ad

Saturday, July 29, 2023

क़यामत तक नहीं भुलाई जा सकती इमाम हुसैन की शहादत : मुफ़्ती आलम ग़ौरी, दस रोज़ा महफ़िल ज़िक्र ए शोहदा ए करबला मुकम्मल

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) दस मोहर्रम आशूरा के दिन ज़ोहर की नमाज़ के बाद मस्जिदे उस्माने ग़नी रदियल्लाहो अन्हु में ज़िक्रे शोहदा ए करबला मनाया गया जिस में मुफ़्ती मुहम्मद आलम रज़ा ग़ौरी इरशादी साहब ने इमामे हुसैन रदियल्लाहो अन्हु और शोहदा ए करबला की शहादत पे बयान किया। मुफ़्ती साहब ने बताया इमामे हुसैन की शहादत अज़ीम क़ुर्बानी है, यज़ीदियों ने 3 दिन तक भूका प्यासा रख कर उनसे जंग लड़ी। इमामे हुसैन की तरफ 72 हज़रात थे जिसमें उनका 6 महीने का बेटा हज़रत अली असग़र और हज़रत औन व मुहम्मद कम उम्र के लड़के और 18 साल के बेटे अली अकबर और क़ाफ़िले में बीवी बहन बेटी भी मौजूद थी। मर्द व औरत मिला कर कुल 82 नुफुसे कुदसिया थे और बुज़दिल यज़ीदि इमामे हुसैन से जंग लड़ने के लिए 22,000 का लश्कर के साथ आए थे, 22,000 होते हुए भी उन्हें 72 मुसलमानों से डर लग रहा था और 3 दिन तक भूका प्यासा इसी वजह से रखा ताके ये कमज़ोर हो जाएं और जंग में यज़ीदी जीत जाएं। 72 शहीद हुए और 10 क़ैदी बना लिए गए लेकिन ये खुदा की चाहत थी के इमाम हुसैन शहादत का जाम पिएं वरना अल्लाह के सिवा कोई ताक़त इमामे हुसैन को शहीद नहीं कर सकती थी। इमामे हुसैन की शहादत 10 मुहर्रम को हुई। जलसे में जनाब हुसैन अत्तारी साहब ने नात पढ़ी और काफी तादाद में लोग मजूद रहे

विश्व बाघ संरक्षण दिवस पर महाराजा वंशवर्धन सिंह के संरक्षण में द नाहर फाउंडेशन का किया गठन

राजेश खोईवाल 
बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गणेश वंदन के साथ की गई इस अवसर पर घोषित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य , उपाध्यक्ष महाराजा बलभद्र सिंह, सचिव संजय खान ने द नाहर फाउंडेशन के भविष्य में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी इस अवसर पर "बून्दी में बाघ संरक्षण व इको टूरिज्म की सम्भावना" विषय पर संगोष्ठी रखी गयी आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एस डी एम सोहन लाल (IAS), विशिष्ट अतिथि डीसीएफ रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व संजीव शर्मा, डीसीएफ बून्दी तरुण कुमार मेहरा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने की इस अवसर पर अतिथि संजीव शर्मा व तरुण कुमार मेहरा ने वन्यजीव संरक्षण, बाघ संरक्षण पर विस्तार से सरकारी कार्यक्रमों की बात की एवं स्वयंसेवी संस्थाओं/NGO के सहयोग की अपेक्षाएं जतायी पूर्व मानद वन्यजीव पृथ्वी सिंह राजावत ने अन्तराष्ट्रीय बाघ दिवस के उद्देश्य, आमजन को बाघों के संरक्षण के लिए जागरूक करने और उन्हें इस गम्भीर मुद्दे के बारे में सोचने प्रेरित करने की बात की अध्यक्षता कर रहे द नाहर फाउंडेशन के संरक्षक महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने बाघों की आबादी के प्रभावी प्रबंधन व इको टूरिज्म के लिए फाउंडेशन के सहयोग से हरसम्भव प्रयास करने व युवाओं को फाउंडेशन से जुड़ने की अपील की सर्वदमन शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, विकास पांचाल, अश्वनी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर पूर्व रेंजर रामप्रसाद बोयत,वनरक्षक चौथमल साहू,पुरषोत्तम पारीक, डॉ नरेश शर्मा, टूरिज्म से जोगेंद्र सिंह,अश्विनी शर्मा,महेंद्र सिंह, विजय सिंह सोलंकी, महावीर प्रसाद शर्मा Bsnl, व्याख्याता हरिओम शर्मा,व्याख्याता अशोक किराड़, सिल्वन क्वार्डस,पृथ्वी सिंह खींची गुड़ा फार्म,भानुप्रताप सिंह गुड़ा फार्म,डाबेटा सरपंच भानुप्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह खींची गुड़ा,नंजी शर्मा, सुनील जांगिड,भानुप्रताप सिंह सोलंकी नारायणपुर, पूरणमल, सुमित आर्य, सरदार मलकीत सिंह, हर्षवर्धन सिंह सोलंकी, डॉ जुनैद, एडवोकेट शिफाउल हक़ सर्वदमन शर्मा, शक्ति तोषनीवाल, विकास पांचाल,सागर जैन, रवि, कृष्णकांत नारायण सिंह राजकुमार राठौर, राजेश खटीक, गोविंद सिंह हाड़ा,राजवीर सिंह, रक्खी राज सिंह,राम नरेश, सरदार संदीप सिंह आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संजय खान ने किया कापरेन महाराजा बलभद्र सिंह ने अतिथियों व संगोष्ठी में उपस्थित सदस्यों का आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

हम्माल संघ चुनाव में धमकी देने के लिए खरीदी पिस्टल:सदर थाना पुलिस ने वारदात से पहले किया आरोपी को गिरफ्तार, 10 कारतूस बरामद

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
आरोपी ने हम्माल संघ चुनाव के दौरान लोगों को धमकाने के लिए कोटा के किसी व्यक्ति से खरीदी थी पिस्टल
आरोपी ने हम्माल संघ चुनाव के दौरान लोगों को धमकाने के लिए कोटा के किसी व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी।
सदर थाना पुलिस द्वारा रिवाल्वर और कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपी ने कुंवारती हम्माल संघ चुनाव के दौरान लोगों को धमकाने के लिए कोटा के किसी व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी। बड़ी घटना करने से पहले पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 2 दिन पहले टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सिलोर बरडा के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने पेंट की जेब से एक सिक्स राउंड रिवाल्वर और 10 कारतूस बरामद किए। एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी नमाना के भीम का खेड़ा निवासी भीमराज रेबारी ने बताया कि कोटा में किसी व्यक्ति से उसने 25 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। जिसके वो 5 हजार रुपए दे चुका था और शेष 20 हजार रुपए देने बाकी थे। पिस्टल खरीदने के बाद पहले तीन राउंड चलाकर देखे। आरोपी ने हम्माल संघ चुनाव के दौरान लोगों को धमकाने के लिए पिस्टल खरीदी थी।

Friday, July 28, 2023

सड़क हादसे में देवली थाने में तैनात पुलिसकर्मी हंसराज जाट की हुई मौत

राजेश खोईवाल देवली (राजस्थान टीवी न्यूज़)
देवली। राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर पोल्याड़ा पुलिस चौकी के समीप गुरुवार रात सड़क हादसे में मारे गए पुलिसकर्मी हंसराज जाट के मामले में पीड़ित के भाई शिवजीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें एक अन्य बाइक की ओर से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हंसराज जाट गुरुवार रात थाने की सरकारी बाइक से राजकार्य को लेकर टोंक की ओर जा रहा था। इस बीच दूनी थाने की राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पोल्याड़ा पुलिस चौकी की करीब सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी हंसराज जाट की मौत हो गई। इधर, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी हंसराज के सिर पर चोट आई है। इसके अलावा पैरों में मामूली खरोश है। जबकि शरीर पर किसी तरह के अन्य चोट के निशान नहीं है। ऐसे में जाहिर हो रहा है कि हेड इंजरी हुई है। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम करने वाले ईएनटी चिकित्सक डॉ. प्रतीक चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि हेड इंजरी की वजह से हंसराज की मौत हुई है गौरतलब है कि पुलिसकर्मी हंसराज चौधरी बीते 3 वर्षों से देवली थाने में कार्यरत हैं। उनका व्यवहार पुलिस के अलावा आमजन के साथ भी सकारात्मक, हंसमुख व मिलनसार था। जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं पुलिसकर्मी की मौत से स्टाफ के अलावा सीएलजी सदस्य समेत लोगों को काफी अफसोस जाहिर किया है। शव पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार समेत थाने का स्टाफ व मेहंदवास थाने का स्टाफ मृतक हंसराज के गांव करीमपुरा पहुंचा तथा परिजनों के साथ इस दुख में शामिल हुआ। इस दौरान पुलिस लाइन से आए जवानों ने राजकीय सम्मान दिया। वहीं पुलिस सम्मान के साथ हंसराज के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अपने साथी को चिता पर देख कई साथियों की आंखें नम हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक के 5 व दूसरा 10 वर्षीय दो पुत्र है। वही पिता खेती करते हैं। साहब को दे रखी थी बधाई व खुद दुनिया को कह गया अलविदा गौरतलब है कि गुरुवार को देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद का जन्मदिन था। इस दौरान पुलिसकर्मी हंसराज ने अपने अधिकारी का जन्मदिन मनाया तथा सोशल मीडिया स्टेटस पर गुरुवार सुबह 9:45 पर बधाई लगाई। लेकिन शुक्रवार सुबह इस वक्त तक हंसराज स्वयं इस दुनिया से अलविदा कह चुका था। यह क्षण बेहद भावुक करने वाला था। जहां इस वक्त तक लोग पुलिसकर्मी हंसराज का हाथ से लगाया हुआ स्टेटस देख कर भावुक हो रहे थे

Thursday, July 27, 2023

वर्तमान में जो भी करे अगली पीढ़ी को ध्यान में रखकर करे: डॉ. निधि प्रजापति· स्वच्छ पर्यावरण एक सामाजिक मिशन है: डॉ. अब्दुल कलाम· श्री स्वामीनारायण मंदिर में अब्दुल कलाम की याद में किया गया पौधारोपण· “ग्रीन ट्रिब्यूट टू कलाम”· हर वर्ष की भांति इस बार भी लगाया पवित्र कल्पवृक्ष |

राजेश खोईवाल
कोटा  (राजस्थान टीवी न्यूज़) 27 जुलाई 2023 | सम्पूर्ण विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, साइंटिस्ट, कर्मठ और आम इंसान के राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की 8वीं पूण्यतिथि के अवसर पर सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड व यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के सहयोग से बारां रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में कलाम जी के व्यक्तित्व को सार्थक करता हुआ एक कल्प वृक्ष लगाया गया क्योंकि कलाम जी का पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर विज़न बेहद विस्तृत था जिसका विवरण उनकी आत्मकथाओं में वर्णित है | संस्था की ट्रस्टी डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की प्रतिवर्ष कलाम जी पूण्यतिथि पर एक कल्पवृक्ष लगाया जाता है और आज तक लगाये गए 7 वृक्ष कोटा के चारों दिशाओं में फल फूल रहे है | डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, वो सिर्फ़ आज या उनके समय के लिए आविष्कार या विकास की कल्पना नहीं करते थे बल्कि वह आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचते थे, वह मानते थे कि हम ये सोच कर कोई काम नहीं करते हैं कि इससे सिर्फ़ हमें फायदा पहुंचेगा । अगर ऐसा सोच के काम होने लगा तो मानव जाति कभी विकास ही नहीं कर पाएगी | वर्तमान में हम जो भी करे उसे अगली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखकर करे | हमे अपने क्षेत्र के जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की रक्षा करने और संरक्षण भंडार को पवित्र करने की जिम्मेदारी उठानी होगी साथ भारत के वन्य जीवन और प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पारिस्थितिक संसाधनों का संयुक्त रूप से प्रबंधन करने के लिए अधिकारियों, स्थानीय समुदायों और गैर सरकारी संगठनों के बीच वास्तविक साझेदारी बनानी होगी | हमें आधुनिक वन प्रबंधन उपायों के साथ पारंपरिक मूल्यों के ज्ञान का सामंजस्य स्थापित करना होगा क्योंकि सामाजिक भागीदारी से स्वस्थ वातावरण बनेगा। इस अवसर पर वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्ष नीतू मेहता भटनागर व सोनी निहलानी ने बताया की कलाम जी पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान हेतु तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे पहला है नगरपालिकाओं के अपशिष्ट का निपटान और उससे बिजली उत्पादन, दूसरा है फ्लाई-ऐश साफ़ करें जिससे एक किफायती गतिविधि शुरू हो सके और तीसरा है पर्यावरण उन्नयन के लिए देश प्रदेश के विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल बैठाना | संस्था के गौरव भटनागर ने बताया कि कलाम जी का कहना था की प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पर्यावरण पाने का अधिकार है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अकेले गरीबों को पर्यावरणीय गिरावट का खामियाजा न भुगतना पड़े | नागरिकों को रोजगार, आवास, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के साथ सामान्य जीवन की ओर ऊपर उठाना आवश्यक है |इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक श्री नारायण मुनि और व्यवस्थापक मगन जी ने यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक कलाम जी की पुण्यतिथि पर हमारे स्वामीनारायण मंदिर पर पौराणिक महत्त्व का कल्पवृक्ष लगाया गया । इस अवसर पर राकेश पुरुस्वानी, महेंद्र मोहन माहेश्वरी, ऋतु शर्मा, रफ़ीक भाई, कौशल, नवीन सहित सदस्य उपस्थित रहे

Tuesday, July 25, 2023

*ब ाबा ने बचाई 18 वी जान एक नारी की आज बचाई जान**हनुमान जी की वानर सेना ने दिया संकेत

राजेश खाईवाल  बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 27 जुलाई। बूंदी के व्यवसायी एवं समाजसेवी सर्वदमन शर्मा बाबा ने आज नवविवाहित युवती को बचाया। जैतसागर तालाब में कूदने का प्रयास करती उससे पहले ही सुख महल के पास जेत सागर के ऊपर रेलिंग पर जब महिला खड़ी हो गई थी जान देने की तैयारी में इसी बीच गिनती वाले हनुमान जी की वानर सेना लाल मुंह के बंदर जोर-जोर से उसकी तरफ किलकारियां करने लगे इसके बाद सर्वदमन शर्मा बाबा सचेत हो गए की कुछ गड़बड़ है*
 *इससे पहले महिला को अभी रोते हुए पैदल सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था वही महिला रेलिंग के पास जाकर खड़ी है जरूर कुछ करने वाली है बंदर सारे इकट्ठे हो गए थे और जोर जोर से किलकारियां कर रहे थे इसी बीच एक थैली में आटा लेकर राम-राम करते-करते सुख महल के पास से सीढ़ियां चढ़ते हुए उस महिला को यह आभास नहीं होने देते कि कोई मुझे बचाने आ रहा है या पकड़ने आ रहा है सुख महल के पास खड़े गेट पर एक सिपाही को अवगत किया था सर्वदमन शर्मा बाबा ने की एक महिला खड़ी है कुछ बात में गड़बड़ लग रही है आप सच है तो जाओ मैं उसको पकड़ने जाता हूं इसी बीच धीरे-धीरे उस महिला के पास जाकर उन्होंने उसका हाथ पकड़ कर उसे दूर लेकर आए और उसको एक तरफ ले जाकर बताया गया और उन्होंने पूछा कि आप यहां कैसे आए थे उसने उसके बारे में घटना पूरी बताइए उसके बाद  शर्मा बाबा ने उनके परिजन तथा कोतवाली पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी उस महिला को कोतवाली पुलिस थाने ले जाकर परिवार वालों से आपसे संदेश करवा करवाएगी। सभी के जीवन में सुख दुख का दौर चलता है मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका दौर अत्यंत बुरा होता है अलग ही दुनियादारी में कुछ नहीं देखते केवल वह कुछ पल के लिए अपना सब कुछ आपा खोकर भूल कर कुछ गलत करने की ठान लेते हैं ऐसे में कई लोग गलत करने के बाद उनके परिवार जन के पीछे पछतावा और एक दुखद घटना को सात पीढ़ी तक छोड़ जाते हैं ऐसी ही एक घटना होने वाली थी मगर ईश्वर को मंजूर न था जैतसागर के पास गेट के पास गिनती वाले हनुमान जी के पास पेड़ों पर बहुत सारे लाल बंदर निवास करते हैं उन बंदरों ने किलकारियां करना शुरू कर दिया जब महिला अपनी जान गवाने के लिए प्रयास करने लगी थी। सर्वदमन जी शर्मा बाबा को उस नारी को जो गलत मन में ठान कर  सुख महल की सीढ़ियों से होते हुए जेतसागर मैं छलांग लगाने के लिए आई थी इसी बीच रोजाना नियमित रूप से सर्वदमन जी मछलियों को आटा डालते हैं इस घटना को उन्होंने देखा कि एक महिला जैतसागर में अकेली खड़ी है और गलत इरादे से खड़ी है तो वह तत्काल दौड़े और उस महिला को जैतसागर में कूदने से पहले ही बचा लिया। सर्वदमन जी शर्मा बाबा ने बारे में जानकारी ली तो पिता कारीगरी का काम करना बताया पति किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है घर में अनबन होने के कारण वहां पहुंच गई थी लड़की के पिता को अवगत कराया। सर्वदमन शर्मा ने पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी कि ऐसी घटना दुबारा ना हो इसके लिए आपसी तनाव को खत्म कर वापस दांपत्य जीवन में खुशियां आए।*

आजाद ने 12वी बार रक्त दान कर बचाया 8 वर्षीय मासूम बालिका का जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती खून की कमी से गंभीर बीमार 9 वर्षीय मासूम बालिका का हिमोग्लोबिन 3 पॉइंट ही रह गया था मासूम बालिका नेहा गुर्जर को दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव रक्त की सख्त जरूरत थी
बीमार होने की वजह से मासूम बालिका का पिता भी रक्तदान करने में असमर्थ था
जिसकी हेड कांस्टेबल मुरारी लाल ने फोन कर राजेश खोईवाल को सूचना दी
सोचना पर मानव सेवा समिति के विधिक सलाहकार एडवोकेट रमेश चंद्र आजाद एवं राजेश खोईवाल बल्ड बैंक पहुंचे जहा पर रमेश चंद आजाद ने 12 वी बार स्वेच्छिक रक्तदान कर खून की कमी से गंभीर बीमार मासूम बालिका का जीवन बचाया
रक्तदान कर आजाद ने कहा कि मानव सेवा समिति का कार्यकर्ता प्रत्येक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करने को तत्पर रहता है
आज मैंने 12 वी बार रक्तदान किया है
मुझे खुशी है कि मेरे रक्तदान करने से किसी अनजान मासूम बालिका का जीवन बचेगा
मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान बूंदी व प्रदेश के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है युवा इस अभियान से जुड़कर मात्र एक फोन कॉल पर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं एवं गरीब एवं जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मरीजों का जीवन बचा रहे है, रक्तदान महादान अभियान के तहत अब तक 7 हजार से अधिक युवा रक्तदान कर चुके हैं बूंदी व प्रदेश मरीजों के लिए अभियान वरदान साबित हो रहा है, इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा रवि कुमार सूरज बैरागी सोनू डगोरिया सूरज राठौड़ राकेश वर्मा हनुमान भील राजू शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

वैदिक पाठकों को धार्मिक सामग्री भेंट कर मनाया पीयूष का जन्मदिन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
ब्राह्मण समाज युवा शाखा अध्यक्ष पीयूष शर्मा के जन्मदिन पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन ने बताया की जन्मदिन की शुरुआत में झर महादेव मंदिर में सर्व सद्दबुधि व वर्षा होने की कामना को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात साथियों के साथ गो सेवा करी पश्चात दिन में तालेडा तीन धारा महादेव स्थित संचालित वेद विधालय पहुँचकर वैदिक विद्यार्थियों को धार्मिक सामग्री भेट की कार्यक्रम के दोरान सामग्री वितरण करते हुए पीयूष शर्मा ने बताया कि वेद धर्म की मूल पुस्तक है। वेद वैदिक विज्ञान, राष्ट्रधर्म, समाज-व्यवस्था, पारिवारिक-जीवन, वर्णाश्रम-धर्म, सत्य, प्रेम, अहिंसा, त्याग आदि को दर्पण की भाँति दिखाता है शर्मा के साथ भुवनेश्वर शर्मा,गौतम समाज ज़िलाध्यक्ष रघु गौतम,क्रष्णमुरारी चतुर्वेदी,धनज्य शर्मा,रामचरण गौतम,नूतन तिवारी,विकास शर्मा,यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन,मंथन पंचोली,दयाराम,अजय शर्मा,मंथन गौतम सहित समाज बंधु शामिल थे

Monday, July 24, 2023

बून्दी के अस्तित्व के लिए वीर कुम्भा की तरह सदन में अकेले लड़े विधायक रामनारायण मीना

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 राजस्थान विधान सभा में प्रस्तुत विधेयक सं. 22 (वर्ष 2023) कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक, 2023 को पारित करने से रोका जाकर जनमत जानने के लिए प्रचारित करने आवष्यकता को लेकर विधायक रामनारायण मीना बून्दी जिले के अस्तित्व के लिए वीर कुम्भा की तरह राजस्थान विधान सभा में अकेले ने संघर्ष किया, क्योंकि इसमें बून्दी जिले के तहसील क्षेत्र केषवरायपाटन एवं तालेड़ा के 63 विभिन्न ग्रामों/नगरों को भी सम्मिलित किया जा रहा है जिसका विरोध बून्दी जिले के निवासियों द्वारा किया जाने के बावजूद कोटा जिले के नेताओं की हठधर्मिता के कारण बून्दी जिले का अस्तित्व समाप्त किये जाने की कोषिष हो रही है। बून्दी के निवासियों को आषंका है कि स्वार्थपूर्ति के लिए पहले कोटा में बून्दी जिले के 16 ग्राम लिये गये, अब 63 ग्राम लिये जा रहे हैं तथा धीरे-धीरे कोटा का क्षेत्राधिकार बढ़ाने से आगामी समय में बून्दी जिले का अस्तित्व भी समाप्त किया जा सकता है। बून्दी जिले से चुनकर जाने वाले एक भी विधायक/मंत्री द्वारा एक भी शब्द बून्दी जिले के अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए नहीं निकाले सदन में विधायक मीना ने विधेयक में 36 संषोधन प्रस्तुत कर बताया कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी बून्दी का विकास एवं अस्तित्व कोटा से पहले का होने से यह आम लोगों की भावना से जुड़ा हुआ मुद्दा है। ऐतिहासिक, प्रषासनिक एवं भोगोलिक व्यवस्था की सुरक्षा और विकास की दृष्टि से बून्दी जिले का क्षेत्र कोटा विकास प्राधिकरण में सम्मिलित नहीं किया जाकर बून्दी जिले की तहसील केषवरायपाटन, तालेड़ा के इन 63 गॉंवों/कस्बोें का श्री केषवरायपाटन- तालेड़ा-बून्दी विकास प्राधिकारण के नाम का पृथक से विकास प्राधिकरण बनाया जाकर बून्दी जिला कलक्टर को अध्यक्ष बनाया जा सकता है, ताकि बून्दी जिले का समुचित रूप से सब तरह से क्षेत्राधिकार बरकरार रह सके और विकास को गति मिल सके। साथ ही राजस्थान विधान सभा में प्रस्तुत विधेयक सं. 22 (वर्ष 2023) कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक, 2023 को पारित करने से रोका जाकर जनमत जानने हेतु प्रचारित करवाना उचित रहेगा। 

 बून्दी जिले अनेक ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों जिनमें प्रमुख रूप से बून्दी बचाओ पेड़ लगाओ समिति के अध्यक्ष श्री पुरूषोतम पारीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेष दाधीच, पूर्व जिला प्रमुख राकेष बोयत, तालेड़ा प्रधान राजेष रायपुरिया, सरपंच ग्राम पंचायत रायथल शिमला मीना, सरपंच ग्राम पंचायत ख्यावदा महावीर मीना, सरपंच ग्राम पंचायत रिहाणा मोहनलाल बैरवा, सरपंच ग्राम पंचायत अजेता जगदीश मीना, सरपंच ग्राम पंचायत खटकड़ भवानीशंकर मीना, सरपंच ग्राम पंचायत बम्बोरी कुलदीप सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत अंथड़ा संतोष धाकड़, सरपंच ग्राम पंचायत भैरूपुरा औझा रचना मीना, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतराम मीना, उप प्रधान रामहेत बैरवा, पंचायत समिति सदस्य प्रेमबाई बैरवा, रामस्वरूप मीना, कांग्रेस नेता गोबरीलाल गूजर, मथुरालाल गूजर ठेकेदार, हनुमान सिंह भाकल पूर्व जिला परिषद् सदस्य, पूर्व सरपंच रायथल ओमप्रकाश मीना, पूर्व सरपंच अजेता लक्ष्मण सिंह, पूर्व सरपंच बम्बोरी कजोड़ मीना, पूर्व सरपंच रामचन्द्र मेघवाल, दुर्गालाल कोली जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा, किसान नेता श्यामबिहारी शर्मा जखाना, हजारी लाल मीना ऐबरा, पूर्व सरपंच जोगेन्द्र सिंह, बालोद सरपंच जगन्नाथी बाई, सारसला सरपंच राधा मीना, करवाला की झोपडिया सरपंच सत्यनारायण वर्मा, बलवन सरपंच महावीर मीणा,खरायता सरपंच बद्रीलाल मीना, रोटोदा सरपंच रामलाल गुर्जर आदि ने रामनारायण मीणा का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा बून्दी के अस्तित्व एवं हित के लिए एक होकर संघर्ष करने की आवष्यकता के लिए तथा कोटा के नेताओं एवं चुप्पी साधने वाले विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों का पूरजोर विरोध करने के लिए नागरिकों को तैयार होने का आह्वान किया

राखी गौतम के कांग्रेस महिला अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन द्वारा क्षेत्र वासियों के साथ आतिशबाजी कर मनाई खुशी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कॉन्ग्रेस पार्टी में राखी गौतम को कॉन्ग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन के नेतृत्व में नैनवा रोड पर समस्त क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर जोरदार आतिशबाजी और मुंह मीठा करा कर हर्ष व्यक्त किया जैन ने कहा कि राखी गौतम को जो जिम्मेदारी दी गई है उससे कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी और इस बार के होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत मिलेगी कांग्रेस में महिला मोर्चा को मजबूत करने के लिए राखी गौतम का नेतृत्व बहुत उपयोगी साबित होगा इस अवसर पर पार्षद ममता शर्मा,चंदन जैन ,निशा जैन कपूर जैन,यशवंत दाधीच,जगदीश सिंह,कैलाश सिंह,महावीर जैन,राम मेघवाल,रिंकू गुड्डू भाई तरुण जैन रमेश गहलोत भवर सिंह मनोज मीणा जितेंद्र मीणा,कमलेश मीणा मुकुट शर्मा शिवराज गुर्जरसहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

पूर्व एआईसीसी मेम्बर समृद्ध शर्मा ने जन्मदिन पर हुवे विभिन्न सेवा कार्य

राजेश खोईवाल
बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
सेवा कार्य के रूप में मनाया पूर्व एआईसीसी सदस्य समृद्ध शर्मा का जन्म दिवस
24 जुलाई पूर्व एआईसीसी सदस्य समृद्ध शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में मीरा गेट पर सुबह गायों को हरा चारा डाला गया उसके पश्चात जंगम की बगीची में पौधारोपण किया गयातत्पश्चात समृद्ध शर्मा के समर्थको ने मुंह मीठा कराकर और माला पहनाकर स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी स्वागत करने वालों में
हेमंत सिंह गॉड, महेश पाटोदी विक्रम व्यास डॉक्टर जुनेद पूर्व सरपंच नंद किशोर मनोज जोशी रिंकू पठान एडवोकेट अलंकिता शर्मा मुकेश गुर्जर एडवोकेट ओरक नोमी नैय्यर आबिद कुरेशी एडवोकेट राकेश वर्मा महासचिव यूथ कांग्रेस सदाम कुरेशी अमरिंदर सिंह चहल यूथ कांग्रेस प्रदेश सयोजक सोशल मीडिया विभाग के मामून खान फैजल खान धीरज सिंह संजय वर्मा आदि मौजूद रहे

Sunday, July 23, 2023

रक्त कोष फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी(राजस्थान टीवी न्यूज)
रक्तकोष फाउंडेशन कोटा टीम के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा को मेडिकल कालेज ब्लड बैंक अधिकारी डॉ जसजीत शर्मा व डॉ राजेश शर्मा ने सूचित किया कि कुछ समय से मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी चल रही है उंसके कारण हम थैलेसीमिया बच्चों भी रक्त की कमी जैसे तैसे कर रहे है मिश्रा ने टीम मेंम्बर से बात करके शिवशक्ति व्यायाम शाला केशवपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान करने लोकेश प्रजापति, कपिल विजयवर्गीय, रोबिन बना,आकाश प्रजापति, दीपक जांगिड़,सतीश गौतम भावेश रावल ने किया और शिविर प्रभारी रेजिडेंट डॉक्टर आरिफा बानो नर्सिंग ऑफिसर एल ए राजेंद्र शांडिल्य आदि मौजूद रहे

बूंदी जिले के गांवो को कोटा में नहीं मिलाने का मुख्यमंत्री से करेंगे अनुरोध, सैलेश सोनी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
शहर कांग्रेस कमेटी बून्दी की एक बैठक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से  आगामी विधानसभा चुनाव एवं संगठन को मजबूत करने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई, बैठक में बूंदी विधानसभा के शहरी क्षेत्र के 64 बूथों पर प्रभारी व अध्य्क्ष व नगर परिषद क्षेत्र के 60 वार्डों में वार्ड अध्यक्ष तथा सेक्टर प्रभारी नियुक्त करने एवं मंडल अध्यक्ष एवं मंडल कार्यकारिणी बनाए जाने पर कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया, पीसीसी के अनुमोदन से बूँदी शहर को 6 भागों में बांट कर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी शीघ्र दी जाएगी एवं वार्ड वाइज दौरे कर कांग्रेस जनों ओर आम जनता से मिला जाएगा । बैठक में संगठन महामंत्री संजय शर्मा, उपाध्यक्ष हारून खान, हेमराज गुर्जर, सुरेंद्र मेघवाल, हनुमान सोनी,पुष्पचन्द मीणा    महासचिव आनंद चंदेल, राकेश बंदेरिया, सचिव अमन बैरवा ,प्रभु दयाल लालावत ,युधिस्टर मीणा, कार्यकारिणी सदस्य आशीष लाडला ,राजेश गर्ग, दुलीचंद सोनगरा,  अशोक दाधीच मोहन लाल सुमन बिलाल खान,हेमराज मीणा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे, इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने के डी एल का एक स्वर में विरोध करते हुए कहा कि बूंदी के किसी भी क्षेत्र को कोटा में नहीं मिलने देंगे, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर ओर मिलकर इस सम्बन्ध में अनुरोध करेंगे उन्होंने कहा की काँग्रेस पार्टी  द्वारा पूर्व में बून्दी जिले के 11 गांवों को कोटा यू आई टी में मिलाने को भी अनुचित ओर बून्दी जिले के हितों पर कुठाराघात वाला कदम बताया था ओर अब के डी एल में बून्दी जिले के गांवों को शामिल करने से बून्दी जिला भौगोलिक ओर राजनीतिक दृष्टि से कमजोर होगा इसलिए मुख्यमंत्री जी से मिलकर बून्दी जिले के गांव किसी अन्य क्षेत्र में शामिल नहीं करने का आग्रह किया जाएगा । बैठक के अंत मे सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बूँदी शहर कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक सदस्य अपना पूरा योगदान देगा ओर हर बूथ पर अपनी पूर्ण मेहनत से काम करेगा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपने-अपने  बूथ पर स्वयं की जिम्मेदारी तय करनी होगी

मानव कल्याण एवं वैश्विक शांति के लिए पुरुषोत्तम महायज्ञ हुआ संपन्न, जिला कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर किया था महायज्ञ का शुभारंभ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवीन्यूज)
आज पंचमी रविवार को मानव कल्याण और वैश्विक शांति के लिए और बूंदी जिले की चहुमुखी उन्नति और समृद्धि के लिए बुंदिस्थ ज्योतिष एवं धर्म शास्त्र परिषद के तत्वावधान में बूंदी के अधिष्ठातृ देव श्री रंगनाथ भगवान मंदिर प्रांगण में हरिहरात्मक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जनता जनार्दन की खुशहाली के लिए तीर्थराज प्रयाग एवं सरयू नदी के जल मिश्रित पंचामृत से भगवान रंगनाथ जी और भगवान शिव का अभिषेक किया गया । इसके साथ जन कल्याण के लिए पुरुष सूक्त रुद्र सूक्त एवं श्री सूक्त के वैदिक मंत्रों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गई 
परिषद के अध्यक्ष पंडित श्रीकांत चालक देवी वालों मंत्री पंडित पुरुषोत्तम शर्मा पण्डित सीताराम जोशी पंडित उमेश शास्त्री खटकड़ पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ज्योतिषाचार्य विनोद जगन्नाथपुरा द्वारा संयुक्त रूप से महायज्ञ का वैदिक रीति नीति से संचालन किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने पुरूषोत्तम महायज्ञ का दीप प्रज्वलन एवम् के आराध्य श्री रंगनाथ भगवान की पूजन अर्चना कर महायज्ञ का शुभारंभ किया
श्री रंगनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने सभी विद्वान पंडितो पंडित श्रीकांत शर्मा सहित 31 पंडित जनो को माला पहना कर उनके द्वारा बूंदी के हित में किए गए महायज्ञ के लिए स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया तथा जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी को श्रीफल भेंटकर माल्यार्पण किया गया
आज प्रातः 9 बजे मगलाचरण व विष्णु सहस्रनाम, शांति पाठ किया गया इसके पश्चात 10:00 बजे जिला कलेक्टर रविन्द गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन किया तथा महायज्ञ का शुभारंभ किया।31 पंडितों द्वारा सस्वर रुद्राभिषेक किया गया तथा पुरुषोत्तम महायज्ञ में आहुतियां दी गई एवं महाआरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के तत्काल बाद वर्षा हुई जो महायज्ञ की सफलता के संकेत हैं

Thursday, July 20, 2023

महिला बनी इच्छा धारी नागिन,इस तरह से व्यापारी को मारकर लिया बदला

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) महिला बनी नागिन,इस तरह से व्यापारी को मारकर लिया बदला  (उत्तराखंड) हल्द्वानी में अंकित की हत्या सांप से डसवा कर की गई और इसकी साज़िश रची उसी व्यापारी की गर्लफ्रैंड माही ने। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है माही समेत अन्य आरोपी देश छोड़ कर हुवे फरार। जिसको नेचुरल डेथ बताने की पूरी कोशिश की गई। हत्याकांड के पीछे जो वजह सामने आयी वो चौंकाने वाली है। सूत्रों के अनुसार माही उर्फ डॉली फ्रेंडली स्वभाव की थी और अपने जीवन में अंकित के दखल से खफा रहती थी और इसी वजह से उसने अपने बॉय फ्रेंड अंकित को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस साजिश में उसने एक सपेरे, एक दोस्त और नौकर-नौकरानी को शामिल किया था। सपेरे से जहरीला सांप मंगवाकर गहरी नींद में सो रहे अंकित को सांप से डसवाया गया और सांप के काटने से हुई मौत की साजिश रची गई। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ में खुलासा किया तो,सारा मामला खुलता गया। सपेरा तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया, लेकिन माही समेत अन्य आरोपी देश छोड़ कर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। उत्तराखंड का यह पहला ऐसा हत्याकांड जिसमें सांप से डसवा कर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।

Saturday, July 15, 2023

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दमदारी से चुनाव में जुट जाए, बी वी श्रीनिवास

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी का आज जयपुर से युवा कांग्रेस की कोटा में आयोजित संभागीय बैठक में भाग लेने के लिए जाते हुए बूंदी बाईपास पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी के नेतृत्व में फूल मालाओं ओर आतिशबाजी कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्रीनिवास बीवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कर्नाटक में युवाओं ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंका और कांग्रेस की सरकार बना दी उसी प्रकार राजस्थान का युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के लिए पूरे दमखम से काम करेगा उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग को राहत दी है उन्होंने चिरंजीवी योजना को सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया । स्वागत एवं अभिनंदन के दौरान नगर परिषद बूंदी की सभापति मधु नुवाल,उप सभापति लटूर भाई ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बूंदी के अध्यक्ष रामकरण मीणा,बूंदी पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा ,पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तालेड़ा जगरूप सिंह रंधावा,मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह,वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन,साबिर खान,मोइनुद्दीन फारवर्ड ,इरफ़ान इलू,पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया लाल, शिवम गुर्जर,जिला कांग्रेस महासचिव इस्तीहाक अली, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतीश तंबोली, पुष्पचंद मीणा ,राजेंद्र राठौर, महासचिव राकेश बन्देरिया , गुरु प्रकाश,संगठन महासचिव संजय शर्मा, सचिव दिव्यांशु वशिष्ठ, राजेश गर्ग, प्रभुलाल लालावत, अमन बेरवा,परशुराम मीणा, रोहिताश्व शर्मा ,सैफ अली,मनीष गुर्जर,राजाराम मीणा, प्रवक्ता जीशान अली,सोशल मीडिया प्रभारी आशिक अली खट्टावत,शिवम मेवाड़ा,नवदीप नायक ,सिकंदर बोयत ,विशाल हाड़ा, परसुराम मीणा सहित सेकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे

Friday, July 14, 2023

बूंदी पुलिस ने लूट के प्रयास के प्रयास के 6 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बैंक में चोरी के असफल प्रयास की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए कोटा से 6 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है बैंक में चोरी के असफल प्रयास की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए कोटा से 6 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है बैंक में चोरी के असफल प्रयास की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए कोटा से 6 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने मेहराणा के एसबीआई बैंक में घुसकर गेट के ताले तोड़कर तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने कैमरों को नुकसान पहुंचाया और बैंक में रखे एक टेबलेट को ले गए
एसपी जय यादव ने बताया कि 13 जुलाई को विनोद कुमार मीणा शाखा प्रबन्धक एसबीआई बैंक मेहराणा ने रिपोर्ट दी थी कि 12 जुलाई की रात को बैंक में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने शाखा के मेन गेट को तोड़कर अन्दर शाखा के शटर को तोड़कर शाखा के अंदर प्रवेश किया और शाखा के कैमरों को क्षतिग्रस्त करते हुए शाखा की तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने शाखा में रखे FOS के टेबलेट को चोरी कर लिया। केशोरायपाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएचओ लोकेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर 5 चोर नजर आए। आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 पुलिस टीमों का गठन किया।
टीमों ने किशन पुत्र बाबूलाल निवासी रामदास नगर सोगरिया रोड थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, साहिल पुत्र भूपेन्द्र निवासी रामदासनगर गली नं. 4 कालातालाब रोड थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, सुरेश उर्फ रोक्सी पुत्र मोहनलाल निवासी लक्ष्मी बिहार गली नं. 2 थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, अक्षय पुत्र पप्पू निवासी रेलवे क्वाटर नं.1146 तुलापुरा ओवरब्रिज के पास डबल स्टोरी कॉलोनी थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, सूरज पुत्र बनवारी निवासी गली नं. 4 कालातालाब थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी, गणेश पुत्र गोविन्द निवासी रामदास नगर गली नं. 4 कालातालाब रोड थाना रेलवे कॉलोनी जिला कोटा सिटी को गिरफ्तार किया गया है। इनमे आरोपी अक्षय वाल्मिकी रेलवे कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस इन आरोपियों से मेहराणा बैंक की वारदात सहित अन्य मामलों को लेकर पूछताछ करने में जुटी है। इस वारदात के खुलासे में कॉन्स्टेबल हेमन्त सिंह के साथ केशोरायपाटन पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Saturday, July 8, 2023

संयुक्त व्यापार महासंघ ने जिला कलेक्टर के 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया स्वागत व्यापारियों से सम्बंधित विषयों पर की चर्चा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
संयुक्त व्यापार महासंघ के द्वारा जिला कलेक्टर के निजी आवास पर उनके 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया भव्य स्वागत एवं व्यापारियों से सम्बंधित विभिन्न विषयों को लेकर की गई चर्चा
संयुक्त व्यापार महासंघ के द्वारा जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के 1 वर्ष के सफल कार्यकाल पुर्ण होने पर निजी आवास पर संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा उनको साफा बांधकर मुंह मीठा करा संयुक्त व्यापार महासंघ का प्रतिक चिन्ह दे कर आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी इसी के साथ संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर से व्यापारिक विषयों को एवं उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई चर्चा में मुख्य रूप से पर्यावरण को लेकर जिला कलेक्टर के तत्वाधान में स्वच्छ प्रदूषण मुक्त शहर बनाने हेतु आगामी प्रयास के चरण में पोलीथीन मुक्त शहर बनाने को लेकर विशेष अभियान प्रारंभ करने के साथ साथ निम्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें
1. बाजार में साफ़ -सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद द्वारा कोई भी कर्मचारी नहीं भेजे जा रहे हैं साफ -सफाई व्यवस्था के लिए कई बार व्यापार संघ के सदस्यो द्वारा नगर परिषद को अवगत करवाया गया है परंतु कोई सुनने वाला नहीं है
बूंदी शहर के संपूर्ण बाजारों में से सिर्फ इंदिरा मार्केट में ही दो जगह पार्किंग की व्यवस्था है यह पार्किंग भी स्वयं इंदिरा मार्केट व्यापार संघ द्वारा बनवाई गई है जहां पर नगर परिषद एवं ट्रैफिक पुलिस के कहने पर दुपहिया वाहन खड़े करने के दुपहिया वाहन नामक सुचना पट्ट लगवा रखे हैं परंतु वहां पर लंबे समय से आसपास के निवासियों द्वारा चोपहिया वाहन 24 घंटे खड़े कर दिए जाते हैं जिससे रोड जाम की स्थिति बनती है वही खरीदारी करने वाले व्यक्तियों के दुपहिया वाहन के लिए कोई जगह नहीं रहती इस के समाधान के विषय में नगर परिषद एवं ट्रैफिक पुलिस को कई बार लेटर देकर व्यापार संघ द्वारा अवगत कराया गया है परंतु दोनों एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताते हुए पल्ला झाड़ते रहे है ऐसे में व्यापार संघ अपने व्यापारियों एवं आम जनता के समाधान के लिए कहां जाएं इंदिरा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी सहित बूंदी शहर के अधिकतम मुख्य बाजारों में रोड़ लाइटों का अभाव रहता है इसे आपराधिक घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाती हैं अतः उनमें आवश्यक रूप से जल्द रोड लाइटें लगवाई जाए. कोटा रोड पर स्थित किराएदारी की दुकानों के जल्द पट्टे बनाए जाएं उपरोक्त विषय में संयुक्त व्यापार महासंघ के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर से चर्चा हुई जिला कलेक्टर ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया संयुक्त व्यापार महासंघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सेन,प्रवक्ता पितांबर शर्मा, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना,इंदिरा मार्केट व्यापार संघ संरक्षक सोहन तोषनीवाल,अशोक मालु, कुंज बिहारी सेनी,राजकुमार सोनी, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल,नुतन कुशवाहा, महबूब भाई करिश्मा, जीतू राजानी,देवपुरा व्यापार संघ सचिव रोबिन जैन, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप गिलानी, सचिव शक्ति तोषनीवाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र ललवानी, महावीर भड़कत्या, नीरज भार्गव, महावीर जाजू,अभिनव जैन,किशन जांगीड़ इत्यादि मोजूद थै यह जानकारी संयुक्त व्यापार महासंघ प्रवक्ता पितांबर शर्मा द्वारा दी गई

Friday, July 7, 2023

वरिष्ठ पार्षद जैन के जन्मदिन पर किए सेवा कार्य। गौ सेवा करने से मिलती हैं आत्म संतुष्टि :–टीकम जैन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नगर परिषद बूंदी के वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष टीकम जैन के जन्मदिन के अवसर पर नैनवां क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य कर जन्मदिन मनाया गया
इस दौरान पार्षद जैन द्वारा प्रातः गौशाला में पहुंचकर गो पूजन की एवं गायों को हरा चारा खिलाया गया इसके पश्चात सुदामा सेवा संस्थान वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के बीच उन्हें भोजन कराया गया , इसके पश्चात मुक बधिर विद्यालय पहुंचकर मूक बधिर बच्चों के साथ समय व्यतीत किया जैन के 47 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा गौशाला परिसर में 47 पौधों का रोपण किया गया
मांधाता बालाजी जी का लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम की शुरुआत पार्षद जैन द्वारा मांधाता बालाजी मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हें चोला अर्पण किया साथ ही समस्त साथियों द्वारा वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया इस दौरान जैन द्वारा समस्त लोगों की खुशहाली एवं समृद्धि की मंगल कामना की
इसके पश्चात बूंदी के विभिन्न स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा पार्षद जैन का जन्मदिन मनाया गया पार्षद जैन द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष , पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के निवास पर पहुंचकर जन्मदिन के अवसर पर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान शर्मा ने उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाए दी
नैनवा रोड क्षेत्रवासियों का उमड़ा प्यार
नैनवा रोड चौराहे पर शाम को आयोजित अभिनंदन समारोह में क्षेत्रवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान जैन द्वारा केक काटकर सभी की बधाइयां ली
रात को की गई आतिशबाजी
कार्यक्रम के समापन की बेला में रात्रि को नैनवा रोड चौराहे पर ऐतिहासिक आतिशबाजी की गई
जैन ने दिया सभी का धन्यवाद
वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया और इस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने पर भावुकता के साथ सभी का अभिवादन किया
इस दौरान नगर परिषद बूंदी की सभापति मधु नुवाल , पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, पार्षद जितेंद्र मीणा , प्रेम शंकर राठौड़, जितेंद्र हाडा , सुमित जैन, आदतिया संघ के अध्यक्ष अनिल जैन , समाज के जिलाध्यक्ष महावीर जैन , ठेकेदार सुरेश शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तालेड़ा के अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी ,उपसभापति लडुर भाई सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली , प्रेम शंकर राठौड़ ,मुकुट शर्मा , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Thursday, July 6, 2023

बसोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला से दुष्कर्म कर 2 वर्ष से फरार इनामी बदमाश नेवालाल को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अपराधो की रोकथाम, त्वरित एव गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान कार्य व शीघ्र
विचारण एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना बसोली पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल व वृताधिकारी हिण्डोली सज्जन सिह आरपीएस के सुपर विजन में 
सत्यनारायण गुर्जर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बसोली के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बसोली के मुकदमा नम्बर
103/2021 धारा 376, 376डी, 342,457, 506, 34 ताहि व 3 (2)(v) एससी एसटी एक्ट थाना बसोली मे फरार इनामी बदमाश
नेवालाल गुर्जर को गिरफ्तार करने में थाना बसोली की टीम के सदस्यों को सफलता प्राप्त हुई है।
 शातिर अपराधी ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया था साथी बलवीर मीणा को तो पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था परन्तु आरोपी नेवालाल गुर्जर
घटना के बाद से ही पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। थाना बसोली के मु.न. 103/2021
धारा 376, 376 डी, 342,457,506, 34 ताहि व 3(2) (v) एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहा था, आरोपी नेवालाल गुर्जर पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण मे मुल्जिमान मे से 1 मुल्जिम बलवीर मीणा को पुलिस थाना
बसोली द्वारा पूर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका था। शेष 1 मुल्जिम नेवालाल गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
था जो 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस थाना बसोली टीम ने कड़ी मेहनत कर दिन रात एक कर फरार वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुल्जिम बहुत ही शातिराना प्रवृति का है। मुल्जिम घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनोती थी मुल्जिम जल्दी जल्दी अपनी लोकेशन भी बदलता रहता था। प्रत्येक जगह पर अपना नाम बदल लेता है। जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी मेहनत व लगन से दिन रात कार्य कर तकनीकी सहायता, आसुचना व मुखबिरो की सूचना से थाना की टीम में सत्यनारायण गुर्जर उनि थानाधिकारी भागचन्द हैड कानि रामरतन कानि, टीकम हैड कानि, ने मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

सदर थाना पुलीस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा लूट के आरोपीयो को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) सदर थाना पुलीस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा 
लूट के आरोपीयो को किया गिरफ्तार व लूट किये
गये माल मशरुका सोने की मुर्किया व लूट के पैसे बरामद किये जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने लूट के आरोपीगण को गिरफ्तार करने व माल मशरुका को बरामद करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी
वृत ओमेन्द्र सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर अरविन्द भारद्वाज के
नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर लूट करने वाले 02
आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट किया गया माल सोने की मुर्किया व लूट किये गये पैसे बरामद करने में मात्र 24 घंटे में सफलता प्राप्त की है। सदर थाना पर दिनांक 05.07.2023 को फरियादी बन्टी उर्फ महावीर पुत्र प्रभुलाल जाती
काहर निवासी जेथल (जोताणाँ ) थाना गेण्डोली जिला बूंदी ने रिपोर्ट पेश की कि मैं जेथल (जोताणों) का रहने
वाला हूँ, दिनाँक 04.07.2023 को मे व मेरा साला महादेव कहार निवासी बगली हम दोनो मेरी मोटर साइकिल से बुन्दी मण्डी मे आडतिया महेन्द्र के पास पैसे उधार लेने आये थे महेन्द्र आडतिया से मेने 10 हजार रुपये
उदार लिये व चितौड रोड बायपास पर मेरी रिस्तेदारी में मिलने चला गया वहाँ से हम दोनो बायपास ठेका पर आये जहाँ मे व मेरा साला महादेव दोनो शराब पी रहे थे तभी हमारे जान पहचान का धर्मराज गुजर्र निवासी
जगन्नाथ पुरा व उसके साथ दो व्यक्ति जिनके नाम शिव शंकर मीणा व आकाश प्रजापत निवासी पिपल्या थे जो हमारे पास ही बेठ कर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद हम सभी जगरूप ढाबा बायपास पर गये जहाँ पकोडे
खाये मुझे ज्यादा नशा हो गया। मैंने मेरे साला महादेवा को पैसे निकाल कर दिये व कहाँ की पकोड़ो के पैसे दे आओ, वह पैसे देने गया मे बाहर रोड पर खड़ा था, तभी शिव शंकर मीणा व आकाश प्रजापत ने मुझे उनकी मोटर साइकिल पर बिठाया व मुझे ले गये रास्ते में एक पेट्रोल पम्प के पास जाकर मोटर साइकिल रोक दी मै ज्यादा
शराब के नशे में था तो दोनो ने मुझे धमका मेरे दोनो कानो की सोने की मुर्किया खोल ली व मेरी जेब में रखे 10 हजार रुपये भी निकाल लिये मुझे वही पटक कर भाग गये सुबह मुझे होस आया तब मे उठा तो हट्टीपुरा गाँव
के व्यक्ति इकट्ठे हो रहे थे जिन्होंने मेरे घर वालो को सुचना दी तब मेरा साला आया और मुझे लेकर घर पर चला गया। उसके बाद में व मेरा साला ने सदर थाना पर रिपोर्ट पेश की जिस
पर प्रकरण संख्या 304/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर 24 घंटे के अन्दर लूट करने वाले 02 मुलजिमान को
गिरफ्तार कर लूट किया गया माल मशरुका सोने की मुर्किया व लूट किये गये पैसे बरामद करने में सफलता प्राप्त
की गई
पुलिस के विशेष प्रयास थानाधिकारी थाना सदर अरविन्द भारद्वाज. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुलजिमान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, उक्त प्रकरण में अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी शिवशंकर पुत्र रामकरण जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी
पीपल्या थाना रायथल आकाश प्रजापत पुत्र गजानन्द जाति प्रजापत उम्र 24 साल पीपल्या
थाना रायथल बून्दी के रहने वाले है
गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज राजेन्द्र सिंह सउनि, नेतराम कानि हनुमान कानि, गजानन्द, शामिल रहे
 नेतराम कानि, हनुमान कानि की विशेष भूमिका रही

Sunday, July 2, 2023

गोपाल गौ सेवा संस्थान ने घायल नंदी के पांव में गढ़ा तार निकाल,घायल नंदी गोवंश का बचाया जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गोपाल गौ सेवा संस्थान के चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव ने बताया कि
आज सुबह मानव सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने संस्थान को सूचना दी कि एडीएम साहब के बंगले के पास एक नंदी गौवंश के पैर में बहुत दिनों से लोहे का तार बंधा हुआ है जिससे नंदी के पैर में गहरा घाव भी होना शुरू हो गया था,जिसकी सूचना मिलते ही संस्थान के चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बडी मशक्कत से नंदी गौवंश के पांव में फंसा लोहे का तार खुलवा कर मरहम पट्टी कर राहत दिलाई गई,गोपाल गौ सेवा संस्थान ने मानव सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल को संस्थान की तरफ से साधुवाद देते हुवे कहा की समय पर सूचना देकर एक आपने घायल नंदी गौवंश की जान बचाई है, इस दौरान टीम के साथ महेंद्र प्रजापत मोहित जाजोरिया मौजूद रहे

मेरा बूथ सबसे मजबूत के मंत्र के साथ भाजपा विस्तारक ने ली बूथ अध्यक्षो की बैठक

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बूंदी भाजपा कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को शहर अध्यक्ष महावीर खंगार व केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से भेजे गए अल्पकालीन विस्तारक दीपक बडगुजर के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुई
बैठक में मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी गौरव शर्मा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ,बूंदी विधानसभा विस्तारक दिनेश वर्मा,भंवर लाल कठेरिया, प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखें,आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में जीत के मंत्र को मज़बूत बनाने के लिए ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ कार्यक्रम के संदर्भ में केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से भेजे गए अल्पकालीन विस्तारक दीपक बडगुजर ने बूंदी शहर मंडल के बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमे उन्होंने बूथ को मज़बूत करने के लिए ‘सरल एप’ को प्ले स्टोर से सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल में डाउनलोड कराया और साथ ही भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अंतर्गत लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है इसके लिए हम सबको घर-घर जाकर पन्ना प्रमुख बनाकर मतदाताओं को कड़ी से कड़ी में जोड़ना है।
अंत में शहर मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार ने शक्ति केंद्र संयोजक अतिथियों एवं बूथ अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में शहर महामंत्री मोहन कराड रमेश हाड़ा, शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र हाडा पार्षद ओम जांगिड़ हरिशंकर सैनी महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या शर्मा बुथ अध्यक्ष मनफूल कराड ,भंवर सिंह राजेश खोईवाल ,लोकेश दाधीच, गणेश राम सैनी ,गोपाल सिंह ,पूरणमल मुकेश शर्मा ,नवीन यादव सोहनलाल पितांबर सैनी आदि मौजूद रहे

रक्तकोष फाउंडेशन की पहल पर हर दिन किया जा रहा है रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती मरीज बिर्धी बाई को 3यूनिट ब्लड की जरूरत थी एक यूनिट ब्लड परिजनों ने दे दिया था लेकिन और ब्लड की जरूरत पर उन्होंने कोटा रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा को कॉल कर बताया कि उनको ब्लड की जरूरत है , मिश्रा ने संदेश बना कर अपने ग्रुप में डाला कुछ देर बाद आकाश प्रजापति का कॉल आया उन्होंने बताया की वो ब्लड बैंक आ गए है और उन्होंने ब्लड डोनेट कर दिया है
एडवोकेट राजेंद्र प्रजापति और उनके असिस्टेंट आकाश प्रजापति अपने किसी क्लाइंट से मीटिंग करने गए थे उन्होंने अपना काम छोड़कर एक अनजान महिला को ब्लड डोनेट कर जीवन बचाया ,
एडवोकेट राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि उनको कुछ समय पहले ब्लड की जरूरत थी तो उनके दोस्त लोकेश ने उनकी जरूरत को पूर्ण किया था और कहा कि कभी किसी को ब्लड की जरूरत हो तो आप भी ब्लड डोनेट करें उसी पहल पर राजेंद्र प्रजापति अपने साथी के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया इस दौरान  बल्ड बैंक के लैब टेक्नीशियन नितेश शर्मा,डॉ. सबिता,लोकेश प्रजापति बलराम नागर मौजूद रहे

Saturday, July 1, 2023

संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष व पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन के नेतृत्व में 4 जुलाई को होगा महा सत्याग्रह

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 4 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन के नेतृत्व में होगा महा सत्याग्रह मुख्य बाजारों में अपिल कर पीले चावल बाटकर जनता से समर्थन मांगा सत्याग्रह यात्रा व विशाल प्रदर्शन 4 जुलाई को गरीब फल सब्जी विक्रेताओं व संघर्ष रत पार्षदों ने शहर में पीले चावल बाटकर कर अपील की
पेच ग्राउंड सब्जी मंडी से बेदखल किए गए सब्जी विक्रेताओं ने चौकी के बालाजी मंदिर पर दर्शन कर पीले चावल चढ़ाकर सत्याग्रह को लेकर अपनी यात्रा शुरू की इस दौरान उन्होंने शहर भर के बाजारों में अपील कर पीले चावल बांटे, विक्रेताओं व संघर्षरत पार्षदों ने बताया की कुछ समय पहले ही सब्जी विक्रेताओं ने पांच दिन तक अनशन किया था। उस अनशन को तुड़वाने के लिए नगर परिषद के आयुक्त ने लिखित में समझोता कर अनशन तुड़वाया था , जिसमे कहा गया था की सब्जी विक्रेताओं को पेच ग्राउंड में ही स्थापित किया जाएगा उनको वहां से नही हटाया जाएगा , उन्होंने बताया हमे साजिश के तहत वहां से हटाया जा रहा हैं ताकी उस जमीन को भी कोडियों के भाव बेच कर आयुक्त व तथा कथित लोग अपना स्वार्थ पूरा कर सके उन्होंने बताया जिस प्रकार से हमे तानाशाही तरीका अपनाते हुए रात के अंधेरे में से वहां से हटाया गया हैं उसके बाद से हमारे परिवार भूखे मरने की नोबत आ गई हैं नगर परिषद ने रातों रात हमारी आजीविका को नष्ट कर दिया , हमारा रोजगार बर्बाद कर दिया इस मामले में फल सब्जी विक्रेताओं के अन्य जगह शिप्ट नही कर पेच ग्राउंड ही रखने को लेकर नगर परिषद के 41 पार्षदों ने समर्थन पत्र दिया हैं संघर्षरत पार्षदों ने बताया की 4 जुलाई को सत्याग्रह यात्रा आजाद पार्क नगर परिषद से प्रारंभ होकर जिला कलेक्ट्रेट तक जाएगी ।
 शहर में पीले चावल बाटने वालों में सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ पार्षद , महेश शर्मा, राजीव लोचन गोतम , प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ,अनवर हुसैन साबिर खान , संदीप देवगन, अर्जुन डाबोडिया, भेरूलाल महावर, वसीम खान आरिफ अली सहित अन्य पार्षद व फल सब्जी विक्रेता राजेश सैनी, आकाश कुमावत, सीमा, लाल चंद, महावीर, जगदीश, चोथमल ने शहर में पीले चावल बाटे।
साथ ही साथ सभी जनता, समाज सेवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी गण, मजदूर एवम् आम आदमी से अधिक से अधिक संख्या में सत्याग्रह यात्रा में शामिल होने की मार्मिक अपील की

बारां में संभागीय स्तर पर सम्मानित हुवे बूंदी के पत्रकार राजेश खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़);बूंदी,बारां पीआरओ कार्यालय हॉल में मातृभूमि न्यूज स्वतंत्र डिजिटल पेपर के चैनल हेड रहीम खान की अध्य...