनंदन किया गया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार मीणा ने विजेता टीमों के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। एवं राष्ट्रीय स्तर पर बूंदी की पहचान बनाने की बात कही। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम कीअध्यक्षता कर रहे पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित ने कहा कि खेल कूद हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है इसलिए हमें सभी स्तरों पर प्रोत्साहित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि खेलों में धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है । उन्होंने भी राष्ट्रीय स्तर पर बूंदी जिले की पहचान बनाने की बात कहकर विजेता टीमों को आगे और अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम को बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ रामप्रताप सिंह ने भी संबोधित कर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।बारी बारी से सभी अतिथियों ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मोहम्मद रईस ने किया । इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक मोहम्मद इशहाक दुर्रानी, रामलाल खरेडिया, सिराजुद्दीन विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह रेखराज चौधरी, जगदीश सिंह हाडा अशोक शर्मा शिवराज मोठसर प्रवीण सिंह, ममता जांगिड़, पुष्पा चौधरी अनीता शर्मा बसंती लाल नेमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई
Subscribe to:
Posts (Atom)
बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...