ad

Monday, October 31, 2022

खटीक समाज ने छात्रावास भूमि आवंटन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,! उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) क्षत्रिय खटीक समाज उत्थान जिलाध्यक्ष शंकर लाल बसवाल ने बताया की पिछले 8 से 10 वर्षों से खटीक समाज बूंदी शहर में छात्रावास भूमि आवंटन की मांग करता रहा है 
लेकिन राजनीतिक भेदभाव के चलते 8 से 10 वर्ष बाद भी खटीक समाज को भूमि आवंटन नहीं हो पा रही है
इसलिए खटीक समाज के प्रबुद्ध जन लोगों ने जिला कलेक्टर व पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा से मुलाकात कर जल्द ही बूंदी शहर में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन कराने की मांग की है, साथ ही समाज के लोगों ने पिछले आठ 10 वर्ष छात्रावास की भूमि आवंटित करवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष पर भी अभी तक भूमि आवंटित नहीं होने से रोष व्याप्त करते हुए सामूहिक बयान जारी कर कहा है 
कि अगर जल्द ही खटीक समाज को छात्रावास की भूमि आवंटित नहीं की जाती है तो खटीक समाज 8,11,2022 मंगलवार को भारी संख्या में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उसके बावजूद भी अगर वह में आवंटित नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,
 इस दौरान खटीक महासभा जिलाध्यक्ष राजेश खटीक गोपाल लाल वर्मा मोतीलाल बसवाल सत्यनारायण बसवाल राजेंद्र कुमार खींची तोलाराम बागड़ी रमेश चंद्र वर्मा तुलसीराम वर्मा मनोज खटीक राकेश सोयल कस्तूरचंद वर्मा मुकेश सोहेल बालमुकुंद सोहेल हेमराज खरेड़िया सोनू चौहान जगमोहन सांवरिया सहित 2 दर्जन से अधिक खटीक समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे

भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने डाबी क़स्बे के मुख्य बाजारों में दीपावली की रामा- स्यामी कर दी शुभकामनाएं

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जनसपंर्क मार्ग में व्यापारियों व ग्रामिणो ने उत्साह से माला साफा व मुँह मीठा करवाकर दिया आशीर्वाद,युवाओं की टोलियों ने जगह जगह स्वागत द्वार सहित डोल नगाड़ों के साथ जोशीले अन्दाज़ में किया भाजपा नेता शर्मा का स्वागत सत्कार।

जनसम्पर्क को लेकर डाबी के आस पास के कार्यकर्ता भी पहुँचे भाजपा नेता शर्मा से दीपावली कि रामा-श्यामी करने
 नानक भील की प्रतिमा पर उपस्थित जनसमूह के साथ रूपेश शर्मा ने की पुष्पांजलि अंत में डाबी के वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल जैन के घर पहुँचकर शर्मा ने कुशलशेम पूछते हूए लिया आशीर्वाद

Sunday, October 30, 2022

बूंदी के बासमती चावल की महक पूरी दुनिया में फैली हुई है- बिरला- आढ़तिया संघ की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न- बूंदी को एग्रीकल्चर हब के रूप में करेंगे विकसित : बिरला


राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
बूंदी। यह हमारे अन्नदाताओं की परिश्रम का प्रतिफल है कि आज बासमती चावल की महक दुनिया के हर कौने में पहुंची है, नीदरलैंड से लेकर ईरान तक बूंदी के चावल की डिमांड है। मैं जिस भी देश में जाता हूं वहां के लोग मुझसे बूंदी के चावल का जिक्र जरूर करते हैं। रविवार को नई कृषि उपज मंडी में आढ़तिया व्यापार संघ के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में संबोधित करते हुए लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं है। किसान अब यहां आधुनिक खेती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बूंदी को एग्रीकल्चर हब के रूप में विकसित करे। इसके लिए जल्द ही कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्टार्टअप्स को यहां लाकर स्थानीय किसानों को उनसे प्रशिक्षण भी दिलवाएंगे। स्पीकर ओम बिरला ने इस सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी, बिरला ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले हर जनप्रतिनिधि के लिए जनता सर्वोपरि होना चाहिए। हमें दलगत राजनीति से इतर सामूहिक प्रयास करने चाहिए तभी हम क्षेत्र में बदलाव ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारां बूंदी के विकास के संबंध में जो भी प्रस्ताव मुझे भेजे जाएंगे मैं उन्हें स्वीकृत कराउंगा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बूंदी में खेल संकूल सहित सभी बड़े विकास कार्य जल्द शुरू होंगे ताकि बूंदी की जनता को इसका लाभ मिले। 
आदर्श मंडी बनाने के होंगे प्रयास
 बिरला ने कहा कि कुंवारती मंडी के संबंध में किसानों ने उनसे चर्चा की थी। कई किसानों को देर-रात तक रूकना पड़ता है। यहां किसानों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके हर-जरूरी प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन को मंडी के लिए विश्राम स्थल और शेड के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। बिरला ने कहा यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि दूर-दराज से अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़ेI
एयरपोर्ट का नाम कोटा-बूंदी एयरपोर्ट हो- शर्मा 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोक सभा स्पीकर ओम बिरला कि ओर इशारा करते हुए कहा कि बूंदी की अपनी अलग पहचान और कोटा का अपना महत्व है, बूंदी जिले के लोग भी आपसे बूंदी के विकास की अपेक्षा रखते है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3200 बीघा जमीन बूंदी में एयरपोर्ट निमार्ण के लिए दी है, उसके फाउंडेशन और निर्माण में आ रही तकनिकी बाधाओं को दूर करने का काम अब आपका है, शर्मा ने कहा कि ऐसा ना हो कि जमीन तो बूंदी ने दी और नाम कोटा काही हों, उन्होंने कहा कि कोटा एयरपोर्ट का नाम कोटा-बूंदी एयरपोर्ट होना चाहिए। पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि 120 करोड रुपए आपने खेल संकुल के लिए और 50 लाख रूपये मांधाता के लिए देने की घोषणा की, वहीं बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने मांधाता के लिए 20 लाख देने की घोषणा की। लेकिन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ, आपका काम इनके अमल करवाने का है। 

इस दोरान भाजपा जिलाध्यक्ष छितर लाल राणा, मांडलगढ़ पुर्व विधायक विवेक धाकड़, पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, भाजपा नेता रामबाबू शर्मा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन मंचासीन थे।
51 किलो फुलों का हार पहनाकर किया स्वागत
इस अवसर पर आढ़तिया संघ कि ओर से अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। अतिथियों का आढ़तिया संघ अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुनील सुखवाल, कार्यकारिणी सदस्य मदन गोपाल शर्मा, हनुमान महेश्वरी, गणेश भैया, रमेश समदानी, मुरली मनोहर, सोहनलाल सोमानी, जानकीलाल, केके पोद्दार, नाथूलाल, मोहनलाल नागर, रामप्रसाद नामधरानी, रामचरण नागर, चंद्रप्रकाश नुवाल, भगवान नुवाल, सत्यनारायण मालव, जगदीश श्रृंगी, रंजन ललवानी, अशोक गर्ग, आनंदीलाल अग्रवाल, बदाम बाई गुर्जर एवं राइस मिलर्स, मुनीम संघ, हम्माल संघ, तोला संघ, अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष सचिव सहित किसान मोहनलाल
यह रहे मोजुद
सर्राफा व्यापार संघ के मोजी नुवाल, तालेड़ा पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान रघु शर्मा, यशवंत दाधीच, योगेंद्र श्रृंगी, मनवीर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा सीन्ता सहित बड़ी संख्या में किसान और व्यापारियों सहित आम जन मौजूद थे।समारोह में स्वागत भाषण आढ़तिया संघ के अध्यक्ष अनिल जैन ने दिया, जबकि धन्यवाद पदम कुमार जैन ने अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया

संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी ने लोकसभा अध्यक्ष से ऑनलाइन मार्केटिंग के उचित मापदंड व जयपुर, अजमेर, मुंबई से बूंदी रेल लाइन को जोड़ने का ज्ञापन दिया।

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी
 संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के बूंदी आगमन पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कालू लाल जांगिड़ के निजी आवास पर तिरुपति विहार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को साफा बांध माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार को बात पहुंचाने का प्रयास किया जिसमें वर्तमान में सबसे गम्भीर समस्या ऑनलाइन मार्केटिंग जिससे बाजारों से जुड़े दुकानदारों छोटे-मोटे व्यापारियों पर बेरोजगारी बढ़ने के साथ - साथ दुष प्रभाव पड़ रहा है इसके कारण सभी छोटे-मोटे रोजगार व व्यापार समाप्त हो रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष जी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन मार्केटिंग पर उचित मापदंड निर्धारित कर इस पर अंकुश लगाने व उचित समाधान की मांग संयुक्त व्यापार महासंघ ने की ।
बूंदी शहर के लिए राष्ट्रीय रामगढ़ अभ्यारण की घोषणा करवाने एवं पैलेस ऑन व्हील के रुकाव पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा मांगी कि गई की बूंदी में पर्यटन व विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसकी कनेक्टिविटी अजमेर जयपुर लाइन सहित मुंबई से जुड़ना सबसे महत्वपूर्ण है अतः बूंदी का इन सभी मार्गो से जुड़ाव प्रारंभ किया जाए इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, संयुक्त व्यापार महासंघ सलाहकार जगदीश राजपुरोहित, प्रोविजन व्यापार संघ अध्यक्ष रवि जयसिंघानी, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम स्वामी, आईटी एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश योगी उपाध्यक्ष अभिषेक वधवा, खाईलैंड व्यापार संघ उपाध्यक्ष भंवर सिंह टेलर, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन सलाहकार मुकेश जैन, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप गलानी ,उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बेहेडिया, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल,फुटवियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर,सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना,

माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम कृष्ण जी बिरला साहेब को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी व्यापारी गण की ओर से 7 बिंदु विकास हेतु मांग पत्र दिया

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी मांधाता बालाजी की छतरी निर्माण रोड का निर्माण पर्यटन विभाग के दृष्टिकोण से जल्दी विकास हो जयपुर अजमेर रेल लाइन दूसरा प्लेटफार्म अन्य रेल गाड़ी कितने की स्वीकृति प्रदान हो बूंदी जिला बस स्टेशन का संपूर्ण विकास हो नंदी गोवंश के लिए बड़ी गौशाला गायनहाउस खोला जाए सुख महल से दलेल पूराके आगे तक के रोड की स्वीकृति दिलाई जाए फॉरेस्ट विभाग से पुरानी कृषि उपज मंडी पशु चिकित्सालय की पीछे की जगह पर नए मार्केट बनाए जाएं जिसमें सराफा बाजार कपड़ा बाजार में बाजार में थोड़ी जगह दी जय व्यापार महासंघ व्यापारी गण ने कई बार आपको पत्र दिया मगर बूंदी की विकास के लिए अमल में नहीं लाएं आप से व्यापार महासंघ बूंदी के विकास हेतु एक बार फिर पत्र देकर जल्द कार्रवाई करने दो विकास की घोषणा करने की मांग करता है स्वागत सत्कार के साथ विकास पत्र देने में सराफा व्यापार संघ अध्यक्ष सत्य प्रकाश मोजी कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार की सब्जी मंडी व्यापार रोड संघ अध्यक्ष अनिल चौबीसा रेडीमेड व्यापार संघ अध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सी पुरानी धान मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष माधव प्रसाद विजयवर्गीय कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश कुमार बिलोची साइकिल एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित आनंद आदि व्यापारी गण मौजूद थे

युथ क्लब,बूँदी के PD गोसेवक नीरज कुशवाह का सेवा कार्य कर मनाया जन्मदिन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
गौवंश की सेवा,भोजन वितरण,जिला चिकित्सालय मे फल वितरण पश्चात ज़रूरत के दोरान रक्तदान करने का लिया मित्रों ने संकल्प
 युथ क्लब के नीरज कुशवाह का जन्मदिन युथ क्लब के सदस्यो एंव मित्रो द्वारा मनाया गया,क्लब के कृष्णा पटवा ने बताया की सर्वप्रथम बूंदीवासीयों के सुख-समद्दि की कामना को लेकर मानधाता बालाजी के दर्शन कर पुजा अर्चना करी गयी,उसके पश्तात जंगम जी की बगीची मे गायों को हरा-चारा खिलाकर,खोजा गैट रोड गणेश जी मंदिर मे निर्धन लोगो को भोजन उपलब्ध करवाकर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक मे मित्रो सहित रक्तदान करने का संकल्प लिया उसके पश्चात जनाना वार्ड मे भर्ती रोगीयों को फल वितरण किया गया जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्य कर अमित ने बताया की मानव सेवा के परोपकार के लिये प्रत्येक मानव को अपना सामाजिक कर्तव्य मानकर आगे आना चाहिये 
सेवा कार्यो के दोरान भाजपा नेता रूपेश शर्मा,एड.मुकेश जोशी,युथ क्लब अदेयक्ष प्रभात जैन,कविश यादव,अंशु दाधिच,विशाल पटवा,अमित गौतम शिवा,शुभम शृंगी,अभिषेक हाड़ा,नकुल सिंह,विशाल कुशवाह गुद्दु सहित 
अन्य मित्रगण मोज़ुद रहे

Sunday, October 23, 2022

दुघर्टना से बालिका की दर्दनाक मौत से आक्रोशित होकर मोर्चरी के बाहर दिया धरना 5 लाख मुआवजा राशि व अवेध पार्किंग हटाने पर बनी सहमति

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
भाजपा नेता रुपेश शर्मा की अगुवाई में मासूम बालिका की दर्दनाक मौत से आक्रोशित होकर पीड़ित परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की, मृतक बालिका के परिजनों को मुआवजा देने व बायपास रोड से अवैध पार्किंग हटाने की मांग को लेकर दीया धरना नगर परिषद के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी, आज दिन में 2 बजे करीब भेरूलाल महावर अपनी पत्नी मंजू व 5 वर्षीय रिद्धि व 3 वर्षीय आरती के साथ दीपावली की खरीदारी कर मोटरसाइकिल से बाईपास होकर अपने घर उदालिया की डूंगरी जा रहे थे की बायपास रोड पर ट्रक यूनियन के अचानक सामने से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिस वजह से 3 वर्षीय बालिका आरती उछलकर ट्रक के टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, एवं मृतक बालिका के पिता भेरुलाल महावर एवं पत्नी मंजू को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जिसकी सूचना पर घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने घायलों के हालाचाल जाने परिवार काफी गरीब व मजदूर तबके का होने पर आर्थिक सहायता के लिए पीड़ित परिजनों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए
फोन पर वार्ता होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी से सर्किट हाउस जाकर भाजपा नेता रुपेश शर्मा एवं पीड़ित परिजनों ने वार्ता की जहां पर मुआवजा राशि को लेकर संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलने पर वापस मोर्चरी के बाहर आकर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे

नगर परिषद मुर्दाबाद के भी लगे नारे नगर परिषद की मिलीभगत से बायपास रोड पर दोनों तरफ अवैध रूप से ट्रको का जमावड़ा होने का भी आरोप लगाया
मृतक बालिका को इंसाफ देने की मांग व पीड़ित दलित परिवार को मुआवजा देने की मांग व बाईपास से अवैध ट्रक का जमावड़ा हटाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते रहे
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सोहनलाल व तहसीलदार से सकारात्मक वार्ता हुई जिसमें पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, पुलिस अधीक्षक जय यादव ने भी फोन पर मुआवजा राशि दिलवाने में सहायता दिलाने के लिए आश्वस्त किया, पीड़ित परिजनों व प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद बालिका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, प्रदर्शन की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल शहर कोतवाल सहदेव सिंह सहित मौके पर पहुंचा भारी पुलिस जाब्ता
इस दौरान प्रभात जैन पीयूष शर्मा लोकेश सुमन राजवीर नागर रामदयाल मीणा सहित 2 दर्जन से अधिक परिजन व मोहल्ले वासी मौजूद रहे,

Monday, October 17, 2022

बेहतरीन बूंदी का वीडियो हुआ लॉन्च उक्त वीडियो बून्दी रनिंग क्लब एवं लाल योग के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़)
बून्दी,17 अक्टूबर
बेहतरीन बून्दी कार्यक्रम के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने, पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण, जागरूकता आदि उद्देश्यों से जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में बेहतरीन बून्दी के वीडियो की लाॅन्चिंग की गई। बून्दी रनिंग क्लब अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कर वीडियो की लाॅन्चिंग की गई ।
उक्त वीडियो बून्दी रनिंग क्लब एवं लाल योग के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है। रनिंग क्लब विगत 3 वर्षों से बून्दी में रनिंग, साइकिल,योग,ट्रैकिंग आदि के माध्यम से लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहा है। साथ ही पौधारोपण एवं हेरिटेज स्थलों पर ट्रैकिंग के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है। ‘लाल योग’ के माध्यम से योगासन, षटकर्म आदि द्वारा लोगों को योग से जोड़ने हेतु प्रयासरत है।इस अवसर पर रनिंग क्लब उपाध्यक्ष सन्नी चौधरी,योग गुरु दीपक गुर्जर, सदस्य डॉ. जुनेद अख्तर, भूपेन्द्र योगी, जुड़ो कोच शुभम सैनी,दीपक बैरागी, गोविन्द प्रजापत,अजीम खान,कनक माहेश्वरी, प्रांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।

बूंदी : दिनदहाड़े व्यापारी पर हमला करने के 4 आरोपीयो को महज दो घंटे में ही पुलिस ने किया गिरफ्तार - भूमि विवाद से जुड़ा है मामला

बूंदी। शहर के रानी जी की बावड़ी के पास सोमवार दिनदहाड़े गणेश प्लाजा के मालिक पर हुए हमले के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तत्परता से दिखाते हुए हमले के 4 आरोपियों को महज दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रॉपर्टी व्यवसायी इसहाक मोहम्मद ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर रानी जी की बावड़ी के पास स्थित गणेश प्लाजा के मालिक पर हमला कर दिया। जिसमें प्लाजा मालिक वैशाली नगर निवासी कौशल रोहिड़ा शो गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके दोनो पेर फ्रेक्चर होने से परिजन उपचार के लिए अहमदाबाद ले गए। 
घायल कौशल रोहिड़ा ने अपने पर्चा बयान में बताया कि सोमवार को अपने नौकर मोहित पांचाल के साथ रानी जी की बावड़ी स्थित गणेश प्लाजा में अपनी दुकान खोलने आया था, दुकान खोल कर अंदर बैठा ही था कि इसहाक वह उसके साथी अनवर हुसैन, खालिक, सल्लू व दो अन्य व्यक्तियों ने आते ही हमला कर दिया। मोहम्मद इशाक ने कौशल के सिर पर फावड़े की मारी जिससे बचाव करने पर होंठ पर चोट लगी, उसके बाद भी इसहाक फावड़े से वार करता रहा, अनवर, खालिक सरिए से वार करते रहे, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। नौकर मोहित ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
घायल ने बताया कि जान से मारने की नियत से मेरे सिर पर फावड़े से वार किया, उनसे मेरे पड़ोसी जगदीश मूंदड़ा व मुर्तजा बोहरा ने हमें छुड़वाया नहीं तो वह जान से मार देते। घायल कौशल के अनुसार इसाक व उसके बीच प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसलिए वह उसे जान से मारना चाहता है। पुलिस ने घायल के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 452, 143, 307 आईपीसी में मामला दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान जारी है। 

भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल का जन्मदिन सदर बाजार व्यापार संघ अध्य्क्ष अनिल नंदवाना के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भाजपा के स्तंभ श्री सुरेश जी अग्रवाल का जन्मदिन आज राव भाव सिंह जी पुरानी कोतवाली में पूर्व पार्षद राजेश शेरगढ़िया सदर बाजार अध्यक्ष अनिल नंदवाना पार्षद मोनिका शेरगडिया के नेतृत्व में सदर बाजार व्यापार संघ ने मनाया
 इस अवसर पर अग्रवाल का पूर्व पार्षद ने साफा बांधकर अभिनंदन किया नंदवाना ने मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया गया इससे पूर्व अग्रवाल ने बाबा राव भाव सिंह जी के चरणों में धोक लगाई वह बूंदी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की इस अवसर पर पत्रकार संदीप व्यास बृज नारायण सेन भाजपा महिला अध्यक्ष संध्या शर्मा भोलू शर्मा मनीष टेलर, गणेश वर्मा अंकुर जैन नंदलाल सैनी पंडित रोहित दाधीच सदर बाजार व्यापार संघ से जुड़े लोग मौजूद रहे सदर बाजार व्यापार संघ ने बाबा राव भाव जी के स्थान पर कामना की कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर शीघ्र ही अग्रवाल आसीन हो ताकि पार्टी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सके।
श्री अग्रवाल की पार्टी के कार्यकर्तों पर सामंजस्य व पकड़ है व कार्यकर्ताओं की समस्याओं की सुनकर निस्तारण का प्रयास करते है
वर्तमान में भाजपा में कई असंतुष्ट लोग है जो भाजपाई होते हुए भी कुछ लोगो के कारण पार्टी से दूरी बनाए हुए है श्री अग्रवाल में क्षमता है उन्हें एक मंच पर लाने की श्रीअग्रवाल बहुत ही सुलझे हुए व्यक्तित्व के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता है वह उनकी छवि पूरे जिले में साफ बेदाग साफ-सुथरी छवि मानी जाती है।

बूंदी की चार लेखिकाओं रेखा शर्मा,उम्मेहबीबा , डाॅ सुलोचना शर्मा ,अर्चना धाभाई का सवाईमाधोपुर में सम्मान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पाती अपनों की मुहिम के अंतर्गत रणथंभौर नेशनल रिसॉर्ट सवाईमाधोपुर में आयोजित "माटी की पाती मेरे नाम" तथा " एक पाती दादा दादी नाना नानी के नाम " पुस्तकों के विमोचन तथा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में बूंदी की चार लेखिकाओं को पुस्तक, प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। "पाती दादा दादी,नाना नानी के नाम स्मृतियों के झरोखों से "पुस्तक के लिए रेखा शर्मा तथा अर्चना धाभाई को, इसी क्रम में "माटी की पुकार" पुस्तक हेतु डॉ सुलोचना तथा उम्मेहबीबा जिलानी को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवाईमाधोपुर कलेक्टर सुरेशकुमार ओला,अध्यक्ष प्रवर अधीक्षक जयपुर प्रियंका गुप्ता,विशिष्ट अतिथि पत्रकार अशोक सक्सेना , डॉ रमेश चंद मीणा बूंदी, उपजिला कलेक्टर सवाई माधोपुर तथा चौथ का बरवाड़ा , डॉ अखिलेश पालारिया संयोजक डॉ सूरज सिंह नेगी, डॉ मीना सिरोला ,चंद्र मोहन उपाध्याय रहे । इस भव्य कार्यक्रम में जयपुर ,अजमेर, टोंक ,जोधपुर, दिल्ली, गुड़गांव नागौर ,गुजरात तथा अन्य स्थानों से आए साहित्य कारों ने अपनी उपस्थिति दी ।

Sunday, October 16, 2022

संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा सदर बाजार सीसी रोड निर्माण के कार्य को प्रारंभ करने पर पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा व सभापति मधु नुवाल का किया स्वागत

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव प्रशांत मोदी ने बताया कि काफी लंबे समय से सदर बाजार सीसी रोड व इंदिरा मार्केट एवं पुरानी धान मंडी बाजार के रोड निर्माण की मांग चल रही थी उसी को लेकर कुछ दिनों से संयुक्त व्यापार संघ व जनता जनार्दन द्वारा निरंतर आंदोलन कीए जा रही थी कुछ दिनों पूर्व सदर बाजार रोड के निर्माण के लिए काफी राजनीतिक उठापटक चल रही थी उस समय सभी राजनीतिक संगठनों के लिए रोड निर्माण को लेकर संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा गया था कि जो भी राजनीतिक जिम्मेदार बाजार के रोड का कार्य सर्वप्रथम प्रारंभ कराया उसका संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा स्वागत नागरिक अभिनंदन करवाया जाएगा ।
उसी के अनुसार सदर बाजार सीसी रोड़ निर्माण व इंदिरा मार्केट पुरानी धान मंडी रोड पैच वर्क करवाने पर सदर बाजार के यहां किए गए रोड के शिलान्यास के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा, सभापति मधु नुवाल का स्वागत किया गया ।
शिलान्यास कार्यक्रम समिति के द्वारा मंच पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन का व्यापारी एवं जनहित के लिए किए जाने वाले प्रयास कार्यों के लिए माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
इसी के साथ ही संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा रोड निर्माण के लिए सबसे ज्यादा जनता जनार्दन व व्यापारी की आवाज आंदोलन स्वरूप उठाने मैं सहयोग करने वाले भाजपा के रूपेश शर्मा व बूंदी विधानसभा विधायक अशोक डोगरा जिन्होंने अल्प समय में विधायक कोष से सदर बाजार रोड के निर्माण के लिए अनुशंसा जारी की गई थी का भी धन्यवाद दिया गया ।
इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, संरक्षक जगदीश राजपुरोहित, सचिव प्रशांत मोदी, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, सलाहकार राजेश शेरगढ़िया, उपाध्यक्ष अंकित जैन,सचिव रिषभ भंडारी, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप गलानी, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, जीतेन्द्र ललवानी, फुट वियर एसोसिएशन उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम बायर, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन संरक्षक मुकेश जैन, कपड़ा व्यापार संघ से शक्ति तोषनीवाल,होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष रेवती रमण बिरला, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम स्वामी, ट्रेक्टर मेकेनिक व्यापार संघ उपाध्यक्ष मोहन चौहान आदि सदस्य उपस्थित थे

Saturday, October 15, 2022

बूंदी बंद की चेतावनी ने जनप्रतिनिधियों व सरकार के कारिंदो की निंद्रा को तोड़ने का किया काम


राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़) बुंदी
शहर में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए स्पेशल स्वीकृति को भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने बताया सुखद खबर सरकार द्वारा बूंदी शहर के सदर बाजार सहित दो पक्की सड़कों के निर्माण के लिए स्पेशल स्वीकृति मंजूर किए जाने को सुखद खबर बताते हुए भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि जर्जर गड्डे युक्त बदहाल सड़कों की वजह से चोटिल हुये सैकड़ों लोगों सहित सड़कों के नवनिर्माण के मामले को लेकर कई धरने, प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान, दण्डवत यात्रा व बूंदी बंद की घोषणा जेसे कठोर कदम उठाने के निर्णय लेने का ही परिणाम हे कि सरकार ने सड़क निर्माण की स्पेशल स्वीकृति जारी की है। अन्यथा बूंदी नगर परिषद सहित स्थानीय जिला प्रशासन व सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही थी लेकिन प्रदर्शन एवं बूंदी बंद की चेतावनी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकार के कारिंदो की तंद्रा को तोड़ने का काम किया है। भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में बिना लड़े कुछ हासिल नही होता इस बात का प्रमाण बूंदी में सड़कों की दुर्दशा में सुधार को लेकर पिछले 3 माह से अनवरत जारी बूंदी वासियों द्वारा किया गया संघर्ष हे। परंतु अभी यें बूंदी वासियों के संघर्ष की आधी जीत हैं। सड़कों को गड्डों से मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति संयोजक रूपेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अन्य स्थानों पर भी गड्डों युक्त जर्जर हो चुकी सड़कों के नवनिर्माण कराने के लिए सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले अन्यथा मजबूरन हमें फिर से सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर ऑन व्हील ट्रेन के बूंदी ठहराव पर दिया धन्यवाद

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली भंवर जितेंद्र सिंह से मिलकर पैलेस ऑन व्हील के बूंदी ठहराव पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बूंदी महोत्सव व पर्यटन के लिए राज्य सरकार से अतिरिक्त बजट आवंटन करवाने का अनुरोध किया है राजस्थान महिला कल्याण एवं जन चेतना समिति रजि० क्रमांक 55/ 98 के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली भंवर जितेंद्र सिंह से उनके बूंदी प्रवास के दौरान मिलकर निवेदन किया कि हमारे द्वारा समय-समय पर पैलेस ऑन व्हील को बूंदी ठहराव के लिए निवेदन किया था और हमारे निवेदन पर आप द्वारा इस संदर्भ में की गई कार्रवाई के लिए हम सब आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताते हैं साथ ही आपसे अनुरोध करते हैं की आने वाले 11 व 12 नवंबर 2022 को होने वाले बूंदी महोत्सव के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए अतिरिक्त बजट आवंटन करवाने की व्यवस्था करावे तथा बूंदी जिले के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेष बजट दिलाने का अनुरोध किया है पारीक ने कहां की बूंदी में पर्यटन के क्षेत्र में विपुल संभावना है। यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ,स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सहित अन्य मंत्रियों एवं प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को बूंदी महोत्सव में लेकर आते हैं तो बूंदी पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी एवं विश्व मानचित्र पर परचम लहराएगा और यहां के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। पारीक ने बताया कि जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष बूंदी महोत्सव समिति डॉ रविंद्र गोस्वामी द्वारा बूंदी महोत्सव के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और आम जनता से सुझाव मांगते हुए महोत्सव को भव्यता एवं दिव्यता देने की गरज से अधिकारियों एवं पर्यटन से जुड़े लोगों संपर्क साध कर बैठके आयोजित की जा रही है। आम जनता में भी बूंदी महोत्सव एवं उद्योग मेले को लेकर काफी उत्साह है।

Friday, October 14, 2022

लूटकर भाग रहे आरोपितो को बूंदी पुलिस ने फिल्मी अंदाज मे पकडा,बच्चा चोर की अफवाह पर ग्रामीणो की जुटी भीड

देई (राजस्थान टीवी न्यूज़)बूंदी
लूटकर भाग रहे चार आरोपितो को शुक्रवार को पुलिस ने फिल्मी अंदाज मे लोगो की सहायता से आरोपितो को पकडने मे सफलता प्राप्त की। घटना टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र मे हुई ओर आरोपित देई थाना क्षेत्र के खनिका गांव मे पकडे गये। आरोपित जहां लूटकर भागने की फिराक मे देई थाना क्षेत्र मे होकर गुजर रहे थे। वही क्षेत्र के ग्रामीणो ने आरोपितो को बच्चा चोर समझने कर आरोपितो को क्षेत्र से निकलने ही नही दिया। आग की तरह सूचना फेल गई ओर जगह जगह पर ग्रामीण पकडने के लिए जुट गये। अंत मे आरोपितो को खानिका गांव मे पकडकर देई थाने पर लेकर आये। जहां देई थाने के बाहर बडी संख्या मे लोगो की भीड जहा हो गई। जिसको हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करते रहे। कही बार पुलिस लोगो की भीड को समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चो चोर होने को लेकर लोग थाने के सामने जमा रहे। पुलिस पीछे दोडी जेतपुर मे युवको की नाकाबंदी सूचना पर देई पुलिस ने तुरंत आरोपितो की कार का पीछा करना शुरू कर दिया वही दूसरी ओर बच्चा चोर की सूचना पर जेतपुर के ग्रामीण युवक लोकेश गुर्जर ने अपने भाई मोहित गुर्जर को सूचना देकर जैतपुर मे अपनी दूकान के बाहर गेस सिलेण्डर की टंकियां सडक पर रखकर रास्ता बंद कर दिया। यहां पर आरोपितो ने कार मे से पिस्टल निकालकर मोहित पर तान दी ओर वहां से वापस कार को घुमाकर चन्दनपुरा की ओर रवाना हुई । इसके बाद आरोपित जेतपुर से वापस घूमकर लाम्बाबरडा चौराहे से खानिका की ओर घूम गये। इसके बाद खानिका गांव मे आरोपितो को पकडने के लिए पुलिस की टीम के साथ ग्रामीण जुट गये। यहां पर दो आरोपित कार से उतरकर भाग गये वही दो आरोपित कार मे आगे निकल गये। पुलिस ने दो भागो मे बंटकर भागने वालो को पकडा ओर कार वाले आरोपितो का पीछा किया। पुलिस के साथ गांव के पंाच युवक विनोद बंजारा,राकेश बंजारा,दारा सिंह बंजारा,सुरेश बंजारा, फतेहसिंह बंजारा व देई निवासी ओमप्रकाश शर्मा ढाढूण वाले पुलिस के साथ आरोपितो को पीछा किया ओर ज्वार की फसल वाले खेत से पकडकर बाहर निकाला। पुलिस के पीछा करते समय आरोपित कार को तेज गति से भगाते रहे इस दोरान गांव मे स्कूल की छूट्टी होने पर बच्चो के निकलते समय पुलिस को पीछा करते समय पुलिस ड्राईवर कमलेश की सूझबूझ ने आरोपितो की कार को आंखो के सामने से ओझल नही होने दिया। देई थानाधिकारी बुद्धराम जाट ने बताया कि टोंक जिले के झुण्डवा उनियारा से स्विप्ट डिजायर गाडी रोककर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने वाले चार आरोपीगणो को नाकाबंदी के दोरान अवैध दो देशी पिस्टल मय पांच कारतूस व बिना नम्बरी हुन्डई कार को बरामद किया है। आरोपियो की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाकाबंदी कर नैनवां पुलिस उपाधीक्षक योगेश चौधरी के सुपरविजन मे काफी तेज रफतार से बंसोली गांव की तरफ से आई जो नाकांबंदी तोडकर जेतपुर बूंदी रोड पर भगाकर ले गये। इस पर तीनो टीमो ने पीछा किया गया तो दो व्यक्ति खानिका गांव मे चलती हुई कार से दो जने भाग गये। जिनका थानाधिकारी ने सरकारी वाहन से कार का पीछा करने उक्त दोनो बदमाशो के पीछे भागा एवं खानिका गांव मे एक सुनसान बाडे छिप गये। बदमाशो को आगाह किया गया। तथा एक बदमाश के हाथ मे देशी पिस्टल होने से थानाधिकारी ने पिस्टल तानकर मय जाप्ते के बदमाशो को डिटेन किया गया। जिनकी तलाशी ली गई तो आरोपी दीपक बैरागी एक देशी पिस्टल लोहे की सुरेनद्र सिंह की जेब से एक पिस्टल मेंगजीन व दो जिंदा कारतूस मिले। नाकाबंदी की दूसरी टीम नरेन्द्र सिंह एचसी मय जाप्ते द्वारा दो बदमाश मय बिना नम्बरी आई टेन गाडी राउण्ड अप कि गई जिसमे आरोपी एक देशी पिस्टल लोडेड एक राण्ड व आरोपी गिर्राज मीना की शर्ट की जेब मे एक जिंदा कारतूस केएफ 765 मिला। तत्पश्चात गाडी की तलाशी मे एक जिंदा कारतूस एक सफेद रंग के कपडे का थेला जिसमे थाली लोटे प्लेट दीपक कटोरी सहित कुल 16 चांदी जेसे बर्तन मिले आरोपियो को आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया गया तो बिना नम्बरी कार को जब्त किया। चांदी के बर्तनो को धारा 102 सीआरपीसी मे पृथक से जब्त किया गया। चारो आरोपियो पर प्रकरण दर्ज कर वारदातो के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ जारी। गिरफतार किये आरोपी आरोपियो मे कोटा प्रेमनगर थाना उद्योग नगर निवासी दीपक बैरागी 21 पुत्र तेजकरण,जयपुर जिले के नांगल कोजू निवासी सुरेन्द्र सेन 18 पुत्र फूलचंद सेन,कोटा जिले के विनोद कलां थाना सांगोद निवासी कुलदीप मीना 22 पुत्र बलराम मीना व कोटा ग्रामीण क्षेत्र के दुर्जनपुरा थाना अयाना निवासी गिर्राज मीना 22 पुत्र रामकुंवार, आरोपियो को गिरफतार करने मे पुलिस टीम मे थानाधिकारी बुद्धराम जाट,सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह,हेडकांस्टेबल नरेन्द्र सिंह,हंसराज ,सुखदेव,कांस्टेबल विश्वेन्द्र,मनीष,फोरूलाल,मुरलीधर,कमलेश शामिल रहे।

कांग्रेस नेता भरत शर्मा के अतिथ्य में छतरपुरा में हुई आरडीएक्स डीजे शोरूम की ओपनिंग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शहर के छत्रपूरा क्षेत्र में आरडीएक्स डीजे शोरूम की ओपनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस युवा नेता राज्य प्राधिकरण मेला राजस्थान सरकार के सदस्य भरत शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ डीजे के ओनर खन्नू कुशवाह को दी बधाई शुभकामनाएं इस दौरान शामिल रहे  युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली , हाडोती नव निर्माण परिषद बूंदी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी , ब्राह्मण कल्याण परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष तुषार पारीक , परशुराम ब्रिगेड बूंदी अध्यक्ष बंटी पंचोली , पूर्व पार्षद गौरव वर्मा , डाबी कलाल समाज के युवा अध्यक्ष  पुखराज पारेता , तालेड़ा पंचायत समिति के सीपी मीणा , भेरू सुमन , अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा  युवा जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा ,  लीलाधर सुमन , अमित शर्मा , हेमंत राठौर , विकास राठौर , अमन बैरवा, घनश्याम सैनी , युवराज योगी , दिनेश कुमावत , विष्णु कुमावत , निर्मल कुमावत ,सतू कुमावत ,अविनाश सैनी आदि युवा उपस्थित रहे इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा जिला अध्यक्ष दीपक पंचोली का सभी साथियों ने जन्मदिन मनाकर बधाई शुभकामनाएं दी !!

भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर बात कर रखी माँग

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर बात कर रखी माँग
गत 12 अक्टूबर को हुई ज़िला प्रशासन बूंदी के साथ वार्ता के दोरान संघर्ष समिति ने सदर बाज़ार में हो रही बेहद जर्जर सड़क को दिपावली के पूर्व ही C C बनाने व अन्य सड़कों पर अभी पेचवर्क करने हेतु माँग रखी थी 
इसी संदर्भ में कल दोपहर में मुख्यमंत्री कार्यालय में दूरभाष पर माँग पर विचार करने हेतु अवगत कराया गया और आज पुनःप्रमुख शासन सचिव से बात की है।
सदर बाज़ार की सड़क पर पेच वर्क कोई मायने नही रखता सरकार चाहे तो माटुदाँ रोड की तरह हर परिस्थिति में पक्की C C सड़क निर्माण के लिए तत्काल स्वीकृति जारी कर सकती हे क्योंकि सदर बाज़ार जो की छोटी काशी का हार्ट हे, यहाँ सीसी सड़क का निर्माण हो यें क्षेत्र के 25 हज़ार निवासियों सहित आमजन की माँग हैं।*

*इस पर दौनो ने ही संघर्ष समिति को बूंदी के आमजन की माँग के पक्ष में दीपावली पूर्व सकारात्मक कार्यवाही के लियें आश्वस्त भी किया हे ।*

Thursday, October 13, 2022

जैतपुर-खटकड़ को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मिली स्वीकृति लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने दिया दीपावली से पहले तोहफा

राजेश खोईवाल
कोटा राजस्थान टीवी न्यूज़) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी क्षेत्र के लोगों को दीपावली से बड़ा तोहफा मिला है केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की गुरूवार को हुई बैठक में जैतपुर-खटकड़ सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिल गई। वन विभाग की आपत्ति के कारण यह सड़क पिछले करीब तीन साल से अटकी हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंक-नगर-नैनवां-खटकड़-केशोरायपाटन के बीच करीब 48.70 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य अगस्त 2018 में प्रारंभ हुआ था। करीब 30 किमी सड़क का काम जून, 2019 में पूरा हो गया। शेष 18.70 किमी लंबा का हिस्सा रणथंभौर टाईगर रिजर्व के बफर जोन में आने से अटका गया। तब से इस सड़क की स्वीकृति वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राज्य सरकार एवं एनसीटीए के बीच अटक रही थी।

दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों को सड़क खराब होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण वे लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला भी इसकी स्वीकृति दिलवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में गत 2 अक्टूबर को स्पीकर बिरला ने केंद्र एवं राज्य के वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सहित, संसदीय क्षेत्र मे वन विभाग की आपत्ती के कारण अटके राजस्थान से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की थी।

बिरला द्वारा ली गई इस बैठक के बाद से ही जैतपुर-खटकड़ सड़क को स्वीकृति मिलना लगभग तय हो गया था। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की गुरूवार को हुई बैठक में सड़क निर्माण पर सहमति दे दी गई। इस बैठक के औपचारिक मिनट्स अगले कुछ दिनों में जारी होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ कर देगा।
---
*10 किमी कम होगी बूंदी-नैनवा की दूरी*
स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से सड़क के निर्माण के बाद बूंदी-नैनवा के बीच दूरी 10 किमी कम हो जाएगी। जैतपुर, नैनवा, खटकड़, पीपलिया सहित कई गांवों के लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा। अब तक लोगों को कच्ची सड़क या लम्बी दूरी तय कर जो रास्ता तय करना पड़ता था उससे भी निजात मिल जाएगी।

भगवान की शरण में पहुॅचे किसान सरकार को सद्बुद्वि देने के लिए, हवन कुण्ड में दी आहूतिया

राजेश खोईवाल
बुंदी नैनवां (राजस्थान टीवी न्यूज़) फसल खराबा को लेकर किसान मायूस है,वृद्व माता के साथ हुई नृशंस वारदात 42 दिनो के बाद भी नहीं खुल पाई। सरकार को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर गुरूवार को किसान महापंचायत के आव्हान पर किसान पदाधिकारियो एंव महिला किसानो ने कॅवर नैनसिंह महाराज के सामने सद्बुद्वि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस सद्बुद्वि यज्ञ में सरकार को सद्बुद्वि देने के लिए हवन कुण्ड में मंत्रोच्चारो के साथ आहूतिया दी गई। किसान महापंचायत के बून्दी प्रभारी रामदेव गुर्जर ने बताया कि गत वर्ष अतिवृष्टी से उड़द की फसल खराब हो गई थी लेकिन कई किसानो को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। सरकार को बार बार ज्ञापन एंव प्रदर्शन के बाद भी सरकारी सिस्टम किसानो को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे पूरे क्षेत्र के किसान मायूस है। इस वर्ष लगातार हो रही बारिश से पूरी फसल नष्ट हो चुकी है,लेकिन सरकार ने अभी तक भी विशेष गिरदावरी शुरू नहीं की है। दूसरी ओर किसान महापंचायत के जिलाध्यक्ष की वृद्व माता के साथ हुई हिंसक वारदात में मौजूद आरोपियो को पुलिस पकड़ पाने में नाकाम रही है। ऐसे में किसानो ने कॅवर नैनसिंह महाराज,मंशापूर्ण गणेश महाराज की पहले तो पूजा अर्चना की गई। सभी पदाधिकारियो ने किसानो की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद सरकारी सिस्टम मंे मौजूद पुलिस प्रशासन सहित राज्यमंत्री अशोक चांदना के नाम के साथ हवन कुण्ड में आहूतिया दी गई। इस दौरान किसान महापंचायत के जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी, बून्दी प्रभारी रामदेव गुर्जर, जिला महामंत्री कजोड़मल नागर, जिला महासचिव महावीर उर्फ गुड्डू मीणा, तहसील अध्यक्ष भरतलाल मीणा, प्रेमशंकर सैनी, दयाल दास महाराज सहित महिला किसान भी मौजूद रही।

खेल मंत्री अशोक चांदना के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 120 रक्तविरो ने किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सरकार खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर रेड क्रॉस भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने बताया कि
राज्य मंत्री अशोक चांदना जी के जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ बालिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया । जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजिन हर वर्ष किया जाता है। जिले में रक्त की कमी को पूर्ण करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। और ग्रामीण परिवेश से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता पड़े इस मकसद से ब्लड कैंप का आयोजन किया जाता है। इससे पूर्व यूथ कांग्रेस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बालिका वर्ग में भी अपना दम दिखाया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाई और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए रक्त दान शिविर के कार्यक्रम के दौरान किसान संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष संदीप पुरोहित, वरिष्ठ नेता एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा, मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल वरिष्ठ नेता अजय पांडे, आशुतोष शर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूप कला मीणा ,मनराज खोडवा, मनराज नेखाड़ी, धर्मराज मोटसर, आलोक दाधीच, किशन गुर्जर, एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष नीलम हाडा, ओम निटेड़ा, मनीष बुलीवाल ,हीरा सिंह, परविंदर सिंह, तूफान सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री बजरंग दास जी महाराज लाल लंगोटे वाले बाबा की पंचम पुण्यतिथि पर किए सेवा कार्य

राजेश खोईवाल
बुंदी राजस्थान टीवी न्यूज़)
आज परमहंस संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री बजरंग दास जी महाराज लाल लंगोट वाले बाबा की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 8:00 जंगम की बगीची पर गायों को हरा चारा डाला गया उसके पश्चात राजकीय सामान्य चिकित्सालय बूंदी मैं बाबा के द्वारा निर्माण किया हुआ महिला विश्राम गृह में बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर डॉ अनिल जांगिड़  सरदार पम्मी जी  महमूद अली बंटी  गौतम कालू कटारा अशोक तलवास भोला शंकर दुबे मोहित शर्मा विजय शर्मा चेतन पंचोली दीपक पंचोली रवि कुमार राजेश खोईवाल आदि मौजूद रहे पश्चात राजकीय चिकित्सालय बूंदी में मरीजों को व मरीजों के परिजनों को फलों का वितरण किया गया सामान्य चिकित्सालय बूंदी में फल वितरण के समय एक गरीब असहाय व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता की सूचना मिलने पर श्री बजरंग जनकल्याण आध्यात्मिक समिति के तत्वाधान में गुरु भाई अमित शर्मा व हेमंत राठौर ने रक्तदान करके उस गरीब परिवार की मदद की इसी क्रम में वेदनाथ महादेव लंका गेट पर निराश्रित गरीब जनों को भोजन प्रसादी कराई गई के पश्चात गर्ल्स कॉलेज में बाबा द्वारा निर्मित भवन मैं बाबा के जीवनी के ऊपर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भाई साहब अशोक तलवास द्वारा बाबा द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार की उपलब्धियां बच्चों को बताएं व बाबा ने सामाजिक सरोकार में कई जगह भवनों का निर्माण कई विद्यालयों में कमरों का निर्माण कराया गया भाई साहब कालू कटारा ने विचार गोष्ठी का मंच संचालन किया इस अवसर पर व्याख्याताओं संदीप दुबे यशवंत शर्मा छात्र संघ उपाध्यक्ष निशा शर्मा गर्ल्स कॉलेज युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली के अध्यक्ष यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन मोहित शर्मा यशवंत शर्मा हेमंत राठौर बंटी पंचोली विकास राठौर अमित शर्मा भोला शंकर दुबे डॉ कैलाश शर्मा विजेंद्र गुर्जर विजय शर्मा भूपेंद्र सिंह दीपक पंचोली हाडोती नवनिर्माण परिषद बूंदी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी शेखर दाभाई घनश्याम सैनी पीयूष शर्मा  मौजूद रहे उसके पश्चात गणेश सेवा संस्था खोजा गेट में निशक्त गरीब जनों को भोजन प्रसादी कराई गई

Wednesday, October 12, 2022

अखिल भारतीय रैगर महासभा की बैठक 16 अक्टूबर को रामेश्वर महादेव मैं होगी आयोजित

राजेश खोईवाल
बुंदी राजस्थान टीवी न्यूज़)
2 अक्टूबर को माटुदां  में हुई समाज की बैठक में उपस्थित सभी समाज बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार 16/10/2022 को प्रस्तावित अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजिकृत एवं सकल पंच रैगर समाज जिला बुन्दी की बैठक का आयोजन जिले के पर्यटक एवं दर्शनीय स्थलों में से एक रामेश्वर महादेव में  दोपहर 11 से रखा गया है जिसमें 9 अक्टूबर को जयपुर में हुए समाज के महासम्मेलन में लिए गए समाज सुधार के प्रस्तावों का समाज में प्रचार प्रसार करने , साथ ही सामाजिक कुरीतियो  मृत्यु भोज , दहेज प्रथा  , बालविवाह , एवं बढ़ते हुए नशों आदि मुद्दों के ऊपर विस्तार से चर्चा करना , 2 अक्टूबर को माटुदां हुई समाज की बैठक में समाज कंटकों द्वारा झुंठी शिकायत करके पुलिस बुलाई  गई थी उस पर भी चर्चा करना करने हेतु समाज की बैठक का आयोजन किया जा रहा है अतः जिले के सभी समाज बंधुओं , एवं अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजिकृत के जिलाध्यक्ष सहित पुरी कार्यकारिणी , नैनवां , हिण्डौली ,इन्द्रगढ , लाखेरी , तालेड़ा सहित पांचों  ब्लाक  के ब्लाक अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओ से हाथ जोड़कर निवेदन है कि समाज हित में होने वाली बैठक में अधिक से अधिक संख्या रामेश्वर महादेव में पधारने का कष्ट करें ताकि समाज में नई चेतना एवं जाग्रत हो सके                                              आयोजन कर्ता  सकल पंच 84 गांव रैगर समाज जिला बुन्दी एवं अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला बुन्दी

जिला प्रशासन के आश्वाशन पर स्थगित हुआ बूंदी बंद का निर्णय,कल से शुरू होंगे पैच वर्क के कार्य, दीपावली बाद बनायीं जाएँगी सीसी सड़के

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी बदहाल सडको के नव निर्माण की मांग को लेकर आगामी 15 अक्टूबर को होने वाला बूंदी बंद दोपहर बाद जिला कलेक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर जिला प्रशासन सभागार में बुलाई गई जिला प्रशासन,नगर परिषद् व पीडब्लूडी के साथ सडको को गड्डे मुक्त करो अभियान संघर्ष समिति बूंदी की संयुक्त बैठक में बूंदी में क्षतिग्रस्त सडको पर कल से पैच वर्क करने का निर्णय लिया गया साथ ही आज से ही माटुंदा रोड का काम शुरू कर दिया है साथ ही खाईलेंड मार्किट,खोजगेट रोड,चोमुखा चूड़ी बाज़ार रोड,लंकागेट रोड व इंद्रा मार्किट सडको को पैच वर्क कर सुधार जायेगा और दीपावली के बाद सभी जगह सीसी सड़के बनाने के लिए आश्वस्त करने के बाद संघर्ष समिति ने बूंदी बंद के निर्णय को दीपावली तक स्थगित कर दिया है ! बैठक में संघर्ष समिति के रुपेश शर्मा ने प्रशासन को कहा कि प्रशासन के आश्वासन के अनुसार समय पर सड़के नहीं सुधारी गई तो संघर्ष समिति पुनः सडको को लेकर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलेगी ! संघर्ष समिति के भगवान लाडला व कालू कटारा ने बताया कि बूंदी की जर्जर बदहाल सडको के सुधार की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने बंद की व्यापक तैयारी थी और अभिभाषक परिषद्, कृषि उपज मंडी,मोटर व्यवसाय व प्राइवेट बस असोशिअशन,प्राइवेट स्कूल असोशिअशन सहित व्यापारीयों सहित आमजन का बंद में समर्थन था ! बैठक में जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल,पीडब्लूडी अधीक्षण अभियंता वी.के. जैन,नगर परिषद् आयुक्त महावीर सिंह सहित संघर्ष समिति के रुपेश शर्मा,भगवान लाडला,कालू कटारा,पप्पू गुर्जर,नरेन्द्र पायलेट,महेश शर्मा,प्रभात जैन,पियूष शर्मा,महावीर हल्दिया,प्रदीप जैन व दयाराम गोचर मौजूद रहे !

संयुक्त व्यापार महासंघ ने शहर के रोड बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

राजेश खोईवाल
 बूंदी राजस्थान टीवी न्यूज़) शहर व बाजारों के रोडो की दुर्दशा की समस्या को लेकर निरंतर निमित्त व्यापारी वर्गों के द्वारा आंदोलन चलाए जा रहे हैं आज उसी कड़ी में बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी के प्रतिनिधिमंडल को रोड की समस्या के समाधान के विषय में चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया उसमें उनके द्वारा विधायक कोष से सदर बाजार रोड निर्माण हेतु 5235000/रुपए स्वीकृति जारी करने की बात कही इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री हरिमोहन शर्मा सभापति मधु नुवाल द्वारा भी संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया एवं उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त वाले मार्ग जिसमें सदर बाजार ,इंदिरा मार्केट पुरानी धान मंडी वाले रोड़ को दीपावली निकलने के बाद  सीसी रोड निर्माण कराकर बना दिया जाएगा साथ के साथ ही सभापति मधू नुवाल ने बताया कि दीपावली को देखते हुए 2 दिन के अंदर प्रथम चरण में पेज वर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दोनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि जो भी राजनीतिक संगठन कांग्रेस -बीजेपी व्यापारी हितार्थ, जनहितार्थ प्रथम रूप से रोडो का कार्य प्रारंभ करवाएगा तो उस राजनीतिक दल एवं उसके प्रतिनिधि का व्यापारी द्वारा एवं जनसाधारण द्वारा मुख्य बाजार में नागरिक अभिनंदन करवाया जाएगा साथ ही संयुक्त व्यापार महासंघ उन सभी का भी धन्यवाद निरंतर करता रहेगा जिन्होंने जन हितार्थ व्यापारी हितार्थ दृश्य या अदृश्य रूप से सहयोग किया ।
संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ,सचिव प्रशांत मोदी, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, सलाहकार राजेश शेरगढ़िया, इंदिरा मार्केट व्यापार संघ उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल इत्यादि शामिल थे यह जानकारी संयुक्त व्यापार महासंघ प्रवक्ता पीतांबर शर्मा द्वारा जारी की गई।

विधायक कोष से सदर बाजार के लिए 52 लाख रुपए किए स्वीकृत व्यापारियों ने विधायक का जताया आभार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सदर बाजार की मुख्य सड़क कि पिछले कई वर्षों से टूट-फूट होकर बुरी दुर्दशा हो रही थी
जिसके लिए पिछले कई समय से व्यापारी व आम जन आंदोलन कर रहे थे
व्यापारियों एवं आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बूंदी भाजपा विधायक अशोक डोगरा ने विधायक कोष से 52 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है
विधायक कोष से कोतवाली से चौमुखा के गणेशजी तक बनेगी की गुणवत्ता पूर्ण सीसी सड़क विधायक अशोक डोगरा द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी करने के बाद बूंदी व्यापारियों ने विधायक के घर पहुंच कर अशोक डोगरा को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान सतनारायण बिरला मोहन लाल सैनी सत्यनारायण राठौर मनोज सोनी राहुल सोनी अंतिम सेन गुलफान अंसारी मौजूद रहे

Tuesday, October 11, 2022

मानव सेवा समिति के रक्तवीर सुरेश गुगलिया ने रक्तदान कर बचाया गर्भवती महिला का जीवन

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़)
मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि बूंदी जिले में समिति के रक्तदान महादान अभियान के तहत कार्यकर्ता निरंतर रक्तदान कर मरीजों को जीवन दान देने का कार्य कर रहे हैं
आज रक्त की कमी से जूझ रही गर्भवती महिला पूजा सोहेल को एक यूनिट बी पॉजिटिव बल्ड की रक्त की सख्त जरूरत थी
महिला के साथ रक्तदान करने वाला कोई उपलब्ध नहीं होने की
 सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के साथ रक्त वीर सुरेश गुगलिया बूंदी ब्लड बैंक पहुंचे और  दूसरी बार रक्तदान कर गर्भवती महिला का जीवन बचाया
इस दौरान सोनू डगोरिया किशन मुरारी सैनी बनवारी शेखर भगवान दत्त सूरज राठौड़ रवि कुमार रमेश चंद मुकेश वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Monday, October 10, 2022

कोटा और बूंदी को आपदाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव भेजें अधिकारीः बिरला- लोक सभा अध्यक्ष ने संभागीय आयुक्त और कोटा-बूंदी कलक्टर के साथ की बैठक

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा, 10 अक्टूबर। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी, दोनों जिलों में बेमौसम अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान तबाह हो चुका है और हमें उनकी मदद करनी है। अधिकारी दोनों जिलों को आपदाग्रस्त घोषित करने के प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भिजवाएं। केंद्र से प्रस्ताव को स्वीकृति जल्द से जल्द दिलाने के प्रयास करेंगे।

कोटा और बूंदी जिले में अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान को देखने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार शाम संभागीय आयुक्त और कोटा और बूंदी जिलों के कलक्टर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फसल बीमा करवा चुका एक भी किसान बीमा राशि से वंचित नहीं रहना चाहिए। यदि इसकी शिकायत आती है तो कृषि अधिकारी और पटवारी की जिम्मेदारी तय की जाए।

बैठक में बिरला ने कहा कि किसानों की शिकायत है कि सर्वे के दौरान अधिकारी उनसे खाली प्रपत्र पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। अधिकारी मौके की जांच कर प्रपत्र में वास्तिविक ब्यौरा अंकित करें। साथ ही बीमा कम्पनियों को किसानों के नुकसान की सूचना ऑफलाइन लेने को भी पाबंद करें। जीएसएस और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी किसानों को बीमा फार्म तथा गिरदावरी में फसल अपडेट करने को जागरूक करें। बैठक में सभागीय आयुक्त दीपक नंदी, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, बूंदी कलक्टर रविंद्र गोस्वामी दोनों जिलों के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

यूरिया की आवश्यकता की अभी दें जानकारी
बैठक में स्पीकर बिरला ने कहा कि वे कोटा-बूंदी के किसानों को यूरिया की कमी नहीं आने देंगे। लेकिन अधिकारी समय से उन्हें आवश्यकता और वितरण योजना की जानकारी दें। साथ ही सभी डीलर्स को पाबंद करें कि वे किसानों को जबरन अटैचमेंट नहीं दें।

खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जिला स्तर पर किए जा रहे हैं

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने बताया कि
खेल राज्य मंत्री राजस्थान सरकार अशोक चांदना  के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रर्मो की शुरूआत में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया । जिसमे जिले की 30 टीमों ने भाग लिया। जिसका समापन आज जिला खेल संकुल में किया जाएगा।  जिसके पश्चात विजेता टीमों पुरस्कार  वितरित किए जायेगे। 
साय 5 बजे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। दौड़ प्रतियोगिता में 1500 मीटर ,100 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।   उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर महादेव समिति संरक्षक श्रीमान देवलाल चांदना ने शिरकत  की । कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरपंच संघ जिला अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा ने की  विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य सतीश जी गुर्जर  रहे। खेल के क्षेत्र में खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा नए नए आयाम स्थापित किए गए हैं जिससे प्रदेश में एक बार खेल विभाग में नया दौर आया है जो आने वाले समय के लिए राजस्थान में खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। इसी क्रम में 13 अक्टूबर को जिला रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा व सभी समस्त  जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के लोगों के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। खेल प्रतियोगिता में निर्णायक समिति के सदस्य बुद्धि प्रकाश गेदा कबड्डी कोच, भेरूलाल गेदा कबड्डी कोच ,प्रेम सागर गेदा , मनराज नेखाड़ी , मनराज खोड़वा, सुनील चौधरी रहेंगे। कार्यर्कम के दौरान किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष संदीप पुरोहित, व्यापार संघ अध्यक्ष परमेश्वर झवर, सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष बूंदी सुरेश मीणा, आशुतोष शर्मा, जुगराज गुर्जर, किशन नेखाड़ी सहित कई  गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...